Thursday, May 31, 2018

वाहन चोरी करनें वाला कंजर चोरी की गई 11 मोटर सायकिलें के साथ पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।




               
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018- दिनांक 30.05.2018 को पुलिस थाना बाणगंगा के प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल हमराह बल के साथ क्षेत्र भ्रमण करने हेतु पालिया तिराही पर पहुचें, कुछ देर बाद एक नीले रंग की मोटर सायकल का चालक पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल सहित भागनें लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके रोकनें का प्रयास किया तो वह चलती मोटर सायकल से कूदकर भागनें के प्रयास मे गिर गया। पुलिस टीम द्वारा उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित पिता नारायण झाला जाति कंजर उम्र 31 साल निवासी ग्राम टोंककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे में मिली मोटर सायकल  एमपी 09/वीबी 1373 के कागजात के सम्बंध में पुछने पर अलग अलग जवाब देने लगा जिससे सखती से पुछताछ करनें पर 5 दिन पूर्व अरविन्दों हॉस्पीटल की पार्किंग से चोरी करना बताया। मोटर सायकिल का मिलान करने पर पुलिस थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 485/18 धारा 379 भा.द.वि. का मश्रुका होनें से विधिवत गिरफ्तार किया गया बदमाश कंजर जाति काहोने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। उक्त कार्यवाही पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, के द्वारा आरोपी से पुछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डाँ.प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के व्दारा पकड़ाये गये वाहन चोर से सखती से पुछताछ कर वाहन चोरी की अन्य घटनाओ की जानकारी प्राप्त कर अन्य मश्रुका जप्त करनें के लिए थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अलसुबह कंजर डेरा टोंककला पर दबिश दी गई तो आरोपी अमित कंजर व्दारा चुराई गये दोपहिया वाहन उसके घर व घर के आसपास छुपा कर रखे हुऐ मिल,े जिसे मौके से विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। वाहन चोर के कब्जे से मिले 11 दो पहिया वाहनो की जानकारी निम्न है  1. एक काले रंग की पल्सर 150 मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 09/क्युपी 7311 जिसका इन्जिन नम्बर डीएचजेडसीएफके 05971   चेचिस नम्बर एमडी211सीजेड7एफसीके 29150  2. एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन प्लस मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी 09/एलएल4215 जिसका इन्जिन नम्बर 05J088M22789  चेचिस नम्बर 05J09C12757  (3). एक काले रंग की एच.एफ डीलक्स मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-41-MY-3441 जिसका इन्जिन नम्बर HA11EMH9E13763 चेचिस नम्बर MBLHA715XH9E13346 (4). एक काले रंग की [डिस्कवर  मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-13-MC-0699 (5). एक काले रंग की डिस्कवर 125  मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-42-ME-7195 जिसका इन्जिन नम्बर JZUBUF39274 चेचिस नम्बर     MD2DSJZZZUPF41468 (6). एक सिल्वर कलर की सी. डी. डीलक्स मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-13-MA-2197 जिसका इन्जिन नम्बर 06K29E33206  चेचिस नम्बर 06K29F32679 (7). एक सफेद  रंग की दुपहिया एक्टिवा स्कूटर जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-41-MW-4999 जिसका इन्जिन नम्बर JF50EU3391093   चेचिस नम्बर    ME4JF505JGU391354 (8). एक काले रंग की पल्सर  150 मोटर सायकल  जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-QG-4811 जिसका इन्जिन नम्बर DHZWEB64416  चेचिस नम्बर  MD2A11CZXEWB31570 (9). एक सफेद रंग की एक्सेस दुपहिया स्कूटर जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-SA-5643 जिसका इन्जिन नम्बर F4862188735 (10). एक काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP-09-NN-1397  जप्त की गई। आरोपी बदमाश अमित कंजर ने जप्त की गई मोटर सायकिल इन्दौर शहर के बाणगंगा ,विजय नगर, पलासिया थानो की तथा शेष मोटर सायकिले शाजापुर, देवास , भौरांसा से चोरी करना बताया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी, प्र.आर. चन्द्रशेखर, आर. सौरभ, आर. भूपेन्द्र, आर. विक्रम, आर. राजकुमार व आर. रविन्द्र की सराहनीय भुमिका रही ।



· क्राईम वॉच पर प्राप्त हुई सूचना पर की गयी, सट्‌टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही । · चाय की दुकान के आड मे चल रहा था अवैध सट्‌टा। · अलग अलग कार्यवाही मे 09 आरोपी गिरफतार ।




इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-इंदौर शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीहरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। समाज मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनीय सूचनाओ के संकलन व अपराध नियत्रंण में आम आदमी की भी भागीदारी बढ़ाने के लिये, इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये है, जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर त्वरित उचित व आवशयक वैधानिक कार्यवाही करने के लिये क्राईम वॉच हेल्पलाइन की टीम को आावश्यम दिशा-निर्देश दिये गये है।
                इसी कडी मे दिनांक 25.05.2018 को क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर शहर के थाना मल्हारगंज क्षेत्र मे लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान यशवंत गंज इंदौर पर कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर सट्‌टा अंक लिखी सटटा पर्चियां लेकर दाव लगा रहे है। उपरोक्त सूचना पर टीम द्वारा संबंधित थाने को आवशयक कार्यवाही के लिये सूचना करनेके साथ निर्देशित किया गया जिस पर से थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर नरेन्द्र जाट कल्याण ओपन के नाम से हार जीत पर दाव लगाकर सट्‌टा पर्ची के साथ मौके से नरेन्द्रसिंह पिता लल्लूसिंह जाट उम्र 58 साल निवासी 884 अशोक नगर इंदौर 2.संतोष पिता कालुसिंह पटरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम राजपुरा अमझेरा धार हाल अशोक नगर इंदौर 3.खलील पिता अजीज खान उम्र 48 साल निवासी चन्दन नगर इंदौर का होना बताया जिसे समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया, तलाशी लेते नरेन्द्र जाट के कब्जे से 520 रू नगदी 3 सट्‌टा पर्ची आरोपी संतोष के कब्जे से 360 रू नगदी 02 सट्‌टा पर्ची 01 लीड पेन जब्त किया गया आरोपियो के विरूद्व थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 227/18 धारा 4क सट्‌टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
                पुनः दिनांक 26.05.2018 को थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम द्वारा लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर 1.भोलाराम पिता मांगीलाल टेलर इंदिरा नगर इंदौर 2.दिनेश जाट पिता नरेन्द्र सिंह जाट एरोड्रम 3.संतोष पिता कालूसिंह अशोक नगर 4.सुमित पिता भैरवलाल प्रजापत अखंड नगर, 5.टीपू सुल्तान पिता ग्यासुदीनमल्हारगंज इंदौर तथा 6.ललित पिता किशनलाल के कब्जे से 28 सट्‌टा अंक लिखी एवं 2210 रू नगदी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 230/18 धारा 04 क सट्‌टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 31 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 68 आरोपियों, इस प्रकार कुल 122 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2018 को 05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2018-पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 22.30 बजे, गोया बस्ती पिपल्याहाना गांव से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलेंं, अभिषेक, संदीप, नितिन तथा सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 30 मई 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार नल के पास कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 225 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी नितिन पिता रामप्रसाद मेघवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100  रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 22.40 बजे, चमार मोहल्ला खजराना एवं खजराना गांव इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी भावना पति विनोद तथा खजराना गांव इंदौर निवासी श्यामू बाई पति रामचंद्र बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुए मिलें, 643 गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी शिवप्रसाद पिता औंकारप्रसाददुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी ।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी सौरभ पिता स्व. राजेश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार बंका जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 14.15 बजे, झलारिया रोड़ खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, दौलतबाद मदरसे के सामने खजराना इंदौर निवासी शोएब पिता अब्दुल शकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 13.00 बजे, मार्डन चौराहा एवं सुखलिया तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 410 मारूति नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता हरिलाल तथा 888 भागीरथपुरा पवन टेंट हाउस के पीछे इंदौर निवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2018- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिंचीग ग्राउण्ड के सामने देवगुराड़िया एवं बावन टेकरी तिल्लौरखुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संजय नगर बैरागढ़ जिला भोपाल निवासी राजू उर्फ राजकुमार पिता रामप्रसाद होटले तथा बावन टेकरी तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी रामकन्याबाई पति स्व. रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18600 रू. कीमत की 66 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 22.20 बजे, सिमरोल रोड़ ब्रिज के नीचे एवं धारनाका बडी पुलिया के पास महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मध्यभारत के पीछे महूं निवासी पवन पिता चंदशेखर जायसवाल एवं विवेक यादव पिता सत्यनारायण यादव निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगरद्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 09.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर देशी कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चंदूवाला रोड़ गली नं. 6 चंदन नगर इंदौर निवासी गुलाम करीम पिता बाबू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 मई 2018 को 19.55 बजे, ड्रीमलैण्ड चौक महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बंडा बस्ती महूं निवासी अजीज पिता माजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Wednesday, May 30, 2018

एडीजी आफिस के निज सहायक श्री चंद्रशेखर पोरवाल को उनकी सराहनीय सेवा के लिए, (डीजीसीआर) एवं प्रशस्ति पत्र, से एडीजी सा. ने किया सम्मानित




इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018- उल्लेखनिय है कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर कार्यालय में निज सहायक के पद पर पदस्थ श्री चंद्रशेखर पोरवाल के द्वारा पुलिस विभाग की विभिन्न इकाईओं मे 32 वर्ष के सेवाकाल मे निज सहायक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्विवाद रूप से अत्यंत उत्कृष्ठ,कर्तव्य परायण, निष्ठा एवं विद्‌ववता से निष्पादित किया गया है।
इसी उत्कृष्ठ कार्यशैली की परिणीती के फलस्वरूप इन्हें पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुखयालय, म.प्र. भोपाल द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति प्रत्र और पुलिस महानिदेशक कमंडेशन डिस्क (डीजीसीआर) से पुरूस्कृत किया गया, जिसे आज दिनांक 30.05.18 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा प्रदान किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय कुमार शर्मा द्वारा सादगीपूर्वक कार्यक्रम का आयोजनकार्यालय मे किया जाकर श्री चंद्रशेखर पोरवाल को यह सम्मान पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश शासन की और से दिया गया। इस अवसर पर श्रीमति मोनिका अजय शर्मा भी उपस्थित रही और उनके द्वारा भी श्री पोरवाल को बधाई दी, तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय के समस्त स्टॉफ के साथ आत्मीय भेंट की व सभी के साथ अपनी 25 वी शादी की वर्षगांठ को, सभी स्टॉफ के साथ उल्लासपूर्ण  वातावरण में मनाया गया।



§ कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के प्रकरण का फरार आरोपी (वारंटी) क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे । § आरोपी ने कलकत्ता मे कई युवकों को होटल मे नौकरी दिलाने के नाम पर की थी लाखों रुपये की ठगी।




इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। थाना फूल बागान कलकत्ता से आयी एक पुलिस टीम द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर से संपर्क कर सूचना दी कि, उनके थाना क्षेत्र से प्रभात मण्डल पिता प्रेमलाल मण्डल उम्र 30 वर्ष निवासी राम कृष्ण समाधी रोड एल आई जी हाउसिंग एस्टेट कलकत्ता नाम का व्यक्ति जिसके विरुद्ध वर्ष 2012 से केस चल रहा है एवंवर्ष 2015 से आरोपी प्रभात कलकत्ता से फरार चल रहा है व इंदौर की किसी बड़ी होटल मे मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा है ।     
                कलकत्ता पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर, इंदौर क्राइम ब्रांच की एक टीम को आरोपी प्रभात की पतारसी हेतु लगाया गया व मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। इसी के चलते सूचना प्राप्त हुई की आरोपी प्रभात होटल मंगलसिटी विजयनगर मे मैनेजर के पद पर काम कर रहा है क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कलकत्ता पुलिस टीम को साथ लेकर दबिश देकर कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया व थाना फूल बागान कलकत्ता पुलिस के सुपुर्द किया गया। 
                आरोपी प्रभात मण्डल ने पूछताछ मे बताया कि वर्ष 2010 से 2012 के बीच उसने होटल मैनेजमेंट मे डिप्लोमा करने के बाद कहीं नौकरी नहीं लगने के कारण कलकत्ता मे ही तिरुपती इंस्टीटूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के नाम से एक फेक इंस्टीटूट खोला व कई युवकों की एडमिशन फीस लेकर व बड़ी-बड़ी होटलों मे नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये प्राप्त किये एवं इसके बाद न ही उन्हे कोई सुविधा और न ही कहीं नौकरी दिलवाई जिससे उन युवकों ने आरोपी प्रभात के खिलाफ जिला बारासात (पश्चिम बंगाल) मे वर्ष 2012 मेएक केस दर्ज कर दिया जिससे चलते आरोपी प्रभात वहां से फरार हो गया,  2015 मे कोर्ट द्वारा आरोपी प्रभात का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। आरोपी प्रभात ने बताया कि वर्ष 2014 से वह इंदौर मे रह रहा है व होटल मंगल सिटी मे बेंक्विट मेनेजर के पद पर काम कर रहा था।
                कलकत्ता पुलिस द्वारा बताया कि आरोपी प्रभात ने कलकत्ता मे होटल मे नौकरी दिलाने के नाम से ऐसे कई फेक होटल मैनेजमेंट इंस्टीटूट अपने साथियों के साथ खोले व वहां के युवको के साथ लाखों रुपये का फ्राड किया और पोल खुलने पर वहाँ से फरार हो गया था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 39 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2018 को 05 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास आदर्श बिजासन नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 95 आदर्श बिजासन नगर इंदौर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100  रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 226 जनता क्वाटर्स इंदौर निवासी अभय पिता रमेश भिलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 21.15 बजे, दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 28 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी आरिफ बेग पिता अजीम बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 21.15 बजे, एनटीसी देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 301 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी निकी पिता कैलाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 15.30 बजे, पटेल मार्केट गौरीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 390 न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी नवीन उर्फ पिन्टू पिता रमेशचंद्र आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 12.15 बजे, छोटी कुम्हारखाड़ी स्टेशन रोड़ भैरव मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भवानी  नगर इंदौर निवासी रामसेवक पिता रामचरण कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 30 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवालय चौक मंदिर के पास राज नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंं, 494 कालानी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता आजाद जैन तथा 549 कालोनी नगर इन्दौर निवासी रितुराज पिता वासुदेव गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3500 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018- पुलिस थानागांधी नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी तिराहा गांधी नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी करण पिता संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 19.40 बजे, पुरानी कलाली के सामने ग्राम लसूड़िया परमार से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी पिन्टू पिता महेन्द्र गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रू. कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करतें हुए मिला, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौरहा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, लाला का बगीचा इंदौर निवासी नवीन पिता बद्री प्रसाद लौधवाल कोपकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।