पुलिस हीरानगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित मंगल पेट्रोल पम्प पर डकेती डालने की योजना बनाते हुए आठ बदमाशो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, एक चाकू ,लोहे की राड , लाठी व आठ मोबाइल फोन बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भादौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर बी.बी.एस परिहार व उनकी टीम के सहा.उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, पीएसआई पी.एस.तिलगांम, प्रधान आर. डालूसिह, कोकसिह, प्रतापसिह, आर. प्रदीप पान्डे व मुकेश यादव , दीपेन्द्र, रणसिह, अमरसिह, दिवाकर, रणजीत, द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक ६ नवम्बर २००९ को २२.३० बजे एम.आर. १० रेल्वे पुल के नीचे से मनमोहन उर्फ मन्नू पिता रामआधार भोई (२४) निवासी ३४ यशोदानगर इन्दौर, अजय पिता मूलचन्द सिलावद (२०) निवासी १५ न्यू गोरीनगर इन्दौर, धर्मेन्द्र पिता राजेश चौकसे (२०) निवासी ७७ खातीपुरा मेन रोड इन्दौर , नितिन उर्फ दद्दू पिता संतोष यादव (२१) निवासी ग्राम सोनवाडा, थाना भीकनगांव जिला खरगोन, एवं इसका भाई राजेश उर्फ सोनू पिता संतोष यादव (२३) निवासी ग्राम सोनवाडा, थाना भीकनगांव जिला खरगोन, राहुल पिता सुरेश असकर (२२) निवासी ६३१ गोरीनगर इन्दौर, पप्पू पिता जगदीश विश्वकर्मा (१९) निवासी पुष्पा दवाखाने के पीछे गौरीनगर इन्दौर तथा समुन्दर पिता अमृतलाल यादव (२४) निवासी ७५ सेठीनगर इन्दौर, को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा मौके पर तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, एक चाकू, एक लोहे की राड, लाठी, व आठ मोबाइल फोन बरामद किये है।
पुलिस हीरानगर द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध ३९९,४०२, भादवि तथा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर, पुलिस द्वारा आरोपियो से की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण एक+त्रित होकर किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि ये बदमाश बम्बई एवं गुजरात के अंकलेश्वर में ट्रेन डकैती के आरोप मे भी पकडे जा चुके है जबकि भुसावल तथा मनमाड डकैती के मामले में अभी तक फरार है।
पुलिस हीरानगर द्वारा बदमाशो से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं इनसे, इन्दौर तथा आस-पास के क्षैत्रो की गई वारदातो के बारे मे भी खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment