Saturday, October 31, 2020

· IPL का सट्टा खिलाने वाला एक सटोरिया, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे

 

·        आरोपी के कब्जे से 03 मोबाइल फोन एवं एक लेपटॉप  सहित 6,07,200 रुपये की नगदी बरामद।

 

·        आरोपी के विरुद्ध पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4  एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

 

इंदौर-31 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग मल्हारगंज श्री जयन्त राठौर द्वारा क्षेत्र में जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

            इसी अनुक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित मकान नंबर 125 अंजनी नगर इन्दौर पर एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा हैं। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी अमित जैन पिता जम्भूप्रसाद जैन उम्र 42 वर्ष निवासी अंजनी नगर इंदौर को पकड़ा जिसके पास से आईपीएल क्रिकेट मैच के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले,साथ ही साथ 03 मोबाइल  व एक लेपटॉप सहित सट्टे के 6,07,200/- रुपये नगद बरामद हुए।  उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध  अपराध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उप निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, उप निरीक्षक आलोक राघव, आरक्षक कृष्णा पटेल, आरक्षक दीनदयाल शर्मा, आरक्षक पवन पाण्डेय, आरक्षक अरविन्द सिंह तोमर, आर. जितेन्द्र सांखला म.आर. सीमा की अहम भूमिका रही 



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 50 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 50 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 जमानती ,05 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 का 02 जमानती , 05 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी मल्टी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 105 मार्तण्ड नगर इंदौर निवासी बाबु और 103 ई ब्लाक आई डी ए निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 880 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटी कोठी चैराह सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 602 द्वारकापुरी निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 600 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा उपकरण एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 17़.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 10 रावजी बाजार इंदौद निवासी कपिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुप्यें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्दर के घर के पास चमार मोहल्ला हातोद इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किठोदा फांटा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम किठोदा सांवेर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय भवानी ढाबे के पास मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मांगलिया निवासी संतोष पिता अम्बाराम कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुप्यें कीमत की  20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गिटार तिराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, नार्थ तोडा 118 एम जी रोड निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रान्ति चैराहा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 708 जनता क्वाटर मोती बाबा मंदिर के पास निवासी सचिन गाडवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब दरगाह के पास चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, दारुल उलूम बरकते मदरसा निवासी शेख शाहरुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वर्ण बाग कालोनी विजयनगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अरबाज खान पिता साबिर खान, साहिल खान पिता रफिक खान को  पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
















Friday, October 30, 2020

खेलते-खेलते घर से निकलकर रास्ता भटकी 05 वर्षीय बच्ची को ,डायल-100 सेवा ने परिजन से मिलवाया


दिनाँक 30-10-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में पर सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना एम. जी. रोड के अंतर्गत एक 05 वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  द्वारा उक्त सूचना पर राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर मौके पर रवाना किया। डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक/रामसुंदर और पायलेट विनोद पटेल के द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया गया। बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछ-ताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर बच्ची को एम. जी. रोड थाने लाया गया । थाना एम. जी. रोड पुलिस  द्वारा वायरलेस सेट से सभी थानो मे प्रसारण करवाया गया। कुछ देर बाद बच्ची के परिजन उसे ढूंढते हुए थाने आये जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजन ने बताया की बच्ची खेलते-खेलते रास्ता भटक गयी  ।



● अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।



● आरोपी के कब्जे से 1 किलो डोडा चूरा जप्त। क्रय विक्रय के संबंध में सघन पूछताछ जारी ।


 इंदौर- दिनांक 30 अक्टूबर 2020-  थाना हीरा नगर पुलिस को बीती रात अवैध रूप से डोडा चूरा लिए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

     कल दिनांक 29/10/ 2020 की रात्रि लगभग 21:30 बजे थाना हीरानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घुंघरू वाले चौराहे के पास, मेघदूत नगर इंदौर से आरोपी कुलवंत सिंह पिता जागीर सिंह उम्र 45 साल निवासी 723/19 मेघदूत नगर इंदौर को अवैध रूप से डोडा चूरा लिए हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो डोडा चूरा जप्त किया है । आरोपी से जप्तशुदा डोडा चूरा के क्रय- विक्रय के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर की उप निरी सुमन तिवारी, आर. अनिल जायसवाल व आर वासुदेव यादव की प्रमुख भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 44 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 44 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन एवं 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 06 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेटनरी कालेज के पीछे जंगल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बद्री, हर्ष, संदीप, चेतन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 4500 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नमन विराट रेस्ट्रोरेंट फारलेन एबी रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम पिगडम्बंर निवासी प्रदीप ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2000 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा उपकरण एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 शिवाजी नगर निवासी रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुप्यें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नमकीन कलस्तर के पास सुखलिया रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवश्री कालोनी सुखलिया रोड बाणगंगा निवासी ललीता पति राकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा स्टील कालका माता मंदिर के पास गली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 117/2 रामबली नगर इन्दौर निवासी अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23100 रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभियुक्त मिथुन के घर के सामने नई आबादी हातोद इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी मिथुन बारोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम एकताशा पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम एकताशा निवासी चैनसिंह पिता शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज के सामने पत्थर गोदाम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, शिवकुटी बायज होस्टल काछी मोहल्ला निवासी नितिनराज पिता श्रीराम दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया। 

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 6/3 नंदा नगर इन्दौर निवासी फिलिप उर्फ सनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Thursday, October 29, 2020

डायल-100 एफआरवी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, तालाब में कूदकर आत्महत्या करने जा रहे दम्पत्ति की बचाई जान।

 


आज दिनांक 29.10.2020 के दोपहर करीबन 03.00 बजे थाना द्वारकापुरी की एफआरवी 42 को डायल 100 पर प्वाइंट मिला था कि सिरपुर तालाब के पास एक दंपत्ति तालाब में कूदने जा रहा है। सूचना पर तत्काल गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एफआऱवी स्टाफ आर. 2510 दीपक कौशल पायलट संजय राठौर द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त दंपत्ति को समझाइश देकर पानी से बाहर बुलाया। यह दंपत्ति प्रजापत नगर के रहने वाले हैं, दोनों पति-पत्नि का घऱ पर पारिवारिक विवाद होने से एक दूसरे से नाराज होकर तालाब में कूदकर आत्महत्या करना चाह रहे थे। जो एफआरवी पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचाई। दोनों की काउन्सलिंग की गई तथा दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

            उक्त कार्यवाही में आर. 2510 दीपक एवं एफआरवी पायलट संजय राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

· क्रुरतापूर्वक वाहन में भरकर गौवंश ले जा रहे आरोपीगण, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।

·        गौ वंश के अवैध परिवहन में प्रयुक्त  02 चार पहिया वाहन भी जप्त ।

 

·        उक्त 02 वाहनों में से 13 गौ वंश तथा 02 भैंसे बरामत की जाकर सुरक्षित गौशाला छोडा गया ।

 

इंदौर शहर में गौ वंश की तस्करी , रोकथाम तथा  उसमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के आदेशानुसार के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर,श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में गौ वंश के अवैध परिवहन के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही में, पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा मुखबिर सुचना गौ वंश को वध हेतु ले जा रहे एक अशोक लीलेंड कंपनी चार पहिया गाड़ी दोस्त बिना नम्बर वाहन , एक पिकउप वाहन तथा आरोपियान को पकडने में सफलता प्राप्त की ।

                       

           पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम को चैकिंग के दौरान गौवंश का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन क्रमांक MP 41 GA 3206 तथा एक अशोक लीलेंड कंपनी दोस्त बिना नम्बर वाहन को पकडा गया , जिसमें से कुल 13 गौवंश तथा 02 भैंसे को सुरक्षित बरामद की जाकर गौ शाला छोडा गया तथा आरोपियान 1.आकाश पिता राकेश चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सियापुरा थाना बीएनपी जिला देवास 2.अनीष पिता आमीन शेख उम्र 18 साल निवासी ग्राम नागदा बावडिया जिला देवास 3.आरोपी अकरम पिता अजीज शाह 30 साल निवासी संजयनगर देवास 4.जुनैद शेख पिता हुसैन शेख उम्र 30 साल निवासी मस्जिद के पास पालनगर नागदा जिला देवास को गिरफ्तार किया । उक्त घटना पर से थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 539/2020 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधि 2004 ,11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 तथा अपराध क्रमांक 540/2020 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधि 2004 ,11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुछताछ जारी है ।

            उक्त कार्यवाही मे आरोपियो को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया , उनि अभिरुची कन्नौजिया ,प्रआर 254 विनोदसिंह , आर. अखिलेश भदौरिया , आर. गोविंदा गाडगे , आर. धर्मेन्द्र गोस्वामी , आर यशवंत भाटी की सराहनीय भूमिका रही ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तार 06 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 01 गिरफ्तार 06 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  शहीद पार्क चंद्रावत पेट्रोल पंप के पास विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता महेश , मुकेश पिता जगन्नाथ बगेरिया , प्रमोद पिता जयप्रकाश वर्मा, महेश तिपा प्रभाती यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 11800 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी चैराहा नगर और 12/2 रामबली नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 51 कचरा प्लांट के पास एरोड्रम निवासी युवराज पिता गोपाल लाल और 12/2 रामबली नगर इंदौर निवासी सुधीर पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 400 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा उपकरण एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा मनसब नगर एमजीएम स्कूल के पास आगे खाली मैदान के पासं पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाबा मनसब नगर खजराना निवासी सादिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुप्यें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृदंग गार्डन के पास झलारिया कांकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हलदा जुलवानिया हाल मुकाम मृदंग गार्डन निवासी जितेन्द्र किराडें और पवन उर्फ भय्यू मेंढा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रुपयें कीमत की 35 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री कालोनी और बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा ंइन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुकलिया इंदौर निवासी लक्ष्मी पति लखन और चिराड मोहल्ला भागीरथपुरा निवासी नीलेश पिता घनश्याम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास नेहरु नगर  इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरु नगर निवासी छोटू जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16 मनपसंद कालेनी निवासी राकेश पिता अमर सिंह चैधरी को  पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 12.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरोज गांधी नगर मेन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 176 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी शंकर उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध मुठ जप्त किया गया। 

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, रोहित अहिरवार पिता दलवीर अहिरवार , आर्दश उर्फ गोलू पिता नरेन्द्र यादव , राहुल पिता रामा उर्फ रामबाबु सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ़़ऋषि पैलेस गली नं 06 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 202 ऋषिनगर निवासी विवेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गुप्ती जप्त कि गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





Wednesday, October 28, 2020

· धामनोद से फरार, दो स्थाई वारण्टी आरोपी, इंदौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में।

 ·        08 वर्ष से फरार चल रह थे आरोपी।

 

इंदौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा म0प्र0 विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये फरार तथा स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्श में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

 

                इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना धामनोद जिला धार के प्रकरणों में फरार कुछ आरोपी इंदौर में रह रहे हैं जिनके विरुद्ध प्रथम सत्र न्यायाधीश, धरमपुरी के द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किये गये हैं। पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने फरार  स्थायी वारण्टी फ़िरोज खान पिता गफ्फार खान उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव नगर खजराना इंदौर, थाना धामनोद जिला धार के प्रकरण क्रमांक 831/13 धारा 279, 337, 304 ए मामले में विगत 07 वर्षो से फरार होने पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकड़ा गया।

 

                इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना धामनोद के प्रकरण क्रमांक 1178/12 धारा 379, 517 भादवि के मामले में फरार आरोपी स्थायी वारण्टी हरिसिंह पिता गजराज उम्र 32 वर्ष निवासी पीलूखेड़ी थाना शमशाबाद विदिशा हाल निवासी संजीवनी नगर थाना खजराना इंदौर को पकड़ा। आरोपी पूर्व में उपरोक्त मामले में 25  दिन जेल रहा था किंतु जमानत के बाद पेशी पर उपस्थित नहीं होता था जोकि लगभह 8 वर्ष से फरार था।

                दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धामनोद जिला धार पुलिस के सुपुर्द किया गया है।



· IPL का सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरिये, थाना एरोड्रम की गिरफ्त मे

 ·        आरोपियो के कब्जे से 20 मोबाइल फोन एवं 4800 रुपये बरामद।

 

·        आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4  एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

 

इंदौर -28 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग मल्हारगंज श्री जयन्त राठौर द्वारा क्षेत्र में जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

                इसी अनुक्रम में पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित संगम नगर कालोनी इन्दौर पर कुछ व्यक्ति सनराईजर हैदराबाद व दैहली केपीटल के बीच हुवे आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपीगण 1. मनीष पिता परमानंद भाटिया उम्र 38 वर्ष निवासी पाशर्वनाथ नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर

2. रविकांत मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी संगम नगर इंदौर को पकड़ा जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच सनराईजर हैदराबाद व दैहली केपीटल टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले साथ ही साथ 20 मोबाइल  व एक एलसीडी टीवी 4800-/- रुपये नगद बरामद हुए।

                उक्त पर से आरोपियों के विरुद्ध  अपराध धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 3/4 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी हैं।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उनि बलराम सिंह राठौर, उनि आलोक राघव, आरक्षक कृष्णा पटेल, आरक्षक दीनदयाल शर्मा, आरक्षक पवन पाण्डेय, आरक्षक अरविन्द सिंह तोमर, आर. जितेन्द्र सांखला की अहम भूमिका रही