दिनांक १६-अक्टू-२०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह के निर्देषनुसार इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में जहॉ पर वर्तमान में यातायात का दबाव अत्यधिक पड़ रहा है उन स्थानों के आस-पास प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के लिए यातायात के विषेष प्रबन्ध किये गये है, ताकि आम वाहन चालकों को सुगमतापूर्वक आवागमन करने के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर भी यातायात जाम अथवा असुरक्षा जैसी कोई समस्या निर्मित न हो। इस सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम विषेष निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित होने से उन स्थानों पर यातायात के विषेष प्रबन्ध किये गये है ।
१-चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर पार्किग व्यवस्था महाराजा स्कूल परिसर के अन्दर रखी जाकर इस कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की गयी है।
अ-डीआरपी दरगाह से मार्ग परिवर्तनब-स्नेहलतागंज टी से मार्ग परिवर्तन
स-चिकमंगलूर चौराहे से मार्ग परिवर्तन
द-नयापुरा घड़ी वाली मस्जिद से तथा
च-खड़खडिया पुल आदि स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वाहनों का
मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । २-जी.पी.ओ.रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर पार्किग व्यवस्था रेसीडेन्सी गेट नम्बर-१ के सामने रखी जाकर इस कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
अ-नौलखा चौराहे से मार्ग परिवर्तनब-इन्द्रिागॉधी प्रतिमा से मार्ग परिवर्तन
स-चिड़िया महेष्वरी धर्मषाला से मार्ग परिवर्तन
द-बेकरी गली बैंक टी ए.बी. से मार्ग परिवर्तन
च-भाया पैट्रोल पम्प से मार्ग परिवर्तन तथा
छ-व्हाईट चर्च आदि स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वाहनों का मार्ग
परिवर्तन किया जावेगा ।
३-तिलक नगर रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम स्थल के पास ही रखी गयी है।
४-सुभाष नगर रावण दहन कार्यक्रम स्थल के पास सुभाष नगर झोनल कार्यालय के पास रखी गयी है,कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
अ-परदेषीपुरा थाना टी से मार्ग परिवर्तनब-सुभाष नगर पुलिया से मार्ग परिवर्तन
स-विश्रांति चौराहे से मार्ग परिवर्तन इन स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने
वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
५-रिलायन्स ग्राउण्ड सयाजी रावण दहन कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किग व्यवस्था रखी गयी है।
६-सुगनी देवी रावण दहन कार्यक्रम स्थल की पार्किग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास रखी गयी तथा मार्ग परिवर्तन तीन पुलिया से किया जावेगा । उपरोक्त सभी स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों को अस्थाई रूप से परिवर्तित कर नजदीकी मार्गो से वाहनों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था रखी गयी है,ताकि परिवर्तित यातायात सुगमतापूर्वक अपने-अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सके,और कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार का जाम अथवा असुरक्षा की भावना निर्मित न हो । मार्ग परिवर्तन व्यवस्था रावण दहन कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक धण्टे पूर्व से प्रारम्भ करते हुए कार्यक्रम समाप्ति के बाद तक जारी रहेगी बाद सामान्य यातायात होने की स्थिती में अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था पूर्ववत संचालित हो सकेगी ।
उपरोक्त व्यवस्था के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा की गयी कार्यवाही की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री प्रदीप सिंह चौहान बताया कि पूर्वी क्षेत्र में पदस्थ यातायात थाने पर पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा आज ४३१ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३६,७५० रूपये अर्थदण्ड किया गया।यातायात पुलिस १६६ वाहनों पर रॉग पार्क, ९४ वाहन चालकों व्दारा चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंधन करने पर,दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ४७ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड,यात्री वाहनों में ओव्हर लोड़िग करने पर १ तथा पायदान पर लटकते पाये जाने पर २ यात्री वाहनों के चालान,बिना लायसेन्स वाहन चलाने पर २ चालान तथा ११८ चालान मो.व्ही.एक्ट अन्य संहिता पर किये गये है।
No comments:
Post a Comment