Tuesday, April 30, 2013

पुराना कैशियर ही निकला चोर, 08 मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 04.03.13 को फरियादी निलेश पिता कैलाश कालिंकर निवासी 63 संचार नगर कनाड़िया रोड़ इंदौर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि एमजी रोड़ 575 क्लासिक सेंटर शॉप नं. 1 व 2 में स्थित मोबाईल व कस्टमर केयर सेंटर में 2 साल से स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रातः 10.05 बजे ऑफिस खोला, ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरें में कागज चिपका था। शंका होने पर उसने रिकार्ड चेक किया तो 09 हेण्डसेट मोबाईल जिसमें 02 सेमसंग, 02 जेड टी, 03 माईक्रोमेक्स, 01 हायर, 01 हुबई तथा नगदी लगभग 90 हजार रूपयें का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज में अपराध क्रं. 152/13 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 29/04/13 को थाना तुकोगंज पुलिस को ईलाका भ्रमण के मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति इच्छूसिंह, जयसिंह ठाकुर डॉलर मार्केट पर मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहे है, संभवतः मोबाईल चोरी के है। सूचना पर तत्कालघेराबंदी कर पुलिस द्वारा उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर 1. जयसिंह ठकाुर पिता फतेसिंह जाति सेंधव (23) निवासी ग्राम दिलोद जिला शाजापुर, 2. इच्छूसिंह उर्फ राजकुमार पिता हरीसिंह (20) निवासी ग्राम रालामंडल थाना टोक खुर्द जिला देवास हाल 42/2 नंदानगर इंदौर बताया, जिनसे पूछताछ करने पर पता चला  कि जयसिंह ठाकुर रिलायंस कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत था, जिसके द्वारा मार्च 2013 में इस्तीफा दे दिया था उसने उसके दोस्त इच्छूसिंह उर्फ राजकुमार को बताया कि जिस रिलायंस कंपनी में वह काम करता था वहा पर प्रतिदिन 01 लाख रूपयें के करीब पैसा रहता है, तुम कंपनी के गेट की चाबी जो दराज में रहती है, निकाल लो, फिर वहा चोरी करेगें। गेट की चाबी इच्छूसिंह ने निकाल ली थी, उसके दूसरे, तीसरे दिन अपने कमरे से हम दोनो रिलायंस के ऑफिस पर आये, वही पर साईड पर शटर का हैन्डिल रखा था तो पहले मैने शटर को हैन्डिल से खोला तथा इच्छूसिंह को कहा कि अंदर कैमरा लगा है उसमें कागज चिपका दे तो उसने पहले अपने मुॅह पर रूमाल बांधा व काला चश्मा लगाया, जिससे चेहरा पहिचान में नही आये। अंदर जाकर कैमरे पर कागज लगा दिया फिर मैंअंदर आया व टेबल की दराज में रखी चाबी निकाल कर खोल कर रखे पैसे निकाल लिये और बाहर 7,8 मोबाईल भी झोले में भर लिये और फिर वापस गेट बंद कर दिया व शटर का हैन्डिल व चाबी को डस्टबीन में फेक दिया था। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने उपरोक्त चोरी करना स्वीकार किया व चोरी के मोबाईल नंदानगर में अपने कमरे में छिपाकर रखा होना बताया। आरोपी जयसिंह से 04 मोबाईल एवं आरोपी इच्छूसिंह से 04 मोबाईल विधिवत जप्त किये गये, अन्य माल व प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

हातोद थाना क्षैत्र के गोली काण्ड का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- दिनांक 24.04.13 को थाना हातोद क्षैत्रांतर्गत ग्राम बड़ी कलमेर में अपनी पत्नी रामकन्या बाई पर अज्ञात लोगो द्वारा गोली चलाने की घटना उसके पति राम पिता शान्तिलाल जाटव (24) निवासी ग्राम बाड़ी मोहल्ला राऊ द्वारा थाना हातोद को बताई गयी थी, हातोद पुलिस द्वारा मृतिका के पति राम से पूछताछ की तथा घटना स्थल के निरीक्षण व शार्ट पीएम रिपोर्ट से मृतिका के पति राम जाटव पर ही संदेह हुआ, जिससे सखती से पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक 24.04.13को अपनी पत्नी रामकन्या पर देशी पिस्टल से गोली चलाना स्वीकार किया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये झूठे बयान देता रहा कि उसकी पत्नी पर कोई अज्ञात बदमाश द्वारा गोली चलायी गयी। पुलिस द्वारा मृतिका रामकन्या बाई के पति राम जाटव को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर देशी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा प्रकरण में प्रारंभ से मृतिका के पति राम जाटव पर संदेह था, आरोपी द्वारा बनायी गयी झूठी कहानी का हातोद थाना प्रभारी सिमाला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भापुसे) द्वारा किया गया।
आरोपी राम जाटव से विस्तृत पूछताछ करने पर उससे थाना राजेन्द्र नगर की गोली चालन की घटना का भी खुलासा हुआ, जिसमें राम जाटव द्वारा घटना के संबंध में बताया गया कि उसके दादा कालूराम निवासी बाड़ी मोहल्ला राऊ पर हरिओम पिता बलवंत चौहान निवासी देवली द्वारा गोली चलायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट थाना राजेन्द्र नगर पर हुयी थी तथा धारा 308 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व हुआ था, जिस पर से हरिओम निवासी देवली, सांवेर पर थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

30 लंबित चालानों का निराकरण, 15 हजार रूपयें समनशुल्क जमा


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के फोटो लेकर चालान जारी किए जाते है। वर्ष 2013 में जारी किन्तु अभी तक लंबित ऐसे चालानों के भुगतान के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में लोक परिवहन के वाहनों की लंबित सूची पूर्व के लंबित चालानों की जानकारी के साथ इन्दौर पुलिस की वेबसाईट पर अपलोड की गई तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रदस्थ अधिकारियों को भी यह सूची प्रदान की गई। लंबित चालानों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, मुखयालय द्वारा नगद पारितोषिक की घोषणा भी की है  ।
आज दिनांक 30.04.2013 को 30 वाहनों के लंबित चालानों का निराकरण कर 15000 समंन शुल्क जमा किया गया । 

02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता सुभाष भील (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।     
पुलिसद्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को  22.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रावजी बाजार थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर मोती तबेला निवासी मोहम्मद रिहान पिता उस्मान (20) तथा आलापुरा निवासी कपिल पिता रामचंद्र बाथम (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 09.40 बजे बाणेश्वरी कुंड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घण्टाघर के पास इंदौर निवासी दुर्गा पारदी पिता परसराम उर्फ रामस्वरूप (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता मदनलाल केवट (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 29, 2013

अन्तराष्ट्र्रीय फिल्म पायरेसी गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


नई रिलीज होने वाली पिक्चरों को इन्दौर के सिनेमाघरों में करता था शूट
शूटिंग के लिए उपयोग करता था उच्च तकनीक के एच.डी. कैमरे
अन्तराष्ट्र्रीय बाजार में फिल्मों को ऑनलाईन एवं टीमव्यूवर के माध्यम से बेचते थे।
गिरोह के तार म.प्र., गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, लाहौर, करांची एवं सिंगापुर से भी जुडे है।

इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि मोशन पिक्चर्स एशोसिएशन मुम्बई के लीगल आफिसर श्री सत्या बेनर्जी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि, कुछ लोग इन्दौर के सिनेमाघरों में, प्रदर्शित हो रही नई हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों को कैमरो से शूट कर पायरेसी कर उसकी व्यापक पैमाने पर बिक्री कर रहे है।  
प्राप्त शिकायत के आधार पर श्री गुप्ता द्वारा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेज एवं क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को इस पायरेसी गिरोह का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया। गिरोह का पर्दाफाश किये जाने हेतु जिला अपराध शाखा केअधिकारियों/कर्मचारियों की एक टीम गठित कर शहर के चुंिनंदा मल्टीप्लेक्स में नई फिल्म रिलीज के दिन शुक्रवार को भेजी गई जिन्हे कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी। 
इसी बीच श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि, नवलखा क्षेत्र का एक लडका डीवीडी पायरेसी का कार्य करता है व उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। जिसकी पुष्टि हेतु अपराध शाखा के पुलिस उप अधीक्षक श्री सीताराम यादव के नेतृत्व में सउनि (अ) अमित दीक्षित व तकनीकी टीम के साथ-साथ अपराध शाखा की एक ओर टीम को रवाना किया गया जिन्होने इस मुखबिर सूचना की पुष्टि करी। क्राईम ब्रांच व भंवरकुआ पुलिस की टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश दिये जाने पर रूपेश पिता नर्मदाप्रसाद जायसवाल उम्र 28 साल निवासी फलैट नं. 202 श्रीधाम अपार्टमेन्ट, नाकोडा नमकीन के सामने, टेलीफोन नगर चौराहा, बंगाली चौराहा, इन्दौर एवं टीनू शर्मा उर्फ महेन्द्र शर्मा पिता भारत फकीरचंद शर्मा 25 साल नि0 42 रघुवंशी कालोनी मरीमाता चौराहा इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर टीम को काफी सारी चौकाने वाली बात सामने आई। 
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछके दौरान रूपेश जायसवाल ने बताया कि, वह पूर्व में डीवीडी का मास्टर प्राप्त कर डीवीडी कॉपीयर से कॉपी कर रैपर के साथ स्थानीय बाजार में एवं आसपास के क्ष़्ोत्रों में बेचने का काम करता था बाद में तकनीकी सपोर्ट के लिए टीनू उर्फ महेन्द्र से सम्पर्क होने पर 5000-0 प्र.मा. की नौकरी पर उसकों रख लिया था। कुछ दिनों बाद रूपेश एवं टीनू उर्फ महेन्द्र द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग के माध्यम से सोनी कम्पनी का 8 जीबी एच.डी.कैमरा क्रय किया गया जिसके माध्यम से इन्दौर के सत्यम सिनेप्लेक्स के स्कॉय लाउंज सेक्शन में प्रथम शो में बैठकर उससे स्क्रीन रिकार्ड करने लगे तथा उसको कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सॉफ्टवेयर्स के माध्यम से पिक्चर क्वालिटि सुधार कर उसका मास्टर बनाने एवं उसे बेचने का काम चालू किया गया। टीनू द्वारा कम्पयूटर तकनीक का अच्छा ज्ञान होने से उसके द्वारा यूरोपीयन ओ.वी.एच. कम्पनी से 1000जीबी का क्लाउड सर्वर स्पेस किराये पर लिया जाकर पिक्चरों की रिलीज को विनआर सॉफटवेयर के माध्यम से कम्प्रेस कर अपलोड किया जाता था एवं अपने ग्राहकों से नेट के माध्यम से चेटिंग के दौरान डील तय होने एवं उनके द्वारा ऑनलाईन फण्ड ट्र्रांसफर किये जाने पर टीमव्यूवर के माध्यम से उनकोंकनेक्ट कर, उनके कम्प्यूटर पर अपने यमराज नाम के सर्वर से डाउनलोड करता था।
आरोपियों द्वारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों जैसे आयरन मैन-3, आशिकी-2, एक थी डायन, के अतिरिक्त स्पाईडर मेन, बोल बच्चन, डार्क नाईट राइजेस, जन्नत-2, जीआयजो, डाय हार्ड, जेम्स बॉण्ड की स्कॉय फॉल आदि फिल्मों की भी शूट की गई कॉपी तैयार की गई व इन्टरनेट व मोबाईल के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क कर 25,000-00 रू से लेकर 3 लाख रू. तक की कीमत में सौदा तय कर सप्लाय की गई।
टीम द्वारा डेस्कटाप सिस्टम एक्सआन प्रोसेसर, 8 कोर, 12 जीबी रेम, 500 जीबी एचडी, ग्राफिक कार्ड 1 जीबी, 3 रिकार्डिग डिवाइस एचडी (सैमसंग, कोडक एवं सोनी), खाली डीवीडीज-200 कापीयर 1-10 डीवीडी, स्केनर, साफ्‌्‌टवेयर कन्वर्टर,एक्सर्टनल डीवीडी रायटर जो कि कीमत लगभग 53000 रू0 को जप्त किया गया। 
जिला अपराध शाखा द्वारा की गई पूछताछ मे ंआरोपियों के तार मध्यप्रदेश के अन्य शहरों जैसे भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के अतिरिक्त गुजरात, राजस्थान, नई दिल्ली के अतिरिक्त लाहौर, करांची पाकिस्तान एवं सिंगापुर के पायरेसी वर्ल्ड के लोगो से जुडे होना पाये गये है। 
आरोपियों में एक रूपेशजायसवाल मूल रूप से बागली जिला देवास का निवासी होकर 8 वी फेल होकर विगत कुछ समय से बंगाली चौराहे पर श्रीधाम अपार्टमेन्ट मे निवास करता है तथा दूसरा आरोपी टीनू उर्फ महेन्द्र शर्मा उम्र 25 साल निवासी रघुवंशी कालोनी इन्दौर 12 तक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षित होकर कम्प्यूटर का अच्छा तकनीकी ज्ञान रखता है। 
प्रकरण के पर्दाफाश करने में जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, विनोद सिंह ठाकुर, सउनि(अ) अमित दीक्षित, सउनि ब्रजेन्द सिंह जाट, आर. रमेश योगी, श्याम पटेल, रामप्रकाश बाजपेई, रामपाल, धर्मेन्द्र शर्मा, मनीष तिवारी, की उल्लेखनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

प्राणघातक हमले में आरोपी 05 वर्ष के कारावास से दंडित


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- उपसंचालक अभियोजन श्री व्ही. के. मिश्रा ने बताया कि माननीय तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश श्री  अरूण कुमार द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 107/2012 पुलिस थाना एमआईजी विरूद्ध में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी लक्की चौहान पिता जगदीश चौहान (19) निवासी 127 रूस्तम का बगीचा इंदौर को धारा 307 भादवि में दोषी पाते हुये 05 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01 सितंबर 2011 को रात्रि लगभग 09.30 बजे देहाती नालसी लिखाने वाले अभियोगी अरूण वर्मा अपने दोस्त राहुल के साथ विजय होटल नारायण सेठ के कम्पाउण्ड में चाय पीने के लिये गये थे। तभी अचानक आरोपी लक्की और धतूरा दोनो ही उनके पास आये और राहुल से बोले तु बहुत तेज चल रहा है पुराने केश मे समझौता नही कर रहा है और आज तेरा काम लगा देते है एवं एकदम से लक्की ने अपनी कमर से चाकू निकाला और राहू के दाहिने पैर पर चाकू,दूसरा चाकू पेर में मारा एवं खूननिकलता देख भाग गया। बाद रिपोर्ट से थाना एमआईजी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था। 
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री उमाशंकर अग्निहोत्री अति. लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

दहेज प्रताडना हेतु पति, सास, ससुर तथा देवर 10 वर्ष के कारावास से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश श्री  पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 509/09 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी 1. विक्रमादित्य सिंह पिता जयप्रकाश सिंह (28) निवासी 617, अशोक नगर एरोड्रम रोड, इंदौर, 2. शिलादित्यसिंह पिता जयप्रकाश सिंह (31) निवासी सदर, 3. जयप्रकाशसिंह पिता जगजीत ंिसह (54) निवासी सदर 4. कौशल्या देवी पति जयप्रकाश सिंह (50) निवासी सदर को धारा 498-ए भादवि में दोषी पाते हुये प्रकरण के आरोपियों को 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया तथा अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के सश्रम कारावास तथा प्रत्येक आरोपी को धारा 304 बी भादवि दोषी पाते हुये 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 3000 रूपये केअर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी अवधेश प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी छोटी बहन सरिता की शादी दिनांक 14 मई 2003 को शिलादित्य सिंह से हुई थी। उस समय दहेज के रूप में 05 लाख रूपये नगर, 12 तौला सोना, टीबी फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं अन्य सामान की मांग अभियुक्तों ने की थी। शादी के वक्त तीन लाख रूपये नगद एवं अन्य सामान देकर शेष बाद में देने की बात कहकर शादी कराई थी।    विवाह के पश्चात से ही पति शिलादित्य, सास , ससुर, एवं देवर द्वारा सरिता 14 मार्च 2009 को सूचना मिली बहन क साथ कुछ हादसा हुआ है। सरिता की मृत्यु की सूचना पुलिस विभाग द्वारा मिली। इस पर से अभियुक्तों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध प्रकरण के अंतर्गत धारा 498-ए, 304 बी भादवि के अंतर्गत अधीनस्थ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री मण्डलोई अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

दहेज प्रताडना हेतु पति, सास, ससुर तथाजेठ 02 वर्ष के कारावास से दंडित


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री नरसिंह बघेल ने आपराधिक प्रकरण क्रं. 194/05 पुलिस महिला थाना में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी 1. पंकज पिता सम्पतलाल जैन (34) निवासी गुमाश्ता नगर, 2. संजय पिता भेरूलाल जैन निवासी 233 गुमाश्ता नगर इंदौर, 3. सम्पतलाल पिता भेरूलाल जैन निवासी सदर, 4. शशीकला पति सम्पतलाल जैन निवासी सदर को धारा 498-ए भादवि में दोषी पाते हुये प्रकरण के आरोपियों को 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 400 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया तथा प्रत्येक आरोपी को धारा 4 दहेज प्रतिशेध अधिनिमय के तहत 01 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया सीमा का विवाह दिनांक 06 अप्रेल 2003 को 233 गुमाश्ता नगर इंदौर निवासी पंकज पिता सम्पतलाल के साथ हुआ था तथा विवाह के पश्चात से ही पति पंकज, सास शशीकला, ससुर सम्पतलाल, एवं जेठ संजय जैन द्वारा फरियादिया को दहेज हेतु प्रताडितकिया गया तथा अभियुक्तों द्वारा दहेज हेतु क्रूरतापूर्वक तरीके से फरियादिया के साथ गाली-गलौच, मारपीट करना, भूखा रखना तथा जान से मारने की धमकी आदि रूप से प्रताडित किया जा रहा था।
रिपोर्ट पर से पुलिस थाना महिला थाना पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने के उपरांत आरोपिगणों के विरूद्ध अभियोग न्यायालय पेश किया गया था। 
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री ब्रजेश उपाध्याय एवं श्री हेमंत राठौर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी इंदौर द्वारा की गयी।

07 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये,गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 16 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूपेश यादव नगर स्कूल ग्राउण्ड से घोडी द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें 1. अनिल पिता मुन्नालाल गुण्डा 2. सुनील पिता रामचंद्र 3. जितेन्द्र 4. नितिन 5. सिकन्दर 6. दीपक 7. गणेश, 8 रामभाउ 9. गोपाल 10. किशोर, 11 रितेश 12. जाफर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार 600 रूपयें नगदी तथा 05 घोडी बरामद की गयी।   
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 45 पेनजॉन कॉलोनी से ताश पत्ते द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें 1.अनिल पिता राधेश्याम 2. गोपाल पिता नंददेव साहू 3. दीपक पिता शिवकुमार 4. नीलेश पिता गोरेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद की गयी।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदक मोह0 रेल्वे पुलिया क पास महू से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 1. प्रदीप पिता सियाराम खटिक 2.पिन्टु उर्फ जुग्गा पिता प्रदीप खटिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर  शराब बरामद की गयी।     
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले बंगाली चौराहा निवासी संजय पिता शारदा जायसवाल (32) तथा 663 बजरंग नगर निवास अतुल पिता गिरजा प्रसाद (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनेके कब्जे से 4 हजार 500 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देशीशराब बरामद की गयी।    
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को नवलखा बस स्टेण्ड से अवैध शराब बेचते हुये मिले आनंद नगर भंवरकुआ निवासी सोनू पिता रमेश यादव (21) तथा चितावद निवासी रवि पिता शंकर लाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 11.30 बजे  राजपुरा मार्ग चोरल से अवैध शराब ले जाते हुय मिले रोशिया जिला खरगौन निवासी मंशाराम पिता कैलाश भील (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 10 लीटर शराब बरामद की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2013- पुलिस थाना सराफा  द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को  17.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलीबाजार के पास निहालपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर इनोवा कार एमपी-09/वी/7126 से घूमते हुये मिले 1. मो. सलीम पिता युनुस 39साल नि0 पुराना मकान 440 गली नंबर 2 मुमताज सेव की दुकान के पीछे पाटनीपुरा हाल मुकाम 359-बी राजीव आवास बिहार इन्दौर 2. राजू पिता शंकरलाल 32 साल नि0 110/2 अंबिका नंगर मूसा मण्डी के पास विजय नगर इन्दौर 3. विनोद पिता प्रमोदसिंह 34 साल नि0 814, 815 जनता कालोनी स्टेडियम ग्राउण्ड नंदानगर 4. संजय चौबे पिता कैलाश चौबे 33 साल नि0 87/1 नयापुरा इन्दौर 5. महेन्द्र पिता रामदास 38 साल नि0 2 सांवरिया नगर एमआर-10 चौराहा हाल अंगेजी शराब की दुुकान खजराना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 कटार, 3 राउण्ड, देशी पिस्टल 3 राउण्ड, चाकू खटकेदार, चाकू स्प्रिंगदार, दातेंदार छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को 10.40 बजे राजनगर बड़े कुएं के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेन रोड राजनगर चंदननगर निवासी सुरेश तिवारी पिता हरीश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खटकेदार चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अप्रेल 2013 को हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा निवासी गोपाल पिता हीरालालबलाई (20) तथा मातेश्वरी कॉलोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी सोनू उर्फ कृष्ण मराठा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 28, 2013

पीडीपीएल कंपनी मे गैस अलार्म तथा गैस डिटेक्टर न होने से लगी थी आग


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2012 को 10.00 बजे पेरेन्टल ड्रग (इण्डिया) प्रा.लि. अस्रावद मे  एलपीजी गैस रिसाव होने से तथा आग लग जाने से पीडीपीएल में एक्यूलिश कंटिंग सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी सुरेश पिता शंकरलाल (37) निवासी राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा को जली हुई अवस्था में उपचार हेतु टी चौईथराम अस्पताल ले जाया गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी जिस पर पुलिस थाना खुडैल मर्ग क्रं. 25/12 कायम कर पंजीबद्ध किया गया था। मर्ग जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि पीडीपीएल कंपनी में किसी भी प्रकार का गैस रिसाव अलार्म अथवा गैस डिटेक्टर नही लगे होने से यह घटना घटित हुई इस पर से पुलिस थाना खुडैल में अप. क्रं. 138/13 धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर 1. आरोपी मालिक विनोद पिता ग्यारसीलाल गुप्ता तथा 2. आरोपी मैनेजर विजय पिता उमाशंकर पण्या को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अग्रिम जांच की जा रही है।

04 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 08 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 27 अप्रेल 2013 को 14.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधाकृष्ण मंदिर के पीछे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें महेश पिता प्रहलाद तथा सुनील पिता हीरालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब /ईएनए ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 08.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास महूं पीथमपुर रोड भाट खेडी से मोटर साईकिल द्वारा अवैध ईएनए ले जाते हुये मिले श्रीराम नगर गुर्जर खेडा महू निवासी किशोर उर्फ जमर पिता घनश्याम उर्फ बच्चामल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर ईएनए बरामद की गयी।     
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 10.00 बजे पोस्ट ऑफिस के पास आम रोड महूं से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 87 वरीशाला धार नाका महूंनिवासी कमल पिता इंदल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अप्रेल 2013 को 21.30 बजे  बक्षी दुर्गा के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिली 72 बक्षीबाग इंदौर निवासी उमा बाई पति हजारीलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 28 अप्रेल 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 27अप्रेल 2013 को   11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास राज मोहल्ला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पवन पिता भगवत शर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 27, 2013

कुखयात गुण्डे की हत्या के आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, सभी आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास, प्लॉट विवाद को लेकर की गई हत्या, उज्जैन में काट रहे थे फरारी


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेज ने बताया कि, दिनांक 23 अप्रेल 2013 की शाम थाना बाणगंगा क्षेत्र के सुगन्धा नगर में कुखयात गुण्डे जितेन्द्रसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह 38 साल नि0 153 लक्षमणपुरा इन्दौर की क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर इन्दौर, करण पिता सुरेश यादव निवासी सदर, अर्जून पिता सुरेश यादव निवासी सदर, दीपक, बबलू तथा विजय लंगडा निवासी शिवसुुगंधा नगर ने मिलकर धारदार हथियारों एवं टामी से गोदकर हत्या कर दी गई थी।  सभी आरोपी हत्या कर फरार हो गये थे। 
फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर को टीम गठित कर त्वरित गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा पुलिस उप अधीक्षक श्री सीताराम यादव की टीम के सउनि उमांशकर यादव एवं अन्य कर्मचारियों को इस बाबत निर्देशित किया गया। 
सउनि उमांशकर यादव की टीमद्वारा आरोपियों की सुरागरसी कर उनके द्वारा फरारी उज्जैन के नागझीरी क्षेत्र में काटी जाना पाया गया जिसकी पुष्टि उपरांत टीम द्वारा उज्जैन नागझीरी क्षेत्र में तलाश करते आरोपी सुरेश यादव पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर, इन्दौर एवं बबलू पिता शिवराम कडोले निवासी 47/3 सुगन्धा नगर इन्दौर को पत्रीपुरा उज्जैन से गिरफतार किया गया जिनकी निशादेही पर घटना के शेष आरोपी करण पिता सुरेश यादव एवं अर्जुन पिता सुरेश यादव निवासी 1/1 सुगन्धा को नागझीरी से गिरफतार किया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री अल्वारेज ने बताया कि आरोपियों ने सुरेश यादव के मकान के पास के प्लॉट पर मृतक द्वारा अवैध कब्जा करने एवं आरोपी सुरेश के मकान पर भी कब्जा करने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रंजिश में आरोपियों ने संगनमत होकर जितेन्द्र की हत्या कर दी थी। मृतक क्षेत्र का कुखयात गुण्डा था जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास रहा था। 
गिरफतार आरोपियों के विरूद्व अवैध शराब एवं मारपीट के प्रकरणों के तहत 1. सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव के 28 अपराध, 2. आरोपी बबलू 2 अपराध, 3. करण के 10 अपराध एवं 4. आरोपी अर्जुन के 6 अपराध होना पाये गये है।आरोपियों की गिरफतारी में सउनि उमाशंकर यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. राजभान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. महेन्द्र सिंह, आर. बलवंत, की उल्लेखनीय भूमिका रही है। 

कुखयात बदमाश सुपारी किलर मनोज नाईट्रा क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को विगत दिनों क्राईम मीटिंग में अपराधीक पृष्ठभूमि के आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिये सखत कार्यवाही करने हेतु आदेद्गा दिये गये थे । इस संबंध में आदेद्गा पालन में क्राईम ब्रांच की टीमों ने विगत 10 वर्षों का अपराधीक रिकार्ड गुंडों/हिस्टीरीद्गाीटर लूट, नकबजनी, सुपारी किलर भूमी संबंधी प्रकरणों में अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधीयो का रिकार्ड संकलित किया गया इस रिकार्ड को उपपुलिस अधीक्षक सीताराम यादव एवं अजीम खान के द्वारा तैयार करवाया गया। कुछ समय से द्गिाकायतें प्राप्त हो रही थी की थाना रावजी बाजार का कुखयातगुंडा मनोज नाईट्रा शहर के संभ्रात लोगों को फोन पर धमकीया देकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में टीम का गठन किया गया टीम को सूचना प्राप्त हुई की मनोज नाईट्रा हथियार से लेस होकर प्लाट के कब्जे को लेकर पैसों की मांग कर रहा है। पैसा नही देने पर उसकी हत्या कर देगा। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा तब उसने अपना नाम मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेद्गाराम शर्मा नि 202 प्रकाद्गा का बगीचा रावजी बाजार का होना बताया। पूछताछ पर सुदामानगर के राजू द्गार्मा से 05 लाख रूपये लेने के लिये आना बताया थाना अन्नपूर्णा से पता करते थाना अन्नपूर्णा के अप क्र 217/13 धारा 327 भादवि में फरार होना बताया। मनोज की तलाद्गाी लेते एक तडतडीदार चाकू करीब 18-20 इंच लबां पैंट की जैब में मिला जो पुलिस कब्जे मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध वसुली, अवैध शराब एवं मारपीट के करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी नाईट्रावेट का नद्गाा कर अपराध करने का आदि है। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर अवधेद्गा ,चंदरसिंह, ब्रजभूषण, आर रणवीरसिंह, आर जितेन्द्र सेन, आर अजीत यादव तथा आर सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

05 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 04 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीलीकरते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 09.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशुर रोड तिराहा देपालपुर से मोटर साइकिल द्वारा एक बोरे में अवैध शराब ले जाते हुये मिले चंबल नाका गौतमपुरा निवासी विजय पिता शंकरलाल (23) तथा गौतमपुरा निवासी सुनील पिता शंकरलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5500 रूपये कीमत की 24 लीटर 300 मिली शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 21.40 बजे जीवननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी दीपक पिता दयाराम (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 26, 2013

बलात्कार एवं हत्या के आरोपी की तलाश



इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि दिनांक 20.04.2013 के सायंकाल रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या ने रिश्ते में भतीजी लगभग 8 वर्षीय बालिका के साथ लैगिंग हमला (बलात्कार) कर थाना चैनपुर जिला खरगोन अन्तर्गत रूपारेल नदी के झीरे (रूका हुआ पानी) में डुबोकर हत्या कर दी। दिनांक 21.04.2013 के सुबह बालिका का शव मिलने पर लड़की के पिता नि. मारूगढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश मानकर के के विरूद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 86/13 धारा 363, 366, 376ए, 302 भादवि एवं 3/4 बालको के विरूद्ध लैगिंग अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
लड़की के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या जो कि मारूगढ़ से 3 कि.मी. दूरी पर स्थित है। रमेश मानकर ने उसकी लड़की को सायंकाल रूपारेल नदी के झीरे से पानी लेकर आने का कहकर साथ ले गया एवं उसके साथ उक्त घटना घटित की। आरोपी की तलाश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगॉव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी है, जो कि आरोपी के संभावितस्थानों पर दबिश डालकर तलाश कर रही है। 
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री नंदन दुबे द्वारा आरोपी को सूचना देकर पकड़वाने के लिये 1,00,000 रूपये (एक लाख रूपये) पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस द्वारा सीमावर्ती जिले (महाराष्ट्र) एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देकर सघन प्रयास किये जा रहे है।



14 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कलदिनांक 25 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आम्बाचंदन पुलिया सिमरोल रोड से क्वालेस एमपी-11/डी/3525 तथा टेंकर एमपी-10/बीए/3404 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले घनगौर धार थाना बडवाह जिला खरगौन निवासी मोह. अफजल उर्फ बारी पिता इस्माईल (25), बावडी खेडी थाना बडवाह खरगौन (22) तथा पटियाला पंजाब निवासी सुशील कुमार पिता रामकुमार गोस्वामी (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लाख 50 हजार रूपये कीमत की 05 केनो तथा 05 बेगो में कुल 420 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 51 शुभम एरोड्रम रोड इदौर निवासी सचिन पिता शंकरलाल (19) तथा 36 मराठी  मोहल्ला सदरबाजार निवासी नरेन्द्र पिता राजू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4350 रूपये कीमत की 96 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 22.15 बजे सियागंज पानी के प्याऊ पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 716 भागीरथपुरा पुरानी चौकी के पासनिवासी रोहित पिता हेमंत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 20.15 बजे आरोपी के घर से अवैध शराब बेचते हुए मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी चिंतामण पिता रामप्रसाद (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाके पास सिटी वेन स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 569 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता संजय (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 15.40 बजे शिव मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध रूप सेहथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी कालू पिता किरण (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 25, 2013

लेपटाप चोरी कर, बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में बड रही लेपटाप चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीम खान अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का लेपटाप खरीदने व बेचने हेतु सौदा सपना संगीता के पास कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को पकडा। पूछताछ करने पर अपना नाम 1. जीतू उर्फ जितेन्द्र सचदेव नि 244 साईबाबा नगर इंदौर 2. प्रकाद्गा पिता सेवाराम लूधियानी नि 1379 न्यू द्वारिकापुरी इंदौर रहना बताया। जो जीतू उर्फ जितेन्द्र ने उक्त लेपटाप कुछ समय पूर्व थाना भंवरकुआ क्षेत्र में सपना संगीता के पास स्थित दुकान से चोरी करना बताया और उक्त लेपटाप को प्रकाद्गा को बेचना बताया। अग्रिम कार्यवाही हेतु उपरोक्त दोनो आराोपियों को थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। आरोपी जितेन्द्र पूर्व मेथाना महू कोतवाली मे सोनेचांदी की दुकान में चोरी करते पकडा गया था जो अपराध न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपियों से अन्य अपराधो का खुलासा होने की संभावना है। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरी. आमोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर राजकुमार, तेजसिंह, आर सुरेद्गा मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप, योगेश, आभाराम का सराहनीय योगदान रहा।

23 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 35 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 35 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियो में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर सरकारी स्कूल के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 3/10 पाटनीपुरा निवासी विपिन पिता राम गोपाल तथा 441 रामनगर निवासी मनोज पिता सीताराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 13.45 बजे 90 क्वाटर के सामने नेहरूनगर से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले संतोष पिता प्रभूदयाल, मनीष पिता राजू, विध्याधर पिता नानाभाउ, रिंकू उर्फ योगेश पिता सुभाष ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गांरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले शिवशंकर पिता कलीराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 15.20 बजे फरियादी के घर के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिली श्रीजी वाटिका के पास झोपडपट्‌टी निवासी अनीता पति दिलीप (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 35 पाव देशी शराब बरामद की गयी। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटीकोठी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 116/1 पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता विष्णु साल्वी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 24, 2013

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 15 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 15 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 अप्रेल 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कलदिनांक 23 अप्रेल 2013 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खान नदी पुल के ऊपर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले सानत खेडी सांवेर निवासी गब्बू उर्फ दिलीप मोची पिता बालमुकुन्द  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 490 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2013 को 22.10 बजे लालगली बिजली क खंबे के नीचे परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले सोमनाथ की चाल निवासी राजा उर्फ विक्की पिता रमेश यादव (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 4 क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 अप्रेल 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाखान से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त कियागया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 23, 2013

नगर सुरक्षा समीति में केन्द्रीय कमेटी का गठन


इन्दौर -दिनांक 23 अप्रेल 2013- अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर (नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग) श्री विनय पॉल ने बताया कि नगर सुरक्षा समीति को शहर में दो पूर्व तथा दो पश्चिम झोन में विभाजित किया गया है तथा जिसमें केन्द्रीय कमेटी गठन किया जाकर पश्चिम झोन एवं ग्रामीण झोन में निम्न संयोजको को पदस्थ किया गया है।

                                               (रमेश शर्मा जिला संयोजक इंदौर)
1. अमरजीतसिंह सुदन - जिला प्रवक्ता एवं यातायात संयोजक
2. संतोषसिंह यादव - जिला सचिव एवं केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी
3. जुगल किशोर गुर्जर - सचिव इंदौर शहर
4.
                                      पुलिस अधीक्षक संयोजक पश्चिम एवं ग्रामीण
                                                      (तरनजीत सिह छाबड़ा)

अति.पुलिस अधीक्षक संयोजक सांवेर       अति.पुलिस अधीक्षक संयोजक महूं
               (अनिल आजाद)    (विजय कविश्वर)
राजेश शर्मा- एसडीओपी संयोजक सांवेर    मुकेश जरिया - एसडीओपी संयोजक महू
1. कपिल श्रीवास्तव- थाना संयोजक सांवेर 1. अवधेश तिवारी थाना संयोजक
2. संजय सोनी - थाना संयोजक हातोद         2. रमेश कौशल थाना संयोजक बडगौदा
3. कृष्णकांत नागर- थाना संयोजक क्षिप्रा 3. मनोज बाबा थानासंयोजक किशनगंज
4. राजेश बैरागी - थाना संयोजक खुडैल         4. बद्रीलाल भार्गव थाना संयो. मानपुर
                                                                                5. कृपाराम कलोता थाना संयो. देपालपुर
                                                                                6. वीरेन्द्र डाबी थाना संयो. गौतमपुरा
                                                                                7. रामनिवास थाना सयांजक बेटमा

01 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 219 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 23 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2013 को 11 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 219 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 अप्रेल 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2013 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 झोपडपटटी के सामने से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 117 धीरजनगर खजराना निवासी हेमराज पिता बद्‌दूलाल (61) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2030 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 4 क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 अप्रेल 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2013 को 13.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपटटी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता शिवराम पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 22, 2013

नगर सुरक्षा समीति का शहर मे नवगठित झोन विभाजन




इन्दौर -दिनांक 22 अप्रेल 2013- अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर (नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग) श्री विनय पॉल ने बताया कि नगर सुरक्षा समीति को शहर में दो पूर्व तथा दो पश्चिम झोन में विभाजित किया गया है जिनके पदाधिकारी निम्नानुसार है।

                                   रमेश शर्मा एस.पी पूर्वी क्षेत्र जिला संयोजक
                                        सुधीर एरन एस पी संयोजक पूर्वी क्षेत्र
                          तरनजीत ंिसंह छावड़ा पश्चिम क्षेत्र एस पी संयोजक




महावीर जयंती जुलूस इंतजाम व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 22 अप्रेल 2013- श्री दिगम्बर जैन समाज महावीर ट्रस्ट इन्दौर द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 23.04.2013 को दोपहर 03:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस का मार्ग कांच मंदिर से प्रारम्भ होकर इतवारिया बाजार सब्जी मंडी, मल्हारगंज, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, कृष्णपुरा, फु्रट मार्केट, यशवंत रोड़, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार चौराहे से होते हुए कांच मंदिर तक रहेगा। जुलूस व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन निम्नानुसार प्रस्तावित है - 

1. भारी वाहनों का डायवर्सन - बड़ा गणपति से गोराकुंड की ओर, राज मोहल्ला से नृसिंह बाजार जवाहर मार्ग की ओर, मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल की ओर, फु्रट मार्केट से राजबाड़ा की ओर, कलेक्ट्रेट से हरसिद्धी की ओर, पटेल प्रतिमा से जवाहर मार्ग पर आने जाने वाले भारी वाहन सिटी बस इत्यादि आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जावेगा।

2. छोटे एवं मझोले वाहनों का डायवर्सन - जुलूस एमजीरोड़ एवं जवाहर मार्ग पर आने पर  बड़ा गणपति से गोराकुंड की ओर, राज मोहल्ला से नृसिंह बाजार जवाहर मार्ग की ओर, मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल कीओर, फु्रट मार्केट से राजबाड़ा की ओर, कलेक्ट्रेट से हरसिद्धी की ओर, पटेल प्रतिमा से जवाहर मार्ग पर आने जाने वाले अन्य छोटे चार पहिया वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जावेगा।

          कृपया यह डायवर्सन प्लान आम जनता की सुविधा के लिये लगाया गया है, किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर फोन नं. 2349103 एवं मोबाइल नं. 9479993379, 9479993724, 9479993727 पर सम्पर्क करें। आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग प्रदान करें।

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 136 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 22 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2013 को 06 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 136 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 अप्रेल 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेठी नाले के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 147/3 वाल्दा कॉलोनी निवासी आकाश रमेश (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 अप्रेल 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2013 को 10.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जेबट अलीराजपुरा हाल राजनगर निवासी शांतीलाल रतनंिसह  (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 लोहे का दोनो तरफ धार वाला हथियार जप्त किया गया।  
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 21, 2013

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कलदिनांक 20 अप्रेल 2013 को 00.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 39 जय अंबेडकर नगर इंदौर से क्रिकेट का सट्‌टा लेते रिंकू पिता रमेशचंद जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, 72 चार्जर, 82 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 3/4 जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 20, 2013

01 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थायी, 21 गिरफ्तारी व 93 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 20 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को 14 स्थायी, 21 गिरफ्तारी व 93 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 अप्रेल 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक19 अप्रेल 2013 को 13.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ला खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले खालिद, जीमल तथा जानू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 345 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 अप्रेल 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को 11.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जमुनिया खुर्द से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता बाबूलाल यादव (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। 
      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को 15.50 बजे स्कीम नं. 134 खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मयूर नगर इंदौर निवासी बंटी पिता पप्पू ठाकुर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। 
      पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को 14.58 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गार्डन चौराहा सांवेर रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौरीनगर इंदौर निवासी अतुल पिता रामनिरंजन मिश्रा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 12 बोर का जप्त किया गया।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 19 अप्रेल 2013 को 12.50 बजे मधुमिलन टॉकिज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता हरिलाल हरिजन (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 19, 2013

शातिर नकबजन तलवार सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता के निर्देशन में सूचीबद्व अपराधियों के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान में थाना अन्नपूर्णा पुलिस को सूचना मिली कि शातिर नकबजन रवि उर्फ गुड्‌डा पिता किशोर सोलंकी निवासी सुदामानगर झुग्गीझोपड़ी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। उपरोक्त सूचना पर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मय सउनि एल.एस.जादौन की टीम के मौके पर ही रवि को मय हथियार तलवार सहित पकड़ा। रवि उर्फ गुड्‌डा शातिर नकबजन है जो पिछले 05 वर्षो से फरार था। जिसके थाना अन्नपूर्णा के 05 स्थायी वारंट में तलाश थी। आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। 

01 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 14.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले शिवनारायण पिता हीरालाल पटेल (60) को पकडा। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रेल 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनोज पिता हरिनाथ कुर्मी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 18, 2013

लूट के आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 17 अप्रेल की रात्रि में फरियादी कैलाश पिता बाबू सिंह (56) निवासी सिरपुर कांकड से तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकल पर सवार होकर चाकू की नोक पर 01 मोबाईल फोन तथा 2000 रूपये लूट कर ले गये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 362/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस पर से नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस. घुरैया के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 18 अप्रेल को सिरपुर कांकड से तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा पकडे गये आरोपियों ने नाम व पता 1. नदीम पिता मोह. सलीम (26) निवासी मिश्रा वाला रोड चंदननगर, 2. सद्‌दाम पिता मो. सफी (21) निवासी सहयोग नगर तथा 3. मुस्सु पिता हमीद (20) निवासी सहयोग नगर बताया। आरोपियों के कब्जे से उक्त मोबाईल फोन, 2000 रूपये तथा यामाहा मोटरसाइकल क्रं. एम-09/जे/6059 बरामद की गयी। 
        आरोपियों  को पकड़ने मे  थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व गठित टीम प्रधार आर. दिलीप सिंह, आर. अनामद, दीपक, शीतल तथा मनीष का सराहनीय योगदान रहा है।

05 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 18 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुराद्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 14.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56/1 जनता क्वाटर चाय की दुकान के सामने से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी महेन्द्र उर्फ बंटी पिता शंकर (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 17.00 बजे गोविन्द नगर खारचा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले राजाबाग मुल्ला खलीफा के मकान के सामने निवासी महेश पिता रमेश प्रजापत (33) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 08.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भैयालाल पिता कालूराम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार 600 रूपये कीमत की 190 क्वाटरदेशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 09.55 बजे रेल्वे स्टेशन रोड चंद्रावतीगंज से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 665 बजरंग नगर निवासी जगदीश पिता विजय प्रसाद जायसवाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3975 रूपये कीमत की 84 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले वालंकरीपुरा भोई मोहल्ला इंदौर निवासी शारदा पति गिरधारी गौड (41), भोई मोहल्ला इंदौर निवासी सौरभ पिता चिमनलाल गौड (25) तथा बक्षीबाग दरगाह के पास निवासी कमलाबाई पति भंवरलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2650 रूपये कीमत की 71 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 17.00 बजे ग्राम तेजखेडी हेण्डपंप के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता लालसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2040 रूपये कीमत की 12 बोतल वीयर तथा 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17अप्रेल 2013 को 20.15 बजे लोधा कॉलोनी सुलभ काम्प. के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी पुराना अन्नपूर्णा थाना के सामने निवासी रवि पिता अशोक मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।त्र
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रेल 2013 को 12.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा टेम्पो स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 170/3 नंदानगर इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता ओमप्रकाश (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 17, 2013

यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही


इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2013- दिनांक 15.04.2013 से यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आटो रिक्शा के विरुद्ध विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था जिसमें आज दिनांक 17.04.2013 को 2 चरणों में रेल्वे स्टेशन की छोटी लाईन, बडी लाईन, सरवटे बस स्टैण्ड, विजय नगर, नौलखा, भंवरकुआ, वायरलेस टी चौराहों पर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 113 आटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गई।

01 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अप्रेल 2013 को 08 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध द्गाराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16अप्रेल 2013 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धारा रोड जवाहर टेकरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले शांती नगर धार रोड निवासी राजेन्द्र पिता भगना सिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रेल्वे फाटक के पास पिगडम्बर निवासी महेश उर्फ टोनी पिता राम प्रसाद चौहान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 16, 2013

यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013-  दिनांक 15.04.2013 से यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आटो रिक्शा के विरुद्ध विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था जिसमें आज दिनांक 16.04.2013 को 2 चरणों में रेल्वे स्टेशन की छोटी लाईन, बडी लाईन, सरवटे बस स्टैण्ड, विजय नगर, नौलखा, भंवरकुआ, वायरलेस टी चौराहों पर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 189 आटो रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की गई।

संदिग्ध आरोपी



थाना :- बाणगंगा जिला इन्दौर
अपराध क्रमांक :- 267/13    धारा  392 भा0 द0 वि0
घटना दिनांक व स्थान :- 12-4-2013 के 16:15 से 16:30 के बीच
नाम विवेचनाकर्ता :- श्री योगेश तोमर थाना प्रभारी
9479993461 एंव 9827575475
0731-2720300
अन्य पहचान :- सफेद शर्ट व नीला आसमानी कलर की जींस
                                                सिर पर छोटे बाल रंग गोरा


थाना :- बाणगंगा जिला इन्दौर
अपराध क्रमांक :- 267/13    धारा  392 भा0 द0 वि0
घटना दिनांक व स्थान :- 12-4-2013 के 16:15 से 16:30 के बीच
नाम विवेचनाकर्ता :- श्री योगेश तोमर थाना प्रभारी
9479993461 एंव 9827575475
0731-2720300
अन्य पहचान :- काली टी-शर्ट व काली पेंट जींस
                                              रंग सावंला कद 5-8 इंच

06 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 236 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 236 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को  19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामने महूं से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले शेखर, सौरभ, कालू तथा ओमप्रकाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब बेचते हुये मिले मगंलम आपर्ट. के पास झोपडपट्‌टी सुदामानगर निवासी रवि पिता रीछू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।       
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 20.30 बजे भील कॉलोनी मूसाखेडी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता रामसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 21.10 बजे रामानंद पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जगदीशपुरी कॉलोनी निवासी नीवन पिता धन्नालाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 20.30 बजे बोडी मोह. राऊ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाली कला बाई उर्फ नर्मदा बाई पति काशीराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 12.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शराब की दुमान के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 149 राधानगर गीतानगर के सामने निवासी मोईन उर्फ नोशाद पिता अ. हमीद (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रेल 2013 को 19.30 बजे महूं नीमच रोड घाटा विल्लोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले राधेश्यामि पता रामजी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 15, 2013

02 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 10 गिरफ्तारी व 90 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 15 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को 08 स्थायी, 10 गिरफ्तारी व 90 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 अप्रेल 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कलदिनांक 14 अप्रेल 2013 को 15.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 3 शांतीनगर से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले जीवन पिता भोलाराम, शंकर  पिता रामलाल, प्यारेलाल पिता मोतीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को पवन के घर के सामने अम्बेडकर नगर से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले आकाश, रोहित पिता पूनमचन्द, नीरज, रोहित पिता पवन, दीपक पिता कैलाश, अजय, पिंटू उर्फ शेलेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते/बेचते 034 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 अप्रेल 2013- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी रामा पिता गंगाराम बलाई तथा 159महादेव नगर निवासी राजेश पिता औंकारनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1520 रूपये कीमत की 38 पाव देद्गाी शराब बरामद की गयी।       
       पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को 17.10 बजे बाबू घनश्याम दास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले कपिल पिता रमेश हटकर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को 09.00 बजे ग्राम लिम्बोदी गारी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पिल्लू पिता शुभम यादव  (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 15 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिलेशांतीनगर महूं निवास मोनू उर्फ हुक्का पिता मिथलेशचन्द्र (23) तथा गायकबाड निवासी पप्पू उर्फ राजेश पिता लीलाधर यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 अप्रेल 2013 को 13.10 बजे तिलक नगर टेम्पो स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घुरसिया देव थाना बाग जिला धार निवासी दावला उर्फ दवल पिता नवल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 14, 2013

02 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 23 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को 06 स्थायी, 23 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2013- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वाराकल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बजरंग नगर निवासी मनीष पिता रमेश जायसवाल (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 259 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 अप्रेल 2013- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटारिया कॉम्पलेक्स देवास नाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले श्रीराम पिता उदवल यादव (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।       
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को 21.00 बजे मुर्गी पालन केन्द्र के बाहर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले योगेश पिता चंदूलाल जाटव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामदकी गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अप्रेल 2013 को 13.30 बजे इन्दिरानगर साल्वी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता मांगीलाल भील (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।