Saturday, September 30, 2017

मोहर्रम पर कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान मार्ग एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 01.10.2017 को इमामबाडा से 14.00 बजे से उठकर सुभाष चौक राजबाडा ,यशवंतरोड ,मच्छीबाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोतीतबेला, कलेक्टोरेट चौराहा, होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा। इस दौरान कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। अतः यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा :-

1              भारी भार वाहनों का डायवर्सन :- ट्रक आयद्गार भारी भार वाहन टंसपोर्ट नगर से चोईथराम मंडी चौराहा, उत्सव होटल रेती मंडी फूटी कोठी चंदन नगर एवं गंगवाल होकर आ जा सकेंगे।                  
2              लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्सनः- जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भॅवरकुआ टॉवर से महूनाका की ओर जाना चाहते है। वह टॉवर, पलसीकर, से माणिकबाग ब्रिज होते हुये राजीव गॉधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूटीकोठी होते हुये महॅूनाका गंगवाल कीओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महॅूनाका से टंसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन  गंगवाल से चंदन नगर फूटीकोठी एवं महॅूनाके से फूटीकोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गॉधी, टंसपोर्ट नगर जा सकेंगे।

3              प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकोठी तरफ जाना चाहते है। वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा फूटीकोठी एवं महॅूनाका की ओर जा सकते है।

4              जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को जो महॅू नाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महॅू नाका की ओर भेजा जा सकता हैं।

5              फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनो को महॅूनाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुये भॅवरकुऑ की तरफ जा सकतें है।

6              अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यद्गावंत रोड़ तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहियावाहनों को महॅूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यद्गावंत रोड़ की ओर जा सकते है।

7              चार पहिया दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भॅवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महॅू नाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केशरबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते  भॅवरकुआ एवं टॉवर आ एवं जा सकेंगे।


थाना परदेशीपुरा के प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी को, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा उज्जैन से किया गया गिरफ्तार चेकिंग के दौरान थाना परदेशीपुरा के आरक्षक द्वारा रोकने पर, आरक्षक को ईंट से घायल कर के भागा था आरोपी

       
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर के विभिन्न अपराधो में फरार आरोपी, वारंटियों आदि की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्रांईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया जाकर, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पिछले कुछ दिनों में कई फरारी एवं ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। इस दिशा में कार्य करते हुए, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस आरक्षक द्वारा चेकिंग के लिये रोकने पर आरोपी द्वारा आरक्षक को ईंट से मारकर घायल करने के प्रकरण का आरोपी उज्जैन में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उज्जैन पहॅुचकर आरोपी को तलाश किया। तलाशी के दौरान आरोपी नरसिंग घाट के पास एक मंदिर में रहते हुए पाया गया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शंकर उर्फ गोपाल पिता अशोक चौकसे उम्र 23 साल नि. 4/8 परदेशीपुरा से पूछताछ में पता लगा कि मई 2017 में वह और उसका एक साथी रात में चाकू लेकर लूट करने की फिराक में घूम रहे थे, जिनको थाना परदेशीपुरा से गश्त में लगे आरक्षक के द्वारा चेकिंग के लिये रोका गया, इस दौरान दोनों आरक्षकों से आरोपियों की झूमाझटकी हुई और दोनों आरोपियों ने खुद को बचाने के लिये एक ईट उठाकर आरक्षक के सिर में मार दी और मौके से फरार हो गये थे।  

       आरोपी शंकर उर्फ गोपाल चौकसे घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी पर थाना परदेशीपुरा में मारपीट, अवैध वसूली, अवैध शराब रखने, अवैध हथियार रखने के कई अपराध दर्ज है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा 3000 रू. का ईनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शंकर उर्फ गोपाल चौकसे को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 30 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 04 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 33 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर टुटी प्रेस के पास इद्रीश नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लोधीयाखेडी हरदा निवासी विजय पिता राधेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 09.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर निपानिया काकड़ दुकान के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, निपानिया काकड़ इन्दौर निवासी जयकुमार पिता बालकृष्ण गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपीको गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




इन्दौर- दिनांक 30 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 28 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 29 सितंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 28 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

संट्‌टे/जुए की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चौक जुना रिसाला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 96/3 रूखमणी नगर छोटा बांगडदा रोड इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता श्रीराम सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 05.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुकान न. 84 के सामनें चौईथराम मंडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शकील पिता जानु, पहलवान पिता भन्ता अहिरवार, विक्रम पिता खेरू अहिरवार, विश्राम पिता खेरू अहिरवार को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंगर्त विभिन्न स्थानों पर से इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 379 चंदन नगर इन्दौर निवासी सुनिल पिता सुभाष धोपे और 688 डी प्रजापत नगर इन्दौर निवासी सुभाष पिता सीताराम चौधरी और 626 लोहा गेट के अंदर 12 वी गली चौराहा के पास चंदन नगर इन्दौर निवासी मो. कुद्दुस उर्फ कालु पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2017 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नगीन नगर पुलिया केपास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 264 ई सेक्टर राज नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता स्व. श्री रमेश नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Friday, September 29, 2017

डिलेवरी के मोबाईल ले जाते समय, मोबाईल चुराने वाला ओम लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी का ड्रायवर व उसका साथी क्राईम ब्राचं इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी से चोरी के 10 मोबाईल जप्त तथा उज्जैन से चुराई गयी एक एक्टीवा गाडी भी बरामद आरोपी ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिये की थी एक्टिवा गाड़ी चोरी


इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे मोबाईल चोरी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की सिंगापुर टाउनशिप लसुडिया मे काँकड के पास एक लडका नये के नये मोबाईल विवो कंपनी के सस्ते दाम मे बेचने के लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच व्दारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. सुनील सिसोदिया पिता लाढ सिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी तलावली चाँदा सिंगापुर टाउनशिप कांकड इन्दौर स्थायी पता ग्राम चिराठिया बडी पोलाय शाजापुर का होना बताया। आरोपी के पास डब्बे मे रखे मोबाईल फोन विवो कंपनी के संबंध मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही देने पर थाने लाकर पूछताछ की गयी । पूछताछ मे उसके व्दारा बताया गया की वह ओम लॉजिस्टिक कंपनी मे ड्रायवर का काम करता था, उसने दिनांक 08.08.17 को मोबाईल के 133 कार्टून इन्दौर से देवास ले जाते समय, एक कार्टून चोरी कर लिया था। उक्त कार्टून मे 10 मोबाईल विवो कंपनी के पैक मे रखे थे। उक्त मोबाईल को वह बेचने के लिये घूम रहा था। आरोपी सुनील ने पूछताछ पर बताया की उसके दोस्त प्रवीण पिता कमल सोलंकी उम्र 18 साल नि. ग्राम कैलोद काँकड इन्दौर को उसने इन्दौर देवास बायपास पर बुलाया तथा उक्त कार्टून उसे घर ले जाने के लिये दे दिया था। चोरी के दस मोबाईल मे से कुछ मोबाईल उसने अपने मकान मालिक को किराया ना दे पाने की स्थिति मे उनके पास रख दिये थे और बोला था की जब पैसे जमा कर दूँतो मोबाईल वापस कर देना। आरोपी ने बताया की उसने सितंबर माह के पहले सप्ताह मे एक एक्टीवा गाडी फ्रिगंज उज्जैन से चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील के पास से कुल 10 मोबाईल विवो कंपनी के व मोबाईल के डिब्बे मय चार्जर व इयरफोन के किमती करीबन एक लाख रुपये के एवं एक सफेद रंग की एक्टीवा गाडी एमपी-13/ईआर-2290 कमती करीबन 50,000 रुपयें, इस प्रकार कुल मश्रुका किमती करीबन डेढ़ लाख रुपये का जप्त किया गया है तथा आरोपी सुनिल व उसके दोस्त प्रवीण को विधीवत्‌ गिरफ्तार किया गया है।

            आरोपी सुनील ने पूछताछ पर बताया की वह मूलत शाजापुर के ग्राम चिराठिया का रहने वाला है तथा विगत 8साल से इन्दौर मे सिंगापुर टाउनशिप कांकड मे रह रहा है। वह पहले ओम लॉजिस्टीक कंपनी मे ड्रायवरी करता था । उसके पिता हम्माली का काम करते है। उसकी माता का देहान्त तीन साल पहले हो गया था। उसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी जानकी बाई नाम की महिला से कर ली वह उसके साथ सौतेला व्यवहार करती थी इसलिये वह उनसे अलग रहने लगा। पैसों की आवश्यकता अधिक होने के कारण उसने मोबाईल चोरी कर लिये थे।  उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिये उसे गाडी कीआवश्यकता थी इसलिये उसने महाकाल दर्शन करने के बाद उज्जैन के फ्रिगंज थाना क्षेत्र से एक सफेद रंग की एक्टीवा चोरी कर ली थी। आरोपी प्रवीण कोई काम नही करता है तथा सुनील का दोस्त है, उसने पूछताछ पर बताया की दिनांक 8.08.17 को सुनील ने उसे फोन कर बुलाया था तथा एक कार्टून देकर घर भेज दिया था, उक्त कार्टून मे दस मोबाईल थे। आरोपी प्रवीण उक्त मोबाईल को बेचने मे सुनील की मदद कर रहा था। प्रवीण के पिता भी हम्माली का काम करते है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से शहर तथा शहर के बाहर से चोरी हुयी अन्य गाडीयों व मोबाईल के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के किनारे रंगवासा राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता परमानंद, हरी पिता केशरसिंह मानकर, रमेश पिता जुगडमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 21.05 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शराफत नगर खजराना इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, राकेश पिता मन्नु, शेखर पिता मारूति तिडकें, दीपक पिता धन्नालाल, अखलाख पिता शेरूशाह, रमेश पिता छगन, जीमल पिता कल्लु, जफ्फार पिता गफ्फार, सलामत पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर टिगरिया बादशाह इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी नारायण पिता मन्ना कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अनाज मंडी मालवा मील एम एल टावंर के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 2244 बडा बांगडदा गांधीनगर इन्दौरनिवासी आकाश पिता महेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती,06 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

संट्‌टे/जुए की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कायस्थखेड़ी रोड सांवेर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम मुकाता इन्दौर निवासी रमेश पिता रामलाल नट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2120 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 04.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी कालोनी रिक्शा स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश पितादेवीसिंह बागडी, धीरज पिता मनोहर गौंड, आकाश पिता कैलाश परमार, अजीत पिता निहाल सिंह, चेतन पिता रघुवीर सिंह जाधव, हरमीत पिता अमरदीप सिंह, अजय पिता राजेश बागडी, विकास पिता ओमप्रकाश परमार, करण पिता हरमिंदर सिंह भाटी, आकाश पिता नागु खिच्ची, शुभम पिता कालीचरण शेखावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नर्मदा कंट्रौल रूम के पीछे बीजलपुर राजेंद्र नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मों. सईद पिता मों. शाबिर, इकबाल पिता कादर खान, रफीक पिता हबीब खां, दिनेश पिता बालकिशन, जफर पिता मों. शफीक, विरेंद्र पिता उजागरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 110 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28सितंबर 2017 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुट्टी कोठी मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 154 न्यु द्वारकापुरी इन्दौर निवासी सचिन पिता जशवंत राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की अंडे की दुकान बावलिया और मालीखेडी काकड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बावलिया इन्दौर निवासी भारत पिता नाथुसिंह हाडा और मालीखेडी इन्दौर निवासी केसरसिंह पिता स्व. रामरतन सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2017 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडोदियाखान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडोदिया खान इन्दौर निवासी महेश पिता प्रेमसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

Thursday, September 28, 2017

जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 218 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दियें गयें, कि क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशो पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों मे सक्रिय है उनके विरूद्ध कडी कारवाई की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करने पर, म.प्र. राज्य सुरक्ष अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी कल्लू उर्फ अजवार पिता अब्दुल सत्तार निवासी चंदन नगर इन्दौर, थाना चंद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को दिनांक 24.07.2017 से 06 माह के लिए इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित कर दिया था, लेकिनआरोपी उक्त जिलाबदर  अवधि का उल्लघंन कर क्षेत्र मे घूम रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस थाना चंदन नगर को मिली थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाबदर बदमाश कल्लू उर्फ अजवार को उसके घर पर आने की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपी शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, जुऑ खेलने, हत्या का प्रया जैसे विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को जिलाबदर अवधि का उल्लघंन करने पर, धारा 14 म.प्र.रा सुरक्षा अधि. के तहत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. उनि विरेन्द्र बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह तथा आर. पंकज सावरिया की सराहनीय भूमिका रही।