वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा दिनांक २३/१०/२००९ को पुलिस थाना एमआयजी के अपराध क्रमांक १०४०/०८ धारा ३९४,३९७ के अज्ञात दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ मे जावरा कम्पाउन्ड मे गोली मारकर ०६ लाख ८० हजार रूपये व एस,आर कम्पाउन्ड मे चाकू मारकर ०१ लाख ७५ हजार रूपये लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान को ५०० रूपये तथा आरक्षक मनोज, रामप्रकाश, रामपाल, रविन्द्र तथा सुरेश को १००-१०० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी तरह पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक २३२/०९ धारा २५/२७ आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान, को तीन हजार रूपये व मनीषराजसिह भदौरिया को दो हजार रूपये तथा आरक्षक मनोज राठोर ,रामप्रकाश, मनोज ओझा, मनोज हिरबे, राकेश , सुरेश को ५००-५०० रूपये का नगद ईनाम दिया है तथा मुखबिर को भी दो हजार रूपये का ईनाम दिया है । इसी प्रकार दिनांक २३/१०/२००९ को पुलिस थाना एमआयजी के अपराध क्रमांक १३०६/०९ धारा ३०२ के अज्ञात, आरोपियों द्वारा घनश्याम पाटीदार की सुपारी लेकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को ज्ञात कर व गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के उप निरी, अनिलसिह चौहान को ५०० रूपये तथा आरक्षक मनोज,रामप्रकाश, रामपाल,रविन्द्र , सुरेश , हुकुम ,कुवरसिह तथा जितेन्द्र को १००-१०० रूपये का नगद ईनाम दिया है। इसी तरह दिनांक ०३/११/२००९ को पुलिस थाना पलासिया के अपराध क्रमांक ७६८/०९ धारा ५०७,४२० के अज्ञात, आरोपी द्वारा ग्रेटर कैलाश् हास्पीटल के डा. अनिल बन्डी की सुपारी लेकर मोबाइल फोन पर हत्या करने की धमकी देने वाले आरोपीं को ज्ञात कर व गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अपराध शाखा के निरीक्षक एस.एस. यादव, उप निरी, अनिलसिह चौहान तथा आरक्षक मनोज,रामप्रकाश, रामपाल, को एक-एक प्रशंसा दी गयी है। इसी प्रकार दिनांक ०३/११/२००९ को मुखबिर की सूचना पर कुख्यात फरारी ईनामी बदमाश जमील चन्दनवाला पिता दाउद खां (४७) निवासी रानीपुरा इन्दौर, जिसकें विरूद्ध ६० से अधिक मामले दर्ज है को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने पर अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को एक-एक प्रशंसा तथा उप निरी, अनिलसिह चौहान को दो हजार रूपये तथा प्र.आर. पन्नालाल व आरक्षक मनोज, रामप्रकाश, रामपाल, राजेन्द्र, दिनेश ,दीपक, रज्जाक, ओमप्रकाश को ५००-५०० रूपये के नगद ईनाम दिया है तथा मुखबिर को भी दो हजार रूपये का ईनाम दिया है ।
No comments:
Post a Comment