इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, October 31, 2012
02 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 30 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिले 430 गंगानगर निवासी संजय पिता प्रेमकुमार (30), स्कीमनं. 71 चीरा फेक्ट्री के सामने झोपडपट्टी निवासी सत्या उर्फ सतीष पिता कालूराम, 2 लोकनायक निवासी जितेन्द्र पिता रामेद्गवर सेन (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 29 हजार 400 रूपये कीमत की 30 पेटी देद्गाी मसाला शराब तथा 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 21.00 बजे महूं से मोटर साईकल क्रं. एमपी-09/एमजे/8607 पर अवैध शराब ले जाते हुए मिले अवलाय निवासी भारत पिता जानकीलाल (41) तथा सदर निवासी सुभाष पिता छगनलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 680 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 21.00 बजे महूं से मोटर साईकल क्रं. एमपी-09/एमजे/8607 पर अवैध शराब ले जाते हुए मिले अवलाय निवासी भारत पिता जानकीलाल (41) तथा सदर निवासी सुभाष पिता छगनलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 680 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 15.15 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दगडू पिता जगदीद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 20.00 बजे सम्राट नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बबला उर्फ सिद्धिकी पिता हाजी मजीद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 अक्टूबर 2012 को 20.00 बजे सम्राट नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बबला उर्फ सिद्धिकी पिता हाजी मजीद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, October 30, 2012
चोरी/गुम हुए 28 मोबाईलफोन, मोबाईल टे्किंग सेल के द्वारा जप्त
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में मोबाईल फोन चोरी/गुम की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु मोबाईल टे्रकिंग सेल अपराध शाखा उपनिरीक्षक अनिता ढावले की टीम को आदेशित किया गया। टीम के द्वारा कंपनी से प्राप्त सीडीआर पर कार्यवाही करते हुए 28 मोबाईलफोन प्राप्त किये। जिन्हें बाद में आवेदकों को फोन लगाकर प्रदान किए गए। उक्त कार्यवाही में टीम के शिवकरणसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह तोमर, जितेन्द्र परमार, विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।
03 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 06 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 61 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला खजराना से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले शकील, कल्लू तथा इमरान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 21.00बजे हटीले हनुमान मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले अद्गाोक, मोह. इमरान तथा वाहिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2012 को 10.30 बजे जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले हरीजन कॉलोनी निवासी राहुल पिता अद्गाोक (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 250 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, October 29, 2012
07 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14 गिरफ्तारी व 67 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 14 गिरफ्तारी व 67 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को19.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रेमसुख टॉकिज के नीचे इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले साउथ तोड़ा निवासी मोहम्मद आरीफ तथा मोहम्मद इमरान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1530 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56 दुकान पार्किंग के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अंगूरली बागली निवासी लखन पिता हरकचंद्र (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 10.15 बजे लसूड़िया क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 795 राजीव आवास विहार निवासी आकाद्गा पिता राकेद्गा (20) तथा द्गिावद्गाक्ति नगर निवासी आनंद पिता अयोध्यासिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकूजप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 21.35 बजे गणेद्गा मंदिर पार्किंग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 62 आरएनटी मार्ग निवासी सैयद अली पिता सैयद काद्गाीम अली (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 16.45 बजे बजरंगपुरा सूलखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मन्नू पिता सुभाष (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 10.15 बजे लसूड़िया क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 795 राजीव आवास विहार निवासी आकाद्गा पिता राकेद्गा (20) तथा द्गिावद्गाक्ति नगर निवासी आनंद पिता अयोध्यासिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकूजप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 21.35 बजे गणेद्गा मंदिर पार्किंग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 62 आरएनटी मार्ग निवासी सैयद अली पिता सैयद काद्गाीम अली (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2012 को 16.45 बजे बजरंगपुरा सूलखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मन्नू पिता सुभाष (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, October 28, 2012
04 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 स्थाई, 07 गिरफ्तारी व 55 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 07 गिरफ्तारी व 55 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले सतीद्गा, मनोज, महेद्गा तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले घोसला कालोनी देवास निवासी जाहिद शेख पिता मुंद्गाी शेख (27) तथा 169/3 संविद नगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ गोलू पिता ज्ञानचन्द्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को 09.50 बजे शांतीपथ सब्नीस बाग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता लक्ष्मण (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को 09.50 बजे शांतीपथ सब्नीस बाग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता लक्ष्मण (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, October 27, 2012
इन्दौर शहर में घटित बैंक डकैतियों का पर्दाफाश
तीनो डकैतियां एक ही गिरोह द्वारा डाली गई
घ्गिरोह का सरगना मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज उर्फ टक्कर उर्फ किशन बंजारी निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर
उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के लडके भी रहे गिरोह में शामिल
-----------------------------------
इन्दौर - दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि ज्ञातव्य है कि इन्दौर शहर में दिनांक 12-12-2008 को कनाडिया रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से लगभग 58 लाख रूपयें की डकैती 5 अज्ञात आरोपियों द्वारा घटित की गई थी। इसी तरह से दिनांक 4 जनवरी 2010 को सपना संगीता रोड स्थित ओरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा से लगभग 16 लाख एवं दिनांक 18-10-2010 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा से लगभग 6 लाख रूपयें डकैतों द्वारा कटटे, पिस्टल व चाकू की नोक पर लूट लिये गये थे। उक्त तीनो घटनाओं की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गंभीर प्रयास किये जा रहे थे। जिला अपराध शाखा एवं थानों की टीमे भी इस संबंध मेंमहाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उडीसा, छत्तीसगढ व तमिलनाडू आदि राज्यों में पतारसी कर चुकी थी।
घ्गिरोह का सरगना मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज उर्फ टक्कर उर्फ किशन बंजारी निवासी शेरशाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर
उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के लडके भी रहे गिरोह में शामिल
-----------------------------------
इन्दौर - दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि ज्ञातव्य है कि इन्दौर शहर में दिनांक 12-12-2008 को कनाडिया रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से लगभग 58 लाख रूपयें की डकैती 5 अज्ञात आरोपियों द्वारा घटित की गई थी। इसी तरह से दिनांक 4 जनवरी 2010 को सपना संगीता रोड स्थित ओरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा से लगभग 16 लाख एवं दिनांक 18-10-2010 को बंगाली चौराहा सर्विस रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा से लगभग 6 लाख रूपयें डकैतों द्वारा कटटे, पिस्टल व चाकू की नोक पर लूट लिये गये थे। उक्त तीनो घटनाओं की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गंभीर प्रयास किये जा रहे थे। जिला अपराध शाखा एवं थानों की टीमे भी इस संबंध मेंमहाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उडीसा, छत्तीसगढ व तमिलनाडू आदि राज्यों में पतारसी कर चुकी थी।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा तीनों अनसुलझी बैंक डकैतियों की पतारसी हेतु नये सिरे से प्रयास करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री ए.साई मनोहर व पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर डॉ. आशीष को दिये थे। इसी के परिपालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर द्वारा अपराध शाखा को घटना से जुडे सी.सी.टी.वी. फुटेज, फोटो सोशल नेटवर्किग साईट फेसबुक पर स्थित इन्दौर पुलिस की साईट पर व इन्दौर पुलिस की अधिकृत वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु जिम्मा सौंपा गया था।
आरोपियों के फोटो कतिपय समाचार पत्रों द्वारा भी नये सिरे से प्रकाशित किये गये जिसके आधार पर एक मुखबिर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय व श्री जितेन्द्र सिंह के सम्पर्क में आया जिसने बताया कि उक्त हुलिये से मिलते जुलते लडकों के साथ वह आर्थर रोड जेल मुम्बई में बंद रहा है। उक्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के सउनि बिजेन्द्रजाट एवं आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा की टीम को आर्थर रोड जेल मुम्बई भेजा गया जहां उक्त हुलिये के आरोपियों का संभावित नाम ज्ञात हुआ और यह भी जानकारी मिली की उक्त आरोपीगण जुलाई 2008 में, गुजरात में हुए सिरीयल बम विस्फोटो के संबंध में जेल में बंद है।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक अपराध शाखा श्री जयन्त ंिसंह राठौर को गुजरात के अहमदाबाद तस्दीक हेतु भेजा गया जहां यह पुष्टि हुई कि, उक्त दोनो आरोपी जुलाई 2011 में गुजरात में वर्ष 2008 में हुए सिरीयल बम विस्फोटो में गिरफतार किये गये थे और वे वर्तमान में तालोदा जेल नवी मुम्बई में इण्डियन मुजाहिदीन के 17 अन्य सदस्यों के साथ मकोका एक्ट में जेल में निरूद्व है। अहमदाबाद अपराध शाखा से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गिरफतारी से पूर्व मोबिन का ठीकाना उत्तरप्रदेश के बरेली व गाजियाबाद में भी रहा है।
आरोपियों के फोटो कतिपय समाचार पत्रों द्वारा भी नये सिरे से प्रकाशित किये गये जिसके आधार पर एक मुखबिर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय व श्री जितेन्द्र सिंह के सम्पर्क में आया जिसने बताया कि उक्त हुलिये से मिलते जुलते लडकों के साथ वह आर्थर रोड जेल मुम्बई में बंद रहा है। उक्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के सउनि बिजेन्द्रजाट एवं आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा की टीम को आर्थर रोड जेल मुम्बई भेजा गया जहां उक्त हुलिये के आरोपियों का संभावित नाम ज्ञात हुआ और यह भी जानकारी मिली की उक्त आरोपीगण जुलाई 2008 में, गुजरात में हुए सिरीयल बम विस्फोटो के संबंध में जेल में बंद है।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक अपराध शाखा श्री जयन्त ंिसंह राठौर को गुजरात के अहमदाबाद तस्दीक हेतु भेजा गया जहां यह पुष्टि हुई कि, उक्त दोनो आरोपी जुलाई 2011 में गुजरात में वर्ष 2008 में हुए सिरीयल बम विस्फोटो में गिरफतार किये गये थे और वे वर्तमान में तालोदा जेल नवी मुम्बई में इण्डियन मुजाहिदीन के 17 अन्य सदस्यों के साथ मकोका एक्ट में जेल में निरूद्व है। अहमदाबाद अपराध शाखा से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि गिरफतारी से पूर्व मोबिन का ठीकाना उत्तरप्रदेश के बरेली व गाजियाबाद में भी रहा है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह के साथ योजनाबद्व तरीके से विगत एक सप्ताह सेऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय के नेतृत्व में पुलिस टीम मुम्बई, गाजियाबाद, बरेली (उ.प्र.), रूद्रपुर (उत्तराखण्ड) भेजी गई।
टीम को सफलता तब हाथ लगी जबकि निरीक्षक महेन्द्र परमार, सउनि नाथुराम दुबे एवं प्र.आर. नरेन्द्र सिंह की टीम ने बरेली के नजदीक स्थित बहेडी से मोबिन के विश्वस्त रहे जसपाल को उठाया, जिसने पूछताछ में अपराध शाखा की टीम को चौंकाने वाली जानकारिया दी। उसने बताया कि मोबिन बरेली में फैयाज उर्फ टक्कर के नाम से रह रहा था व इन्दौर से 2 ट्रक खरीदकर वहां चला रहा था व शरीर पर सोने के ढेर सारे आभूषण, चमचमाती नई कार जैसे मारूति सुजूकी बलेनो, टाटा सूमों ग्राण्ड व स्कार्पियों आदि मेनटेन करता था। उसने यह सब दौलत उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लडकों के साथ (जिसमें जसपाल स्वयं भी शामिल था) इन्दौर में बैंक डकैतिया डाल कर अर्जित की थी।
टीम को सफलता तब हाथ लगी जबकि निरीक्षक महेन्द्र परमार, सउनि नाथुराम दुबे एवं प्र.आर. नरेन्द्र सिंह की टीम ने बरेली के नजदीक स्थित बहेडी से मोबिन के विश्वस्त रहे जसपाल को उठाया, जिसने पूछताछ में अपराध शाखा की टीम को चौंकाने वाली जानकारिया दी। उसने बताया कि मोबिन बरेली में फैयाज उर्फ टक्कर के नाम से रह रहा था व इन्दौर से 2 ट्रक खरीदकर वहां चला रहा था व शरीर पर सोने के ढेर सारे आभूषण, चमचमाती नई कार जैसे मारूति सुजूकी बलेनो, टाटा सूमों ग्राण्ड व स्कार्पियों आदि मेनटेन करता था। उसने यह सब दौलत उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लडकों के साथ (जिसमें जसपाल स्वयं भी शामिल था) इन्दौर में बैंक डकैतिया डाल कर अर्जित की थी।
अपराध शाखा की टीम को दूसरी सफलता तब मिली जब, निरीक्षक जयन्त ंिसंह राठौर की टीम ने इन्दौर बैंक डकैती में शामिल रहे एक अन्य आरोपी विक्की को उत्तराखण्ड के रूद्रपुर से धर दबोचा। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा जबदोनो आरोपियों से गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होने इन्दौर बैंक डकैती में शामिल रहे आरोपियों के नाम निम्नानुसार बताये :-
1. मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज टक्कर पिता अब्दुल शकूर खॉन निवासी 66 शेरसाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर
2. अमीन उर्फ अनीस उर्फ राजा पिता अयुब खॉन मूल निवासी उत्तम नगर इटावा जिला देवास हाल निवासी 13 खजराना पैलेस जिला इन्दौर
3. जसपाल पिता बाजंिसंह 27 साल निवासी बगिया फार्म, बहेडी जिला बरेली उत्तरप्रदेश
4. विक्की उर्फ महेन्द्र पिता कुलदीप ंिसंह जाति सिख, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा जिला रूद्रपुर उत्तराखण्ड
5. इलियास निवासी अभयपुर बरेली उत्तरप्रदेश
6. फारूख निवासी कजा का पुरा बरेली उत्तरप्रदेश
7. सिद्विक निवासी बरेली एवं उससे जुडे 3 लडके
8. इन्दौर का एक स्थानीय युवक
1. मोबिन उर्फ इरफान उर्फ फैयाज टक्कर पिता अब्दुल शकूर खॉन निवासी 66 शेरसाह सूरी नगर खजराना जिला इन्दौर
2. अमीन उर्फ अनीस उर्फ राजा पिता अयुब खॉन मूल निवासी उत्तम नगर इटावा जिला देवास हाल निवासी 13 खजराना पैलेस जिला इन्दौर
3. जसपाल पिता बाजंिसंह 27 साल निवासी बगिया फार्म, बहेडी जिला बरेली उत्तरप्रदेश
4. विक्की उर्फ महेन्द्र पिता कुलदीप ंिसंह जाति सिख, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा जिला रूद्रपुर उत्तराखण्ड
5. इलियास निवासी अभयपुर बरेली उत्तरप्रदेश
6. फारूख निवासी कजा का पुरा बरेली उत्तरप्रदेश
7. सिद्विक निवासी बरेली एवं उससे जुडे 3 लडके
8. इन्दौर का एक स्थानीय युवक
वर्ष 2008 दिसम्बर में घटित बैंक डकैती के पश्चात मोबिन द्वारा आय.एन.जी. वैश्य बैंक शाखा बरेली में माह जनवरी 2009 में 2 लाख रूपयें से एक बैंक खाता खोला गया जिसमे कि समय-समय पर नगद लगभग 18 लाख रूपयें जमा किये गये। इसी तरह से वर्ष माह जनवरी 2010 में घटित बैंक डकैती के पश्चात मोबन द्वारा कोटक महिन्द्राबैंक शाखा बरेली में एक खाता खोला गया जिसमें लगभग 8 लाख रूपयें समय-समय पर नगद जमा कराये गये। उक्त घटनाओं के पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय, श्री जितेन्द्र सिंह के साथ-साथ निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर, निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, निरीक्षक महेन्द्र ंिसंह परमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथुराम दुबे, बिजेन्द्र जाट, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह, दीपक पंवार, रज्जाक खॉन, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, रामप्रकाश बाजपेई, रामपाल व मनोज राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर महोदया द्वारा उक्त टीम को शासन स्तर पर उचित पुरूस्कार दिलाये जाने की घोषणा की गई है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समीट की यातायात व्यवस्था
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- दिनांक 28-29 एवं 30-10-2012 को इंदौर शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर समीट का आयोजन लाभ गंगा परिसर बायपास पर होगा। इस मीट में सम्पूर्ण भारत के अतिरिक्त विदेशों से भी खयाति प्राप्त कंपनियों के निवेशक, माननीय मुखयमंत्री मध्यप्रदेश साहित भारत शासन तथा मध्यप्रदेश शासन के विशिष्ट व्यक्ति, एवं मंत्रीगण शामिल होगें। उपरोक्त समीट के आयोजन दिवसों में इंदौर शहर के आन्तरिक मार्ग, व्ही.आय.पी.मार्ग, आयोजन स्थल, कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के ठहरने वाले स्थान पर यातायात विभाग व्दारा विशेष प्रबंध किये गये है, जिसके अन्तर्गत पार्किग व्यवस्था, अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के साथ ही साथ नगर के सामान्य यातायात के सुगम आवागमन की व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्ध किये गये है ।
कार्यक्रम स्थल की पार्किग व्यवस्था :-लाभगंगा आयोजन स्थल पर पार्किग व्यवस्था कुल 8 भागों में विभाजित किया गया है ।
1- पार्किग-1
इस स्थान पर लगभग 60 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें केवल ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।
2-पार्किग-2
इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमांक-1 फुल होने पर ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।
3-पार्किग-3
इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें ''सिल्वर कलर'' के पासधारी वाहन पार्क किये जावेगें ।
4-पार्किग-4
इस स्थान पर लगभग 100 चार पहिया एवं 100 दो पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमाक-3 फुल होने पर ''सिल्वर कलर'' के पास धारी वाहन पार्क किये जा सकेगें ।
5-पार्किग-5
इस स्थान पर लगभग 50 चार पहिया एवं 100 दो पहिया ''रेड कलर'' के मीडिया के वाहन पार्क हो सकेगें ।
6-पार्किग-6
यह सामान्य पार्किग है,जहॉ पर 700 चार पहिया वाहनों की पार्किग की जा सकती है । इस स्थान पर ''रेड/ब्ल्यु/ब्लेक'' कलर के पास धारी वाहन ही अपने वाहन पार्क कर सकेगें ।
7-पार्किग-7
यह स्थान ओ.बी. वेन पार्किग हेतु आरक्षित है ।
8-पार्किग-8
इस स्थान पर प्रशासनिक वाहनों की पार्किग होगी ।
मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1-इंदौर शहर से देवास एवं भोपाल कीओर आवागमन करने वाले छोटे/चार पहिया वाहन रेडीसन होटल चौराहा से इस्कॉन मंदिर चौराहा होते हुए परिवर्तित मार्ग से बायपास पर पहुॅच सकेगें । इसी प्रकार बायपास से इंदौर आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन इसी मार्ग से होते हुए दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल जा सकेगें ।
2-महू, पीथमपुर की ओर से आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन झलारिया बायपास से दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल तक आवागमन कर सकेगें।
3-महू,खण्डवा,एवं भोपाल देवास की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जो देवास नाका ट्रान्सर्पोट नगर एवं उज्जैन तरफ जाना चाहते है,ऐसे वाहन बायपास मॉगल्या चौराहा/सेन्टर प्वाईन्ट से लसूड़िया थाने के सामने से ट्रान्सर्पोट नगर एवं देवास नाके से बापट चौराहा, एमआर-10, भौंरासला चौराहे से उज्जैन तरफ आवागमन कर सकेगें।
4-महू,धार तरफ से आने वाले सभी भार वाहन जो भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर में आना चाहते है, ए.बी.रोड़ राउ से उत्सव होटल, गड़बड़ी पुल, चौईथराम हास्पीटल चौराहे से राजीव गॉधीचौराहे से भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर आवागमन कर सकेगें ।
5-बायपास तरफ सभी प्रकार के भारवाहन जो छावनी अनाजमण्डी एवं लोहामण्डी में आना चाहते है,ऐसे वाहन देवगुराड़िया बायपास से पालदा नाका तीन ईमली चौराहा, नौलखा, अग्रसेन चौराहे से आवागमन कर सकेगें ।
6-रिंगरोड़ एवं बापट चौराहे से बायपास तक,(एमआर-10)मार्ग सभी प्रकार के लोड़िग वाहनों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।
7-सरवटे बस स्टैण्ड, नौलखा बस स्टैण्ड एवं अन्य वीडियो कोच यात्री बस एवं अन्य बस वाहन जो देवास-भोपाल,महू एवं खण्डवा तरफ जाना चाहती है, वह नौलखा चौराहे से तीन ईमली चौराहा, पालदा नाका, देवगुराड़िया बायपास से भोपाल-देवास एवं महू-खण्डवा तरफ आ जा सकेगें ।
इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमांक-1 फुल होने पर ''गोल्डन कलर'' के पासधारी वाहन ही पार्क किये जावेगें ।
3-पार्किग-3
इस स्थान पर लगभग 400 चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें ''सिल्वर कलर'' के पासधारी वाहन पार्क किये जावेगें ।
4-पार्किग-4
इस स्थान पर लगभग 100 चार पहिया एवं 100 दो पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा उपलब्ध रहेगी,जिसमें पार्किग क्रमाक-3 फुल होने पर ''सिल्वर कलर'' के पास धारी वाहन पार्क किये जा सकेगें ।
5-पार्किग-5
इस स्थान पर लगभग 50 चार पहिया एवं 100 दो पहिया ''रेड कलर'' के मीडिया के वाहन पार्क हो सकेगें ।
6-पार्किग-6
यह सामान्य पार्किग है,जहॉ पर 700 चार पहिया वाहनों की पार्किग की जा सकती है । इस स्थान पर ''रेड/ब्ल्यु/ब्लेक'' कलर के पास धारी वाहन ही अपने वाहन पार्क कर सकेगें ।
7-पार्किग-7
यह स्थान ओ.बी. वेन पार्किग हेतु आरक्षित है ।
8-पार्किग-8
इस स्थान पर प्रशासनिक वाहनों की पार्किग होगी ।
मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1-इंदौर शहर से देवास एवं भोपाल कीओर आवागमन करने वाले छोटे/चार पहिया वाहन रेडीसन होटल चौराहा से इस्कॉन मंदिर चौराहा होते हुए परिवर्तित मार्ग से बायपास पर पहुॅच सकेगें । इसी प्रकार बायपास से इंदौर आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन इसी मार्ग से होते हुए दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल जा सकेगें ।
2-महू, पीथमपुर की ओर से आने वाले छोटे/चार पहिया वाहन झलारिया बायपास से दरगाह के सामने से इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहे से अपने गन्तव्य स्थल तक आवागमन कर सकेगें।
3-महू,खण्डवा,एवं भोपाल देवास की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जो देवास नाका ट्रान्सर्पोट नगर एवं उज्जैन तरफ जाना चाहते है,ऐसे वाहन बायपास मॉगल्या चौराहा/सेन्टर प्वाईन्ट से लसूड़िया थाने के सामने से ट्रान्सर्पोट नगर एवं देवास नाके से बापट चौराहा, एमआर-10, भौंरासला चौराहे से उज्जैन तरफ आवागमन कर सकेगें।
4-महू,धार तरफ से आने वाले सभी भार वाहन जो भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर में आना चाहते है, ए.बी.रोड़ राउ से उत्सव होटल, गड़बड़ी पुल, चौईथराम हास्पीटल चौराहे से राजीव गॉधीचौराहे से भॅवरकुॅआ ट्रान्सर्पोट नगर आवागमन कर सकेगें ।
5-बायपास तरफ सभी प्रकार के भारवाहन जो छावनी अनाजमण्डी एवं लोहामण्डी में आना चाहते है,ऐसे वाहन देवगुराड़िया बायपास से पालदा नाका तीन ईमली चौराहा, नौलखा, अग्रसेन चौराहे से आवागमन कर सकेगें ।
6-रिंगरोड़ एवं बापट चौराहे से बायपास तक,(एमआर-10)मार्ग सभी प्रकार के लोड़िग वाहनों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।
7-सरवटे बस स्टैण्ड, नौलखा बस स्टैण्ड एवं अन्य वीडियो कोच यात्री बस एवं अन्य बस वाहन जो देवास-भोपाल,महू एवं खण्डवा तरफ जाना चाहती है, वह नौलखा चौराहे से तीन ईमली चौराहा, पालदा नाका, देवगुराड़िया बायपास से भोपाल-देवास एवं महू-खण्डवा तरफ आ जा सकेगें ।
02 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्पैल चौराहा से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंचू उर्फ लोकेद्गा पिता खेमचन्द्र (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 6 हजार 280 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे पालिकाप्लाजा महाराजा काम्पलेक्स से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले शाहिद, इरफान तथा इंसाफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे पालिकाप्लाजा महाराजा काम्पलेक्स से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले शाहिद, इरफान तथा इंसाफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास सोनिया गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 221/11 सेक्टर सी मयूर नगर निवासी सत्रू पिता रामचन्द्र माली (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार 525 रूपये कीमत की 345 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली सकियाबाई पति परमानंद (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही की रहने वाली सकियाबाई पति परमानंद (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लवकुद्गा चौराहा सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुखर्जी नगर इंदौर निवासी बबलू उर्फ लोकेद्गा पिता राजू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारदार चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे स्वदेद्गा प्रेस के सामने प्रेस काम्प. से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 569 भागीरथपुरा हाल 77 शिवशक्ति नगर निवासी रवि पिता जगदीद्गा वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे स्वदेद्गा प्रेस के सामने प्रेस काम्प. से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 569 भागीरथपुरा हाल 77 शिवशक्ति नगर निवासी रवि पिता जगदीद्गा वर्मा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Friday, October 26, 2012
आरक्षक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट हेतु आवश्यक जानकारी
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के आरक्षकों की विभिन्न संवर्गो मे उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2012 को मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा संपन्न करायी गयी। उम्मीदवारो की लिखी गयी उत्तर पुस्तीकाओं की जांच उपरांत शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट प्रदेश के चार केन्द्रों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में आयोजित किये जायेगें। लिखित परीक्षा में अंको के आधार पर रिक्त पदों के पांच गुना संखया में उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट हेतु बुलाया जावेगा। चार केन्द्रों पर प्रतिदिन 1000 उम्मीदवारों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जावेगी जिसमें 800 मीटर दौड़ का एक इवेन्ट शामिल होगा।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धारण करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके इसे रोकने के लिये गहरायी से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट मे शामिल होने के लिये केन्द्र सरकार/राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा जारी कोई एक मूल फोटों पहचान पत्र लाना अनीवार्य होगा जैसे मोटर ड्रायविंग लायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पास्पोर्ट, विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि।
सर्वप्रथम शारीरिक प्रवीणता परीक्षा समीति द्वारा उम्मीदवारो के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतीया जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदान किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है इस कार्ड पर समीति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की शील लगायी जावेगी बाद में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो इस हेतु समीति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरें जावेंगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 3 फोटोग्राफ लिये जावेगें एक आवेदन पत्र पर दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड में रखा जावेगा। इन तीनों फोटों ग्राफ के पृष्ठ भागपर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, पता व हस्ताक्षर होगें साथ ही उम्मीदवार से उसके वैयक्तिक विवरण दशाते हुए एक आवेदन पत्र भी भराया जावेगा जिसमे उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुलचिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगे ताकि संदेह की स्थिती मे उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन में किये हस्ताक्षर तथा अंगुल चिन्ह से तुलना व मिलान किया जा सके।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में उम्मीदवार अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति या पररूप धारण करने वाले व्यक्ति को शामिल न कर सके इसे रोकने के लिये गहरायी से छानबीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उम्मीदवारों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तथा ट्रेड टेस्ट मे शामिल होने के लिये केन्द्र सरकार/राज्य सरकार अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा जारी कोई एक मूल फोटों पहचान पत्र लाना अनीवार्य होगा जैसे मोटर ड्रायविंग लायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पास्पोर्ट, विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र आदि।
सर्वप्रथम शारीरिक प्रवीणता परीक्षा समीति द्वारा उम्मीदवारो के मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी जिसमे योग्य पाये गये उम्मीदवारों को ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में शामिल किया जावेगा। योग्य पाये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतीया जमा कर उम्मीदवार को कार्ड प्रदान किया जावेगा। इस हेतु कार्ड का निर्धारण किया गया है इस कार्ड पर समीति के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर होने के पश्चात केन्द्र की शील लगायी जावेगी बाद में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो इस हेतु समीति उत्तरदायी होगी। इस भर्ती कार्ड पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर कराकर उसका फोटोग्राफ लगाया जावेगा तथा शारीरिक प्रवीणता परीक्षा परिणाम भरें जावेंगें। प्रत्येक अभ्यार्थी से 3 फोटोग्राफ लिये जावेगें एक आवेदन पत्र पर दूसरा भर्ती कार्ड पर लगाया जावेगा तथा तीसरा रिकार्ड में रखा जावेगा। इन तीनों फोटों ग्राफ के पृष्ठ भागपर अभ्यार्थी का नाम, जिले का नाम, पता व हस्ताक्षर होगें साथ ही उम्मीदवार से उसके वैयक्तिक विवरण दशाते हुए एक आवेदन पत्र भी भराया जावेगा जिसमे उम्मीदवार के हस्ताक्षर, अंगुलचिन्ह तथा फोटो लगाये जावेगे ताकि संदेह की स्थिती मे उम्मीदवार द्वारा मूल आवेदन में किये हस्ताक्षर तथा अंगुल चिन्ह से तुलना व मिलान किया जा सके।
02 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 84 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 14गिरफ्तारी व 84 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाराव रीजनल पार्क तालाब के किनारे से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले अखलेद्गा, शेखर, इन्द्रजीत तथा अर्जुन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे श्रीराम मंदिर बगीचा हाथीपाला इंदौर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मुन्ना तथा राबर्ट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 11.45 बजे आलापुरा भेरू मंदिर के पास से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले संजूउर्फ संजय, मुन्नालाल तथा विद्गााल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे श्रीराम मंदिर बगीचा हाथीपाला इंदौर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मुन्ना तथा राबर्ट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 11.45 बजे आलापुरा भेरू मंदिर के पास से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले संजूउर्फ संजय, मुन्नालाल तथा विद्गााल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लखन सिंह पिता जगत सिंह (20) तथा हितेद्गा काम्प. के पास इंदौर निवासी प्रेमाबाई पति राजू यादव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 660 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी मसाला शराब तथा 20 क्वाटर प्लेन शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोर लेन पिगडम्बर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जिंसी निवासी रिजवानपिता मजीद खान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर का देद्गाी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, October 25, 2012
05 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गिरफ्तारी व 43 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 03 गिरफ्तारी व 43 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर2012 को 2.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले राजू, दीपक तथा रमेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 385 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 12.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महादेव नगर मुल्लाजी की चक्की के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले महादेव नगर निवासी लखन पिता सुरेद्गा सिगाडे (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1060 रूपये कीमत की 24 पाव देद्गाी मसाला शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 10.10 बजे आरोपी का मकान से अवैध शराब बेचते हुए मिले माली मोह. निवासी मुन्ना उर्फ सुनील पिता शंकर राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 10.10 बजे आरोपी का मकान से अवैध शराब बेचते हुए मिले माली मोह. निवासी मुन्ना उर्फ सुनील पिता शंकर राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 09.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द नगर खारचाा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 20/5 बाणगंगा नाका इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रम सिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 19.40 बजे बंगाली कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तुजीमनगर खजराना इंदौर निवासी मोह. शफी पिता मोह. सलीम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे मुन्नी बाई का मकान 55 बारहभाई से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतू उर्फ संतोष पिता हेमराज (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 19.40 बजे बंगाली कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तुजीमनगर खजराना इंदौर निवासी मोह. शफी पिता मोह. सलीम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे मुन्नी बाई का मकान 55 बारहभाई से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतू उर्फ संतोष पिता हेमराज (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, October 24, 2012
जिला पुलिस लाईन में अधिकारीयों द्वारा शस्त्र पूजन
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- आज दिनांक 24 अक्टूबर 2012 को जिला पुलिस लाईन में वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मातापूजन के बाद विजयादशमी पर्व पर परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.साई मनोहर, पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
02 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 स्थायी, 14 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट,तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 05 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीपी नगर सुलभ काम्प. के नीचे से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले जीसा, जीतू, बासुदेव, श्रीराम तथा राजेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 520 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले दिलीप, द्गिावनारायण, रामलाल, रमेद्गा, जितेन्द्र तथा कुवंरसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 00.30 बजे कबीर खेडी पुल के पाास इंदौर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले डालचन्द्र, राम तथा सूरज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले दिलीप, द्गिावनारायण, रामलाल, रमेद्गा, जितेन्द्र तथा कुवंरसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 00.30 बजे कबीर खेडी पुल के पाास इंदौर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले डालचन्द्र, राम तथा सूरज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 14.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुत्र नगर चोईथराम चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले नितिन पिता मदन ठाकुर (29) तथा जितेन्द्र पिता लक्ष्मी नारायण (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार 640 रूपये कीमत की 96 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 11.25 बजे हाथीपाला चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 463 जबरन कॉलोनी निवासी नवरंग पिता प्रेम सोनकर (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 14.40 बजे महूं से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पेद्गानपुरा महूं निवासी राजेद्गा पिता बनवारी लोधी (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 75 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे चिकलांदा फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता मांगू सिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 11.25 बजे हाथीपाला चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 463 जबरन कॉलोनी निवासी नवरंग पिता प्रेम सोनकर (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 14.40 बजे महूं से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पेद्गानपुरा महूं निवासी राजेद्गा पिता बनवारी लोधी (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 75 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे चिकलांदा फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता मांगू सिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोहरी पैलेस के सामने एमजी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 64 बियाबानी मैन रोड इंदौर निवासी इरफान पिता सलीम खान (26) तथा 180 भक्त प्रहलाद निवासी सतीद्गा पिता शद्गाी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से01 छुरा तथा 01 खंजर जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 23.30 बजे कुमहर खेडी मैन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रितेद्गा पिता अद्गाोक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 09.45 बजे स्नेहनगर बगीचा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नारायण पटैल का बगीचा नोलखा निवासी विनोद पिता रामप्रसाद (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 23.30 बजे कुमहर खेडी मैन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रितेद्गा पिता अद्गाोक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2012 को 09.45 बजे स्नेहनगर बगीचा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नारायण पटैल का बगीचा नोलखा निवासी विनोद पिता रामप्रसाद (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, October 23, 2012
आरएपीटीसी के आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर के अंधेकत्ल का पर्दाफाश
दिनांक 26/08/2012 को रात्रि 12:30 बजे पुलिस थाना अन्नपूर्णां क्षेत्र में बारामत्था रोड़ पर रूस्तमजी सशस़्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर की हत्या करने वाले हत्यारों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की। शराब पीने से मना करने पर हुये विवाद में की थी हत्या।
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 26/08/2012 को रात्रि 12:30 बजे ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर को उसके घर के नजदीक ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार दिया था । आरक्षक द्वारा गंभीर घायल अवस्था में ही अपने परिवारजन को आवाज देकर बुलाया जो उसे नजदीक के चोईथराम अस्पताल ले गये। आरक्षक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई । इस संबंध में कई पहलुओं पर जॉंच की गई । घटनास्थल के पास हनुमान जी का एक पुराना मंदिर था जहॉं देर रात तक कई असामाजिक तत्व बैठे रहते थे। यहॉं बैठे रहने वाले कई लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाती रही परन्तु कोई सुराग नहीं मिला। अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे बाद में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर द्वारा बढ़ाकर 15 हजार रूपये किया गया। कुछ दिनों पूर्व यह सूचना मिली कि घटनास्थल के पास रहने वाले एक भील परिवार शेखर पलासे का लड़का दिनेश एवं उसके यहॉं रहने वाला भानेज दामाद हरि भील घटना वाले दिन, बाहर दरवाजे पर शराब पी रहे थे एवं घटना दिनांक से वे लुक-छुप रहे हैं। इस सूचना पर दोनों संदिग्धों को तलाश गया तो हरि कुक्षी धार में मिला ।
हरि भील एवं दिनेश भील ने पूछताछ करने पर घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उनके तीन अन्य दोस्त सुशील मराठा, संतोष बलाई एवं अशोक मराठा सहित वे पॉंचों लोग घटना दिनांक की रात्रि में हनुमान मंदिर के पास पाईप पर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर वहॉं से निकला जिसने उन्हें शराब पीते देखकर कहा कि इतनी रात को वहॉं शराब क्यों पी रहे हो इस पर उससे विवाद होने पर आरक्षक यह कहकर चला गया कि अभी आता हॅूं , और अपनी साईकिल घर के पास खड़ी कर वापिस आया एवं पुनः विवाद बढ़ा तोपॉंचों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंपकर भाग गये । पकड़े जाने के भय से वे दोनों यहॉं-वहॉं लुक-छिप गये एवं पुराना हनुमान मंदिर पर शराब पीने के लिए दोबारा एकत्रित नहीं हुए जबकि वहॉं पर लगभग हर दिन बैठकर शराब पीते थे। घटना की पुष्टि होने पर 4 आरोपियों (1) दिनेश पिता शेखर (36) निवासी मनावर जिला धार, हाल निवासी लालबाग क्वार्टर, थाना अन्नपूर्णां (2) सुशील पिता रेवाराम मराठा (38) निवासी 14/2 आलापुरा थाना रावजी बाजार हाल निवासी करबला झुग्गी बस्ती थाना जूनी इन्दौर, (3) संतोष बलाई पिता भेरूलाल बलाई (48) निवासी 164, त्रिवेणी कॉलोनी, छोटा भाट मोहल्ला, थाना जूनी इन्दौर एवं (4) हरि पिता नाथूसिंह (25) निवासी ग्राम कापसी, थाना कुक्षी जिला धार हाल निवासी 630, अहीरखेड़ी थाना राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम झोन श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां श्री आर0एस0 घुरैया के नेतृत्व में इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम के सदस्यों थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर चढ़ार, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक राजेश गौड़, प्रधान आरक्षक ओम नारायण शुक्ला, आरक्षक अनिल, आरक्षक कमल, आरक्षक मुन्ना यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र एवं आरक्षक जसमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
हरि भील एवं दिनेश भील ने पूछताछ करने पर घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उनके तीन अन्य दोस्त सुशील मराठा, संतोष बलाई एवं अशोक मराठा सहित वे पॉंचों लोग घटना दिनांक की रात्रि में हनुमान मंदिर के पास पाईप पर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह तोमर वहॉं से निकला जिसने उन्हें शराब पीते देखकर कहा कि इतनी रात को वहॉं शराब क्यों पी रहे हो इस पर उससे विवाद होने पर आरक्षक यह कहकर चला गया कि अभी आता हॅूं , और अपनी साईकिल घर के पास खड़ी कर वापिस आया एवं पुनः विवाद बढ़ा तोपॉंचों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और पेट में चाकू घोंपकर भाग गये । पकड़े जाने के भय से वे दोनों यहॉं-वहॉं लुक-छिप गये एवं पुराना हनुमान मंदिर पर शराब पीने के लिए दोबारा एकत्रित नहीं हुए जबकि वहॉं पर लगभग हर दिन बैठकर शराब पीते थे। घटना की पुष्टि होने पर 4 आरोपियों (1) दिनेश पिता शेखर (36) निवासी मनावर जिला धार, हाल निवासी लालबाग क्वार्टर, थाना अन्नपूर्णां (2) सुशील पिता रेवाराम मराठा (38) निवासी 14/2 आलापुरा थाना रावजी बाजार हाल निवासी करबला झुग्गी बस्ती थाना जूनी इन्दौर, (3) संतोष बलाई पिता भेरूलाल बलाई (48) निवासी 164, त्रिवेणी कॉलोनी, छोटा भाट मोहल्ला, थाना जूनी इन्दौर एवं (4) हरि पिता नाथूसिंह (25) निवासी ग्राम कापसी, थाना कुक्षी जिला धार हाल निवासी 630, अहीरखेड़ी थाना राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम झोन श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां श्री आर0एस0 घुरैया के नेतृत्व में इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम के सदस्यों थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर चढ़ार, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक राजेश गौड़, प्रधान आरक्षक ओम नारायण शुक्ला, आरक्षक अनिल, आरक्षक कमल, आरक्षक मुन्ना यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र एवं आरक्षक जसमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- दिनांक 24.10.2012 को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा पर्व काफी हर्षोउल्लास से मनाया जावेगा। प्रमुख रूप से इंदौर शहर के पूर्वीक्षेत्र में चिमनबाग, सुगनी देवी, सुभाष नगर, तिलक नगर, संयोगितागंज स्कूल कं्र.-1, स्कूल क्रं.-2, जीपीओ, पश्चिम क्षेत्र में दशहरा मैदान, पर प्रमुख रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, कार्यक्रम स्थल पर काफी संखया में दर्शनार्थी का आवागमन होने से इन स्थानों की यातायात व्यवस्था यातायात के विशेष प्रबन्ध लगाये गये है,तथा आवश्यतानुसार इन स्थानों पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था भी सुनिश्चित कर सामान्य आवागमन को सुगमता प्रदान करने के साथ ही दर्शकों की सुरक्षा एवं आवागमन के सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी ।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की गई हैः-
1. डीआरपी दरगाह से चिमनबाग चौराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि लोखण्डे पुल नगर निगम चौराहा की ओर जा जावेगा।
2 राजकुमार ब्रिज से आने वाला यातायात स्नेहलतागंज बगीचा होकर श्रम शिविर, पत्थर गोदाम होकर न्यू सियागंज जा सकेगा।
चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की गई हैः-
1. डीआरपी दरगाह से चिमनबाग चौराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि लोखण्डे पुल नगर निगम चौराहा की ओर जा जावेगा।
2 राजकुमार ब्रिज से आने वाला यातायात स्नेहलतागंज बगीचा होकर श्रम शिविर, पत्थर गोदाम होकर न्यू सियागंज जा सकेगा।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था जी.पी.ओ.रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
1. महू पीथमपुर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का डायवर्सन तीन ईमली चौराहा मूसाखेडी चौराहा होते हुये पिपल्याहाना चौराहा, कृषि कालेज होते हुए व्हाईट चर्च चौराहे पर आ सकेंगें।
2. रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड से महू पीथमपुर की ओर जाने वाली बसों का रूट भी यही रहेगा। अन्य छोटे वाहनों का डायवर्सन आवद्गयकतानुसार भाया पम्प बैंक टी नेहरू स्टेडियम एवं रेसिडेन्सी के सामने से जा सकेगे।
1. महू पीथमपुर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का डायवर्सन तीन ईमली चौराहा मूसाखेडी चौराहा होते हुये पिपल्याहाना चौराहा, कृषि कालेज होते हुए व्हाईट चर्च चौराहे पर आ सकेंगें।
2. रेल्वे स्टेशन बस स्टेण्ड से महू पीथमपुर की ओर जाने वाली बसों का रूट भी यही रहेगा। अन्य छोटे वाहनों का डायवर्सन आवद्गयकतानुसार भाया पम्प बैंक टी नेहरू स्टेडियम एवं रेसिडेन्सी के सामने से जा सकेगे।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था छावनी चौराहा रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
1. मधुमिलन चौरहे से छावनी चौराहा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्सन किया जावेगा। एम.वाय.एच के सामने या मधुमिलन टाकिज से अर्जुन प्याऊ से होकर छावनी की ओर जा सकेगा। लक्ष्मीनारायण दूध वाले के यहां से बी.जे.पी कार्यालय से भाया पम्प की ओरडायवर्सन किया जावेगा। छावनी चौराहा से मधुमिलन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि अर्जुन प्याऊ की ओर एवं जगन्नाथ धर्मशाला से अग्रसेन चौराहा की ओर भेजा जावेगा।
1. मधुमिलन चौरहे से छावनी चौराहा की ओर जाने वाला यातायात डायवर्सन किया जावेगा। एम.वाय.एच के सामने या मधुमिलन टाकिज से अर्जुन प्याऊ से होकर छावनी की ओर जा सकेगा। लक्ष्मीनारायण दूध वाले के यहां से बी.जे.पी कार्यालय से भाया पम्प की ओरडायवर्सन किया जावेगा। छावनी चौराहा से मधुमिलन की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जो कि अर्जुन प्याऊ की ओर एवं जगन्नाथ धर्मशाला से अग्रसेन चौराहा की ओर भेजा जावेगा।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम स्थल :-
आम जन की सुविधा के लिये शाम 17:00 बजे से 20:00 बजे तक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार होगा।
1- महूनाका चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका तथा रंजीत हनुमान से उषानगर चौराहा, मधुवन कालोनी से उषानगर चौराहा, गुमास्तानगर से नरेन्द्र तिवारी मार्ग जो दशहरा मैदान के सामने निकलता है, के मार्गो पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
2- महूनाका चाणक्यपुरी एवं चाणक्यपुरी से महूनाका की ओर आने जाने वाला यातायात महूनाका से रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, वैशालीनगर होते हुए चाणक्यपुरी एवं इसी मार्ग से वापस जावेगें।
3- दशहरा मैदान पर आमंत्रित अतिथिगण अपने वाहनों को सांय. 6 बजे तक प्रवेश दिया जावेगा, इसके बाद भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित किया जावेगा ।
उपरोक्त सभी स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों को अस्थाई रूप से परिवर्तितकर नजदीकी मार्गो से वाहनों का आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था रखी गयी है ताकि परिवर्तित यातायात सुगमतापूर्वक अपने-अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सके।और कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार का जाम अथवा असुरक्षा की भावना निर्मित न हों। मार्ग परिवर्तन व्यवस्था रावण दहन कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व से प्रारम्भ करते हुए सामान्य यातायात होने की स्थिति में अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था पूर्वानुसार जारी हो सकेगी।
02 आदतन तथा 13 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 04 स्थाई, 25 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भौलेनाथ मंदिर बडी ग्वालटोली से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले जगनलाल, बिहारीलाल, रूपेद्गा, मुकेद्गा तथा राजू यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 04.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिल्यापटन से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले लियाकत, बरकत, मंजू तथा जावेद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 40 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 04.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिल्यापटन से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले लियाकत, बरकत, मंजू तथा जावेद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 40 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 रोड टॉवर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये आद्गारफ नगर खजराना अंजूम उर्फ लहीर पिता मोह. सईद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड मॉ शारदा टे्रवल्स के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुय ब्यावरा राजगढ़ निवासी पुरूषोत्तम पिता रमेद्गा विद्गवकर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया रोड मॉ शारदा टे्रवल्स के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुय ब्यावरा राजगढ़ निवासी पुरूषोत्तम पिता रमेद्गा विद्गवकर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, October 22, 2012
कुखयात गुण्डा पप्पू उर्फ नाइट्रा गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी परदेशीपुरा अब्दुल हमीद खान को कुखयात गुण्डा पप्पू उर्फ नाइट्रा के अपने घर आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा अपनी टीम द्वारा पप्पू के घर दबिश दी जाकर पप्पू उर्फ नाइट्रा पिता दौलत सिंह चौहान (24) निवासी 751/8 नंदानगर इंदौर को पकडा गया। इसके घर की तलाशी लेने पर इसके घर से 60 लीटर अवैध शराब मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पप्पू उर्फ नाइट्रा थाना परदेशीपुरा का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 11 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
पप्पू उर्फ नाइट्रा थाना परदेशीपुरा का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 11 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
03 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी व 86 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 86 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वाराकल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 21.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले सुरेद्गा तथा सुमित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले हनुमान मंदिर के सामने गुर्जरखेडा निवासी सुरेद्गा पिता बाबूलाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 400 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे करवासा फांटा ग्राम बलीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले धार निवासी राहुल पिता छतरसिंह (70) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे करवासा फांटा ग्राम बलीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले धार निवासी राहुल पिता छतरसिंह (70) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 22 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सायदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले गिरधारी पिता बापू चमार (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, October 21, 2012
03 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाके वाला रोड चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 57 सी सेक्टर डी स्कीम नं. 71 साहिद पिता अय्यूब खान (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलपर जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे वीरसावरकर मार्केट पार्किंग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 20 साल्वी बाखन निवासी कुलदीप पिता देवकरण (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 17.30 बजे बाल हनुमान मंदिर के पास बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निपानिया रोड कांकड निवासी संजय उर्फ संजू पिता मोहनलाल बलाई (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे वीरसावरकर मार्केट पार्किंग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 20 साल्वी बाखन निवासी कुलदीप पिता देवकरण (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 17.30 बजे बाल हनुमान मंदिर के पास बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निपानिया रोड कांकड निवासी संजय उर्फ संजू पिता मोहनलाल बलाई (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, October 20, 2012
जुआ खेलते हुए 07 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 48 हजार रूपये बरामद
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 71 टेलीफोन नगर इन्दौर पर जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर 1. प्रणय पिता श्यामसुंदर खार निवासी 71 टेलीफोन नगर इन्दौर 2. फारूख पिता इकबाल खान निवासी 117 गुलजार कालोनी इन्दौर, 3. अयूब पिता मोहम्मद याकूब निवासी 130 नार्थ तोड़ा इन्दौर 4. जहूर पिता नूर मोहम्मद निवासी 34 साउथ तोड़ा इन्दौर 5. हरिशंकर पिता भंवरलाल निवासी 4/20 नार्थ तोड़ा इन्दौर 6. मनोहर जायसवाल पिता रामस्वरूप जायसवाल निवासी 203 बमबम की गली नार्थ तोड़ा इन्दौर 7. सफी पिता अब्दुल रजाक निवासी 31 टाट पट्टी बाखल इन्दौर को जुआखेलते पकडा गया तथा इनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार रूपये, 7 मोबाईल फोन तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, महेश यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, रमेश योगेश्वर, रामप्रकाश वाजपेयी, श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
04 आदतन तथा 08 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
47 गिरफ्तारी, 161 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 47 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 20.15 बजे खटीक मोह. बडी ग्वालटोली से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता नानूराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शुक्लानगर निवासी कान्हा पिता दिनेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 300 रूपये कीमत की 36 क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 09.20 बजे बक्षीबाग दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 72 बक्षीबाग निवासी दीपक पिता श्रीधर गौड (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 19.00 बजे ग्राम खजराया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामकरण पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 09.20 बजे बक्षीबाग दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 72 बक्षीबाग निवासी दीपक पिता श्रीधर गौड (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 19.00 बजे ग्राम खजराया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामकरण पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई बस्ती लक्ष्मी मण्डी भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 941 भागीरथपुरा निवासी शक्ति सिंह उर्फ गुड्डू पिता शंकर सिंह (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त कियागया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
''एक शाम पुलिस शहीदों के नाम''
इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- आज दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को शाम 07.30 बजे ''एक शाम पुलिस शहीदों के नाम'' काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति अनुराधा शंकर, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर के मुखय आतिथ्य एवं श्री ए.साई मनोहर, भापुसे , पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें इंदौर की सांसद श्रीमति सुमित्रा महाजन, माननीय मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक श्री तुलसी सिलावट, विधायक श्री अद्गिवन जोशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता विखयात कवि पंडित सत्यनारायण सत्तन द्वारा की गयी एवं कविवर श्री ज्योति कानपुरी, श्री सुखदेव सिंह जी कश्यप, श्री वेदप्रकाश विद्रोही, श्री प्रदीप नवीन, श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा श्री कैलाश जैन द्वारा पुलिस शहीदों की स्मृति में कवितायें पढी गयी। जिनके कुछ अंश निम्न प्रकार है -
माननीय
मुखयालय से खबर आई है,
नगर में गुंडा विरोधी अभियान चलाइए।
असामाजिक और आदतन अपराधियों की
तस्वीरे, थाने की दीवार पर लगाइए॥
थाने का मुआयना होताहै इस माह
थाने का रिकार्ड ठीक किया जा रहा है।
गुंडा सूची का विश्लेषण हो रहा है
जरायम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है॥
थाने का रिकार्ड ठीक किया जा रहा है।
गुंडा सूची का विश्लेषण हो रहा है
जरायम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है॥
गुंडा सूची खंगालने समय
पाया कि कई सियासती हो गए है।
कई सकूनत से लापता है
और शहर की आबादी में खो गए है॥
पाया कि कई सियासती हो गए है।
कई सकूनत से लापता है
और शहर की आबादी में खो गए है॥
हमारे नये किरायेदार की
सूचना देने हम थाने पर गए।
वहॉ पर हेडमोहर्रिर पुराने थे
और टीआई साहब थे नए॥
सूचना देने हम थाने पर गए।
वहॉ पर हेडमोहर्रिर पुराने थे
और टीआई साहब थे नए॥
इलाके मे कही गड़बड़ थी,
टीआई साहब जल्द रूखसत हुए।
हेड मोहर्रिर ने हमे देखा तो
खड़े होकर सलाम किया और गदगद हुए॥
टीआई साहब जल्द रूखसत हुए।
हेड मोहर्रिर ने हमे देखा तो
खड़े होकर सलाम किया और गदगद हुए॥
इस थाने पर हम भी कभी तैनात थे,
यह हेडमोहर्रिर तब सिपाही थे।
कई थानो पर तैनात रहे है वे
बड़े बड़े मुखबिरो के भाई थे॥
यह हेडमोहर्रिर तब सिपाही थे।
कई थानो पर तैनात रहे है वे
बड़े बड़े मुखबिरो के भाई थे॥
हमे कुर्सी देते हुए बोले, कैसे है सर,
हमने प्रतिप्रश्न किया, आप कैसे है।
बोले, अब यह नौकरी मुद्गिकल है सर
जैसे दिन आपके थे, नही वैसे है॥
हमने प्रतिप्रश्न किया, आप कैसे है।
बोले, अब यह नौकरी मुद्गिकल है सर
जैसे दिन आपके थे, नही वैसे है॥
फिर पूछा, 'सर चाय पियेंगे,
हमने मुंडी हिलाकर मना किया।
फिर हमने पूछा, कितने साल रह गए है,
उन्होने झट एक साल बता दिया॥
हमने मुंडी हिलाकर मना किया।
फिर हमने पूछा, कितने साल रह गए है,
उन्होने झट एक साल बता दिया॥
बैठे बैठे हमारी निगाह दीवार पर
लगे गुंडे के फोटुओं पर गई।
उसमें कई तस्वीरे पुरानी थी,
और कुछ थी बिल्कुल नई॥
लगे गुंडे के फोटुओं पर गई।
उसमें कई तस्वीरे पुरानी थी,
और कुछ थी बिल्कुल नई॥
हमनेहेड मोहर्रिर से पूछा, हेडसाहब
यहॉ अमुक अपराधी की तस्वीर नही है।
क्या वह फौत हो गया है,
या फिर बस गया वह और कही है॥
यहॉ अमुक अपराधी की तस्वीर नही है।
क्या वह फौत हो गया है,
या फिर बस गया वह और कही है॥
वे असमंजस में बोले,सर आपको पता नही।
वैसे तो वे अपराधों में गहरे पैठे है,
पर राजनीति और चुनाव की महिमा है,
वे माननीय हो गए है, सदन में बैठे है।ं
सुखदेव सिंह कश्यप
वैसे तो वे अपराधों में गहरे पैठे है,
पर राजनीति और चुनाव की महिमा है,
वे माननीय हो गए है, सदन में बैठे है।ं
सुखदेव सिंह कश्यप
भीति पर चित्र
भीति पर यह चित्र देख
ऑख भर आती है,
कंत, तुम्हारी याद बहुत आती है।
कुछ दिन साथ रहे बस
फिर प्रवास कर्तव्यों के पथ।
हम मन ही मन उत्फुल्ल रहे
बैठ तुम्हारे भावो के रथ॥
फिर प्रवास कर्तव्यों के पथ।
हम मन ही मन उत्फुल्ल रहे
बैठ तुम्हारे भावो के रथ॥
रोज तुम्हारी चिट्ठी पढ़ पढ़,
कितने रंग बिखेरे अपने।
संग तुम्हारे भूले मन में
देखे कई सुनहरे सपने॥
कितने रंग बिखेरे अपने।
संग तुम्हारे भूले मन में
देखे कई सुनहरे सपने॥
कैसे भूल वे शब्दालिंगन
पत्रों के ही मधुचुंबन।
बैठे अकेले पढ़ते चिट्ठी
तन में उठती थी सिहरन॥
पत्रों के ही मधुचुंबन।
बैठे अकेले पढ़ते चिट्ठी
तन में उठती थी सिहरन॥
लिए 'एलबम' चित्र तुम्हारे
हम देखा करते बैठ अकेले।
जाने कितने गए देखने
सुख सर्जन के अद्भूत मेले॥
हम देखा करते बैठ अकेले।
जाने कितने गए देखने
सुख सर्जन के अद्भूत मेले॥
क्या मालूम यह समय निगोड़ा
हो जाएगा इतना बौना।
कितना सुख पाया था हमने
संपन्न हुआ जब अपना गौना॥
हो जाएगा इतना बौना।
कितना सुख पाया था हमने
संपन्न हुआ जब अपना गौना॥
अब तुम शहीद, मै शहीद की पत्नी
मै इतना विश्वास दिलाती हूॅ।
जो अंश तुम्हारा पल रहा पेट में
मै उसकी कसमें खाती हूॅ॥
मै इतना विश्वास दिलाती हूॅ।
जो अंश तुम्हारा पल रहा पेट में
मै उसकी कसमें खाती हूॅ॥
यह रूप तुम्हारा नया, समर में फिर जाएगा।
प्रतिकार तुम्हारा लेगा, अरि के प्राण उड़ाएगा।
मरणोपरांत यह मान सम्मान तुम्हारा
लख गर्व से ऑख लर जाती है।
कंत तुम्हारी याद बहुत आजी है।
भीति पर यह चित्र देख ऑख भर आती है।
सुखदेव सिंह कश्यप
प्रतिकार तुम्हारा लेगा, अरि के प्राण उड़ाएगा।
मरणोपरांत यह मान सम्मान तुम्हारा
लख गर्व से ऑख लर जाती है।
कंत तुम्हारी याद बहुत आजी है।
भीति पर यह चित्र देख ऑख भर आती है।
सुखदेव सिंह कश्यप
हम आरक्षी
देशभक्ति और जनसेवा के, हम ही उन्नायक है।
हम प्रहरी है जन समाज के, हम ही नायक है॥
हिमगिरी की सीमाओं पर, हम ही देते पहरा।
हम ही तटरक्षक है, सागर से रिश्ता गहरा॥
हम ही समाज के नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी है हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
हम ही तटरक्षक है, सागर से रिश्ता गहरा॥
हम ही समाज के नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी है हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
जब जब समाज पर विपदा आई।
प्राण हथेली पर रख, हमने की अगुवाई।
हम ही खड़े आग पानी में, लोग बचाने वाले।
हम ही ने चम्बल के, कितने बीहड़ खंगाले॥
प्राण हथेली पर रख, हमने की अगुवाई।
हम ही खड़े आग पानी में, लोग बचाने वाले।
हम ही ने चम्बल के, कितने बीहड़ खंगाले॥
जो वन प्रांतर में उत्पात मचाते।
जो अस्पताल और स्कूल उड़ाते॥
उन नक्सलियों के अरि हम हैं।
भय न हमें सताता, हम में संघर्षी दम है॥
उन नक्सलियों के अरि हम हैं।
भय न हमें सताता, हम में संघर्षी दम है॥
जब उत्पात मचाते, मजहब के उन्मादी।
जब त्रस्त नगर की हो जाती पूरी आबादी।
तब निष्पक्ष पहल हम ही करते हैं।
हम उस तनाव में भी धीरज धरते हैं॥
जब त्रस्त नगर की हो जाती पूरी आबादी।
तब निष्पक्ष पहल हम ही करते हैं।
हम उस तनाव में भी धीरज धरते हैं॥
हम सतमय होकर, अपना कर्तव्य निभाते।
हम कर्तव्य वेदी पर लड़ते लड़ते मरजाते॥
इस समाज को हमने अपना लहू दिया है।
अपने शोणित से कर्तव्यों का तिलक किया है॥
हम कर्तव्य वेदी पर लड़ते लड़ते मरजाते॥
इस समाज को हमने अपना लहू दिया है।
अपने शोणित से कर्तव्यों का तिलक किया है॥
फिर भी इस समाज से हमको गिला नहीं।
हमको जो मिलता था वह हमको मिला नही॥
अगणित शहीद हुए हैं, जवान और अधिकारी।
पर डाक टिकिट, हुआ न उन पर जारी॥
हमको जो मिलता था वह हमको मिला नही॥
अगणित शहीद हुए हैं, जवान और अधिकारी।
पर डाक टिकिट, हुआ न उन पर जारी॥
बिन फल के हम अपना कर्तव्य निभाते।
कई बार हमें भी मुद्गिकल के पल आते॥
इस लोकतंत्र के सांचे में कई ऐसे अवसर आए।
राजधर्म और लोकधर्म के बीच फंसे हम पाए॥
कई बार हमें भी मुद्गिकल के पल आते॥
इस लोकतंत्र के सांचे में कई ऐसे अवसर आए।
राजधर्म और लोकधर्म के बीच फंसे हम पाए॥
राजनीति के कई सुदर्द्शन हमने झेले।
अपराधों के नामो से, बार बार हम खेले॥
और झूठ के फन्दो पर भी हम झूले।
पर अपनी राह न छोड़ी, न अपना रस्ता भूले॥
अपराधों के नामो से, बार बार हम खेले॥
और झूठ के फन्दो पर भी हम झूले।
पर अपनी राह न छोड़ी, न अपना रस्ता भूले॥
जो शीर्ष पर बैठे हैं अधिकारी।
बस उनसे इतनी विनय हमारी॥
अपने मातहत अंगो की रक्षा करना।
जो कर्तव्य वेदी पर जखम मिले, बस उनको भरना॥
एक विनय है यही हमारी, देश चलाने वालों से।
ऊॅचे ऊॅचे पद पर बैठे, सत्ता के रखवालों से॥
हमे न अपनी एजेंसी माने, स्वतंत्र हमें रहने दे।
जो सच पाया जांच में हमने, वह सच हमको कहने दे।
ऊॅचे ऊॅचे पद पर बैठे, सत्ता के रखवालों से॥
हमे न अपनी एजेंसी माने, स्वतंत्र हमें रहने दे।
जो सच पाया जांच में हमने, वह सच हमको कहने दे।
इस लोकतंत्र में हम जनता के उत्तरदायी।
नही भ्रष्ट का हित साधेंगे, ऐसी हमने कसमें खायी।
हम अनुशासित बेड़े के, अनुशासन धर्ता हैं।
केवल जनता-हित, साधेंगे, हम जनता के कर्ता हैं॥
नही भ्रष्ट का हित साधेंगे, ऐसी हमने कसमें खायी।
हम अनुशासित बेड़े के, अनुशासन धर्ता हैं।
केवल जनता-हित, साधेंगे, हम जनता के कर्ता हैं॥
देश भक्ति जन सेवा के हम ही उन्नायक है।
हम प्रहरी जन समाज के, हम ही नायक हैं॥
हम ही समाज का नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी हैं हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
हम प्रहरी जन समाज के, हम ही नायक हैं॥
हम ही समाज का नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी हैं हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
सुखदेव सिंह कश्यप
जो हमारी सुरक्षा में प्राण अपने वो गये है
निभा कर कर्तव्य अपना जो सदा सो गये है।
उनके सपने सार्थक करना हमारा फर्ज भाई,
पहन खाकी-खाक में मिल स्वयं खाई हो गये है।
निभा कर कर्तव्य अपना जो सदा सो गये है।
उनके सपने सार्थक करना हमारा फर्ज भाई,
पहन खाकी-खाक में मिल स्वयं खाई हो गये है।
राष्ट्रभक्ति और जनसेवा सुरक्षा का वचन
आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित हो वतन।
नक्सली डाकुओं से लड़ते हुये है जो शहीद,
उन पुलिस के जवानों को देश करता है नमन।
आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित हो वतन।
नक्सली डाकुओं से लड़ते हुये है जो शहीद,
उन पुलिस के जवानों को देश करता है नमन।
गली मोहल्ले, चौराहों पर सदा पुलिस का फेरा है,
सब कुछ उसको मालुम हैं, क्या तेरा क्या मेरा है।
ढका हुआ खाकी वर्दी से तन पर मन मानव का है,
हम सब जैसी दुनियादारी, सब सा शाम सबेरा है।
सत्यनारायण सत्तन
पूर्व विधायक म.प्र. विधानसभा
सब कुछ उसको मालुम हैं, क्या तेरा क्या मेरा है।
ढका हुआ खाकी वर्दी से तन पर मन मानव का है,
हम सब जैसी दुनियादारी, सब सा शाम सबेरा है।
सत्यनारायण सत्तन
पूर्व विधायक म.प्र. विधानसभा
Friday, October 19, 2012
दिनांक 21.10.2012 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात के वैकल्पिक मार्ग
चुनरी यात्रा कार्यक्रम का समय निम्नानुसार संभावित रहेगा।
क्रमांक स्थान का नाम समय
1 बड़ा गणपति 10:30 बजे
2 वायरलेस टी 11:00 बजे
3 कालानी नगर 12:00 बजे
4 एरोडम थाने के सामने मंच पर आयोजन 13:00 बजे
5 एयरपोर्ट गेट के सामने 14:00 बजे
6 बिजासन माता मंदिर 14:30 बजे
7 चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लीयर 16:00 बजे
चुनरी यात्रा में लगभग 75,000 श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, यात्रा का मार्ग बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेद्गाानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेगें।
1 चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक।
ठण् वैकल्पिक मार्ग शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटाबांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्टल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट।
2 वैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर।
क्ण् पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये वैकल्पिक मार्ग - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
3 पद्गिचम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वापस नही आ सकेगें यह वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।
2. धार एवं महू, एबीरोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से महू, एबीरोड़ की ओर जासकेगें, महूनाका एवं गंगवाल की ओर प्रवेद्गा निषेध रहेगा।
3. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
4. राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. चुनरी यात्रा के समय चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।
2. यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र सेएयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
क्रमांक स्थान का नाम समय
1 बड़ा गणपति 10:30 बजे
2 वायरलेस टी 11:00 बजे
3 कालानी नगर 12:00 बजे
4 एरोडम थाने के सामने मंच पर आयोजन 13:00 बजे
5 एयरपोर्ट गेट के सामने 14:00 बजे
6 बिजासन माता मंदिर 14:30 बजे
7 चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लीयर 16:00 बजे
चुनरी यात्रा में लगभग 75,000 श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, यात्रा का मार्ग बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेद्गाानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेगें।
1 चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक।
ठण् वैकल्पिक मार्ग शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटाबांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्टल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट।
2 वैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर।
क्ण् पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये वैकल्पिक मार्ग - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
3 पद्गिचम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वापस नही आ सकेगें यह वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।
2. धार एवं महू, एबीरोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से महू, एबीरोड़ की ओर जासकेगें, महूनाका एवं गंगवाल की ओर प्रवेद्गा निषेध रहेगा।
3. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
4. राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. चुनरी यात्रा के समय चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।
2. यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र सेएयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
चुनरी यात्रा में शामील होने वाले व्ही.आई.पी. एवं आमजन का मार्ग
1- व्ही.आई.पी. मार्ग - रेसीडेन्सी से रीगल, रीवर साईड रोड़, संजय सेतु, जवाहर मार्ग, मालगंज, लोहार पटटी, भाउ कॉनर, से बड़ा गणपति चौराहा
2- चुनरी यात्रा में मरीमाता की और से आने वाले भक्तगण किला मैदान से जिन्सी ,सुभाष मार्ग, कण्डिलपुरा पर भक्तजनों को उतार कर खाली वाहन को कण्ड़िलपुरा से टाटा स्टील, लक्ष्मीबाई नगर मार्ग,छोटा बांगड़दा होते हुयें सुपर कॉरीडोर पर पार्क होंगे।
3- भवरकुआ की और से आने वाले भक्तगण की बसें गंगवाल ,राजमोहल्ला, अन्तिम चौराहे से दाहिनें तरफ टर्न करके कैलाश मार्ग पर भक्तगणों को उतार कर लोहार पटटी होते हुये मॉलगंज, वियावानी, महूनाका,फूटीकोठी चन्दननगर, से नावदा पंथ दाहिने तरफ टर्न करके विजासन होते हुये सुपर कॉरीडोर पर पार्क होगें।
प्रीतमलाल दुआ कला विथिका में छवि तथा स्वरूप का प्रदशन
इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक रूस्तमजी सद्गास्त्र पुलिस महाविद्यालय श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को अपनी प्रथम छायांकन प्रदशनी का आयोजन प्रदशनी स्थल - प्रीतमलाल दुआ कला वीथिका, रीगल चौराहा इंदौर में किया गया। प्रदशनी का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केशव वर्मा, भापुसे द्वारा प्रातः 11.00 बजे किया गया। प्रदशित छायाचित्र का नाम छवि दिया गया तथा शाम 04.00 बजे श्रीमति भावना पवन श्रीवास्तव द्वारा घर की साज सज्जा (होम डेकोरेद्गान ) की प्रदशनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। होम डेकोरेशन प्रदशनी का नाम स्वरूप दिया गया। उक्त दोनो प्रदशनी 03 दिन और, आमजनों के लिये, प्रदशनी स्थल - प्रीतमलाल दुआ कला वीथिका, रीगल चौराहा इंदौर में रखी गयी है जिससे की आमजन भी सुविधानुसार पधारकर इससे लाभांवित हो सके।
Subscribe to:
Posts (Atom)