इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 29 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 176 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-
71 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 71 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरिफ की चाय की दुकान के पास मार्केट चौक मंहु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, किशनगंज नाका मंहु निवासी कृष्णा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईदगार के पास सदर बाजार इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ,खेंलते हुए मिले, सादिक, मो एजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 175 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 27 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कबीटखेडी इन्दौर निवासी अंकित और पाटनीपुरा इन्दौर निवासी रोहित बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लुसडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गुरूद्वारा के पीछे निरंजनपुर निवासी दिनेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन सिंह गौहर नगर चौराहा और एनटीसी कलाली ग्राउंउ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 92 गणेश नगर परदेशीपुरा निवासी मनीष पिता रमेशचंद्र गुप्ता और 517 नारायण सेठ कंपाउंड रूस्तम के बगीचे के सामनें पाटनीपुरा निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3485 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगिया शकरखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम भांगिया कांकड ईट भट्टा निवासी देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1900 रुपयें कीमत 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सम्पतबाई पति रामाजी जाटवा, रामकन्या पति प्रकाश परमार, मंजुबाई पति देवकरण आडतिया, अनिल पिता सुरेश, माखन पिता रामेश्वर परमार, ज्योति पति माखन परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आमवाला रोड शिवनगर मुसाखेडी निवासी बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुहानी जनरल स्टोर्स के पास हनुमान टेकरी ग्राम असरावद और आरोपी रमेश चौहान के घर के पीछे असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, प्रकाश अलावा, पूजा अलावा और रमेश चौहान, दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रमिक कालोनी राऊ और नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, वाईन शॉप के सामनें एबी रोड इन्दौर निवासी जितेंद्र और नयापुरा रंगवासा निवासी सुनिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3140 रुपयें कीमत की 38 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बघई माता मंदिर के पास सिंदोडा निवासी किशन और नगीन नगर जीजा किराना स्टोर के पास निवासी राजू रूपाले और राहुल पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलखुश होटल शनि मंदिर महु इन्दौर रोड से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मालविय नगर निवासी सुनील और हरनियाखेडी निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2295 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राम संजय नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम संजय नगर तह सांवेेर निवासी मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा घाटी पुलिया के पास ग्राम गारी पिपल्या इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम गारी पिपल्या थाना क्षिप्रा निवासी मुकेश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास तलाईनाका इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी परसराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर रोड हनुमान गैस एजेंसी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पालिया फाटा के पास निवासी जितेंद्र उर्फ कालू पिता श्रीनिवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2160 रूपये ंकीमत की 24 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी चौराहा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 120 नार्थ तोडा इन्दौर निवासी महेंद्र खत्री को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 5 ए तिरूपति नगर इन्दौर निवासी सागर और पांवर हाउस के पीछे गोम्मटगिरी इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा एव्हरफ्रेश अंग्रेजी वाईन शॉप के पास एबी रोड मांगलिया इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, मांगीलाल दतोदिया, आत्माराम को पकडा गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर खंडवा रोड दरबार ढाबा सिमरोल इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, सिमरोल निवासी राजेश पिता मुलचंद्र खैर, मेंमदी निवासी मुलचंद्र को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज देशी कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 210/2 पाटनीपुरा चौराहा निवासी सुरेश माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान शौचालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 135 फ्लेट न 2 श्री नगर एक्सटेंशन निवासी मो शादाब और 9 रानी पैलेस धार रोड निवासी सोहेल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आहतें के सामनें कनाडिया बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 246 विनोबा नगर इन्दौर निवासी निखिल बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सपना संगीता मेन रोड विक्रम टावर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 636 न्यु आजाद नगर आकाशवाणी के पीछे थाना आजाद नगर निवासी हर्षीत पिता सुधाकर मानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रभागा पुल के पास गौतमपुरा स्कुल के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 11/1 कबुतर खाना इन्दौर निवासी राहुल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध कटार जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 109 उस्मान हाजी का मकान के पास नंदन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 109 उस्मान माजी का मकान के पास नदंन नगर निवासी जाकीर गौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी गेट न 01 के पास और राजेंद्र नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, तेजपुर गडबडी कमेंटी हाल के पास इन्दौर निवासी राकेश पिता मुन्नालाल वर्मा और विष्णु पिता सुरेशचंद्र जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, लक्की चौहान, राज कौशल, शुभम पिवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल पेट्रोल पंप के सामनें इन्दौर नेमावर रोड काजी पलासिया और हाईवे इस्टेट ढाबे के सामनें नेमावर रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कस्तुबा ग्राम के सामनें तेजाजी नगर निवासी रवि और अनिल उर्फ मोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी स्कुल शनि मंदिर के पास आडा बाजार और आडा बाजार रिक्शा स्टेंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 77 गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा निवासी दीपक और उर्दु स्कुल के पीछे हरसिद्धी मोती तबेला निवासी लोकेश भोसलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी के पास नयापीठा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 96 कडाव घाट इन्दौर निवासी मो हुसैन उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी कब्रस्तान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 230 मल्टी के सामनें नायता मुडंला निवासी फैजान उर्फ सैजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 21.45 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे कुएं के पास आटो के पीछे आड राजनगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, म न 13 बडा कुंआ राजनगर जीवन की घर के पास निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गुमटी धरमपुरी इन्दौर उज्जैन हाइवें से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ग्राम सोलसिंदा निवासी श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।