वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिह यादव व उनकी टीम के उप निरी. युवराजसिह चौहान सहा.उप निरी. आर एस पाटीदार व बी आर सिसोदिया, प्रधान आर. संतोष याज्ञिक तथा आरक्षक शैलेन्द्रसिह , देवेन्द्रसिह तथा प्रवीणकुमार द्वारा कटी गर्दन एवं धड़ का रहस्य सुलझाते हुए घटना मे संलिप्त रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्र मे दिनांक १५/१२/२००९ को प्रातः एक अज्ञात युवक का कटा सिर लक्ष्मी मेमोरियल हास्पीटल के पास नाले मे मिला था तथा बाद दिनांक १६/१२/२००९ को छोटी खजरानी मे सिर कटा धड पानी की होद में पाया गया जिनका पूृथक-पृथक पोस्टमार्टम करवाने से पता चला कि कटा हुआ सिर व धड एक ही शरीर के अंग है, मृतक के शव की शिनाख्त मुजीबुल उर्फ राजू पिता मोहम्मद फिरोज मुसलमान उम्र २५ साल निवासी ग्राम धीरनपट्टी थाना मुसरी ब्लाक जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम छोटी खजरानी के रूप मे हुई, इस संबंध में जॉच करते मामला हत्या का पाया जाने से थाना एमआयजी पर अपराध क्रंमाक १५६८/०९ धारा ३०२, २०१ भादवि का दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रारम्भिक रूप से कटी गर्दन मिलने पर पुलिस तथा जनता द्वारा नाले के पास सघन सर्चिंग की, उस समय धड नही मिला था किन्तु दूसरे दिन छोटी खजरानी स्थित पानी की होदी मे धड मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि मृतक की हत्या का घटनास्थल आसपास ही होना चाहिये, इस आधार पर विवेचना एवं पतारसी की गई तथा मृतक की शिनाख्त के पश्चात् मृतक के दोस्त, रिश्तेदार व इसके साथ काम करने वालो से पूछताछ की गई, व इसी बिन्दू पर विवेचना करने पर मृतक की हत्या का रहस्य कंहा-कहां आता जाता था, इसी बिन्दु पर विवेचना करने पर मृतक की हत्या का रहस्य सुलझा जिसके फलस्वरूप हत्या का मुख्य आरोपी १- मोहम्मद अरमान उर्फ मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद शमीम मुस. (२१) निवासी धीरजपट्टी थाना मुसरी ब्लाक जिला मुजफ्फरपुर बिहार, २- मोहम्मद अनवर पिता मोहम्मद अजीज मुस० (३५) निवासी शेखपुरा कनोती थाना महनार जिला बैशाली बिहार तथा उनके साथी सुदामा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुंक्त आलाजरब लोहे का धारदार मांस काटने वाला गंडासा खून अलूदा कपडे, चटाई, गोदडी, की खोल आदि जप्त किया गया है। प्रकरण मे रूपयो की उधारी एवं टी.वी. अपने नाम करने व रूपयो के लेनदेन को लेकर रंजिशन हत्या की गई हैं, आरोपी अनवर जो कि मृतक का जीजा है, तथा पूर्व मे भी रूपयो को लेकर इनमे झगडे हुए थे। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment