Friday, October 31, 2014

चंदननगर थाने का 4 वर्ष से फरार बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी व श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत व उनि कैलाश पाटीदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अन्नपूर्णा थाना क्षेैत्र में एक फरारी बदमाश घूम रहा है । टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम  शंकर पिता नानसिह भील उम्र 22 साल निवासी अर्जुन नगर, मांडव जिला धार  का होना बताया। शंकर से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि  श्रीमति अलका पति अशोक दीक्षित नि. सुदामा नगर को थाना चंदन नगर क्षेत्र के ऋषि पेलेस में पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया था। जिस पर थाना चंदन नगर पर अप.क्रं. 1078/10 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्व होकर आरोपी घटना दिनांक वर्ष 2010 से उक्त अपराध में फरार होना बताया। आरोपी पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर के धारा 307 एवं थाना अन्नपूर्णा में 3 अपराध आबकारी एक्ट के अपराध में बंद हो चुका है । आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, आबकारी जैसे कुल 5 अपराध पंजीब़़द्ध है । आरोपी थाना अन्नपूर्णा एवं चंदन नगर का कुखयात बदमाश है । आरोपी शंकर से टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है । जिससे अन्य मामलों के खुलाशा होने की संभावना है । 
            आरोपी को पकडने में उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोदसिह राठौर, सउनि(अ) अशोक गुर्जर, प्रआर 2604 राजभान, आर. विनोद शर्मा, आर सुभाष सुर्यवंशी  का सराहनीय योगदान रहा । 

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

63 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को 63 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को 17.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जीएनटी मार्केट से अल्टो कार क्रं एमपी-09 सीई-6117 से अवैध शराब ले जाते मिलें, महावर नगर निवासी-लाला उर्फ अविनाद्गा पिता नारायण गुप्ता तथा जीएनटी मार्केट निवासी-अनिल पिता अर्जुनसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार रूपयें कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, जोद्गाी कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें, वहीं के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू पिता राजेद्गा भिलवारे तथा रजनीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, द्गिाव मंदिर के सामने गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले राधेद्गयाम पिता बद्रीसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंढासा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, October 30, 2014

04 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 73 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 02 स्थायी, 73 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेद्गवर कुंड के पीछे बाणगंगा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नया पावर हाउस के पास बाणगंगा में रहने वाले राकेद्गा पिता गणपत सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 21.25 बजे, शुभम अपार्टमेंट के नीचे उषा नगर एक्सटेंद्गान से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रफीक, कैलाद्गा, शकील, साबिर तथा यद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 15 बटा. पेट्रोल पंप के सामने से आटो रिक्द्गाा क्रं एमपी-09 आर-0120 से अवैध शराब ले जाते मिलें, कर्मानगर बाणगंगा निवासी विकास उर्फ विक्की पिता कमल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 हजार रूपयें कीमत की 900 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 21.00 बजे, ग्राम मोरोद हाट से अवैध शराब ले जातेमिलें, वहीं के रहने वाले गोविंद पिता मुद्गिाया डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, ग्राम जलोदिया ज्ञान से अवैध शराब ले जाते मिलें, वहीं के रहने वाले मदन पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 21.00 बजे, त्रिवेणी नगर के पीछे से अवैध शराब ले जाते मिलें, कलाली मोहल्ला छावनी निवासी रामा उर्फ रामबाबू पिता भैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2014 को 10.20 बजे, इन्दिरा नगर नाले के किनारे से अवैध शराब ले जाते मिलें, वहीं के रहने वाले करण पिता राजकुमार उचारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जारही है।

Wednesday, October 29, 2014

दुर्घटनाएं कम क्यों नही होती ?

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- तेज गाडी चलाने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ? अपराधों के संबंध में जानकारी देने पर हमें कोई खतरा तो नही है ? यातायात नियम तोडने पर क्या दण्ड है ? दुर्घटनाएं कम क्यों नही होती ? गाड़िया ओव्हरलोड होती है, उन पर कार्यवाही क्यों नही होती ? फुटपाथ पर सामान बेचने पर गिरफ्‌तारी क्यों नही होती ?  लोगो में यातायात की जागरूकता कैसे पैदा की जायें । कुछ ऐसे ही प्रश्नों का सामना श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर और उनकी टीम को करना पडा जब वे महर्षि विद्या मंदिर, प्रेरणा बाल निकेतन एवं ईश्वर प्रेम विद्या मंदिर के बच्चों से क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत समुख हुये ।  उक्त कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर के साथ सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री विजय सिंह पंवार एवं अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात उपस्थित थे ।   कार्यक्रम में स्कूल के 500 से अधिक बच्चे सम्मिलित हुये ।  कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोनइन्दौर द्वारा अपराधों के रोकथाम में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया ।  इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया ।   बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार है :-
प्रश्न 01 :- कई बार ऐसा देखने में आया है कि शादीशुदा महिलाओं द्वारा दहेज मांग करने की गलत शिकायत की धमकी दी जाती है, क्या उनकी शिकायत पर ही अपराध दर्ज हो जाएगा ? 
उत्तर शिकायत किये जाने के बाद पुलिस द्वारा जांच किये जाने के उपरान्त ही कार्यवाही की जाती है मात्र शिकायत के आधार पर किसी के विरुद्ध चालान नही किया जाता।  अनुसंधान के बाद ही साक्ष्य के अनुसार कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न 02 :- कई बार पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करते है, उन पर क्या कार्यवाही की जाती है ?
उत्तर नियम सभी के लिये समान है, उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जाती है इसके अतिरिक्त विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न 03 :- यातायात सिग्नल तोडने एवं तेज गाडी चलाने पर क्या दण्ड है ?
उत्तर मोटर व्हीकल एक्ट में प्रत्येक यातायात नियम हेतु पृथक-पृथक दण्ड है, औरयातायात सिग्नल तोडने पर न्युनतम 500/- रूपये एवं तेज गति से वाहन चलाने पर न्युनतम 1000/- रूपये का दण्ड है । 
प्रश्न 04 :- दुर्घटना कम क्यों नही होती है जो वाहन ओव्हरलोड होते है उन पर कार्यवाही क्यों नही होती है ? 
उत्तर पुलिस द्वारा ओव्हर लोडिंग वाहनों पर प्रतिदिन कार्यवाही की जाती है औसतन 300 चालान प्रतिदिन विभिन्न नियमो के उल्लंघन पर बनाये जाते है और दुर्घटना कम केवल यातायात नियमों का पालन करने से ही संभव है । जिसके लिये आप सभी को अपने स्तर से प्रयास करना होगा यदि आप लोग सहयोग करेगे तो निश्चित ही हम कुछ समय बाद इसे कम भी कर सकेगे  
प्रश्न 05 :- फुटपाथ पर सामान बेचने पर गिरफ्‌तारी क्यों नही होती ?
उत्तर :- इस संबंध में गिरफ्‌तारी का कोई प्रावधान नही है ।  नगर निगम द्वारा छोटा रोजगार करने वालों को शुल्क लेकर चलते-फिरते सामन बेचने का अधिकार दिया जाता है और नगर पालिका निगम की रिमूव्हल गैग इन पर नियंत्रण करती है । 
प्रश्न 06 :- लड़कियों के साथ छेडछाड अथवा अपराधियों के संबंध में जानकारी देने के लिये क्या करना चाहियें ?
उत्तर :- आप 100 नम्बर एवं सिटीजन कॉप पर इसकी शिकायत कर सकते है । सिटीजनकॉप एक एन्ड्रायड मोबाइल एप्लीकेद्गान है, इस एप्लीकेद्गान में मदद हेतु सम्बंधित पुलिस थाना, बीट अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों से सम्पर्क के लिए पदनाम व दूरभाष/मोबाइल नंबर की जानकारी रहती है ।  इसमें आप असामाजिक तत्वों की जानकारी एवं अपराधों की जानकारी, शिकायत आदि भी कर सकते है ।  जिसका सीधा संपर्क पुलिस नियंत्रण कक्ष से होता है ।  शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाती है । हम इसका विन्डो वर्जन भी शीघ्र ही लान्च करेंगे । 
इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी प्रश्न पूछे गये, जैसे :-
1. शराब की दुकानों पर लोग खडे होकर शराब पीते है, सरकार इसे बन्द क्यों नही करवाती है ?
2. सीए, इंजीनियर में कैरियर होता है, लेकिन आई.पी.एस./आईएस में नही क्यों ?
3. ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण क्यों नही हटता ?
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के समाप्ति पर अच्छे प्रश्न पुछने वाले निम्नलिखित बच्चों  को पुरूस्कृत भी किया गया ।  
1. उपासना चावला
2. कृतिका 
3. यश जोशी
4. मुस्कान जैन
5. अंशिता खयूरिया

08 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 245 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 02 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 245 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, क्रिद्गिचयन एमिनेंट स्कूल के सामने इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अंसार पटेल, रोहित वानखेड़े तथा विक्की मांडरे को पकड़ा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इण्डो जर्मन फैक्ट्री के पास सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भवानी नगर निवासी महेद्गा लंगड़ा पिता रमेद्गा प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, October 28, 2014

06 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 293 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 02 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 293 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मार्डन चौराहा सांवेर रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राकेद्गा, कमलेद्गा, योगेद्गा तथा फिरोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 1300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 22.30 बजे, पवनपुरी कालोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अनिल, आकाद्गा, सतीद्गा, बाबू, पप्पू, पुरषोत्तम तथा नारायण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 13.45 बजे, कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें बलराम, हंसराज, पप्पू, लोकेद्गा तथा विजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चोईथराम सब्जीमण्डी के गेट के सामने से अवैध शराब ले जाते मिलें, वहीं के रहने वाले सुभाष पिता मांगीलाल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपीें को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, देद्गाी कलाली के पास नवलखा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बेकरी वाली गली पाटनीपुरा निवासी चिंटू उर्फ गगन पिता सुभाष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, October 27, 2014

चचेरा भाई ही निकला हत्यारा-देवेन्द्र यादव के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, चारो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि खजराना थाना क्षैत्रान्तर्गत न्याय नगर में दि. 09.06.2014 को प्रापर्टी ब्रोकर विशाल यादव के चचेरे भाई देवेन्द्र यादव की अज्ञात हमलावरो द्वारा गोली मारकर व चाकूओ से गोदकर की गई निर्मम हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मृतक देवेन्द्र यादव का चचेरा भाई एवं प्रापर्टी ब्रोकर विशाल यादव का छोटा भाई विनीत यादव एवं उसके साथी ही निकलें हत्यारें। सभी आरोंपी पुलिस हिरासत में, घटना मे प्रयुक्त वाहन ,मोबाईल फोन व सिम बरामद कर ली गई है।
        दिनांक 9.6.2014 को न्याय नगर जसपाल ढाबा के पास देवेन्द्र यादव पिता अशोक यादव निवासी-स्कीम नंबर 78, इन्दौर की अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारकर एवं चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी। साढे चार महिने व्यतीत होने के उपरान्त भी आरोपियो का कोई सुराग नही मिल पा रहा था, साथ ही हत्या किस कारण से की गई है, उसका भी पता नहीं लग पा रहा था। मृतक देवेन्द्र यादव प्रापर्टी ब्रोकर विशाल यादव निवासी नेहरु नगर का चचेरा भाई था, तथा हर वक्त विशाल के साथ ही रहता था, विशाल यादव के पूर्व के कई लोगो से विवाद थें तथा विशाल यादव की अघोषित सम्पित्त भी काफी थी इन्ही बिन्दुओ पर विवेचना मुखयत केन्द्रीत थी, साथ ही साथ देवेन्द्र यादव के प्रेम सम्बन्धो, पूर्व के विवाद आदि पर भी विवेचना की जा रही थी, लेकिन कोई सफलता नही मिली थी। चूँकि विशाल यादव की कुछ माह पूर्व उसके घर नेहरु नगर में उसके ड्रायवर वसीम से मृतक देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में दुर्घटना वश गोली चलने से मृत्यु हो गई थी, उस बिन्दु को भी इस घटना से जोड़कर विवेचना की जा रही थी। साथ ही एम आर-10 स्थित घटना स्थल के पास स्टार कैब के सी सी टी वी के फूटेज के आधार पर जिसमें मृतक अपनी स्वय की मोटर सायकल पर उसके पीछे बैठे हुए लड़के के साथ घटना स्थल तरफ जाता दिखता है तथा एक अन्य मोटर सायकल पर घटना के पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति घटना स्थल के नजदीक इंतजार करते दिखते है उक्त फूटेज के हुलिये के आधार पर भी विस्तृत विवेंचना की गई। इसी के साथ सेन्ट्रल जेल में बन्द वसीम से भी मुलाकात कर पारिवारिक विवादों की जानकारी भी प्राप्त की गई साथ ही सी सी टी वी फूटेज केआधार पर संदिग्ध आरोपीगणों से मिलते -जुलते हुलिये के समस्त गुण्डे बदमाशों से पूछताछ एवं चर्चा की गई लेकिन गुत्थी उलझती ही गई। सम्पूर्ण ज्ञात मोबाईल नंबरो का भी मिलान किया गया लेकिन परिणाम शून्य ही रहे। तभी अचानक कुछ सूत्र हाथ लगें जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री ओ.पी.त्रिपाठी एवं उनकी टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री राजेश सहाय ,नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री के.के. शर्मा द्वारा खजराना थाना प्रभारी सी.बी.सिह को निर्देशित किया गया ।
          थाना प्रभारी खजराना की टीम द्वारा विशाल यादव के होस्टलों को संभालने वाले अंकित व्यास पर सतत नजर रखी गई। इसी बीच मुखबिर द्वारा पता चला कि अंकित तथा विशाल यादव के भाई विनीत द्वारा घटना के पश्चात कुछ लड़को को चार लाख रुपयें दिये गये है इसी आधार पर  अंकित व्यास से सघन पूछताछ करने पर अंकित ने बताया कि वह विनीत के साथ कलेक्टर आफिस गया था जहाँ पर उसने विशाल काले जो विशाल यादव का दोस्त है तथा गुण्डा भय्यू मराठा का भतीजा है उसे 4 लाख रुपये दिये ह।ै विशाल काले को मै पहचानता हूं वहअक्सर विशाल यादव के घर आता था तथा वह अपराधिक प्रवृत्ति का है। इसी आधार पर विशाल काले पिता अरुण काले को पकडकर पूछताछ की गई। इसमे विशाल काले ने बताया कि विशाल यादव की गोली लगने से मृत्यु के बाद उसके तेहरवे पर विनीत यादव ने उसे बुलाकर बोला था कि विशाल यादव दुर्घटनावश मृत्यु नही हुई है बल्कि उसके  चचेरे भाई देवेन्द्र और वसीम ने मिलकर हत्या की है इनसे बदला लेना है तुम विशाल के अच्छे दोस्त हो इस काम मे मेरी मदद करो, इस पर विशाल काले ने विनीत को कुछ दिन रुकने का कहा और बोला कि वह कुछ लड़को का इंतजाम करता हूं, तुम काम कैसे करना है यह बताओ। उसके बाद विशाल काले ने शंकर पिता सुखलाल ठाकुर नि 104विधा पैलेस थाना भंवरकुआ इन्दौर तथा विजय पिता बालकिशन कौशल नि इन्दिरा नगर थाना मल्हारगंज इन्दौर को इस काम के लिये तैयार कर विनीत से मुलाकात करवाई तथा काम करने के लिये 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। पूरी योजना विनीत ने बनाई तथा बोला एक-दो दिन मे किसी को देवेन्द्र के साथ बहाने से जसपाल ढाबे के पास भेजेगा। इसी योजना के तहत विनीत अपनी आई 20कार से हमे लेकर जसपाल ढाबे के पास ले गया वहस्थान बताया जहा वह देवेन्द्र को भिजवायेगा साथ ही हत्यारो को यह भी बताया कि देवेन्द्र अपनी मोटर सायकल जिसका नंबर 2200 होगा या सफेद एक्टिवा पर आयेगा। इसी षढयंत्र के तहत दिनांक     09.06.2014 को विनीत ने अपरान्ह 4.00 बजे के करीब अपने आफिस ब्वाय अर्जुन पिता दिलीप चौहान (20) निवासी-राजनगर को देवेन्द्र के साथ प्लाट दिखाने के बहाने से भेजा साथ ही किराये के हत्यारो शंकर व विजय को पिस्टल व चाकू  उपलब्ध कराये जाकर जसपाल ढाबे के पास देवेन्द्र यादव की हत्या करने भेजा था । 
          इस सम्बन्ध मे अर्जुन चौहान से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना दिनांक को विनीत यादव ने उसे फोन कर कहा था, कि देवेन्द्र आफिस आयेगा उसको साथ लेकर एम आर-10 जसपाल ढाबे के पास प्लाट दिखाने चले जाना। घटना दिनांक 9.6.2014 को अर्जुन चौहान मृतक देवेन्द्र के साथ जसपाल ढाबे के घटना स्थल पर देवेन्द्र की मोटर सायकल से  गये तो वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे हत्यारो शंकर तथा विजय ने देवेन्द्र यादव गोली मारकर व चाकूओ से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। चूँकि उक्त जघन्य अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो चुका है तथा इस हत्याकांड का मास्टरमाईन्ड कोई और नही बल्कि मृतकदेवेन्द्र यादव का चचेरा भाई विनीत यादव ही निकला। जब विनीत यादव से पूछताछ की गई तो उसने देवेन्द्र की हत्या करवाना कबूल कर लिया तथा अपने भाई विशाल यादव की हत्या का बदला लेने के लिये विशाल काले के माध्यम से किराये के शूटर भैय्यू मराठा के साथियो विजय व शंकर को 4 लाख रुपये देकर देवेन्द्र यादव की हत्या करवाई है।
इस हत्याकांड का पर्दाफाश होने पर आरोपीगणो 1.विनीत पिता दिलीप यादव उम्र 32 साल नि 16/1नेहरु नगर एम आई जी इन्दौर 2.,विशाल पिता अरुण काले उम्र 34साल नि 690सुदामा नगर सेक्टर ए  थाना अन्नपूर्णा इन्दौर  3.शंकर पिता सुखलाल सिह ठाकुर उम्र 34साल नि 104 विधा पैलेस थाना भंवरकुआ इन्दौर 4.विजय पिता बालकिशन कौशल उम्र 19साल नि 306,इऩ्द्रानगर थाना मल्हारगंज इन्दौर को हिरासत मे लिया गया व घटना मे प्रयुक्त  मोटर सायकल पल्सर MP 09 QE 9214 तथा मोबाईल व सिम भी बरामद की गई है ।
      इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना प्रभारी खजराना सी.बी.सिह, उप निरी श्याम किशोर त्रिपाठी, उनि आर एस ठाकुर, सउनि राकेश चौहान, प्रआर.2833 नरेन्द्र, आर.1525 प्रदीप, आर.3530 पंकज, आर.540 शैलेन्द्र,आर.3487 अमित, आर.2173सुरेश, आर.3018 महेश, आर.3171 मनोज वर्मा तथा आर 3087 प्रवीण पंवार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को इंगा उर्फ रोहित पिता बाबूलाल अहिरवार के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी इंगा उर्फ रोहित एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद् होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था। जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी इंगा उर्फ रोहित पिता बाबूलाल अहिरवार निवासी 104 रूस्तम का बगीचा इन्दौर को 26 अक्टूबर 2014 को 22.00 बजे, उसे उसके घर के सामने से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस एमआईजी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

04 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वाराकल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को 16 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्नेहलतागंज पुल के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नरेश, अजय, सुरश, दीपक, श्याम तथा धर्मेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9040 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26अक्टूबर 2014 को संजय सेतु के पास तथा तेल गली इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विनोद, मो.मज्जू, संजय, राहुल, राजेश तथा रवि गौड़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2185 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम काकरिया बोर्डिया से अवैध शराब ले जाते मिलें, यहीं के रहने वाले मानसिंह पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत  की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते मिलें, चमार मोहल्ला पटेल नगर निवासी-कलाबाई पति पर्वतसिंह बामनिया, बी पटेल नगर निवासी-सीताबाई पति रमेद्गा तथा महेद्गा पिता उदयसिंह बड़ोलिया  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 520 रूपयें कीमत की 10 अवैध कच्ची शराब जप्त कीगयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों  को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2014 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दरगाह गेट के सामने खजराना  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजीम नगर निवासी जावेद पिता फरीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, October 26, 2014

03 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 05 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 23.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुविधी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें ओमप्रकाश गुप्ता, राधेशयाम गुप्ता तथा मनोहर गुप्ता को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें नगदीतथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 16.30 बजे, काद्गाीपुरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कार्तिक, संजयसिंह, करण तथा संदीप शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पत्थर मूंडला रोड़ बारदान मंडी के पास पालदा से अवैध शराब ले जाते मिलें, लाला का बगीचा नेहरू नगर निवासी गोलू उर्फ गुलशन पिता सरजीत मिरमट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत  की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपीें को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कलदिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नगीन नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जय भवानी नगर निवासी सचिन काला पिता बाबूलाल काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2014 को 15.15 बजे, डमरू उस्ताद चौराहा परदेद्गाीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मोहता नगर भागीरथपुरा निवासी मोनू उर्फ मोहन पिता राधेद्गयाम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, October 25, 2014

महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महिला डेस्क की स्थापना

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014-अति0 पुलिस अधीक्षक, जोन-2 सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं की पारिवारिक विवादों/समस्याओं एवं महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, संयोगितागंज, एवं आजाद नगर के अन्तर्गत थाना-एमजी रोड़, थाना-संयोगितागंज तथा थाना-आजाद नगर  पर महिला डेस्क की स्थापना की गई है। इन महिला डेस्को पर महिला अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया है, थाना एमजी रोड़ पर सउनि साधना वर्मा, थाना संयोगितागंज पर सउनि अंजू बक्क्षी तथा थाना आजाद नगर पर सउनि नसीम अहमद को प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। महिला डेस्क पर परिवार में होने वाले झगड़ों/विवादों में पारिवारिक परामर्श दिया जा रहा है एवं महिला संबंधी अपराधों में शिकायतें दर्ज की जा रही है।
इन महिला डेस्कों के स्थापना के बाद से थाना संयोगितागंज के महिला डेस्क के संचालन प्रारंभ होने के बाद से 08 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 01 प्रकरण में समझौता, 01 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 01 में स्वेच्छा सेअलग हुए, 01 सूचनार्थ है तथा 04 प्रकरणों में कार्यवाही जारी है।


20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 76 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 05 गिरफ्तारी तथा 76 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, चंद्रप्रकाश, सर्वेश, प्रेमकुमार तथा संजयराठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 12.10 बजे, बैरवा समाज अखाड़े के सामने कुलकर्णी भट्‌टा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बलराम, जितेन्द्र, नितिन, हेमराज, राजेश तथा विजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1210 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सांई संपदा बिल्डिंग के पीछे सेठी नगर से अवैध शराब ले जाते मिलें, अंकित पिता मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 15.30 बजे, नाले के किनारे धार नाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, तेलीखेड़ा महूं निवासी मोहनलाल पिता उदयराम शर्मा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जिला अस्पताल धार रोड़ इंदौर के गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर इंदौर निवासी सलीम पिता मुनव्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, October 24, 2014

06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गिरफ्तारी तथा 63 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2014 को 03 गिरफ्तारी तथा 63 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

Wednesday, October 22, 2014

क्राइम ब्रांच के नाम पर ठगी करने बाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014-फरियादी अखिलेश व्यास निवासी मांगलिया इन्दौर द्वारा अपराध शाखा में िशकायत की गई कि एक अज्ञात  बाबा व उसके साथिया द्वारा सुनियोजित तरीके से क्राइम ब्रांन्च बनकर षड़यऩ्त्र में फसाकर मुझसे 2 लाख रु ले लिए और 2 लाख रु की मांग कर रहे है, नहीं देने पर हत्या के प्रकरण में बन्द करने की धमकी दी जा रही है। इस पर से उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने  अति  पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी व श्री विनय प्रकाश पॉल को उक्त गिरोह को पकड़ने हेतू निर्दे िशत किया गया। उक्त गिरोह का पता लगाने के लिए अपराध शाखा की एक टीम को लगाया गया था। टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकरण के संदिग्धों-   
1- रश ीद खान उर्फ आर के पेन्टर पिता रहमद खान (50) निवासी खाकरी पुरा तराना  उज्जैन 
2- मोहन लाल पिता नानूराम कीर (33) निवासी राय पुरा तराना उज्जैन 
3- किसन नाथ पिता सिद्वू नाथ (40) नि. विलाबली उज्जैन मक्सी बायपास रोड थाना बीएनपी देबास 
4- सिंगा नाथ पिता पन्ना नाथ (40) नि. विलाबलीउज्जैन मक्सी बायपास रोड थाना-बीएनपी देबास 
5- आरिफ पिता युसूफ खान (39) नि. हॉस्पीटल के सामने कामदार कॉलोनी तराना जिला उज्जैन 
      को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना को पूर्वनियोजित षणयन्त्रपूर्वक  अंजाम दिया जाना बताया  तथा आरोपियों ने फरियादी से 2 लाख रु लेना और 2 लाख रु कि मांग करना  स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फरियादी अखिलेश व्यास कि दुकान पर शंकर लाल का आना जाना था तथा शंकर लाल को मालूम था कि फरियादी अखिलेश  ब्लड प्रेशर की बाीमारी से परेशlन है। शकर ने अखिलेश से कहा में एक तांत्रिक बाबा को जानता हूं जो तांत्रिक क्रिया द्वारा तुम्हारी बीमारी ठीक कर देगा इस पर से अखिलेश व्यास तांत्रिक बाबा से मिलने गया और अपनी बीमारी के बारे में बताया तो बाबा ने अखिलेश को एक सुनसान जगह पर ले जाकर तांत्रिक क्रिया शुरु कर दी इतने में 4 लोग वहां आ गए और बोले हम क्राइम ब्रांच से है तुम लोग यहो क्या कर रहे हो तलाश ी  ली और पूछताछ करन लगे इतने में उन्हीं का एक साथी ने कहा यहां पर एक आदमी मरा पड़ा है। तुमने इस आदमी को मारा है थाने चलो फरियादी ने कहा मेंने उसे नहीं मारा हे। तो बोले बचना है। तो 4 लाख रु देने होगें इस पर फरियादी ने डर के कारण 2 लाख रु आरोपियों को दे दिए आरोपियों द्वारा कुछ समय बाद फरियादी को फोन करके और रुपओं के लिए धमकी दी जाने लगी कि अगर 2 लाख रु और नहीं दिए तो तुझे जेल करवा देगें  इस पर से फरियादी ने उक्त घटना की शकायत अपराध शाखा इन्दौर में की जिस पर थाना में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है।
      प्रकरण में उपरोक्त 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है,तथा घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में तथा फरियादी से लिए गए 2 लाख रु के बारें में पूछताछ जारी है। वसूली की गई राद्गिा में से 32000रु की राद्गिा नगद बरामद की गई। 
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अशlक चौहान, उनि श्रद्धा यादव, सउनि भारत सिंह यादव, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. विजय सिंह चौहान, आर. योगेन्द्रसिंह, आर. महेन्द्रसिंह तथा आर. हृदेश शर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

05 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कलदिनांक 21 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को 17 गिरफ्तारी तथा 104 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को, 14.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हनुमान मंदिर के पास हातोद से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अमित उर्फ काका तथा बच्चूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500 रूपयें नगद तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को, 10.15 बजे,गुजराती कॉलेज ग्राउण्ड लुनियापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विकास, अजयसिंह, मुकेश, मो.सलीम, राजू, तथा राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगद तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को, ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें, सोनिया गांधी नगर निवासी-कमल पिता मदनलाल करोले तथा लुनियापुरा रावजी बाजार निवासी-लालचंद पिता रामदुलारे चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 31 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अपना होटल केसामने सरवटे बस स्टेण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लक्ष्मीपुरी कालोनी निवासी शुभम पिता प्रदीप राव पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, October 21, 2014

08 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2014 को 09 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2014 को, 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तेलीखेड़ा गौशlला मैदान महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विशlल ठाकुर, शेखर बोरासी, मनीष पंवार, गिरीश पंवार तथा नन्दू बोरासी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2014 को, 22.15 बजे, जूना रिसाला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.शादिक, दीपक पाटिल तथा ओमप्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2014 को, थाना क्षैत्रांतर्गत पीठ रोड़ महूं एवं रिसाला धारनाका महूं से अवैध शराब ले जाते मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी-उज्वल पिता श्याम राव तथा रिसाला धार नाका निवासी-दीपक पिता रामचंद्र रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, October 20, 2014

12 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन, 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी तथा 113 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को 08 गिरफ्तारी तथा 113 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एस. आर. कंपाउंड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दिलवरसिंह, परमिन्दर सिंह, अनिल, राजेन्द्र तथा गुरमेल सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6300 रूपयेंनगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को 14.30 बजे, ग्राम पुवाल्डा जनार्दा जंगल से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विनोद, अजय, दिलीप, दीपक, राजेश तथा माखन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें, कंडीलपुरा इंदौर निवासी लक्ष्मण उर्फ पप्पू पिता जगदीद्गा तथा ग्राम रेवती निवासी मोहम्मद हफीज पिता पीर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2014 को 11.45 बजे, हाट मैदान महूॅ से अवैध शराब बेचते मिले, यही के रहने वाले दिलीप पिता कालू नाथ सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, October 19, 2014

दिनांक 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर 15वीं वाहिनी, शहीद स्मारक ग्राउन्ड इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि दी जावेगी

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2014- कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2014 को प्रातः 09.00 बजे 15वीं वाहिनी, परेड ग्राउन्ड इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि मुखय अतिथि श्री के.सी. वर्मा, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आरएपीटीसी इंदौर के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिला इंदौर, माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिले के समस्त प्रशlसनिक अधिकारियों व कर्मचारियों एवं जन सामान्य के द्वारा श्रृद्वा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
   कर्तव्य पर शहीद होने वाले कर्मचारी/अधिकारी जिसमे देश के समस्त राज्य/संघशासित पुलिस बल एवं पेरामिलिट्री फोर्स के शहीदों की सूची का वाचन, सेनानी प्रथम बटालियन विसबल इंदौर द्वारा किया जावेगा। जिला बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी विसबल, 15 वीं वाहिनी, विसबल एवं नगर सेना के दलों द्वारा शहीदों को सलामी दी जावेगी। 

08 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 34 गिरफ्तारी तथा 148 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 03 स्थायी, 34 गिरफ्तारी तथा 148 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, श्रीराम नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रामपाल, अरविंद, मनीष, हरीश, अशlक तथा दिलावर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18अक्टूबर 2014 को 16.30 बजे, न्यू सियागंज इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें छुट्‌टन, आजाद, एजाज, उमेश तथा इकरार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 19.40 बजे, द्गिावाजी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मुकेश पिता रामस्वरूप कौशल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 14.15 बजे, होली चौक महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिलें, गुर्जरखेड़ा महूॅ निवासी राजेश पिता जोशफ सायलोन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 16.05 बजे, ग्राम जलोदिया पंथ से अवैध शराब लेजाते मिलें, ग्राम खड़ी निवासी मुन्नालाल पिता हिमसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 16.00 बजे, पवनपुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले सतीश पिता कन्हैयालाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2014 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, छोटी कलाली महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यादव मोहल्ला महूॅ निवासी कमल पिता मोतीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, October 18, 2014

धनतेरस एवं दीपावली पर्व-2014 की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-दीपावली पर्व 2014 के दौरान धनतेरस एवं दीपावली पर दिनांक 21 से 23 अक्टूबर 2014 को राजवाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाजार में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगी-
(1) नो पार्किंग एव ंनो व्हीकल झोन-
1. बंके बिहारी से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा तक।
2. सुभाष चौक से विजय चाट हाउस पीपली बाजार।
3. इमामबाड़े से सराफा थाना तक।
4. पीपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक।
5. जवाहर मार्ग से दोनों ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक।
7. जवाहर मार्ग से बजाजखाना चौक से आगे प्रतिबंधित।
8. नरसिंह बाजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे प्रतिबंधित।
(2) प्रतिबंधित मार्ग- 
1. सुभाष चौक से इमामबाड़े की ओर।
2. यद्गाोदा माता मंदिर से पीपली बाजार की ओर।
3. मेरसली गली से सराफा की ओर।
4. शक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
5. गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार कीओर।
6. बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
7. मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
8. सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
9. पावर हाउस गली से सांठा बाजार एवं बजाज खाना की ओर।
10. आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
11. ताज  बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/बर्तन बाजार की ओर।
12. उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
13. राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्जन बाजार की ओर।
14. मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
15. रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
16. बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
17. निहालपुरा गली नं. 1 एंव 2।
18. निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहार रोड़ पर।
19. यद्गावंत रोड़, प्रद्गाांत होटल, प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।
(3) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था-
1. राजवाड़ा क्षेत्र में होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आवद्गयकतानुसार सिटी बसों, टाटा मैजिक, सिटी वेन को लाल अस्पताल से डायवर्ट कर शास्त्री मार्केट, पत्थर गोदाम, न्यू सियागंज होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेगे।
2. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महूफैक्ट्री बसों, टाटा मैजिक, सिटी वेन को जवाहर मार्ग एवं राजवाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा। जो वाहन मृगनयनी से राजवाड़ा जाना चाहते है, वो राजवाड़ा न जाकर सीधे नगर निगम चौराहे से आगे जा सकेगे।
3. पटेल प्रतिमा से राज मोहल्ला जाने वाली बसें संजय सेतु जवाहर मार्ग से आगे न जाते हुए, संजय सेतु मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर जाएगी।
4. मृगनयनी से कृष्णापुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजवाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
5. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजवाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
6. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औघोगिक सेक्टर ए एवं पोलोग्राउण्ड एरिया में जाने वाले वाहन नावदापंथ बिजासन एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेगें। इसी रूट से विपरित दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेगें।
7. कलेक्ट्रेट हेमू कालोनी तिराहे से मोती तबेला हरसिद्धि एवं यद्गावंत चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया हैं।
8. बड़ागणपति से एमजी रोड़ होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोवर्धन टेलर्स के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
9. नरसिंह बाजार चौराहा से जी सच्चानंद की ओर मुकेरीपुरा मस्जिद वाली गली से इतवरिया बाजार की ओर एवं सब्जी मण्डी काली माता मंदिर से इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
10. कलेक्ट्रेट हरसिद्धी से आने वाले लोक परिवहन वाहन यद्गावंत रोड़ चौराहे से राजवाड़ा न जाते हुए नन्दलालपुरा संजय सेतु से मार्ग तय कर सकेगे।
नोट-
1. व्यापारी बंधुओ से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि 12 बजे से प्रातः 6.00 बजे के बीच अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा ले।
2. वाहन से आने वाले व्यक्तियों से आग्रह है ि कवे जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकिज की पार्किंग, एमजी रोड़ पर महाराजा कॉम्पलेक्स व प्रेस कॉम्पलेक्स के पास नवनिर्मित पार्किंग, एमजी रोड़ के पास द्गिावाजी मार्केट की पार्र्किग एवं सुभाष चौक की पार्किंग में अपने वाहन नियमानुसार पार्क करे।
खातीपुरा उतार से मृगनयनी चौराहा तक, वीरसावरकर मार्केट से राजवाड़ा तक, सुभाष चौक के आसपास रहने वाले एवं जवाहर मार्ग निवासी एवं दुकानदारो से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को अपने निजी वाहन सड़क किनारे पार्क न करें, आमजन की सुविधा हेतु अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें।

पटेल ब्रिज पर दिन दहाडे 14 लाख की लूट करने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

(दो आरोपी गिरफ्‌तार , 6 लाख रूपये नगद बरामद, लूट में उपयोग की गई मोटर साईकल जप्त, लगातार 30 घंटे चले ऑपरेशन से मिली सफलता)      
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में दिन दहाडे हुई 14 लाख की लूट की घटना के आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशत किया। इस पर क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई तथा घटना से संबधित विभिन्न स्थानो के सीसीटीवी फुटेज संकलित किये गये, मुखबिरों को आरोपियों की पतारशी के लिये लगाया गया । इसी दौरान एक मुखबिर ने बताया कि एक बजाज सीटी 100 मोटरसाईकल जिसमें रस्सी बंधी हुई है, ऐसी ही मोटरसाईकल से लूट की गई है और मुखबिर ने ऐसे आदमी का पता भी बताया। इस सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली एंव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार संदेही मनीष चौहान को पकडा जिससे पूछताछ करते उन्होने अपना नाम मनीष चौहान पिता हरकसिंह चौहान 30 साल जाति बलाई निवासी 10 अंबे नगर सुखलिया इंदौर हॉल देवेंद्र नगर खुडैल इंदौर का होना बताया। 
       आरोपी से टीम द्वारा लगातार पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ उसका एक ओैर साथी गणेश उर्फ छोटू पिता रमेश नैय्‌यर जाति बलाई उम्र 29 साल निवासी गणेश तलाई आबार खंडवा हॉल मुकाम बंटी यादव का मकान सोनिया पैलेस खजराना इंदौर भी वारदात में शामिल था। दोनों ने ऐशों आराम व अय्‌याशी की जिंदगी जीने के लिये इस बडी घटना को अंजाम दिया था। घटना का मास्टर मांईड आरोपी मनीष था जो कि स्कूल में बच्चों के एडमीशन एंव रेल्वे रिजर्वेशन के कमीशन का कार्य करता है, परंतु कम समय में अमीर होने के लालच में उन्होनें मनीष चौहान के रिश्तेदार मनीष साल्वी को ही लूट लिया। आरोपी मनीष चौहान को यह मालूम था कि उसका रिश्तेदार मनीष साल्वी आये दिन नगद रकम बैंक में जमा करने जाता है। इसे ही उन लोगों ने अपना लक्ष्य बनाया, इसके लिये घटना के पहले रैकी की गई और घटना वाले दिन अपने शिकार को देखकर इन लूटेरों कीआंखे चमचमा गई। दरअसल ये घटना स्थल से पहले ही लूट करना चाहते थे परंतु कुछ मैकेनिक आ गये व पकडे जाने के डर से इन्होनें पटेल ब्रिज के पहले घटना को अंजाम दिया। आरोपी मनीष चौहान अंधविश्वासी है इसी के चलते इसने लूटे गये पैसों का कुछ हिस्सा साधु-अवधूतों में उडा दिया, उसने ऐसा ताबीज पहना था जिससे बुरा साया न पडे । आरोपी ने लूट के पैसों से ही पन्ना डायमंड व मूंगा की अगूंठीया बनवाने का आर्डर दिया। अपनी इन्ही हरकतों के कारण इसके परिवार ने इसे घर से बेदखल कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी गणेश अय्‌याशी करने का आदी है। अपनी अय्‌याशी और नशे की लत के कारण इसका अपनी पत्नि से भी विवाद चल रहा है । जिसकी सूचना महिला थाने में भी की गई है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये नगदी 6 लाख रूपये जप्त किये गये हैं। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली  श्री रामनारायण शर्मा, क्राईम ब्रांच के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नाथूराम दुबे, ओम प्रकाश तिवारी, प्रआर चंदरसिंह, प्रआररणवीरसिंह, आर जितेंद्र सेन, अजीत यादव एवं थाना छोटी ग्वालटोली की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

पुलिस कंट्रोल रूम में इन्दौर ज़ोन के अधिकारियों की डीएफएमडी/एचएचएमडी की कार्यशlला का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेशवरी के निर्देशlनुसार आज दिनांक   18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के 54 अधिकारियों/कर्मचारियों को डीएफएमडी/एचएचएमडी की आवशयकता एवं उपयोगिता के संबंध में व्यवहारिक प्रशक्षण हेतु कार्यशlला का आयोजन किया गया। 
VVIP एवं VIP के आगमन के दौरान इनकी सुरक्षा हेतु ज़ोन में डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रशक्षित अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया जाता है। इस हेतु ज़ोन के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रद्गिाक्षण प्रदान करने के लिये आज दिनांक 18.10.2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में एक डीएफएमडी/एचएचएमडी प्रद्गिाक्षण कार्यशlला को आयोजन किया गया। इस कार्यशlला में इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलों के आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 54 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलितहुए, जिन्हे अति. पुलिस अधीक्षक-मुखयालय श्री राजेश सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. सिसोदिया तथा बीडीडीएस प्रभारी निरीक्षक श्री खालिदजी द्वारा डीएफएमडी/एचएचएमडी का बेसिक व्यवहारिक प्रlशक्षण एवं इनकी आवशयकता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

07 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को 04 स्थायी, 51 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना परदेशपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, परदेशपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें तथा सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रवीण, कौशल, गणेश, प्रवीण तथा दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें एवं सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिलें, किशनगंज निवासी दशरथ पिता भल्ला कौशल, टीचर कॉलोनी निवासी शवकुमार पिता रामलाल यादव तथा हाट मैदान महूॅ निवासी सुमन्ती बाई पति प्रेम लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को, 22.30 बजे, राजपूताना रेस्टोरेंट परिसर द्वारकापुरी इंदौर सेअवैध शराब ले जाते मिलें, 237 ऋषिनगर इंदौर निवासी सुरेद्गा पिता लक्ष्मण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत एमडी व्हीस्की की 07 हॉफ बॉटल जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 60 फिट रोड़ एमपी पब्लिक स्कूल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 129 बी द्गिाक्षक नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता रामप्रसाद मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, October 17, 2014

01 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 52 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को 03 स्थायी, 52 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कृषि मंडी ग्राउंड गौतमपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फरकोदा निवासी उमराव सिंह पिता रामसिंह राजपूत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को, पोस्ट ऑफिस चौराहा महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिलें, 85 राजमोहल्ला महूॅ निवासी माखन पिता भीमसिंह सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 60 फिट द्वारकापुरी इंदौर निवासी अक्षय पिता जयंत पोल, लोकनायक नगर इंदौर निवासी भैय्‌यू उर्फ भूपेन्दर पिता कृष्णसिंह ठाकुर तथा द्वारकापुरी इंदौर निवासी बिट्‌टू उर्फ तपन पिता रमेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 चाकूबरामद किये गये।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को 04.30 बजे, छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भगोतीपुरा औरेया निवासी रामुसिंह पिता सोबरनसिंह सेंगर तथा अराधना नगर इंदौर निवासी बीनू उर्फ विनेश पिता के.के. वैलायन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 खुकरी बरामद की गयी।
       पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को 02.45 बजे, तिलकपथ रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सत्यसांई बाग कॉलोनी निवासी संजय पिता मनोहर सिन्धी तथा वृदांवन कॉलोनी निवासी विक्की पिता देशराज लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, October 16, 2014

08 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 99 गिरफ्तारी तथा 323 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 13 स्थायी, 99 गिरफ्तारी तथा 323 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कायस्थखेड़ी सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले गब्बू पिता बालमुकुंद भोई, पंचोला निवासी प्रेमनारायण पिता तेजराम बागरी,हिन्डेलिया निवासी विक्रम पिता गोविंद, अजनोद रोड़ सांवेर निवासी तेजराम पिता फकीरचंद्र भोई तथा काकराली पानोड रोड़ निवासी जितेन्द्र पिता राधेशयाम भोई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7935 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को 12.20 बजे, ग्राम रूणजी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गौतमपुरा निवासी ईशवर पिता रामेशवर भील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेशपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को परदेशपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लालगली परदेशपुरा निवासी वसीम पिता रशद चौधरी तथा नेहरूनगर इंदौर निवासी सुनील पिता राजाराम कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिलें, पंचडेरिया निवासी अशlक पिता भैरूलाल बलाई, अजबसिंह पिता देवीसिंह राजपूत, अंतरसिंह पिता उमराव तथा बीबीखेड़ी निवासी प्रेमसिंह पिता दुलीचंद्र कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3830 रूपयें कीमत की 83 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 15 अक्टूबर 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सीतलामाता बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्वारकापुरी इंदौर निवासी अमूल पिता प्रेमनारायण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, October 15, 2014

थाना सेन्ट्रल कोतवाली परिसर में जप्त वाहनों की निलामी दिनांक 17 अक्टूबर को

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014- थाना सेन्ट्रल कोतवाली इंदौर पर दिनांक 17 अक्टूबर 2014 को 19 जप्त वाहनों की निलामी थाना परिसर में की जावेगी। बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति थाना सेन्ट्रल कोतवाली परिसर में दिनांक 17/10/2014 को समय 11.00 बजे उपस्थित होकर अग्रिम धरोहर राशी 1000 रूपयें जमाकर वाहन की बोली लगा सकेंगे।

07 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 80 गिरफ्तारी तथा 396 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2014 को 05 स्थायी, 80 गिरफ्तारी तथा 396 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सीएससी कम्पनी के पास इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें, महेन्द्र सिंह, मनीष तथा हेमंत यादवको पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10720 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 01.15 बजे, शंकरजी का मंदिर लुनियापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अज्जू, नरेन्द्र, फरीद, सचिन, शेख नासिर, प्रेम, दीपक, छगन, अद्गाोक, मनीष तथा रविन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5590 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.00 बजे, अंजनी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बड़ी भमौरी अंजनी नगर निवासी-अनिल पिता सुनिल वाघ तथा बाणगंगा निवासी-अरविंद पिता पूरनसिंह कुद्गावाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.30 बजे, शक्ति मंदिर नाका एमपीईबी कार्यालय के पीछे गौतमपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम बछोड़ा में रहने वाले यद्गावंत पिता गजराज सिंह तथा बंद्गाी पिता दरियाब सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज इंदौर से  डिस्कवर बाईक क्रं एमपी-09 क्यूसी-5698 से अवैध शराब ले जाते मिलें, अजय बाग कालोनी निवासी-गौरव पिता अजय अग्रवाल तथा आजाद नगर निवासी-विक्की पिता अलबर्ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपयें कीमत की 144 क्वाटर अवैध शराब  मय वाहन के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को ग्राम झलारिया एवं ग्राम बेगमखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें ग्राम झलारिया निवासी-सूरज उर्फ सुरेद्गा पिता हरिसिंह तथा ग्राम बेगमखेड़ी निवासी-अनिल पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 79 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 17.00 बजे, खान नदी पुलिया के पास सांवेर से अवैध शराब ले जाते मिलेंग्राम कायस्थखेड़ी निवासी इन्दर सिंह पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 925 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.00 बजे, थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें मनोज पिता द्गिावनारायण कुमावत, संजय पिता तेजराम तथा तखेसिंह पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.15 बजे, ग्राम बगोदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले बाताराम पिता औकार बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 17.30 बजे, ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले रमेद्गा पिता लालजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 16.00 बजे, ग्राम सोनारिया कुआं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वालेमदन पिता बापूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2014 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कीदवई मार्ग देपालपुर निवासी कलाम पिता अमीनुद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, October 14, 2014

अपराध और अपराधी तंत्र व सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Systems - CCTNS) के लिये चेंज मैनेजमेंट वर्कशाप का आयोजन





इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2014- पुलिस कंट्रोल रूमइन्दौर में दिनांक 14-10-2014 को  अपराध और अपराधी खोज तंत्र सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Systems - CCTNS) के लिये मध्य प्रदेश पुलिस के अंतर्गत राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, इन्दौर पुलिस के श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक, श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री आबिद खॉन पुलिस अधीक्षक पश्चिम, श्री ओ-पी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पूर्व और एचसीएल (HCL) के श्री हुसैनी किताबी, श्री अमृत बजाज, श्री सुमित एस साहनी एवं श्री सुनील शर्मा संयुक्त तत्वाधान में चेंज मैनेजमेंट वर्कशॉपका आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम ‍इन्दौर में किया गया। यह कार्यशाला भारत की - गवर्नेंस योजना के अंतर्गत पूरे देश में पुलिस व्यवस्था को कम्प्युटराइज करने की महत्वाकांक्षी योजना का एक भाग हैं। इस सिस्टम में सभी पुलिस थानों कम्प्यूटरीकरण होगा और राष्ट्रीय स्तर पर सभी पुलिस इकाइयों को सारे रिकार्ड्स ऑन लाइन उपलब्ध होंगे वर्तमान पुलिस व्यवस्था में अधिकतर कार्य मैन्युअल तरीके से हो रहा हैं जिसमे अपराधों और अपराधियों से सम्बंधित समस्त कार्यवाही, रोज़नामचा, रजिस्टर, केस डायरी, रिकॉर्ड, साक्ष्य संकलन जैसे कार्य हस्त लिखित तरीकों से किये जा रहे हैं कम्प्यूटरीकरण के कारण पुलिस की कार्य प्रणाली में बदलाव होगा और यह बदलाव सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शीघ्र समझ सकें इस उद्देश्य के लिए परिवर्तन प्रबंध कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्य शाला की मेजबानी प्रोजेक्ट क्रियान्वयनकर्ता फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने की। कार्यशाला में जिले के थानों से 20 अधिकारियों एवं 60 कर्मचारियों ने भाग लिया कार्यशाला में CCTNS के नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय मुख्यालय ने आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यशाला का प्रारम्भ श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर  ने किया। उन्होने कार्यशाला को अत्यधिक महत्त्वपूर्ण बताते हुए इसमें पूर्ण मनोयोग से भाग लेने और बदलावों को शीघ्र सीखने पर बल दिया। एचसीएल टेक्नोलॉजीस के प्रतिनिधि सुमित एस साहनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस के कार्य करने के तरीकों में आने वाले बदलावों की समझाइश दी। उन्होने शासन के विभिन्न विभागों स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया एवं भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकरण का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि किस तरीके से कोर बैंकिंग एवं ऑनलाइन बैंकिंग ने बैंक के कार्य को उपभोक्ताओं के लिए सरल एवं सुगम बनाया हैं। इसी प्रकार रेलवे में -टिकटिंग प्रणाली एवं ऑनलाइन बुकिंग जैसी व्यवस्थाओं ने रेल सुविधाओं की पहुंच यात्रियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन तक कर दी हैं। जिस से यात्रियों के समय की बचत एवं टिकट खिड़कियों पर लगने वाली भीड़ से निजात पायी  जा सकी इन विभागों ने इस परिवर्तन को सहजता से स्वीकार किया और आज उत्तम सेवाओं का परिचालन कर रहे हैं। ऐसी ही संस्वीकृति के साथ पुलिस विभाग को भी परिवर्तन के लिए तैयार होना हैं। वर्त्तमान CCTNS प्रोजेक्ट पूर्व में चल रहे प्रोजेक्ट CCIS एवं CIPA की कमियों से सीख लेते हुए एक समग्र कम्पुटराइजेशन के स्वरुप का कार्यक्रम हैं इसमे पुलिस थानों एवं मुख्यालयों के बीच कनेक्टिविटी, त्वरित अपडेट, विभिन्न तुलनात्मक रिपोर्ट्स, ऑनलाइन पर्यवेक्षण एवं आम जनता से संवाद हेतु पब्लिक इंटरफ़ेस होगा। इस प्रोजेक्ट के लागू होने से पुलिस की कार्य प्रणाली में अनेक लाभकारी परिवर्तन होंगे। मैन्युअल रिकार्ड / रजिस्टर के रख-रखाव में लगने वाले समय और श्रम की बचत होगी अपराध अनुसंधान एवं रोकथाम हेतु आवश्यक रिपोर्ट एवं जानकारियां तत्काल ऑनलाईन उपलब्ध होगी अपराध/अपराधियों संबंधी सूचनाओं का वास्तविक समय में एवं सुलभ विश्लेषण से त्वरित निर्णय और बेहतर प्रबंधन होगा। सांख्यिकीय आंकड़ें तैयार करने की सरल प्रक्रिया से बेहतर विश्लेषण हो सकेगा अधीनस्थ अधिकारियों / ईकाईयों को ऑनलाईन निर्देश देने की सुविधा होगी ।उत्पादकता वृद्धि के कारण व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन में सही तालमेल बना रहेगा। सभी राज्यों के पुलिस थानों में अपराध और अपराधियों की जानकारी संकलित करने के कार्य में एकरुपता होगी अंर्तराज्यीय स्तर पर जानकारी के आदान-प्रदान की ऑनलाईन सुविधा से समय एवं श्रम की बचत होगी विभिन्न राज्यों के मध्य घटित होने वाले अपराधों के वारदात करने के तरीके(Modus Operandi) का पता लगाने में सहायता प्राप्त होगी जिससे अपराधों की बेहतर रोकथाम संभव हो सकेगी। संसद/विधान सभा, नागरिकों/नागरिक समूहों  एवं सूचना के अधिकार (RTI) के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों के त्वरित एवं सटीक उत्तर देने में सहायता मिलेगी। देश भर में पुलिस संगठनों की अधिक जवाबदेही सुनिश्चित होगी ऑनलाइन शिकायतें रजिस्टर कराने की सुविधा प्राप्त होगी अपराध और अपराधियों से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट करने में आसानी होगी। पुलिस कार्यों से संबंधित आवश्यक प्रपत्र (फॉर्म) डाउनलोड़ करने की सुविधा होगी। घरेलू नौकरों, किरायेदारों, वरिष्ठ नागरिकों एवं रोजगार हेतु चरित्र सत्यापन के लिये प्रावधान होगा। नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों की ऑनलाइन ट्रैकिंग संभव होगी। मोटर व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, लापता व्यक्तियों, अज्ञात व्यक्ति, शवों, आदि की  जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी कम्प्युटराइजेशन के कारण पुलिस कार्य प्रणाली में होने वाले परिवर्तनों के सम्बन्ध में प्रतिभागियों द्वारा किये गये प्रश्नों का समुचित समाधान किया गया प्रतिभागियों ने CCTNS प्रोजेक्ट के सफल संचालन हेतु कार्यशाला को अत्यधिक लाभप्रद बताया कार्यशाला के अंत में आभार प्रदर्शन एचसीएल टेक्नोलॉजीस के श्री हुसैनी किताबी, श्री अमृत बजाज, द्वारा किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में जिला पुलिस के श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, इन्दौर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में CCTNS प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभ कामनाओं के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।