पुलिस ऐरोड्रम द्वारा एक ऐसे मैकेनिक को गिरफ्तार किया है जो अपने साथी से वाहन चोरी करवाकर उन्हे बेच देताथा, इसके कब्जे से चार दुपहिया वाहन बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी ऐरोड्रम महेश भार्गव व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानीनगर मेंमैकेनिक की दुकान चलाने वाले स्वराजुउद्धीन पिता ओसाबउद्धीन (३१) निवासी ६४ शालीमार पैलेस जागृति स्कूलके पास धार रोड इन्दौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इसने बताया कि अपने साथी युनिस से दुपहियावाहन चोरी करवाता था, और उन्हे वह सस्तें दामो पर बेच देता था पुलिस द्वारा इसकी निशादेही पर इसके कब्जे सेअभी तक चार दुपहिया वाहन जिसमे बजाज पल्सर मोटर सायकल एमपी-०९/एलजी/६२६४ ,बजाज बाक्सरमोटर सायकल एमपी ०९/एलजी/३२७१, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी ०९/९४२६, तथा होण्डाएक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर का बरामद किया गया है, जिनकी कीमत एक लाख रूपये बताई गई है।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना हैतथा इसके फरार साथी युनिस की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment