Tuesday, October 12, 2010

यातायात पुलिस व्दारा २६६ वाहनो पर किया २१,५५० रूपये अर्थदण्ड, सभी वाहनों के मालिक/चालकों को वाहनों की नम्बर प्लेट नियमानुसार करने बाबत्‌ समझाईष दी जावेगी

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह के निर्देषन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप सिंह चौहान हमराह पूर्वी  क्षेत्र में पदस्थ यातायात थाने पर पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा आज २६६ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २१,५५० रूपये अर्थदण्ड किया गया। यातायात पुलिस १२२ वाहनों पर रॉग पार्क, ९६ वाहन चालकों व्दारा चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर,दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ३६ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड,यात्री वाहनों के पायदान पर लटकते पाये जाने पर २ यात्री वाहनों के चालान, १० चालान मो.व्ही.एक्ट अन्य संहिता पर किये गये है।
        यातायात विभाग के सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा चौराहों पर वाहन चालकों को नियमानुसार नम्बर प्लेट लगाने बाबत्‌ समझाईष देने की कार्यवाही की जा  रही है । 
पलासिया  चौराहे से गीताभवन चौराहा ए.बी.रोड पर सीवरेज पाईप लाईन का कार्य होने से इसके सामानान्तर  मार्ग पर जाम लग जाने के कारण यातायात को सुचारू बनाने के लिये निम्न प्रकार की व्यवस्था की गयी है । यह व्यवस्था सीवरेज पाईप लाईन का कार्य पूर्ण होने तक सम्भवतः दिनांक २५-१०-२०१० तक रहेगी ।
१-पलासिया चौराहे से गीताभवन चौराहे की ओर जाने वाले वाहन पलासिया चौराहे से हुकुमचन्द्र घण्टाघर से क्राउन पैलेस होटल से होते हुए गीताभवन तक जा सकते है। इसी प्रकार पलासिया चौराहे से शेख हातिम चौराहे से गीताभवन मंदिर से होते हुए गीताभवन चौराहे तक आ सकेगें ।
२-गीताभवन से पलासिया चौराहे की ओर जाने वाला यातायात ए.बी.रोड का ही इस्तेमाल करेगें ।

No comments:

Post a Comment