Wednesday, January 31, 2018

पुलिस थाना मल्हारगंज के शातिर बदमाश लखन जाट के विरूध्द रासुका की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश लखन पिता ओमप्रकाश जाट उम्र 29 वर्ष निवासी 21 कड़ाबीन इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लखन जाट पुलिस थाना मल्हारगज का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में वर्ष 2006 से लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, लूट, अवैध हथियार रखने, हत्या, हत्या का प्रयास आदि जैसे कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर, इसके विरूद्व दिनांक 21.01.18 को थानासेन्ट्रल कोतवाली में व्यापारी को धमका कर, जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज हुआ था तथा आरोपी के विवादित फिल्म पद्‌माावत के रिलिज के दौरान भी थियेटरों में तोड़ फोड़ की योजना थी, जो पुलिस की सक्रियता से विफल हो गयी। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी लखन जाट को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी लखन जाट को पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल. उनि विजेंद्र शर्मा, सउनि रमेश मंडलोई, प्र.आर ९३४ जगदीश मालवीय तथा आर. मोह. मुसहिक  की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 49 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 58 आरोपियों, इस प्रकार कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 87 सुखलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 87 सुखलिया गांव इंदौर निवासी मदन पिता आत्माराम डोरिया, 86 सुखलिया गांव इंदौर निवासी रवि पिता राजाराम तथा अजय पिता सुभाष निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 13 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018को 14.50 बजें, संजय सेतु पुल के नीचे नार्थ तोड़ा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 103 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी संदीप मानेकर उर्फ गोल्डी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 26 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2018-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 कों 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधी नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विशाल पिता योगेश खटीक, रितेश पिता नरेन्द्र शर्मा तथा नवीन पिता दिनेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 कों 00.45 बजे, खान कालोनी महूं से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महूं निवासी संतोष पिता राजा मीनाम तथा गोविंदा पिता नरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 कों 19.05 बजे, बजरंग नगर महूंगांव से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, 35 महूं गांव इंदौर निवासी राधेश्याम पिता जीवन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 850 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जनवरी 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 13.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी के पीछे गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 206 नैनोद मल्टी गांधी नगर इंदौर निवासी रवि उर्फ गोलू पिता दिलीप बोदड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 15.40 बजें, ग्राम बसान्द्रा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बसान्द्रा थाना हातोद निवासी राजा पिता विक्रमसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2018 को 22.00 बजें, ग्राम मांचल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, ग्राम बागोदा तलाई इंदौर निवासी संजय पिता देवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Tuesday, January 30, 2018

लूट व चेन स्नेंचिंग करनें वालें शातिर बदमाश, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018- शहर में चेन स्नेचिंग व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-2) श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी एम.आई.जी. श्री विजय सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा तीन आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्रात्त की है।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना एम.आई.जी. पुलिस टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर थाने एवं अन्य थाना क्षैत्रो में निवासरत लूट, चेन स्नेचिंग के जेल रिहाई बदमाशो की फोटो का मिलान घटना स्थल से प्राप्त फुटेज से किया गया। जिसमें पूर्व में लूट व चेन स्नेचिंग में बंद हो चुका विक्रांत उर्फविक्की निवासी परदेशीपुरा वाहन चलाता हुआ एवं दीपक सिकरवार निवासी हीरानगर पीछे बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा जिनसें घटना के संबंध में पूछताछ करने हेतु तलाश की गई। इस कडी में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम कों मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि विक्की, दीपक व उनका साथी बबलू बगैरहा के साथ छोटी भमोरी पुल के पास वाली गली में खाली पडे प्लाट में दारु पी रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर मौके पर से संदेही विक्की उर्फ विक्रांत, दीपक व बबलू को पकडा, तथा पकडे गये बदमाशो को अभिरक्षा में लेकर थाना क्षैत्र की घटनाओ के बारे में एवं फुटेज से मिलान कराकर पूछताछ की गई। जिसने थाना एम.आई.जी. एवं थाना तुकोगंज, लसूडिया, विजय नगर, हीरानगर, परदेशीपुरा तथा छोटीग्वालटोली क्षैत्रो में लूट, चेन स्नेचिंग, मोबाईल छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया। बदमाश जेल से रिहा होने के बाद से लगातार नशे के लिये वरदात करते रहते थे। आरोपी 1. दीपक उर्फ बबुआ पिता राजू सिकरवार उम्र 20 साल निवासी-19/1 छोटी भमोरी इन्दौर थाना विजय नगर,  2. विक्रांत उर्फ विक्की पिता विपिन झा उम्र 21 साल नि. 13/1 परदेशीपुरा इन्दौर व 3.बबलू उर्फ जयप्रकाश पिता अशोक चौहान जाति लुनिया उम्र 20 साल नि.न्यू अंजली नगर भमोरी के द्वारा पुलिस थाना विजय नगर, तुकोगंज, लसूडिया में घटना करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, आरोपियो के कब्जें से एक मोबाईलसोने की चेन, मंगलसूत्र का पेंडल, मोती एवं वारदात में उपयोग की गई एक मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाशो व्दारा अन्य थानो में लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी एवं चोरी की टोली की गैंग डकैती का प्रयास एवं अवैध हथियार रखने व मारपीट की धाराओ में करीबन दर्जनो अपराध पंजीबध्द होना पाया गया है। विक्की परदेशीपुरा थाना का निगरानी बदमाश भी है। बदमाशों के द्वारा नशा करने एवं लडकीबाजी का शौक पूरा करने के लिये लूट, चेन स्नेचिंग की वारदाते घटित करना बताया। उक्त बदमाश लम्बे समय से जेल में थे, बदमाश जेल से जैसे ही छूटते है वारदाते करना प्रारंभ कर देते थें।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री  विजय सिंह सिसोदिया, उनि प्रदीप गोलिया, पी.एस.आई.नितिन पटेल, सउनि कैलाश मिश्रा , सउनि कमलेश मिश्रा, प्र.आर. भोला सिंह, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. रामकृष्ण पटेल, आर. योगेश झोपे, आर. रामचंद्र पटेल, आर. 2915 शिवकुमार, आर. 217 रोहित की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 148 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 70 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 78 आरोपियों, इस प्रकार कुल 148 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिमनबाग मैदान स्ट्रीट लाईट के नीचे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता दिनेश लोखंडें, प्रदीप पिता विजय सिंह, आशीष पिता दयाराम चौहान, हबीब पिता नवाब खान और मोनू पिता राजेश राठौर, दिनेश पिता नारायण यादव, जावेद पिता सलीम, नासीर पिता अय्युब खानको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को 26 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवंअसमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 कों 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशरबाई का बगीचा पंजाब आईल मिल वाली गली स्ट्रीट लाईट के उजालें मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज पिता हरिनारायण शर्मा, मो. इरफान पिता मो. असफाक, मो. साहेब पिता मो. शौकत, शहिद पिता दिलावर, मो सरीफ पिता हाजी अल्लानूर, जहीर पिता खलील अंसारी, सय्यैद बिलाल पिता मुश्ताक अली, सहारूद्दीन पिता बहरूद्दीन, मो इरफान पिता मो इकबाल, लखन पिता भजनलाल मिणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुरबान पहाडी के पास ग्राम हरसोला का जगंल मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रफीक पिता जलील मंसुरी, हारूण पिता शाबिर, शाकिर पिता फकीर मोहम्मद लोहार, इरमान पिता अब्दुल सलाम मंसूरी, रणदीपपिता गुरूचरण सिंह भाटिया और अय्युब पिता गनी खां पठान, बसीर पिता करीम शाह, शाहिद पिता अजगर खां, जहूर पिता जलील खां मसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 31100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बनेडिया नाद्रा रोड पर राजा ढाबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भगवान पिता हटेसिंह, भेरूलाल पिता बाबूलाल राठौर, राजा पिता हमीद खांन, तेजू पिता रूगनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 620 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जनवरी 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को 23.32 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा बागंडदा मल्टी के पास गांधीनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 55 डी नगीन नगर इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता कैलाश यादव को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16200 रूपयें कीमत की 295 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2018-पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बसेरा गैस गोडाउन के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 308 एफ ब्लाक गोमटगिरी मल्टी बडा बागडदा इन्दौर निवासी अजय पिता दशरथ मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।