Tuesday, June 30, 2020

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने वाले पुलिस अधिकारियों को, इन्दौर पुलिस ने दी भावभीनी विदाई



इन्दौर दिनांक 30 जून 2020- पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 30.06.2020 को इन्दौर पुलिस के 16 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री आलोक शर्मा एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री जय सिंह तोमर व कार्यालय के स्टाफ ने, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण उप पुलिस अधीक्षक श्री बसंत मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश चंद्र मालवीय, नगर पुलिस अधीक्षक मलहरगंज श्री शेष नारायण तिवारी, उप निरीक्षक श्री राजवीर सिंह गौतम उप निरीक्षक श्री गोविंद सिंह कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक श्री रामकुमार, सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक राव पाटिल, सहायक उप निरीक्षक श्री श्यामवीर सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक केशर सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुन्ना सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चैहान, सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चैहान, प्रधान आरक्षक 945 श्री बबन भावसार, महिला प्रधान आरक्षक 2485 श्रीमती इन्द्रा सोलंकी, प्रधान आरक्षक 733 श्री अशोक शुक्ला, प्रधान आरक्षक 1010 श्री रामकृपाल सिंह को उनके परिजनों की उपस्थिति में भावभीनी व यादगार विदाई दी गयी।

               कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट किये गये तथा उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया साथ ही उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

इस अवसर पर अधिकारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों से कहा कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, आप सेवा से निवृत्त हो रहे है इस पुलिस परिवार से नहीं। आप जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है।  साथ ही उनसे कहा कि आप सभी ने पूरी तन्मयता से इस विभाग को अपनी अभिन्न सेवाएं दी है, अब आप सभी जीवन की इस नयी पारी को भी अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह व उल्लास के साथ जियें, ऐसी शुभकामनाएं दी गयी।  जीवन के इस महत्वपूर्ण एवं यादगार अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया और अधिकारियों एंव अपने साथीगण से ऐसी यादगार विदाई पाकर, वे सभी भावविभोर हो गये।









· एंटी माफिया अभियान के तहत 03 फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी भूमाफिया, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·          आरोपी सतवीर छाबडा, आरोपी संदीप रमानी एवं आरोपी साजिद चंदनवाला धराये, तीनों आरापियों की गिरफ्तारी हेतु जारी की गई थी कुल 50 हजार रूपये नगद ईनाम की उद्घोषणायें।
·         आरोपी सतवीर छाबडा के विरूद्ध थाना रावजी बाजार, एवं थाना कनाडिया में पंजीबद्ध हैं अपराध, गिरफ्तारी हेतु 20,000 का ईनाम किया था जारी।
·          संदीप रमानी के विरूद्ध थाना रावजी बाजार , थाना खजराना, थाना भँवरकुआ  एवं थाना कनाडिया में पंजीबद्ध है अपराध, गिरफ्तारी हेतु 20,000 का ईनाम था घोषित।
·         थाना सेन्ट्रल कोतवाली मं दर्ज प्रकरण में साजिद चंदनवाला चल रहा था फरार, गिरफ्तारी हेतु 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था, साजिद है चर्चित बदमाश, 40 से भी अधिक प्रकरणों का है आपराधिक रिकॉर्ड।
·         नांदेड साहब अमृतसर , वैष्णो देवी तथा भोपाल जैसी जगहों पर आरोपियों ने काटी फरारी।
                
इंदौर दिनांक 30 जून 2020 - पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर के निर्देशन में संपूर्ण जोन में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र  द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे भूमाफियाओं एवं इनामी बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा एण्टी माफिया अभियान के तहत फरार सभी माफियाओं की सूची तैयार कर उनकी धरपकड़ करने हेतु टीमों का गठन किया जाकर उन्हें समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
       इसी अनुक्रम में मुखबिर से फरार आरोपी संदीप रमानी, सतवीर छाबडा एवं साजिद चंदनवाला आदि के संबंध में कुछ सूचनायें क्राईम ब्रांच को प्राप्त हुईं अतः तीनों आरेापियों की पतारसी तथा गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की 03 टीमों का गठन किया गया बाद संभावित स्थलों पर रात्रि के समय दबिश दी गई तो आरोपी संदीप रमानी को न्यू रानी बाग इंदौर एवं आरोपी सतवीर छाबडा  को पागनीस पागा इंदौर से हिरासत में लिया गया तथा साजिद चंदनवाला को आजाद नगर से पकड़ा गया।
               आरोपी सतवीर व आरोपी संदीप को थाना कनाडिया पुलिस के सुपुर्द किया गया। यह दोनों आरोपीगण थाना रावजी बाजार, थाना कनाडिया, थाना खजराना एवं थाना भँवरकुआ में सहकारी संस्थाओं से संबंधित पंजीबद्द अपराधों में विगत 06 माह से फरार थे और उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) इंदौर के व्दारा 20-20 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

            आरोपी साजिद चंदनवाला पिता दाऊद चंदनवाला निवासी रानीपुरा सेन्ट्रल कोतवाली के विरूद्ध प्रार्थी अब्दुल हकीम की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 273/2019 धारा 384, 387, 448 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसमें आवेदक के व्दारा साजिद चंदनवाला व अन्य साथी के विरूद्ध दुकान पर कब्जा कर जान से मारने की धमकी संबंधी रिपोर्ट की गई थी। आरोपी साजिद चंदनवाला का सेन्ट्रल कोतवाली में 40 से भी अधिक प्रकरणों का आपराधिक रिकॉर्ड है जो उक्त क्षेत्र का आदतन अपराधी है और आरोपी साजिद की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रू. का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
        फरार आरोपी संदीप रमानी पिता भगवान दास रमानी 40 साल नि. ई-7 नूरानी बाग इंदौर के विरूद्ध (1) थाना रावजी बाजार जिला इंदौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 64/2020 धारा 420, 406, 387, 294, 506, 34 भादवि (2) थाना कनाडिया के अपराध क्रमांक 652/2019 धारा 420, 406, 467, 468 ,471, 120 बी, 386, 387, 34 भादवि (3) थाना खजराना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक- 1259/19 धारा 420,467,468,471,34 भादवि एवं (4) थाना भंवरकुआ में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक - 902/2019 धारा 420,406,409,120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध है उक्त अपराधों में संदीप रमानी, आरोपी रणवीर सिंह उर्फ बाँबी छाबडा के साथ सह अभियुक्त है। इसके अलावा आरोपी सतवीर छाबडा पिता महेन्द्र सिंह 42 साल नि-7 पागनीस पागा इंदौर के विरूद्ध (1) थाना रावजी बाजार जिला इंदौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक - 377/19 धारा 420, 406, 409, 120 बी भादवि (2) थाना कनाडिया के अपराध क्रमांक - 652/2019 धारा 420, 406, 467, 468, 471,120 बी, 386, 387, 34 भादवि का पंजीबद्ध है और उक्त दोनों मामलों में यह रणवीर सिंह उर्फ बाँबी छाबडा के साथ सह अभियुक्त है ।





Monday, June 29, 2020

एडवोकेट संजीव मेहरा आत्महत्या केस में दो आरोपी गिरफ्तार




आरोपी पत्नी व उसकी मां को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इंदौर- दिनांक 29 जून 2020- थाना पंढरीनाथ क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 27/06/2020 को एडवोकेट संजीव मेहरा की जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना पंढरीनाथ पर प्रारंभिक जांच कर सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी अंतिम मेहरा, योगेश द्विवेदी व अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 88/2020 धारा 306 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

            उक्त प्रकरण में पुलिस महा निरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप  महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।  जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -1 श्री राजेश व्यास तथा सीएसपी सर्राफा श्री आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा द्वारा प्रकरण में विवेचना के आधार पर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई ।
      
            पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29/06/2020 को आरोपियों की तलाश करते मृतक की पत्नी अंतिम मेहरा पति संजीव मेहरा उम्र 42 साल निवासी 54 उदापुरा इंदौर व उसकी मां हेमलता वर्मा पति सुखनंदन वर्मा उम्र 70 साल निवासी 54 उदापुर इंदौर को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया जहां से उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया गया । अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा, उनि अरविंद सिंह, सउनि घनश्याम मिश्रा, महिला प्रआर पार्वती और आर नारेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 29 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 04 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2020 को 03 गैर जमानती व 04 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 0.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालाखेडी के पास इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जयनारायण, रवि, मोहित, संदीप, शैलेन्द्र तथा अमीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
               
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 11 रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रीराम नगर 138 द्वारकापूरी इंदौर निवासी विकास पिता आनन्द दंेशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 169 तंजीम नगर निवासी गोलू उर्फ अकबर और फैजाबाद काॅलोनी निरवासी सिमरन उर्फ तबस्सुम तथा  निजाम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 08 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 636 हरिजन मोहल्ला बिजलपूर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 636 हरिजन मोहल्ला बिजलपूर निवासी साधना केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़्र्रगांेदा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली एबी रोड गवली पलासिया और मलेंडी बढिया रोड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रविदास मोहल्ला गवली पलासिया निवासी गणेश जाति चमार और मलेंडी निवासी  अमर सिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड से गांे कन्या रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कनाड रोड निवासी  राजेश पिता मुलचंद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलवली फाटा ग्रसम तलावली से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलावली फाटा ग्राम तलावली निवासी रज्जन चोहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशबाग रोड पर नेमी नगर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 53.54 तिलकपथ इंदौर निवासी क्रितिश उर्फ क्रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षंेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजू प्रजापत के मकान मे शालीमार पैलेस इंदौर निवासी विशाल और 163 चंदननगर निवासी  शजिद तथा डायमण्ड कालोनी निवासी लखन ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रुपयें कीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
               
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 15.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी.आर. पी चैराहा बिचोल्ी हन्सी रोड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम गिटोरिया थाना चारभुजा जिला राजसमंद राजस्थान हाल मुकाम 127/19 मयूर नगर निवासी प्रभुलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस थाना भंवरकुंआं द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को  17.30  बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के पास पालदा सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 121 श्री क््ष्णनगर मुसाखेडी निवासी कोमल पिता हीरालाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरी जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चैक स्टज्ञर मेडीकल के पास मेन रोड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 153 बी सिकन्दराबाद कालोनी निवासी मोहम्मद परवेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाले के पास चंदननगर और ग्राीन पार्क कालोनी के नए गेट के पास धार रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 304 मिश्रावाला रोउ 9 वी गली चंदननगर निवासी रशीद और लूनिया मोहल्ला जवाहर टेकरी धार रोड निवासी राजकुमार उर्फ गोलू लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक. पृथक. अवैध चाकू जप्त किये गये

                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोइथराम सब्जी मण्डी इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, खदान बुजुर्ग थाना तिरला जिला धार हाज मुकाम आई ब्लाकॅ दिग्विजयनगर इंदौर निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना  हातोद द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीएसएफ क्वाटर के पास अग्रवाल का खेत ग्राम बुढानिया हातोद इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बीएसएफ क्वाटर के पास अग्रवाल का खेत ग्राम बुढानिया हातोद इन्दौर निवासी महेश भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को, 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्रश्वियन एमीनेंट स्कूल के पीछे गार्डन की डीपी इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 39 गौतम रेसीडेंसी के पास निवासी आशीष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को, 22.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडा भेरुबाबा मंदिर के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 305/3 पैठनकर अपार्टमेन्ट सुतारगली इंदौर निवासी चैतन मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2020 को, 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास पाल दरगाह के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 187 केशवनगर हाल मुकाम खिजरापार्क काकड इदंौर निवासी  अनवर उर्फ अन्नू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।


    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।