पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा ने पुलिस थाना महू क्षैत्रान्तर्गत जनवरी २००९ से लगातार धार्मिक स्थलो पर डिस्टरवेन्स करने , वाहनो को जलाने तथा धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा आज दिनांक २१ दिसम्बर २००९ को दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ आरक्षक मुन्नालाल व कुॅवरजी ने जनवरी २००९ से लगातार हो रही घटनाऐं जिसमें १४-१५ वाहनो में आग लगाने की घटनाऐं दो धार्मिक स्थलो को डिर्स्टवेन्स करने की घटनाऐं तथा दो घटनाऐं धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने की घटनाऐं करने वाले आशुतोष पिता सोहनलाल चौरसिया (२३) निवासी मैन स्ट्रीट महू तथा जाहिद खान पिता सुभान खान (१९) निवासी शंकर बिजली वाले का बगीचा सिमरोैल रोड महू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो को दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इनके द्वारा घटित किये गये करीबन २० मामलो मे विस्तृत पूछताछ की जावेगी।
No comments:
Post a Comment