इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- आज दिनांक 31 अक्टूबर 2013 को थाना एमजी रोड़ क्षैत्रांतर्गत इंदौर देवास रेल्वे ट्रेक के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। मृतिका की उम्र करीबन 45 से 50 वर्ष के बीच हैं, जिसके फोटो संलग्न है। उक्त अज्ञात महिला की शिनाखती के प्रयास जारी है, उक्त अज्ञात महिला के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने पर थाना एमजी रोड़ या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करे।
Thursday, October 31, 2013
लूट एवं नकबजनी करने वाला कुखयात गिरोह धराया, सरगना लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखो रूपयें नगदी सहित तीन किलो चांदी की सिल्लियॉ एवं बीस चांदी के सिक्के जप्त, एक लूट एवं तीन नकबजनीयों सहित चार वारदातो का खुलासा
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इदांैर शहर में विगत कई महिनों से मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर लगातार नकबजनी की वारदातें हो रही थी। पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी ने अपने निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध श्री आर.सी. राजपूत एवं श्री सलीम खान, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. येवले को इन वारदातों से संबंधित अपराधियों को पकड़ने की विशेष जिम्मदारी सौपी थी, इसी बीच उपनिरीक्षक विनोद सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि मूसाखेड़ी क्षैत्र में कुछ बदमाश अत्यधिक मात्रा में शराब जुऑ एवं अय्याशी में पैसा खर्ज कर रहे हैं इस सूचना की तस्दीक उपरान्त सरगना 1. लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण पितागेंदालाल चौहान (27) निवासी चितावद काकड़ मूसाखेड़ी इंदौर एवं इसके साथी 2. सुरेश पिता प्रताप भिलाला (24) निवासी पंवार नगर चितावद काकड़ तथा 3. अमर पिता रूखड़ू भील (40) निवासी हिम्मत नगर पालदा इंदौर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
गैंग सरगता लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण चौहान अपने साथियों सहित वारदात करने के लिये अपने स्वयं की मारूती 800 कार क्रं. एमपी-09/एचबी/4718 का इस्तेमाल करता था। ये बदमाश मध्य रात्री में दुकानों एवं ऑफिसों के शटर उचकाकर अलमारियों एवं लॉकरों के ताले तोड़कर उनमें रखी नगदी एवं जेवरात लूटने एवं चोरी की वारदातें करते थें। वर्ष 2012 के सितम्बर माह में थाना जूनी इंदौर क्षैत्र में इन बदमाशों ने लोहामंडी स्थित कैपीटल रोड़ लाईन्स के चौकीदारों को मारपीट कर उन्हे बांधकर चाकू की नोक पर धमकाकर शटर उचकाकर दुकान के लॉकर तोड़कर लाखों रूपयें नगदी लूट ले गये थे। इसी तरह मार्च 2013 में थाना संयोगितागंज स्थित एन.आर. ब्रदर्स, 46 जावरा कम्पाउन्ड एमव्हायएच के सामने की दुकान के शटर उचकाकर चांदी की सिल्लियॉ एवं नगदी रूपयें चोरी किये थे, इसके उपरान्त माह जुलाई 2013 में थानापलासिया अन्तर्गत ओल्ड पलासिया साकेत नगर स्थित दुकान नं. एलजी 89 के शटर उचकाकर नगदी रूपयें चोरी किये थे। इस माह के प्रारंभ में थाना संयोगितागंज अंतर्गत 51 श्रद्वानंद मार्ग स्थित आड़त दुकान के शटर उचकाकर चांदी के सिक्के एवं नगदी रूपयें चोरी कर ले गये थे। उपरोक्त वारदातों के अतिरिक्त इन बदमाशों द्वारा इसी तरह की अन्य कई वारदातें किये जाने की प्रबल संभावना है। वारदातों में मिली लाखों रूपयें की नगद राशी में से अधिकांश राशी का उपयोग आरोपियों ने जुऑ खेलने, शराब पीने एवं अय्याशी में किया हैं।
अभी तक उपरोक्त आरोपियों से पॉच चांदी की सिल्लियॉ वजनी 03 किलों 302 ग्राम, चांदी के 20 सिक्के एवं 03 लाख 25 हजार रूपयें नगद सहित कुल पॉच लाख रूपयें से अधिक का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। वारदात में प्रयुक्त सरगना लच्छू नारायण की मारूती कार नं. एमपी-09/एचबी/4718 भी जप्त की गयी है तथा शटर उचकानें एवं ताला तोड़ने की लोहे की टॉमियॉ एवं 01 चाकू भी आरोपीगणों से बरामद किये गये है। तीनों बदमाश पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी के अनेकों प्रकरणों में गिरफ्तार हुये है तथा इनसे और भी वारदातों का पता चलनेकी प्रबल संभावना है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक विनोद सिंह राठौर, आमोद सिंह राठौर, सउनि एन.एस. गौर, प्रआर. अनिल सिलावट, आरक्षक जितेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, जितेन्द्र सेन, भगवान सिंह, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, सुनील सिंह बिसेन, संजय दुरंगे तकनीकी शाखा के जितेन्द्र परमार की उल्लेखनीय एवं प्रंशसनीय भूमिका रही है।
56 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 56 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
101 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 101 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 218जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत से जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें देवेन्द्र, मनीष, कमल, महेन्द्र, श्याम तथा विरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5720 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, गंगवाल बस स्टैण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आदर्श इन्दिरा नगर निवासी जितेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण राठौर (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1385 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 15.15 बजे, कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी नितिन पिता दीवान (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से261 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 17.10 बजे, टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेश, रवि, नरेश तथा मोहित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरलाई रोड़ चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पीर कनाड़िया निवासी नर्मदाप्रसाद पिता डोंगर (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, ग्राम नाहरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले प्यारसिंह पिा मायाराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब बरामद कीगयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, भोई मोहल्ला चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश उर्फ चटपटी पिता लेखराज वर्मा (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 10.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विनोबा नगर निवासी राजेश पिता जगदीश चौहान (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 22.00 बजे, नाके वाला रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले देपालपुर निवासी इमरान पिता निसार खान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013को 13.15 बजे, महूूॅ नीमच रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मारूती नगर निवासी राजू पिता महेश सिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को 16.25 बजे, बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुतारखेड़ी निवासी केवलाराम पिता बुद्वू (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, October 30, 2013
धनतेरस एवं दीपावली वर्ष 2013 की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- धनतेरस एवं दीपावली पर दिनांक 01, 02 व 03.11.2013 को राजबाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण बाजार में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगीः-
(1) नो पार्किंग एवं नो व्हीकल झोन :-
राजबाड़ा क्षेत्र में -
1. बॉंके बिहारी से गोपाल मंदिर ईमामबाड़ा तक।
2. सुभाष चौक से विजय चाट हाऊस पिपली बाजार।
3. ईमामबाड़ा से सराफा थाना तक।
4. पिपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक।
5. जवाहर मार्ग मे दोनो ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक ।
7. जवाहर मार्ग से बजाजखाना से आगे प्रतिबंधित।
8. नरसिंह बााजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे प्रतिबंधित।
(2) प्रतिबंधित मार्ग :-
1. सुभाष चौक से ईमामबाड़ा की ओर।
2. यद्गाोदा माता मंदिर से पिपली बाजार की ओर।
3. मोरसली गली से सराफा की ओर।
4. द्गाक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
5. गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार कीओर।
6. बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
7. मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से बजाजखाना, बोहरा बाजार की ओर।
8. सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
9. पावर हाऊस गली से सांठा बाजार एवं बजाजखाना की ओर।
10. उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
11. आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
12. ताज बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/ बर्तन बाजार की ओर।
13. राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
14. मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
15. रामलक्ष्मण बाजार से पिपली बाजार की ओर।
16. बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
17. निहालपुरा गली नं. 1 एवं 2
18. निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहारी रोड़ पर।
19. यद्गावंत रोड़, प्रद्गाांत होटल प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।
(3) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों टाटा मैजिक, सिटी वेन को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा। जो वाहन मृगनयनी से राजवाडा जाना चाहते है वो राजवाडा न जाकर सीधे नगर निगम चौराहे से आगेजा सकेगी ।
2. पटेल प्रतिमा से राज मोहल्ला जाने वाली बसें संजय सेतू जवाहर मार्ग से आगे न जाते हुये संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर जायेगी ।
3. मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
4. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
5. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में जाने वाले वाहन नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
6. कलेक्ट्रेट हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
7. बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी कीओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
8. नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद की ओर मुकेरीपुरा मस्जिदगली से इतवारिया बाजार की ओर एवं सब्जी मण्डी काली माता मंदिर से इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया चार पहिया वानहों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
9. कलेक्टर हरसिद्वी से आने वाले लोक परिवहन वाहन यशवंत रोड चौराहे से राजवाडा न जाते हुये नन्दलालपुरा संजय सेतू से मार्ग तय कर सकेगे ।
नोटः-
1. व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि 24.00 से प्रातः 6:00 बजे के बीच अपनी-अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा लें।
2. वाहन से आने-वाले व्यक्तियों से आग्रह है कि वे जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकीज की पार्किगं, एमजी रोड़ पर महाराजा काम्पलेक्स व प्रेस काम्पलेक्स के पास नवनिर्मित पार्किगं, एमजी रोड़ थाने के पास द्गिावाजी मार्केट की पार्किंग एवं सुभाष चौक पार्किंग में अपने वाहन नियमानुसार पार्क करें।
02 नकबजन एलईडी व होम थियेटर सहित क्राइम ब्रांॅच की गिरफ्त में
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईमब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही नकबजनी के अपराधियों की धर पकड़ हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत को निर्देश दिए थे जिस पर से अपराध शाखा के उपनिरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को इंदौर शहर में नकबजनी के अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर पकड़ने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुखयात नकबजन गौरव उर्फ गणेश पिता राजकुमार शर्मा (20) नि. द्वाराकापुरी तथा अक्षय पिता जयन्त पौल (21) नि. द्वाराका पुरी इंदौर के जो पुराने शातिर नकबजन होकर थाना अन्नपूर्णा, चन्दननगर में कई नकबजनी व चोरी के प्रकरण में पूर्व में बन्द हुए है, इनके द्वारा हाल ही में दस्तूर गार्डन के सामने सूने मकान में ताला तोडकर अपने एक अन्य साथी मोहित झंवर नि. स्कीम नं. 71 के साथ मिलकर घर में घुसकर तोशीबा कम्पनी की एल.ई.डी. एवं होम थियेटर (कुल किमती 125000 हजार रूपए) चोरी किए है जिन्हें बेचने की फिराक में है, इस पर टीम द्वारा उक्त दोनों नकबजनों की तलाश कर पकडकर पूछताछ की तो उन्होंने सूने मकान से एल.ई.डी व होम थियेटर रात के समय ताला तोडकर चुराना बताया व उक्त मश्रुकाजप्त कराया। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य नकबजनी के प्रकरणों का भी खुलासा होने की सम्भावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चन्दन नगर इंदौर के सुपुर्द किया जाता है।
उक्त कुखयात नकबजनों के आरोपियों को पकड़ने में उपनिरी. आमोद सिंह राठौर सउनि. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडौदीया, बृजभुषण सिंह सक्तावत, आभाराम यादव, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा है।
66 आदतन व 27 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 66 आतदन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
238 स्थायी, 02 फरारी, 126 गिरफ्तारी व 238 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 238स्थायी, 02 फरारी, 126 गिरफ्तारी व 238 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पीर कनाड़िया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नई आबादी निवासी अशोक पिता गोपाल कृष्ण (44) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3110 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को परदेशीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजेश, दिनेश, सुरेश, शेखर, पप्पू तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2880 रूपयें नगदी, ताश पत्तें तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, ग्राम मोरूद माचला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सरदारसिंह, प्रेमचंद तथा इमरत सिंह को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 340 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कंपेल निवासी भूरेलाल पिता छोटेलाल (41) तथा सिवली निवासी सुखराम पिता दिनदयाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4240 रूपये कीमत की 106 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें बरनावत शाजापुर निवासी मोहन पिता रतनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, रामनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले कपिल पिता रामचंद्र रायकवार (19) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, देवास नाका से अवैध शराब ले जाते हुये मिले टापू नगर निवासी श्याम पिता चंदनसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 21.45 बजे, खातीपुरा तिराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले लाहिया कॉलोनी निवासी सचिन पिता मदन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 18.00 बजे, ग्राम बगाना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजकुमार पिता रमेश (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, व्यास नगर झोपड़पट्टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले संदीप पिता भगवानदास (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैधशराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 12.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रीमलेण्ड चौराहा महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेली मोहल्ला महूॅ निवासी गोलू उर्फ गौरव पिता भाग्यचंद्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, लालबाग लाईन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सूरज पिता वासुदेव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 12.40 बजे, दशहरा मैदान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोबट अलीराजपुर निवासी दादू पिता किशन चौहान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर2013 को 08.45 बजे, तेजा मोहल्ला कोदरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय उर्फ संजू पिता उदयराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, October 29, 2013
51 आदतन व 33 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आतदन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
500 स्थायी, 165 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 500 स्थायी, 165 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार गांधीनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रामानंद नगर निवासीसचित पिता राजेश शर्मा (22), पंकज पिता कमल परमार (25) तथा परमानंद पिता लक्ष्मण कुमावत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1174 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 20.00 बजे, विनोबा नगर चौराहे के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रविन्द्र नगर के सामने इंदौर निवासी चेतन पिता रामदास पांडे (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, एहमद नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले जीमल पिता सलीम शेख (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामानंद नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराबले जाते हुये मिले श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी बाबू पिता हरिराम (35) तथा नंदननगर निवासी मनोज उर्फ मनू पिता भैरवसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 17.05 बजे, महूॅ निमच रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें जिलाबदर आरोपी मेहलवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता अंतरसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 15.20 बजे, ग्राम कमलिया खेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता मुन्नालाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 11.10 बजे, राजमोहल्ला महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले माखन पिता भीमसिंह वर्मा (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे,ग्राम सिहोद से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले कल्याण पिता नानूराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 20.13 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूनी इंदौर कटकटपुरा निवासी मोहम्मद शकील पिता सादिक (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2013 को 06.30 बजे, मोती तबेला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू पिता गेंदालाल लश्करी (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, October 28, 2013
महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1091
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- उपपुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ नीरज अमृतफले ने बताया शासन की योजना अनुसार इंदौर शहर में महिला हेल्पलाईन का संचालन महिला थाना पलासिया में किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत टोल फ्री नम्बर 1091 पर तथा टेलिफोन नंबर 0731-2497337 पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है, जहॉ पर महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्याओं का समाधान किया जाता है।
घर में घुसकर सोने के जेवर लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये जेवर बरामद
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- दिनांक 27/10/13 को परदेशीपुरा थाने पर फरियादीया अर्चना पति मनीष गंगराड़े निवासी जनता क्वार्टर इंदौर के द्वारा आरोपी अंकुर पिता निर्मल जैन द्वारा चाकू की नोक पर घर में घुसकर सोने के जेवर लूट कर ले जाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 722/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व किया गया था। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री आबीद खान के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीएस.के.दास व उनकी टीम के उपनिरीक्षक ए.सी. मिश्रा, उनि इदरीश खान, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आरक्षक अनिल पाटील, गोविन्द तथा शेलेन्द्र सिंह द्वारा आरोपी अंकुर पिता निर्मल जैन निवासी जनता क्वार्टर इंदौर को पकड़ा व सखती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन खरीदने के लिये पैसे नही होने से पहले से परीचित महिला के घर में घुसकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी की निशादेही पर उसके घर से लूटे हुये सोने के जेवर किमती करीबन 05 लाख रूपयें व 01 चाकू जप्त किया गया।
43 आदतन व 21 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 43 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
56 स्थायी, 37 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 56 स्थायी, 37 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 02.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार रसीद पटेल का खेत निर्माणाधीन मकान के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सिंकदर अली, मुन्ना उर्फ रियाज, गुड्डू उर्फ शहजाद, शौकत, शकील, शेखर, फरीद, सोहन, परवेज, राहुल, विनित, संजय वर्मा, राहुल तथा इस्माईल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 20 हजार 810 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कॉलोनीइंदौर से टवेरा कार नं. एमपी-09/बीए/7191 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले खरगोन निवासी सुनिल पिता सुभाष (27), लाबरिया भैरू निवासी विक्रम उर्फ मल्लू पिता रमेश बैरागी (27), बुद्वनगर निवासी नाना उर्फ श्रवण पिता फतेह सिंह बंजारा तथा लाबरिया भैरू निवासी कपिल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 हजार रूपये कीमत की 1100 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 20.25 बजे, गुरूद्वारे के सामने बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें रूलाया निवासी राजकुमार पिता राजाराम (25) तथा प्रेमनारायण पिता निहाल सिंह (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.05 बजे, ग्राम अरोदा कोर्ट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भावसिंह पिता खेतान (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, नंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नगीननगर निवासी राजेश पिता राधेश्याम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 19.10 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाबू गली महूॅ निवासी अमित पिता सदाशिव मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, जैतपुरा रोड़ कमलपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कमलपुर निवासी प्रकाश पिता रामचंद्र खाती (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 16.45 बजे, भील मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गवली पलासिया निवासी राजेश पिता किशनलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबा के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी दिनेश पिता शंभूलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 08.30 बजे, ग्राम छड़ोदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले इंदल पिता गुलाबसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, गायकवाड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेन्द्र पिता गुलाब वर्मा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, October 27, 2013
फर्जी आईएमईआई एवं दस्तावेजों के आधार पर मोबाईल बेचते 02 आरोपी पकडाये, नोकिया मोबाईल के नाम पर धोखाधडी, 31 मोबाईल व टाईटन कंपनी की 7 घडियां जप्त
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ स्त्री एवं पुरूष विजयनगर क्षेत्र में नोकिया कंपनी के मोबाईल एवं टाईटन कंपनी की घडिया घूम घूम कर सस्ते दामों में बेच रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक सोमा मलिक की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विजयनगर थाने में रिपोर्ट लिखाने आया है। दिनांक 26.10.13 को कृष्णा दूध डेरी विजय नगर में दो व्यक्ति से मोबाईल नोकिया कंपनी का खरीदा था, जो जांच करते फर्जी होने पर थाना विजय नगर में दो व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं।
थाना विजय नगर के स्टाफ को साथ में लेकरटीम द्वारा आरोपीगणों की तलाश हेतु भ्रमण करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एबी रोड पर मेगा मोर माल के सामने दो लडके मोबाईल बेच रहे है। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनो को पकडा। नाम पता सखती से पूछने पर अपना नाम व पता गलत बताते रहे तब फरियादी संजय द्वारा दोनों लडको की हुलिया की जानकारी ली गई तो फरियादी द्वारा धोखाधडी करने वाले लडको जैसी हुलिया के ही लडके पाये। जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मा पिता मगन (23) निवासी हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र एवं दूसरे ने जाकेश पिता हीरालाल मोहाने नि हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से 10 मोबाईल नोकिया कंपनी nokia X2 मयफर्जी बिल के मिले। जो पिछले 8 दिनों से इंदौर सिटी बस डिपों रिगरोड पर झोपडी बनाकर रह रहे है और मोबाईल शहर में बेचना बताया। झोपडी की तलाशी ली गई तो कई आईएमईआई, फोन स्टीकर, सिम, बिल बुक, स्क्रीनगार्ड कंपनी nokia X2 लिखा, मोबाईल व बेटरी जिन पर कंपनी nokia bl-4l लिखा है। इसके संबध में आरोपियों से कडी पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्तमाल बाम्बे के मनीष मार्केट से कंपनी Bocoin model x2-02 मेड इंन चायना मोबाईल लाते है जिस पर नोकिया कंपनी का nokia X2 का स्क्रीन गार्ड, बेटरी पर आईएमआई का स्टीकर लगाकर जो फर्जी बिलबुक sai mobile center akola maharastra के नाम से छपा रखी है। खरीददार को 1600 से 2000 रूपयें में मय बिल के बेच देता हू। अब तक पटना, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब के शहरों में मोबाईल बेच चुके है।
आरोपियों ने बताया कि एक शहर में 8-10 दिन रूकते है एवं मोबाईल बेचने के स्थान पर 10-15 मिनट से ज्यादा समय नही रूकते हैं और कुछ दिन बाद दूसरे शहर मे चले जाते है। आरोपियों ने बताया कि जून 2013 में थाना सागनौर जयपुर राजस्थान में गिरफ्तार हुये थे, जिसमें धर्मा की मां सुशिला से 70 मोबाईल जप्त हुये थे। अन्य शहरो से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों द्वारा जो मोबाईल बेचे गये है, मोबाईल के चालू बंद करने पर स्क्रीन पर nokia X2-02 लिखा आता है। जप्त मोबाईल फोनों में आईएमईआई की जांच की गई तो sx3600 i model samsung की पाई गई एव उसी फोन की इनबिल्ड आईएमईआई चेक की गई तो c-6712 II du samsung की पाई गई। इस तरह नोकिया एक्स 02 के फर्जी फोन बताकर उसमें samsung की 2 आईएमईआई एक फोन के बाहर एवं दूसरी फोन के अंदर डालकर फर्जी नोकिया एक्स टू माडल बनाकर लोगों के साथ कंपनी के नाम पर धोखाधडी में पकडे गये। आरोपियों से कुल 31 मोबाईल एवं 7 घडियां टाईटन कंपनी लिखी, आईएमईआई लिखे स्टीकर, नोकिया लिखी बेटरी, फ्लेप नोकिया एक्स 02 के, स्क्रीन गार्ड, नकली बिलबुक नई एवं इस्तेमाली थाना विजय नगर पुलिस जप्त की गई। आरोपियों द्वारा अभी तक कितने मोबाईल बेचे जा चुके है। आरोपी कैसे नोकिया एक्स 02 बनाते थे और कैसे सेमसंग मोबाईल के आईएमईआई कैसे डालते थे, इस संबध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में सउनि नाथूराम दूबे, प्रआर चंदर सिंह, रमेश योगेश्वर, आर सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, श्याम पटेल, अजित यादव, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।
महिला हेल्प लाईन नंबर 24 घण्टे संचालित
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- उपपुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ नीरज अमृतफले ने बताया कि शासन की योजना अनुसार महिला हेल्प लाईन महिला थाना पलासिया से संचालित की जा रही हैं,जिसका नंबर 0731-2497337 हैं। यह नंबर महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिये 24 घण्टे संचालित किया जाता हैं। इस हेल्प लाईन में शीघ्र ही टोल फ्री नंबर लगाया जावेगा।
18 आदतन व 31 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आतदन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
97 स्थायी, 01 फरारी, 62 गिरफ्तारी व 79 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 97 स्थायी, 01 फरारी, 62 गिरफ्तारी व 79 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27अक्टूबर 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार अशरफी नगर मस्जिद के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बाबू पिता मंगल तथा नाजीर पिता फजूल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता जगदीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, ग्राम अलवासा से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली सीताबाई पति मेहरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.20 बजे, प्रागा घाटी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पिपलिया निवासी कमल पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्ना उर्फ शशीकांत पिता लेखराज (49) तथा यादव मोहल्ला महूॅ निवासी निखलेश पिता राजेश यादव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1125 रूपये कीमत की 25 क्वाटर तथा 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे, ग्राम पिपलदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम नयापरा खुड़ैल निवासी कृष्ण पिता सोदान सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- पुलिस थानातुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवामील चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की चाल निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 07.30 बजे, भूसा मंडी एमआर-10 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चिकित्सक नगर निवासी राजू पिता जगन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.40 बजे, अंबार नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इलियास कॉलोनी खजराना निवासी वसीम पिता अब्दुल वहाब (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जलोदिया खेड़ा निवासी सलीम पिता बाबू नायक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 09.30बजे, असलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोवर्धन पिता मांगीलाल (57) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, October 26, 2013
जन आर्शीवाद यात्रा एवं रोड़ शो हेतु यातायात व्यवस्था
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013 - दिनांक 27.10.2013 को मुखयमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के इन्दौर आगमन पर जन आशीर्वाद यात्रा एवं रोड़ शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यात्रा इन्दौर शहर में विभिन्न मार्गो में भ्रमण करेगी। जन आशीर्वाद यात्रा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से प्रारंभ होते हुये इन्दौर शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होते हुये वैशाली नगर दत्त मंदिर पर नुक्कड सभा के साथ समाप्त होगी। इस दौरान परदेशीपुरा चौराहा, मालवामिल चौराहा, संस्कृत कॉलेज (रामबाग चौराहा) जनता कालोनी चौराहा, महूनाका (महाराणा प्रताप प्रतिमा), दत्त मंदिर समापन स्थल पर नुक्कड सभा भी प्रस्तावित है । इस दौरान मार्ग को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उक्त यात्रा एवं सभा के दौरान यातायात पुलिस द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर आवश्यकतानुसार मार्ग डायवर्शन किया गया जायेगा :-
1. यात्रा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से भ्रमण कर परदेशीपुरा चौराहा पर पहुॅचेगी वहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जावेगा उस समय सुभाष नगर चौराहा,पाटनीपुरा चौराहा,क्लर्ककालोनी,टर्निंग व तीन पुलिया से दो पहिया/तीन पहिया व भारी वाहनों का परदेशीपुरा चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा।
2. जन आशीर्वाद यात्रा चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से प्रारंभ होगी उस समय भारी वाहनों को भौरासला चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर से चन्द्रगुप्त चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा।
3. जन आशीर्वाद यात्रा परदेशीपुरा चौराहा से आगे पाटनीपुरा चौराहें से होकर अटल व्दार नेहरू नगर व अमर टेकरी, पंचम की फैल होते हुए मालवामील चौराहा पर पहुॅचेगी उस दौरान भमोरी प्लाजा ,एल.आई.जी तिराहा, जंजीरा चौराहा, लेनटर्न चौराहा,विश्रांति चौराहा,पाटनीपुरा चौराहा,राजकुमार ओव्हर ब्रिज ,वल्लभनगर टी से दो पहिया, तीन पहिया, भारी वाहनों का मालवामील चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा व इसी दौरान मालवामील चौराहा पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जावेगा।
4. नुक्कड़ सभा के बाद जन आशीर्वाद मालवामील चौराहा से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन दरगाह चौराहा,श्रम शिविर टी,चिकमंगलूर चौराहा,काछी मोहल्ला ,रामप्याउ ,कोठारी मार्केट चौराहा,आबकारी चौश्राहा ,खातीपुरा ,मृगनयनी चौश्राहा पहुंचने तक जीएसटीआईएस भंडारी मीलतिराहा,खड़खड़िया पुल श्रमशिविर ,पत्थर गोदाम, नयापुरा,लाल अस्पताल तिराहा रानीपुरा, सेफी चौराहा,पुराना पावर हाउस,संजय सेतु ,जवाहर मार्ग व नन्दलालपुरा चौराहा से जन आशीर्वाद यात्रा मार्ग व मृगनयनी चौराहा तरफ सभी प्रकार के वाहन का आना प्रतिबंधित रहेगा।
5. फुटी काठी, चंदन नगर, वायरलेस, चौराहे से बड़ागणति, राजमोहल्ला एवं महुनाके तरफ प्रतिबंधित रहेगें फुटी कोठी से चंदन नगर, नावदा पंत, सुपर कॉरिडोर, छोटा बांगडदा होते हुए टाटा स्टील से मरीमाता की ओर जा सकेगें इसी प्रकार जो वाहन सुपर कॉरिडोर से मरीमाता, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला होकर फुटी काठी जाना चाहते है वह वाहन वायरलेस चौराहा, सुपर कॉरिडोर टी, नावदा पंत, चंदन नगर होते हुए फुटी कोठी जा सकेगें ।
6. यात्रा जब कृष्णपुरा पुल पर आयेगी तब खड़खड़िया पुल से सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिन वाहनों को बड़ा गणपति से आगे जाना है वह वाहन शिवालय मार्ग होते हुए मरीमाता, किला मैदान वायरलेस होकर बड़ा गणपति तरफ जा सकेगें।
7. जब यात्रा सुभाष मार्ग पर आवेगी तब बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग तरफ आने वाला यातायातप्रतिबंधित रहेगा इसी प्रकार मामा भान्जा की दरगाह, सदर बाजार थाने के सामने से, गोवर्धन टेलर से, महेश जोशी टी से, तथा किला मैदान से, सुभाष मार्ग पर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8. जब यात्रा का अगला हिस्सा बड़ा गणपति के पास होगा तब वायरलेस चौराहे से, गोपाल बिल्डिंग से, भुतेश्वर पुलिया से, राज मोहल्ला से, बड़ा गणपति की ओर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
9. जब याात्रा कैलाश मार्ग में प्रवेश कर खण्डेलवाल धर्मशाला के पास पहुंचेगी तब टोरी कॉर्नर, नरसिंह बाजार, मालगंज, की ओर से आने वाला यातायात एवं लोहार पट्टी रोड़ पर आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
10. जब यात्रा का अगला हिस्सा मालगंज पर पहुंचेगा तब यशवंत चौक, नरसिंह बाजार, राजमोहल्ला से, जवाहर मार्ग पर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
11. जब यात्रा महू नाके पर आयेगी तब समय अनुसार पलसीकर, नईदुनियां टी से, महूनाका की ओर आने वाले वाहनों जवाहर मार्ग, आरटीओ रोड़ तथा केद्गार बाग रोड़ की ओर डायवर्ड किया जायेगा।
12. जब यात्रा अन्नपूर्णा पर रहेगी तब महुनाका से, राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन रंजीत हनुमानमंदीर, फुटी काठी होते हुए गोपुर, दधीची प्रतिमा, तरफ से जा सकेगें।
13. जब यात्रा दत्त मंदीर पहूंचेगी तब राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन चाणक्यपुरी, गोपुर एवं रेती मंडी होते हुए राजेन्द्र नगर तरफ जा सकते है इसी प्रकार राजेन्द्र नगर से अन्नपुर्णा तरफ आने वाले वाहन गोपुर से फुटी कोठी, महूनाका होकर आ सकते है।
14. सम्पूर्ण यात्रा मार्ग मार्ग पर रहने वाले एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन/सामान मार्ग पर न रखे ।
कुखयात जिला बदर क्राइम ब्रांॅच की गिरफ्त में
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में जिला बदर अपराधियों की धर पकड़ हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत को निर्देश दिए थे जिस पर से अपराध शाखा के उपनिरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को इंदौर शहर में जिलाबदर अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर पकड़ने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुखयात सुपारी किलर राकेश वर्मा का भाई पंकज वर्मा पिता गम्मूलाल वर्मा नि. जबरन कांॅलोनी इंदौर का जिला बदर होकर रावजी बाजार क्षेत्र में घूम रहा है जिस पर से उक्त गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर जिलाबदर पंकज वर्मा को पकड़ा। यदि उक्त जिला बदर समय पर नहीं पकड़ा जाता तो कोई अवांछनीय घटना घटित कर सकता था, बदमाश को जिला दण्ड़ाधिकारी महोदय इंदौर द्वारा दिनांक 26.07.13 को छः माह के लिए जिलाबदर किया गया था। इससे पूर्व आरोपी फरवरी 2011 में भी जिलाबदर अवधि में जिलाबदर का उलन्घन करते हुए पकड़ा गया था। आरोपी कोअग्रीम कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार इंदौर के सुपुर्द किया जाता है।
उक्त जिलाबदर कुखयात आरोपी को पकड़ने में उपनिरी. आमोद सिंह राठौर सउनि. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडौदीया, बृजभुषण सिंह सक्तावत, आभाराम यादव, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
88 आदतन व 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 88 आतदन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
62 स्थायी, 80 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 62 स्थायी, 80 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार हासलपुर बस स्टैण्ड से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें हातिम, अयुब तथा औसाब को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1045 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 16.30 बजे, सहयोग नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनवर, जुम्मा तथा शरीफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 13.00 बजे, सांवेर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त माणिक चौक सांवेर निवासी इरशाद पिता नूसरत (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 11.15 बजे, धार नाका महूॅ से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही के रहने वाले कमल पिता इंदल वर्मा(49) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 120 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गिरोड़ा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मदन पिता सोम (56) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 19.20 बजे, अरेंडिया काकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता रामगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 18.15 बजे, व्यास नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले विजयश्री नगर निवासी सोहन पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटरअवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, गवली पलासिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले आनंद पिता कैलाश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 16.45 बजे, पालिया गाड़ी दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले दतोदा निवासी लालसिंह पिता नाहरसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2013 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुन्दर नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता पीरूलाल भामी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Friday, October 25, 2013
68 आदतन व 27 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 68 आतदन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
47 स्थायी, 88 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 47 स्थायी, 88 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार जवाहर मार्ग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त राजनगर निवासी हिम्मत पिता भगवतीलालकुमावत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 09.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंगपुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले संजोतराम उर्फ संजू पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 हजार रूपये कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 05.45 बजे, साउथ तोड़ा इंदौर से एक्टीवा कं्र. एमपी-09/एसटी/2364 पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रफीक पिता मोहम्मद शरीफ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17500 रूपये कीमत की 07 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 19.20 बजे, असरावद इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता गुलाबसिंह (29) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 12.00 बजे, देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता जीवनलाल साहू (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 21.30 बजे, फूटी कोठी चौराहे के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ऋषि पैलेस इंदौर निवासी बलवंत पिता रसाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 19.15 बजे, ग्राम नादेड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम मानका निवासी मुखितयार पिता इंदरसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 16.30 बजे, ग्राम काली किराय से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम शेरकुंड निवासी निहालसिंह पिता रमेश (19) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 13.30 बजे, सिवनीखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम झिरवानी निवासी जगदीश पिता गुलाबसिंह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेशनपुरा महूॅ निवासी राहुल पिता किशोर वर्मा (19) तथा कोदरिया निवासी दिनेश सिंह पिता कमल सिंह (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 20.00 बजे, सीपी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हरी पिता तेजराम (35)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 11.30 बजे, राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बारोली जिला देवास निवासी सोनू पिता भागीरथ बागरी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 15.45 बजे, रिंग रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आलोक नगर निवासी गौरव पिता गणेशीलाल चौरसिया (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2013 को 19.45 बजे, 56 दुकान के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हजारीबाग खजराना निवासी सतीश पिता रामनारायण (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, October 24, 2013
90 आदतन व 39 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 90 आतदन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
41 स्थायी, 112 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 41 स्थायी, 112 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार नेहरू नगर राऊ इंदौर से हारजीत का जुऑ खेलते मिलें वसीम, आसिफ तथानवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा 03 कम्प्यूटर मय उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी अविनाश उर्फ सोनू पिता अशोक रघुवंशी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बनेड़िया से अवैध शराब ले जाते हुये खिमलावदा निवासी भंवर पिता गुलाब (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 14 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 21.00 बजे, रामचंद्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता पन्नालाल परमार (23) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 21.45 बजे, बिचोली मर्दाना इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मनीष पिता रमेशचंद्र (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 08.20 बजे, ग्राम खेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले चांद देव पिता हीरालाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 18.00 बजे, साउथ गाडरा खेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भागीरथ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूपनगर खातीपुरा निवासी पवन पिता रमेश शर्मा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फर्शेनुमा हथियार बरामद किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, अटल परिसर के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी राजकुमार पिता प्रकाश राठौर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 20.13 बजे, लोहा मंडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरीजन कॉलोनी निवासी सनी पिता मनोहर खरे (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 16.50 बजे, ग्राम अर्जुन बड़ौदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पिता दुलीचंद्र (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थानाबेटमा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2013 को 00.20 बजे, देपालपुर रोड़ बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मंडलावदा निवासी किशोर पिता नानूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, October 23, 2013
प्रस्तावित आमसभा हेतु यातायात व्यवस्था
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- ''दिनांक 24 अक्टूम्बर 2013 को क्राग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के इन्दौर आगमन पर दशहरा मैदान पर आम सभा होना प्रस्तावित है श्री गांधी का कार्यक्रम दोपहर 02.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य संभावित है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका होकर दशहरा मैदान तक निम्नानुसार यातायात/डायवर्शन व्यवस्था की जायेगी :-
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका होकर दशहरा मैदान तक कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति एयरपोर्ट व्ही.आई.पी. मार्ग एयरपोर्ट से दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाते समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा ।
2. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फुटी कोठी तत्पश्चात् पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें ।
3. कार्यक्रम के समय कोध्यान में रखते हुये कारकेड के आवगमन के समय मुखय मार्ग पर स्थित स्कूलो से बसों का आवागमन प्रभावित न हो इस लिये मुखय मार्ग के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध है ।
4. श्री गांधी के आगमन से 2 घन्टे पूर्व मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।
5. उपरोक्त प्रस्तावित समय में एयरपोर्ट एवं हातोद की जाने वाले वाहन चालक टाटा स्टील चौराहे से छोटा बागंदडा से सुपर कॉरीडोर होते हुये जा सकेगे ।
87 आदतन व 31 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 87 आतदन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
52 स्थायी, 110 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22अक्टूबर 2013 को 52 स्थायी, 110 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम लक्ष्मणखेड़ी काकड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिश, जितेन्द्र, राजा, जोगेश, जितेन्द्र, हेमराज, रज्जाक, मोहन, मुन्ना, शिवकरण, जावेद, पिंटू तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 हजार 770 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुदामानगर निवासी सचिन पिता फतेसिंह चावले (29) तथा श्रीजी वाटिका केपास इंदौर निवासी सोनू पिता अनिल भील (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 18.15 बजे, बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पालदा निवासी बलराम पिता चतरनाथ (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, शंकरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता हरीदास पंडित (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, ग्राम कड़ोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले वासुदेव पिता पीराजी राठौर (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 830 रूपये कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 15.00 बजे, मानपुर बस स्टैण्ड चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुयेमिले सेनपुरा निवासी भंवरसिंह पिता बाबूलाल (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, बाड़ी मोहल्ला राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली भागवंती बाई पति सुरेश (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 02 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी राजू उर्फ उमा पंडित पिता रामचंद्र (42) तथा सारवान मोहल्ला निवासी राजेन्द्र पिता छगनलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 पिस्टल मय मैगजीन तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 20.35 बजे, मालवामील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल गुलाटी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 11.10 बजे, मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी निवासी पिंटू उर्फ राज पिता दिलीपसिंह भील (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 15.45 बजे, बाणेश्वरी कुंड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाराव निवासी सुनिल पिता बाबूलाल रावले (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, बद्रीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंडलावदा निवासी नरेन्द्र पिता काशीराम गुर्जर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, October 22, 2013
76 आदतन व 55 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 76 आतदन व 55 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
66 स्थायी, 90 गिरफ्तारी व 221 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 66 स्थायी, 90 गिरफ्तारी व 221 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचमूर्ति नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी दिनेशपिता भागसिंह राजपूत (26), पंचमूर्ति नगर निवासी मोनू उर्फ मनोज पिता ओमप्रकाश परमार (32), दामोदर नगर निवासी भैरूलाल पिता रामचंद्र (50) तथा पंचमूर्ति नगर निवासी विजय उर्फ कल्लू पिता कमल (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 40 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 21.00 बजे, न्यू शीतल नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले धरमवीर पिता रमेश चौधरी (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 19.50 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर निवासी हरीओम पिता रामदयाल रघुवंशी (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 11.00 बजे, स्कीम नं. 151 इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त संगम नगर निवासी नीरज पिता राजेन्द्र भावसार (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से450 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.05 बजे, कलेक्टर कार्यालय के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मोती तबेला निवासी प्रकाश पिता रमेशचंद्र (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
6 हजार 260 रूपयें की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिलें आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 हजार 260 रूपये कीमत की 12 लीटर तथा 139 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंद्रा कॉलोनी धार निवासी कालू उर्फ साबा पिता चंगीराम भील (28), मालीकुऑ रतलाम निवासी धन्ना उर्फ दादा पिता पुरूषोत्तम (22), जयसिंहपुरा निवासी योगेश उर्फ पेंटर पिता बाबूलाल (31) तथा करवासा निवासी दिलीप पिता इंदूसिंह (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे तथा दो 12 बोर के देशी कट्टे जप्त किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 10.30 बजे, न्यू पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विनोबा नगर निवासी दीपक पिता रमेश डोंगरे (40), तिलक नगर मेनरोड़ निवासी दिलीप उर्फ पप्पू पिता राजेन्द्र सिंह राठौर (40) तथा गोमा की फेल निवासी विक्का उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल भामी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे तथा देशी रिवाल्वर मय 02 कारतूस जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.15 बजे, वीरसावरकर मार्केट से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटी खजरानी निवासी विनोद पिता मदनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे, मूसाखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी निवासी विक्की पिता राजकुमार (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 21.55 बजे, जनता क्वाटर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विदूर नगर निवासी अज्जू पिता शैकत (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, सत्यसांई चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शिवनगर मूसाखेड़ी निवासी संजय पिता देवराज (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.25 बजे, हाथीपाला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मोती तबेला निवासी पप्पू उर्फ श्याम पिता बब्बन लुनिया (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 21.35 बजे, अन्नपूर्णा रोड़ सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जिलाबदर आरोपी गायकवाड़ मोहल्ला निवासी राजेश उर्फ बेनाम पिता नारायण वर्मा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को 13.00 बजे, ग्राम काई से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्नालाल पिता उमराव कलोता (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2013 को मानपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटा काकड़िया निवासी सुभाष पिता मदनलाल (21) तथा चैनपुरा निवासी घनश्याम पिता अमरसिंह भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा एक 12 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, October 21, 2013
77 आदतन व 33 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77 आतदन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
41 स्थायी, 41 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 41 स्थायी, 41 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी कलाली के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले भरत, रवि,अर्जेन्द्र तथा शहजाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, राजकुमार नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें शरीफ तथा सद्दाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें धार निवासी असलम पिता खालीद (22), इमरान पिता खालीद (20), पंथ बड़ोदिया निवासी प्रहलाद पिता निर्मल सिंह (50) तथा जुझारसिंह पिता धन्नालाल भील (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8000 रूपये कीमत की 60 लीटर तथा 40 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, कामलिया खेड़ा से अवैध शराब लेजाते हुये मिलें यही के रहने वाले मांगीलाल पिता शंकरलाल (77) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1160 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 15.45 बजे, गंगाघाटी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें रघुवंशी कॉलोनी निवासी बबलू पिता गोलू (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को, 14.30 बजे, ग्राम रलायता से अवैध शराब बेचते हुये मिलें यही के रहने वाले जयराम पिता हीरासिंह कलोता (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को, 14.00 बजे, ग्राम बिचोली से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले भगवान सिंह पिता कालूराम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680 रूपये कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।
अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त होटल के सामने आमरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेशीपुरा निवासी अखिलेश पिता नलेश्वर (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, कनाड़िया रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना निवासी अमजद पिता शुजात खान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, जीवन जोश कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पेंशनपुरा महूॅ निवासी विजय पिता धन्नासिंह चौहान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, गौतमपुरा नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम खडीक निवासी जीवन पिता राधेश्याम पंवार (28) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 14.40 बजे, गवलीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम नाहरखोदरा निवासी प्रेमसिंह पिता दरीयाब (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को 13.35 बजे, महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले धानमंडी महूॅ निवासी आमिन पिता सुल्तान (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, October 20, 2013
शातिर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे लूट एवं वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया था। वाहन चोरो को पकड़ने के लिये श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा डी0एस0पी0 क्राईम सलीम खान एवं आर.सी. राजपूत को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच के स्टाफ को वाहन चोरों के बारे में सूचना प्राप्त करने हेतु हिदायत देकर उन्हे प्रोत्साहित कर इस कार्य हेतु लगाया गया था। डी0एस0पी सलीम खान को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि साउथतोड़ा के रहने वाले चीकू उर्फ जुवेर, बीकू उर्फ मोहम्मद शोएब, शाहिद उर्फ बटरू, अकरम, गोलू उर्फ इरफान और अकरम नाम के नई उम्र के लड़के रातों को घूम-घूम कर स्थानों का जायजा लेते है और सुख सागर एवं फर्णीस कॉम्पलेक्स के केम्पस में रातों को दम लगाते हैं और चोरी की गाड़िया पार्किगं में रख देते है। चीकू और बीकूशहर से मोटर साइकिल चुरा लेते बाद में इन्ही मोटर साईकिलों से चलते हुुऐ राहगीरों से मोबाईल फोन लूट लेते थे शाहिद उर्फ बटरू और अकरम मोटर साइकिले एम.वाय.एच. अस्पताल, कलेक्टड एवं अन्य स्थानों से चुराते है इनके पास अनेको चोरी की मोटर साईकिल मिलने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिऐ क्राईम ब्रांच के स्टाफ मे से सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, रावेन्द्र सिंह भदौरीया, आर. धर्मेन्द शर्मा, सुनील सिंह बिसेन को विशेष रूप से हिदायत देकर इस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की उपरोक्त टीम ने बड़ी लगन एवं अथक परिश्रम कर एवं बड़ी सूझ बूझ से शातिर बदमाशान 1. बीकू उर्फ शोएब उर्फ वसीम पिता मो0 शाकिर नि0 साउथ तोड़ा 2. गोलू उर्फ इरफान पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा 3. सहीद उर्फ बटरू पिता मो0 रफीक नि0 साउथ तोड़ा 4. अकरम पिता मो0 हनीफ नि0 साउथ तोड़ा इन्दौर को पकड़ लिया इनका एक साथी चीकू उर्फ जुवेर पिता निसार उम्र 22 साल नि0 कलालकुई मस्जिद के पास रावजी बाजार अपने साथीयों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर फरार हो गया।उपरोक्त टीम के सदस्यों द्वारा गिरोह के शातिर वाहन चोरों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने गिरोह का नाम सिल्वर गैंग बताया है। इनके गिरोह के मुखया आरोपी चीकू, बीकू और गोलू के बाल सिल्वर कलर से रंगे हुए है। आरोपियान द्वारा बताया गया कि चीकू और बीकू शराब का नशे के आदि हैं और रातों को फर्णीस कॉम्प्लेक्स में बैठ कर सभी बदमाश गांजे की दम लगाते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इन्होने 5 मोटर साइकिल एम0वाय0एच अस्पताल से एवं एक मोटर साइकिल कलेक्टेड से चुराई थी। इसके अलावा करीब चार माह पूर्व एक सफेद कलर की इडिंका खजराना से चुराई थी लेकिन डीजल खतम हो जाने के कारण उसे जेल के पास छोड़ दी थी। और स्वयं को पुलिस का सहयोगी सिद्व करने के उद्देश्य से उक्त इंडिका को आरोपी अकरम द्वारा खजराना पुलिस को सूचना देकर जप्त भी करा दिया था। दूसरी इंडिका खजराना से चुराई थी जो ग्राहक न मिलने के कारण अपने घर के आसपास जगह बदल-बदल कर रख देते थे। आरोपी शहीद उर्फ बटरू, अकरम, इरफान के घरों से एक एक मोटर साइकिल एवं दो मोटर साइकिलें बटलू के घर से मिली है।उपरोक्त पार्किगं से पुलिस द्वारा जप्त की गयी है।
तरीकावारदात :- गोलू उर्फ इरफान, चीकू, बीकू और अकरम मोटर साइकिलों से रात के समय खजराना इलाके में घुमते और गोलू उर्फ इरफान मास्टर चाबी से इंडिका का गेट खोलकर चाबी लगाकर इरफान चलाकर ले जाता था। बाईक चुराते समय अकरम व बटरू दोनो एक मोटर साइकिल पर एमवायएच एवं कलेक्ट्रट की पार्किगं में जाते अकरम चाबी से लॉक खोल कर हट जाता फिर अकरम चाबी लगाकर तेजी से बाईक उठाकर फर्निश कॉम्प्लेक्स ले जाता इसके सपोट में सहीद उर्फ बटरू मोटर साइकिल लेकर साथ-साथ चलता और इसे कवर देता था। गिरोह के बीकू एवं चीकू के पूर्व अपराध भी हैं। दोनों शराब का नशा करने के आदि है तथा तेज गाड़ी चलाने में माहिर हैं। बालो में सिल्वर कलर करवा रखा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)