Sunday, February 28, 2021

★ भूमाफिया राजकुमार कुरील के सहयोगी समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला को चंदन नगर पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत निरूद्ध।



★ दोनों आरोपियों ने भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर की थी प्लाटों की हेराफेरी।


 ★ बदमाश समीर के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में  हत्या के प्रयास सहित पूर्व से 8 अपराध दर्ज हैं वहीं शादाब चंदनवाला के विरूद्ध धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं* 

 

इंदौर -दिनांक 28 फरवरी 2021-  इन्दौर शहर में भूमाफियाओं व उनके सहयोगियों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था 

         इसी तारतम्य में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के भूमाफिया राजकुमार कुरील के सहयोगी समीर उर्फ चिकना पिता मोहम्मद फारुख निवासी चंदन नगर व शादाब पिता इकबाल खान निवासी रानीपुरा इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है। 


बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला , भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर थाना चंदन क्षेत्र में भोलेभाले लोगों के साथ प्लाट की हेराफेरी कर पैसे ऐंठते एवं फर्जी तरीके से नोटरी बनाकर प्लाट बेचते थे। बदमाश समीर के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के उपरांत भी इसकी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई तथा यह राजकुमार कुरील व सहयोगी शादाब के साथ मिलकर अवैध कार्यों में लिप्त रहा । अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने भूमाफिया राजकुमार कुरील, बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला के विरुद्ध प्लाटों की हेराफेरी व फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया व समीर उर्फ चिकना तथा शादाब चंदनवाला के विरुद्ध  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रासुका की कार्रवाई हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी महोदय इन्दौर  भेजा गया था, जिस पर से रा.सु.का के तहत निरुद्ध करने संबंधी आदेश पारित किया गया। जिस के पालन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दोनों ही बदमाशों की सघनता से तलाश कर तत्काल गिरफ्तार कर निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में भेजा जा रहा है ।  


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि करण सिंह सोलंकी, प्रआर राजभान, आरक्षक कमलेश चावड़ा , आर नरेन्द्र सिंह तोमर एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 232 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 232 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

104 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 104 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 89 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 89 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई द्वार गेट के पास जगजीवनराम नगर और आस्था टाकिज के सामने पाटनीपुरा मेन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनीष पिता सुरेश और जर्नादन पिता महादेव गलकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2480 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप सोलंकी, महेंद्र बारे, पवन मालविय और सोनु, तुषार, विजय और जयेश, दिग्विजय सिंह, संतोष सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नफिसा के मकान के पास खाली प्लाट भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो एजाज, हनिफ, इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 480 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुडंला ब्रीज के कोने पर सर्विस रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नायता मुंडला इन्दौर निवासी सादिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 360 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लाखन पिता लालसिंह, राजा, गोविंद, युसुफ पिता माजीद खान, रोशन यादव, विकास, दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेश का खेत पातालपानी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सीताराम उर्फ अनिल, सुनील डावर, रणजीत खराडी, परशुराम, संजय कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2140 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडोदिया कर्रा नदी के पास ढाबा के पीछे खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हरिशकंर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 30 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रीकांको कालोनी अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी दिनेश पिता रामचदंर परिहार और शुभम पिता प्रहलाद, सुमित पिता दिनेश परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीपीओ चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नवलखा बस स्टेंड निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.5 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 2 मालविय नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 127/2 मालविय नगर निवासी मनोज पिता कैलाश चंद्र व्यास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1980 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश पिता राजेश यादव, कमलेश पिता प्रताप, सुनिता पिता राजकुमार, तेजकरण पिता रमेशचंद्र चैधरी, महेश यादव, गोपाल पिता लादुराम शर्मा, दिनेश पिता अम्बाराम माली, देवेंद्र पिता रामविलास सेन, नरेंद्र पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 01.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा गेट के सामने खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नया पीठा कढाव घाट थाना पढरीनाथ इन्दौर निवासी अब्दुल राजीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के नीचे ग्राम खत्रीखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खत्रीखेडी इन्दौर निवासी मंशाराम पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दद्दु का ढाबा भगतसिंह नगर और सेक्टर ए सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 19 वृंदावन कालोनी इन्दौर निवासी गोलु उर्फ जितेंद्र पिता सत्यनारायण और 305 बीयावानी राम मार्ग छत्रीपुरा इन्दौर निवासी सुनील पिता रमेशचंद्र दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रीज के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तेजाजी नगर ब्रीज के पास इन्दौर निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयंे कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास राधा गोविंद को बगीचा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 57 जुनी इन्दौर थानें के पीछे निवासी राजेश और 250 जबरन कालोनी इन्दौर निवासी मुंगा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छत्रीबाग छत्री के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, 222 जबरन कालोनी इन्दौर निवासी विनोद पिता शिवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू इन्दौर निवासी सीमा उर्फ तम्मा पति रमेश मेवाडा और नाके वाला रोड इन्दौर निवासी मो अनस पिता जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4730 रुपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विरेंद्र, कुंताबाई, बुद्दीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होली चैक गुजरखेडा मंहु से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विकास उर्फ सुरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देसी तडका ढाबा के सामने एबी रोड फोर लाइन इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, करण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकिय स्कुल के पास पिपल्दा घाटी थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आजाद सिंह पिता करण सिंह सेगंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रायल दरबार ढाबा रिंग रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 79 छत्रीबाग इन्दौर निवासी राहुल पिता अर्जुन राठौर को पकडा गया। 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास नवलखा बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कार बाजार के पास नवलखा इन्दौर निवासी चरण उर्फ अजय पिता तेजीलाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध बंका जप्त किया गया ।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के सामने शांति नगर मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 136/1 शांति नगर इन्दौर निवासी मुकेश आलोनिया कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल कालोनी राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राऊ निवासी सलमान पिता शबाब पठान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलेक्टर तिराहा इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अखिलेश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पीछे पीपल्याराव रिंग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जीतनगर इन्दौर निवासी रोहित पिता राजनाथ कोकसे कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी के पास नयापीठ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आसिफ उर्फ छोटा पठान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध लोहे की मुंठ जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडापति हनुमान मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आमीन कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम मंडी तोलकांटे के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 22 भीम नगर इन्दौर निवासी सागर उर्फ सापली कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नाले के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अंकित पिता रामरतन और राजेश सिंह पिता जोगिंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Saturday, February 27, 2021

70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग के मामले में 02 अन्य आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में हुआ था इनके नामों का खुलासा।

■ आरोपी बजीर लगभग 02 किलो ड्रग्स बाजार में खपा चुका।

 ■ प्रकरण में अब तक 28 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।


उपरोक्त घटनाम के परिपेक्ष्य में पूर्व में गिरफ्तार आरेपियों से की गई पूछताछ में कुछ अन्य नामों का खुलासा हुआ था जिनमें आज कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच ने 02 आरेपियों को थाना क्राईम् ब्रांच के अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 08/25, 08/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।


1. वजीर हसन पिता अली रजा उम्र-66 वर्ष निवासी-म.नं. 63 जूना पिठा मेन रोड हाल-खुरासन पठान की बिल्डिंग शास्त्री कालोनी इन्दौर


आरोपी वजीर करीब 19-20 वर्षों से रईस का दोस्त है जोकि रईस से लॉकडाउन के पहले से एम.डी. ड्रग्स लेता रहा है आरोपी वजीर ड्रग्स का सेवन स्वयं भी करता था तथा प्रति सप्ताह 50 ग्राम 900/प्रति ग्राम कीमत पर रईस से खरीदकर 1400/- रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देता था। इस प्रकार रईस से लेकर करीब 02 किलो तक एम.डी. ड्रग्स लकर खपाना आरोपी वजीर ने स्वीकारा है जिसमें 500 रूपये प्रति ग्राम का उसने मुनाफा कमाया।


आरोपी बजीर ने बताया फैजान लतीफ पहलवान, शाहिद गौरी, तबरेज उर्फ गबरू, से भी एम.डी. ड्रग्स खरीदता था। आरोपी बजीर को जब पता लगा कि रईस को पुलिस ने पकड़ लिया है तो बनारस अपने लड़की के यहां भाग गया था तथा अने मोबाईल की सिम को स्टेशन पर पुलिस से पकड़ने के बचने के लिये फेंक दिया था। वापस इंदौर आने के बाद घर में ही ताला लगाकर अंदर रह रहा था।


2. दानिश पिता शादिक खान उम्र 27 वर्ष निवासी ध्रव टावर नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग बड़वाली चौकी, थाना सदर बाजार


आरोपी दानिश पूर्व से ही शाहिद गौरी, मो0 नाजिम पहलवान, कासिम, रईस, ईशान, हरम पिता रईस, बिलाल, फैजान, हनीफ को जानता था जोकि ड्रग्स का नशा करने व ड्रग्स खरीदने बेचने का काम करते थे। आरोपी ने बताया कि पहली बार बिलाल से ड्रग्स लेकर उसने नशा किया था जिसके बाद नशे की लत लगने से उसने इस सभी तस्करों से खेरीज में ड्रग्स खरीद खरीद कर स्वयं नशा किया व पुड़िया बना बनाकर इंदौर शहर में बेच दी।


दोनों आरेपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 278 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 27 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 278 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 47 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


09 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 108 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 09 गैर जमानती,34 गिरफ्तारी एवं 108 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना  द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को रात्रि 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी आई ग्राउण्ड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सौरभ यादव, स्वप्नील, आदित्य चैकसे, आयुष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास कलाली मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हरवीर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 250 रुपये ंनगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा बावंडी इंदौर सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पप्पू पिता धन्नालाल करेडिया और को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 800 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चैराहा राऊ से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  510 आयुस्मान रेसींडेसी राऊ निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्दा कानोनी के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  बल्दा कालोनी के पास निवासी किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांगलिया रेल्वे स्टेशन के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, तलावली चान्दा निवासी राजू पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालदा इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  248 पवन नगर निवासी श्याम सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  इमोजी लाईन के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 185 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पालसिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोब नगर और पलासिया से से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  मनीष और दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 23.5 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शारदा मठ के पास विजयनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम डोगरगांव निवासी मों इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10320 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भगवान, ज्योति, जितेन्द्र ,विकाश, बाश्ुादेव, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18.810रुपयें कीमत की  68 लीटर व 76 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 12.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 123 शालीमार काॅलोनी निवासी अफरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कांकड निवासी अजय मनोज चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुप्ये कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अक्षय अभिषेक ,प्रदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2790 रुपयें कीमत की 38 क्वाटर व 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 21.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चैराहा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 59 ईश्वर नगर निवासयी हेमन्त सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पोलोग्राउण्ड इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  भगत सिंह नगर निवासी छगनलाल पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के पास मोहल्ला राऊ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी नेहा उर्फ हेमा जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरेंज काउन्टी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें  मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1870 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश, बिल्ला, मनीष, आशीष, धर्मेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6529 रुपयें कीमत की 99 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागडदा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शिवजी और सत्यम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2700 रूपये कीमत की 29 अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नापूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा सिध्दार्ध मल्टी और लाल बहादूर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनिल और शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2200 रुप्यें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमितेष नगर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,   अमितेष निावाी ताराबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु ढाबा के पास रिंग रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अंलकार पैलेस निवासी तरुण को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापूगांधी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पावर हाउस के पास निवासी श्रवण पिता रामचन्द्र ,हर्षित को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 12.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें 48 अम्बेडकर नगर निवासयी दीपक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार शौचालय के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 89 लाबरिया भेरु निवासी शाकिर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  सिंकदर और राजा, संजय कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किये गये।

पुलिस थाना  सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें घाट के पास निवासी हैदर अली कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध सतूर जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 13.6 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला कलाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, भवानी नगर निवासी राजापाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास सैफी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुदस्सिर अली खान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अरुण, प्रवीण ,अभिषेक, श्याम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 कांें 2.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम सब्जी मण्डी गेट इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कुंवरसिंह कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें महेश शर्मा ,जितेन्द्र सिंह राहुल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 58/06 परदेशीपुरा निवासी विशाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयभवानी नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजनगर निवासी हर्ष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






Friday, February 26, 2021

इंदौर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान में, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को भी जोड़ा



शहर के ट्रैफिक को बेहतर करने हेतु जानी युवाओं की राय



इंदौर दिनांक 26 फरवरी 2021 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सन्देश को जन जन तक पहुचाने के उदेश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया सर ने ली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मीटिंग जिसमे इन्दौर के युवाओ ने सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से युवाओ तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रचार प्रसार किस तरह किया जा सके ? इन्दौर के ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए क्या क्या उपाय किये जायें ?  जन भागीदारी से सड़कों को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है आदि क़ई विषयों पर अपनी राय दी  साथ ही सभी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सड़क सुरक्षा कैम्पेन चलाने का वादा किया ताकि युवा सड़क सुरक्षा कि गम्भीरता को समझे व नियमो  का पालन करने में विश्वास करे न कि नियमो को तोड़ने में ।


इस मौके पर इंफ्लुएंसर, सभी एफ एम रेडिओ के आर जे, ब्लॉगर, आर्टिस्ट, ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर, साइबर एंड डिजिटल एक्सपर्ट  के अलावा यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय व उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ,सूबेदार सुमित बिलोनिया स्टाफ सहित मौजूद रहे। उक्त मीटिंग का कोऑर्डिनेशन उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी द्वारा किया गया।






■ क्राइम ब्रांच इंदौर ने फायर आर्म्स बनाने वाले सिकलीगरों के अड्डे पर दी दबिश।



■ गैस और कोयला की भट्टी लगाकर, लोहे के पाइप एवं तांबा धातुओं के पात्रों का उपयोग कर बनाते थे सिकलीगर अस्त्र शस्त्र।


■ नवलपुरा बड़वानी के जंगलों में स्थापित कर रखा था हथियार बनाने का कारखाना।


■ फायर आर्म्स बनाने में प्रयोग होने वाले सामान छैनी, हथोडा, पाईप, हस्तचलीत धौकनी, कटर  पेचकस, फाईल, रेती, स्प्रींग व अन्य सामान बरामद ।


■ अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में गिरफ्तार सिकलीगर प्रकाश के अड्डे पर की गई नष्टीकरण की कार्यवाही, सारे औजार किये जप्त।

 

इंदौर दिनांक 26 फरवरी 2021 पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर के अपराधियों को की जाने वाली फायर आर्म्स की सप्लाई एवं इंदौर को फायर आर्म्स की सप्लाई के लिए अन्यत्र राज्यों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट हब के रूप में प्रयोग करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसके अनुक्रम में विगत दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच की गठित टीम द्वारा 29 पिस्टल 22 कट्टे सहित कुल 51 फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस सहित 05 हज़ार नगद जप्त कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया था इनमें सिकलीगर भी शामिल थे, पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 05/21 धारा 25, 27सिकलीगर, एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।


पकड़े गए आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि आरोपी प्रकाश सिंह सिकलीगर के पिता औजारों में धार लगाने का कार्य करते हैं जिससे उसे बचपन से ही लोहे का काम करने में आसानी होती थी अतः पहले वह ताला चाबी बनाने का काम करता था किंतु गंधवानी जिला धार के सिकलीगर रवि सोलंकी के संपर्क में आने पर वह भी हथियार बनाने लगा जोकि 10 से 15 हजार रूपये कीमत में ट्रक ड्राईवरों अथवा अन्य आपराधिक किस्म के लोगों को बेच देता था ।


यह सिकलीगर कहाँ और कैसे हथियार बनाते थे इस सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो आरोपी प्रकाश सिकलीगर निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड जिला बडवानी द्वारा बताये गये स्थानो पर क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा जिला धार के सिंघाना, गंधवानी, लालबाग, बाकानेर व जिला बड़वानी के उमरठी, ओझर, शाहपुरा, खुरमाबाद एवं आरोपी के गृह निवास स्थल नवलपुरा में दविश दी गई  जहाँ पर वह देशी कट्टे/ पिस्टल व मैग्जीन आदि बनाता था।


आरोपी के घर के पीछे हथियार बनाने के अड्डे पर दी गई दबिश के दौरान वहाँ से देशी कट्टे/पिस्टल बनाने की सामग्री बरामद हुई जिसमें छैनी, हथोडा, पाईप व कोयले से जलने की हस्तचलित हवा धौंकने की मशीन, कटर, पिंचिस, पेचकस,फाईल,रेती, स्प्रींग, आदि सामान शामिल हैं।


आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त सामग्री को घर के ही पास जंगल में भट्टी लगाकर देशी कट्टे व देशी पिस्टल का निर्माण करता था जिन्हें वह आपराधिक तत्वों को बेच देता था। जंगल मे भट्टी लगाकर लोहे के पात्रों को पिस्टल एवं देशी कट्टे के बॉडी व लकड़ी के हत्थे बनाने के लिये कटर एवं छैनी हथोडे से काटकर उसे आकार देकर, कोयले की भट्टी मे गरम कर उनको मोड़ने एवं उनको ठंडा होने पर अलग अलग हिस्सों को जोड़ने, गैस वेल्डिंग करने के उपयोग मे लेते थे।

बाद मे फाईल व रेतमाल को फिनिंसिंग व चमक के लिये उपयोग करते थे व 12 बोर देशी कट्टे की नली बनाने के लिये सायकल के फ्रेम के डंडे का पाईप तथा देशी पिस्टल बनाने के लिये 12 एम एम के सरिये का उपयोग करते थे तथा उसको छेद करने के लिये ड्रिल मशीन का उपयोग करते थे व सरीये को साईज से काटने के लिये कटर व लोहे की आरी का उपयोग करते थे तथा राउंड बनाने के लिये कबाड वालो से या फ्रिज मे उपयोग होने वाली पीतल की नली को बाजार से लाकर, कारतूस का आकार देकर आगे का बोल्ट ठोस कॉपर का सरिया खरीद कर बोल्ट के साईज का काटकर फाईल से फिनीश कर आकार देते है। उसके अंदर माचिस की तिली का मसाल व पटाखो की बारुद व फायर पिन के अंदर वाले भाग मे बच्चो के उपयोग करने वाली फटाके वाली टिकली का उपयोग कर कारतूस भी बनाते थे । इस तरह से आरोपी प्रकाश सिकलीगर नि ग्राम नवलपुरा अंजड जिला बडवानी द्वारा देशी कट्टे व देशी पिस्टल व राउंड तैयार कर बाजार मे सस्ते दामो पर बेच दिया करता था ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 175 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 175 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 53 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 53 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को रात्रि 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी आई ग्राउण्ड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सौरभ यादव, स्वप्नील, आदित्य चैकसे, आयुष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबली नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेश व सुधीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कम्यूनिटी हाॅल के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जूना रिसाला निवासी मोहम्मद इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 380 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाजार चैक गणेश मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाजार चैक सांवेर निवासी सतीश भावसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर रोड़ टी फाटा राऊ से कार क्रं एमपी-09/3282 से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल पिता अनूप सिंह राजपूत तथा अजय पिता भंवरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 80 हजार रुपयें कीमत की 22 पेटी अवैध शराब, मय वाहन के जप्त की गई।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबी घाट पुराना हाट मैदान से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभिषेक पिता अर्जुन सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महिम राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, संजय पिता कैलाश पटेल, विशाल पिता अजय कदम, अंकेश पिता राजेश परमार, मनीष पिता कालूराम अंराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7035 रूपयें कीमत की 85 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास चमार मोहल्ला से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आदिल कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल पावर हाउस के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राधेश्याम उर्फ लड्डू पिता विनोद परेता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1350 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावदखुर्द हनुमान टेकरी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम असरावदखुर्द निवासी विक्रम पिता बालाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चैराहा एवं कंडिलपुरा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जय सिंह भाटी एवं संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2860 रुपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के पास रामबाग से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामबाग निवासी रतनबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1330 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी धार रोड़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें सागर टटावद पिता बाबूलाल टटावद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्बूड़ी रोड़ गौशाला के पास गांधी नगर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाखन मायडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, पिन्टू उर्फ जुग्गा, राजा कोंगें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 00.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाने के सामने एबी रोड़ मानपुर से हुडंई कार क्रं एमपी-09/सीएच-1306 से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कुणाल शर्मा, मनीष तथा अतुल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 99 हजार रूपये कीमत की 20 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मंजबाई एवं विकास राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिण्डोलिया चैराहा के पास़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1900 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गवालू़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 14 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बेगन्दा फाटा केसूर रोड़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भारत सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोहित पिता देवा शिन्दे तथा हुकुम पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3420 रुपयें कीमत की 44क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर पंचम की फेल और गोमा की फेल कोरी धर्मशाला के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 807 पंचम की फेल इन्दौर निवासी जयंत जाटव और 266 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अंकित को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु एवं तलवार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नोबल स्कूल के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एमआईजी निवासी विशाल चैहान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 11.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने नवलखा बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, वार्ड क्र 2 कांठेड पेट्रोल पंप के पास नेवरी बागली मार्ग हाटपिपल्या देवास निवासी भारत पिता छोगालाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेन इलेवन होटल के सामनें स्कीम न 78 इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 300 सेक्टर बी स्लाईस 3 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी आकाश पिता राधेश्याम पाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरोज गांधी नगर गली न 2 इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 113/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी आशिष पिता दिलीप पाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 3 इंदरिश नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी रोहित कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 64 छत्रीपुरा मेन रोड इन्दौर निवासी मो इमरान पिता अब्दुल हकीम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 15 नबंर गली नंदा नगर इन्दौर निवासी विजय ठाकुर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गोंदवाली कुआं के पास ई सेक्टर इन्दौर निवासी अंकेश पिता जितेंद्र राठौर और कृष्णधाम कालोनी देपालपुर इन्दौर निवासी मनोज पिता प्रकाश दर्जी और 63 गणेश नगर चदंन नगर इन्दौर निवासी रवि ठाकुर पिता रामबली और नगीन नगर सीटी पब्लिक स्कुल के पास इन्दौर निवासी देवेंद्र पिता सोहनलाल प्रजापत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मण खेडी चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, लक्ष्मणखेडी चैराहा सांवेर निवासी किशोर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हरिसिंह पिता रघुनाथ और त्रिलाकचंद पिता रघुनाथ और दौलतराम पिता नेनसुख और रूपा पिता श्याम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदीग्राम ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 5/14 मालवा मिल पतरे की चाल इन्दौर निवासी आशीष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Thursday, February 25, 2021

लॉकडाउन में N-95 मास्क उपलब्ध कराने के नाम पर इंदौर, पुणे, मुंबई आदि शहरों के व्यापारियों से ऑनलाइन लाखों रुपए ठगने वाली गिरोह, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

v चार आरोपी गिरफ्तार।

v गिरोह का सरगना है 24×कैफे का संचालक, अपने यहां काम करने वाले वेटर के बैंक खाते का कमीशन पर ठगी के लिये किया प्रयोग।

v परिचितों से 500 रूपये प्रति नग के हिसाब से खरीदे थे सरगना ने मोबाईल सिम कार्ड।

v जबलपुर की कंपनी के नाम का दुरूपयोग कर लोगों को झांसे में ले ठग रहा था।

v गुमराह करने के लिये गूगल प्ले स्टोर से voice converter application डाउनलोड कर खुद लड़की की आवाज में करता था बातें।

v google just dail पर सर्च कर निकाले कई शहरों के व्यापारियों के नम्बर, मास्क उपलब्ध कराने का किया वादा, खातों में लाखों जमा कराकर कारित की धोखाधड़ी।

 

इंदौर-दिनांक 25 फरवरी 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर  में ऑनलाईन धोखाधड़ी/षणयंत्र एवं छलपूर्वक कारित की जाने वाली ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने व पूर्व में घटित घटनाओं के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में ऑनलाईन ठगी/धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देष दिये गये।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि :

           आवेदक शुभम बोहरा पिता मनीष बोहरा निवासी 65 हुकुमचंद्र मार्ग थाना मल्हारगंज द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिसने शिकायत आवेदन पत्र में आरोप लेख किया था कि उसे कोरोना काल में वर्ष 2020 में मास्क की जरूरत थी जिसके लिये उसके पास अज्ञात व्यक्ति मोबाईल फोन से संपर्क कर, स्वयं को जानकी नगर रोड सर्वादय नगर जबलपुर में स्थित योगेन्द्र हर्बल्स नामक संस्थान से बात करना बताया तथा कहा कि वह मास्क उपलब्ध करा सकता है जिसके लिये आवेदक ने व्हाट्सऐप पर मास्क के साईज व गुणवत्ता देखे तथा उन दोनों के मध्य परस्पर 69 हजार रूपये में मास्क का सौदा तय हुआ जिसके चलते आवेदक को मुहैया कराये गये खाते में आवेदक द्वारा मास्क खरीदी हेतु 69 हजार रूपये की राशि जमा कर दी गई। बाद ना तो आवेदक को मास्क मिले और ना ही बार बार संपर्क करने पर उस व्यक्ति द्वारा आवेदक की धनराशि लौटाई गई अतः आवेदक ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जांच में पाया कि जिसके नाम से पंजीकृत मोबाईल सिम से फोन कॉल पर बातचीत की गई थी 1. सुनील सैनी पिता कन्हैयालाल सैनी निवासी 45 बी एमआर 9 देवकी नगर इंदौर हाल मुकाम कर्बला कुआँ के पास खजराना इंदौर और बैंक खाता धारक जिसके खाते में 69 हजार रूपये राशि जमा कराई गई थी 2. नाम मोहित दुबे पिता रमाशंकर दुबे निवासी 7 ए ई विजयनगर स्कीम नम्बर 54 इंदौर स्थाई निवासी ग्राम टीला बुजुर्ग जिला सागर म0प्र0 द्वारा आवेदक शुभम बोहरा को मास्क उपलब्ध कराने के नाम पर संगनमत होकर 69 हजार की छलपूर्वक धोखाधड़ी कारित की गई अतः उपरोक्त घटनाक्रम के परिपेक्ष्य में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 12/21 धारा 420, 406, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया साथ ही उपरोक्त मामले में आरंभिक तौर पर ज्ञात आरोपी मोहित दुबे तथा सुनील सैनी को क्राईम ब्रांच की टीम ने पतारसी कर गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ की गई तो आरोपी सुनील सैनी ने बताया कि उसका दोस्त जिसका नाम सुमित सालुंके निवासी खजराना है उसको 500 रूपये प्रति सिम के हिसाब से पैसा लेकर, स्वयं के आधार कार्ड पर 05 सिम खरीद कराई थी जिसका उपयोग सुमित सांलुके एवं उसके परिचित हिमांशु पिता सुरेश पटेल द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है।

       अतः आरोपी सुनील के कथनों से पुलिस टीम को यह पता लगा कि मामले में धोखाधड़ी कारित करने वाले अन्य लोग हिमांशु व सुमित हैं जिनके द्वारा सुनील सैनी के सिम कार्ड व मोहित दुबे के खाते का दुरूपयोग कर लोगों को छलपूर्वक ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

इसके मोहित दुबे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पूर्व में विजयनगर में 24 ×कैफे पर वेटर की नौकरी करता था जिसका मालिक हिमांशु पटेल था अतः हिमांशु पटेल ने मोहित दुबे से ऑनलाईन मासिक वेतन जमा कराने के लिये महिन्द्रा कोटक बैंक में ऑनलाईन खाता खुलवाने के लिये दस्तावेजों की मांग की थी अतः हिमांशु पटेल ने मोहित दुबे के नाम से ऑनलाईन खाता खोल लिया था। तत्पशचात् उस खाते का नम्बर व समस्त जानकारी हिमांशु पटेल को थी जोकि वेतन जमा करने के साथ ही कई जगहों के पेमेण्ट मोहित दुबे के खाते में जमा कराता था बाद में मोहित दुबे से पैसे निकलवा कर खुद ले लेता था लेकिन जब मोहित को विदित हुआ कि यह पैसा अवैध तरीके से उसके खाते में आ रहा है तब वह हिमांशु पटेल से खाते का दुरूपयोग करने के बदले में ठगी से प्राप्त रूपयों में से कुछ राशि लेने लगा। अतः उपरोक्त मामले में 3. सुमित सालुंके उर्फ बल्लू पिता रामदाय उम्र 25 वर्ष निवासी 20/02 विश्वनाथ धाम एमआर 09 खजराना इंदौर 4. हिमांशु पिता सुरेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी 137 श्याम नगर सुखलिया इंदौर को आरोपी बनाया गया तथा उपरोक्त दोनों को भी पतारसी कर प्रकरण सदर में गिरफ्तार किया गया।

      आरोपी हिमांशु असल सरगना है जिसने सर्वप्रथम अपने परिचितों के नाम की कई सिम कार्ड 500 रूपये प्रति सिम के हिसाब से प्राप्त कीं व अपने यहां कैफे 24 नक्षत्र गार्डन के पास इंदौर में काम करने वाले वेटर के नाम से खाता खुलावाकर उसकी जानकारी ली। उसके बाद शातिर आरोपी ने गूगल से  एम-95 मास्क के कुछ फोटो डाउनलोड किये तथा google just dail   पर सर्च कर कपड़ा, मेडिकल तथा मास्क की दुकान वाले व्यवसायियों के नम्बर हासिल किये तथा उन्हें फोन कॉल कर एन-95 मास्क उपलब्ध कराने का कहकर आर्डर बुक किये व इंदौर, मुंबई, पुणे सहित कई शहरों के व्यापारियों से ऑनलाईन पैसे अपने यहां काम करने वाले वेटर के खाते में जमा करवाये। बाद ना किसी को कोई मास्क की डिलीवार पहुंचाई ना किसी के पैसे वापस किये, जब डिलीवरी ना मिलने पर पैसे वापस मांगने हेतु लोगों द्वारा फोन किया गया तो आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से गूगल प्ले स्टोर से voice converter application  डाउनलोड किया तथा खुद उस एप्प के जरिये लड़की की आवाज में लोगों जबाब देना शुरू किया कि वह कंपनी की मैनेजर बात कर रही है ट्रांसपोर्ट की समस्या के चलते माल नहीं भेजा जा सका जोकि शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस प्रकार कई दिनों तक लोगों को गुमराह कर आरोपी ने पैसे ठग लिये।

            मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें आरोपी सुनील कार ड्राईवर है तथा आरोपी मोहित चॉकलेट बनाने वाली कंपनी में काम करता है आरोपी सुमित बी कॉम पास है जोकि स्टाम्प पेपर बनाने का कार्य नंदा नगर इंदौर में करता है व आरोपी हिमांशु कैफे संचालक है। विस्तृत पूछताछ जारी है।

"युवाओ में जोश देशभक्ति का हो, परन्तु सड़को पर तेज गति का न हो" एनसीसी कैडेट्स के बीच ट्रैफिक पुलिस ने पहुंच कर, यातायात जागरूकता में की यह बात।


इंदौर- दिनांक -25 फरवरी 2021- क्योकि देशभक्ति से वीरगति मिलती है और तेज गति हमें दुर्गति की ओर ले जाती है । घर से वाहन लेकर निकलो तो इतना जरूर याद रखो की आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है जिनका जीवन आपके बिना अधूरा है । यह बात होलकर साइंस कॉलेज परिसर में एनसीसी कैडेट्स को यातायात जागरूकता सेमिनार के तहत सिपाही सुमन्त सिंह कछावा ने कही।

            इंदौर यातयात पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  सड़क हादसो में कमी आये और लोग सड़क सुरक्षा की गम्भीरता को समझे इस उद्देश्य से  लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं । इसी के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 25 फरवरी 2021 को यातायात पुलिस के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा व दूसरो की मदद के विषय पर युवा कैडेट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 2-एमपी आर्मड स्क्वार्डन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सलिल बिष्ट के नेतृत्व में कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन होलकर साइंस कॉलेज परिसर में किया जा रहा है , कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनसीसी अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात सिपाही सुमन्त सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को कहा कि आप देश का भविष्य है और अपने माता पिता का सहारा है यदि एक छोटी सी चूक की वजह से आप अपनी जान से हाथ धो बैठते है , तो देश को तो हानि होगी ही साथ ही आपके माता पिता का जीवन अत्यंत दुखदाई हो जाता है । सोचिए उन परिवारों पर क्या बीतती होगी जिन्होंने अपने बच्चों को असमय और अप्रिय सड़क दुर्घटनाओं में खो दिया । अपनो के जाने का गम जिंदगी भर रहता है । आज का युवा आधुनिकता की दौड़ में और दूसरों से आगे निकलने की होड़ में ये भी भूल जाता है कि उसका अपना कोई घर पर इंतजार कर रहा है । सड़क दुर्घटना में गम्भीर चोट की वजह से भारत देश मे हर साल लाखों युवाओ के सपने चूर हो जाते है और मानसिक तनाव का शिकार बन जाते । समय रहते हम सड़क सुरक्षा संसाधनों के महत्व को समझ जाएं तो खुद का और दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है ।

सिपाही सुमन्त सिंह ने पंक्तियों के माध्यम से जागरूकता सन्देश दिया कि -

·         सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का सन्देश जन जन तक पहुचाना होगा और यातायात नियमो को जिम्मेदारी से अपनाना होगा।

·         वक्त से पहले घर से निकलने की आदत को हमारे दैनिक जीवन में जोड़ना होगा और सड़क पर आकर समय की बचत करने की आदत छोड़ना होगा ।

·         जब हम सड़कों पर चलें तब हमें अनुशासन दिखाना होगा व खुद की सुरक्षा वह दूसरों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना होगा ।

·         दुर्घटनाग्रस्त की मदद के लिए आगे आना होगा और गोल्डन आवर्स में उसे अस्पताल पहुचाना होगा।

 

            युवा कैडेट्स को सिपाही सुमन्त सिंह ने हेलमेट व सीट बेल्ट दुर्घटना के दौरान कैसे काम करता है ? और कैसे जीवन बचाता है ? जानकारी को प्रैक्टिकल के माध्यम से बताया । इस अवसर पर  एनसीसी अधिकारियों द्वारा सुमंत सिंह को केडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा व सड़क सुरक्षा सन्देश देने के लिए सम्मानित किया गया । यातायात पुलिस की तरफ से यातायात मार्गदर्शिका किताब व सड़क सुरक्षा संदेश पंपलेट का भी वितरण किया गया ।

 

            इस मौके पर लेफ्टिनेंट निर्मल मेड़तवाल , लेफ्टिनेंट द्रोण मिश्रा , राजेंद्र चौधरी , रिसालदार पीतम सिंह , पी आई स्टाफ एस डी एम सुरेंदर सिंह , मधु एन , अंग्रेज सिंह , हवलदार सन्दीप , क्वार्टर मास्टर सूर्यभान मौजूद रहे ।

 

            लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व सड़क सुरक्षा हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा । ताकि प्रत्येक वर्ष सड़क हादसों में हो रही जनहानि को कम किया जा सके ।