इन्दौर - दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक ३ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे रामकिषोर लाहोटी निवासी पंचषीलनगर जूनीइन्दौर के अपनी भमोरी इन्दौर मे स्थित सुरभि मारबल की दुकान पर दीपावली पूर्व धनतेरस की पूजा करने अपने परिवार सहित आये थे। पूजा अर्चना करते समय इनकी दुकान का नौकर महेष यादव पिता रामनारायण यादव (३०) निवासी मार्डन ब्रिज कालोनी लालबाग इन्दौर हाल मुकान ३१४ देवनगर इन्दौर का भी उपस्थित था, जिसने पूजा के बाद मालिक रामकिषोर लाहोटी के नौ वर्षीय पुत्र माधव लाहोटी जो कि इल्वा स्कूल जूनीइन्दौर का कक्षा चौथी मे पढता था उसे खिलाते हुए बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर फरार हो गया।
पूजा अर्चना के बाद मालिक रामकिषोर लाहोटी द्वारा अपने पुत्र माधव की काफी खोजबीन की जो नही मिला, फरियादी सर्वेसर पिता गोपाल दास माहेष्वरी (३५) निवासी जे ३० पंचषीलनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर थाना विजयनगर इन्दौर मे धारा ३६५ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर अपहरत बालक माधव की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी।
चूकि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रीनिवास राव के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरद देउस्कर के निर्देषन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ, के मार्गदर्षन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, नगर पुलिस परदेषीपुरा जयवीरसिह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्रसिह, थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास, थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर द्विवेदी ने एवं सउनि जितेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक चम्पालाल, प्रधान आरक्षक जयप्रकाष चोबे, आरक्षक देवेन्द्रसिह, सुरेन्द्र,भूपेन्द्र तथा छीतरमल को शामिल करते हुए एक टीम बनाई जाकर अपहृत बालक माधव लाहोटी की तलाष शुरू करते हुए उक्त दुकान के नौकर महेष यादव की तलाष शुरू की। पुलिस की उक्त टीम द्वारा आरोपी महेष यादव के निवास स्थान देवनगर मे दविष दी गई तो उसके साथ महेष यादव के साथी पूनम पिता गिरधारीलाल कुषवाह (२१) निवासी ४० पाचू कुम्हार की चाल इन्दौर, तथा लालू पिता हरीषचन्द्र निषाद (२२) निवासी ३२५ देवनगर इन्दौर के मिल,े जिनसे उक्त अपहृत बालक माधव लाहोटी के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी सन्तोषप्रद जबाब नही दे सके बाद मे पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनो ने उक्त बालक को गले मे तार से बांधकर उसकी हत्या कर लाष को यूरिया खाद की पुरानी बौरी मे भरकर ठिकाने लगाने हेतु पंलग के नीचे रखी होना स्वीकार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर महेष यादव के कमरे मे स्थित पंलग के नीचे रखी यूरिया खाद की बोरी मे उक्त अपहृत बालक माधव लाहोटी की लाष रखी थी जिसे बरामद कर एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० सुधीर शर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवष्यक भौतिक साक्ष्य संकलिक कराये गये । पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि आरोपी महेष यादव रामकिषोर लाहोटी की भमोरी स्थित मारबल की दुकान पर काम करता था, जिसने दीपावली के त्यौहार पर एडंवास बतौर ५००० हजार रूपये की मांग की थी, जो मालिक रामकिषोर द्वारा एडंवास दिये जाने से मनाकर दिया गया था, इसी बात का बदला लिये जाने के लिये महेष यादव ने अपने मालिक के नौ वर्षीय पु+त्र माधव लाहोटी का अपहरण कर लिया तथा दोनो साथियो के साथ मिलकर उक्त बालक के गले मे तार बांधकर हत्या कर दी।
पुलिस थाना विजयनगर टीम द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment