Friday, November 27, 2009

हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफॉश



दीपक भार्गव की हत्या लूट के इरादे से हुई थी ।२. मनीष खटवाल को भी लूट करने के उद्धेश्य से गोली मारी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एस.द्विवेदी उनके अधिनस्थ स्टाफ के प्रधान आरक्षक धीरजसिह राठौर, रामबहादुरसिह,मुलायमसिह, आरक्षक आभाराम, कुलदीपसिह, द्वारा हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफॉश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लसूडिया को दिनांक १३ अक्टूबर २००९ को रात १२ बजे सूचना मिली कि बाम्बे हास्पीटल के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ पडा है, सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहॅुची तो वहां पर एक अज्ञात पुरूष की लाश गोली लगने से पडी थी, पतारसी के बाद उक्त व्यक्ति का नाम दीपक भार्गव निवासी सर्वहारा नगर इन्दौर का ज्ञात हुआ, परिवार से जानकारी लेते उसकी मोटर सायकल कायनेटिक एमपी-०९/२७९६ उसके पास का मोबाइल नौकिया १२०९ गायब मिला। पुलिस लसूडिया द्वारा धारा ३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि दिनांक २१ अक्टूबर २००९ को रात्री १०.३० बजे बाम्बे हास्पीटल के पीछे शान्ती निकेतन मे अपने मालिक को छोडकर वापस आते समय ड्रायवर मनीष खटवाल जो कि अपनी मोटर सायकल एमपी-०९/एलएफ/८३०० से रहा था को तीन बदमाशो ने रोका उसको गोली मारकर उसकी मोटर सायकल , मोबाइल, सोने की चैन आदि लूट ली, मनीष खटवाल को बाम्बे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया था, गोली अभी भी उसकी शरीर मे है, जिसको निकाला नही जा सका है। रिपोर्ट पर से धारा ३९४.३९७ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दीपावली के त्योहार के आास-पास लगातार गोली मारकर लूटने की दो घटनाऐ हो जाने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर फरियादी से बातचीत की तथा वारदातो का खुलासा करने हेतु दिशा निर्देश दिये, विवेचना के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सूत्र हाथ लगे जिस पर से पुलिस की टीम द्वारा आरोपी रामू पिता महेश दुबे निवासी दुर्गानगर भिण्ड, धर्मेन्द्र पिता केशवसिह चौहान (२०) निवासी मानपुरा भिण्ड को पकड कर पूछताछ की गई, तों दोनो ने अपने साथी रामू कुशवाह निवासी भिण्ड के साथ मिलकर उक्त वारदाते करना कबूल किया। पुलिस द्वारा इनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, लूटी गई मोटर सायकल एमपी-०९/२७९६, मोबाइल फोन नौकिया कम्पनी का मॉडल ६२८० बरामद किया है। इनके गेंग के अन्य सदस्य जीतू तोमर, रामू कुशवाह, अन्य साथियों की तलाश की जा रही हेै। जिनके मिलने पर इन्दौर की अन्य गम्भीर घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। अपराधी इतने दुस्साहसी थे कि जरा-जरा सी बात पर गोली चला देते थे, इनके रिकार्डो का पता जिला भिण्ड से किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विवेचना के प्रत्येक बिन्दू वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर उनकी टीम द्वारा भिण्ड की इस गैंग को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वरी द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment