Monday, November 30, 2009

फिल्टर मशीने व केवल वायर चुराने वाले तीन गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि जे.पी. मिश्रा, आरक्षक रवि रायबोले, हरजेन्द्रसिह चौहान, तथा जितेन्दसिह द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध बदमाशो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होने अपना नाम पे्रम पिता हरी चौहान (१९) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर, मूल निवासी ग्राम ताजपुर डुमाईगढ थाना माझी जिला छपरा बिहार, लड्डू चौहान पिता रामनाथ चौहान (२५) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार, तथा उमेश चौहान पिता कन्हैयालाल चौहान (२०) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार बताये। तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि इन्होने एक माह पूर्व व चार-पॉच दिन पूर्व देवास नाका के आफिस व गोडाउन से वाटर फिल्टर की दो मशीने चुराई थी जिनकी कीमती ९० हजार रूपये व केवल वायर जिसकी कीमत ७५ हजार रूपये की चोरी करना बताया। पुलिस थाना लसूडिया से पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि वहां पर अपराध क्रंमाक ७३४/०९, व ७३९/०९ का चोरी के तहत प्रकरण कायम होना पाया गया है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उपरोक्त सामान बरामद कर लिया है तथा इनसे अभी पूछताछ की जा रही है, और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

गांजा बेचते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आगरा में गांजा बेचते हुए बिनोद पिता सुन्दरलाल बागरी निवासी ग्राम पालिया थाना हातोद को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इसके कब्जे से गांजे की पुडिया जिनमे सें १०० ग्राम गांजा था बरामद किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।

आमरोड सार्वजनिक स्थान पर झगडा फसाद करते हुए दो गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक२९ नवम्बर २००९ के १८.४० बजे मोहम्मद मुबारिक पिता मुस्ताक अली (२०) निवासी निहालपुरा जवाहर मार्ग इन्दौर, तथा दादाराव पिता ज्ञानराव महार निवासी इन्दिरानगर झुग्गी झोपडी इन्दौर के विरूद्ध धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाना पण्ढरीनाथ क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को १८.२० बजे बम्बई बाजार आमरोड सार्वजनिक स्थान जवाहर मार्ग इन्दौर पर दोनो आरोपी आपस मे लडाई झगडा कर लोकशान्ती भंग कर रहे थे। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

१५ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १५ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १५ स्थाई , ५४ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८७ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

०८ गुण्डे एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए एक बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को वेयर हाउस के पीछे कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर निवासी अजय पिता हीरालाल (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस बाणंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिल्लतनगर फायर स्टेशन के सामने मोतीतपेला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही मोतीतपेला के रहने वाले हुसैनखान पिता गुड्डु , असरफ पिता अज्जू, सहीद पिता नूरमोहम्मद, तथा विजय पैलेस कालोनी के रहने वाले रहीस पिता अफजलखान, इमरान पिता अन्नूखान, तथा १६३ द्वारकापुरी इन्दौर के रहने वाले श्रीकान्त पिता बालकिशन कामले को पकडा तथा इनके कब्जे से तीन हजार ७५० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबूतर खाना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही यही कबूतर खाना इन्दौर निवासी जाकिर पिता अकरम, फैयाज पिता मकबूल खान, इकबाल पिता एजाजखान, तथा साउथ तोडा के रहने वाले सरफराज पिता मोहम्मद इलियास,एवं परवेज पिता इकबाल खान को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ९०० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को अग्रसेन चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ८० शंकरबाग नारायण पटेल का बगीचा इन्दौर निवासी आनन्द पिता दिगम्बर तिरले (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को रामबाग शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही २६२ सांवरिया नगर इन्दौर निवासी नीरज पिता बिहारीलाल खरे (२२), तथा बिनोदनगर खारचा इन्दौर निवासी बट्टू पिता रमेश बनारसी साहू (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को ग्राम आगरा स्कूल के पास देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम आगरा निवासी चन्द्रशेखर पिता सुमेरसिह धाकड (४०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १३ बाटल बीयर बरामद की। पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को ग्राम जामली बडगोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम जामली के रहने वाले चन्दरसिह पिता भागीरथ (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



Sunday, November 29, 2009

ट्रक मे साबुन की पेटियों के बीच छिपाकर रखी१० लाख रूपये की स्प्रीट बरामद ट्रक चालक गिरफ्तार,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिह यादव व विजयनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परमार तथा उनके अधिनस्थ स्टाफ ने मुखबिर से मिली सूचना के आघार पर मालवीय पेट्रोल पम्प के पास रिंगरोड इन्दौर से ट्रक क्रमांक टीएन०२/एआर/ ६३५७ को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे साबुन की पेटियों के बीच मे छिपाकर रखी ४५० प्लास्टिक की केनो मे भरी १३ हजार ५०० लीटर स्प्रीट कीमत १० लाख रूपये की बरामद की है तथा ट्रक चालक मनोज पिता चन्द्रण (३५) निवासी ग्राम गुरूवाऊ चुन्डल जिला त्रिचूल केरल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि विल्टी के मुताबिक ट्रक मे साबुन नाशिक से भरा था और वारांणसी पहुचाना था, स्प्रीट चालक द्वारा रास्ते से ट्रक मे भरी थी जिसके बारे मे चालक से पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।



जेब से रूपये चुराते हुए दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,

पुलिस थाना एम.जी.रोड क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २७/११/२००९ के १५ बजे भन्डारी मील तिराहे के पास दो आरोपियों द्वारा फरियादी रमेश की जेव एक हजार ४०० रूपये, पर्स व एटीम कार्ड चुराते हुए दो बदमाशों को मोके पर ही पकड़ लिया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को रमेश पिता बाबूलाल चौघरी (५३) निवासी शान्तीनगर बड़वाह की रिपोर्ट पर गोविन्दपुरा भोपाल निवासी राजेश पिता हरीप्रशाद गुजराती तथा संजय पिता पुरूषोतम के विरूद्ध घारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २७/११/२००९ के १५ बजे भन्डारी मील तिराहे के पास दोनो आरोपियों द्वारा फरियादी रमेश की जेव एक हजार ४०० रूपये, पर्स व एटीम कार्ड चुरा लिया फरियादी को मालुम पड़ जाने पर दोनो आरोपियों को मोके पर पकड़ लिया । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २७ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८७ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

०९ गुण्डे एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए एक बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को ग्राम बडोदिया खान सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले प्रहलाद पिता रतनसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त एक युवक गिरफ्तार

पुलिस लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को निरंजनपुर नई बस्ती इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राहुल पिता किशनलाल (४५), को पकडा तथा इसके कब्जे से ८९० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को ग्राम कराड़िया सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुभाष पिता रतनसिह को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सचिन पिता जगदीश को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ नवम्बर २००९ को बड़ाबाजार राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


Saturday, November 28, 2009

क्राईम ब्रांच ने लाखों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा सट्टेबाजों के विरूद्ध अपराध शाखा को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में आज दिनांक को अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविन्द तिवारी को सूचना मिली एक व्यक्ति सर्वसुविधा नगर में इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। सूचना पर पुष्टि हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये गये थे जिनके निर्देशन में अपराध शाखा की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। अपराध शाखा की टीम के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, दीपक पंवार, रज्जाक खान, राकेश गुजर के द्वारा किरायेदार चैक करने के बहाने उक्त सूचना की पुष्टि की गई तो पता चला कि मकान नंबर ७६ सर्वसुविधा नगर में तीसरी मंजिल पर मनीष जैन एवं उसके साथी द्वारा इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। तब कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सउनि सिसोदिया व उनके फोर्स को साथ लेकर उक्त मकान में दबिश दी गई तो क्रिकेट मैच का सट्टा करते रंगे हाथ मनीष जैन पिता विद्याचरण जैन निवासी ७६ सर्वसुविधा नगर, अनिल नि० मनावर, हेमंत नि० कुक्षी सट्टा खेलते हुए मिले। जिसे दबिश देकर पकड़ने लगे तो अंधेरे का फायदा उठाकर अनिल मनावर तथा हेमंत कुक्षी फरार हो गये। मौके पर मनीष जैन को सट्टा सामग्री सहित पकड़ा गया। संपूर्ण कार्यवाही में मौके से सट्टा सामग्री में एल.सी.डी. टीवी, १० मोबाईल, मोबाईल चार्जर, रिकार्डर, लेपटाप, टेप रिकार्डर, केलकुलेटर आदि तथा सट्टे का हिसाब किताब का रजिस्टर व नगदी बरामद हुआ। हिसाब किताब का रजिस्टर का अवलोकन करने पर करीबन २०-२५ लाख रूपये का हिसाब किताब पाया गया तथा पूर्व के मैचों का कुल हिसाब किताब ८०-९० लाख रूपये पाया गया। थाना खजराना में आरोपी मनीष जैन, अनिल मनावर, हेमंत कुक्षी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी मनीष जैन से अपराध शाखा टीम द्वारा पूछताछ की गई तो बड़वानी, उज्जैन, जयपुर, मनावर, कुक्षी, इन्दौर के कई सटोरिये की संलिप्तता की जानकारी मिली हैं। टीम द्वारा लेपटाप व रिकार्डर का विश्लेषण किया जा रहा हैं। जिसमें कई सटोरियों की जानकारी मिलने की संभावना हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

०५ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीयवारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई , ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाइर्, ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर २३१ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २३१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०४ वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २३१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०४ वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

१३ गुण्डे एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित पॉच युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए इन्दिरानगर पीथमपुर जिला धार निवासी लाखनसिह पिता रमेश जायसवाल (२८),अग्रवाल कालोनी पीथमपुर जिला धार निवासी अशोक पिता बाबूलाल (२५) तथा राजू पिता प्रताप (१९) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को अजनोद सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही केसरीपुरा सांवेर निवासी रवि पिता कमल (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को ग्राम जामली ए.बी.रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम चौरल निवासी भोंदू पिता कॅवरसिह भील (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को इदरीस नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नवीन, अरूण, तथा आनन्द को पकडा तथा इनके कब्जे ६२० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को भावना नगर बिजली के खम्बे के पास आमरोड पर तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सियान, सुनील, तथा राकेश को पकडा तथा इनके कब्जे से १७० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को रेल्वे कालोनी महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही पारसी मोहल्ला महू निवासी शंकरलाल पिता रामदयाल (४५), ग्राम गूजरखेडा निवासी अजय पिता श्रीराम (३१), तथा रेल्वे कालोनी महू निवासी सरफराज को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ७४५ रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को चन्दूवाला रोड चन्दननगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चन्दननगर इन्दौर निवासी शकील पिता अजीज (४८) को पकडा तथा इसके कब्जे से २६० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को एलआईजी कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही छोटी खजरानी इन्दौर निवासी केैदारसिह पिता ओंकारसिह को पकडा तथा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को गंगाघाटी के पास आमरोड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम ढाबली निवासी सुन्दरलाल पिता राजाराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


Friday, November 27, 2009

हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफॉश



दीपक भार्गव की हत्या लूट के इरादे से हुई थी ।२. मनीष खटवाल को भी लूट करने के उद्धेश्य से गोली मारी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल के नेतृत्व मे नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह कें मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लसूडिया व्ही.एस.द्विवेदी उनके अधिनस्थ स्टाफ के प्रधान आरक्षक धीरजसिह राठौर, रामबहादुरसिह,मुलायमसिह, आरक्षक आभाराम, कुलदीपसिह, द्वारा हत्या कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफॉश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लसूडिया को दिनांक १३ अक्टूबर २००९ को रात १२ बजे सूचना मिली कि बाम्बे हास्पीटल के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ पडा है, सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहॅुची तो वहां पर एक अज्ञात पुरूष की लाश गोली लगने से पडी थी, पतारसी के बाद उक्त व्यक्ति का नाम दीपक भार्गव निवासी सर्वहारा नगर इन्दौर का ज्ञात हुआ, परिवार से जानकारी लेते उसकी मोटर सायकल कायनेटिक एमपी-०९/२७९६ उसके पास का मोबाइल नौकिया १२०९ गायब मिला। पुलिस लसूडिया द्वारा धारा ३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि दिनांक २१ अक्टूबर २००९ को रात्री १०.३० बजे बाम्बे हास्पीटल के पीछे शान्ती निकेतन मे अपने मालिक को छोडकर वापस आते समय ड्रायवर मनीष खटवाल जो कि अपनी मोटर सायकल एमपी-०९/एलएफ/८३०० से रहा था को तीन बदमाशो ने रोका उसको गोली मारकर उसकी मोटर सायकल , मोबाइल, सोने की चैन आदि लूट ली, मनीष खटवाल को बाम्बे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया था, गोली अभी भी उसकी शरीर मे है, जिसको निकाला नही जा सका है। रिपोर्ट पर से धारा ३९४.३९७ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दीपावली के त्योहार के आास-पास लगातार गोली मारकर लूटने की दो घटनाऐ हो जाने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर फरियादी से बातचीत की तथा वारदातो का खुलासा करने हेतु दिशा निर्देश दिये, विवेचना के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सूत्र हाथ लगे जिस पर से पुलिस की टीम द्वारा आरोपी रामू पिता महेश दुबे निवासी दुर्गानगर भिण्ड, धर्मेन्द्र पिता केशवसिह चौहान (२०) निवासी मानपुरा भिण्ड को पकड कर पूछताछ की गई, तों दोनो ने अपने साथी रामू कुशवाह निवासी भिण्ड के साथ मिलकर उक्त वारदाते करना कबूल किया। पुलिस द्वारा इनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त पिस्टल, लूटी गई मोटर सायकल एमपी-०९/२७९६, मोबाइल फोन नौकिया कम्पनी का मॉडल ६२८० बरामद किया है। इनके गेंग के अन्य सदस्य जीतू तोमर, रामू कुशवाह, अन्य साथियों की तलाश की जा रही हेै। जिनके मिलने पर इन्दौर की अन्य गम्भीर घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। अपराधी इतने दुस्साहसी थे कि जरा-जरा सी बात पर गोली चला देते थे, इनके रिकार्डो का पता जिला भिण्ड से किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विवेचना के प्रत्येक बिन्दू वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर उनकी टीम द्वारा भिण्ड की इस गैंग को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वरी द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

०७ स्थाई, ०१ फरारी ३८ गिरफ्तारी व २०७ जमानतीयवारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई , ०१ फरारी ३८ गिरफ्तारी व २०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई , ०१ फरारी ३८ गिरफ्तारी व २०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १७२ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १७२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले १२ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १७२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले १२ वाहनो को थाने खडा किया गया।

०८ गुण्डे एवं २६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित पॉच युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २६ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को राजवाडा आईसीआईसीआई बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सोनू उर्फ अबरार पिता सलीम उर्फ अनवर (२२) निवासी कोर्ट मोहल्ला उज्जैन हाल मुकाम गीतानगर इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को जिन्सी हाट मैदान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १०/२ जिन्सी हाट मैदान इन्दौर निवासी पारस पिता ज्ञानेन्द्र जैन (४३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को रंगवासा रेल्वे क्रासिंग के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी माखन पिता आशाराम ढोली (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को ग्राम पंचोंला फाटा अजनोद रोड सावेंर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही केसरीपुरा सांवेर निवासी दीपक पिता कैलाश (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को यही कस्बा मानपुर बाजार चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम गोखला कुण्ड निवासी सुखराम पिता हिन्दूसिह भील (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १२ गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को बाम्बे टेलर्स की दुकान के पीछे महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही महू के रहने वाले कैलाश, आनन्द, गुड्डू, चन्द्रशेखर, बालकिशन, हरीबाबू, हंसराज, रतीपाल, राजेन्द्र तथा महेश को पकडा तथा इनके कब्जे से ८ हजार ६१० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ नवम्बर २००९ को सरवटे बस स्टेण्ड वाली बिल्डिग की छत पर तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कुनाल पिता राजेन्द्रसिह, तथा लाखन पिता भजनलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।