Thursday, July 31, 2014

इन्दौर के 12 थाना प्रभारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अनिल शर्मा ने बताया कि इन्दौर जिले के थानों में पदस्थ निम्नलिखित थाना प्रभारियों को प्रशासनिक दृष्टि से आगामी अस्थाई आदेश तक उनके नाम के सम्मुख दर्शाए अनुसार स्थानांतरित किया गया है-

क्रमांक     निरीक्षक का नाम             वर्तमान पदस्थापना                 नवीन पदस्थापना
  1           श्री दिनेश सिंह चौहान       थाना प्रभारी महूं                       थाना प्रभारी अन्नपूर्णा
  2           श्री कन्हैयालाल दांगी        रक्षित केन्द्र इन्दौर                   थाना प्रभारी एरोड्रम
  3           श्री दिलीप सिंह चौधरी      थाना प्रभारी कनाड़िया              थाना प्रभारी तुकोगंज
  4           श्री डी.एस. येवले              थाना प्रभारी संयोगितागंज थाना प्रभारी मल्हारगंज
  5           श्री दिवाकर सिंह बघेल     थाना प्रभारी जूनी इन्दौर           थाना प्रभारी संयोगितागंज
  6           श्री पवन सिंघल               थाना प्रभारी मल्हारगंज            थाना प्रभारी जूनी इन्दौर
  7           श्री संजय चतुर्वेदी             थाना प्रभारी बेटमा                   थाना प्रभारी कनाड़िया
  8           श्री नागेन्द्र सिंह बैस         थाना प्रभारी अन्नपूर्णा             थाना प्रभारी किशनगंज
  9          श्री रमेशचन्द्र भास्करे      थाना प्रभारी किशनगंज            अपुअ कार्यालय पूर्व जोन-2 विवेचना कार्य
 10         श्री कमलकुमार जैन        थाना प्रभारी तेजाजी नगर थाना प्रभारी बेटमा
 11        श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव         थाना प्रभारी विजय नगर थाना प्रभारी मानपुर
 12        श्री अशोक तिवारी             थाना प्रभारी एरोड्रम                 थाना प्रभारी महूं

इन्दौर में कल निकलने वाली कावड़ यात्राओं एवं अन्य धार्मिक आयोजन के दौरान यातायात मार्ग का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2014- इन्दौर में कल दिनांक 01 अगस्त 2014 को इन्दौर के विभिन्न क्षेत्रो से निकलने वाली बोल बम कावड़ यात्रा, मनोज मोदी के नेतृत्व में निकलने वाली कावड़ यात्रा तथा नाग मंदिर सुल्काखेड़ी के चल समारोह के दौरान यातायात मार्ग व्यवस्था हेतु डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा -

       1.धानमण्डी चौपाटी धार की बोलबम कावड़ यात्रा ओममंगल गुरू ने नेतृत्व में प्रातः 9 बजे अन्नपूर्णा मंदिर से निकाली जावेगी जो अन्नपूर्णा मंदिर से निकल कर महूनाका, कर्बला, कलेक्टर तिराहा, मोती तवेला, हरसिध्दी, मच्छीबजार, यद्गावन्तरोड़ चौराहा, राजबाड़ा, ईमलीबजार, सदरबजार से मरीमाता चौराहा होते हुए सांवेर रोड़, ग्राम बारोली रूद्र हनुमान सॉई मंदिर पर जाकर रात्रि विश्राम करेगी । इस कावड़ यात्रा में लगभग 700 की संखया में कावड़ यात्री शामिलहोगें । 
नोटः-उक्त यात्रा को अभी जिलादण्डाधिकारी व्दारा विधिवत अनुमति नहीं दी गयी है । 
आयोजक व्दारा महूनाका से बियाबानी मालगंज से जवाहरमार्ग होते हुए यद्गावन्त रोड़ चौराहे जाने का लिखित में पत्र दिया है। जवाहर मार्ग माननीय उच्च न्यायालय व्दारा प्रतिबंधित मार्गो में से आता है, विगत वर्षो से उक्त यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से रवाना होकर महूनाका, कर्बला मोतीतपेला, हरसिध्दी मच्छीबजार, यद्गावन्तरोड़ चौराहा ईमलीबजार, सदरबजार मरीमाता, बाणगंगा होते हुए ग्राम बारोली जाती है । यदि विधिवत अनुमति प्राप्त होती है, तो यातायात विभाग व्दारा निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की जावेगी 
1. फुटीकोठी से सभी प्रकार के भार वाहन एवं लोड़िग वाहन चंदननगर की ओर परिवर्तित किये जायेगें । 
2. इस मार्ग का सामान्य यातायात कावड़ यात्रा के सामानान्तर संचालित करने की व्यवस्था की जायेगी जो जिनको प्रत्येक चौराहों एवं तिराहों से क्रॉसिंग सुविधा भी यथावत दी जायेगी । 
3. इसी प्रकार ऐसे समय आने वाले छोटे आकार के भार वाहन को गंगवाल बस स्टैण्ड से परिवर्तित किया जाकर धार रोड़ रिंगरोड़ चंदननगर की ओर जाने दिया जावेगा । गंगवाल बस स्टैण्ड से महूनाका की ओर नहीं दिया जाने दिया जावेगा। 
4. जब कावड़ यात्रा यद्गावन्त रोड़ पर पहुॅचेगी से तो ऐसे समय संजय सेतु से एवं राजमोहल्ला चौराहे से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । कावड़ा यात्रा के सामान्य यातायात से सम्बधित दो पहिया जवाहरमार्ग से राजबाड़ा ईमलीबजार तक चलेगें । 

      2.नाग बाबा मंदिर सुल्काखेड़ी से कैलाद्गा मार्ग से श्री लखनदास बैरागी के नेतृत्व में एक चल समारोह निकाला जावेगा जो नागबाबा मंदिर से इंन्द्रा नगर राजमोहल्ला चौराहा, मालगंज चौराहा, दलिया पट्‌टी मल्हारगंज, तेलीबाखल कैलाद्गा मार्ग होते हुए वापस सुल्काखेड़ी मंदिर पर समाप्त होगा । 
1. इस चल समरोह के लिये बड़ागणपति से आने वाले लोड़िग वाहन अंतिम चौराहा से पंचकुॅईया तरफ परिवर्तित किये जावेगें । 
2. चल समारोह के साथ ही सामान्य यातायात भी संचालित रहेगा जिनको चौराहों एवं तिराहों पर क्रॉसिंग सुविधा यथावत रहेगी । 

       3.श्रावण मास के अवसर पर श्री मनोज मोदी के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे 108 कावड़ यात्रियों का दल निकल कर खण्डवारोड़, भॅवरकुॅआ चौराहा, टॉवर चौराहा, जूनीइंदौर ब्रिज से कलेक्टर चौराहा होकर महू नाका गंगवाल बस स्टैण्ड बड़ागणपति बिजासन होते हुएबांगड़दा स्थित बडकेद्गवर महादेव मंदिर पर समाप्त होगी । तेजाजीनगर बायपास से खण्डवा रोड, भॅवरकुॅआ तरफ आने वाले सभी भारी वाहन, लोड़िग वाहन तेजाजी नगर से राऊ बायपास तथा देवगुराड़िया बायपास तरफ निकाले जावेगें । 
1. बिजासन रोड़ पर यात्रा पहुॅचने पर सुपरकॉरिडोर, भौंरासला से लोड़िग वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । 
2. सामान्य वाहन भी कावड़ यात्रियों के सामानान्तर ही संचालित रहेगें जिनको चौराहों एवं तिराहों पर विधिवत क्रॉसिंग की सुविधा यथावत रहेगी । 
नोट :-उपरोक्त तीनों यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन, टाटा मैजिक, आटोरिक्द्गाा, सिटीबस एवं उपनगरीय बसों का आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।

05 आतदन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 105 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 105 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कुशवाह नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें भूपेन्द्र, मंगलेश, प्रदीप, अजय, राकेश, पप्पू उर्फ मनोज तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4310 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती रेन्ज इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यादव नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता कैलाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, ग्राम सोलसिन्दा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता रामाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 13.15 बजे, बगोदा फाटा से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम बगोदा निवासी राकेश पिता पूनमचंद भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 30 जुलाई 2014 को 19.00 बजे, ग्राम खजराना से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली देवबाई पति लक्ष्मण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2014 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले दिलीप उर्फ दीपू काला पिता गोकुलप्रसाद कुशवाह तथा छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी अजय पिता महादेव पाण्डेय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 पिस्टल जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 30, 2014

02 आतदन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2014 को 01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब तथा भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली अलका पति अशोक दीक्षित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटीअवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2014 को 15.00 बजे, नंदानगर इंदौर से अवैध भांग बेचते मिले यही के रहने वाले अमीत पिता लक्ष्मीनारायण लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 29, 2014

01 आतदन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 35 गिरफ्तारी तथा 169 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2014 को 05 स्थायी, 35 गिरफ्तारी तथा 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले राहुल पिता विजय गावड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिसथाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2014 को 21.30 बजे, परदेशीपुरा मेनरोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी श्याम पिता रामविलास यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 28, 2014

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000 रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 06/11 के आरोपी मोनू मराठा के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी मोनू मराठा पिता सुधाकर रा सिंगारे (25) निवासी 153 हुकुमचंद कालोनी इन्दौर, को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (II) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
       संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 19.03.11 को उप निरीक्षक पी.आर. पाटोलिया, थाना मल्हारगंज को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोनू मराठा, पंचकुईया श्रीराम मंदिर के पास नाले तरफ खड़ा है, जिसके एक थैली है जिसमें अवैध गांजा भरा है, जो वो किसी को बेचने की फिराक में है। उप निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को पकड़ा तथा तलाशी लेते इसके पास से बरामद थैली को पंचो कोदिखाया और सुंघाया तो अवैध गांजा होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो थैली में से 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपी को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

01 आतदन, 25 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को 04 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2014- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भूरी टेकरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सुरेश, पप्पू तथा धर्मेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2014- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड़ महू से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम चौरड़िया निवासी राहुल पिता कन्हैयालाल तथा महू निवासी राहुल पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को 20.40 बजे, जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले रविदासपुराइंदौर निवासी सचिन पिता सजन सिरवैया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 27 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को 21.30 बजे, शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले योगेश पिता कमलेश वर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2014 को 17.15 बजे, स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले सतीश उर्फ सत्या पिता कालूराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 27, 2014

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जुलाई 2014 को 01 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल से अवैध शराब बेचते मिली ग्राम चिखली निवासी ललिताबाई पति भोजराज तथा सागर पैसा थाना सिमरोल निवासी राघु पिता फतेहसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमतकी 08 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2014 को न्यू भीम नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिले भीमनगर इंदौर निवासी विनोद पिता मधुकर बाकोड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 26, 2014

04 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 03 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणाप्रताप नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कुशवाह नगर निवासी सुमित पिता अशोक झा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता भागचंद तथा भालेकीपुरा निवासी शारदा पति गिरधारीलाल गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले हरिओम पिता श्यामनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 25, 2014

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम मगरखेड़ा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सईद, सुन्दर, मनोज, विरेन्द्र, भारत, इमरान, ताराचंद, राधेश्यामतथा अकरम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 100 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 21.20 बजे, पाटनीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी राजेश पिता शंकरलाल जैसवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली अनिता पति दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 21.00 बजे, रेती मंडी चौराहा से अवैध शराब बेचते मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशीशराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एरोड्रम रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गंगानगर इंदौर निवासी कालू उर्फ किशन पिता सोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2014 को 11.30 बजे, दिग्विजय नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले भारत पिता चंदरू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 24, 2014

04 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 166 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2014 को 05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 166 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2014 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले समीर पिता विजय कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदीरूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें हवा बंगला इंदौर निवासी विशाल पिता दरियावसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2014 को 14.40 बजे, गौतमपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते मिली मीनाबाई पति मोहन पंवार तथा सिमरन पति गोपाल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध कच्ची जहरीली शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 23, 2014

06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आकाश नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सेठी उर्फ विक्रम, राकेश, देवेन्द्र, कैलाश, सरवन, विजय, अनिल तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 18.30 बजे, जे.जे. स्कूल के सामने पीठ रोड़ महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संजय, रोहित, विनोद, सन्नी तथा आकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत चाणक्यपुरी चौराहा एवं सुदामा नगर झोपड़पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते मिलें दिग्विजयसिंह नगर इन्दौर निवासी-बब्लू पिता सुनिल चौहान, न्यू द्वारकापुरी निवासी गोलू पिता कैलाश गोयल तथा बाणगंगा मेन रोड़ मुक्तिधाम के सामने रहने वाले चीना उर्फ पप्पू पिता श्यामनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 19.00 बजे, साल्वी मोहल्ला इन्द्रानगर नाले के पाससे अवैध शराब ले जाते मिलें प्रजापत नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता नरेन्द्र कुदल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मजदूर चौक नंदानगर एवं परदेशीपुरा कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भागीरथपुरा निवासी भूरा उर्फ समन्दरसिंह पिता रतनलाल राठौर तथा माली मोहल्ला कुलकर्णी भट्‌टा निवासी मनोज पिता शिवनारायण सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 09.40 बजे, महाकांल चौराहा खातीवाला टैंक इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इल्वा स्कूल के पास झोपड़पट्‌टी निवासी दुलामसिंह पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जुलाई 2014 को 23.15 बजे, व्यास नगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले अजीत उर्फ बट्‌टू पिता शिवराम पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 22, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 4000 रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 01/11 के आरोपी हरि एवं कमल के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी हरि पिता छितूलाल (24) निवासी ग्राम सादीखेड़ी तह-तराना जिला उज्जैन तथा कमल पिता उमराव जी (26) निवासी ग्राम सादीखेड़ी तह-तराना जिला उज्जैन, को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (ii) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 4000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 16.11.10 को उप निरीक्षक नवीन यादव, थाना लसूड़िया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के अरण्डिया बायपास के आगे  मोटर सायकल क्रं-एमपी 42 बीए-1893 लिए खडे़ है जिनके हाथों में एक-एक बैग है जिनमें अवैध गांजा भरा है, जो वे किसी को बेचने की फिराक में है। उप निरीक्षक द्वारा मय फोर्स केघेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से बरामद 02 बैगो को पंचो को दिखाया और सुंघाया तो अवैध गांजा होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो एक बैग में से 6 किलो 500 ग्राम गांजा तथा दूसरे बैग में 8 किलो 900 ग्राम गांजा कुल वजन 15 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा पाया गया। उक्त मोटरसायकल तथा गांजे को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 47 गिरफ्तारी तथा 197 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जुलाई 2014 को 09 स्थायी, 47 गिरफ्तारी तथा 197 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शुभ रेसीडेंसी के पास उषा नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सिकन्दराबाद कालोनी निवासी रफीक पिता नूरखान तथा खैजराबाद कालोनी इंदौर निवासी सरबराज पिता अब्दुल रज्जू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिलें सुखदेवनगर निवासी शिवसिंह पिता मनोहरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 21, 2014

06 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोदी टावर के सामने एमटीएच कंपाउण्ड इन्दौर से इंडिगो कार क्रं-एमपी 09 सीएच-6867 से अवैध शराब ले जाते मिलें एमजी रोड़ मल्हारगंज इन्दौरनिवासी लोकश पिता गोविंद कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 03 पेटी अवैध बीयर जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को थाना क्षेन्तार्गत छोटी कुम्हारखाड़ी एवं वृन्दावन कालोनी बगीचे के पास से अवैध शराब ले जाते मिलें लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास रहने वाले अंकित पिता लखनलाल जायसवाल तथा वृन्दावन कालोनी निवासी बृज नारायण पिता रामदुलारे यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 47 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मेघदूत नगर इंदौर निवासी सुनिल उर्फ डोसी पिता घनश्याम भदौरिया़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 20, 2014

कल निकलने वाली मातृशक्ति कावड़ यात्रा के दौरान यातायात का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- कल दिनांक 21.07.14 को माननीय विधाय सुश्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में मातृशक्ति कावड़ यात्रा तीन स्थानों से प्रातः 10.00 बजे से निम्नानुसार निकाली जाना है-
   1. बाणेश्वरी कुण्ड से मरीमाता, इमली बाजार, महेश गार्ड, किला मैदान, जिंसी चौराहा से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
   2. विघाधाम से वायरलेस चौराहा, बड़ा गणपति से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
   3. राजवाड़े से, इमली बाजार, सुभाष मार्ग से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।

उक्त कावड़ यात्रा के दौरान पश्चिम क्षेत्र मे वाहनों का निम्नानुसार रहेगा। भारी वाहनो का डायवर्शन कावड़ यात्रा शुरू होने के 01 घंटा पूर्व से किया जाकर कावड़ यात्रा समाप्ति तक किया जावेगा।
  1. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन भंवरांसला से होते हुए सुपर कॉरीडोर, बिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
 2. देपालपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन सुपर कॉरीडोंर से भंवरांसला की ओर एवंबिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
 3. यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन केशव विघापीठ, पंचवटी नगर गली, टाटा स्टील, किला मैदान, महेश गार्ड लाईन, रामबाग से किया जावेगा। इन डायवर्ट वाहनों में से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले एवं आने वाले वाहन 60 फीट रोड़ होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
 4. इसी प्रकार यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन गंगवाल बस स्टैण्ड, राजमोहल्ला चौराहा, भूतेश्वर पुलिया के पीछे, रामचंद्र नगर चौराहा, आचार्य ट्रांसपोर्ट, गोपाल बिल्डिंग, कड़ाबीन चौराहा से किया जा सकेगा। प्रायवेट चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन राजमोहल्ला चौराहा से यशवंत रोड़ की ओर तथा गंगवाल से महूंनाका होकर कलेक्ट्रेट की ओर तथा महूंनाका से फूटी कोठी की ओर आ जा सकेगें।

अतः नागरिको से अनुरोध है कि उपरोक्त डायवर्शन मार्ग से आने जाने का कष्ट करें।

06 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धार नाका पुलिया के पास महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दयाल, कल्लू, मुन्नालाल, हीरालाल तथा प्यारेलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत चिमनबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा एवं गांधी हॉल बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, निलेश पिता सुन्दर पटेल निवासी-जगन्नाथ नगर इन्दौर, मो. साहिद पिता मो. आशिफ निवासी-इस्लामगंज थाना-अनूपपुर जिला अनूपपुर तथा रघुवीर पिता दुलीचंद निवासी-ब्यावरा जिला राजगढ़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इन तीनो के कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 13.00 बजे, स्कीम नं. 102 माणिकबाग रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले रिजवान पिता अब्दुल रज्जाक गाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, July 19, 2014

03 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

43 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2014 को 43 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छत्रीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले बाराभाई इंदौर निवासी कल्लू उर्फ जगदीश पिता बद्रीलाल राठौर, बालदा कॉलोनी इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता सुदंरलाल लोधा तथा जोशीमोहल्ला इंदौर निवासी राधेश्याम उर्फ झोट पिता बद्रीलाल राठौर (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2880 रूपयें कीमत की 73 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2014 को 11.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दुधिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले दामोदर पिता रतनलाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 जिंदा राउंड जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2014 को 09.35 बजे, महू से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पारसी गली महूॅ निवासी अनूप पिता बद्रीलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 18, 2014

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014 - पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2014 के 20.20 बजे मुकेश पिता श्रीराम तंवर के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश तंवर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 14 मार्च 2014 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मुकेश पिता श्रीराम तंवर निवासी 74 एकता नगर इंदौर को 17 जुलाई 2014 को 19.30 बजे आई टी पार्क चौराहा इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया जाकर इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया। पुलिस भंवरकुऑ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 गिरफ्तारी तथा 177 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2014 को 32 गिरफ्तारी तथा 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुट्‌टा चौराहा सांवेर से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते मिले पचोला जेल के सामने निवासी राहुल पिता तेजराम चौधरी तथा दीपू उर्फ दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 17, 2014

06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

38 गिरफ्तारी तथा 120 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जुलाई 2014 को 38 गिरफ्तारी तथा 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2014 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले बिहार निवासी अभिषेक पिता मुन्ना उर्फ राजेश शाह, सूरज उर्फ बिट्‌टू पिता विजय शाह तथा लालू पिता देवेन्द्र प्रसाद को पकडा गया।         पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमतकी 60 लीटर अवैध महुआ कच्ची शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 जुलाई 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, स्कीम नं. 140 इंदौर निवासी कैलाश पिता लिमडाजी अटूदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 16, 2014

04 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 209 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 209 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

Tuesday, July 15, 2014

थाना भंवरकुंआ व पलासिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्‌तार, चोरी की मोटर सायकल से करते थे वारदात, चोरी की 10 मोटर सायकलें भीं जप्त

इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि दि. 12.07.14 को नेमावर रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट के लिए वहां के सिक्यूरिटी गार्ड पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। इन आरोपियों ने थाना पलासिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मे लूट का प्रयास करने व अन्य वाहन चोरियां करने का भी पता चला है।
         दिनांक 12.07.2014 को थाना भंवरकुंआ क्षेन्तार्गत नेमावर रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में 04 अज्ञात बदमाशो द्वारा वहां कार्यरत्‌ सिक्युरिटी गार्ड बंटी शर्मा को सिर पर चोट पहुंचाकर, एटीएम को लूटने का प्रयास किया था, जिस पर से थाना भंवरकुआं पर अपराध क्रं-585/14 धारा भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
        घटना के सनसनीखेज होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने विवेचना के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त की गई, जिसमें दो आरोपी अस्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे, जिनकी फोटो को इन्लार्ज करवाकर, पुलिस की टीमों को पूरे क्षेत्र में आरोपियों की तलाशी हेतु दी गई। रात्रि में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, सीसीटीवी फुटेज के फोटो में बताये हुलिये का व्यक्ति तीन इमली के पास स्थित ढाबे पर अपने 4-5 दोस्तो के साथ बैठा है।
      सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भंवरकुंआ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बाबी पिता संतोष बघेल (19) निवासी-एम-202 तेजपुर गड़बड़ी आईडीए की मल्टी राजेन्द्र नगर बताया तथा अपने अन्य तीन साथियों के मिलकर एटीएम में वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी बाबी के बताये अन्य तीन आरोपियों मुस्तफा उर्फ लक्की पिता इब्राहीम (20) निवासी-बद्रीबाग लोकमान्य नगर चोइथराम के पीछे इन्दौर, हुजेफा उर्फजान पिता मंसूर अली (22) निवासी-जी-16 बद्रीबाग कालोनी इंदौर तथा आर्दश झा पिता पवन झा (20) निवासी-ग्राम दरिमा थाना-क्योटी जिला दरभंगा बिहार हाल डी-184 स्कीम नं.-51 मोरल एकेडमी के पास इन्दौर को पकड़ा गया जिन्होने वारदात करना कबूला।
       सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में लूट के इरादे से वहां स्थित सिक्यूरिटी गार्ड बंटी शर्मा पर पत्थर से हमला कर, उसके 5000 रूपयें, उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व सिक्यूरिटी कंपनी का आईडेन्टी कार्ड लूट लिया था, जो सभी बरामद कर लिया है व घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकलें भी जप्त की गई है। इनके द्वारा थाना पलासिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से चोरी का प्रयास करना भी, जिसके संबंध में थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही की जावेगी।
सभी आरोपीगण पिछले एक डेढ़ माह से लगातार पालदा क्षेत्र में रात्रि में ग्रुप बनाकर शराब पीने के उपरांत कहीं न कहीं चोरी करने के लिए निकलते थे। ये अपराध करने के पूर्व मोटर सायकल चोरी करते थे व इन्ही से वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होने थाना संयोगितागंज व थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से मोटर सायकले चोरीकरना बताया, इनसे अभी तक 10 मोटर सायकले जप्त की गई है। पूछताछ में इन्हाने दिनांक 08.06.14 को पालदा क्षेत्र में एक चौकीदार पर प्राणघातक हमला करना भी स्वीकारा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे ट्रांसपोर्ट नगर में हुई लूट का खुलासा व अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
       इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं प्रदीप सिंह राणावत व उनकी टीम के सदस्यों सउनि बलराम सिंह तोमर, सउनि कोमलराम मालवीय, प्र.आर. 2417 सुबोध शर्मा, आर. 2958 प्रदीप, 578 राजेश, 1650 अशोक तथा 3172 मुकेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 162 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को 01 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 162 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम दतोदा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अब्दुल गफ्फार तथा कैलाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को 18.30 बजे, शंकर कॉलोनी तेलीखेड़ा महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राकेश पिता नंदकिशोर परिहार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोतीसिंह डाबी के खेत पर बने मकान ग्राम दतोदा से अवैध शराब बेचते मिले, यही के रहने वाले मोतीसिंह पिता परसराम डाबी (32), हाथीपाला निवासी विक्रम उर्फ विक्की पिता लेखचंद सोनकर (23) तथा बड़वाह निवासी अमन पिता रणजीत वर्मा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 पेटी अवैध शराब, शराब बनाने की मशीने व उपकरण जप्त किये गये। 
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2014 को 19.30 बजे, भमोरी प्लाजा के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, सूरज पिता बालकिशन घाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 14, 2014

मोबाईल फोन लूटने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्रांतर्गत फरियादी जय चावला पिता दिलीप चावला निवासी 22 सीसी 60 फीट रोड़ द्वारकापुरी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/07/14 को रात्री 23.00 बजे मोन्टी ने उसे फोन कर मोबाईल खरीदने के लिये बुलाया था, जय ने अपने भाई शशांक को फोन कर मोबाईल लाने के लिये कहा, शशांक जैसे ही मोबाईल लेकर फूटी कोठी चौराहा मंदिर के सामने आया तो तभी मोन्टी तथा उसके तीन अन्य साथियों ने चाकू दिखाकर जय तथा शशांक के साथ मारपीट कर उनसे 05 मोबाईल फोन व नगदी 02 हजार रूपयें छीन लिये। फरियादी जय की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध क्रं. 773/14 धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी चंदननगर विनोद दिक्षीत व उनकी टीम के आरक्षक चंद्रशेखर, विरेन्द्र तथा अभिषेक द्वारा आरोपी 1. मोन्टी पिता चंदूभूषण पाल (19) निवासी गुमास्ता नगर इंदौर, 2. रोहन उर्फ अमन पिता सत्तूराव सर्पकार (20) निवासी बी 32 सेल टैक्स कॉलोनी स्कीम नं. 71 इंदौर, 3. अंशुल उर्फअंशु पिता हेमराज (19) निवासी 1160 बी स्कीम नं. 71 इंदौर तथा राज उर्फ भय्‌यू पिता रमेश भील (19) निवासी परस्पर गार्डन के पास स्कीम नं. 71 इंदौर को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से 05 मोबाईल फोन कीमती 50 हजार रूपयें के, 02 हजार रूपयें नगदी तथा चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

पीएमटी प्रकरण के फरार ईनामी आरोपी को उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- थाना सयोगितागंज इंदौर के अप.क्रं. 1218/12 धारा 417,420, 467,468, 471, 120 बी भादवि के पीएमटी प्रकरण का आरोपी रणविजय प्रतापसिह पिता चन्द्रभूषण सिह जाति ठाकुर उम्र 26 वर्ष नि. किसान सहकारी चिनी मिल घोसी थाना घोसी जिला महू उ.प्र. का गजराजे मेडिकल कालेज ग्वालियर में एमबीबीएस वर्ष 2010 से प्रथम वर्ष में अध्ययनरत था । उक्त अपराध में उसके साथीयों की गिर. होने पर आरोपी ग्वालियर से फरार हो गया था जिसकी क्राईम ब्रांच इंदौर को काफी दिनों से तलाश थी उक्त आरोपी की गिरप्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। एसआईटी प्रभारी अति.पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, उनि विनोदसिह राठौर, सउनि मदनलाल वर्मा, सउनि(अ) अशोक गुर्जर, आर. सुभाष सूर्यवंशी, आर. दीपक वर्मा द्वारा काफी मशक्कत उपरांत घोसी महू उ.प्र. से पीछा करते हुये उक्त आरोपी को पकडा जाकर, प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है। उक्त आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 101 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 32 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सी.पी.शेखर नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रंजीत, सुनिल, दरियाबसिंह, तथा रामेश्वर साहू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 5370 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 12.15 बजे, ग्राम उमरिया से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश, रविन्द्र, हनीफ, जितेन्द्र, राकेश, मोहन, ईश्वर, गणेश, जितेन्द्र, भीम, सुरेश, ऋषि, निलेश तथा सुरपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 19.15 बजे, म.नं. 7/7 परदेशीपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें योगेन्द्र, छोटू, इकबाल, मथुराप्रसाद, नदीम, जय, विनोद, लखन, शशि, राजू, मनोज, मनोहर, राजेश तथा मंजित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 13 जुलाई 2014 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुड़ैल बुजुर्ग से अवैध शराब लेजाते मिले, ग्राम उमरिया खुर्द निवासी गोकुलसिंह पिता अर्जुनसिंह ठाकुर (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 13, 2014

ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाला बदमाश क्राईम ब्रांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2014-दिनांक 07.07.14 की दरम्यानी रात कन्ट्रोल रूम इंदौर को इंदौर से उज्जैन जाने वाली ट्रेन के डिब्बे में बम होने की सूचना प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस के आला अधिकारी व पुलिस बल द्वारा तत्काल ट्रेन की सर्चिंग करने के उपरान्त ट्रेन को रवाना किया गया था।
उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी को ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाले की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर सउनि भारत सिंह यादव की टीम को ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले की तलाश में लगाया गया था। टीम द्वारा मोबाईल नम्बर 9575417256 की जानकारी निकालने पर मालूम पडा कि, उक्त सिम प्रभाकर पिता मधुकर सोनोने नि. लाला का बगीचा के नाम से एक्टीवेट होना पाई गई। तलाश करते उक्त सिम प्रभाकर के पास नहीं होना एवं जितेन्द्र पिता राम अवतार जौहरी (19) निवासी-लाला का बगीचा इंदौर को लायाजाकर पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 07.07.14 की रात को प्रभाकर के नाम से कन्ट्रोल रूम में फोन कर इंदौर-उज्जैन जाने वाली ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाना स्वीकार किया। आरोपी से उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के सउनि भारत सिंह यादव, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, राजभान, आर. श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, भीम सिंह, देवेन्द्र परिहार एवं टेक्निकल टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2014 को पंचशील नगर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता राजेश बंजारा मुछाल (24) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
       पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी जीतू बंजारा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गयाथा, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र बंजारा निवासी कलाली के सामने पंचशील नगर इन्दौर को 12 जुलाई 2014 को 11.45 बजे, उसके घर के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी तथा 98 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2014 को 11 गिरफ्तारी तथा 98 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाला बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2014-दिनांक 07.07.14 की दरम्यानी रात कन्ट्रोल रूम इंदौर को इंदौर से उज्जैन जाने वाली ट्रेन के डिब्बे में बम होने की सूचना प्राप्त होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस के आला अधिकारी व पुलिस बल द्वारा तत्काल ट्रेन की सर्चिंग करने के उपरान्त ट्रेन को रवाना किया गया था।
  उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी को ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाने वाले की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर सउनि भारत सिंह यादव की टीम को ट्रेन में बम की अफवाह फैलाने वाले की तलाश में लगाया गया था। टीम द्वारा मोबाईल नम्बर 9575417256 की जानकारी निकालने पर मालूम पडा कि, उक्त सिम प्रभाकर पिता मधुकर सोनोने नि. लाला का बगीचा के नाम से एक्टीवेट होना पाई गई। तलाश करते उक्त सिम प्रभाकर के पास नहीं होना एवं जितेन्द्र पिता राम अवतार जौहरी (19) निवासी-लाला का बगीचा इंदौर को लायाजाकर पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 07.07.14 की रात को प्रभाकर के नाम से कन्ट्रोल रूम में फोन कर इंदौर-उज्जैन जाने वाली ट्रेन में बम रखने की अफवाह फैलाना स्वीकार किया। आरोपी से उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
        इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के सउनि भारत सिंह यादव, प्र.आर. रमेश योगेश्वर, राजभान, आर. श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, भीम सिंह, देवेन्द्र परिहार एवं टेक्निकल टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Saturday, July 12, 2014

मानव दुर्व्यापार के रोकथाम व नियत्रंण हेतु गठित सेल द्वारा बैठक आयोजित कर, इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार, उनके द्वारा मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु सेल का गठन किया गया है। जिसमें श्री राजेश कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक(मुखयालय), श्री नीरज अमृतफले, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ), मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्थान चाइल्ड लाईन के सिटी कोआर्डिनेटर श्री दीपेश चौकसे के अतिरिक्त सेल के श्री आर.एन.शर्मा, थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली-आर.डी.कानवा, थाना प्रभारी छत्रीपुरा-जे.पी. दुबे, थाना प्रभारी जी.आर.पी. इन्दौर, उप निरीक्षक रामसिंह भिंडया, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह बघेल, प्र.आर. राजेश जादौन, प्र.आर. अवधेश शर्मा, आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सुमन्तराव, आरक्षक जितेन्द्र राठौर, आरक्षक ईश्वरसिंह को सेल का सदस्य बनाया गया है। 
          आज दिनांक 12.07.2014 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में मानव दुर्व्यापार रोकथाम सेल की प्रथम बैठक आयोजित कीगई। जिसमें सेल के उपरोक्त सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में मानव दुर्व्यापार के संबंध में सभी कर्मचारियों को विस्तार से अवगत कराया गया एवं इससे संबंधित सभी आवश्यक कारकों के बारे में सेल के सदस्यों को बताया गया साथ ही मानव दुर्व्यापार के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं मानव दुर्व्यापार रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। जिनमें मुखयरूप से मानव दुर्व्यापार किये जाने के स्थानों पर जैसे टे्रनों में अथवा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड शहर के होटलों, ढाबों, फैक्ट्रीयों एवं भीख मांगने वाले बच्चों आदि ऐसे स्थानों जहां पर मानव दुर्व्यापार किये गये पीडितों को रखा जाता है, उक्त स्थलों की सतत्‌ निगरानी करने के निर्देश दिये गये। सेल के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि यदि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना या स्थिति नजर में आये तो तुरन्त वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जावे तथा उनके निरोध हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। 
 उक्त बैठक में यह कार्य योजना भी बनायी गई, जिसमें जी.आर.पी. इन्दौर के कर्मचारी जो ट्रेनों में या प्लेटफार्म पर ड्‌यूटी करते है, वे ऐसे गिरोह पर नजर रखे,पूछताछ करे एवं संदेह होने पर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा भी आवश्यक कार्यवाही की जावे साथ ही होटलों, रेस्टोरेंट, जूस सेंटर, खतरनाक औधौगिक संस्थान, अवैध धंधे करने वालो लोगों के संबंध में संदिग्ध स्थलों आदि की निगरानी रखी जावे। सेल के सभी सदस्यों ने यह भी स्वीकार किया कि वे मानव दुर्व्यापार के संबंध में अपने सहकर्मियों से अधिक से अधिक चर्चा कर उन्हे भी संदेहियों पर नजर रखने हेतु कहेंगे। 
        यदि किसी व्यक्ति को मानव दुर्व्यापार से संबंधित किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो वह चाइल्ड लाईन के श्री दीपेश चौकसे को मोबाईल नम्बर-9826600896, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्री अमृतफले मोबाईल के नम्बर-7049108850 अथवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश कुमार सिंह के मोबाईल नम्बर-7049108476 पर सूचना दे सकते है।

10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

41 गिरफ्तारी तथा 152 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 41 गिरफ्तारी तथा 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बदक मोहल्ला महू  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले आमीर उर्फ पठान पिता शब्बीर (31) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 730 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 15.15 बजे, सांईबाबा नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता माणकचंद जैन (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउन्ड चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, शुभमनगर इंदौर निवासी लालू पिता जसवंतसिंह रघुवंशी (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2014 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले अशोक पिता रामप्रसाद (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 11, 2014

12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 150 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 05 स्थायी, 38 गिरफ्तारी तथा 150 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता रामदास सोनोने (43) तथा जितेन्द्र पिता रमेश सिदवे (44) को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 19.10 बजे, रामबाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विजय तथा मुकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 18.50 बजे, न्यू इन्दिरा एकता नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें धर्मेन्द्र तथा रंजीत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल से अवैध शराब ले जाते मिले, यही के रहने वाले सूरज पिता शिवचरण शर्मा (26) तथा श्रीमान पिता राजाराम (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 70 लीटरअवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2014- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, उज्जैन निवासी विजय पिता ग्यारसीलाल परमार (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, July 10, 2014

04 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, व्यंकटेश विहार कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेंलिप्त मिले यही के रहने वाले भावेश पिता कैलाश सोनी (33) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2830 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 11.30 बजे, समाजवाद इन्द्रा नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाश पिता रामचंद्र (58) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 710 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 17.00 बजे, नयापीठा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अहिल्या पल्टन इंदौर निवासी शौकत पिता रियासत खॉ (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 13.20 बजे, शिवाजी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सुरेश, विकास तथा राजा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 20.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीखेड़ा महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले, यही के रहने वाले विजय पिता शिवशंकर मिश्रा (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 10.20 बजे, काकरिया बोड़िया से अवैध शराब ले जाते मिले, यही के रहने वाले मुकेश पिता हीरालाल सोलंकी (32) तथा भगवान पिता देवाजी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 97 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 20.00 बजे, इंद्रानगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, नर्सरी कॉलोनी ढाबली निवासी रोहित पिता अनिल यादव (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2050 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2014 को 10.30 बजे, भील कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, यही केरहने वाले अजय उर्फ सरदार पिता महेश (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 9, 2014

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिये आम जनता क्यों नही आगे आती ? कम उम्र वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है ?

इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2014- पुलिस अपहरण, के केस में त्वरित कार्यवाही क्यों नही करती है? कम उम्र के वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस क्या कार्यवाही करती है? लायसेंस प्राप्त करने की न्युनतम उम्र क्या है? प्रदूषण नियंत्रण हेतु क्या कार्यवाही की जाती है ? बीआरटीएस कॉरीडोर पर दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति क्यों नही है? कुछ ऐसे ही प्रश्नों का सामना श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर और उनकी टीम को करना पडा, जब वे सेन्ट पॉल स्कुल के बच्चों से क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत सम्मुख हुये। 
          उक्त कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर के साथ सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, यातायात इन्दौर के उप पुलिस अधीक्षकगण, श्री गोविन्द रावत, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी श्रीं अरविन्द तिवारी एवं सेन्ट पॉल स्कूल की ओर से फादर मैथ्यू डॉ जॉली तथा सेन्ट अरनाल्ड स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।   कार्यक्रम में स्कूल के 800 से अधिक बच्चे सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा अपराधों के रोकथाम में सहयोग एवं नवीन पीढ़ी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया। इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया। बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार है :-
1. दुर्घटना के समय आम जनता मदद क्यों नही करती है जबकि दुर्घटना से कई लोगो की जान भी चली जाती है ?
उत्तर- यह सही है, अभी भी जन सामान्य की अवधारणा है कि यदि उसके द्वारा मदद की जाती है तो, गवाही, अस्पताल आदि स्थानों पर उसे परेशान होना पडेगा जबकि ऐसा नही है माननीय न्यायालय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है यदि वह स्वेच्छा से गवाही देना चाहता है तो दे सकता है अन्यथा वह मना भी कर सकता है। इस ओर सभी लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे हम सब मिलकर कई लोगो की जान बचा सकते है। 
2. प्रदुषण करने वाले वाहनों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है ?
उत्तर- प्रदुषण करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कार्य करता है किन्तु जन सामान्य की सुविधा के लियेयातायात पुलिस प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करवाती है । 

3. लायसेंस बनाये जाने हेतु न्युनतम उम्र क्या है ?
उत्तर- 50 सीसी से कम वाले वाहनों में 16 वर्ष की आयु से लर्निग लायसेंस बनाया जा सकता है किन्तु सामान्य रूप से 18 वर्ष के उपरान्त ही लायसेंस बनता है, इसके लिये क्षैत्रीय परिवहन कार्यालय प्राधिकृत है । 
4. कम के बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ?
उत्तर- यातायात पुलिस ऐसे वाहन चालकों के वाहन जब्त कर वाहन मालिक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करती है ।
5. अपहरण के प्रकरणों में पुलिस त्वरित कार्यवाही क्यों नही करती है ?
उत्तर-पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अपनी कार्यवाही करती है किन्तु पुलिस की कार्यवाही की सूचना अपराधियों तक न हो इसलिये कार्यवाही को गोपनीय रखा जाता है तथा यही कारण है कि इन्दौर पुलिस की सफलता का प्रतिशत अधिक है  ।
6. किसी भी व्ही.व्ही.आई.पी आने पर उसके लिये इतनी व्यवस्था क्यों लगा दी जाती है ?
उत्तर- भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गणमान्यजनों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है जिसके अनुसार ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखतेहुये बल/व्यवस्था लगाई जाती है ।
7. दुर्घटना के घटना स्थल पर पुलिस देरी से क्यों पहुचती है ?
उत्तर- कई बार पुलिस को दुर्घटना की सुचना देर से मिलती है तथा थाने से या उपलब्ध स्थान से उक्त स्थान पर पहुंचने में समय आवश्यक रूप से लगता है जिसे नजर अन्दाज नही किया जा सकता । 
8. ऑटो चालकों एवं सिटी वेन वालों के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर- ऐसा बिल्कुल नही है प्रतिदिन हमारे अधिकारी इन लोगो पर नजर रखते है इसके अलावा भी विशेष अभियान चलाकर नियम विरुद्ध कार्यवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है । 
          कार्यक्रम समाप्ति पर चिन्मय, अजीज, संस्कार, राजेश्वर एवं अंशुल को अच्छे प्रश्न पूछे जाने पर यातायात पुलिस की ओर से पुरूस्कृत भी किया गया ।

03 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 153 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जुलाई 2014 को 01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 153 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2014 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुराना बायपास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पंथपिपलई निवासी ओमप्रकाश पिता रामचंद्र कुमावत (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 जुलाई 2014 को 15.15बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले, यही के रहने वाले गोलू पिता रामचंदर खटीक (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 8, 2014

पीएससी कार्यालय यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- छात्र संघ NSUI द्वारा कल दिनांक 09.07.14 बुधवार प्रातः 11.00 बजे से पी.एस.सी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीएससी कार्यालय के आसपास निम्नलिखित स्थानों से वाहनों का आवगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा :-
1. डेली कॉलेज से पीएससी कार्यालय तक
2. जिला जेल से पीएससी कार्यालय तक
3. यातायात पार्क से पीएससी कार्यालय तक
4. मेडिकल होस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तक
  यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा :-
1. मेडिकल हॉस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तरफ जाने वाले वाहन होमगार्ड आफिस चौराहे से कृषि कॉलेज, पुलिस महानिरीक्षक, बंगला, डेली कॉलेज होते हुये आ जा सकेगे ।
2. जीपीओ से रेसीडेंसी होकर पी.एस.सी कार्यालय जाने वाले वाहन रेसीडेंसी से पानी की टंकी, गोल चौराहा होकर आ जा सकेंगे। 
3. मूसाखेडी से व्हाईट चर्च आने वाले टाटा मैजिक/वेन, सिटी बस, व लोडिंग वाहन मूसाखेडी से पावर हाऊस टी, गोल चौराहा, आजाद नगर, नवलखा, जी.पी.ओ से एम.वाय.एच आ जा सकेंगे।
        वाहन चालकों एवंआसपास के रहवासियों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर यातायात के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान करें ।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेन्तार्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले इमली बाजार इन्दौर निवासीमहेश पिता गणपतलाल टेमरे (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जग्गा का बगीचा रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलीं, यहीं की रहने वाली अनिताबाई पति गुड्‌डु कश्यप(24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 09.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले कालू पिता शेरू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।