इन्दौर-दिनांक 29 जून 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 के सुबह से आज
दिनांक 29 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार
किया गया। जिसके अंतगर्त-
22
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28
जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22
आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर
जमानती, व 04 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2020 को 03
गैर जमानती व 04 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 0.0
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालाखेडी के पास इन्दौर सें ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जयनारायण, रवि, मोहित,
संदीप,
शैलेन्द्र
तथा अमीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित,
13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 11 रोड इन्दौर से
अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रीराम नगर 138
द्वारकापूरी इंदौर निवासी विकास पिता आनन्द दंेशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 169 तंजीम नगर
निवासी गोलू उर्फ अकबर और फैजाबाद काॅलोनी निरवासी सिमरन उर्फ तबस्सुम तथा निजाम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 08 लीटर जहरीली
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 636 हरिजन मोहल्ला
बिजलपूर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 636 हरिजन मोहल्ला
बिजलपूर निवासी साधना केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बड़्र्रगांेदा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली एबी रोड गवली पलासिया और मलेंडी बढिया रोड के
पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मोहल्ला
गवली पलासिया निवासी गणेश जाति चमार और मलेंडी निवासी अमर सिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 11.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड से गांे कन्या रोड से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, कनाड रोड निवासी राजेश पिता मुलचंद लोधी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 14.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलवली फाटा ग्रसम तलावली से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलावली फाटा ग्राम तलावली निवासी रज्जन
चोहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 17.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशबाग रोड पर नेमी नगर के पास
इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 53.54 तिलकपथ इंदौर
निवासी क्रितिश उर्फ क्रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100
रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षंेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजू प्रजापत
के मकान मे शालीमार पैलेस इंदौर निवासी विशाल और 163 चंदननगर
निवासी शजिद तथा डायमण्ड कालोनी निवासी
लखन ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रुपयें कीमत की
58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 15.30
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी.आर. पी चैराहा बिचोल्ी हन्सी रोड इन्दौर
सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम गिटोरिया
थाना चारभुजा जिला राजसमंद राजस्थान हाल मुकाम 127/19 मयूर नगर
निवासी प्रभुलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना भंवरकुंआं द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 17.30
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के पास पालदा सें
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 121 श्री क््ष्णनगर
मुसाखेडी निवासी कोमल पिता हीरालाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छूरी जप्त किया गया।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 15.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चैक स्टज्ञर मेडीकल के पास मेन
रोड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 153 बी
सिकन्दराबाद कालोनी निवासी मोहम्मद परवेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाले के पास चंदननगर और ग्राीन पार्क कालोनी
के नए गेट के पास धार रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें,
304
मिश्रावाला रोउ 9 वी गली चंदननगर निवासी रशीद और लूनिया मोहल्ला
जवाहर टेकरी धार रोड निवासी राजकुमार उर्फ गोलू लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से पृथक. पृथक. अवैध चाकू जप्त किये गये
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 16.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोइथराम सब्जी मण्डी इन्दौर सें
अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, खदान बुजुर्ग
थाना तिरला जिला धार हाज मुकाम आई ब्लाकॅ दिग्विजयनगर इंदौर निवासी राजेश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28
जून 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बीएसएफ क्वाटर के पास अग्रवाल का खेत ग्राम बुढानिया हातोद इन्दौर सें अवैध हथियार
लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बीएसएफ क्वाटर के पास अग्रवाल का खेत
ग्राम बुढानिया हातोद इन्दौर निवासी महेश भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को,
21.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्रश्वियन एमीनेंट स्कूल के पीछे गार्डन की
डीपी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 39 गौतम रेसीडेंसी
के पास निवासी आशीष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को,
22.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडा भेरुबाबा
मंदिर के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 305/3
पैठनकर अपार्टमेन्ट सुतारगली इंदौर निवासी चैतन मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को,
17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास पाल
दरगाह के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 187
केशवनगर हाल मुकाम खिजरापार्क काकड इदंौर निवासी
अनवर उर्फ अन्नू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।