इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
29 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
92 आरोपियों, इस प्रकार कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
15 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
09 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 09
गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018-पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद रेस्टोरेंट की पास की गली से
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 8 सुख शांति नगर इंदौर निवासी एहमद
पिता ईसराइल खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैधशराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जारदार दाल मिल के पीछे साजन नगर
इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, यहीं के रहने
वाले अमित पिता अशोक डोडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रू. कीमत
की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 22.30 बजें, मं.नं. 218 नया बसेरा इंदौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, यहीं रहने वाले सतीश पिता स्व.
प्रेमलाल एकल तथा सादाब उर्फ सिद्धू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300
रू. कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 22.25 बजें, सुगनीदेवी ग्राउण्ड परदेशीपुरा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुभाष नगर इंदौर निवासी नवीन पिता
बुंदेल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 13.00 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अक्षय स्कूल के सामने वृन्दावन कालोनी से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 246 लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी पीयूष पिता नितिन
चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 11.20 बजे, आदिनाथ जैन धर्मशाला के पास परदेशीपुरा
चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 127 आदर्श
बिजासन नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ कालू पिता राजू पंछी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 20.45 बजे, नगर
निगम रोड़ कुम्हार मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नाबालिक
बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में कीगयी कार्यवाही -
21 आदतन व 21
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 21 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
18 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 07 गैर जमानती, 18
गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को01.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा ब्रिज के नीचे से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चेतन पिता महेश
वर्मा, सन्नी पिता गिरीश वर्मा, सूरज पिता छब्बू वर्मा तथा राज पिता
जितेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 22.10 बजें, अखण्ड नगर मैदान से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता प्रताप सिंह, मुईनुद्दीन
पिता सुल्तान, बबलू पिता मो. सुलेमान, धर्मेन्द्र पिता
मांगीलाल लोधी तथा अमीर पिता मुन्ना खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 18.30 बजें, राजमोहल्ला नाले के पास महूं से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नीरज पिता
मोहनलाल वर्मा, सुजीत पिता सरवन वर्मा तथा बबलू पिता बदलूराम
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1260 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद
कियें गयें।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 22.10 बजे,श्रद्धा
सबूरी चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 437-सी प्रजापत
नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र मखवाना पिता राजेन्द्र मखवाना को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 330 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 20.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू घनश्यामदास नगर नाले के पास
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 292 बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी
मीना बाई पति अमृतलाल शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रू.
कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 12.50 बजें, खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास चंदन नगर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 254 बजरंग नगर खेड़ापति हनुमान मंदिर के
पास इन्दौर निवासी आमीन अली पिता साबिर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1250 रूपयें कीमत की 25क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
29 सितंबर 2018 को 12.50 बजें, चमार मोहल्ला बिजलपुर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 107 हसनजी नगर राऊ निवासी रामबाबू पिता
सुंदरलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 10.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट
मैदान झोपड पट्टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाट मैदान मंहू
निवासी मदननाथ पिता अमीरनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 20.40 बजें, कंडिलपुरा पुल के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली नं. 1 हम्माल कालोनी इंदौर निवासी
लवीश उर्फ गोलू यादव पिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 15.50 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम बसान्द्रा
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम यहीं रहने वाले लाखनपिता बाबूलाल
प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 20.35 बजें, गुजरखेड़ा शमशान घाट के पास महूं से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवपुरी कालोनी महूं निवासी मुकेश पिता
चंदीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रू. कीमत की 40 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 13.00 बजें, गायकवाड़
चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9 हरिनगर
महूंगांव इंदोर निवासी शरद बरोड़े पिता राजेन्द्र बरोड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को 17.30 बजें, ग्राम फली फाटा
नेमावर रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फली फाटा
नेमावर रोड़ इंदौर निवासी जगदीश पिता भारतसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29
सितंबर 2018 को 21.20 बजें, सिमरोल गोया सेअवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, सिमरोल गोया इंदौर निवासी संतोष पिता सुखलाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2018 को
17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किसान भवन के
पास चोईथराम सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 17
लोनिया गांधी नगर, भंवरकुआं इन्दौर निवासी पिंकू उर्फ राजू पिता
पंढरी सोनारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
29 सितंबर 2018 को 22.10 बजें, हरिधाम मंदिर के सामने केट रोड़ कुन्दन
नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 144 ऋषि पैलेस
कालोनी इंदौर निवासी अरूण पिता सोभरनसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक तेज धारदार फालिया जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।