पुलिस द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से शराब बेचते हुए ०९ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अग्रेंजी व देशी शराब बरामद की । पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को मोतीतपेला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कडाबीन के रहने वाले संजय पिता हरीकिशन कसेरा (४३), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को भूरी टेंकरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाली आशाबाई पति रामसिह (५०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ केनो मे भरी हुई ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को लोहामण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही प्रकाश का बगीचा रावजीबाजार इन्दौर निवासी मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद सलीम खान (२३),तथा हरिजन कालोनी गाडी अड्डा इन्दौर निवासी गब्बर पिता रोशनलाल डाबर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को जोशी मोहल्ला महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पिन्टू पिता धनिया पांतरकर (२३), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को तलाईनाका सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दुर्गाशंकर पिता बिहारीलाल (५७),ग्राम तिन्छापाल निवासी राधेश्याम पिता रामेश्वर (३०), तथा ग्राम दतोदा निवासी मांगीलाल पिता सांवत खारोल (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक १५ नवम्बर २००९ को ग्राम जामली बडगोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम जामली के रहने वाले नवीन पिता मांगीलाल कुशवाह (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment