Tuesday, September 30, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 04 आरोपियों में से दो को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास तथा दो आरोपियों को 4 वर्ष व 2 वर्ष का सश्रम कारावास एव अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 30 सितम्बर 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं. 02/13 आरोपी जितेन्द्र मुखी, शक्तिकुमार आदि के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. जितेन्द्र मुखी पिता विपरोमुखी (30) निवासी ग्राम लाईनपुरा थाना टिकानबी उड़ीसा, 2. शक्तिकुमार पिता पदमाचरण (22) निवासी ग्राम लाईनपुरा थाना टिकानबी उड़ीसा, 3. सुनील पिता नारायण सिंह (44) निवासी हुकुमचंद कालोनी इंदौर, 4. मनोज पिता भेरूलाल (37) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी जितेन्द्र को 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड, आरोपी शक्तिकुमार को 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 4000 रूपये के अर्थदण्ड, आरोपी सुनील को 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड तथा आरोपी मनोज को 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
          संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 03.12.12 को तत्कालिन उप निरीक्षक दिनेद्गा सिंह सोलंकी, थाना छोटी ग्वालटोली को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अपने कंधे पर दो-दो बैग जिनमें मादक पदार्थ गांजा है, इन्दौर रेल्वे स्टेशन के बाहर इन्दौर टे्रवल्स के सामने आये है, जो इन्दौर के दो व्यक्तियों को गांजे से भरे बैग देंगें। उप निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से बरामद 04 बैगो को पंचो को दिखाया और सुंघाया तो गांजा होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो जितेन्द्र से उसके बैग सहित गांजे का वजन 11 किलो 600 ग्राम,   शक्तिकुमार से उसके बैग सहित गांजे का वजन 09 किलो 100 ग्राम, सुनील से उसके बैग सहित गांजे का वजन 04 किलो 500 ग्राम तथा मनोज से उसके बैग सहित गांजे का वजन 11 किलो इस प्रकार बरामद गांजे का कुल वजन 36 किलो 200 ग्राम पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद् कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के दौरान जनसामान्य के लिये सामान्य निर्देश

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिसके तहत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शान्ति को बनाए रखने के लिए इन्दौर जिलें की राजस्व सीमा में निम्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है-
1. होटल, लॉज, धर्मद्गााला में रूकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जावे।
2. टे्रवल एजेंसियों के द्वारा टेक्सी, कार एवं बसों के संचालन के दौरान किराए पर दिये जाने पर, संबंधित व्यक्तियों एवं चालक, परिचालक के परिचय पत्र (आईडी प्रुफ) लिये जावें।
3. पेइंग गेस्ट, किरायेदारों के परिचय पत्र मकान मालिक द्वारा आवद्गयक रूप से लियें जाकर विहित प्रारूप में जानकारी तत्काल संबंधित थाने को दी जावें।
4. घरेलू नौकरों एवं व्यावसायिक नौकरों के पहचान पत्र प्राप्त कर संबंधित मालिक द्वारा विहित प्रारूप में उसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने पर दीजावें।
5. छात्रावासों में रह रहे छात्र एवं छात्राओं के परिचय पत्र संबंधित छात्रावास संचालक द्वारा प्राप्त कर, जानकारी विहित प्रारूप में तत्काल संबंधित थानें को दी जावें।
6. भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों एवं कारीगरों के परिचय पत्र संबंधित ठेकेदार द्वारा प्राप्त कर, जानकारी विहित प्रारूप में संबंधित थाने को दी जाने के उपरांत ही उन्हे कार्य पर रखा जावें।


      उक्त आदेश दिनांक 01/10/2014 से 28/11/2014 तक प्रभावद्गाील रहेगा। उक्त प्रभावशIल अवधि में उक्त आदेश का उल्लघंन धारा 188 भादवि के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 73 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 09 स्थायी, 73 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजमोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बालदा कॉलोनी निवासी मोहनलाल पिता बगदीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशपुरा द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 12.20 बजे, शवाजीनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सोमनाथ की जूनी इंदौर निवासी अजय पिता रामआसरे बौरासी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 14.30 बजे, सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेश पिता इंदरमल लोहार को पकड़ागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोद्गाी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें महावर नगर इंदौर निवासी सूरज उर्फ हर्ष पिता अमरसिंह बड़के को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2014- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, आजादनगर इंदौर निवासी वसीम पिता सलीम शाह, नूरीनगर इंदौर निवासी शाहिद पिता बाबू खान तथा गुलाम रसूल उर्फ टुण्डा पिता मकबूल शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 देद्गाी कट्‌टे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को, खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, धीरजनगर इंदौर निवासी अर्पित पिता विनोद मिश्रा तथा विष्णुधाम कॉलोनी निवासी साजन पिता मुन्ना संधवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 22.00 बजे, दौलतगंज इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजिमनगर इंदौर निवासी नौशाद पिता रफीक पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
       पुलिस थाना परदेशापुरा द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2014 को 12.15 बजे, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले हेमन्त पिता राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। 

Monday, September 29, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 29 सितम्बर 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 02/12 आरोपी दीपक पिता सत्यनारायण आदि के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. दीपक पिता सत्यनारायण मीणा (22) ग्राम जमुनिया थाना श्यामगढ़ जिला मन्दसौर, 2. जगदीद्गा पिता किद्गानलाल बैरागी (35) निवासी ग्राम बुण्डिया थाना श्यामगढ़ जिला मन्दसौर को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें।
          संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 28.01.12 को तत्कालिन उप निरीक्षक अमरसिंह राठौर, थाना भंवरकुआं को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टेम्पो टे्रक्स तूफान क्रं एमपी-44 सीए-0180 में दो व्यक्ति दीपक मीणा तथा जगदीद्गा बैरागी अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर राजीव गांधी चौराहे पर सिल्वर ओकहोटल के पास बैठे है। उप निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से बरामद 01 झोले में रखी प्लास्टिक की थैलीें को पंचो को दिखाया और सुंघाया तो अफीम होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो थैली में रखी अफीम का कुल वजन 03 किलोग्राम पाया गया। उक्त वाहन तथा अफीम को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद् प्रकरण पंजीबद् कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

09 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन, 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिसद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नवलखा बस स्टैण्ड इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सादिक, हेमन्त तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 11.30 बजे, सियागंज इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेद्गा, गोविन्द, दिनेद्गा, दीपक, विजय, भैय्‌यालाल तथा रणवीर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1095 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2014- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिंगोट मैदान से अवैध शराब ले जाते मिलें ग्राम बावलिया निवासी कपिल पिता भैरूसिंह बागरी तथा ग्राम मुकाता थाना सांवेर निवासी धर्मेन्द्र पिता गुलाब ढोली को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 20.15 बजे, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें मरीमाता का बगीचा निवासी विद्गााल पिता विष्णु वर्मा तथा जबरन कॉलोनी निवासी पंकज पिता गम्मुलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें की 22 क्वाटर शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एयरपोर्ट रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले, साउथ तुकोगंज निवासी पवन पिता महादेव यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, September 28, 2014

03 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 185 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 05 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, टॉकिज गली देपालपुर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दिलीप, ओमप्रकाद्गा तथा सौरभ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 600 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें ऋषिपैलेस चंदननगर इंदौर निवासी रोहित पिता सुभाष भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 10.30 बजे, ग्राम घुड़िया से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले रामचरण पिता लक्ष्मीनारायण भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कृष्णाधाम कॉलोनी निवासी मनोज पिता प्रकाद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 सितम्बर 2014 को 12.10 बजे, मेडिकल गर्ल्स होस्टल चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, आजादनगर इंदौर निवासी सद्‌दाम पिता अब्दुल हुसैन उर्फ अब्दुल रद्गाीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 27, 2014

दिनांक 28.09.2014 को बड़ा गणपति से बिजासन माता मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात का वैकल्पिक मार्ग एवं डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा

दिनांक 28.09.2014 को बड़ागणपति से बिजासन माता मंदिर तक भाजपा विधायक श्री सुदर्शान गुप्ता के नेतृत्व में चुनरी यात्रा निकाली जावेगी, जो बड़ागणपति से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर वायरलेस चौराहा, कालानी नगर,एरोड्रम थाना होते हुए करीबन 2.30 बजे बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पशाचात्‌  बिजासन माता मंदिर उतार पर रोड़ किनारे प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रहेगा जो करीबन सांयकाल 4 बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है।
सम्पूर्ण चुनरी यात्रा कार्यक्रम में लगभग 30-40 हजार की संखया में महिला पुरूष श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना है ।
कार्यक्रम एवं यात्रा के दौरान निम्नानुसार डायवर्सन एवं वैकल्पिक यातायात व्यवस्था रहेंगीः-
यात्रा प्रारंभिक स्थल बड़ागणपतिः-
1.    यात्रा के प्रारम्भ होने के पूर्व बड़ा गणपति पर श्रध्दालुओं की भीड़ एकत्रित होगी जो करीब 09 बजे गंगवाल, राजमोहल्ला गोपाल बिल्डिंग एवं कण्डिलपुरा तरफ से बड़ागणपति तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन रहेगा ।
जिन वाहनों कोराजमोहल्ला एम.जी.रोड़, सुभाष मार्ग से व्ही.आय.पी.मार्ग तरफ जाना है, वह कण्डिलपुरा टाटा स्टील पंचकुईयॉ होते हुए व्ही.आय.पी. मार्ग पर जा सकेगें ।
2.    जब चुनरी यात्रा वायरलेस चौराहे पर पहुॅचेगी तब व्ही.आय.पी.से एयरपोर्ट तरफ जाने वाले वाहन टाटा स्टील से लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी होते हुए छोटा बांगड़दा से सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट जा सकेगें ।
3.    एयरपोर्ट से टाटा स्टील तरफ एवं मरीमाता आने वाले वाहन एरोड्रम थाने के पीछे से 60 फिट रोड़ से रेडियो ट्रेनिंग स्कूल होते हुए टाटा स्टील होकर शहर की ओर जा सकेगें ।
4.    विजयनगर तरफ से एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले वाहन भौंरासला सुपर कॉरिडोर होकर आ-जा सकेगें ।
5.    पद्गिचमी क्षेत्र जैसे भॅवरकुआ, राजेन्दनगर, नवलखा, अग्रसेन, अन्नपूर्णा तरफ से आने वाले वाहन स्वामी जो एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते है वह फूटीकोठी, चंदनगर, महूॅनाका, गंगवाल होते हुये चंदननगर से नावदा पंथ होते हुये एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे।
भारी वाहन प्रतिवंध एवं डायवर्सन
भारी वाहन जैसे ट्रक, आयसर, 407 एवं लोडिंग का प्रतिबंध बड़ा गणपति एवं व्ही.आई.पी. रोड़ पर प्रातः 8.00 बजे सेरहेगा।
1.    जो भारी वाहन फूटीकोठी तरफ से सुपरकॉरीडोर जाना चाहते है वह चंदननगर नावदा पंथ होते हुये सुपर कॉरीडोर की ओर जा सकतें है।
2.    इसी प्रकार जो वाहन मरीमाता या उससे आगे जाना चाहते वह चंदननगर, नावदापंथ, छोटा बांगड़दा होते भैारासला एवं टाटा स्टील तरफ जा सकते हैं।
3.    इसी प्रकार जो भारी वाहन मरीमाता भौरासला तरफ से चंदन नगर फूटीकोठी, रेतमण्डी की ओर जाना चाहते है वह टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरीडोर, नावदपंथ से होकर चंदननगर जा सकते है।
 
     आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लोहामंडी इंदौर से कम्प्युटर पर सट्‌टा खेलते मिलें शगिावशकर, जफर, महेश, शमद, साकिर, राजू, इलियास, सलीम, फिरोज तथा मोन्टी उर्फ मंजीत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2605 रूपयें तथा 04 कम्प्युटर बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 16.00 बजे, 15 बटालियन कम्युनिटी ब्रह्‌मबाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रकाश, हेमन्त, राम तथा दिलीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 18.40 बजे, किबे कंपाउंड छोटी ग्वालटोली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें इन्द्रा चौक आजादनगर इंदौर निवासी मोहम्मद रईस पिता अब्दुल मजिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली मर्दाना बायपास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें पिपलियाहाना काकड़ निवासी सुरेन्द्र पिता सरजू बोरासी तथा तंजीमनगर इंदौर निवासी इरफान पिता मोहम्मद जहुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 19.30 बजे, श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले शंकर पिता राजू बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 14.00 बजे, रालामंडल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें पवनपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी अमित पिता राजकुमार सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 15.00 बजे, साउथ गाडराखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले छीतर पिता सोमा चौहान, दीपक पिता भागीरथ धोलपुरे, भागवंती बाई पति आत्माराम नरवले तथा गीताबाई पति सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से हाथ भट्‌टी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, चंदननगर इंदौर निवासी इसरार पिता रहमान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 26, 2014

03 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को 03 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, छावनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अमजद, राकेश तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1030 रूपयें तथा ताशपत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले दिलीप पिता अमरसिंह गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी अड्‌डा हरिजन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हरिजन कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ आलू पिता अद्गाोक हरियाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2014 को12.25 बजे, ग्राम अम्बामोलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले भैरूलाल पिता पुराजी बेरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 25, 2014

एटीएम के कैश लोडिंग वाहन से की गई 62 लाख रूपये की चोरी का पर्दाफाश

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 24.09.2014 को नन्दलाई घाटी मानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक सनसनीखेज घटना हुई थी, जिसमें MP-09 CB-9625 नम्बर की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होनें की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पता लगा कि उक्त वाहन एटीएम लोडिंग वाहन था, जिसमें बैकों से कैश ले जाकर एटीएम में लोड किया जाता है। वाहन में ड्रायवर व कैश लोडिंग कर्मचारी महू गेटवेल अस्पताल पहुॅचे थे जो कोई अज्ञात नशे की हालत में थे। सुरक्षा गार्ड कमलापति द्विवेदी की रिपोर्ट पर अप0क्रं0 350/2014 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था क्योंकि लोडिंग वाहन से कैश से भरा बैग गायब था।
          प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि वैन में करीब 62 लाख रूपये थे जो गायब हैं। विवेचना के दौरान वाहन चालक विजय सोनी व कैश लोडिंग कर्मचारी मनीष बौरासी, प्रवीण वर्मा से पूछताछ की गई जो कैश के बारे में व घटना के बारे में संदिग्ध पाये गये व बैंक से ट्रांजेक्ट किये कैश को महू में एटीएम में लोडिंग नहीं कियेजाने बाबत संतोषजनक स्थिति नहीं बता सके। उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय, श्री राजेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने महू पहुॅचकर प्रकरण की पतासाजी बाबत निर्देश दिये। उनके निर्देशानुसार संदिग्ध लोगों से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को ड्रायवर विजय सोनी एवं उसके साथी प्रवीण वर्मा पर शंका होनें से कडाई से पूछताछ करने पर घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा आरोपी विजय पिता नारायण प्रसाद सोनी उम्र 27 साल निवासी मालाजी कालोनी खिरकिया जिला हरदा हाल इंडोरामा सेक्टर नम्बर 3 पीथमपुर, मनीष पिता दीपक बौरासी उम्र 32 साल निवासी सुदामा नगर उज्जैन हाल पासीपुरा महू, प्रवीण पिता अश्विन वर्मा उम्र 24 साल निवासी कोदरिया एवं राहुल पिता राजेन्द्र सिंह कदम उम्र 23 साल निवासी महू को गिरफ्तार किया गया है तथा अपराध की स्वीकारोक्ति पश्चात 24,50,000 रूपये बरामद किये जा चुके हैं। घटना के साढे 27 लाख रूपये जिसमें से साढे 10 लाख रूपये आरोपियों द्वारा लुनियापुरा एटीएम तथा शेष 17 लाख रूपये जनपद कार्यालय एटीएम में डालना बताया गया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
    आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि प्रवीण वर्मा एवं मनीष बौरासी करीब डेढ वर्ष से आई.एस.एस.एस.डी.बी प्राईवेट सिक्योरिटी कम्पनी में कस्टोडियन के पद पर कार्यरत हैं। इनका कार्य कम्पनी से संम्बद्ध बैंको के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करना है। विगत करीब 6 माह से दोनों आरोपियों ने पूर्व बैंक गार्ड दिनेश कैलोत्रा के साथ मिलकर करीब साढे 27 लाख रूपये अलग-अलग एटीएम से निकालकर हेराफेरी कर ली थी। आनेवाले सप्ताह में कम्पनी का महू की विभिन्न एटीएम का वास्तविक ऑडिट होना था। आरोपियों को यह शंका थी कि ऑडिट होनें पर उनके द्वारा किये गये गबन का खुलासा हो जायेगा। इसी को ध्यान में रखकर दिनांक 23.09.2014 को आरोपियों ने प्लानिंग बनाई। चूंकि आरोपियों को दूसरे गार्ड कमलापति द्विवेदी पर भरोसा नहीं था इसलिए उन्होंने उसे घटना में शामिल नहीं किया एवं सभी को ज्यूस पिलाने के बहाने उसके ज्यूस में नींद की गोलियॉ मिला दी। घटना में गायब किया गया लगभग 62,00,000 रूपये के कैश को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा महू से 40 लाख, भंरकुंआ कैश वाहन से 22 लाख तथा बैंक ऑफ बडौदा शाखा महू से 12 लाख रूपये लिये थे इस प्रकार कुल74 लाख कैश निकाला गया था, जिसमें से मात्र 12 लाख रूपये बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में लोड किया, ताकि किसी को शंका ना हो सके। आरोपियों द्वारा पूर्व में एटीएम के पैसे लोड करने में की गई हेराफेरी का साढ़े 27 लाख रूपयें इन 62 लाख में से एटीएम में लोड कर दिया था, जिसकी तस्दीक की जा रही है। अपरापियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
           उक्त चोरी की घटना का पर्दाफास करने में पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी मानपुर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उनि डी.एस. सोलंकी, सउनि जितेन्द्र मिश्रा व टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

शातिर नकबजनो से लाखो का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014- पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौश्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र  में चोरी की बढती हुई घटनाओं के संबंध मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन तथा थाना प्रभारी हीरानगर श्री बसंत कुमार मिश्रा को चोरी पर अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी द्धारा टीम को आदेशित कर थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पाबंध किया गया था। उसी तारतम्य में थाना हीरानगर की टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मारुती नगर चौराहा के पास महंगा लेपटाप ओने पोने दाम मे बेचने के लिये घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर मारुती नगर चौराहा के पास देखा तो दो व्यक्ति अपने अपने कंधे पर बैग टांगे दिख,े जिन्हे रोककर पूछताछ की तो बैग के अन्दर मौजूद लेपटाप के बारे में कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे पाये, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। संदेहियों को थाना लाकर कडाई से पूछताछ की तो उक्त लेपटाप संगम नगर एवं स्कीम न. 54 से चुराना बताया तथा आरोपीयों ने तीन कम्प्यूटर मानीटर, एकएल.सी.डी. टी.वी. 32 इंच एवं सोने चाँदी के आभूषण, चाँदी के सिक्के आदि हीरानगर थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियों ने अपना नाम अखिलेष पिता घदयनारायण द्धिवेदी (35) निवासी विदुर नगर इन्दौर तथा पारस पिता राजेन्द्र सुराना (20) निवासी नेहरु नगर इन्दौर बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त सामग्री किमती करीबन तीन लाख रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है, इनसे और अधिक बरामदगी की सम्भावना है। आरोपी अखिलेष पिता घदयनारायण द्धिवेदी राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर पूर्व में 08-10 अपराध पंजीबद्ध है। यह लोग सूने मकान को अपना निशाना बनाते थे पुलिस द्धारा अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ जारी है ।
          इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना प्रभारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाने के प्र.आर. रमजान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, देवेन्द्र जादौन, विनोद पटेल तथा आर. प्रवीणसिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

प्राणघातक हमला करने वाले 02 आरोपियों को न्यायालय से 04 वर्ष की सजा

इन्दौर -दिनांक 25 सितम्बर 2014 -जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री पी.के. सिन्हा सा. माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना चंदन नगर इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 632/2013 के प्राणघातक हमले के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों गोपाल पिता पूरनसिंह जाट (22) निवासी सुखपुरी जिला खरगोन हॉल साईबांबा नगर इन्दौर तथा राहुल पिता पूरनसिंह जाट (19) निवासी साईबाबा नगर इन्दौर को धारा 307 भादवि में 04-04 वर्ष के कठोर कारावास व 2000 रूपयें अर्थदण्ड एवं धारा 325 भादवि में 02-02 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रूपयें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
          संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है दिनांक 26 मार्च 2013 को फरियादी सोनू की मां किरण रात करीब दस बजे अपने कुत्ते को लेटरिंग कराने घर के सामने ले गई थी तो उसके पड़ौसी आरोपी गोपाल व राहुल ने कुत्ते को वहां लेटरिंग नहीं कराने की बात पर गाली-गलौज कर मा किरण को लाठियों से पीटा तथा बीच बचाव करने आये फरियादी के पिताजी हेमंत के साथ भीमारपीट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी गोपाल तथा राहुल के विरूद्व थाना चंदन नगर पर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन प़क्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक इन्दौर श्री मण्डलोईजी द्वारा की गई।

04 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 66 गिरफ्तारी तथा 257 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितम्बर 2014 को 05 स्थायी, 66 गिरफ्तारी तथा 257 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक25 सितम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 सितम्बर 2014 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आदर्द्गा मौलिक नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कालू, मनोज, अनिल तथा हरेराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6250 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितम्बर 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोद्गाी मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सेठीनगर इंदौर निवासी सन्नी पिता रोहित बसोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती बरामद की गयी।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितम्बर 2014 को 23.05 बजे, परदेद्गाीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नंदानगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता रामकिद्गान शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 24, 2014

माताजी की घट स्थापना के लिए कल दिनांक 25.09.14 को रिवर साइड रोड़ खातीपुरा एवं बंगाली चौराहे का मार्ग डायवर्द्गान निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- प्रतिवर्ष अनुसार दिनांक 25.09.2014 को माताजी की घट स्थापना सम्पूर्ण शहर में कि जावेगी। जिसमें खातीपुरा ऊतार पर दुर्गाजी की मूर्ति विक्रय की जाती है, जिसमें काफी मात्रा में भीड-भाड रहती है। यातायात व्यवस्था के दौरान डायर्वद्गान किया जाता है, जिसमें लाल अस्पताल से सिटी बस, मैजिक, वैन को खातीपुरा ऊतार न जाते हुए शास्त्री मार्केट, पत्थर गौदाम, डी0आर0पी दरगाह, होते हुए डायर्वद्गान किया जाता है। रानीपुरा एवं पूराना पावरहाउस से लोडिंग वाहन खातीपुरा ऊतार तरफ प्रतिबंधित किये जाते है। खातीपुरा ऊतार पर अधिक भीड-भाड देखते हुए आवद्गयकता पडने पर लाल अस्पताल से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को भी शास्त्री मार्केट होकर बडी लाईन रेल्वे स्टेद्गान होते हुए जवाहर मार्ग अथवा पत्थर गौदाम, डी0आर0पी दरगाह होते हुए डायर्वद्गान किया जाता है। इसके अलावा बंगाली चौराहा पर भी दुर्गाजी की मूर्ती का विक्रय किया जाता है जिसको देखते हुए भारी वाहनो का रेडिसन चौराहा, पिपल्याहाना चौराहाएवं कनाडिया बायपास से आना प्रतिबंधित रहेगा।

17 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 03 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भमोरी प्लाजा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जितेन्द्र, करनसिंह,रवि तथा पूनम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 860 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 14.30 बजे, नया बस स्टैण्ड से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नवाब, चिंतामण, भवानीसिंह, जगदीद्गा तथा पप्पू उर्फ राहत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.10 बजे, श्यामनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आजादनगर इंदौर निवासी अनवर पिता रमजान खॉ तथा मुराई मोहल्ला निवासी अनिल पिता शंकरलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.45 बजे, चंदननगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्वारकापुरी इंदौर निवासी आलोक पिता रामस्वरूप मिश्रा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाहीकी जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूद्गांकर नगर से अवैध शराब ले जाते मिलें आकाद्गा नगर इंदौर निवासी सुरेद्गा पिता विश्राम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 14.15 बजे, जे.जे. स्कूल के सामने महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिलें झोपड़पट्‌टी हाट मैदान महूॅ निवासी हरिनाथ पिता मदननाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ावघाट निवासी अनवर उर्फ अन्नू पितामेहमूद हुसेन, बादल का भट्‌टा निवासी लखन पिता राजाराम, शीतलनगर निवासी जसवंत उर्फ जस्सू पिता सुल्तानसिंह, प्रतापनगर निवासी दीपक पिता हुकुमचंद सूर्यवंद्गाी, द्गिावकंठनगर निवासी प्रतीम पिता शोभाराम परमार, यादवनंद नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता मनोहर यादव तथा गणेद्गा पिता रूपचंद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार, 02 छुरा, 01 फालिया, 01 फरसा तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अंबिकानगर निवासी गुरूदेव पिता लखबीर सिंह तथा गुरूनगर निवासी सुर्जनसिंह पिता जोगासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार बरामद की गयी।
       पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 12.45 बजे, सुयोग अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जोद्गाी कॉलोनी निवासी संतोष उर्फ अंतर पिता परसराम खूबानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 21.55 बजे, अद्गारफी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले, यही के रहने वाले जुबेर अली पिता फारूक अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है

Tuesday, September 23, 2014

01 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 239 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को 07 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 239 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नेहरू नगर रोड़ नं.-6 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सोमनाथ की नई चाल में रहने वाले बाबूालाल पिता चैनसिंह कोरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2014- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा एमआर-10 इंदौर से एमपी 09 एचडी-0272 इडिंका कार से अवैध शराब ले जाते मिलें घाटा बिल्लौद जिला धार निवासी ललित पिता अंबाराम प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 हजार रूपयें कीमत की 24 पेटी अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
            पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को 12.45 बजे, सोनकर धर्मद्गााला के सामने राजमोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यही की रहने वाले टोनी पिता भूरा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2014 को 21.00 बजे, मानसी पैलेस मल्टी के पास फूटी कोटी के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें स्कीम नं-71निवासी सोनू पिता हरीद्गा जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, September 22, 2014

01 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 86 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 86 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 49 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 03.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाबू मुराई कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें लखन, रितेद्गा, विपुल, रोहित, विकास, शुभम, शाहरूख, अतुल, नितिन, राहुल तथा लक्कीको पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 18.00 बजे, बड़ी भमौरी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, कृष्णा, सतीद्गा, सुमित, शुभम तथा विक्रम सिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 14.00 बजे, गोमा की फेल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजू, बालकिद्गान, आद्गाीष तथा ललित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 15.15 बजे, ई सेक्टर सांवेर रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामदीन, अनिल, आद्गााराम, रामबाबू, हरिसिंह, चंद्रभानसिंह, ओमप्रकाद्गा, मनोहर, अमरचंद, राजू, अनिल, इंदरसिंह, गोपाल तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, संजय, प्रदीप, कमल, राजेन्द्र पाटिल, रमेद्गा, विद्गााल, आनंद, धर्मेन्द्र, राजू, मोनू, विजय तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सुनीता पति महेद्गा सोलंकी तथा सोनाबाई पति राजेद्गा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 सितम्बर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर स्कीम नं. 54 वाईन शॉप के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुखलिया इंदौर निवासी रोहित पिता मानिकराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, September 21, 2014

कुखयात नकबजन से लाखों रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जैवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशत किया गया था। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुखयात नकबजन किद्गाोर सिंधी पिता घनद्गयाम दास सिंधी निवासी शांति नगर महू अपने एक दोस्त के साथ एक एलईडी टीवी बेचने के लिये एमजीरोड क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा थाना एमजीरोड पुलिस की मदद से बताये हुलिये के अनुसार तलाश की तो नकबजन किशlर सिंधी व उसका दोस्त एक एलईडी लिये ले जाते दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा तथा दूूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आद्गाीष पिता राममूर्ति यादव (22) निवासी 1464 भागीरथपुरा इंदौर का होना बताया। जिससे एलईडी के संबध में पूछताछ करने पर उसने थाना एमजी रोड के ईद्गाान अपार्टमेंट में से चोरीकरना बताया । जिसे मय एलईडी व दोनों संदेहीयों को थाना एमजीरोड ले जाकर हिकमत अमली से पूछताछ की तो कई नकबजनी के अपराध करना कबूल किया। आरोपी की निद्गाादेही पर लगभग 1.5 लाख रूपये मूल्य के सोना- चांदी के जैवरात जप्त किये गये हैं। आरोपी की निद्गाानदेही पर दो लैपटाप भी बरामद किये गये हैं।
          आरोपी घटना करने के पूर्व दो पहिया वाहन चोरी कर बारदात के लिये रैकी करता था, उसके बाद घटना को अंजाम देकर गाडी को लावारिस हालत में छोड देता था। आरोपी द्वारा चोरी में उपयोग की गई एक एफजेड मोटरसाईकल थाना परदेद्गाीपुरा में छोडी तथा एक हीरोहोंडा कंपनी की सीडी डिलक्स गाडी घटना के बाद महू कोर्ट के पास छोडना बताया जिसकी जांच की जा रही है। आरोपीगण ब्राउनद्गाुगर पीने के आदी हैं प्रतिदिन 3-4 हजार रूपयें की ब्राउनद्गाुगर का नद्गाा करते थे, जिसके लिये चोरीयों को अंजाम देते थे। आरोपी किद्गाोर सिंधी के विरूद्ध कई दर्जनों मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपीयों से और भी अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। वैधानिक कार्यावाही हेतु आरोपीयों को मय बरामद शुदामाल के थाना एमजीरोड के सुपुर्द किया गया।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 के 15.35 बजे रमेद्गा पिता अंबाराम जाट के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रमेद्गा जाट एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 22 जून 2014 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी रमेद्गा पिता अंबाराम जाट निवासी 52/5 परदेद्गाीपुरा इंदौर को 20 सितम्बर 2014 को 14.40 बजे, सुभाष नगर इंदौर के पास घूमते हुए पायेजाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस परदेद्गाीपुरा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांतेर से अवैध शराब ले जाते मिलेयही के रहने वाले भारत पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 21.30 बजे, फूटी कोठी से अवैध शराब ले जाते मिले द्वारकापुरी निवासी सालू पिता गोपालदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 17.10 बजे, अम्बाघाटी से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली मुन्नीबाई पति धीरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सिलीकॉन सिटी निवासी सिद्वान्त पिता विमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर की बरामद की गयी।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को, परदेद्गाीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्गिावाजी नगर निवासी आतीद्गा पिता श्रीराम मराठा तथा जिलाबदर आरोपी रमेद्गा पिता अंबाराम जाट निवासी परदेद्गाीपुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 20, 2014

बास्केटबाल स्टेडियय में हुआ संत एवं सिपाही का अद्भुत समागम एवं संबोधन

हजारों पुलिसकर्मियों को राष्ट्र-संतों ने सिखाया जीवन निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान का पाठ

              











 
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-मध्यप्रदेश पुलिस इंदौर द्वारा बास्केटबाल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित संत एवं सिपाही समागम एवं संबोधन कार्यक्रम में राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर एवं दार्शनिक संत चंद्रप्रभ महाराज अपना विशेष संबोधन दिया।
          समारोह में डी.आई.जी श्री राकेश गुप्ता, एस.पी (पश्चिम) श्री आबिद खान , एस.पी.(पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी,ए.एस.पी. श्री राजेश सिंह, श्री दिलीप सोनी, श्री देवेन्द्र पाटीदार, श्री विनय पॉल, अंजना तिवारी, राजेश सहाय, रामजी श्रीवास्तव, आदित्य प्रतापसिंह एवं कार्यक्रम संयोजक अजय चौधरी एवं जयसिंह जैन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
         राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभ महाराज ने कहा कि संत और सिपाही के समागम को देखकर लगता है जैसे शेर और गाय का समागम हुआ है । संत और सिपाही एक-दूसरे के पूरक हैं । संत समाज में संस्कारों का निर्माण करता है और सिपाही समाज को सुरक्षा प्रदान करता है। कभी राम और कृष्ण जैसे लोगों ने भी सिपाही बनकर रावण और कंस जैसे दुष्टों का संहार किया था ठीक वैसे ही हर सिपाही बुराइयों का संहार करे। काम पड़ने पर सिपाही संत जैसा भी बने ताकि जैसे संत को समाज में सम्मान से देखा जाता है वैसे ही सिपाही को भी आम व्यक्ति सम्मान से देख सके। सिपाही की परिषाभा देते हुए संतप्रवर ने कहा कि सिपाही में तीन अक्षर है स प और ह ,स से सेवा करे, प से पूरा परिश्रम करे और ह से हँसमुख बने ।
      संतप्रवर ने कहा कि सिपाही शांतिदूत बने, उसका नाम आग लगाने वालों में नहीं बुझाने वालों में आए और जो काम रुमाल से हो जाए उसके लिए रिवाल्वर का उपयोग न करे। देशवासियों को सरकार भले ही अच्छी मिले न मिले ]पर सिपाही अच्छे मिलने चाहिए ताकि देश की अच्छी तरक्की हो सके। भले ही हम सूरज बनकर पूरी दुनिया का अंधेरा मिटा नहीं सकते पर दीपक बनकर आसपास का अंधेरा तो मिटा ही सकते हैं । योग्यताओं का विकास करें-संतप्रवर ने कहा कि किस्मत की बजाय काबिलियत पर भरोसा रखें । किस्मत से कागज हवा में तो उड़ सकता है ]पर आसमान जैसी ऊँचाइयों को छूने के लिए पतंग जैसी काबिलियत चाहिए। भले ही हथौड़े की पहली चोट से पत्थर न टूटे और दसवीं चोट में परिणाम आए ]इसका मतलब यह नहीं कि नौ चोटें निष्फल गई। नौंवी चौटों ने प्रयास किया और दसवीं चोट से परिणाम आया। जैसे भाप बनने के लिए पानी का उबलना और दीवार में कील ठोकने के लिए तकिये की बजाय हथौड़ा जरूरी है ठीक वैसे ही भाग्य को खोलने के लिए पुरुषार्थ जरूरी है। जब लोहे का काम करके कोई टाटा और चमड़े का काम करके कोई बाटा बन सकता है तो हम अपनी जिंदगी में आगे क्यों नहीं बढ़ सकते \
         कर्तव्यों के पालन के प्रति सन्नद्ध रहें - संतप्रवर ने कहा कि हर सिपाही कर्तव्य के प्रति पूर्ण सन्नद्ध रहे। अगर सैनिक नैतिक नियमों और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक हो जाए तो भारतवासी अपने आप ठीक हो जाएँगे ।
        दुव्र्यसनों का त्याग करें - संतप्रवर ने कहा कि सिपाही का जीवन आदर्श युक्त होना चाहिए। उसे किसी भी तरह के दुव्र्यसनों का सेवन नहीं करना चाहिए। दुव्र्यसन न करने वाला व्यक्ति ही सिपाही बनने लायक हुआ करता है ।
      सोच को ऊपर उठाएँ - संतप्रवर ने कहा कि व्यक्ति ताड़ासन करके या उछलकूद द्वारा साढ़े सात फुट से ज्यादा ऊँचा नहीं उठ सकता, पर अपनी सोच को ऊपर उठा ले तो वह हिमालय से भी ज्यादा ऊँचा उठ सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति वैसा ही बनता है जैसा वह सोचता है। अगर व्यक्ति सोच के प्रति सावधान हो जाए तो वह अपने जीवन को शानदार बना सकता है। हमारा दिमाग और कुछ नहीं, चार बीघा जमीन की तरह है। इसमें हम अच्छे विचारों के बीच बोएंगे तो अच्छी फसले उगकर आएगी, नहीं तो नकारात्मकता के झाड़-झंकार उगने से कोई नहीं रोक पाएगा ।
     माँ-बाप को करें प्रणाम - संतप्रवर ने कहा कि सुबह उठते ही माता-पिता को पंचाग प्रणाम करें। ये प्रणाम आपके लिए न केवल रक्षाकवच का काम करेंगे वरना नौ ग्रहों को भी अनुकूल बना देंगे ।

इन्दौर शहर में अपराध करने वाल ग्वालियर का शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-इंदौर शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं के मद्‌देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को नकबजनी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये थे।
        श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों में हुई नकबजनी की कुछ घटनाओं का शातिर बदमाश थाना विजयनगर इंदौर क्षेत्र में संदिग्ध हालत मे एक झोला लिए खडा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान से उक्त हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना विजय नगर इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम सचिन पिता प्रेमसिंह गौहर निवासी नई बस्ती तिकुनिया बंगाली कॉलोनी मुरार ग्वालियर का रहने वाला बताया। बदमाश से सखती से पूछताछ करने पर इंदौर  नेहरू नगर में रहना बताया, बदमाश का बैग चेक करते जिसमेंनकबजनी के औजार पाये गये। बदमाश द्धारा शहर मे विजयनगर, एमआयजी. एवं तुकोगंज क्षेत्र मे दुकानों के ताले तोडकर मश्रुका एलसीडी, लेपटॉप एवं मोबाईल की नकबजनी करना कुबूल किया। आरोपी से सखती से पूछताछ की जा रही है, और भी नकबजनियों की खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाश सचिन पूर्व मे जिला ग्वालियर एवं भोपाल में चोरी के मामले में अनेकों बार बंद किया जा चुका है। आरोपी शातिर दिमाग का होकर के नकबजनी करने में माहिर है। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त थानों की मश्रुका सहित पकडकर थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया।
       इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर, प्रआर.ओमनारायण शुक्ला, आरक्षक भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,देवेदं् परिहार तथा शैलेंद्र यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम भील बड़ौली से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले हरिसिंह पिता रणजीत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी देद्गाी कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, माणिकबाग रोड़ झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी राजू पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 19, 2014

संत एवं सिपाही समागम तथा संबोधन

बास्केटबाल स्टेडियम में हजारों पुलिसकर्मियों के बीच होगा राष्ट्र संतो का संबोधन

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- मध्यप्रदेश पुलिस इन्दौर द्वारा बास्केटबाल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले संत एवं सिपाही समागम एवं संबोधन में हजारों पुलिस कर्मियों के बीच राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्री ललितप्रभ सागर एवं दार्शनिक संत श्री चन्द्रपभ महाराज अपना विशष संबोधन देगें।
         समारोह संयोजक श्री अजय चौधरी एवं जयसिंह जैन ने बताया कि इन्दौर पुलिस के पुलिस कर्मियों के जीवन निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान में सक्रिय योगदान को समर्पित करने से जुड़ा मार्गदर्शन कायक्रम शनिवार को सुबह 12 बजे होगा, जिसमें संत ललितप्रभ एवं संत चन्द्रप्रभ मार्गदर्शन प्रदान करेगें।

03 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 263 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 06 स्थायी, 60 गिरफ्तारी तथा 263 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2014-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शीतल नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सपन, ललित, आद्गाीष, विध्याधर तथा धर्मेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 19.30 बजे, अंकित होटल की गली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गंगानगर इंदौर निवासी पवन पिता जगदीद्गाप्रसाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 16.20 बजे, रानीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले राकेद्गा पिता हरीद्गाचंद्र अग्रवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 18.30 बजे, गीतानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें चंदूवाला रोड़ इंदौर निवासी रफीक पिता अहमद नूर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेगाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 13.00 बजे, नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी हनी पिताफूलचंद मोरे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूसामंडी सर्विस रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले जनता क्वाटर निवासी रवि पिता मनीराम साहू तथा रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी शुभम पिता बाबूलाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 750 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 19.15 बजे, पटेल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली संगीता पति जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 सितम्बर 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर 2014 को 20.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउन्ड चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा इंदौर निवासी शुभम पिता दिनेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 18, 2014

संत एवं सिपाही समागम तथा संबोधन

बास्केटबाल स्टेडियम में हजारों पुलिसकर्मियों के बीच होगा राष्ट्र संतो का संबोधन

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- मध्यप्रदेश पुलिस इन्दौर द्वारा बास्केटबाल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले संत एवं सिपाही समागम एवं संबोधन में हजारों पुलिस कर्मियों के बीच राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्री ललितप्रभ सागर एवं दार्शनिक संत श्री चन्द्रपभ महाराज अपना विशष संबोधन देगें।
           समारोह संयोजक श्री अजय चौधरी एवं जयसिंह जैन ने बताया कि इन्दौर पुलिस के पुलिस कर्मियों के जीवन निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान में सक्रिय योगदान को समर्पित करने से जुड़ा मार्गदर्शन कायक्रम शनिवार को सुबह 12 बजे होगा, जिसमें संत ललितप्रभ एवं संत चन्द्रप्रभ मार्गदर्शन प्रदान करेगें।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 5-6 मार्च 2014 को थाना एरोड्रम अन्तर्गत लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टे पर मिली अज्ञात लाश के अंधे कत्ल का एरोड्रम पुलिस ने पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
        थाना एरोड्रम अन्तर्गत दिनांक 5-6 मार्च 2014 की दरम्यानी रात में लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टा स्कीम नं. 51 के पास में एक अज्ञात लाद्गा पडे़ होने की सूचना मिली, जिस पर से पुलिस द्वारा जांच पर से अपराध क्रं 186/14 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम किया गया तथा उक्त लाश की गिशनाखत रंजीत बासले पिता गरीबदास बासले(30) निवासी भगवाड़िया तहसील होलारिया जिला होद्गांगाबाद के रूप में हुई थी।  घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान द्वारा उक्त अंधे कत्ल के आरोपियों का पता लगाने के लिये टीम गठित कर, आवद्गयक दिद्गाा-निर्देद्गा दिये गये। टीमों द्वारा हत्या के आरोपियों का पता लगाने में निरंतर प्रयास कर, हर बिंदु की बारिकी से जांच की गई। मृतक के बारे में पता करने पर, जिस केंटरिंग में वह काम करता थाउनके साथियों से पता किया गया कि, मृतक की किसी से कोई बात हो गई हो तो, किसी ने हत्या कर दी गई हो। वहीं दूसरी ओर मृतक के गांव भगवाड़ा जिला होद्गांगाबाद में भी पूछताछ की गई कि, उसकी किसी के साथ कोई पुरानी बात का विवाद या रंजिश तो नहीं थी, लेकिन जांच में उक्त दोनों बिन्दुओं पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी। उक्त अपराध में लंबे समय तक भी कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर भी पुलिस की टीमों द्वारा अपना काम जारी रखा और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में अपराधियों का पता लगाने में पूरी तन्मयता के साथ जुटी रही। मृतक के सबंध में और जानकारी निकालने पर ज्ञात हुआ कि मृतक रंजीत युवा होकर अविवाहित था तथा वह शराब का सेवन भी करता था, और वह कभी-कभी देर रात तक बाहर रहता था और कभी-कभी घर पर भी नहीं आता था। पुलिस द्वारा उक्त बिंदु के आधार पर बारिकी से जांच की गई।
        पुलिस ने जांच में पाया कि दिनांक 05.03.14 को लक्ष्मणपुरा ईंट भट्‌टे के पास जहां पर मृतक रंजीत की लाश मिली थी, वहीं पर पास में पारस पिता अनसिंह भाबर निवासी झाबुआ अपने परिवार के साथ रहता था और मजदूरी का काम करता था,और इसके घर पर मृतक रंजीत का आना-जाना था। पूछताछ करने पर पाया कि पारस की पत्नि रूपा के साथ मृतक रंजीत के अवैध संबंध हो गये थे। घटना दिनांक को करीब रात में दस बजे मृतक रंजीत को आरोपी पारस ने अपनी पत्नि रूपा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, तो रंजीत वहां से भागा, जिसका पीछा पारस एवं उसके पिता अनसिंह ने किया व उसको ईंट भट्‌टे के वहा पर पकड़कर, उस पर ईंटो से वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पारस व उसका पिता अनसिंह झाबुआ और वहां से गुजरात फरार हो गये थे, जिनमें से एरोड्रम पुलिस द्वारा आरोपी पारस को गिरफ्‌तार कर लिया है, अनसिंह की तलाश जारी है।
      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशन में थाना प्रभारी एरोड्रम कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में आरक्षक 3144 रविन्द्र रघुवंश, 1898 कमलेश चावड़ा, 132 जितेन्द्र सिंह सरदार, 1659 दीनदयाल शर्मा तथा आरक्षक 435 आशगाीष मिश्रा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



कुखयात अपराधी कालू पेट्रोल गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि इन्दौर जिलें के कई थानाक्षेत्रों मेंअपराध कर उत्पात मचाने वाले कुखयात अपराधी कालू पेट्रोल को गिरफ्‌तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कालू पेट्रोल को गिरफ्‌तार करने के लिये इन्दौर पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी, जिसे पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।

05 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 61 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 61 गिरफ्तारी तथा 232 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014-पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जगदीद्गा, अद्गाोक, त्रिलोकचंद, सतीद्गा तथा दिनेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1390 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 18.15 बजे, द्गिावनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गंगाबाग कॉलोनी निवासी विक्रम पिता भंवरसिंह गारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गौरीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कारसदेव नगर निवासी गोपाल पिता गोविन्द सिंहबुंदेला (24) तथा गौरीनगर इंदौर निवासी विजय पिता करण सिंह यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गये।
       पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2014 को 11.00 बजे, बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी विकास पिता लालताप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 17, 2014

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 246 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 246 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 सितम्बर 2014-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 सितम्बर 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गोकुलगंज महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुतारखेड़ी महूॅ निवासी तोताराम पिता बाबूलाल जाटव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 630 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 16 सितम्बर 2014 को 19.50 बजे, साउथ कमाठीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जूना रिसाला इंदौर निवासी सौदान उर्फ हरिया पिता बाबूलाल जागीरदार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 सितम्बर 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 सितम्बर 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड़ सांवेर से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम कछालिया निवासी तेजपाल पिता रामकिद्गान कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 16, 2014

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देद्गिात किया था। वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु श्री दिलीप सोनी ने क्राईम ब्रांच के थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार के नेतृत्व में टीम गठित की । उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल पर जंजीरवाला चौराहे पर आ रहे है जो कि वाहन चोर है। इस सूचना पर टीम द्वारा जंजीरवाला चौराहे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम      1.करीम पिता कल्लन खॉ (21) निवासी गुलाब बाग कालोनी चंदन नगर इंदौर 2. जिब्राईल पिता स्व. अयूब शेख (20) निवासी गीता नगर नाले के पास चंदन नगर इंदौर बताया । उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 4 मोटर सायकल चोरी विभिन्न थाना क्षैत्रों से चोरी करना बताया । इनके कब्जे से मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एनए 9580 पेशन प्लस जो कि थाना सराफा के अपराध क्रमांक131/14 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एमझेड 5363 पेशन प्रो जो कि थाना खजराना के अपराध क्रमांक 687/13 धारा 379 भादवि ,मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलबी 4202 पल्सर जो कि थाना एम.जी. रोड़ के अपराध क्रमांक 410/14 धारा 379 भादवि में चोरी होना पाया जाने से जप्त की गई एवं मोटर सायकल नंबर एमपी 09 एलएम 9638 टीवीएस स्टारसिटी के संबध में पतारसी की जा रही है उक्त जप्तशुदा चारों मोटर सायकलों की कुल कीमत करीब 1 लाख रूपये है । 
      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक   के.सी. पाटीदार, प्र.आर. राजभान ,तेजसिंह आरक्षक सुभाष एवं महेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

12 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 331 जमानतीयवारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 331 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, फूटी कोठी टैक्सी स्टैण्ड इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अनील तथा अर्जुन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को, थाना क्षेन्तार्गत बाणगंगा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अवंतिका नगर निवासी प्रहलाद पिता लक्ष्मीप्रसाद पाठकार, रूपसिंह पिता जबानसिंह तथा द्गिावनगर निवासी कमल पिता तेजसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एरोड्रमद्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.40 बजे, कालानी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नगीन नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता रमेद्गा मालाकार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 980 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 20.40 बजे, विजयनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पटेल नगर इंदौर निवासी विक्रम पिता पर्वत सिंह मोर्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 22.40 बजे, मयूर अस्पताल के पीछे मैदान इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गणेद्गाबाग कॉलोनी निवासी निक्की पिता लीलाधर वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 16.00 बजे, जूना रिसाला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भिस्ती मोहल्ला इंदौर निवासी अब्दुल अजीज पिता अब्दुल लतीफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड ग्राम पिवड़ाय से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के रहने वाले शोभाराम पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 15 सितम्बर 2014 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले चुन्नी उर्फ चुन्नीलाल पिता गुलाब जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही कीजा रही है।

Monday, September 15, 2014

01 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 78 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 03 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 78 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2014-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, क्लाथ मार्केट हास्पिटल के सामने लाबरिया भेरू इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मो.इकबाल, रसीद, नरेन्द्र, मो.नईम,मो.रईस, अखतर, असलम, इरफान, शफीक, मो.हनीफ तथा मिजान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 16.00 बजे, कम्युनिटी हॉल के पास संजयगांधी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विनोद, बंटी, गोलू, संजू तथा अरूण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को रेतमण्डी चौराहा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें लोकेद्गा, बृजेद्गा, संतोष, मनीष तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को, थाना क्षेन्तार्गत बाणगंगा कुण्ड के पास एवं अवन्तिका नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोविंद कालोनी निवासी-सन्नी पिता सुरेद्गा कुमार जायसवाल, अवन्तिका नगर निवासी-राहुल पिता रामलाल मालवीय एवं सुरेन्द्र पिता सखाराम मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयेंनगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्मू कद्गमीर ढाबा बायपास रोड़  से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले महेन्द्र सिंह पिता दुवानसिंह तथा पवनसिंह पिता गोंविद सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 117 क्वाटर अवैध   शराब तथा 10 बीयर की बाटल जप्त की गयी।
           पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 15.40 बजे, टाटा स्टील चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, दुर्गा कालोनी निवासी भरत पिता रवि सिरोसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 18.00 बजे, सात रास्ता महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, पेंद्गानपुरा महूं के रहने वाले सरदारसिंह पिता देवीसिंह तथा मंगल पिता गणपत भील को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 19.20 बजे, बिचौली मर्दाना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले जितेन्द्र पिता कैलाद्गाचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2014 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा अंग्रेजी वाईन शॉप के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नरवल बाणगंगा निवासी रोहित उर्फ गट्‌टू पिता गोविंद परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गण्डासा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, September 14, 2014

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 120 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2014-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महारानी रोड़ गली इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नौद्गााद, इरफान तथा सलमान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 7250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को, एमआर-09 चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरू नगर इंदौर निवासी हीरालाल पिता परमानंद अहिरवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को, गोकुलगंज चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सुनील पिता झब्बूराम गोयल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउन्ड चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुम्हारखाड़ी इंदौर निवासी लखन पिता धन्नालाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल बरामद कीगयी।
      पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ावघाट इंदौर निवासी राजा उर्फ रिजवान पिता बद्गाीर मोहम्मद तथा जावेद पिता सईद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2014 को बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी गणेद्गा पिता मोहनलाल सूर्यवंद्गाी तथा बादल का भट्‌टा इंदौर निवासी किद्गाोर पिता बाबूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 फालिया तथा 01 तलवार बरामद की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 13, 2014

08 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।