Wednesday, August 31, 2016

दो वर्षो से फरार, नकबजनी के प्रकरण का गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आज दिनांक 31.08.16 को दो वर्षों से नकबजनी के प्रकरण में फरार गैर जमानती वारंटी प्रकाश पिता भागीरथ उर्फ भंगड़ा (26) निवासी ऋषि पैलेस इन्दौर कोपकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी प्रकाश, पुलिस थाना द्वारकापुरी के धारा 457,380 भादवि के नकबजनी के प्रकरण में वर्ष 2014 से फरार था, जिसका स्थाई वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे धार जिले के टांडा क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

            उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि अमरसिंह, प्रआर. सुरेश सिंह तथा आर. के.सी. शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

हरदा से इन्दौर आकर चोरी करने वाला कुखयात नकबजन, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 5 लाख का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-इंदौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजन मे लिप्त रहने वाले अपराधियो के विरुद्ध की कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दियेगये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा हरदा से इन्दौर आकर, चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक कुखयात नकबजन को लाखों के माल मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत चोर व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्धारा अपनी टीम को थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पाबंद किया गया था। पुलिस थाना हीरानगर की टीम ने जब अपने मुखबीरों को सक्रिय किया तो पता चला कि लाहिया कालोनी में पूर्व में रहने वाला राजू उर्फ राजेश पिता घासीराम जो कि मूलरुप से कमताडा हरदा का निवासी है, पूर्व में भी नकबजनी चोरी के मामले में बन्द हो चुका है कई दिनों के अन्तराल में यहां आता जाता रहता है तथा उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने जब अपने स्तर पर इसकी तस्दीक की तो पता चला कि आरोपी राजू उर्फ राजेश जब-जब यहां देखा गया उसी समय थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदात हुई है। उक्त जानकारी पर पुलिस नेअपना जाल बिछाकर शातिर नकबजन राजू उर्फ राजेश पिता घासीराम चावडा (27) निवासी कमताडा जिला हरदा को पकड़ा गया। आरोपी राजू बेलदार से जब इन्दौर आने का कारण पूछा तो कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे पाया। पुलिस द्वारा सखती से पूछताछ करने पर, उसने थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर थाना क्षेत्र की 4 चोरी की वारदातों में, चोरी गये सोने चांदी के आभूषणों सहित लगभग 05 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया है।
आरोपी पूर्व में भी थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी अत्यंत चतुर चालाक होकर शातिर प्रवृत्ति का है। पूर्व में थाना हीरानगर द्धारा जब आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माल बरामद किया जा रहा था तभी आरोपी माल बरामद कराने के लिये कुए के पास ले गया तथा माल कुए में फैकना बताया था, माल बरामदगी के बहाने आरोपी उथले कुए में कुद गया था, जिसे पुलिस द्धारा काफी मसक्कत के बाद कुए निकाला जा सका था। आरोपी का जिला हरदा एवं थाना हीरानगर का आपराधिक रिकार्ड देखते, इसके विरूद्ध दर्जन भर से अधिक अपराधों का पंजीबद्ध होना पाया गया। पुलिस द्धारा आरोपी कोगिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने तथा और अधिक माल बरामद होने की प्रबल सम्भावना है।

                उक्त शातिर नकबजन को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में, उनि. वरसिंह खडिया, उनि. के.के. तिवारी, सउनि. अमरजीत सिंह राठौर, सउनि. राजकुमार शुक्ला, सउनि. दिलीप सिंह यदुवंशी, प्रआर. लक्ष्मण, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन तथा आर. प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 108 जमानतीवारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को 09 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गणेश धाम कॉलोनी के सामने, सांवेर रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मंगल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 92 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 51 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को 08 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपीगिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2016-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2016 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चोइथराम सब्जी मण्डी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 132 पंचवटी नगर इंदौर निवासी इन्द्रजीत पिता धर्मपाल सिंह तथा सूर्यदेव नगर इंदौर निवासी राहुल पिता हरीश भोंडवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 हजार 300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


Tuesday, August 30, 2016

दो फरार व ईनामी बदमाश, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा मारपीट के प्ररण में फरार,  दो ईनामी बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.08.16 को फरियादी महेश पिता स्व. सदाशिव धानक निवासी जोशी मोहल्ला, इंदौर के साथ आरोपियों 1. पवन पिता तरूण उर्फ रामचंद्र उर्फ़ तरुण मराठा (24) निवासी जोशी मोहल्ला अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर तथा 2. मौसम उर्फ लखन पिता पंढरीनाथ मराठा (21) निवासी महावर नगर इंदौर द्वारा मारपीट की गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा अप. कं्र 199/16 धारा 294, 327, 341, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे। दोनों आरोपी घटना दिनांक सेफरार थे। उक्त दोनो आरोपी आदतन अपराधी होकर आरोपी पवन राठौर के विरूद्ध विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट आदि के 10 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी मौसम उर्फ रामचंद्र के विरूद्ध विभिन्न हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। इनकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए, इनकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा आज दिनांक 30.08.16 को मुखबिर की सूचना के आधार पर, उक्त दोनों आरोपियों पवन तथा मौसम को लालबाग के सामने से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी मौसम के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में, सउनि नारायण सिंह तोमर, सउनि भोलासिंह तोमर, आर. 2828 बलराम चौहान, आर. 3164 दीपू यादव, आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी तथा आर. 3212 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



44 अपराध वाले शातिर अपराधी किरायेदार की जानकारी, पुलिस को न देने पर मकान मालिक गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए किरायेदारों एवं नौकरों आदि की जानकारी एकत्रित करते हुए इनका भौतिक सत्यापन किया जाये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा एक शातिर अपराधी को अपने घर में किराये से रख कर, उसकी सूचना थाने पर नहीं देने वाले एक मकान मालिक को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना हीरा नगर की टीम, थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र में उक्त कार्यवाही में लगी थी इसी दौरान पुलिस टीम को गौरीनगर के मकान नम्बर 78 में एक किरायेदार के सत्यापन के समय यह जानकारी मिली कि विगत करीब 2 माह से एक व्यक्ति मकान किराये से लेकर छुप कर रह रहा हैतथा ऐसा किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के लिए कर रहा है जो कि पूर्व से अपराधी किस्म का है।  उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उक्त घर में आरोपी रईश उर्फ रहीश पिता कल्लू रहना पाया गया, जिसके विरुद्ध थाना परदेशीपुरा सहित शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों तथा जिला देवास में मिलाकर करीबन 44 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मकान मालिक अमित शर्मा ने किरायेदार की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई है।

अतः आरोपी मकान मालिक का कृत्य धारा 188 भादवि का उल्लघंन पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अमित शर्मा पिता रतनलाल शर्मा निवासी 78 पुराना गौरीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।


लाखों रूपयों के गहनों की चोरी को अंजाम देने वाली नौकरानी गिरफ्तार, आरोपिया के कब्जे से करीब 25 लाख रूपयें कीमत के सोने व हीरे के जेवरात बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2016-इंदौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजन मे लिप्त रहने वाले अपराधियो के विरुद्ध की कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर इदौंर द्वारा अपने ही मालिक के घर से ही करीब 25 लाख के सोने व हीरे की ज्वेलरी की चोरी करने वाली नौकरानी महिला आरोपीया को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रानतर्गत दिनांक 27.08.16 को फरियादी अमनदीप सिंह पिता दलजीत सिंह भुल्लर निवासी 1, सिल्वर मेंशन, सिल्वर स्प्रिंग फेस-1 इन्दौर के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर, कोई चोर सोने व हीरे की ज्वेलरी चुराकर ले गया है, ये रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना तेजाजी नगर पर की गयी थी। जिस पर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेंलिया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि में ही घटना स्थल पर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर, इंचार्ज थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री राजेश डाबर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ मय डॉग के पहुंचे। घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर, वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुनःस्थापन करने पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि उक्त चोरी की घटना को किसी परिचित या घर में आने जाने वाले व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थलपर व आसपास लगे पर लगे सीसीटीवी फुटैज देखे गये। फरियादी के घर की छत से घर में आने का दरवाजा खुला था। जिससे पुलिस को किसी परिचित द्वारा ही घटना करने के संदेह को और बल मिला। इसी आधार पर पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यो से विस्तृत पुछातछ की गई। पुछताछ में पता चला कि फरियादी के घर में 3 महिलाए ंकाम करती थी जिनका नाम रेखा व उसकी लड़की सीमा निवासी नायता मुण्डला तथा किरण उर्फ कीर्ती बताया। जिनमें से किरण उर्फ कीर्ती घर मे खाना बनाना, झाड़ू लगाना आदि काम करती थी। फरियादी की मां मंजित सिंह कौर ने, किरण उर्फ कीर्ती को रहनेके लिये, खुद के घर के सामने ही एक झोपड़ी बनाकर दी थी, जिसमे वह अपने पति व बच्चो के साथ रहती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर किरण उर्फ किर्ती से पूछताछ की तो, किरण पहले तो वह कहने लगी की मैने कोई चोरी नही की है, तो मुझसे पुछताछ क्यों कर रहे हो, मुझे कुछ नही मालुम है। पुलिस ने जब विस्तृत रूप से पूछताछ की तो, उक्त महिला ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
               आरोपिया ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 27.08.16 की शाम करीबन पौने 6 बजे मेरी मालकिन मंजित, एक जन्म दिन की पार्टी में जाने के लिये घर पर ताला लगाकर निकली थी। मुझे यह पहले ही मालूम पड़ गया था कि मालकिन बाहर जाने वाली है। करीबन 5 बजे मै मालकिन के साथ ही थी और मालकिन के पैरो की मालिश कर रही थी, इसी दौरान धीरे से मालकिन की नजरो से छुपकर छत पर गई व छत पर से अन्दर आने वाला दरवाजा अन्दर से खोल दिया और नीचे आ गई। मेरी मालकिन को अस्थमा की बीमारी है इसलिये वह ऊपर छत पर बहुत कम जाती थी इसी का फायदा मैने उठाया। फिर मै वापस अपनी झोपड़ी में चली गई और वहां से देखती रही की मालकिन कब घर से बाहर जाती है। करीबन पौने 6 बजे मेरी मालकिनघर पर बाहर से ताला लगाकर गई परन्तु उस वक्त मेरा पति जितेन्द्र घर पर ही था, तो मै थोड़ी देर घर पर ही बच्चो के साथ खेलती रही। जब मेरा पति करीबन 6.30 बजे अपने काम पर ढाबे पर जाने के लिये निकला तो, उसके कुछ ही देर बाद मै झोपड़ी से निकलकर बंगले के पीछे की तरफ गई जहां पर कैमरे नही लगे है और वहां पर लगे पाईप के सहारे बंगले के उपर छत पर चड़ी और दरवाजे से घर मे घुसकर जिस कमरे मे अलमारी थी वहां पर जाकर अलमारी के दरवाजे को जोर से खींचा तो लॉक टूट गया। आरोपिया ने अलमारी का दरवाजा खोला और अलमारी मे रखे सोने व हीरे के जेवरात जल्दी-जल्दी निकालकर घर में ही रखी एक थैली मे रखकर जहां से चड़ी थी वही से वापस उतर गई। और अपनी झोपड़ी मे जाकर उस थेली को अपने घर में रखे एक प्लास्टिक के डब्बे मे रखकर झोपड़ी के पीछे एक गड्डा खोदकर वहीं पर गाड़कर छुपाना बताया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपीया कीर्ती उर्फ किरण से चोरी किये गये सोने व हीरे जेवरात किमती करीबन 25 लाख रुपये के जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपीया किर्ती उर्फ किरण को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उक्त घटना में किसी अन्य की संलिप्तता के संबंध मेंपुछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी राजेश डावर व उनकी टीम के उनि हरिराम परमार, प्रआर. 2763 संजय, आर. 3577 विनोद तथा थाना कनाड़िया की महिला आर. 1909 पिंकी की सराहनीय भूमिका रही।