Monday, September 30, 2019





· 4 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को मृत्युदण्ड



·        मुह बोले मामा द्वारा कोचिंग से मासूम को ले जाकर की थी घटना कारित
·        पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान एकत्रित किये गये साक्ष्यों को विश्नसनीय मानकर सुनाई मृत्युदण्ड की सजा 
           
इन्दौर-दिनांक 30 सितबंर 2019- पुलिस थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रन्त्रगत रहने वाली फरियादीया ने   दिनांक 25.10.2018 को थाना द्वारिकापुरी में रिपोर्ट की गई कि उस दिन शाम के करीबन 05.00 बजे उसके पति उसकी 4 वर्षीय बेटी कोचिंग सूर्यदेव नगर सी सेक्टर में मैडम के पास छोडकर आ गए थे । शाम के करीबन 07.00 बजे उसके पति बालिका को वापस लेने गए तो वहां मैडम ने बताया कि बालिका को हनी आधा घंटे पहले ही लेकर चला गया है जो काफी तलाश के बाद भी हनी तथा बालिका का कोई पता नही चला । रिपोर्ट पर से थाना द्वारिकापुरी मे अप.क्र. 539/2018 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा बालिका की तलाश हेतु विभिन्न टीमे बनाकर सर्चिंग प्रारम्भ की गई । दिनांक 27.10.2018 को उस मासूम बालिका का शव शिवाजी मार्केट के नीचे खान नदी के किनारे एक बोगदे मे प्राप्त हुआ जिस पर मर्ग कायम कर प्रारम्भिक कार्यवाही थाना प्रभारी एम.जी.रोड द्वारा की गयी । बालिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे बालिका के साथ दुष्कर्म किया जाना तथा पत्थर से सिर व शरीर पर चोंटे पहुँचाकर हत्या किया जाना पाया गया । जिस पर से प्रकरण में धारा 366,376,376-एबी,376-ए,302,201 भा.द.वि. तथा 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया । थाना प्रभारी द्वारिकापुरी रामानारायणसिंह भदौरिया द्वारा आरोपी हनी उर्फ कक्कू पिता राजेश अटवाल निवासी मल्हारगढ जिला मंदसौर को जावरा जिला रतलाम से गिरफ्तार किया गया ।
            प्रकरण की विवेचना हेतु तात्कालिक पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा एक एस.आई.टी. का गठन किया गया जिसमे श्री मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम के मार्गदर्शन में श्री एस.के.एस.तोमर तात्कालिक नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, रामानारायणसिंह भदौरिया थाना प्रभारी द्वारिकापुरी, सुनील शर्मा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर, सविता चौधरी थाना प्रभारी सदर बाजार, अंकित शर्मा उप निरीक्षक द्वारिकापुरी की टीम बनाई गई। सुनील शर्मा थाना प्रभारी थाना राजेन्द्र नगर को प्रकरण में विवेचक नियुक्त किया गया । वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान बारीकी से विवेचना करते हुये प्रकरण से संबंधित समस्त मानवीय साक्ष्य तथा भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित करते हुये प्रकरण में संलग्न किया गया तथा विवेचना पूर्ण कर आरोपी के विरूद्द आरोपी के विरूद्द अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । प्रकरण की सुनवाई श्रीमती सवितासिंह विशेष सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रारम्भ हुई । प्रकरण की पैरवी श्री अकरम शेख जिला अभियोजन अधिकारी तथा श्री संजय मीणा अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई । सुनवाई के दौरान अभियोजन द्वारा कुल 36 साक्षीयों के कथन न्यायालय मे कराये गये तथा प्रकरण में विवेचना के दौरान जप्त आर्टिकल तथा वैज्ञानिक परीक्षण से प्राप्त रिपोर्टे माननीय न्यायालय़ के समक्ष प्रस्तुत की गई ।
            सम्पूर्ण सुनवाई के उपरान्त आज दिनांक 30.09.2019 को श्रीमती सवितासिंह विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट द्वारा प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये अभियोजन द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्यों को विश्वश्नीय पाते हुये  आरोपी हनी उर्फ कक्कू पिता राजेश अटवाल निवासी मल्हारगढ जिला मंदसौर को जावरा जिला रतलाम को सभी धाराओं में दोषी पाया गया तथा आरोपी हनी को आजीवन कारावास तथा मृत्युदण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया है ।



माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को दिया गया, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का ज्ञान



इन्दौर-दिनांक 30 सितबंर 2019-महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण हेतु, शासन द्वारा विभिन्न कानूनी प्रावधान बनाये है एवं कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज,  सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनता के बीच जाकर, उन्हे महिला एवं बाल अपराध व उनकी सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण हेतु समाज में जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से नित-नये अभिनव प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.09.19 को माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज में महिला सुरक्षा एव सशक्तिकरण हेतु एक मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में किया गया।

उक्त कार्यशाला मे श्रीमती सोनी द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों एवं उनके कानूनीप्रावधानों के साथ पुलिस की मदद कैसे प्राप्त करें बताया तथा महिला सशक्तिकरण के संबंध में बात करते हुए कहा कि, परिवर्तित समाज के साथ एडजस्ट कर पाना, समाज की मदद के लिये आगे आना, स्वंय का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना तथा समाज की हर भूमिका में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना ही, महिलाओं का सबसे बड़ा सशक्तिकरण है।
इस अवसर पर आरआई गु्रप की आरती मोर्य, माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज का स्टाफ एवं बड़ी संखयाओं में उपस्थित कॉलेज की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस सेमिनार में भाग लिया और सभी ने एक स्वर में कहा कि, महिलाएं जब सशक्त होगी तभी एक सुरक्षित समाज की परिकल्पना की जा सकती है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 66जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पास वाली गली न 04 जुना रिसाला मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भगवान, संतोष, शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी के पास डोंगरगोण से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, खालिद, मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थानादेपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अकसौदा मे माता मंदिर के पास बिजली के खंबे लाईट के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मिलें, सोहन, संजय कृपाराम, ओमप्रकाश, संजय, लाखन, सुनैर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1615 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहा के पास सडक किनारें और भमौरी प्लाजा के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 711 कृष्णबाग कालोनी निवासी प्रवीण पिता बालकिशन घनघोरे और 90 सुदंर नगर निवासी शैलेष पिता श्यामलाल माडव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा से अवैध शराब बेचतेंहुए मिलें, मलखान यादव का घर इंद्रा नगर निवासी संतोष पिता कमोदा अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, लक्ष्मण, ललीता, भूरासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 54 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 17.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पेट्रोल पंप के पास खजराना से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, अकीला पटेल बोरिंग वाली अशर्फी नगर खजराना निवासी रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राम बडोदिया मेन रोड से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम रामबडौदिया निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 01.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरखा स्कुल के पास कृष्णबाग कालोनी से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 153 गणेश नगर निवासी नवनीत पिता नरेंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध गूप्ती जप्त किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 19.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल स्टुडियों के पास ओटला बाजार आम रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, तपेश्वरी बाग खजराना निवासी हेमंत चौधरीे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2019 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आगरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर थाना देपालपुर निवासी बद्रीलाल केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

· नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ़्तार · आरोपी की गिरफ्तारी पर था 5000 रुपये का ईनाम



इंदौर दिनांक 29 सितम्बर 2019- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के निर्देशन मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा  के मार्ग दर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री एम.एस परमार के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक बी.एस.चौहान द्वारा टीम गठीत कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस  थाना सांवेर पर दिनांक 01.05.2018 को फरियादी  रतन पिता सालिग्राम निवासी संजयनगर सावेर द्वारा उपस्थित होकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री सुबह 09.00 बजे स्कूल का कह कर गयी थी जो अभी तक वापस नही आय़ी है जिसकी सूचना मेरी पत्नि ने मुझे फोन पर दी तो मे घर आया। और  स्कूल मे पता लगया तो स्कूल मे बताया कि  नेहा तो कल स्कूल ही नही आयी । मै घर आया तथा रिश्तेदारी मे तलाश कि पता नही चला  जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया । फरियादी कि रिपोर्ट अपराध क्रमाकं 171 / 18 दिनांक 01.05.2018 को  धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी काफी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदलता रहा जिसके गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उद्धोषणा कि गयी है । दिनाकं 29.09.2019 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की आरोपी जितेन्द्र व नाबालिग अपहर्ता उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर देखे गये है ।  मुखबिर कि सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित कर उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर सर्च करते आरोपी उज्जैन रेल्वे स्टेशन वेटिग रुम मे अपह्रता के साथ मिला । पूछताछ करते आरोपी अपह्रता को लेकर गुजरात निकलने वाला था । आरोपी जितेन्द्र पिता खेमचन्द्र बरगुण्डा उम्र 32 साल निवासी तेजाजी चौक सावेर  के कब्जे से नाबालिक को बरामद किया गया ।

  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह चौहान , उप निरी. राखी गुर्जर, स.उ.नि चैन सिंह चौहान , आर.3661 सुमित रजक , आर. 3637 राहुल भदौरिया , म.आर 193 रोशनी शर्मा, आर.3995 उमेश रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है ।




· OLX पर गाड़ी बेचना बना मुसीबत, टेस्ट ड्राइव के नाम पर ग्राहक ले भागा मोटर सायकिल · 2 साल लंबी रही टेस्ट ड्राइव फरियादी करता रहा इंतजार · पुलिस ने आरोपी को पुणे से दबोचा · ओ एल एक्स पर हुआ था गाड़ी बेचने का सौदा · दोबारा मोटरसाइकिल ओएलएक्स पर बेची, विवेचना जारी और दर्जन लोगों को दे चुका है झाँसा · ओएलएक्स पर गाड़ी खरीदने के नाम पर देता है झांसा · आरोपी पर था 5000 रुपये · दो साल से था फरार



 इंदौर दिनांक 30 सितम्बर 2019- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व्दारा फरार बदमाशो असामाजिक तत्व गुण्डो ,के विरुध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश त्रिपाठी व पुलिस थाना एमआईजी व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
              थाना एमआईजी के अप.क्र.636/17 धारा 379 भादवि बढाने धारा 406,419,467,468,471 भादवि का आरोपी अजय यादव ,दो साल से प्रकरण मे फरार चल रहा था । फरियादी लोकेश गोठवाल नि.अम्बेडकर नगर इंदौर ने बर्ष 2017 में ओएलएक्स पर अपनी मोटर साइकिल बजाज पल्सर 150 सीसी न.MP09/QE/9664 को बेचने के लिये ऐड डाला था , उसी ऐड को पढ़ कर आरोपी अजय यादव ने फरियादी से मोटर साइकिल दिखाने व टेस्ट ड्राइव करने का बोला , फरियादी ने आरोपी को मोटर साइकिल टेस्ट ड्राइव के लिये दी लेकिन आरोपी लेकर भाग गया । उसी दिन से आरोपी प्रकरण मे फरार चल रहा था जिसकी टाबर लोकशन निकाली गयी व सीडीआर का अवलोकन किया गया तो आरोपी प्रत्येक 15 -20 दिन बाद अपना मोबाइल नम्बर व फोन बदल लेता था ,काल डिटेल के आधार पर उनि.सुरेन्द्रसिंह व आर.3503 भरत पुणे पहुंचे जहाँ पर लाइव लोकेशन के आधार पर अथक प्रयास करने के बाद पंचशील टेक पार्क यरवडा से गिरफ्तार किया गया । पुछताछ पर उसने बताया कि उसने अजय यादव नाम से नकली आधार कार्ड बना रखा है और उसी को दिखा कर लोगो के साथ धोखाधडी करता है । जबकि आरोपी का असली नाम राहुल पिता मांगीलाल प्रजापति उम्र 26 साल नि.ग्राम पोस्ट सकलडिहा जिला चंदोली (उ.प्र .) है । आरोपी पर पुणे महाराष्ट्र मे भी धोखाधडी का केस दर्ज है ।
भूमिका - उक्त सराहनीय कार्य मे उनि.सुरेन्द्रसिंह , आर.3503 भरत वघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




"ऑपरेशन उजागर के तहत महत्वपूर्ण सफलता" 10 साल पुराने हत्याकांड का पर्दाफाश



इंदौर दिनांक 29 सितम्बर 2019 - इन्दौर जोन में पुराने व फाईल बंद हत्या के प्रकरणों को खोल कर सुलझाने की मूहीम "ऑपरेशन उजागर" चालू की गई थी। इस मूहीम के अन्तर्गत ऐसे सभी जघन्य़ हत्याकांड जो किन्हीं कारणों से समय पर नहीं सुलझाये जा सके, उन सभी पर विशेष ध्यान देकर कार्य करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये थे।
     "ऑपरेशन उजागर" को सुचारू रूप से जोन में चलाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, इन्दौर श्री वरूण कपूर व्दारा एक "विशेष जाँच दल" का गठन किया गया था और इस दल को कई महत्वपूर्ण प्रकरण सुलझाने का दायित्व़ सौंपा गया था। इस दल व्दारा पहली सफलता प्राप्त़ करते हुए दस वर्ष पुराने "आशा व्यास हत्याकांड" का खुलासा करने में सफलता अर्जित की है। इस प्रकरण का खुलासा करते हुए श्री कपूर ने आगे बताया कि दिनांक 28 जून, 2009 को दोपहर के समय व्यासफला, जमीदार की चाल निवासी, आशा व्यास की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस वक्त़ उपरोक्त़ हत्या के बाद थाना रावजीबाजार जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 241/09 धारा 302, 34 पंजीबघ्द़ कर विवेचना में लिया गया था। सभी प्रयासों के बावजूद भी उपरोक्त़ प्रकरण नहीं सुलझ पाया था और कुछ समय बाद विवेचना बंद कर प्रकरण में खात्मा कता किया गया था। यद्यपि मृतका आशा व्यास की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परन्तु प्रयासों के बावजूद भी प्रकरण सुलझ नहीं पाया था।
     श्री कपूर को गोपनीय सूत्रों से पत्र व्दारा इस हत्याकांड के बारे में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त़ हुई जिसको उन्होंने गठित विशेष जाँच दल के प्रभारी उप निरीक्षक रीतेश नागर को दी और उन्हें सूक्ष्म़ जाँच कर उपरोक्त़ प्रकरण को सुलझाने के निर्देश दिये।
     इस जाँच दल के व्दारा मृतका आशा व्यास के हत्याकांड के सभी पहलुओं पर गहन जाँच प्रारम्भ़ की, जिसके बाद एक-एक करके सभी परतें खुलती गई और इस चुनौती पूर्ण हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त़ हुई। प्रकरण में पतारसी करते हुए यह तथ्य़ सामने आया कि मृतका के अवैध संबंध उसी मोहल्ले में निवासरत मदनलाल बडोनिया नामक व्य़क्त़ि से थे। इस मदनलाल का परिवार एवं मृतका आशा व्यास का परिवार एक ही मकान के अलग अलग हिस्सों में किरायेदार के रूप में रहता था। मृतका आशा अपनी माँ के साथ रहती थी और मदनलाल अपने बेटे अनिल व पत्नि के साथ । मदनलाल के आशा व्यास से संबंधों को लेकर उनके परिवार में अक्सऱ लडाई झगडा होता रहता था। इस विवाद के ज्यादा बढने पर मदनलाल बडदोदिया व्दारा मृतका आशा व्यास के लिए एक अन्य़ मकान किराये पर ले लिया था, जो उनके पुराने मकान से 50 मीटर की दूरी पर था।  कुछ समय के बाद मृतका आशा व्यास की माँ का स्वर्गवास हो गया और उस मकान में आशा व्यास अकेली रहने लगी थी। आशा व्यास से संबंधों के कारण प्राय: अनिल का विवाद अपने पिता से होता रहता था। इस प्रकार निरंतर विवाद के उपरांत जब कोई विकल्प़ अनिल को नहीं दिखा तो उसने मृतका आशा व्यास को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया । इस हेतु उसने उसी क्षेत्र के एक कुख्यात अपराधी अंकित शर्मा पिता रतनलाल शर्मा उम्र 27 साल निवासी चन्द्रभागा से सम्पर्क किया।  उसे 25,000 रूपए की सुपारी देकर आशा व्यास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
     इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए श्री कपूर ने बताया कि घटना के दिन आरोपी अनिल बडोदिया एवं आरोपी अनिल शर्मा दोनों घात लगाकर आशा व्यास के किराये के मकान के सामने इंतजार करते रहे परन्तु मृतका घर पर सुबह से ही नहीं थी जिसके इंतजार में दोनों आरोपी शनि गली की तरफ बैठ कर इंतजार करते रहे। दोपहर में जब आशा व्यास अपने घर पर आयी तो थोडी देर बाद दोनों आरोपी वहाँ पहुंच गये और दरवाजा बजाया जिससे आशा व्यास बाहर आयी । उसी समय दोनों आरोपियों ने मृतका आशा व्यास को पकड कर झुकाया एवं उस पर चाकू से वार किये जो कि उसके पेट में लगे और चोंट लगने पर वह चिल्लाने लगी तो दोनों आरोपी वहां से भाग खडे हुए। आरोपी अनिल पिता मदनलाल बडोनिया उम्र 43 वर्ष वहां से अपने गाँव पिवडाय चला गया । जहाँ उसने घटना में प्रयुक्त़ चाकू को भी जमीन में गाढ दिया और अपने अपने रास्ते निकल लिए। घटना की सम्पूर्ण तस्दीक होने के उपरान्त़ पुलिस ने आरोपी अनिल पिता मदनलाल बडोनिया उम्र 43 वर्ष निवासी गाँव पिवडाय थाना खुडेल को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त़ चाकू भी बरामद कर लिया है। घटना का दूसरा आरोपी अंकित पिता रतनलाल पूर्व से ही जघन्य़ फायरिंग के जुर्म में जेल में निरूध्द़ है। आरोपी अंकित पिता रतनलाल शर्मा पर 11 जघन्य़ अपराध दर्ज हैं जिसकी इस प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जायेगी।
     "ऑपरेशन उजागर" की मूहीम की सफलता के बारे में आगे जानकारी देते हुए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन, इंदौर श्री वरूण कपूर ने बताया कि उपरोक्त़ हत्याकांड को सुलझाने से इस मूहीम को नई गति मिली है। इस हत्याकांड को सुलझाने में विशेष जाँच दल के उप निरीक्षक रीतेश नागर, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, आरक्षक जयवंत की प्रशंसनीय भूमिका रही है। अन्य़ ऐसे और भी हत्याकांड में न केवल इन्दौर जिले में वरन जोन के अन्य़ जिलों में गहन जाँच जारी है और जल्द़ ही इस प्रकार के फाईल बंद हत्याकांड के सुलझने की सम्भावना है। ऐसे जघन्य़ प्रकरण जो कि सालों से बंद होकर सुलझने से दूर रहे, उनके सुलझने से न केवल कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं अपितु परिजनों को भी अंतत: न्याय मिलने की उम्मीद जागृत होती है। "ऑपरेशन उजागर" अनवरत क्षेत्र में जारी रहेगा, इस तथ्य़ का आश्वासन अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन, इंदौर श्री वरूण कपूर ने दिया है और विशेष जाँच दल के अधिकारियों के व्दारा किये गये उत्कृष्ट़ कार्य के लिए उनको उचित रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।




Sunday, September 29, 2019

'साइबर अपराधों की रोकथाम' हेतु आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन




इंदौर दिनांक 29 सितंबर 2019- साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए, इंदौर पुलिस द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री वरुण कपूर के निर्देशन पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में चलाये जा रहे 5 दिवसीय (24 से 28 सितंबर 2019 तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 28.09.19 को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर में किया गया। जिसमे जुनीइंदौर, भवरकुआं तथा सराफा अनुभाग के लगभग 60 अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरु पाराशर,  सीएसपी सराफा श्री डी के तिवारी, सीएसपी जुनी इंदौर डी के तिवारी, टीआई  भवरकुआ श्री संजय शुक्ला, टी आई सराफा श्री आर एन एस भदोरिया, टी आई छत्रीपुरा श्री संतोष यादव, इंचार्ज थाना राउजी बाज़ार एस आई आनंद वसुनिया और साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल शामिल थे।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 29 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 182 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे बिचौली मर्दाना और संघवी कालेज के सामनें लाईट की आड बिचौली मर्दाना मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवकरण उर्फ देवा, अमर, रामविलास और मोहन सोलंकी, हरिओम चावरें, ओमप्रकाश मंसोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु वाच टावर के पीछे टाल मोहल्ला मंहु से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष चौरसिया, मो शाहिद, इकरार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 300 कन्नु पटेल की चाल इंदौर निवासी उमेश उर्फ चिकना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास दतोदा रोड हरसोला से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 126 सीतला माता कालोनी पिगडंबर इंदौर निवासी सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 17.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुटीर योजना के पास बिचौली मर्र्दाना से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, देवगुराडिया मंदिर के सामनें निवासी दीपक उर्फ भुरी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी चौईथराम मंडी के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 20/2 हरसिद्धी नर्सिंग टेरी के पास निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 14.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास नीमखेडा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 999 कोलुवार्ड चौक रंगवासा राऊ निवासी ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 11.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज ढाबा फोरलाईन से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 186 देव नगर निवासी मनीष भैरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 21.30 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत बुढी बरलई थाना क्षिप्रा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बरलई जागीर थाना क्षिप्रा निवासी ओमप्रकाश पिता नग्गाजी परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग से अवैध भांग बेचतें हुए मिलें, 59 बक्षीबाग निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 700 ग्राम अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रूस्तम का बगीचा निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2019 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पावर हाउस के सामनें रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, नगीन नगर पुलिया के पास निवासी राजु उर्फ राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।