Friday, November 30, 2012

एमटीएम तोडते बदमाश रंगेहाथ पकडाया


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ. पी. त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक 30 नवम्बर 2012 को प्रातः 05.00 बजे थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत फुडलेण्ड चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का एटीएम तोडते हुए आरोपी जावेद पिता अमीन खान (28) निवासी दरगाह के पास खजराना इंदौर को बाज स्क्वॉड के आरक्षक लालसिंह तथा कैलाश ने रंगेहाथ पकडा आरोपी नशे में था तथा अपने साथ एटीएम खोलने के पेंचकश व अन्य उपकरण लिये था। 
          फरियादी बैंक मैनेजर युवराज मालू की रिपोर्ट पर थाना विजय नगर पर अपराध धारा 383, 511 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछतांछ की जा रही है। आरोपी से और भी चोरी की वारदातों का पता चलने की संभावना है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी का रंगेहाथ पकडने वाले बाज स्क्वॉड के आरक्षक लालसिंह तथा कैलाश को 5000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

07 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 61 गिरफ्तारी, 207 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 05 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 207 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर के सामने पाटनीपुरा रोड से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 57/12 पाटनीपुरा इंदौर निवासी जीतु उर्फ जितेन्द्र पिता नरेन्द्र (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बदामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा अरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 335 भील कॉलोनी निवासी मूसाखेडी निवासी कमल पिता जनासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 नवम्बर 2012- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 09.30 बजे मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर यद्गावंत प्लाजा के सामने आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 27 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी प्रमोद पिता खेरन सिह (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 29 नवम्बर 2012 को 13.30 बजे सरकारी स्कूल के सामने बिचोली मर्दाना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बोरिया थाना हातोद निवासी सोहन सिंह पिता अंतर सिह (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 29, 2012

गंभीर चोट पहुंचाने वाला आरोपी 04 वर्ष के कठोर कारावास व 02 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विमल कुमार छाजेड ने बताया कि माननीय तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय श्री अरूण कुमार शर्मा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र्र. 326/2011 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी राहुल पिता राजू डिस्को निवासी 1017 शांतीनगर मूसाखेडी इंदौर धारा 326 भादवि के आरोपी में दोषी पाते हुऐ 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 02 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया।
       संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 14 नवम्बर 2010 को अनिल अपने घर के सामने खडा था तभी आरोपी राहुल ने उसे गंदी गंदी गालियां देते हुऐ आया व उसे नुकीले पत्थर से मारा एवं रिपोर्ट नही करने की धमकी देते हुये भाग गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना संयोगितागंज पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत चालान पेद्गा किया गया था।
        प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक श्री उमाद्गांकर अग्निहोत्री द्वारा की गयी।

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 20 गिरफ्तारी, 110 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 03 स्थायी, 20 गिरफ्तारी व 110 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटकटपुरा इंदौर से ताद्गापत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद अकील, शहजाद तथा वारिस को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1370 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 13.40 बजे द्गिावाजी नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सोनू, सुरेद्गा तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले महाराजगंज खेड़ा निवासी मलखान पिता नवल (25) तथा अर्जुन पिता बनेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 19.15 बजे जम्मू कद्गमीर ढाबा बायपास से अवैध शराबबेचते हुए मिले अरनिया बायपास निवासी सुनिल पिता ज्ञानचंद्र (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 19.00 बजे ग्राम बेंगदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता मांगीलाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 735 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 नवम्बर 2012 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के सामने सर्विस रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुखशांति नगर बंगाली चौराहा निवासी फैजल पिता खालिद (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, November 28, 2012

03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

71 गिरफ्तारी, 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को 71 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचनाके आधार पर सिरपुर कांकड इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. 71 निवासी विजय पिता चैनसिंह (23) तथा 1259 ए राज नगर निवासी अरूण पिता माधवराव (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 नवम्बर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को 15.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय चाट हाउस के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 44 कडाघाट हाल सम्राठ मस्जिद के पीछे एमजी रोड निवासी सलीम उर्फ रफीक उर्फ रप्फू (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को 08.30 बजे बंद्गाी पिपरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले प्रेमंिसह पिता राय ंिसह (18) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2012 को 19.20 बजेअम्बेडकर चौराहा बेटम से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चटवाडा निवासी गोविन्द्र सिंह पिता रूपसिंह (19) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, November 27, 2012

01 आदतन तथा 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

50 गिरफ्तारी, 173 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को 50 गिरफ्तारी व 173 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 नवम्बर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26नवम्बर 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी भमोरी नाले के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 48/3 मालवीय नगर इंदौर निवासी विकास पिता भगवान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 900 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को 16.30 बजे नंदननगर नाला पार से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले अकबर पिता राजू खान (44) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को 14.30 बजे बाजार चौक दतोदा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेद्गा तथा तोलाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 180 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को 17.30 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम असरावद बुजुर्ग सुमित फाम हाउस के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. मालीखेडा निवासी बनेसिंह पिता रामअवतार (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 नवम्बर 2012 को 16.00 बजे आरसीएम टॉकीज के पास महूं से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 85 राज मोह. महू निवासी माखन पिता भीमसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।े
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, November 25, 2012

चल समारोह यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- कल दिनांक 26.11.2012 को सिख समाज व्दारा प्रकाश पर्व के अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जो ईमली साईब गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर राजवाड़ा, एम.जी.रोड़ कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा, आर.एन.टी.मार्ग नेहरू प्रतिमा, पटेल प्रतिमा, पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग होता हुआ सैफी चौराहा से होकर पुनः यद्गावंत रोड़ चौराहा स्थित ईमली साईब गुरूद्वारा चौराहें पर समाप्त होगा। 
         उक्त चल समारोह प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक चलेगा। कार्यक्रम में हजारो की संखया में महिला पुरूष भाग लेते है उक्त आयोजन को देखते हुएं, यातायात पुलिस विभाग व्दारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानो से मार्ग परिवर्तन किया गया हैं:-
1.   प्रातः 11:00 बजे के पद्गचात जवाहर मार्ग से राजबाड़ा की और सामान्य यातायात नही जा पायेगा। इसी तरह 12:00 बजे से एम.जी.रोड़ पर राजबाड़ा से आगे का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
2. संजय सेतु से होकर राजबाड़ा या जवाहर मार्ग पर नन्दलालपुरा से आगे का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
3. कलेक्ट्रेट से होकर राजवाड़ा की ओर जाने वाला ट्राफिक मच्छीबाजार से परिवर्तित होकर पढ़रीनाथ थाना, रेशम गली से जवाहर मार्ग तक आ सकता है। जिससे पटेल प्रतिमा की ओंर जाया जा सकता है। 
4. सिटी बसे कलेक्ट्रेट से मोती तबेला आकर वापस पलसीकर ,सपना संगीता रोड़ होकर आगे जा सकती है।
5. जवाहर मार्ग होकर राजमोहल्ला अथवा शास्त्री ब्रिज से राजवाड़ा जाने के लिये कृष्णपुरा तक यातायात चालू रहेगा। आगे छोटे वाहन आड़ा बाजार अथवा फ्रूट मार्केट होकर नन्दलालपुरा या जवाहर मार्ग जा सकते है। इस रास्ते पर कृष्णपुरा के आगे सिटी बस नही चलेगी, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टेण्ड, जाने के लियें कबूतर खाना, गोतमपुरा, सुभाष मार्ग अथवा सपना संगीता रोड़ का उपयोग किया जा सकता है। सभी प्रमुख स्थानो पर ट्राफिक परिवर्तन हेतु यातायात पुलिस के व्दारा व्यवस्थायें लगाई जा रही है।
जुलूस के जवाहर मार्ग पर होने की स्थिती में :-
टाटा मैजिक, सिटीबस, सिटीवेन एवं सभी प्रकार के लोड़िंग वाहनों को राजमोहल्ला से बड़ागणपति सुभाष मार्ग के वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया जावेगा। जबकि कार एवं आटो स्तर के वाहनों को मालगंज से लोहार पट्‌टी की ओर डायवर्ट किया जावेगा जो टोरी कार्नर से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाषमार्ग से जा सकेगें। दुपहिया वाहनों को नर्सिहबाजार से सीतलामाता बजार की ओर डायवर्ट किया जावेगा, जो कि गोराकुण्ड से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग पर जा सकेगें। बियाबानी बम्बई बजार, मच्छीबजार को जाने वाले वाहन भी मालगंज नर्सिगबजार से तदनुसार डायवर्ट किये जावेगें। इसी प्रकार पटेल प्रतिमा से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा जो रेल्वे स्टेशन शास्त्री चौक एम.जी.रोड़ होकर मृगनयनी एवं सुभाष मार्ग से आ जा सकेगें। संजय सेतु से जवाहर मार्ग जाने वाले वाहनों को सुभाष मार्ग पर डायवर्ट किया जावेगा, पंढरीनाथ की ओर से जवाहर मार्ग आने वाले वाहनों को सिटीबस, नगरसेवा, को पंढ़रीनाथ से कलेक्ट्रेट होकर जाना पड़ेगा, जबकि अन्य वाहन पढ़रीनाथ से मच्छीबाजार,निहालपुरा,नयापीठा होकर जा सकेगें।

राजबाड़ा, एम.जी.रोड़ पर जुलूस होने पर :- सभी प्रकार के फोर व्हीलर वाहनों को थाना मल्हारगंज गोराकुण्ड के सामने से सुभाष मार्ग की ओर डायवर्ट किया जावेगा, एवं दुपहिया वाहनों को सुभाष चौक से सुभाष मार्ग ईमामबाड़ा की ओर जा सकेगें जबकि यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार एम.जी.रोड़ में हायकोर्टतिराहा से वाहनों को लेन्टर्न चौराहा जी.एस.टी.आय.टी.एस. की ओर डायवर्ट किया जावेगा, राजकुमार ब्रिज से जा सकेगा एवं मृगनयनी से राजबाड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सुभाष मार्ग अथवा संजय सेतु की ओर से डायवर्ड किया जावेगा। रेल्वे स्टेशन की ओर से शास्त्री चौक आने वाले वाहन मालगोदाम से लेन्टर्न होकर एम.जी.रोड़ पर आ सकेगें। इसी प्रकार महुॅ एवं देवास से आने वाली उप नगरीय बसे पलासिया, हुकुमचन्द धण्टाधर, जंजीर वाला चौराहा, लेन्टर्न चौराहा, जी.एस.आय.टी.एस.तिराहा से होकर रेल्वे स्टेद्गान की ओर जायेगी एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा। 
      यातायात पुलिस के व्दारा जुलूस के आयोजकों को बताया गया कि वे स्वयं सेवकों के माध्यम से जुलूस को इस प्रकार संचालित करवाये, जिससे मार्ग बाधित न हो, प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर बीच-बीच में क्रॉसिंग करवाते रहे एवं पूरा सड़क घेर कर न चले विद्गोष शास्त्रीब्रिज एवं पटेल ब्रिज पर एक तरफ चले ताकि आधे हिस्से पर छोटे एवं एमरजेंसी वाहनों को निकलवाया जा सके। अतः इन मार्गो पर चलने वाले समस्त वाहन स्वामी एवं चालकों से अपील है कि जुलूस भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस व्दारा उनकेवाहनों को डायवर्ट किये जाते समय वर्णित मार्गो का उपयोग कर आवागमन करें।

04 आदतन तथा 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 गिरफ्तारी, 99 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 30 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 11 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर मसानिया के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, किरण, रोहित, राहुल, संदीप, पुरूषोत्तम, कन्हैयालाल, राहुल, जितेन्द्र, रूपेद्गा तथा सतीद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 15.10 बजे दुर्गा माता मंदिर की छत जीवन की फैल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, भगवान, बबलू, अनिल तथा शेखर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीएसएनएल ऑफिस के पास स्कीम नं. 71 से अवैध शराब ले जातेहुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता सुभाष (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 13.00 बजे मस्जिद के पास गांगला खेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता हरीद्गा (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, November 24, 2012

03 आदतन तथा 06 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 63 गिरफ्तारी, 185 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 63 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में मिले 11 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2012- पुलिस थानापरदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये अजय, मोह. शहजाद, जितेन्द्र, पुष्पराज, गोलू उर्फ गौरव, पवन, इंदर, शद्गिाकांत तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6 हजार 975 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को 15.00 बजे एम आर- 9 सेठीनगर के सामने से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 372 ए, एस4 स्कीम नं. 78 इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 970 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीजन मोह. अम्बा मोलिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता गणपत (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 3 हजार 630 रूपये कीमत की 81 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कोदरिया निवासी रितेद्गा पिता रमेद्गा तथा मानपुर निवासी जितेन्द्र पिता जबरचन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 935 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब तथा 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2012 को 13.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास शांतीनाथपुरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 1588 द्वारकापुरी निवासी बबलू पिता शंकरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, November 23, 2012

सरवटे बस स्टेण्ड पर दिन दहाडे गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012-  पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि, दिनांक 5 जून 2012 को प्रातः सरवटे बस स्टेण्ड पर मनोज पिता किशनलाल सोनकर (25) निवासी 68 लूनियापुरा इन्दौर को, आरोपी राकेश पिता किशनलाल एवं उसके साथियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना दिनांक से ही आरोपी राकेश पिता किशनलाल फरार हो गया था। सरवटे बस स्टेण्ड में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी उक्त घटना रिकार्ड हो गई थी जिसमें आरोपी की पहचान गोली मारते हुए की गई थी। आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा महू, देवास, अहमदाबाद, खेडीघाट, औंकारेश्वर एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफतारी के प्रयास किये गये किन्तु आरोपी फरार होकर पुलिस से बचता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर द्वारा 10,000 रूपयें के ईनाम की घोषणा की गई थी।
        गंभीर अपराधों में फरार मुखय आरोपियों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष द्वारा अपराधशाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया। श्री राय एवं श्री सिंह द्वारा इस बाबत अपराध शाखा की केन्द्रीय तकनीकी टीम को स्वयं के निर्देशन में निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
        इस बीच टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, प्रकरण का मुखय आरोपी राकेश पिता किशनलाल राज्य के बाहर स्थित किसी अन्य प्रांत में फरारी काट रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा आरोपी राकेश पिता किशनलाल को गुजरात के पोरबन्दर स्थित पंच हटडी क्षेत्र से गिरफतार किया गया। आरोपी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स पिस्टल जप्त किया गया है।
         पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष एवं अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री राय एवं श्री सिंह ने बताया कि, आरोपी घटना के बाद से फरार होकर पोरबन्दर में रहने लगा था और अपना नाम बदलकर राजू मद्रासी रख लिया था एवं अपनी पहचान छुपाने के लिए, मद्रासी हुलिया बना लिया था। आरोपी द्वारा एक स्थानीय महिला से मुहबोली बहन का रिश्ता बनाकर उसके माध्यम से समुद्र में मछली पकडने जाने वाली बोट पर मछलीपकडने का काम करने लगा था। कुछ समय पश्चात आरोपी द्वारा इन्दौर से अपनी पत्नि सपना को पोरबन्दर बुला लिया और उसके साथ रहने लगा था। सपना द्वारा उसके शरीर से मछली की दुर्गन्ध आने का कहने पर, उसके द्वारा यह काम छोडकर पुताई का काम करने लगा था।  आरोपी के विरूद्व पूर्व में थाना छोटी ग्वालटोली पर 2 आर्म्स एक्ट एवं 1 जुआ एक्ट तथा थाना रावजी बाजार में 1 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व होकर अपराधिक इतिहास रहा है।
         आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक जंयत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दरसिंह, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, आर. रणबीर सिंह, एवं आर. जितेन्द्र सेन की उल्लेखनीय भूमिका रही है। टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

मोहर्रम एवं कर्बला मेला यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012-  मोहर्रम के समय कर्बला पर भीड़ होने पर केवल दो पहिया एवं प्रायवेट चार पहिया वाहन पलसीकर से महूनाका एवं महूनाका से पलसीकर की और एक साईड से आवागमन कर सकेगें।
दिनांक 25 से 27.11.2012 को मोहर्रम, करबला मेला इन्तजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन निम्नानुसार प्रस्तावितहै :-
1.    भारी वाहन एवं लोक परिवहन का डायवर्सन -    भंवरकुआं से जो यातायात महूनाका की ओर जाना चाहते है वह सिटी बस, टाटा मैजिक, ऑटो रिक्द्गाा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन पलसीकर चौराहे पर यात्रियों को उतारकर वापस माणिकबाग पुल के ऊपर से गुलजार पुलिस चौकी से खातीवाला टैंक से टावर चौराहा होते हुये जायेगें। शेष प्रायवेट वाहन पलसीकर चौराहे से माणिकबाग पुल के नीचे से आरटीओ रोड़ से मधुवन कालोनी तिराहे से अन्नपूर्णा थाने के सामने से ऊषानगर चौराहे होते हुये महूनाका की ओर जा सकेगें।
2.    ऐसे लोक परिवहन वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी एवं गंगवाल बस स्टेण्ड से भंवरकुआं की ओर जाना चाहते है वह महू नाके पर यात्रियों को उतारकर वापस जायेगे शेष प्रायवेट वाहन नईदुनिया तिराहा, नरेन्द्र तिवारी मार्ग होते हुए आरटीओ के बगल से राजमहल कालोनी से माणिकबाग पुल के नीचे से पलसीकर होते हुये टावर की ओर जा सकते है तथा दिनांक 27.11.12 मंगलवार को प्रायवेट वाहन महूनाका से थाना छत्रीपुरा, बड़ा घोड़ा के सामने से छत्रीबाग, जयरामपुर पुलिया से हेमू कालानी होते हुए आगे जा सकेगें।
3.     ऐसे प्रायवेट एवं दो पहियावाहन जो अन्नपूर्णा या रणजीत हनुमान मन्दिर रोड़ से रेल्वे स्टेद्गान जाना चाहते है वह महूनाका से गंगवाल बस स्टेण्ड, राजमोहल्ला से मालगंज, नृसिंह बाजार, यद्गावंत रोड़ से राजवाड़ा/नंदलालपुरा चौराहे होते हुये रेल्वे स्टेद्गान आ जा सकते है।
4.     ऐसे भारी वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी, गंगवाल की ओर से भंवरकुआं जाना चाहते है वह वाहन महूनाका से रणजीत हनुमान, फूटीकोठी, पद्गिचमी रिंगरोड़ होते हुए रेतीमण्डी चौराहा, रेल्वे क्रासिंग, उत्सव होटल ए.बी रोड़ होते हुए जा सकेंगे।
5.    जब सिटी बस, टाटा मैजिक, आटो रिक्द्गाा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन जो राजमोहल्ला एवं पटेल प्रतिमा संजय सेतु से यद्गावंत चौराहा की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे उस समय वह राजमोहल्ला से बडागणपति, सुभाष मार्ग, इमली बाजार चौराहा, रामबाग होते हुये आ-जा सकेंगे।
कृपया यह डायवर्सन प्लान आम जनता की सुविधा के लिये लगाया गया है, किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर फोन नं. 2349103 एवं मोबाइल नं. 9479993379, 9479993724, 9479993727 पर सम्पर्क करें।

चोरी तथा लूट के इरादे से छिपे हुये 04 बदमाद्गा अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, पूर्व की चोरियों को खुलासा

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री दिलीप सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दण्डोतिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा वाय.एस. तोमर ने अपनी टीम के उपनिरीक्षक मोहम्मद अली, आरक्षक घनश्याम, नागेन्द्र सिंह, मंगलेश्वरसिंह, ओमप्रकाश के साथ दिनांक 23.11.12 के रात्री 01.00 बजे सांवेर रोड़ किशोर पाटिल की किराना दुकान के पास से चोरी तथा लूट के इरादे से छिपे हुये बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. हेमु घोड़ेवाला उर्फ हेमन्त पिता देवीलाल यादव (25) निवासी 124/2 मुखर्जीनगर, 2. कालू उर्फ कल्लू पिता दस्सू भोई (22) निवासी 410 मारूती नगर, 3. कमल पिता हीरालाल बाथम (21) निवासी मारूतीनगर, 4. सुनील पिता मानसिंह अहिरवार (25) निवासी गंगानगर बताया। पकड़े गये बदमाश में कालू से 12 बोर का कट्‌टा व कारतूस, कमल के पास से कटार, हेमु तथा सुनील से ताला तोड़ने के औजार जप्त किये गये है। उक्त बदमाशो से पूछताछ करते निम्न वारदाते करना स्वीकार किया -
1. दिनांक 03.11.12 गणेशधाम से बिजली के खम्भे कीमती दो लाख रूपयें के चोरी करना स्वीकार किया, चोरो द्वारा माल बेचकर गलवा दिया गया था। बदमाशो से बेचे गये माल की राशी 85 हजार बरामद की गयी।
2. दिनांक 28.09.12 को ग्राम अलवासा में नरेन्द्र चौधरी के खेत पर रखा पाईप, एंगल जाली, सरिया आदि 40 हजार का स्क्रेप एक ट्रक भरकर चोरीकर ले जा रहे थे, पुलिस की घेराबंदी से उक्त चारों बदमाश भागने में सफल हो गये थे, इनका साथी महेश पकड़ा गया था। उक्त प्रकरण में चारो बदमाशो की तलाश पूर्व से की जा रही थी।
3. अभी कुछ दिन पूर्व भूरी टेकरी हनुमान मंदिर के पुजारी महेन्द्र दास के साथ मारपीट कर मोबाईल व नगदी लूट कर ले गये थे। इनसे मोबाईल तथा 1500 रूपयें बरामद किये गये।
    थाना बाणगंगा के प्रकरण में हेमु उर्फ घोड़ीवाला, दो साल से फरार था जिसका स्थायी वारंट जारी किया गया था जो तामिल किया गया। सुनील अहिरवार थाना एमआईजी से चोरी के अपराध में फरार था, इसे भी स्थायी वारंट में गिरफ्तार कर वारंट तामिल किया गया।

02 आदतन तथा 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 58 गिरफ्तारी, 169 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 16.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असलम के मकान के पीछे कांकडपुरा महूगांव से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. मुजीब, मो. सिकन्दर, शाहरूक तथा रिजवान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 13.40 बजे चौईथराम सब्जी मण्डी गेट नं. 1 के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हरीद्गा, भंवरलाल, रामप्रसाद, मुकेद्गा, नीलेद्गा तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 17.40 बजे ग्राम भानगढ़ चिमनी वाला भट्‌टा के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, मुक्कू, अक्कू तथा फरीद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23नवम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22नवम्बर 2012 को 12.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी मूसाखेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली दुर्गा बाई पति संतोष (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 17.20 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजू उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मण (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1040 रूपये कीमत की 26 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को दरगाह के सामने बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले रावत चोपडा गिट्‌टी खदान निवासी मिथुन पिता मानसिंह भील (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 640 रूपये कीमत की 04 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 11.15 बजे आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बिचोली मर्दाना टेकरी निवासी दीपक उर्फ गोलू पिता राजेद्गा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 580 रूपयेकीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 नवम्बर 2012 को 10.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजनगर एक्स. से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मारूती पैलेस इंदौर निवासी नानूराम मोची पिता कालूराम (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।   
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 22, 2012

01 आदतन तथा 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 67 गिरफ्तारी, 202 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 04 स्थायी, 67 गिरफ्तारी व 202 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 19.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 666 बी सिलकॉन सिटी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गणेद्गा, लोकेन्द्र, अजीम कुमार तथा मोहन पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 25 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 16.00 बजे ग्रीड रोड ईदगाह के पास बेटमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जावेद, किद्गाोर, सुरेद्गा तथा एक अन्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 12.00 बजे चन्द्रलोक चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. नोद्गााद, हेदर अली, मोसा अहसान तथा राजद्गो को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 17.40 बजे माताजी मंदिर के पास हीरानगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शुगर लाला उर्फ राजू, भैयू उर्फजितेन्द्र तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1140 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 18.30 बजे ईदगाह मस्जिद के पीछे मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शब्बीर अली, असलम खां, साजिद खां तथा सद्‌दाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 20.20 बजे द्वारकापुरी सब्जी मण्डी से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले दोलतराम पिता दर्द्गानलाल (46) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 504 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2012- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर होटल डाबर के सामने उज्जैन गेट से अवैध शराब ले जाते हुए मिले झंवरहोटल छोटीग्वालटोली निवासी उमेद्गा पिता लालचन्द्र चौरसिया (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 250 रूपये कीमत की 18 क्वाटर व्हीस्की बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 20.20 बजे अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बेटमा निवासी गलिया पिता राम सिंग (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 5 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2012 को 17.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राम मंदिर के सामने ग्राम पालिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता भीकमजी (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।   
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, November 21, 2012

23 आदतन तथा 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी, 183 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2012 को 03 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 नवम्बर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक20 नवम्बर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ मोह. महूं से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सोनू, द्गिाकारी तथा विजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, November 20, 2012

एटीएम धोखाधडी करने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रामानन्द निवासी राधाबाई पति नितीन राठौर द्वारा शिकायत की गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का उपयोग किया जाकर खाते से राशि निकाल ली गई है। उक्त शिकायत की जांच में पाया गया कि आवेदिका द्वारा माह दिसम्बर 2011 में एस.बी.आई. की महेश नगर शाखा में बचत खाता खोला जाकर ए.टी.एम. की मांग की गई थी । बैंक मुखयालय से आवेदिका के नाम का ए.टी.एम. जारी करते हुये स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदिका के घर पर डिलेवर करने हेतु भेजा गया । स्पीड पोस्ट से भेजा गया उक्त ए.टी.एम. कार्ड उसी क्षैत्र की रहने वाली राधाबाई राठौर जो कि 132 बी रामानंद नगर में रहती थी के द्वारा प्राप्त लिया गया । उक्त ए.टी.एम. के पत्र में उल्लेखित बचत खाता नंबर के आधार पर शाखा का नाम ज्ञात कर राधाबाई द्वारा बैंक से ए.टी.एम. का पिन नंबर माह जनवरी 2012 में प्राप्त कर लिया गया एवं खाते में जमा राशि का बेलेंस अनुसार आहरण प्रारंभ कर दिया गया । यहसिलसिला अगस्त 2012 तक निरंतर जारी रहा जिसमें आवेदिका के खाते से राशि का आहरण किया गया । इसी बीच आवेदिका द्वारा बैंक में ए.टी.एम. संबधी जानकारी प्राप्त करने पर बैंक द्वारा बताया गया कि आपको ए.टी.एम. कार्ड जारी कर दिया गया है जिसे आपके द्वारा उपयोग में लाकर रूपयों का आहरण किया जा रहा है । यह जानकारी मिलते ही आवेदिका द्वारा बैंक को यह सूचित किया कि मेरे नाम से जारी ए.टी.एम. कार्ड न तो उन्हें मिला है ओर न ही उनके द्वारा राशि का आहरण किया गया है और उसी समय ए.टी.एम. कार्ड ब्लाक कर दिया गया । 
अपराध शाखा की टीम द्वारा ए.टी.एम. कार्ड से निकाली गई राशि की विडियो क्लिपिंग संबधित बैंक से प्राप्त की गई एवं स्पीड पोस्ट से ए.टी.एम. वितरण की जानकारी भी निकाली गई जिससे आवेदिका के नाम के ए.टी.एम. कार्ड से राशि आहरण करने वाले आरोपी की पुष्टि राधाबाई पति कृष्णगोपाल राठौर निवासी 132 बी रामानंद नगर के रूप में हुई । 
इस प्रकार अपराध शाखा की टीम द्वारा इस ए.टी.एम. कार्ड की धोखाधड़ी का पर्दाफाश गया । दोनों पक्ष एक ही परिवार के होने से आपस में राजीनामा किया गया एवं भविष्य के लिये इस प्रकार की घटना केलिये सचेत किया गया । उक्त धोखाधडी का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित एवं प्र.आर. ओमप्रकाश सोंलकी एवं आरक्षक ओंकार पाण्डे की विशेष भूमिका रही है।

03 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 60 गिरफ्तारी, 211 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 211 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कलदिनांक 19 नवम्बर 2012 को 01.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कडवाघाट इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. इम्तियाज, मोह. इकबाल, इप्तिखार, एजाज अहमद तथा शाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2012 को 13.45 बजे भाट गली पानी की टंकी के नीचे महूं से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शनि, राजेद्गा तथा कुंदन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2012 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 114 ग्राउण्ड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 36 बरीर खेडी निवासी दिलीप पिता गिरधारी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 नवम्बर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2012 को 10.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 176/3 नंदा नगर निवासी भीम सिंह पिता गौड सिंह (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, November 19, 2012

04 वाहन चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- दिनांक 19/11/12 को थाना परदेशीपुरा इंदौर के अधिकारी/कर्मचारियों व कोबरा-2 के कर्मचारियों द्वारा चोरी की मोटरसायकल चलाने की शंका में आरोपियों 1. नावेद पिता अब्दुल बारी (18) निवासी 310/2 मुर्गी केन्द्र के पास आजाद नगर इंदौर, 2. बीलाल कुरैशी पिता मो. अनीस कुरैशी (19) निवासी 177 मदीना नगर इंदौर, 3. रीयाज पिता नुर मोहम्मद (23) निवासी 152 आजाद नगर इंदौर तथा 4. मो. वसीम पिता अ. इसरार (19) निवासी 104 नुरी नगर इंदौर को पकड़ा व आरोपियों से कुल 11 मोटरसायकल चोरी की जप्त की गयी।
आरोपी नावेद से - 1. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/जेएक्स/1278 कीमती 50 हजार रूपयें, 2. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-10/एमबी/8594 कीमती 50 हजार रूपयें, 3. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एमक्यू/9786 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी बिलाल कुरैशी से - 1. हीरो होण्डा पेशन प्लस नं. एमपी-09/आर/29 कीमती 35 हजार रूपयें, 2. टी.व्ही.एस. अपाचे नं. एमपी-09/एमएन/6570 कीमती 55 हजार रूपयें, 3. बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एलबी/5566 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी रियाज से - 1. होण्डा एक्टिवा नं. एमपी-09/एससी/2262 कीमती 15 हजार रूपयें, 2. हीरो होण्डा बिना नंबर की कीमती 30 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा पेशन नं. एमपी-09/एनजी/2302 कीमती 25 हजार रूपयें

आरोपी वसीम से - 1. एलएमएल फ्रिडम नं. एमपी-09/जेएक्स/1102 कीमती 25 हजार रूपयें, 2. हीरोहोण्डा करीश्मा नं. एच-02/एएक्स/1346 कीमती 35 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा साईन नं. एमपी-12/एमसी/1853 कीमती 52 हजार रूपयें
    आरोपियों द्वारा उक्त वाहन थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज, थाना पलासिया व थाना हीरानगर क्षैत्र से चुराना बताया है।

इंदौर पुलिस द्वारा बलवा परैड का अभ्यास

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में आज दिनांक 19 नवम्बर 2012 को दशहरा मैदान पर दो सब-डिवीजन नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर के कुल 6 थानों द्वारा बलवा परैड का अभ्यास किया गया। बलवा परैड का दो बार अभ्यास किया गया। जिसमें विषम परिस्थितियों में बलवा होने पर किस प्रकार बलवाईयों का सामना करना चाहिए, किस समय केन पार्टी, लाठी पार्टी तथा फायरिंग पार्टी का उपयोग करना चाहिए तथा फायरिंग के बाद कौन-कौन सी सावधानियांॅ बरतनी चाहिए आदि का अभ्यास किया गया। बलवा परैड के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर एस घुरैया एवं थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी एस बघैल, थाना प्रभारी रावजीबाजार घनश्याम दुबे , थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी एस चडार, थाना प्रभारी चंदननगर शिवपालसिंह यादव तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी अपने-अपने थानों के पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।
















पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय अखण्डता शपथ ग्रहण की गयी


इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- आज दिनांक 19 नवम्बर 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अखण्डता शपथ ग्रहण की गयी जिसके अंश इस प्रकार रहे - '' मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हॅॅू कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूॅगा/करूॅगी''। '' मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि कभी हिंसा का सहारा नही लूॅगॉ/लूॅगी तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडो अन्य राजनैतिक या आर्थिक द्गिाकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता/करती रहूॅगा/रहूॅगी''। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय प्रकाश पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

23 आदतन तथा 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी, 107 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी पाईप फेक्ट्री के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुयेमिले त्रिलोक तथा सुभाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, श्याम, प्रदीप, ऋषभ, सागर, नवाब, फेलचन्द्र, कन्हैयालाल, सदासिव तथा रितेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जीत नगर निवासी राधेद्गयाम पिता ताराचन्द्र (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 16.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार जलोदिया पंथबेटमा रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले लोकेद्गा पिता शंकरलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, November 18, 2012

03 आदतन तथा 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 21 गिरफ्तारी, 121 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 21 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कलदिनांक 17 नवम्बर 2012 को 15.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 231 एचसी 11 स्कीम नं. 78 से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामचन्द्र तथा सुनील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 695 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को ईदगाह के पास बछौडा रोड गौतमपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नूर मोह., गनी, असलम तथा रियाज अहमद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 16.30 बजे मिर्ची मण्डी छावनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजपाल सिंग, दिनेद्गा,  दादू सिंग, कालू, राजपाल, लक्ष्मण, पवन तथा लालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 14.35 बजे रेल्वे पटरी के पस भवानी नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आलोक तथा साहब सिंग को पकड़ा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बरलाई जागीर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सुभाष पिता दिनेद्गा उर्फ जीजा कलाली वाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 45 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, November 17, 2012

04 आदतन तथा 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 58 गिरफ्तारी, 200 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 58 गिरफ्तारी व 200 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 16 नवम्बर 2012 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबा का मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोह. शफी, इस्लामुद्‌दीन, मेहमूद, शहजाद, जुम्मखान तथा शहनवाज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 19 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को 17.15 बजे गंगानगर गली नं. 7 तिराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आनंद, मोनू, आनंद, रोद्गान, दिनेद्गा तथा चेतन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 नवम्बर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर चीर्ण माता मंदिर वाली गली से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 171 देव नगर निवासी दिलीप भाटिया उर्फ कल्लू डॉन पिता भगवान दीन (22) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 10 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को 09.30 बजे ग्राम धमनाय से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता राजाराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2012 को 00.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जमजम चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 100 अद्गारफी नगर खजराना निवासी शहवाज उर्फ महराज पिता वाहिद अंसारी (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, November 16, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार, मारूति कार बरामद

पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को अपराधों की रोकथाम एवं विशेषकर चार पहिया वाहन चोरी के अपराधियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था। इन अपराधों की पतारसी हेतु निरीक्षक जयंत सिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक विनोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन चोर संदेही 1. लक्की उर्फ लालू पिता भोलाराम कछवाह नि. नादिया नगर इंदौर एवं 2. नवीन उर्फ यश तिवारी पिता संतोष तिवारी नि छोटी खजरानी इंदौर को वाहन चोरी की शंका में पकडा गया। संदेहियों से वाहन चोरी के संबध में सखती से पूछताछ करने पर उन्होने चार पहिया वाहन मारूति कार पलासिया क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के सबंध में पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी वाहन मिलने की संभावना है। संदेहीयो को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया।
        उपरोक्त संदेही वाहन चोरो को पकडने में प्रआरनरेन्द्र सिंह गौर आर भगवान सिह, जितेन्द्र सिंह परमार, संतोष सिंह सेंगर विनोद शर्मा, विशाल दीक्षित, भीम सिंह, योगेश परमार का विशेष योगदान रहा।

01 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 19 गिरफ्तारी, 121 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 19 गिरफ्तारी व 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 नवम्बर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कलदिनांक 15 नवम्बर 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 140 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गाीष, संतोष, जितेन्द्र, किद्गाोर, अनिल तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 17.00 बजे गीताभवन चौराहा के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, संदीप, अमर, मकसूद, आमीन, अहसान, इरफान, शाकिर तथा लियाकत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 13.10 बजे नया बसेरा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा तथा विजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 नवम्बर2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर वायर कंपनी चौराहा के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जीएनटी मार्केट इंदौर निवासी राजू पिता संतोष (26) तथा स्कीम नं. 71 इंदौर निवासी सतीद्गा पिता हेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 145 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 21.55 बजे सदर बाजार थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले साउथ कमाठीपुरा निवासी विनित पिता रामदास (32) तथा बक्षीबाग निवासी मनीष पिता हजारी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 18.40 बजे भंवरकुऑ चौराहा के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 49/3 जूना रिसाला निवासी राकेद्गा पिता लक्ष्मण (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 नवम्बर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लालापुरा इंदौर निवासी राहुल पिता गजराज (19) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2012 को 19.30 बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजीव आवास विहार निवासी छोटू उर्फ अमृत पिता नरेन्द्र (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, November 15, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा 03 नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने रात में हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया था।
          श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत निरीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं तकनीकी टीम को निर्देशित कर इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
          इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि, बाणगंगा क्षेत्र के कुछ लडकों की गतिविधियां संदिग्ध है जिनको, तकनीकी तौर पर तस्दीक करने एवं गतिविधियों की तस्दीक उपरांत हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर 2012 की रात को श्री सांई मोबाईल गैलरी, कुशवाह नगर मेनरोड की दुकान से 12 मोबाईल एवं नकदी की चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा आरोपीगण 1. विशाल पिता किशनलाल खंगार (21) निवासी न्यू बंजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी ललितपुर उ.प्र., 2. बाबू पिता कल्याणसिंह (21) निवासी न्यूबजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी सागर एवं 3 सुरेन्द्र उर्फ सिंधी पिता कैलाश (21) निवासी न्यू बजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी टीकमगढ को गिरफतार किया जाकर चुराये गये 12 मोबाईल, कम्प्यूटर एलसीडी, स्पीकर जप्त किये गये। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सिंधी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों से थाना हीरानगर क्षेत्र में की गई नकबजनी में गये चांदी के जेवरात भी जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण एक ठेकेदार के यहां बेलदारी एवं चौकीदारी का काम करते थे और रात को चोरी की वारदातो में लिप्त रहते थे। आरोपियों से पूर्व में की गई चोरियों के बाबत पूछताछ जारी है।
            आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. आरक्षक चन्दर सिंह, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणबीर, आरक्षक अजीत यादव एवं आरक्षक जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।

01 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी, 54 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 09 गिरफ्तारी व 54 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 33 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विरेन्द्र, अनूप, रोहित, आद्गाीष, विद्गााल, समीर, नौद्गााद,शाकिर, सलिम, हबीब तथा इरफान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 19.50 बजे स्कीम नं. 78 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भगवान, लक्ष्मण, केद्गावसिंह तथा संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 17.10 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, डालचंद्र, संजय, राजू, मुलायम, महेन्द्र तथा बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 12.25 बजे पनोर रोड़ सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, ओमप्रकाद्गा तथा राकेद्गा उर्फ कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 18.50 बजे बड़ी रेल्वे लाईन इंदौरसे ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, शम्भू, पिंटू तथा प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 615 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गणपत, नानूराम, सुरेन्द्र तथा मांगीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 14.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 111 कृष्णबाग खजराना निवासी रमेद्गा पिता सरजूप्रसाद (30) तथा सरस्वती नगर खजराना निवासी राजू पिता मनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1943 रूपये कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 14 नवम्बर 2012 को 21.30 बजे मारूती पैलेस से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली खेमीदा पति अद्गारफ (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2012 को 10.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रावाला रोड़ चंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिल्यापल्टन जूनारिसाला इंदौर निवासी इमरान पिता बाबू कुरैद्गाी (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 जिंदा राउन्ड जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, November 13, 2012

01 आदतन तथा 06 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी, 60 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 08 गिरफ्तारी व 60 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को22.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, श्याम, संदीप, गोलू तथा शरद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11 हजार 730 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चांदमारी ईट भट्‌टा निवासी रवि पिता रामआसरे (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 02 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 17.30 बजे ग्राम सिंगावदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बापूराव पिता मधंकर (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 11.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाड़ी निवासी लखन पिता धन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
    पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 11.45 बजे जमजम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रोद्गाननगर इंदौर निवासी बादद्गााह उर्फ रियाजउद्‌दीन (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2012 को 09.50 बजे बस स्टैण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेतवाड़ा निवासी ओमप्रकाद्गा पिता अंतरसिंह (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, November 12, 2012

हिंगोट युद्व के दौरान सावधानी बरतने हेतु आम जनता से अपील, हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें


इन्दौर दिनांक 12 नवम्बर 2012 - पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि हमारे समाज में ऐसी कई परम्पराऍ विद्यमान हैं जो वर्तमान परिवेश में अपने स्वरूप को परिवर्तित कर ही स्वीकार्य हो सकती हैं। जिन आयोजनों का मौखिक स्वरूप सामाजिक सौहार्द एवं सामूहिक आनंद का था, वे अब आधुनिक युग में नए और घातक रूप ले रहे हैं। रूढ़ीवादी परम्पराओं में आज नये प्रहारक एवं विस्फोटक साधनों से समाज को घातक परिणामों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे घातक आधुनिकीकरण का शिकार गौतमपुरा क्षैत्र में दीपावली के अवसर पर खेला जाने वाला हिंगोट युद्व हो गया है। कभी सामान्य पत्थरों के साथ शुरू हुआ यह सांकेतिक युद्व तत्कालीन कम आबादी वाले क्षैत्र में उत्साहपूर्वक मनाया जाता था।
विगत दशकों में ये हिगोंट विस्फोटक पटाखों में बदल चुके हैं जिनकी वर्ष दर वर्ष शक्ति बढ़ती जा रही ह। दो समूहों में बंटकर हिंगोट (विस्फोटक पटाखे) से खेले जाने वाला यह खेल अब इतना घातक हो चुका है कि विगत पॉच वर्षो में लगभग डेढ़ सौ लोगों का अंग भंग हो चुका है और न जाने कितने घायल हो चुके हैं। जिन लोगों ने अपनी ऑखे, अपने हाथ, पैर गवां दिये, आजीवन अपंग हो गये, उनका अब कौन सा उत्सव मनेगा।
                हमारा यह अनुरोध है कि परंपरा के नाम पर हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें। ऐसे खतरनाक आयोजनों से दूर रहें तथा ऐसी घातक परम्पराओं का स्वरूप बदला जा कर बुराई से समय रहते मुक्ति पा लेना ही उचित होगा।



05 आदतन तथा 13 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी, 73 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीलीकरते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 08 गिरफ्तारी व 73 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 30 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 19.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिडलेंड ढाबे के पीछे देवास नाका इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेद्गा, सलीम, मोहम्मद उमरू, निर्मल, दिलबागसिंह, जीमल, सौरभ तथा कुलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 लाख 16 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नौद्गााद, मुनव्वर, सिद्वकी, कुरैद्गा, सद्‌दाम, निजाम अली, अ. हमीद, अकरम तथा शेख मोहम्मद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3700 रूपयेंनगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 14.40 बजे उर्दू स्कूल के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गुड्‌डू उर्फ साहबुद्‌दीन, मोहम्मद हासिन, मोहम्मद साजिद, मुन्नू तथा भैय्‌यू अंसारी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2940 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 14.45 बजे रंगवासा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, राहुल, राजेद्गा तथा महेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2205 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 18.35 बजे जूना रिसाला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कपिल, विक्रम, मनीष तथा योगेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शेरे पंजाब ढाबे के पास इंदौर निवासी देवकरण पिता रामेद्गवर पटेल (22) तथा परदेद्गाी ढाबा बायपास निवासी जुमराज पिता रामचंद्र (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 17.30 बजे कायथखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता मांगीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 825 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।