Wednesday, July 31, 2019

बाल अपराध निवारण एवं जागरूकता हेतु, इन्दौर पुलिस ने स्कूलों में पहुंच करवाया गुड टच व बेड टच का ज्ञान



इन्दौर - दिनांक 31 जुलाई 2019- वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 31/07/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-3 डॉ.प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्रीमती मनाीषा पाठक सोनी,नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री विनोद दीक्षित, नगर सुरक्षा समिति संयोजक श्री रमेश शर्मा, एसपी संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर एवं पुलिस टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी भट्‌टा के शासकीय माध्यमिक विघालय क्रं. 51 में स्कूल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।
एसएसपी इन्दौर द्वारा इस दौरान बच्चों से रूबरू होते हुए, उन्हे बाल अपराधों, आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच, अनजान लोगों के साथ व्यवहार में क्या सावधानियां रखें आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए, उनके बेहतर भविष्य के बारें में चर्चा की गयी एवं उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिये, बाल अपराध एंव निवारण विषय पर संचालित नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया, जिसमें नाटक की डायरेक्टर श्रीमती रचना जौहरी, डिप्टी डायरेक्टर श्री अभिषेक सिसोदिया एवं टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर संपूर्ण स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संखया में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहें, जिन्होंने बड़ी जिज्ञासा के साथ उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक पूर्वइन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-3 डॉ.प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित व थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणि पटेल एवं टीम द्वारा शासकीय उ.मा. विघालय, भागीरथपुरा बाणगंगा इन्दौर के स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर व थाना प्रभारी खजराना श्री प्रीतम सिंह ठाकुर एवं स्टाफ द्वारा खजराना क्षेत्र के एम.ए.बी.एफ.एम. स्कूल एवं शासकीय हिंदी कन्या माध्यमिक विघालय खजराना में स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री अनिल पाटीदार, थाना प्रभारी पलासिया एवं स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के सेंट उमर स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया गया
थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री डी.वी.एस. नागर एवं टीम द्वारा क्षेत्र के कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल, गुजराती स्कूल, इंडस वर्ल्ड स्कूल में, थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा क्षेत्र के शासकीय मराठी स्कूल, सरस्वती विघा निकेतन, हम्टी-डम्प्टी स्कूल में, थाना प्रभारीतिलक नगर श्रीमती राधा जामोद व टीम ने क्षेत्र के श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में, थाना प्रभारी हातोद सुश्री नीलम कनोज द्वारा ईसीएस बेगलेस स्कूल हातोद के बच्चों को, थाना प्रभारी राऊ व टीम द्वारा संकुल शासकीय कन्या विघालय में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री इन्द्रेश त्रिपाठी एवं स्टाफ द्वारा न्यू पिंक फ्लावर स्कूल में, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री संतोष सिंह यादव व टीम द्वारा शासकीय स्कूल बाराभाई क्रं 61 एवं श्री परसराम पुरिया अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विघालय तथा  शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में इन्दौर पुलिस के अधिकारियों द्वारा बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें गुड टच  एवं  बैड टच  के संबंध में  जानकारी दी गई  एवं  अनजान व्यक्तियों से  किस तरह बातचीत की जाए  व उनके  बहकावे  या  लालच में न आवें और न ही उनके साथ कहीं जाए बताया गया। साथ ही यदि कोई व्यक्ति परेशान करें ,बहलाए तो उनकी बातों में ना आकर अपने माता पिता से सभी बाते शेयर करने को कहा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली, 100 डायल के संबंध मे भी जानकारी दी गई।  इसके साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी गुड टच एवं बेड टच से संबंधित पमप्लेट दिए गए व बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में समय-समय पर अवगत करवाने की समझाईश भी दी गई।
अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु, इन्दौर पुलिस का उक्त जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।







थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस ने देवास जिले से घर से भागे नाबालिक बालक को किया परिजन के सुपुर्द...




इन्दौर - दिनांक 31 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशों के पालन में एवं वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस लगातार महिला व बच्चों के प्रति संवेदनशील कार्य करते हुए महिला व बच्चो के विरुद्ध अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में आज दिनांक को थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में  एक नाबालिक लड़का  इधर उधर अकेले भटक रहा  था , तभी थाना  क्षेत्र  की FRV मे गस्त कर रहे प्रधान आरक्षक  विनोद शर्मा एवं आरक्षक नितेश ने इस स्थिति को भाप लिया और इसकी सुचना थाना प्रभारी डी वी एस नागर को दि, थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक लड़के  को थाने लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ मे पाया की स्कूल जाने की बात से नाराज होकर यह लड़का बस मे बैठ कर इंदौर आ गया था, बालक के   परिजनों को बुलाया गया तथा थाना बागली जिला देवास  पुलिस को भी सुचना दि गई, बाद बालक को उनके परिजनों के  सुपुर्द कर दिया गया ! इस संपूर्ण कार्यवाही में उ. नि. राजकुमार राठौड़, HC रमेश जाट  एव आर. सोहन का सराहनीय योगदान रहा !
ज्ञात है की थाना प्रभारी डी वी एस नागर थाना छोटी ग्वालटोली व टीम  द्वारा  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कई बालिग / नाबालिक लड़के / लड़कियों  को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया जा चूका है !




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 158 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 158 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

35 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 12 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ड्रीम आशियाना कालोनी के पास पालाखेडी से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजय पिता शकंर, शिव पिता गंगाजी केवट, राबिन पिता दिनदयाल शेख, बबलु पिता रमेश कटरा, भेरूलाल पिता शिवसिंह लोबाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल मेन रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22/2 सोमनाथ की चाल निवासी गोलू उर्फ कार्तिक पिता मंशाराम नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्तकिये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 231 शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, म न 231 शकंर कुम्हार का बगीचा निवासी प्रेमकुमार पिता स्व लक्ष्मीनारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 746 गोविंद कालोनी निवासी मोहित पिता कमल तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नटराज मैदान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 42 कागदीपुरा मेन रोड निवासी खुजेमा पिता अकबर अली और 1623 सुदामा नगर निवासी प्रदीप पिता रामलाल जयसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8500 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिंक सिटी के सामनें खाली मैदान लोहामंडी और निरजंनपुर गांव से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 222 स्लाईस 4 स्कीम न 78 निवासी अखिलेश उर्फ बिट्‌टू पिता राकेश खंडेकर और 755 निरजंनपुर निवासी मुकेश पिता रतनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परेदशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 22/8 परेदशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 22/8 परदेशीपुरा इंदौर निवासी गोलु उर्फ गजक पिता बाबूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 182 भील कालोनी मुसाखेडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 182 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौंरनिवासी बंटु उर्फ श्यामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जुनह इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन शौचालय के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बीके घावरी हरिजन कालोनी इंदौर निवासी राहुल पिता सुदंर घावरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रिज के नीचें सुलभ काम्पलेक्स के पास चितावद रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 37 त्रिवेणी नगर चितावद इंदौर निवासी राहुल पिता रामबाबू सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा बगीचा नालें के पास चदंन नगर और नदंन नगर नालें के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 184 पंचमुर्र्ती नगर निवासी अजय उर्फ अज्जु पिता महेश गुराबा और 157 नदंननगर निवासी मो मोसिन पिता मो कामिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजार नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2019 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के तीन ईमली ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 41 प्रोफेसर कालोनी निवासी अमृत पिता महेश कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Tuesday, July 30, 2019

· इन्दौर शहर में मोटर साईकिल से मोबाईल स्नैचिंग करने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में।



·        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल, 05 मोबाईल व 01 धारदार चाकू बरामद।
·        ऊबर ईट्‌स, जोमेटो, स्विगी व डोमिनोज पिज्जा कम्पनी से फूड सप्लाय करने वाली कम्पनियों के कर्मचारियों को बनाते थे निशाना ।
·        आरोपीगण नशे की लत को पूरा करने के लिये करते थे वारदातें।

इन्दौर - दिनांक 30 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र व्दारा शहर में मोबाईल चोरी व मोबाईल स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
           
मोबाईल स्नैचिंग करने वाले आरोपियों की पतासाजी के दौरान क्राईमब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कुछ लोग दो पहिया वाहन से नये नये मोबाईल लेकर बेचने के लिये घूम रहे है जो कि आये दिन नये मोबाईल फोन बेचने के लिये ग्राहक की तलाद्गा करते हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने 01. रूपेन्द्र पिता श्यामलाल ठाकुर उम्र-19 वर्ष निवासी 100/1 सुभाषनगर, परदेशीपुरा इन्दौर, 02. लक्की उर्फ लोकेश पिता महेश मिमरोड उम्र 18 वर्ष निवासी बिचोली मर्दाना हनुमान मंदिर के पास इन्दौर तथा 03. लक्की पिता नरेश श्रीवास उम्र-18 वर्ष निवासी 138 कारसदेव नगर परदेशीपुरा, इन्दौर को संदेह के आधार पर पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 मोटर सायकल सहित, 05 मोबाईल फोन व 01 धारदार चाकू बरामद हुआ।
आरोपियों से मोबाईल स्नैचिंग के संबंध में पूछताछ करने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगे किंतु आरोपियों से बरामद मोबाईल फोन के बिल भी उनके पास नहीं होना पाये गये बाद उन्होंनें अपना जुर्म कबूलते हुये पुलिस टीम को बताया कि उपरोक्त मोबाईल उन्होंनें राहगीरों से झपट्‌टा मारकर छीने है। आरोपियों नेबताया कि वे देर रात्रि में विभिन्न फूड डिलीवरी करने वाले कंपनी के डिलीवरी बॉय को निशाना बनाते थे जिनके पास निश्चित रूप से एण्ड्रायड फोन होता था तथा डिलीवरी के दौरान मिली नगदी राशि भी वे लूट लेते थे।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें दिनांक 24.07.2019 की अर्धरात्रि में ऊबर कम्पनी में फूड सप्लाय करने वाले युवक से चाकू दिखाकर मोबाईल छीन लिया था जिसके संबंध में तस्दीक करने पर थाना-एम.जी. रोड में अपराध क्रमांक-321/2019 धारा-386 भा.द.वि. का पंजीबद्ध होना ज्ञात हुआ है। उपरोक्त प्रकरण में फरियादी का नाम आकाश पिता कैलाश जमरे निवासी श्रीराम नगर है।
आरोपियों ने थाना-पलासिया के अपराध क्रमांक-341/19 धारा- 379 भा.द.वि. के अपराध में दिनांक 24.07.2019 की अर्धरात्री में पिज्जा डिलेवरी बॉय का काम करने वाले फरियादी गबरू पिता लालसिंह अलावा निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन, इन्दौर से मोबाईल छीनना भी स्वीकार किया है।
             आरोपियों ने पूछतांछ में बताया कि आरोपी रूपेन्द्र पिता श्यामलाल कक्षा-10वी तक, आरोपी लक्की उर्फ लोकेश पिता महेश कक्षा-10 वीं तक तथा आरोपी लक्की पिता नरेश कक्षा-09 वीं तक पढा है। उक्त तीनों आरोपियों ने यह भी बताया कि वह ब्राउन शुगर, तथा विदेशी शराब पीने के आदि हैं व नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी व मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
            आरोपीगण होंडा शाईन, व टी.वी.एस. अपाचे, गाड़ी से रात में ऊबर ईट्‌स, जोमेटो, स्विगी व डोमिनोज पिज्जा कम्पनी से फूड्‌ सप्लाय करने वाली कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को निशाना बना कर मोबाईल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपीगणों से घटनाओं में प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP-09/VR-3808 व टी.वी.एस. अपाचे MP-09/ND-3324  को जप्त किया गया है ।
            आरोपियों से बरामद अन्य मोबाईल फोन कहां से लूटे गये है इस संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।