.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को १८.३० बजे ७५६ स्कीम नंम्बर ७१ रणजीत हनुमान मन्दिर के पीछे इन्दौर निवासी रवि पिता राजेन्द्रसिह (२४) की रिपोर्ट पर मनीष पिता रमेश तिवारी (२४) निवासी ११३ तिलकनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १८ मई २०१० के शाम ६.३० बजे फरियादी अपने किसी काम से अर्पण नर्सिग होम गया था उसी समय आरोपी मनीष तिवारी ने मौका पाकर फरियादी की जेब से एक नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपय का चुरा लिया था। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीषतिवारी पिता रमेश तिवारी की तलाश करते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल कीमती एक हजार रूपये का बरामद कर इससे अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है। इसी प्रकार पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ११.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी दोलतराम पिता गुुलाब शुक्ला (५६) की रिपोर्ट पर यही १२९ डी सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी कपिल उर्फ सोनू पिता कृष्ण्कान्त दवे के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १९ मई २०१० के ११ बजे फरियादी की जेब से एक टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपये का आरोपी कपिल उर्फ सोनू ने चुरा लिया था। पुलिस अन्नपूणा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल उर्फ सोनू पिताकृष्णकान्त देव को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का चुराया हुआ उक्त टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती एक हजार २०० रूपये का बरामद कर लिया है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी से अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment