इन्दौर
31 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
07
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 30 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को
13 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जगजीवनराम नगर, इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
165
कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी संतोष पिता पूरन जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 16170 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 08
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया
निवासी-हेमेन्द्र उर्फ हेमंत पिता गिरधारीलाल चौहान, काटजू कालोनी
झोपड़पट्टी निवासी-ईश्वर पिता छगनलाल पंचुरे, काटजू कालोनी
इंदौर निवासी-गणेश पिता बाबूलाल सुरागे, जवाहर नगर काटजू कालोनी निवासी-संजू
पिता लोभीराम पल्ले तथा व्यंकटेश विहार कालोनी निवासी-अमित पिता शिंदे मराठा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 लीटर कच्ची एवं 40
क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को मुराई मोहल्ला एवं अपना होटल तिराहा बस स्टेण्ड के सामने से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 34 मयूर नगर मूसाखेड़ी निवासी-सचिन पिता
राधेश्याम त्यागी तथा 26/3 मुराई मोहल्ला निवासी-नंदकिशोर पिता
प्यारेलाल खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140
रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 20.10 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 4/1 पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रीनाबाई
पति मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी
कलाली के पास शांति नगर मूसाखेड़ी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 725 गली नं. 2 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी भगु भगत पिता
देवाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
31 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 144 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
48
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 30 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 48 आदतन व 27 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 115
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को
08 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 115
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुए/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017-पुलिस थाना राजेन्द नगर द्वारा कल
दिनांक 30 जनवरी 2017 को 23.10 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर वीआईपी बार के पास मेन रोड़,इंदौर से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सोनू पिता गणपत
प्रजापति, गयाप्रसाद पिता लालाराम बाथम, अजय पिता प्रकाश
खटीक, किशन पिता भगवानदास शाक्य, सकील पिता जलील खान, राजू
पिता दयाराम डान्डे तथा कमल पिता नत्थाराम बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
30 जनवरी 2017 को जामा मस्जिद के पास एवं बड़वाली
चौकी कब्रिस्तान के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिलें, सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत, भोला
उर्फ योगेश पिता संतोष, अनवर हुसैन पिता निजामउद्दीन, नितिन
पिता कुन्दनमल जैन, भरत पिता नारायण सुनहरे, इरशाद पिता रफीक,
शेरू
उर्फ शैलेन्द्र पिता सूरज जाटव तथा अनिल पिता गणेश गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 19.00 बजे, सिलिकॉन सिटी के पास, इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, शांति सेल्टर जी-1
सिलिकान सिटी इंदौर निवासी मनीष पिता मनोहरलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वाराइसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महू
नीमच रोड़ घाटाबिल्लोद से मोटर सायकल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
ग्राम
बगोदा थाना बगदून जिला धार निवासी अर्जुन सिंह पिता शंकरसिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 12.05 बजे, ग्राम मेण पुलिया के पास से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मेण थाना बड़गौंदा निवासी हेमराज
पिता कन्हैयालाल गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 21.00 बजे, लाबरिया भेरू से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, लाबरिया भेरू झोपड़पट्टी इंदौर निवासी रवि पिता
सजन कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30
जनवरी 2017 को 16.40 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास सांवेर रोड़ से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गंगाघाटी मांगलिया इंदौर निवासी
संतोष पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
30 जनवरी 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, बालदा कालोनी इंदौर निवासी प्रहलाद उर्फ बिल्ला पिता कन्हैयालाल हटकर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेएक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।