इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 58 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46
आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 21 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को
05 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 32
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी नाले के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोलू पिता मुन्नालाल, दिलीप
पिता कालूसिंह, देवेन्द्र पिता गेंदालाल, बबलू
पिता हीरालाल बागड़ी तथा सतीश पिता बनेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 2130 रू. नगदी वताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को 19.55 बजें, लोहामण्डी
पार्किंग गुमटी की आड़ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
लक्ष्मण
पिता कृष्णराव, अमन पिता हल्के अहिरवार, रामचंद्र पिता
नारायण राव तथा मोहन पिता हुकुमचंद अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को नगन निगम झोन कार्यालय विजय नगर के पीछे से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आनंद बाजार इंदौर निवासी राहुल उर्फ
आदी पिता रविकांत बारोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 840
रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 13.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 193 नई जीवन की फेल इंदौर निवासीआकाश उर्फ अज्जू पिता राजेश जाधव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 15.50
बजें, बाणगंगा नाका मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
858
महेश यादव नगर इंदौर निवासी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-इन्दौरपुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को
03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 24
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल
दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 90 विश्वकर्मा नगर के बाहर से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, चन्द्रप्रकाश
पिता राजकुमार खन्ना, जोगेश पिता परमानंद पाटिल, अशोक
पिता गंगाराम मारू, हेमंत पिता राजकुमार खन्ना तथा दीपक पिता अमर
सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 19 हजार रू. नगदी
व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को 22.00 बजें, ग्राम
ललेडी जंगल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो.मकबूल
पिता अजीज, सादिक पिता युनूस मंसूरी, इकबाल
पिता अयूब, इलियासपिता चांद खां, मुस्तकीम पिता
अब्दुल हाकिम, वसीम पिता रशीद, अ.हाकिम पिता
अ.हामीद, सादिज पिजा रईश, समीर पिता अब्दुल हमीद, मो.नौशाद
पिता मो.हनीफ, गुफरान पिता अयूब तथा मुबारिक पिता अकिल उर्फ
कल्लू भाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 64200 रू नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
29 अप्रेल 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्फाखेड़ी आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 25 इन्द्रानगर सुल्फाखेड़ी राजमोहल्ला इंदौर निवासी समादन तायडे पिता
नारायण तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को 13.15 बजें, दुबे
कालोनी के पास सिरपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दुबे
पैलेस कालोनी सिरपुर इंदौर निवासी योगेश उर्फ पंडित पिता सोहन पल्ले को पकडा
गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 18.50
बजें, गोम्मटगिरी तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
आमखेड़ी जिला उज्जैन निवासी मुकेश पिता खैमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 20.00
बजें, महांकाल ढाबे के सामने बायपास रोड़ मांगलिया से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, मांगलिया इंदौर निवासी विक्रम पिता मोतीलाल
खण्डेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रू. कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 17.10
बजें, चिराखान फांटा ग्राम धन्नड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बेटमा
निवासी उमराव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430
रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अप्रेल 2018-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29
अप्रेल 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ी कलमेर के पास जम्बूड़ी हप्सी एवं सिद्धार्थ नगर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आगर रोड़ संपत नगर उज्जैन निवासी रहुल
पिता विक्रम तथा शाही सुमन कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी गोपाल उफ्र गट्टू पिता
जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2018 को 01.30
बजें, सुदामा नगर झोपड़ पट्टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
सुदामा
नगर झोपड़ पट्टी इंदौर निवासी रोहित पिता गुलाबसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।