द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सिमरोैल रोड रेल्वे फाटक के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए फूलमण्डी इन्दौर निवासी अनिल पिता शिवराम जगदाले, तथा लखन पिता रमेश (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व दो कारतूस तथा एक तलवार बरामद की।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को कालानीनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सिरपुर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता कैलाश मालवीय (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही तिरूपतिनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को बस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले भगवानसिह पिता उमराव पारदी (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सिमरोैल रोड रेल्वे फाटक के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए फूलमण्डी इन्दौर निवासी अनिल पिता शिवराम जगदाले, तथा लखन पिता रमेश (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व दो कारतूस तथा एक तलवार बरामद की।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को कालानीनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सिरपुर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता कैलाश मालवीय (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही तिरूपतिनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को बस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले भगवानसिह पिता उमराव पारदी (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment