'यातायात पुलिस इन्दौर के द्वारा शीघ्र ही शहर में स्थित सभी स्कुलो में चलने वाले एवं सम्बंध वाहनो के विरुध्द एक अभियान चलाकर उनकी विस्तृत जांच की जाना प्रस्तावित है । जांच के दौरान स्कुल बसों एवं अन्य वाहनो कि फिटनेस, रजिस्ट्रेषन, लायसेन्स चालक परिचालक सुरक्षा उपाय चिकित्सा सुविधा परिचय पत्र तथा वाहन की स्थिति की विस्तृत जांच की जावेगी । जांच के दौरान उपरोक्त सभी वाहन में मो.व्हीकल एक्ट के प्रावधानो के अन्दर के अनुरुप है अथवा नही एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देषानुसार है अथवा नही , देखा जायेगा । जांच में बस वाहन चालक /परिचालक के व्यवहार के संबंध में भी जानकारी ली जावेगी । अभियान के पूर्व सभी स्कुलो के संचालको को सुचना भेजी जायेगी । ताकि वे अपने विघालय से सम्बंध वाहनो में उक्त के अनुसार स्वयं जॉच कर कमी की पुर्ती करें । दिनांक १५.११.०९ से उक्त अभियान एक माह के लिये चलाया जायेगा । स्कूलो के पश्चात कालेजो के वाहनो की जॉच की जायेगी
No comments:
Post a Comment