इन्दौर- दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत नयापुरा रंगावासा राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली सुनीता पति संतोष हरिजन (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को ११.४५ बजे २ श्रीरामनगर शांपिंगकाम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रामबक्स रेस्टारेन्ट शापिंग काम्पलेक्स के पास इन्दौर निवासी भवॅरसिह पिता गोतमसिह (४५)तथा श्रीरामनगर इन्दौर निवासी महेन्द्र पिता जगन्नाथ राठौर (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल एवं २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को १८.३० बजे ग्राम गोकन्या सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति हेमराज (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment