इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस , प्रशासन, तथा नगर सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रैली मे माध्यम से, तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक ३१ मई २०१० को प्रातः ९ बजे तीन पुलिया से मालवा मील तक नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिह भदौरिया, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक श्री जुगलकिशोर गुर्जर, नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सलाहकार संतोष वोहरा, एवं वीरेन्द्र रावका, नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक विष्णू वैध, सुधीर धूलझोंके, पठान वं नगर सुरक्षा समिति के लगभग ५०० सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक रैली मे सम्मिलित हुए, आम जनता को तम्बाखू खाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी देते हुए तम्बाखू ना खाने की समझाईश इस रैली मे माध्यम से दी गई।
Monday, May 31, 2010
०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार रघुनन्दनबाग कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता प्रभूलाल, श्रवण पिता कल्याणसिह, तथा पप्पू पिता नारायण राव को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को राहुलगांधीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले घनश्याम, मंशाराम, मनोज, तथा रविकुमार को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को अर्जुनपुरा मल्टी के सामने मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अजय,नरेन्द्र, भैय्यू, अर्जून, तथा पंकज को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बरखोदा गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम बरखोदा निवासी सोहन लाल पिता रामकरण जाट (४०) तथा इसके भाई गणेश पिता रामकरण जाट (२३) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेशनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू शिवचरण पिता नन्दराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को टाल मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही टाल मोहल्ला महू निवासी कल्लू उर्फ यासिर पिता मोहम्मद नासिर (३०), पीठ रोड महू निवासी नौशाद पिता बाबूखां (२२), तथा गुर्जरखेडा निवासी भीम पिता सोमाजी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर तथा १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को देवासनाका पंजाबी ढाबा के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६/९ विजयनगर इन्दौर निवासी पंकज पिता मदनलाल शर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ बाटल बीयर तथा २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सावेंर नगर द्वारा कल दिनांक ३१मई २०१० को अजनोद तिराहा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम कायस्थखेडी निवासी कमल पिता तेजराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते सात गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाईन शॉप के सामने आमरोड बेटमा मे सावजनिक स्थानो पर व आम रोड पर बैठ कर शराब पीते हुए यही ग्राम अजन्दा निवासी कृष्णा पिता राधेश्याम कालोता, भवॅरगढ बेटमा निवासी मदनलाल पिता अमरसिह भील, बडोदापंथ निवासी जालमसिह पिता गोवर्धन, बेटमा निवासी ओमप्रकाश पिता नाथूलाल कलोता, तथा ग्राम पिपल्या निवासी रमेश पिता सुखराम भील, कमल पिता हरीसिह भील, तथा नन्दकिशोर पिता रधुनाथ गवली को पकडा गया। पुलिस बेटमा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३६ ख आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
दहेज प्रताडना दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ३१ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ३० मई २०१० को १६.३० बजे श्रीमती वंदना पति मनोज चौकीदार (३२) निवासी ४३/३ न्यू पंचशीलनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके मनोज चौकीदार, ससुर कागू चौकीदार, तथा सास जमनाबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,५०६,३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती वंदना के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देते रहते थे पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति पति मनोज चौकीदार पिता कागू चौकीदार, ससुर कागू पिता सुखचन्द , तथा सास जमनाबाई पति सुखचन्द्र के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Sunday, May 30, 2010
गुमशुदा मनोज खापर्डे व दिलीप लौधवाल प्रकरण का पर्दाफॉश,चार आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि घटना दिनांक २६ मई २०१० को रात्री करीब ११ बजे मनोज खापर्डे पिता रमाकान्त खापडे (४०) निवासी ५,पीस पाईन्ट सोसायटी ग्राम लिम्बोदी खण्डवा रोड इन्दौर एवं दिलीप पिता हरीशंकर लोधवाल (३२) निवासी ९७१ बजरंगनगर इन्दौर के अपनी सफेद सेन्ट्रो कार क्रंमाक एमपी-०९/सीबी/११७० द्वारा मांगीलाल ठाकुर पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी पान्दा से अपने रूपयो पैसो का हिसाब-किताब करने व रूपये लेने गये थे। जो दिनांक २७ मई २०१० तक अपने घर वापस नही पहुॅचे पता करने पर इनकी उक्त कार ए.बी.रोड पर राजपूत ढाबे के पास पंचर बनाने की दुकान के सामने पंचर अवस्था मे मिली थी, इस सम्बध में श्रीमती बंदना खापर्डे पति मनोज खापर्डे की रिपोर्ट पर पुलिस थाना किशनगंजगंज का गुम इंसान क्रमाक ३४/१० का कायम किया गया था। गुमइंसान सूचना को गम्भीरता से लेते हुए इंचार्ज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन मे अपराध शाखा के उप निरीक्षक मनीषराजसिह भदौरिया, व उनकी टीम के आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, दीपक पवांर, रज्जाक खान, चरणसिह, रणवीरसिह, रविन्द्रसिह, तथा आदर्श एवं अनुविभागीय अधिकारी सी.पी.सिह, थाना प्रभारी किशनगंज रग्घूप्रसाद, वं उनके अधिनस्थ स्टॉफ द्वारा गुमशुदाओं के परिजनो से सम्पर्क कर सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की, इसी दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि गुमशुदा मनोज खापर्डे विष्णु उस्ताद हत्या काण्ड का आरोपी रहा है तथा वर्तमान मे विगत दो वर्षो से उज्जैन मे रह रहा था, इसकी दोस्ती जैल मे रहने के दौरान दोहरे हत्या काण्ड के आरोप में जैल मे बन्द मांगीलाल ठाकुर निवासी ग्राम पान्दा थाना किशनगंज से हुई थी, तथा प्रापर्टी के मामले में मांगीलाल से कुख्यात बदमाश गुमशुदा मनोज खापर्डे का पैसो का लेन-देन भी था, गुमइंसान जॉच के दौरान यह बात भी प्रकाश मे आई कि दिनांक २६/२७ मई २०१० की दरम्यानी रात राजेन्द्र कटियार पिता शेरसिह कटियार निवासी ग्राम पान्दा थाना किशनगंज को घायल अवस्था में उपचार हेतु टी. चोईथराम अस्पताल मे भर्ती किया गया है, और अधिक जानकारी एकत्रित की गई तो यह भी पता चला कि राजेन्द्र कटियार ग्राम पान्दा निवासी मांगीलाल ठाकुर का साढू है, तब वरिष्ठ अधिकारीगणो द्वारा मांगीलाल ठाकुर से कडाई से पूछताछ की गई तो मांगीलाल ठाकुर ने बताया कि मनोज खापर्डे को उसे करीब ७-८ लाख रूपये प्रापर्टी के देने थे,जिसे समय-समय पर कुछ रकम उसके द्वारा चूका दी गई थी एवं करीबन तीन लाख रूपये देना शेष थे, उक्त शेष राशी की मांग के लिये मनोज खापर्डे द्वारा उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था, इस कारण से उसने मनोज खापर्डे को अपने रास्ते की हटाने की योजना बनाई, योजना के अनुसार दिनांक २६ मई २०१० को मांगीलाल की बहन देवकन्या बाई निवासी ग्राम पिगडम्बर के घर पर मान का कार्यक्रम था उस कार्यक्रम मे मनोज खापर्डे को भी बुलाया गया था तथा उसे यह बताया कि शेष रकम यही आने पर दे दी जावेगी। इस बात पर मनोज अपने साथी दिलीप लोधवाल के साथ उक्त सेन्टो कार द्वारा पिगडम्बर मांगीलाल की बहन के घर के लिये रवाना हुआ, तभी रास्ते मे राजपूत ढाबे के पास मनोज की कार पंचर हो गई तब मनोज खापर्डे ने मांगीलाल ठाकुर को मोबाइल पर फोन किया कि मेरी कार पंचर हो गई है, तब मांगीलाल ने स्वंय की सफेद र्स्कार्पियो क्रंमाक एमपी-०९/सीए/८६७८ से शैलेन्द्रसिह, सुरेशसिह, ओमप्रकाश, व राजेन्द्र को मनोज खापर्डे व दिलीप लोधवाल को लेने के लिये भेजा तथा मांगीलाल ठाकुर की बताई गई योजना के अनुसार उक्त चारो आरोपियो ने मनोज व उसके साथी दिलीप लोधवाल को उक्त स्कार्पियो में बैठाकर पिगडम्बर गांव के पास सुनसान स्थान पर पार्टी करने का बोलकर ले गये, तथा इन्होने अपनी गार्डी से बीयर की बाटलें निकाल कर पीने लगे, इसी दौरान मौका पाकर चारो आरोपियो ने मनोंज व दिलीप पर अचानक हमला बोल दिया, तथा दोनो को मौत के घाट उतार दिया एवं इस दौरान आरोपी राजेन्द्र कटियार के बाये हाथ मे भी चोट आई थी।आरोपी मांगीलाल ठाकुर ने बताया कि मनोज खापर्डे व दिलीप लोधवाल की हत्या कर उनकी लाश को उसी स्कार्पियो द्वारा महू सिमरोल होते हुए खेडी घाट ओंकारेश्वर रोड स्थित नये पुल से नर्मदा नदी के तेज बहते हुए पानी मे फेंक दिया एवं घायल आरोपी राजेन्द्र कटियार पिता शेरसिह कटियार निवासी ग्राम पान्दा को उपचार हेतु टी. चोईथराम अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस किशनगंज द्वारा मांगीलाल ठाकुर पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी ग्राम पान्दा , शैलेन्दसिह पिता समुन्दरसिह चौहान (२६) निवासी नौगांव जिला धार, सुरेश पिता कैदारसिह (४५) निवासी ग्राम पिगडम्बर, एवं ओमप्रकाश पिता देवीसिह जनवार (३१) निवासी ग्राम पिगडम्बर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३६४,३४, २०१, १२० भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो के बताये अनुसार पुलिस थाना किशनगंज के अधिकारियों के साथ ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा उक्त घटना स्थलो का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आरोपियो द्वारा बताये गये स्थानो पर रक्त का बैंजिडीन टैस्ट धनात्मक पाया गया, तथा आरोपियों द्वारा रक्तयुक्त कपडो को जलाकर जिस स्थान पर जमीन मे गड्ढा खोदकर छिपाना बताया है उस स्थान पर भी अधजले कपडो के टुकडे पाये गये जो बरामद किये गये हैं, आरोंपियो द्वारा बताये अनुसार उक्त घटना मे प्रयुक्त सफेद स्कार्पियों वाहन क्रंमाक एमपी-०९/सीए/८६७८ मे भी रक्त का बैंजिडीन टैस्ट धनात्मक पाया गया है,उक्त रक्त के नमूनो को प्रिर्जव कराया जाकर आवश्यक जॉच कराई जा रही है। पुलिस द्वारा उपरोक्त गुमशुदाओं की तलाश की जा रही है।
कुख्यात बदमाश रासुका के तहत निरूद्ध
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०-पुलिस थाना पण्डरीनाथ द्वारा कुख्यात गुण्डा शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार (२८) निवासी १२२ साउथतोडा इन्दौर को रासुका में गिरफ्तार किया गया , शहजाद उर्फ गुल्ला थाना रावजीबाजार क्षैत्र का सूचीबद्ध कुख्यात गुण्डा है, तथा इसके विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो मे अडीबाजी ,हत्या का प्रयास, आर्म्सएक्ट, छुरीबाजी, गवाहो को न्यायालय मे गवाही नही देने के लिये मारपीट कर धमकी देने, बलवा करने व साम्प्रदायिक दंगा करने जैसे लगभग दो दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।यह सुपानी लेकर हत्या व अन्य अपराध करने वाले (कान्टेक्ट किलर) कुख्यात गुण्डे सगीर उर्फ अद्धा पाटी का छोटा भाई है, सगीर उर्फ अद्धा पाटी विगत मार्च २००९ मे हुए सनसनीखेज किन्नर हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी है तथा तब से ही जैल मे बन्द है, इसी हत्याकाण्ड मे बडी बेरहमी से चाकूओं व गोलियों से मोहिनी किन्नर की हत्या कर दी गई थी जबकि पायल किन्नर भी गोलियां व चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। शहजाद उर्फ गुल्ला द्वारा दिनांक ११.०९.२००९ को किन्नरो की बिल्डिंग नन्दलालपुरा मे जाकर किन्नर हत्याकाण्ड की मुख्य गवाह पायल, एवं जीनत किन्नर को न्यायालय मे गवाही नही देने की धमकी दी गई व अन्य गवाहो रेणु किन्नर व खुशबु किन्नर को चाकू मारकर घायल किया गया, इसी तारतम्य में दिनांक १७ मई २०१० को गुण्डे गुल्ला द्वारा किन्नर हत्याकाण्ड कीअन्य महत्वपूर्ण गवाह काजल किन्नर के सीने पर चाकू अडाकर न्यायालय मे गवाही नही देने के लिये धमकाते हुए मारपीट की गई, इस सम्बध में शहजाद उर्फ गुल्ला के विरूद्ध थाना पंण्डरीनाथ मे प्रकरण पंजीबद्ध है।शहजाद उर्फ गुल्ला द्वारा दिनांक १८ अपै्रल २०१० की रात्री थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत नार्थ तोडा मे अपने आधा दर्जन साथियो के साथ शांतिलाल एवं अनिता पर प्राण घातक हमला कर दंगा किया गया। शहजाद उर्फ गुल्ला को दिनांक ११ जनवरी २००९ को नन्दलालपुरा स्थित रूचि केमिस्ट के मालिक गौतमचन्द्र पर चाकू अडाकर शराब पीने के लिये जबरिया पैसे की अवैध मांग करने की अडीबाजी के मामले मेंदिनांक १८ जून २००९ को जे.एम.एफ.सी.श्रीमती सोनल पटेल के न्यायालय से तीन वर्ष के कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है। शहजाद उर्फ गुल्ला के जघन्य लोक व्यवस्था विरूद्ध आपराधिक कृत्यो को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी इन्दौर श्री राघवेन्द्रसिह द्वारा दिनांक २९ मई २०१० को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम १९८० के अन्तर्गत निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल भोपाल मे रखने हेतु आदेश पारित किया गया, जिसके पालन में कुख्यात बदमाश शहजाद उर्फ गुल्ला को थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा, सउनि जे.पी. मिश्रा, प्रधान आरक्षक रतनसिह, आरक्षक हरजेन्द्र व थाना रावजीबाजार के आरक्षक किशोर व उमेश पाण्डे द्वारा आज दिनांक ३० मई २०१० को घेराबन्दी कर कबूतरखाना के पास नाले से पकडा गया व इसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जैल भोपाल रवाना किया गया।
Labels:
गिरफ्तारी
१ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२७ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुऐ तीन जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- पुलिस सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटा कब्रस्तान के सामने सदर बाजार इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सदरबाजार निवासी लियाकत अली, मो. रहीस तथा मोहम्मद शहीद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित पांच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ३० मई २०१०- पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीननगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही १/२ नेहरू नगर इंदौर निवासी कमलेश पिता प्रेमनारायण बघेल (२४), तथा नगीन नगर पुलिया के पास से ही, यही ९/१ विजय नगर इंदौर निवासी रवि पिता बलबीर सोनी (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २०० रूपए कीमत की ४०-४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ मई २०१० को ३५२ के सामने फर्सी वाली गली भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ५५२ भागीरथपुरा इंदौर निवासी संजय चौहान पिता गुलाबसिंह, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक २९ मई २०१० को ग्राम चापड़ीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम चापड़ीपुरा निवासी उदयसिंह पिता परीधी बंजारा (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २९ मई २०१० को मस्जिद के पास किश्वानी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही माल रोड महू निवासी राजू पिता जोसफ (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Saturday, May 29, 2010
कुख्यात गुण्डा जिला बदर व लैपटॉप चोर पकडाया
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुण्डा गोलू उर्फ सतीश पिता रामू बरगुण्डा उम्र २१ साल नि. लाबरिया भैरू इंदौर को अपर जिलादंडाधिकारी महोदया वंदना वैध द्वारा दिनांक २९.०५.१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खंडवा, खरगोन से उसकी अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु जिलाबदर किया गया। गोलू बरगुण्डा के विरूद्व मारपीट, हफ्ता वसूली के कई अपराध थाना छत्रीपुरा पर पंजीबद्व है। थाना छत्रीपुरा की जनता इसके कृत्यो से काफी भयभीत थी ।
पुलिस क्षत्रीपुरा द्वारा फरियादी प्रवीण पिता मांगीलाल बहिनिया नि. भक्त प्रहलाद नगर ने रिपोर्ट लिखायी कि उसका लैपटॉप एसीआर कंपनी किमती ३९,५०० रूपये का उसका नौकर पंकज पिता रामचंद सोनी नि. समाजवाद नगर का दिनांक २६.०५.१० को चुराकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट से थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रं. १९७/१० धारा ३८१ भादवि पंजीबद्व कर आरोपी से लैपटॉप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ८१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुऐ चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खनूजा गार्डन खातीवाला रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही १७/७ डी.एन. सिंधी कॉलोनी इंदौर के रहने वाले दीपक, अमर, संजय तथा धर्मेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया धोबीघाट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए रूकमणी नगर कैलाश शर्मा का मकान इंदौर निवासी पंकज पिता ओमप्रकाश कुमावत (२०) तथा कबीर चौक गोमा की फेल के पास इंदौर से, १५४ राजनगर निवासी राकेश पिता कैलाश गुर्जर (१८) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर देशी कट्टा तथा एक ३२ बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित पांच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुद्ध नगर झोपड़ पट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही बुद्ध नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी संजय पिता दादाराव (२०), विज्ञान नगर इंदौर के पास से यही मालवीय नगर निवासी भवानीसिंह पिता प्रभूदयाल (२४), तथा संजय नगर राऊ निवासी जितेन्द्र पिता इंदरसिंह सालवी (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५२० रूपए कीमत की ४४ पाव देशी कच्ची शराब तथा ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को सोनिया गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी ममताबाई पति कमल (३०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम लिम्बोदी निवासी रमेश पिता अड्डा जी माली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की ११ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के दो मामलों में पांच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २९ मई २०१०- पुलिस लसूड़िया द्वारा दिनांक २८ मई २०१० को १५.३० बजे श्रीमती रोशनी पति विजय गोखे (१९) निवासी १०९ रूस्तम का बगीचा मालवा मील इंदौर की रिपोर्ट पर, रविदास नगर पेट्रोलपंप के सामने इन्दौर निवासी इसके पति विजय, ससुर कमल तथा सास रूकमणीबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए, ३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती रोशनी के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
इसी प्रकार पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २८ मई २०१० को १४.०० बजे श्रीमति तिरकीबाई पति कन्हैयालाल निवासी भाटखेड़ी की रिपोर्ट पर, यही नंदानगर भाटखेड़ी निवासी इसके पति कन्हैया लाल तथा उसकी सास के विरूद्ध धारा ४९८ ए, ३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती तिरकीबाई के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Friday, May 28, 2010
६ वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के ८ दुपहिया वाहन बरामद
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से अति. पुलिस अधीक्षक (देहात) पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन मे उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, प्र.आर. सीरीशबाबू तिवारी, व साहेबसिंह एवं आर. राकेश द्वारा डोंगरगांव चौकी के सामने वाहनों की चेकिग के दौरान वाहन चेक करते समय हरजीत एवं अशरफ को पकड़ा जो बिना नंबर की गाड़ी पर जा रहे थे। वाहनों के पेपर्स मांगने पर इनके वाहनों के पेपर्स नहीं थे। तथा इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गाड़ी चोरी की है। तथा अन्य साथियों के बारे मे बताया जिनके नाम १. हरजीत पिता गोपालसिह (१८) निवासी गवली पलासिया २. आशरफ पिता ताज मोहम्मद (२०) निवासी गवली पलासिया ३. संदीप पिता बाबूलाल वर्मा (३५) निवासी गांव धारवाड़ा ४. अमित पिता अरविंद तिवारी (१८) निवासी पीथमपुर ५. रोहित पिता मुकेश पाटीदार (१९) ग्राम जामली ६. गोलू उर्फ सुनिल पिता गोपाल (१६) निवासी धामनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनसे की गई पूछताछ मे इनके कब्जे से सीबीजी मोटरसायकल एम.पी. ११ एल.ई. १९४७, एम.पी. ०९ जे.एम. ५२४१, हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एम.पी. ०९ एम.एल. ४८८१, हीरोहोण्डा पेशन एम.पी. ०९ टी.वी. ४३०६, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ०९ के.एच. ४२१३, हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर एम.पी. ११ एम.एच. ३८३४, तथा एक बिना नम्बर की हीराहोण्डा स्प्लेण्डर व एक सीडी डीलक्स बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी को मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च की टीम के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान आरक्षक राजभानसिंह, राजकुमारंिसंह, बशीरखान, सुरेश भतकारे एंव अरविन्द को लगाया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जंजीर वाला चौराहा पर अवैध हथियार बेचने के लिये आ रहा है। मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर उप.नि. अनिलसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम को रवाना किया, टीम द्वारा जंजीर वाला चौराहे पर बताये गये हुलिये के आधार पर पतारसी करने पर देखा कि वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडा हैं उसके पास जाने पर वह टीम को देखकर भागने लगा, टीम द्वारा घेराबन्दी कर उस व्यक्ति को पकडा उनसे पुछताछ की गई उसने अपना नाम राकेश गुर्जर पिता कैेलाश गुर्जर १९ साल नि. १५४, राजनगर थाना चंदननगर का रहने वाला बताया, उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक रिवाल्वर एंव तीन कारतूस बरामद किए, उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने कालू उर्फ पंकज पिता ओमप्रकाश १९ साल नि. रूकमणिनगर एरोड्रम को एक १२बोर को कट्टा बेचा हैं इस आधार पर कालू को तलाशकर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। राकेश ने पूछताछ मे बताया कि वह गंधवानी जिला धार के सिकलीकरों से कम दामों में हथियार खरीदकर इंदौर शहर में इन्हें अच्छे दामों में अपरााधियों को बेच देता था, राकेश द्वारा बेचे गये अन्य व्यक्तियों से और भी हथियार बरामद होने की प्रबल संभावना है।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
०२ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, १४ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुऐ चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असरावदसेठी पोल्ट्रीफार्म के पास तेजाजी नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हरमीतसिंह, कमलदीपसिंह, मनीष सोनी तथा राजू उर्फ राजकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोकटपुरा तेजपुर गड़बड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही मारूती नगर इंदौर निवासी नानू भिखारी, मारूती नगर इंदौर निवासी कालू तथा बुद्धनगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी संजय पिता मायाराव (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५७० रूपए कीमत की ४२ पाव देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २७ मई २०१० को धरनावदा मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिला यही धरनावदा हातोद निवासी रतनलाल पिता मोतीलाल कुशवाह (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Thursday, May 27, 2010
०४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाहिया टूर ट्रेवल्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ५४१ भागीरथ पुरा इंदौर निवासी ललित पिता लखिया तथा सुंदरसिंह (३०) निजामपुर क्षीरसागर उज्जैन निवासी समीर परिहार तथा देवेन्द्र सिंह परिहार (२४) तथा १६ फ्रीगंज उज्जैन निवासी लोकेश पिता रमेशचंद (२१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर देशी कट्टा व एक-एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड उज्जैन गेट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए लाला बाग सैफी नगर एक्सटेंशन निवासी रजोश उर्फ गज्जा पिता रघुनाथ यादव (३०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
सट्टे की गतिविधियों मे दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार चितावद मंदिर के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही शांतीनगर मूसाखेड़ी निवासी अशोक पिता रामगोपाल तथा रमेश पिता अनोखीलाल को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब सहित नौ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद कांकड़ व एकता नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही एकता नगर इंदौर निवासी कमलाबाई पति गोंविद (३०), अर्जुन पिता हीरालाल (१९), चितावद कांकड़ इंदौर निवासी लीलाधर पिता रामसहाय बोरासी तथा ग्राम केलोदकरतार निवासी प्रेम पिता रघुनाथ (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४०० रूपए कीमत की ८१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को जोशी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पीठ रोड महू निवासी पप्पीबाई पति रामू वर्मा (३५), जोशी मोहल्ला महू निवासी पिन्टू तथा गुर्जरखेड़ा महू निवासी सुरेश पिता रतनलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ८५० रूपये कीमत की ९० क्वाटर तथा ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को रामबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २४ फ्रीगंज मरीमाता चौराहा इंदौर निवासी नीतू पिता ओमप्रकाश डाबर(२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नौ हजार रूपए कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ मई २०१० को न्यू प्रकाश नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही न्यू प्रकाश नगर इंदौर निवासी शकील पिता गुलामशाह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २७ मई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक २६ मई २०१० को १४ः०० बजे श्रीमती परवीन बी पति जुबेर खान (३०) निवासी ग्राम गवला थाना सांवेर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जुबेर खान, जफर खान तथा अफरोज बी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,२९४,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती परवीन बी के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देते रहते थे पुलिस सांवेर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति जुबेर खान, जफर खान तथा अफरोज बी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Wednesday, May 26, 2010
पॉच सदस्यीय चैन स्नैचर गिरफ्तार,१० लाख रूपये कीमत की ३५ चैने बरामद,लूटेरो से एक रिवाल्वर व ४ जिवित कारतूस भी बरामद
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेश चंद जैन के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे थाना पभारी खजराना बी.एस परिहार व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक नरसिंह यादव आरक्षक चंदरसिंह, नरेन्द्रसिंह व चन्द्रशेखर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनवर उर्फ अन्नू पिता मुस्तफा शाह (२८) निवासी मदीना कॉलोनी बारा बंगले के पास जिला हरदा, २. सलमान शाह पिता रईस शाह (२५) निवासी मदीना कॉलोनी बारा बंगले के पास हरदा को लूट की चेन बेचने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जानकारी दी इनके अन्य तीन साथी जो खजराना मे रह रहे है। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए १. करामत पिता यासिन मुसलमान जाती नायता (३२) निवासी १९० तनजिम नगर इंदौर हॉल निवास मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, २. सुल्तान शाह पिता युसुफ शाह मुसलमान (३२) निवासी मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, ३. रजाक पिता मुस्तफा मुसलमान (३०) निवासी मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, को पकड़ा जिन्होने पूछताछ पर थाना एम.आय.जी. चौकी विजय नगर क्षेत्र, लसूड़िया, पलासिया, संयोगितागंज, अन्नपूर्णा, सदर बाजार, एरोड्रम तथा मल्हारगंज क्षेत्र में महिलाओं के गले से चेन छीनने की दर्जनों वारदातें करना कुबूल किया। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उक्त टीम ने आरोपियों के इंदौर एवं हरदा स्थित निवास स्थानों पर सघन तलाशी ली गई जहां से ५२० ग्राम सोने की लूटी हुई चेनें कीमती लगभग १० लाख रूपए की बरामद करने मे सफलता हासिल की है। उक्त टीम को पूछताछ के दौरान यह बात भी प्रकाश मे आयी कि सुनियोजित तरीके से वाहनो पर घूमफिर कर व पैदल भ्रमण कर घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाते थे और घटना घटित करते थे, और घटना के बाद कुछ दिनो के लिये हरदा निकल जाते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनवर उर्फ अन्नू के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है आरोपी अनवर अपने साथियो के साथ मिलकर अपने मौसार अशरफ निवासी ग्राम पौंगरी थाना सतवास जिला देवास की हत्या करने की योजना बना रहा था, आरोपी अनवर द्वारा पिस्टल व कारतूस देवास जिले के कालापाठा के सिकलीगरो से खरीदना बताया है घटना को अंजाम देने से पहले इन्दौर पुलिस ने पकड लिया है, आरोपीगण काफी चुस्त व चालाक है, गृह निर्माण एवं ऑटो रिक्सा चालक के रूप मे खजराना मे किराये से मकान लेकर रह रहे थे, पुलिस द्वारा मकान मालिको के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस खजराना द्वारा उक्त सभी आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है, इनसे अन्य और भी चैन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी,
चैन स्नैचिंग
नम्बर प्लेट बदलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को करने वालों की गेंग पकड़ाई लाखों का सोना जप्त
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया। जिसके पालन मे श्री अरविंद तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्र.आर.जगदीश मालवीय आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेश मिश्रा, आरक्षक अरविन्द द्विवेदी की टीम को इस हेतु लगाया । जो टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद नगर क्षेत्र का रहने वाला एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ संदिग्ध अवस्था में घुमता है तथा अपनी मोटर सायकल में नम्बर बदल-बदल कर घूम रहा है। साथ ही अत्यधिक पैसे खर्च कर रहा है, इस सूचना पर टीम व्दारा धेराबंदी कर रेल्वे स्टेशन के पास से उसके अन्य दो साथियों के साथ पकड़ा जो गाड़ी नम्बर व कागजात व उनकी उपस्थिती के संबंध में सही जबाब नही दिये जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी जो अपना नाम १-समीर उर्फ एकड़ा पिता शहीद खान उम्र २४ वर्ष, निवासी मदीना नगर इंदौर २-राकेश उर्फ राका पिता घनश्याम जोशी उम्र १९वर्ष निवासी ३४८ जनता कॉलोनी इंदौर ३- अजय उर्फ अज्जू उर्फ नाईट्रा जाति घोबी उम्र १९ साल निवासी मारूती पैलेस काली टंकी के पास नगीन नगर बताया और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाड़ी में नम्बर प्लेट बदलकर व साथी बदल-बदल कर चेन स्नेचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया, एवं उन पैसों से शहर के विभिन्न होटल व रतलाम, देवास इत्यादि जगहों पर अय्यासी करना बताया, पूछताछ पर उन्होने बुजुर्गो व सुबह-सुबह घूमने वालों को निशाना बनाना बताया जिनसे चेन खींचने में आसान होता है। अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्र जिसमें विजय नगर एमआयजी, खजराना, पलासिया अन्नपूर्णा, तुकोगंज, राजेन्द्र नगर छोटी ग्वालटोली इत्यादि क्षेत्रों में घटना कारित करना बताया जिसमें थाना तुकोगंज अपराध क्रमांक ३६७/१० फरियादिया सरला पति कमल जैन उम्र ६० वर्ष निवासी शीतल नगर इंदौर से पाकिजा शो रूम के सामने से। थाना छोटीग्वाल टोली अपराध क्रमांक ३८/१० फरियादी हेमलता पति विलास निवासी ११३४/११ नन्दानगर इंदौर से रेल्वे स्टेशन पार्सल ऑफिस गेट के सामने से, थाना पलासिया अपराध क्रमांक २८७/१० फरियादिया उषा अग्रवाल पति विष्णुप्रसाद निवासी सी-१४४ बक्तावर रामनगर इंदौर से, थाना संयोगितागंज अपराध क्रमांक ३२४/१० फरियादी कैलाशचन्द पिता गिरीराज निवासी पुरानी लूसी नौलखा इंदौर से जीपीओ चौराहे के पास से थाना राजेन्द नगर अपराध क्रमांक ७४४/०९ फरियादिया लीला बाई पति प्रभूलाल उम्र ५०वर्ष ९६-ए धनवन्तरी नगर इंदौर से जैन श्री स्टेशनरी के पास से चेन खीचना तस्दीक पाया गया है। अभी तक पूछताछ में ३ दर्जन घटनाओं को करना कबूल किया गया है, और भी घटनाएॅ तस्दीक की जा रही है। इनसे अब तक उपरोक्त पॉच घटनाओं में २.२० हजार (दो लाख बीस हजार) का सोना जप्त किया जा चुका है। आगे पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त आरोपीगण पूर्व में भी थाना मल्हारगंज क्षेत्र में डकैती व जी.आर.पी.थाना इंदौर में चेन स्नेचिंग की घटना में जारी गिरफ्तारी वारन्ट में गिरफ्तार होने से बच रहे थे। इनके विरूद्ध थाना मल्हारगंज, अन्नपूर्णा तथा जी.आर.पी. में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। इन आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रॉच की टीम सोमा मलिक, प्र.आर.जगदीश, मालवीय,आरक्षक जितेन्द्र सिंह परमार,आरक्षक सुरेश मिश्रा,आरक्षक अरविन्द व्दिवेदी,व्दारा योजनाबध्द तरीके से अथक परिश्रम से सूचना एकत्र कर कार्यवाही की गयी।
Labels:
गिरफ्तारी,
चैन स्नैचिंग
मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०-पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ मई २०१० के रात्रि ०४.२० बजे हुकुमचंद मार्ग इंदौर निवासी अंकित महाजन पिता राजेन्द्र कुमार महाजन की रिपोर्ट पर अली पिता मोहम्मद युसुफ (२०) निवासी ग्रीनपार्क कॉलोनी इंदौर के विरूद्ध धारा ४५७ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २५ मई २०१० के रात्रि ०३.४५ बजे फरियादी अंकित महाजन के हुकुमचंदमार्ग इंदौर स्थित सांवरिया महल मे आरोपी अली पिता मोहम्मद युसुफ ने मौका पाकर चोरी करने की नियत से प्रवेश किया फरियादी के जाग जाने पर व शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की मदद से आरोपी मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०५ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३३ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों मे युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार कपड़ा मार्केट माता मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही ६७ नीलकंठ कॉलोनी इंदौर निवासी बबिया पिता राधेयाम सोनी (६०) को पकड़ा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३३० रूपए नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खड़खडिया पुलिया के पास एम.जी. रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए २२३ बक्षी बाग निवासी जगजीत पिता बालाराम (२२) तथा को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूसाखेड़ी टेम्पोस्टेण्ड के पास संयोगितागंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तिरूपती कॉलोनी झुग्गीझोपड़ी इंदौर निवासी लोकेश पिता शांतिलाल (२०) तथा तिरूपती कॉलोनी झुग्गीझोपड़ी इंदौर निवासी शेखर पिता संतोष शिंदे (१९) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक २५ मई २०१० को ११ः४५ बजे श्रीमती ज्योतिबाई पति जितेन्द्र पांचाल (२३) निवासी मेन स्ट्रीट महू की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जितेन्द्र पांचाल, मोनिका पति राजकुमार तथा रामकन्याबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती ज्योतिबाई के पिता ने शादी मे यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगणों द्वारा २८ मार्च २०१० को दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देते रहते थे पुलिस महू द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति जितेन्द्र पांचाल, मोनिका पति राजकुमार तथा रामकन्याबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Tuesday, May 25, 2010
बबलू (पिस्टल) पिस्टल सहित धराया
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०-श्री मकरंद देउस्कर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) को इन्दौर जिले में बढ़ती हुई हथियारों की खरीदने बेचने की घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए उन्हें पकड़ने हेतु क्राईम ब्रांच के अति० पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी निर्देषित किया था। इस सूचना पर से अति० पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम उनि. किशन पंवार, प्रआर. विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. शैलेन्द्रसिंह पंवार, आर. शिवबहादुर ,आर. सुरेश भतकारे एंव परदेशीपुरा थाना स्टाफ ने परदेशीपुरा क्षेत्र से ओंकार उर्फ बबलू जायसवाल उर्फ बबलू (पिस्टल) को तीन देशी पिस्टल के साथ धर दबोचा, वह परदेशीपुरा क्षेत्र में यह पिस्टलें किसी को बेचने की फिराक में था, उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी ललित जैन के साथ मिलकर नेमवार, गंधवानी जिला धार से सिकलीकर से हथियार खरीद कर लाता हैं, तथा इंदौर में बेचता हैं वह एक पिस्टल पर तीन से चार हजार रूपये कमीशन मिलता है, बबलू (पिस्टल) का साथी ललित जैन कुछ समय पहिले राजस्थान चला गया है, बबलू (पिस्टल) ने नरेन्द्र उर्फ गुड्डू राय नि. नंदानगर को पिस्टल बेची थी , जिसे अक्टूबर २००९ में थाना परदेशीपुरा ने पकड़कर उस अपराध पंजीबद्व किया था, बबलू से पूछताछ के दौरान उसने जिन लोगों को पिस्टल बेची उनकी जानकारी प्राप्त हुई हैं उन लोगों की तलाश जारी है।ं बबलू के खिलाफ थाना एमआईजी में मारपीट एंव अवैध वसूली के अपराध पजीबद्व होकर काफी समय में फरार था एंव उसके खिलाफ न्यायालय से दो गिरफतारी वारंट भी जारी हुए थे ।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
आईल डिपो से डीजल, पेट्रोल चुराते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०-पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को १३ः३० बजे आई.ओ.सी. डिपो मांगलिया के सुपरवाईजर अमोलसिंह पिता सुरजीतसिंह परिहार (५२) की रिपोर्ट पर सुंदरलाल पिता कालूसिंह कीर (२८) निवासी इन्दिरा नगर मांगलिया के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जाांच मे यह खुलासा हुआ कि दिनांक २४ मई २०१० के १०ः३० बजे फरियादी आई.ओ.सी आईल डिपो मांगलिया से आरोपी सुंदरलाल कीर द्वारा १०० लीटर पेट्रोल एवं ४० लीटर डीजल कीमत चार हजार ६०० रूपए का चुरा लिया जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया, पुलिस क्षिप्रा आरोपी सुंदरलाल पिता कालूसिंह कीर को गिरफ्तार कर आई.ओ.सी. आईल डिपो से चुराया गया उक्त पेट्रोल/डीजल बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०९ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पांच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम बिचोली हप्सी भगवान पिता कोपसिंह तथा प्रदीप कनोजे को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपए कीमत की दो पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को ग्राम लोहार पिपलिया सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम लोहार पिपलिया निवासी धन्नालाल पिता सीताराम ठाकुर (७०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ हजार २५० रूपये कीमत की ३७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को भोंई मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता भूरालाल (२३) धारनाका महू निवासी मागरेस्वामी पिता किशनस्वामी (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वेस्टेशन के सामने महू से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुॅआ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता भागीरथ मोहनलाल पिता भागीरथ, कैलाश तथा कमलकिशोर को पकड़ा तथा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपए व ताशपत्ते बरामद की। इसी प्रकार राजागली महू से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही राजागली महू निवासी विपिन पिता कल्याणमल जैन (४०) को पकड़ा तथा इसके कब्जे से एक हजार ३० रूपए नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी चौराहा रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त न्यू गोविंद कॉलोनी बाणगंगा इंदौर निवासी श्याम कुमार पिता रामकुमार (३५) को पकड़ा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपए नगद एवं सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को ऊषाराजे स्टेडियम गेट न. १ के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले ४९ गणेशगंज इंदौर निवासी जयेश कुमार पिता सुभाष उपाध्याय को पकड़ा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १८५ रूपए नगद व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुॅआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इण्डिया सोया फेक्ट्री के सामने बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ग्राम मोहनपुर जिला धार निवासी मेहताब पिता रमेश भील (२४), तथा महेश पिता फूलसिंह (२२) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २५ मई २०१०- पुलिस महिला थाना द्वारा दिनांक २४ मई २०१० को १६ः५५ बजे श्रीमति आरती पति दिलीप (२६) निवासी कालीपुलिया के पास आजाद नगर इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति दिलीप पिता गिल्लीसिंह के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमति आरती की शादी १४ अप्रैल २००३ को कालीपुलिया आजाद नगर निवासी दिलीप के साथ हुई थी, तथी से आरोपी दहेज मे नगद रूपए लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर फरियादिया को जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति दिलीप के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Monday, May 24, 2010
ट्रक कटिंग का माल बेचते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में अपराध शाखा की टीम के सउनि संतोष पांडे, आरक्षक मनोज राठौड़, रामप्रकाष वाजपेयी, विनोद शर्मा एंव इफतेकार खान द्वारा ट्रक कटिंग का माल बेचने वालो की पतारसी कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना जूनी इंदौर क्षेत्र के सिंधी कालोनी में बुरहानपुर का एक युवक देसाई बीड़ी के कार्टून बोरे में भरकर कम दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम व जूनीइन्दौर थाना प्रभारी आनंद यादव की टीम द्वारा थाना जूनीइंदौर क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कालोनी इंदौर घेराबंदी कर एक युवक को बीडी के कार्टून ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितिन उर्फ नीतू पिता रमेश कुमार तुलसानी ंिसंधी (२६) नि. सरस्वती भवन सिंधी बस्ती बुरहानपुर हाल बैराठी कालोनी इंदौर का रहना बताया। टीम द्वारा आरोपी को थाना जूनीइन्दौर पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि देसाई बीड़ी के कार्टून १० बोरो में भरकर बुरहानपुर के रहने वाले गणेश पिता पांडूरंग भोइटे (३१) नि. ७९ गोपालनगर लालबाग बुरहानपुर एंव रोहित पिता अजय सहगल (२२) नि. ७६, गुरूनानक मार्ग, खाचरौद जिला उज्जैन हाल मुकाम लखेरवाड़ी शाहबाजार बुरहानपुर से खरीदा हैं। टीम द्वारा पतारसी करने पर नितीन द्वारा बताये गए नाम के दोनो युवकों को लाकर पूछताछ की गई तो इन्होनें बताया कि यह माल लूट का है जो हमे पिंटू जायसवाल नि. खाचरोद ने बेचा है जो वर्तमान में उज्जैन में कही पर रह रहा है और देवास के पास रतनपुर, मानपुर में शराब की ठेकेदारी भी करता हैं। उसने यह माल हमें कम दामो पर बेचा है। पिंटू जायसवाल के बताये गए पते पर टीम द्वारा दबिश देने पर पकडाने के पूर्व ही फरार हो गया। टीम द्वारा सख्ती से रोहित व गणेश से पूछताछ कि गई तो रोहित ने बताया कि पिंटू जायसवाल ने बताया कि मेरे पास देसाई बीड़ी के १० बोरे कार्टून के है जिनकी बाजारी कीमत ढेड़ लाख रूपयें है तुमको मैं ४५ हजार रूपयें में दे दूंगा तुम इसे बाजार में अधिक कीमत पर बेचकर पैसा कमा लेना। तब रोहित ने गणेश से सम्पर्क किया और उसको मुनाफे का सौदा बताकर देसाई बीड़ी के कार्टून खरीदने का बताया। तब गणेश ने नितीन नि० बुरहानपुर से संपर्क किया तो उसने कहा कि ठीक है तुम माल इंदौर लेकर आ जाओ मैं इन्दौर में किसी भी व्यापारी को अच्छे दामों में माल बेच बिकवा दूंगा। तब हमने नितीन को ६० हजार रूपयें में १० बोरे देसाई बीड़ी के कार्टून बेच दिये। टीम द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिंटू जायसवाल महिन्द्रा पिकअप जीप मे रखकर उक्त माल को इन्दौर लेकर आया था तथा जांच में पता चला है कि उक्त माल आंध्रप्रदेश से ट्रक ट्राला में भरकर खण्डवा की ओर जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों ने खण्डवा के पास रास्ते में लूट लिया गया था। लूट का माल पिंटू जायसवाल के पास से और भी मिलने की संभावना है। नितिन उर्फ नीतू तुलसानी बुरहानपुर का जिलाबदर बदमाश हैं जो कि इंदौर में अपने नाना नानी के घर पर रह रहा हैं। राहुल खाचरोद का रहने वाला है और परिवार में आपसी विवाद के कारण बुरहानपुर में अपने मामा मनोज के घर पर रहकर बुरहानपुर में मोबाइल की दुकान ५-६ माह से चला रहा है तथा आरोपी गणेश ड्रायवरी का काम करता है। आरोपियों से लूट कर लाये गए ट्रक कटिंग के माल के बारे में पूछताछ जारी है।
Labels:
गिरफ्तारी
शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर मारपीट, प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३.०५.१० को २०ः१५ बजे राकेश पिता रामसिंग गोयल (३१) निवासी १३ इदरिस नगर मूसाखेड़ी इंदौर की रिपोर्ट पर कुलदीप पिता प्रकाश यादव निवासी आजाद नगर के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,३२३,३२७,५०६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २३.०५.२०१० के १९ः४५ बजे फरियादी राकेश रिंगरोड चौराहा मूसाखेड़ी से जा रहा था तभी आरोपी कुलदीप यादव ने फरियादी को रोककर २००० रूपये शराब पीने के लिए मांगे, फरियादी द्वारा मना करने पर आरोपी ने गालियां दी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी कुलदीप पिता प्रकाश यादव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Labels:
समाचार
०२ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उषानगर चौराहे के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी नाना पिता मदनलाल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को शिवालिक फेक्ट्री के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम पंचडेरिया निवासी ओमप्रकाश पिता शंकरलाल जायसवाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ८०० रूपये कीमत की ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को हाट मैदान महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही हाट मैदान महू निवासी मदनलाल पिता अमीरनाथ (६०), सरवन मौहल्ला महू निवासी मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद, पीठ रोड महू निवासी रविन्द्र पिता समाधान कटारे (३६) तथा गोविन्द पिता गनपत भील (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमत की ३० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ मई २०१० को महारानी रोड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुॅआ खेलते हुए यही के रहने वाले अय्युब पिता अलाउद्दीन तथा श्यामलाल को पकड़ा तथा इनके कब्जे से ४६० रूपए व ताशपत्ते बरामद की। पुलिस सेंट्रल कोतवाली द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को नगर निगम पानी की टंकी के पास इंदौर से जुॅआ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनिल पिता वल्लभदास तथा विनोद पिता मोहललाल शर्मा को पकड़ा तथा इनके कब्जे से २९० रूपए व ताश पत्ते बरामद की। पुलिस एम.जी. रोड द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
प्रताडना के मामले में चार के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा दिनांक २३ मई २०१० को १५ः४० बजे लक्ष्मण पिता पर्वतराव (४४) निवासी १०२८ नीलगंगा जिला उज्जैन की रिपोर्ट पर १७८/५ गंगा नगर इंदौर निवासी रवि पिता मोहनलाल, निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादी लक्ष्मणराव की पुत्री की शादी रवि पिता मोहनलाल निवासी १७८/५ गंगा कॉलोनी इंदौर के साथ की थी, दिनांक २८ जनवरी २००५ से लड़की के ससुराल पक्ष के रवि पिता मोहनलाल निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय द्वारा फरियादी की लड़की को घरेलू बातों को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस चंदननगर द्वारा रवि पिता मोहनलाल, निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Sunday, May 23, 2010
अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयअम्बे ढाबे के पास यशवंत नगर मानपुर से शराब बेचते हुए मिले यही यशवंत नगर निवासी जितेन्द्र पिता करवासिंह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार रूपय कीमत की ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को एम.ओ.जी. लाईन मेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १५४ जूनी इंदौर निवासी योगेश पिता चंदू लाल जाटव (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को ३५ प्रजापत नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ३५ ई प्रजापत नगर इंदौर निवासी राजेश उर्फ काला पिता रामचन्द्र कोरी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को टीही गांव स्कूल के पास किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही टीही गांव निवासी राजू उर्फ राजेश पिता बाबूलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ बॉटल बियर ०५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को हाट मैदान महू के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही हाट मैदान महू निवासी भागवन्तीबाई पति भगवानदास (३५) तथा सुमनबाई पति प्रेम कौशल (३२) को पकड़ा तथा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
महिला का पर्स छीनकर भागने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०-पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० २२ः३० बजे फरियादिया दीपा बाई पति प्रवीण गोरे (२०) निवासी २९२ बी स्कीम न. ७१ इंदौर की अपने किसी रिस्तेदार के साथ बाजार से सराफा विधा निकेतन स्कूल के सामने से अपने घर पर जा रही थी तथी एक हीरोहोण्डा पेशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-०९/एलबी/४७६४ पर आये दो अज्ञात बदमाशो ने फरियादिया दीपा के हाथ से पर्स जिसमें नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन व २५० रूपये नगद रखे थे छीन कर भागने लगे, महिला दीपा के चिल्लाने पर इलाके मे गस्त कर रहे पुलिस के कोबरा स्क्वॉड थ्री के जवानो ने आस-पास के लोगो की मदद से आरोपी विकास पिता लक्ष्मीनारायण यादव (१९) निवासी स्मृतिनगर ऐरोड्रम इन्दौर को मौके पर ही पकड लिया, पुलिस द्वारा आरोपी से इसके साथी के नाम पता पूछताछ करने पर इसने अपने साथी का नाम नानूराम पिता कालू मोची (१९) निवासी ए सेक्टर चन्दननगर इन्दौर का होना बताया जिसे पुलिस चन्दननगर द्वारा नानूराम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से फरियादिया दीपा के हाथ से छीना गया पर्स, जिसमे रखा नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन तथा २५० रूपये नगद बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपी विकास पिता लक्ष्मीनारायण यादव तथा नानूराम पिता कालू मोची को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९२ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं पुलिस चन्दननगर द्वारा दोनो आरोपियो से अन्य लूट की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिजुविधियों मे लिप्त ३ जुऑरी गिरफ्तारसट्टे की गतिविधियों मे लिप्त ३ ऑरी गिरफ्ता
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस महू कल दिनांक २२ मई २०१० को धारनाका महू से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही पेंशनपुरा महू निवासी राकेश पिता अंतरसिंह भील (२२) तथा गड्डू पिता श्रीराम यादव को पकड़ा तथा इनके कब्जे से दो हजार ३०० रूपए व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २२
दहेज प्रताडना के मामले में दो के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २३ मई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २२ मई २०१० को १५ः०० बजे श्रीमती रेखाबाई पति रवि कौशल (२६) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रवि पिता राजनारायण कौशल तथा ससुर राजनारायण कौशल के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती रेखाबाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति रवि कौशल तथा ससुर राजनारायण कौशल द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस किशनगंज द्वारा महिला के पति रवि कौशल तथा ससुर राजनारायण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Saturday, May 22, 2010
अवैध हथियार सहित ३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेती मण्डी ढाबे के पास राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मुकेश पिता अमरसिंह बंजारा (२०) नि. शब्जी मण्डी झोपड़पट्टी राजेन्द्र नगर इंदौर तथा राकेश पिता रमेश पंवार (१९) नि. १६९ आकाश नगर इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को बड़ा गेट हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कमल पिता भेरूसिंह (२२) नि. देवधरम टंकी इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
चार लाख की सुपारी देकर भाई की हत्या करवाने के मामले में दो गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अरविंद तिवारी ने बताया कि कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार क्राईम ब्रान्च के कर्मचारियो द्वारा बस स्टेण्ड के पास महू से ग्राम सोनवाय थाना किशनगंज निवासी सिकंदर पिता अहमद पटेल (२०) तथा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल ३२ बोर तथा जीवित २ कारतूस बरामद किया गया है। क्राईम ब्रान्च द्वारा की गई पूछताछ मे खुलासा हुआ कि आरोपी सिकन्दर लूट करने का आदतन अपराधी है। इस सम्बन्ध मे जिला उज्जैन मे कई बार बन्द हो चुका है। अभी इसके पास मिली पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो यह पिस्टल उसे इस्लाम पिता रहीमबख्स द्वारा दिया जाना बताया, साथ ही यह भी जानकारी मिली की इस्लाम एवं इसके भाई सलीम की आपस मे पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते इस्लाम अपने भाई सलीम की हत्या करवाना चाहता था, इस सम्बध मे आरोपी सिकन्दर को चार लाख रूपये मे सुपारी देकर सलीम की हत्या कराने की बात भी आरोपी सिकन्दर ने स्वीकार की है। इसी के चलते सलीम की हत्या करने के लिये इस्लाम ने एक पिस्टल व कारतूस कहीं से खरीदकर सिकन्दर को दी थी। पुलिस द्वारा आरोपी इस्लाम पिता रहीमबक्स को भी एक छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्राईम ब्रान्च द्वारा दानो आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना महू के सुपुर्द किया गया है जहां पर दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं आरोपी सिकन्दर से किशनगज व महू मे हुई लूट के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं तथा इसका एक साथी अभी फरार है जिसके गिरफ्तार होने पर अन्य और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
०३ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसुड़िया मोरी देवासनाका इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही लसूड़िया मोरी नि. सावन पिता मांगीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपीे को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त ३ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस क्षिप्रा कल दिनांक २१ मई २०१० को महादेव की गुमटी के पास क्षिप्रा सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही क्षिप्रा के रहने वाले महादेव पिता मांगीलाल, राजू पिता बाबूलाल तथा विनोद पिता प्रहलाद को पकड़ा तथा इनके कब्जे से १०४० रूपए व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २१ मई २०१० को १८.२५ बजे नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमती ममता पति प्रकाश लोधी (२१) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति प्रकाश पिता तूफानसिंह लोधी, भागवन्ती बाई पति महेश तथा महेश के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती ममता बाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति प्रकाश, भागवंती बाई तथा महेश द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस बाणगंगा द्वारा महिला के पति प्रकाश, भागवंती बाई तथा महेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Friday, May 21, 2010
यातायात पुलिस एवं खाद्य विभाग व नापतौल विभाग द्वारा ऑटो चालको के विरूद्ध सयुंक्त कार्यवाही
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रदीपसिह चौहान व उनकी टीम ने खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के साथ ऐसे आटो चालक जो घासलेट एवं गलत मीटर चैकिंग की संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें विजयनगर , पलासिया , तुकोगंज एवं लाल अस्पताल क्षैत्र एक साथ की गई जिसके अन्तर्गत कुल ४९० आटो चैक किये गये, जिनमें २२ आटो रिक्साओं के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर कर २२०००/- रुपये दण्ड वसूल किया गया, नापतौल विभाग द्वारा ३९ वाहनो एवं खाद्य विभाग द्वारा २९ वाहनों पर कार्यवाही की गई ।
मास्टर चॉबी से पार्किंग मे रखी स्कूटी चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को१४.३० बजे २२/१ नेहरूनगर इन्दौर निवासी नितिन मरमट पिता अशोक मरमट (३६) की रिपोर्ट पर विकास पिता महेश प्रसाद चौधरी (३०) निवासी १३/२ महांकाल जिला उज्जैन के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २० मई २०१० को १४ बजे फरियादी नितिन मरमट थाना क्षैत्रानतर्गत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रधान कार्यालय मे अपने किसी काम से अपनी स्पेक्ट्रा टीवीएस क्रंमाक एमपी-०९/एलएफ/२०२६ से आये थे जिन्होने अपना वाहन उक्त स्टेट बैंक के पार्किंग मे खडाकर अन्दर बैंक मे चले गये, इसी बीच मौका पाकर आरोपी विकास चौधरी ने फरियादी की टीवीएस का ताला मास्टर चॉबी से खोलकर चुराकर भाग रहा था, जिसे फरियादी व आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त टीवीएस स्पेक्ट्रा एमपी-०९/एलएफ/२०२६ कीमती २२ हजार रूपये की बरामद कर ली हैं । पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी से अन्य वाहन चोरियों के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
०२ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवासनाका इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही मिण्डलेण्ड ढाबा देवास नाका इन्दौर निवासी आकश पिता केसरसिह खाती (२४),पंजाबी ढाबा देवास नाका निवासी राजू पिता सांवरियालाल (२८), तथा जम्मू काशमीर ढाबा देवास नाका इन्दौर निवासी तीरथसिह पिता तेजराम (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार २०० रूपये कीमत की ६६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को हम्माल कालोनी छोटा बागंडदा रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २२० हम्माल कालोनी इन्दौर निवासी मुकेंश पिता भवॅरलाल गडरिया (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ७०० रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को १८० प्रकाशचन्द सेठीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोपाल पिता पुरूषोतम गोैड (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ अद्धी बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जी.जे. ५६ स्कीम नंम्बर ५४ विजयनगर इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए जी.जे.५६ स्कीम नं० ५४ विजयनगर इन्दौर निवासी हरीश पिता किशनचन्द(४२), राजेश पिता बिनोद गुजराती निवासी १७ विजयनगर स्कीम नं. ५४ इन्दौर, राजा उर्फ राजेन्द्र पिता गोविन्द राम निवासी २३बडा रावला जूनीइन्दौर, कैलाश पिता देवेन्द्र राठौर (३९) निवासी ३२१ अरण्यनगर स्कीम नं० ७८ इन्दौर, तथा नवीन पिता नन्दलाल (३७) निवासी ५८ काछी मोहल्ला इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०हजार ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १८/२ मल्हार पलटन इन्दौर निवासी शाहरूख खान पिता मोहम्मद खां (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को झूलेलालनगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मराठी मोहल्ला इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ मुकेश पिता रामबहादूर नेपाली (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २० मई २०१० को २२.४० बजे ७३ इलियास कालोनी खजराना इन्दौर निवासी श्रीमती निदा खान पति हसनेन अली (२९) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति हसनेन अली पिता अब्दुल हमीद शेख तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती निदा खान के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति हसनेन अली तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख द्वारा दहेज मे दो लाख रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस खजराना द्वारा महिला के पति हसनेन अली तथा ससुर अब्दुल हमीद शेख के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।इसी प्रकार पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २० मई २०१० को १२.३५ बजे ५/२ मल्हारपलटन इन्दौर निवासी श्रीमती डिम्पल पति गौरव जैन (२६) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति गौरव जैन पिता स्वं. कैलाशचन्द जैन (३०) के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती डिम्पल के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति गौरव जैन द्वारा दहेज मे रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा महिला के पति गौरव जैन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Thursday, May 20, 2010
अज्ञात मृतिका का शव बरामद, हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस थाना खुडैल क्षैत्रान्तर्गत गांव सनावदिया के पास जंगल में ग्राम नायतामुण्डला व ग्राम बिहाडिया के मध्य बैलगाडी के रास्ते के किनारे गणेश सिलावट निवासी तीन इमली चौराहा इन्दौर के खेत के पास अज्ञात मृतिका का शव पडा होने की सूचना ग्राम सनावदिया के चौकीदार गोरीशंकर पिता शोभाराम बागरी ने आज दिनांक २० मई २०१० के १० बजे पुलिस थाना खुडैल पर दी। थाना प्रभारी खुडैल व कम्पेल चौकी प्रभारी अब्दुल रसीद शेख ने घटना स्थल की तस्दीक कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को सूचित किया। घटना स्थल का निरीक्षण ज्येष्ट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० सुधीर शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री द्वारा किया गया। अज्ञात मृतिका का शव रोड के किनारे पर अधजली अवस्था मे पाया गया, मृतिका ने नेवी ब्ल्यू कलर का सिन्थेटिक कपडे का सलवार सूट पहिन रखा था, मृतिका के बायें हाथ पर ''सुमित'' नाम गुदा हुआ पाया गया, मृतिका का रंग गेहूआं, इकहरा बदन, लम्बाई करीबन ५ फिट,तथा उम्र लगभग १७-१८ वर्ष प्रतीत हुई, मृतिका के चेहरे ,सिर के बाल , गर्दन, सीने का गर्दन के पास वाला भाग, दाहिने हाथ आदि अधजले पाये गये ।
पुलिस खुडैल द्वारा प्रकरण मे धारा ३०२,२०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही हैं व मृतिका के पहिचान हेतु प्रयास किये जा रहे है।
घर का ताला तोडकर नकबजनी करने के मामले मे शेष दोनो आरोपी गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि पुलिस थाना एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १० मई २०१० को ९.५० बजे पेट्रिक डियूजा पिता स्वं० एल.आर.डिसूजा (५०) निवासी ई ८५ एलआयजी कालोनी इन्दौर कि दिनांक ८ मई २०१० को १३ बजे मेंरे १२ पे्रस काम्पलेक्स स्थित ए०बी०रोड इन्दौर स्थित मकान से कोई अज्ञात आरोपियो ने मकान का ताला तोडकर एक लेपटॉप तथा कापर की छडें+ कीमती करीबन एक लाख रूपये की चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव के नेतृत्व मे उनके थाने के सउनि युवराजसिह, आरक्षक देवेन्द्रसिह, आरक्षक प्रवीण तथा विनोद द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक १७ मई २०१० को थाना क्षैत्र से आरोपी कमल पिता सखाराम भालसे (४३) निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो इसने अपने दो अन्य साथी राकेश तथा सुल्तान के साथ मिलकर उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।पुलिस एमआयजी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इसके दोनो फरार साथी राकेश व सुल्तान की तलाश करते हुऐ दोनो आरोपी राकेश पिता नानूलाल (२८) निवासी ५५ माणिकबाग लाईन जूनीइन्दौर, तथा सुल्तान पिता जयसिह राठौर (बंजारा) (२२) निवासी पे्रस काम्पलेक्स के पीछे इन्दौर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चोरी का उक्त लेपटॉप तथा कापर की राड (छडे+) कीमती करीबन एक लाख रूपये की बरामद कर ली गई हैं। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दोनो आरोपियो से अन्य नकबजनी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
जेब से मोबाइल चुराने के दो मामलो मे, दोनो आरोपी गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को १८.३० बजे ७५६ स्कीम नंम्बर ७१ रणजीत हनुमान मन्दिर के पीछे इन्दौर निवासी रवि पिता राजेन्द्रसिह (२४) की रिपोर्ट पर मनीष पिता रमेश तिवारी (२४) निवासी ११३ तिलकनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १८ मई २०१० के शाम ६.३० बजे फरियादी अपने किसी काम से अर्पण नर्सिग होम गया था उसी समय आरोपी मनीष तिवारी ने मौका पाकर फरियादी की जेब से एक नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपय का चुरा लिया था। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीषतिवारी पिता रमेश तिवारी की तलाश करते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल कीमती एक हजार रूपये का बरामद कर इससे अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है। इसी प्रकार पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ११.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी दोलतराम पिता गुुलाब शुक्ला (५६) की रिपोर्ट पर यही १२९ डी सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी कपिल उर्फ सोनू पिता कृष्ण्कान्त दवे के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १९ मई २०१० के ११ बजे फरियादी की जेब से एक टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती १००० रूपये का आरोपी कपिल उर्फ सोनू ने चुरा लिया था। पुलिस अन्नपूणा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल उर्फ सोनू पिताकृष्णकान्त देव को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का चुराया हुआ उक्त टाटा कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती एक हजार २०० रूपये का बरामद कर लिया है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी से अन्य मोबाइल चोरियो के सम्बध मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी के मोबाइल मिलने की प्रबल सम्भावना है।
०५ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३८ गिरफ्तारी व १७६जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई सडक तालाब रोड खजराना इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही तंजीमनगर खजराना इन्दौर निवासी अन्जू पिता अल्लाबक्स (२८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस सेंन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को महारानी रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गाडी अड्डा जूनीइन्दौर निवासी दिलीप कुमार पिता कमलराज (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम सनावदिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम सनावदिया खुडैल निवासी मोहन पिता बालूराम (४९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम लिम्बोदी के रहने वाले ओमप्रकाश पिता तेजराम (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को कंजर मोहल्ला बियावानी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १९/२ बियावानी इन्दौर निवासी देवीसिह पिता इन्दरसिह कंजर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस एमआयजीकालोनी द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अकरम, परदेवज, मोहसिन खान, नरेश, सुरेश, रामनरेश, जितेन्द्र तथा मनोज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को ग्राम हरनिया खेडी किशनगंज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राम पिता रामचन्द्र, तथा दिनेश पिता नानूराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपली बाजार ग्राम चांदेर देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम खडी निवासी शीसम पिता तेजराम पारदी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Wednesday, May 19, 2010
सविता गृह निर्माण सस्ंथा के संचालक मण्डल एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध, अध्यक्ष गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १९ मई २०१० को आवेदक श्री एस.एस.ठाकुर वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, सहकारिता जिला इन्दौर के लिखित आवेदन पर सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इन्दौर के सचांलक मण्डल एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध अमानत मे खयानत, धोखाधडी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस थाना अन्नपूर्णा मे प्रकरण कायम किया गया। पुलिस द्वारा आवेदक के लिखित आवेदन पर सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इन्दौर के सचांलक मण्डल एवं पदाधिकारियों जिनमें रणवीरसिह पुत्र इन्दरसिह छाबडा,(अध्यक्ष) हरप्रितसिह पुत्र इशरसिह (उपाध्यक्ष), श्रीमती चंद बी नासिर, अमर पुत्र श्रीचन्द बी नासीर, अमर पुत्र द्वारकादास बजाज, शैलेष उर्फ लक्ष्मीनारायण, गुरूदीपसिह पुत्र अवतारसिह, अनिल पुत्र जगदीश गुप्ता, प्रकाश पुत्र लक्ष्मण, गुरूनाम पुत्र हरिदयालसिह, एवं श्रीमती सविता पति विजय बहादुर, द्वारा संस्था के सदस्यो के साथ अमानत मे खयानत करना, धोखाधडी, भ्रष्टाचार एवं संस्था के बायलॉज नियमो का उल्लघंन किया जाने से उक्त सभी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए इन्दरसिह पुत्र रणवीरसिह छावडा (अध्यक्ष) ७ पागनिसपागा एवं १० आदर्श नगर इन्दौर,को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को आवेदक द्वारा दी गई जानकारी मे यह भी खुलासा किया गया है कि उक्त संस्था के पदाधिकारियो द्वारा अपनी सस्ंथा के सदस्यो से प्लाट दिये जाने के नाम पर रूपये वसूल किये गय,े किन्तु आज दिंनाक तक कई सदस्यो को न तो प्लाट दिये गये है और नही उनके रूपये वापस दिये गये है। पुलिस द्वारा आवेदन पत्र मे दिये गये बिन्दुओं पर एवं सस्ंथा के दस्तावेजो की बारिकी से जॉच करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलवाली गली भागीरथपुरा इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता शोभाराम सूर्यवंशी (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को ग्राम रोलाय बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही नई आबादी ग्राम रोलाय निवासी प्रकाश पिता चतरसिह बलाई (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही खुडैल निवासी अम्बाराम पिता छोगालाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पाचॅ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकन्दराबाद कालोनी पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६७ पंचशीलनगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को गांधी पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गांधी पैलेस कालोनी के रहने वाले हरीसिह पिता ताराचन्द बंजारा (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को ाम सतलाना काकड हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता दरियावसिह नट (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Tuesday, May 18, 2010
चाकू अडाकर आम रोड पर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आज दिनांक १८ मई २०१० की रात्री ०२.०० बजे ४३८ ऋषीपैलेस कालोनी चन्दननगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता त्रिलोकचन्द राठौर (२९) की रिपोर्ट पर १२ अर्जुनपुरा मल्टी इन्दौर निवासी विनोद पिता केवल बडेले तथा इसके साथ गोलू उर्फ पवन पिता सिन्दू सिह के विरूद्ध धारा ३९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि फरियादी जितेन्द्र राठौर आज दिनांक १८ मई २०१० की रात्री ०१.१० बजे सरवटे बस स्टेण्ड से अपनी सायकल से लालबाग दरगाह के सामने से होकर अपने घर ऋषी पैलेस कालोनी जा रहा था उसी समय मौका पाकर दोनो आरोपी विनोद तथा गोलू ने फरियादी को रोककर चाकू अडाकर जेब मे रखे ५०० रूपये नगद छीनकर भागने लगे, तभी फरियादी जितेन्द्र राठौर द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर थाना छत्रीपुरा के रात्री गस्त मे निकले पुलिस कर्मी चिल्लाने की आवाज सुनकर आ गये जिन्होने फरियादी की मदद से आरोपी विनोद पिता केवल बडेले को मौके पर ही मय चाकू के पकड लिया, व अन्धेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी गोलू उर्फ पवन भाग निकला, पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक चाकू व छीने गये ५०० रूपयो मे से २०० रूपये बरामद कर लिये है।पुलिस छत्रीपुरा द्वारा इसके फरार साथी गोलू उर्फ पवन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके मिलने पर और भी कई लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
गिरफ्तारी
अश्लील सीडियां बेचते हुए युवक गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत टी.चोईथराम मण्डी गेट के सामने आम रोड पर प्रतिबन्धित फिल्मो की व अश्लील फिल्मो की सीडियां बेचने वाले यशपाल पिता सुनील (२०) निवासी स्कीम नं. १०३ तेजपुर गडबडी इन्दौर को पकडा गया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी के कब्जे से अश्लील व प्रतिबंन्धित फिल्मो की १० सीडियां बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी यशपाल पिता सुनील को गिरफ्तार कर इसके इसके विरूद्ध धारा २९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०५ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हुकमाखेडी राजेन्द्रनगर इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही हुकमाखेडी निवासी दीपक पिता तुलसीराम जायसवाल (१८), तथा पीथमपुर रोड राऊ निवासी कमलाबाई पति सीताराम (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को शंकर कालोनी महू से अवैध रूप से बीयर बेचते हुए यही शंकर कालोनी महू के रहने वाले जानी पिता मुकुट बिहारी शर्मा (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ बाटल बीयर बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले वकील पिता मुनीर खां,राजू पिता बाबूलाल, तथा जगदीश पिता भूरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को बाणंगगा मेन रोड पर कबाडी के घर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही बाणंगगा इन्दौर निवासी जयराम पिता मोतीलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५१ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अग्रेजी वाईन शॉप दुकान के सामने राजवाडा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही यही ७ महू नाका लालबाग इन्दौर निवासी पप्पू पिता अर्जुन मराठा (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस सराफा द्वारा आरोपीो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Monday, May 17, 2010
बलात्कार के प्रकरण मे फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि इन्दौर शहर मे बढती गुण्डागर्दी व फरार गुण्डो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द जैन के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह चौहान के नेतृत्व मे थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम के सउनि राजेन्द्रसिह चौहान, प्रधान आरक्षक नरसिह यादव, आरक्षक नरेन्द्रसिह, चन्दरसिह, तथा रमेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक १७ मई २०१० को खजराना थाना क्षैत्रान्तर्गत खजराना बडला से ग्राम सिया थाना बैंक नोट पे्रस जिला देवास हाल बडला खजराना इन्दौर निवासी कुख्यात बदमाश पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज पिता बाबू शाह (४०), ६८ इलियास कालोनी खजराना निवासी इमरान उर्फ छोटू पिता मोहम्मद (२१) तथा हबीब कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सद्धाम पिता मोहम्मद हुसैन (१९) को पकडा गया, पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो को थाने लाया जाकर इनसे पूछताछ की गई तो इन्होने थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कनाडिया बायपास के पास दिनांक ३० अपै्रल २०१० को एक महिला का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक बलात्कार करना कबूल किया, तथा घटना दिनांक से ही सभी आरोपी फरार थे, पुलिस थाना खजराना में आरोपी पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज पिता बाबू शाह, सद्धाम, तथा इमरान उर्फ छोटू के विरूद्ध अपराध क्रंमाक २५२/१० धारा ३६३.३६६.३७६भादवि के प्रकरण में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घटना दिनांक से ही सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। ज्ञात हो कि आरोपी पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज थाना खजराना क्षैत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं तथा इसके विरूद्ध चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी, तथा लूट के पूर्व से कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस खजराना द्वारा सभी आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ आदतन अपराधी एवं ०२ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया धोबी घाट इन्दौर से शराब बेचते हुए ८५९ पंचम की फैल इन्दौर निवासी राजू पिता हरजीतलाल बैरवा (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को ग्राम तेलीखेडा नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही धारनाका महू के रहने वाले शम्भू पिता बाबूलाल खटीक (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर रोड नं० ६ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल, धरमपाल, जियालाल, भोजराज,तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को छत्रीबाग से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रवि, चिन्टू, आशिष, कमलेश, लल्लू, विजय, तथा बन्टी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को बक्षीबाग के पीछे खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ग्यारसीलाल पिता बलराम, तथा मनीष पिता चमनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को महावरनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अशोक, विक्रमसिह, तथा देवीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक जार १० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)