Sunday, January 31, 2021

*राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी अभिन्न सेवाओं के लिए, जिला इंदौर के पुलिस थाना रावजी बाजार की टीआई श्रीमती सविता चौधरी को किया सम्मानित।*


राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर *कोरोना वुमंस वॉरियर्स* *असली हीरो* के रूप में पूरे देश से महिला कर्मचारियों  का चयन कर, उन्हें सम्मानित किया गया।  जिसमे मध्यप्रदेश से कोविड -19 लॉक डाउन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में कोरोना संकमण से प्रभावितों के लिए कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों में से  पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा  निरीक्षक श्रीमती सविता चौधरी,  थाना प्रभारी रावजी बाजार, इदौर   का चयन किया गया था। 


राष्ट्रीय महिला आयोग के उक्त कार्यक्रम में इंदौर पुलिस का गौरव बढ़ाते हुए माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी, माननीय केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी, महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षक श्रीमती सविता चौधरी को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।







*अटल फुटबॉल क्लब, यंग आदिवासी क्लब, चैलेंजर्स यूनाइटेड व आरोग्य क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए किया, सेमीफाइनल में प्रवेश*

 -- *शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता-2021* --

इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2021 - स्थानीय डीआरपी लाईन मैदान इंदौर में खेली जा रही शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के तहत आज चार क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेले गये। 


👉 पहला मैच अटल फुटबॉल क्लब और नयापुरा इलेवन के मध्य खेला गया। पूरे मैच में दोनों टीमों ने कड़ा मुकाबला करते हुए एक दूसरे के विरुद्ध एक भी गोल होने नहीं दिया। मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर के द्वारा हुआ जिसमें अटल फुटबॉल क्लब ने नयापुरा इलेवन को 5-4 से पराजित किया।


  👉दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सोनी ब्रदर्स एवं यंग आदिवासी क्लब के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने भी जोरदार रक्षात्मक खेल प्रदर्शन करते हुए, अपनी ओर कोई गोल नहीं होने दिया। इस मैच का निर्णय भी ट्राईब्रेकर के माध्यम से हुआ जिसमें यंग आदिवासी क्लब में सोनी ब्रदर्स को 5-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

👉तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच डे बोर्डिंग क्लब एवं चैलेंजर्स यूनाइटेड के मध्य खेला गया। जिसमें डे बोर्डिंग क्लब के युवा खिलाड़ियों ने चैलेंजर्स यूनाइटेड से अंतिम समय तक कड़ा मुकाबला किया, लेकिन खेल के 60 वें मिनट पर चैलेंजर्स यूनाइटेड के स्पर्श ने एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाकर, सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


👉 अंतिम मैच आरोग्य क्लब एवं ताज क्लब महू के बीच खेला गया, अंतिम समय तक दोनों टीमों द्वारा कला मुकाबला करने से कोई गोल नहीं हो पाया इस मैच का निर्णय भी ट्राईब्रेकर ब्रेकर के माध्यम से हुआ जिसमें आरोग्य क्लब ने 2-0 से ताज क्लब को पराजित कर, उनके सेमी फाइनल मैच खेलने के सपने को तोड़ दिया। 






▪️ *स्पर्धा में कल निम्न टीमों के बीच सेमीफायनल मैच खेले जाएगें-*


1.चैलेन्जर्स युनाइटेड V/S अटल फुटबाॅल क्लब


2.आरोग्य क्लब V/S यंग आदिवासी क्लब

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 72 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 72 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


20 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को 14 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई कृपा कट के पास न्याय नगर मैदान खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमलेश, विजय, शरद राय, दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2710 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरोज गांधी नगर इन्दौर के बाहर और जीवन की फेल मसानिया गेट के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र, साजन, रोहित, सुमित और दीपक वर्मा, धर्मेंद्र, मिथुन, अजय, विपिन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग तिराहा बाणगंगा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रतनसिंह उर्फ गुड्डू पिता देवीसिंह चैहान, सन्नी पिता कंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  अलवासा निवासी कलाबाई पति छीतुसिंह जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड आनडोर दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 45 लाल बाग लाईन इन्दौर निवासी सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल रोड गुजरखेडा मंहु इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 125 सिमरोल रोड मंहु इन्दौर निवासी दिपेश गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर गौतमपुरा रोड पेट्रोल पंप के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बिरगौदा निवासी रामानायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राम ओरंगपुरा और आरोपी के घर आड ग्राम सेजवानी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न ग्राम ओरंगपुरा इन्दौर निवासी राजाराम पिता बलवंत चैहान और ग्राम सेजवानी इन्दौर निवासी मोहनसिंह पिता सज्जनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 2.5 लीटर एवं 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 13.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल नाले के पास बगीचा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 39/2 गोमा की फेल निवासी सुनील उर्फ सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा पत्थर चैराहा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए  मिलें, 16/16 नवरतन बाग कालोनी फोरेस्ट विभाग इन्दौर निवासी राजकुमार दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के सामने कनाडिया रोड इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए  मिलें, 20 रमाबाई नगर तिलक नगर इन्दौर निवासी सालिगराम उर्फ राहुल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे 10.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पास धार रोड इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए  मिलें, अमर पैलेस कालोनी गली न 3 राजेंद्र नगर इन्दौर निवासी रोहित उर्फ लट्टु पिता इंदर सागरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के सामने और अहीरखेडी चैधरी मार्केट इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए  मिलें, 559 अहीरखेडी गांव इन्दौर निवासी रवि रघुवंशी और नाना उर्फ शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Saturday, January 30, 2021

स्टूडेट पुलिस कैडेट योजना के स्कूली बच्चों ने भी यातायात पुलिस के साथ मिलकर किया, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

 

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2021 - इन्दौर शहर में मनाये जा रहे 32 वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के अंतर्गत आज दिनांक 30 जनवरी को इंदौर यातायात पुलिस के साथ स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के स्कलों के बच्चों और नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स ने जागरूकता अभियान चलाया। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में आज स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चे भी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी के 50 से अधिक बच्चो ने लेटर्न चैराहे पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने का अनुरोध किया साथ ही वाहन चालकों को स्टॉप लाईन का पालन भी करवाया। लोगों को यातायाता नियामों का पालन करवाने के लिये स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के साथ नेशनल केडेट कोर के बच्चे भी शामिल रहे। एनसीसी की विभिन्न यूनिट द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम करवाये जा रहे है।

            स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चो ने 56 दुकान पर नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा का सन्देश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस की टीम द्वारा सभी बच्चो को ट्रैफिक पार्क रेसिडेंसी का भ्रमण करवाया गया, जहां बच्चों को सड़क सुरक्षा संकेत बोर्ड, सिग्नल, ट्रैफिक पुलिस संकेत चिन्हों आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी श्री दिलीप सिंह परिहार, स्टूडेंट पुलिस कैडेट से सब इंस्पेक्टर सुश्री राधा जामोद,  यातायात आरक्षक रंजीत सिंह व सुमन्त सिंह कछावा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी की शिक्षिका सुश्री राशि परिहार अपने स्कूली बच्चों के साथ उपस्थित रहीं।

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 166 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 166 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


16 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गेैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडियां द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कांे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास बिचैला मर्दाना से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21 टीनशेड भ्ुारी टेकरी इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कांे 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सिकन्दरी कांकड जंगल इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते मिलें, कैलाश, घनश्याम प्रेमसिंह अमजद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  246 मैनरोड पिपल्याहाना निवसाी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम उपडीनाथ  पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम उपडीनाथ निवासी राजेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदरबाजारं द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 66 अहिल्या पल्टन इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 66 अहिल्या पल्टन निवसाी रेणु कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 2.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल एक्जोटिका हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जितेन्द्र पिता प्रताप सिंह , अरविन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एमपी 20सीए5230 कार व181500 रूपयें कीमत की 40 पेटी व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सेमंदा के पास आम रोड  इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सेंमंदा निवासी मेहरवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को 11.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा अलवासा निवसाी जयराम और विनोद चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कोे 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधास्वामी का ग्राउण्ड हिम्मत नगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 3810 ऋषि नगर कालोनी निवासी मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कोे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिलीयाखाल पेट्रोल पंप और भूतेश्वर पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभीमन्यु और अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कोे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशाल चैराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभीमन्यु और अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कांे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंडे ठेले के पास इदौर से  अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रवि दमके और पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कांे 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहरखेडी कांकड पावर हाउस के पास इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 754 आकश नगर निवासी गुलशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 कांे 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामण्डी शुलभ काम्पलेक्स के पास इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 641 शांतिखेडी निवासी राहुल बकावले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हारगंज मैदान के पास और पंचकुईया के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नौशाद पिता मुन्ना और दीपक पिता सन्तोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं











Friday, January 29, 2021

कुख्यात बदमाश राजकमल उर्फ राज पिता दीपक, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (N.S.A) के तहत निरूद्ध।

     

·        बदमाश के विरुद्ध (10) से अधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध

 

·        अनावेदक को केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया।

 

इन्दौर- दिनांक 29 जनवरी 2021-  पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री  आशुतोष बागरी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश राजकमल उर्फ राज पिता दीपक बोड़ने नि.स्कीम नंबर 134 ida मल्टी खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपी राजकमल उर्फ राज पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने एवं हत्या आदि जैसे 10 से अधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राजकमल उर्फ राज को  गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर मे निरुद्ध कराया गया।

 

            उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

पिता के पीछे जाते समय घर का रास्ता भटके बच्चे ने डायल-100 को कॉल कर माँगी मदद।

डायल-100 टीम ने तत्काल पहुंच, सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया।

 

इंदौर -दिनांक 29 जनवरी 2021- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  दिनाँक 29-01-2021 को एक 12 वर्षीय कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि वह रास्ता भटक गया है, और वह देहली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के सामने खड़ा है ।

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल उक्त सूचना प्राप्ति पर उस क्षेत्र में तैनात इंदौर पुलिस की  डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 23 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया ।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक रामदास मेहता और पायलेट योगेश पटेल ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण लिया और बच्चे के परिजनों की तलाश कर सत्यापन उपरांत उसे उसके पिता के सुपुर्द किया । बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता के पीछे-पीछे बाज़ार आ रहा था और रास्ता भटक गया था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उसने पुलिस की डायल-100 सेवा से सहायता मांगी और पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर उसे उसके घर पहुंचाने में मदद की।



· संघर्षपूर्ण मुकाबले में यंग आदिवासी क्लब व अटल फुटबाॅल क्लब अपने-अपने मैच जीतकर, दूसरे दौर में पहुंचे।

·        शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में आज देखने को मिलें रोचक मुकाबले।

 

इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2021- इन्दौर पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में डीआरपी लाईन मैदान इंदौर में खेली जा रही शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के तहत आज दो मैच खेले गये। पहला मुकाबला यंग आदिवासी क्लब और आनंद इलेवन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें यंग आदिवासी के स्ट्राइकर शिवाय ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक शानदार गोल कर अपनी टीम को आनंद इलेवन पर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आनंद इलेवन ने अपने शानदार प्रदर्शन कर लगातार आक्रमण किये गये, जिसमें खेल के 50 वें मिनिट में सफलता मिलीं, जब आनंद इलेवन के तेज तर्रार फारवर्ड मनोज खरे ने गोल कर अपनी टीम को (1-1) बराबर की स्थिति पर ला दिया। इस संघर्षपूर्ण मैच का निर्णय ट्राइबे्रकर के माध्यम से हुआ, जिसमें यंग आदिवासी ने आनंद इलेवन को 5-3 से पराजित कर जीत अपने नाम की।

 

            दूसरा मैच साईधाम कोदरिया महूं एवं अटल फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोई भी टीम कम नहीं पड़ रही थी, मैच के आधे समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी। कोदरिया महूं की मजबूत टीम सांईधाम ने अटल क्लब पर कई बार हमला किया, लेकिन अटल क्लब की रक्षापंक्ति कोई मौका नहीं दे रही थी। मैच के अंतिम क्षणों में अटल क्ल्ब के माइकल लाकरा ने शानदार गोल कर साईधाम कोदरिया को 1-0 से पराजित कर, अपनी टीम अटल क्लब को विजेता बना दिया।

 

-स्पर्धा में कल के मैच-

 

1. गुलशन क्लब V/S आरोग्य क्लब

2. ताज क्लब महूं V/S डे बोर्डिंग क्लब महूं

3. यंग ब्रदर्स महूं V/S सोनी ब्रदर्स इंदौर

4. चैलेन्जर यूनाईटेड V/S इंदौर रोड़ महूं





v 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में एक अन्य तस्कर मुम्बई से गिरफ्तार।


v क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमें, पूछताछ में ज्ञात आरोपियों के ठिकानों  पर लगातार कर रही है छापामार कार्यवाही।

 

v आरोपी का माननीय न्यायालय से 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड हुआ स्वीकृत।

 

इंदौर- दिनांक 29 जनवरी 2021- क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार एम डी ड्रग्स तस्करी मामले से जुड़े सभी लोगों के सुराग हासिल कर उनकी पतारसी कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व में गिरफ्तार हुये आरोपियों से पुलिस रिमाण्ड के दौरान जिन जिन संलिप्त आरोपियों के नाम प्रकाश में आये थे उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों का गठन कर उनको समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

 

            इसी कड़ी में एक अन्य आरोपी मोईन खान पिता महबूब खान उम्र 33 वर्ष निवासी ए विंग 101 श्रीपस्थ काम्प्लेक्स कॉलोनी, नालासुपारा वेस्ट मुंबई को थाना तुलीज ठाणे अमलदार से हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने मुंबई के एम डी तस्कर से एमडी ड्रग्स खरीदकर पूर्व में क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके आरोपी वसीम खान को बेचना बताया चॅूकि आरोपी वसीम से की गई पूछताछ में उसने एम डी ड्रग्स, मुंबई के मोईन से खरीदना बताया था अतः पूछताछ में ज्ञात जानकारी के आधार पर मोईन खान के नाम का खुलासा होने पर उसे पतारसी कर पकड़ा गया जिसे प्रकरण क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 08/25, 08/29 के विवेचनाधीन मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से उसका 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत हुआ है अतः पुलिस पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी मोईन खान से विस्तृत पूछताछ करेगी।

शिर्डी से ग्वालियर जा रहे परिवार की कार इंदौर के मानपुर (भैरोघाट) के पास हुई खराब,

 

·   

 

·         पुलिस की डायल-100 टीम  ने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया

 

इन्दौर दिनांक 29 जनवरी 2021 - दिनाँक 29-01-2021 को रात्री 01:00 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना मानपुर के अंतर्गत भैरोघाट पर कॉलर की कार खराब हो गई है, कॉलर के साथ उनका परिवार भी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।

 

पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 31 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया एवं परिवार की मदद करने के लिए निर्देशित किया गया ।

 

मानपुर क्षेत्र स्थित डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक दीपक वर्मा और पायलेट दीपक मीणा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि शिर्डी से दर्शन करके ग्वालियर अपने घर जा रहे परिवार की तूफान गाड़ी की क्लच प्लेट खराब हो जाने के कारण गियर नहीं आ रहे थे  एवं रात्री के समय कोई सहायता न मिलने पर कॉलर द्वारा डायल-100 से मदद माँगी गई । डायल-100 स्टाफ द्वारा परिवार को डायल -100 वाहन में बैठाकर तथा कॉलर की गाड़ी को भी माँ वेष्णो होटल मानपुर पहुँचाया गया । रात्री के समय सहायता के लिए परिवार ने डायल 100 सेवा का आभार व्यक्त किया और डायल-100 स्टाफ की सराहना की ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 29 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


14 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गेैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कांे 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलाराम उस्ताद मार्ग के रिंग रोड पेट्रोल पंप के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 श्रीकृष्ण एवेन्यू फ्लेट न 304 लिम्बोदी इन्दौर निवासी मुकेश उर्फ भारत पिता रमेशचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 640 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कांे 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन श्री टी स्टाल इमली बाजार चैराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 696 अशोकनगर एयरपोर्ट इन्दौर निवासी राजीव जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 360 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कांे 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पास गडरिया मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 353/9 आमवाला रोड चदंन नगर इन्दौर निवासी अयाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1230 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कांे 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुडाना तिराहा सब्जी मंडी सांवेर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम शाहदा तह सांवेर इन्दौर निवासी जुझार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा अलवासा इन्दौर निवासी श्यामाबाई पति चदंर चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  रूपयें कीमत की 500 रुपयंे कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 94 पानी की टंकी के पास रिंग रोड मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 11/1 मालविय मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर निवासी नितिन उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशेष हास्पीटल के सामने हनुमान मंदिर के पास रिंग रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गली न 03 इंद्रप्रस्त कालोनी एहमदपुरा चैराहे के पास विदिशा निवासी नितेष पिता पुरनसिंह लोधी और शक्ति पिता चैनसिंह दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से मोटर सायकल क्र एमपी 09 क्यु डब्ल्यु 7457 एवं 6000 रुपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतलेश्वर मंदिर के पीछे कंडिलपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 171 कंडिलपुरा इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता जयराम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महराणा प्रताप ब्रिज फोरलेन रोड ग्राम पिगडम्बर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 36 दुर्गा नगर छोटा बांगडदा इन्दौर निवासी अशोक पिता रमेशचंद्र तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सिल्वर कलर क्विड  कार क्र एमपी 09 सीएक्स 2752 एवं 82350 रूपयें कीमत की 186 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 20.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तराना स्कुल के पीछे सांवेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम तराना तह सांवेर इन्दौर निवासी भादरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कोे 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंदपुरा तालाब के पास पुवाल्डादाई रोड बुडी बरलई इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पुवाल्डादाई थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी भगवान राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कोे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गंगाजलखेडी इन्दौर निवासी लाखन और ग्राम गिरोडा इन्दौर निवासी लाखन और तकीपुरा इन्दौर निवासी मुंसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 कांे 13.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माती तबेला चैराहा इदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नार्थ हरसिद्धी नाले किनारे झोपड पट्टी इन्दौर निवासी इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2021 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कुम्हारखाडी बाणगंगा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 753 बजरंग नगर थाना हीरानगर इन्दौर निवासी संतोष पिता शिवराम ओसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


Thursday, January 28, 2021

यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

  

इंदौर- दिनांक 28 जनवरी 2021- 32 वा सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत इंदौर यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2021 को क्विज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल यातायात थाना पश्चिम महू नाका के परिसर में करवाया गया जिसमें की इंदौर के 12 स्कूलों के 24 प्रतिभागी जो पहले राउंड में चयनित हुए थे वे सभी सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर के 5 राउंड किये गए जिसमे 8 स्कूलों को फाइनल राउंड में जगह दी गयी। क्विज प्रतियोगिता का फाइनल दिनांक 3 फरवरी को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रखा जाएगा, सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रंजीत सिंह देवके द्वारा किया गया, जिसे आयसर ग्रुप एंव आर.आई ग्रुप की टीम सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण करेगी इस सडक सुरक्षा सर्वेक्षण से जुड़े 36 प्रश्न पूछेंगे और सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यह कार्यक्रम यातायात पुलिस ,आइसर ग्रुप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में किया गया इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके ,उप पुलिस अधीक्षक हरिसिंह रघुवंशी ,उप पुलिस अधीक्षक हरिवंश कन्हौआ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आरती मौर्य रिजर्व पुलिस संगठन ने किया इसी के साथ यातायात पुलिस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा पलासिया चैराहे पर डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव की तर्ज पर भारत अभियान चलाया गया जिस में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से  सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की और नियमों के पालन करने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक नंबर वन से सम्मानित किया गया । एनसीसी कैडेट्स द्वारा कल रिगल सर्कल पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।