Friday, August 31, 2012

पारदी गिरोह के सदस्य से पूर्व की नकबजनी का 5 लाख से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही लूट, डकैती, मर्डर, नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने क्राइम ब्रांच एवं इंदौर जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस बात के लिये निर्देशित किया कि सम्पत्ती अपराधों एवं जिले में होने वाली घटनाओं मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतारसी कर अपराधियों की धरपकड़कर कर सम्पत्ती अपराधों का पता लगाया जाकर सम्पत्ती बरामद की जावे।
          इस क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी पलासिया अजय जैन को निर्देशित किया कि पूर्व में पारदियों द्वारा घटित की गयी कैलाश पार्क स्थित राजीव गुप्ता एवं शीतल नगर व बैकुण्ठ धाम में भी हुई नकबजनी की बड़ी घटनाओं में गिरफ्तार पारदियों की गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे प्रकरण कर शेष मश्रुका बरामद किया जावे। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय जैन द्वारा एक पुलिस दल उपनिरीक्षक के एन शर्मा के साथ लगाया गया जो थाना जूनी इंदौर के डकैती के अपराध में गिरफ्तार आरोपी काडा उर्फ करणपिता दूधसिंह पारदी (25) निवासी छोटी कनेरी खेजराचक थाना धानरावदा जिला गुना को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने सोने की 08 चूड़ी, 01 मंगलसूत्र, 01 पेण्डल, 01 ब्रेसलेट, कान के लटकन चुराना स्वीकार किया, उक्त मश्रुका बरामदगी हेतु पुलिस दल को भेजा गया। जो आरोपी काडा उर्फ करण ने अपने मकान के पीछे जमीन में पॉलीथिन मे रखकर गाड रखा था। पुलिस दल ने उक्त मश्रुका करीब 19 तोला सोना कीमती 5 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया गया। आरोपी काडा से क्षेत्र की अन्य वारदातों के संबंध मे व इसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

34 आदतन तथा 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 76 गरफ्तारी, 214जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 04 स्थाई, 76 गिरफ्तारी व 214 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नरेन्द्र, पिता लल्लू सिंह जाट, बसंतीलाल पिता कन्हैयालाल, महेद्गा पिता कडवासिंह, विजय पिता मोतीराम तथा माजिद खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11 हजार रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 23.00 बजे राज मोहल्ला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑखेलते हुये मिले राकेद्गा पिता चंदूलाल तथा  बच्छराम पिता सज्जनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनद्गयाम दास नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संजय पिता दुर्गाचन्द्र (35) तथा सदर निवासी अनिल पिता गणेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 हजार 400 रूपये कीमत की 90 क्वाटर व 25 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 21.10 बजे तेजु की दुकान के आगे फुटपाथ डायकान सिटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले लाला घाट दतोदा निवासी कमलेद्गा पिता राधेद्गयाम पाटीदार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार 500 रूपये कीमत की 72क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30अगस्त 2012 को 21.00 बजे रामानंद नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धमेन्द्र पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 20.15 बजे चौईथराम चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 27/2 महारान रोड निवासी संजू पिता प्रभूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 25 पाव  देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले लसूडिया फांटा कम्पेल रोड निवासी भारत पिता जगन भील (27) तथा दुधिया गांधी नगर निासी जितेन्द्र पिता गणपत भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 720 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथद्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सी पी नगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी राजा उर्फ राजू पिता अर्जुन मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया। 
            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को तुकोगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 पंचम की फैल निवासी विज्जू उर्फ विजय पिता किद्गाोर (30), 99 नई जीवन की फैल निवासी पपिया उर्फ विपिन पिता लक्ष्मण मराठा (34) तथा 19/11 काजी की चाल निवासी विक्रम पिता रोधलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू  तथा 01 धारदार बका जप्त किये गये। 
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को अन्नपूर्णां थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी निवासी संतोष पिता शंकरलाल साहू (24) तथा 54 घनद्गयामदास नगर निवासी रमेद्गा उर्फ सागर पिता कन्हैयाला (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, August 30, 2012

08 आदतन तथा 43 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 43 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 67 गरफ्तारी, 210 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अगस्त 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कलदिनांक 29 अगस्त 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊखेडी एमपीएस प्लांट के पास क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले 36 लवकुद्गा बिहार कॉलोनी मांगलिया निवासी बंटी पिता निर्मल कुमार जैन (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 हजार 710 रूपये कीमत की 72 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2012 को 06.00 बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले 62 शीतलनगर निवासी माखन पिता श्रीराम जाट (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार 500 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2012 को 13.00 बजे भूरी बाई के घर के सामने जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सोहनलाल पिता मोहनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अगस्त 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 23/3 महेद्गा यादव नगर निवासी भरत पिता मनोहर (24), कुद्गावाह नगर निवासी अय्या उर्फ मेथ्यू पिता जोसेफ (21) तथा 552/9 मुखर्जी नगर निवासी आकाद्गा पिता धनीराम (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू  तथा 01 तलवार जप्त किये गये।     
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, August 29, 2012

हातोद में हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश ''पत्नी द्वारा प्रेमी से मिलकर पति की हत्या''

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- दिनांक 31/07/12 को ग्राम जबुडी हप्सी रोड, सुर्दशन गुप्ता के खेत के सामने, एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर थाना हातोद में मर्ग क्रं 25/12 धारा 174 जाफौ में पंजीबद्ध कर लाश का पंचायतनामा थाना प्रभारी द्वारा लेख किया गया था। जिसके शरीर पर 17 घाव चाकुओं के पाए गए थे। पीएम बाद थाना हातोद पर अप क्रं 211/12 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना की जा रही थी।
            पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, श्री ए. सांई मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में हत्या के आरोपीयों की तलाश हेतु निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को टीम गठित कर पकडने हेतु लगाया गया था।
            जिस पर से संदेही मनोज पिता महेश हरिजन, (28), निवासी 142/3 जूना रिसाला, इंदौर को पकड कर सखती से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी मनोज द्वारा मृतक दिनेश पिता बाबूलाल, निवासी उषा फाटक, इंदौर की पत्नीबेबी बाई का 2 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की हत्या करना स्वीकार किया। बेबीबाई का पति दिनेश आरोपी के साथ पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन द्वारा मृतक दिनेश पिता बाबूलाल, को दिनांक 30/07/12 को अपने साथ मोटर सायकिल में बैठाकर गांधी नगर स्थित कलाली लेकर गया। जहॉ पर आरोपी ने मृतक को अत्यधिक शराब पिलाई एवं उसके बाद आरोपी मृतक को मोटरसायकिल पर बैठाकर जम्बुडी हप्सी रोड, सुर्दशन गुप्ता के खेत के सामने ले जाकर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर फरार हो गया। आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन से पूछताछ करने पर प्रेम प्रसंग की बात को लेकर मृतक दिनेश पिता बाबूलाल की हत्या करना एवं घटना में प्रयुक्त चाकु हत्या करने के बाद घटना स्थल के पास फेंकना स्वीकार किया गया। जो घटना स्थल से बरामद किया गया तथा मृतक की पत्नी बेबीबाई को भी लाकर सखती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गत 2 वर्षो से आरोपी के साथ था। बेबीबाई के प्रेम प्रसंग का पता उसके पति दिनेश को चल जाने से बेबीबाई एवं उसके प्रेमी मनोज द्वारा दिनेश की हत्या को अंजामदिया गया।   
    मृतक विक्की उर्फ विक्रम पिता अनिल डागर निवासी 31, उषा फाटक, इंदौर का थाना एमजीरोड के मर्ग क्रं 10/12 धारा 174 जाफौ में भी आरोपी मनोज पिता महेश हरिजन की भूमिका संदिग्ध होने से आरोपी से सतत्‌ पूछताछ की जा रही हैं। 
    आरोपियों को पकडने में निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, सउनि भारतसिंह यादव, सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर. तेजसिंह यादव, राजकुमार बडोदिया, आर. विजय मिश्रा, धमेन्द्र शर्मा, सुरेश मिश्रा, अजीत यादव श्याम पटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, प्रेमचंद्र प्रजापति एवं थाना हातोद के सउनि यशवंतसिंह बैस का सराहनीय योगदान रहा। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हातोद के सुपूर्द किया गया।

एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपियों को 02-02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02-02 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्‌दीक खान ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र. 26/10 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. चैनसिंह पिता अभय सिंह (35) निवासी ग्राम थरवर थाना बलवाडा जिला खरगोन तथा2. अमृत पिता उदय सिंह (25) निवासी सदर को धारा 8/20(बी),(II)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए उपरोक्त आरोपियों को 02-02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02-02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03-03 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेश पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 26 सितम्बर 2010 को नारकोटिक्स सेल इंदौर में पदस्थ उपनिरीक्षक पी एस राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल कं्र. एमपी-10/एमए/9324 से प्लास्टिक की खाद की बोरी में गांजा भरकर चोरल की तरफ से किसी व्यक्ति को देने के लिये मोरोद माचला फांटा पर बजरंग मंदिर के पास आयेगें। सूचना विश्वसनीय होने से मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर घेराबंदी कर उक्त मोटरसाइकिल को रोका गया मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बैठे मिले जो प्लास्टिक की बोरी पकड़े थे। नाम पता पूछते एक व्यक्ति ने अपना नाम चैन सिंह पिता अभय ंिसह बंजारा निवासी थरवर तथा दूसरे नेअमरत पिता उरय सिंह बंजारा निवासी थरवर जिला खरगोन का बताया। पकडे गये व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया कि उनके पास प्लास्टिक की बोरी मे गांजा भरा हुआ है। जिसकी तलाशी, जप्ती यदी वे चाहे तो निकटतम मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी को दे सकते हैं। तलाशी जप्ती के नियमों को बताया गया। दोनो व्यक्तियों ने लिखित में दिया कि वे तलाद्गाी, जप्ती की कार्यवाही पी.एस. राठौर से करवाना चाहते है। सहमति पंचनामा बनाया गया जिसकी एक प्रति आरोपियो को दी गयी। तलाशी लेने पर आरोपियों के आधिपत्य से करीब 5 किलो गांजा जप्त किया गया तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई। अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।     

04 आदतन तथा 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 04 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 76 गरफ्तारी, 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 06 स्थाई, 76 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोंविन्द कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संतोष, पंकज, नितिन, कमल, संदीप, रंजीत तथा धनसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 24 हजार 570 रूपयें नगदी, 07 मोबाईल फोन, 01 केलक्युलेटर, 01मोटरसाइकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/0561 तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 13.00 बजे हातोद बम्बई बाजार मोचीपुरा तिराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 53/8 मोती तबेला इंदौर निवासी रफीक मोह. पिता मो. इब्राहित (65) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 21.55 बजे बंगाली चौराहा गोयल नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 115 मूसाखेडी मैन रोड निवासी नरेन्द्र पिता पूरनलाल (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 610 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 14.40 बजे अम्बेडकर संस्थान के पीछे डोगर गांव से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले समीर, नईम, पुनीत तथा वाहिद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 775 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 16.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पितावली से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले ग्राम बडोदिया खान निवासी कमल सिंह पिता बलवंत सिंह (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 880 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 17.53 बजे डायमण्ड पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले अम्बार नगर निवासी बबलू पिता हारून अली (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशीशराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2012 को 11.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 55/4 जूनारिसाला निवासी सुरेश पिता रमेश कौशल (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।   
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, August 28, 2012

काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही, 72 वाहनों से मौके पर हटवायी काली फिल्म

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- आज दिनांक को अति. पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एव उप पुलिस अघीक्षक प्रदीप सिंह चौहान के निर्देशन में यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर में मुखय पलासिया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, हुक्मचन्द घण्टाघर, एमटीएच चौराहें एवं यातायात पश्चिम क्षेत्र पर काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 72 वाहनों पर से मौके पर ही लगी हुई काली फिल्म हटवायी गई, फिल्म हटवाने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही की गई सभी चालान माननीय न्यायालय भेजे जायेंगे। जिन वाहनों पर वैध कागजात नही थें उन वाहनों को जप्त किया गया।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार, लाखो की सट्‌टा पर्चिया मिली

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री ओ पी त्रिपाठी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा सट्‌टा एवं जुआ पर शिकंजा कसने हेतु निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि वृन्दावन कालोनी मे संतु महाराज का काफी समय से संगठित होकर सट्‌टा खिला रहे है। इस सूचना पर मय दल बल के थाना प्रभारी बाणगंगा श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई एवं मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर चारो तरफ से घेर कर दबिश डाली गई तो संतु महाराज उर्फ संतोष पिता जियालाल (28) नि. 24 गोविन्द कालोनी इंदौर का संगठित रूप से सट्‌टा संचालित करते पाया गया। तत्काल संतु महाराज उर्फ संतोष एवं उसके अन्य 06 साथी 1. पंकज पिता सुरेश राजगुरू (37) नि. 78 वृन्दावन कालोनी इंदौर 2. कमल पिता गणेशलाल चौहान (31) नि. 28/1 गोविन्द कालोनी 3. गगन जयसवाल पिता अशोक जयसवाल (24) नि. 152 गोविन्द कालोनी इंदौर 4. संदीप पितालखनलाल माहेद्गवरी (20) नि. स्कीम नं 51 इंदौर 5. रंजीत पिता रतनंिसह ठाकुर (20) नि. 61-52 कुशवाह नगर इंदौर 6. नितिन पिता रमेश शर्मा (20) नि. 128 राजाराम नगर इंदौर को हिरासत मे लिया गया एवं सट्‌टा राशी नगदी 20 हजार 540 रूपये , 6 मोबाइल फोन , एक बाईक कुल कीमत एक लाख रूपये तथा 10 लाख से अधिक सट्‌टा हिसाब की पर्चिया मिली है। आरोपियान संतु महाराज , पंकज राजगुरू , कमल , संदीप , गगन , रंजीत तथा नितिन को गिरफतार किया गया । इनमे संतु माहराज तथा पंकज पिता सुरेश राजगुरू के विरूध थाना मल्हारगंज , बाणगंगा से जुआ , सट्‌टा व मारपीट के एक एक दर्जन अपराध है। दोनो के अधिक रिकार्ड को देखते हुऐ इन पर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है। अन्य पकडे गये साथियो पर तदानुसार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जा रही है।
         इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली की धनसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार उम्र 48 साल नि. वृन्दावन कालोनी इंदौर भी सट्‌टा लिख रहा है। सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी धनसिंह को पकडा जिसके कब्जे से 2 लाख अधिक की सट्‌टा पर्ची , 42000 रू नगदी , एक मोबाइल 5000 रूका, एक मोटर सायकल कीमती 50000 रू कुल कीमती 60,000 रू मिला है। आरोपी धनंिसह थाना बाणगंगा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसपर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस सट्‌टे मे संलग्न के खिलाफ जप्त मोबाइल फोन के आधार पर जानकारी एकत्रित की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व शहर इंदौर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।

एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपियों को 04-04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्‌दीक खान ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र. 23/10 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. रूमालसिंह पिता बाबू बारे (40) निवासी डोगरिया पंचायत खपाड़ा, जिला बड़वानी तथा 2. पवन पिता महेश (32) निवासी विनोबा नगर इंदौर को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए उपरोक्त आरोपीयान को 04-04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त कठोरकारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेश पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 जून 2010 को थाना पलासिया इंदौर में पदस्थ उपनिरीक्षक राकेद्गा भारती द्वारा रोजनामचा सान्हा क्रं. 1993 पर प्राप्त सूचना मादक पदार्थ गांजा के संबंध में जरिये आरक्षक क्रं. 1763 लोओस कुजुर पंचान जीनू और भगत नेपाली को तलब कर सूचना से अवगत कराया जिसका पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन सीएसपी संयोगितागंज को भेज कर मोबाईल फोन पर चर्चा किया। सीएसपी के अन्यंत्र कार्य में व्यस्त होने से कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर आरक्षक 2797 ताज मोहम्मद तथा तलबशुदा पंचान जीनू एवं भगतसिंह को मय विवेचना बॉक्स लेकर थाने से शासकिय वाहन नं. एमपी-03-7881 से रवाना होकर बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास इंदौर तस्दीक हेतु पहुॅचे। जहॉ पर सउनि रामचन्द्रसिंह परिहार हमराह स्टॉफ के साथ दो व्यक्ति को स्कूटर के साथ एक कार्टून व एक लाल रंग का बैग लिए रोके मिले। उन्हे सूचना से तस्दीक कराया नाम पता पूछने पर भारत एवं रूमालसिंह बताये तथा निवासी संविद नगर इंदौरहोना बताया। उनके पास गांजा होने की सूचना दी गयी और तलाशी के संबंध में उनका संवैधानिक अधिकार के बारे में समझाकर 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस पंचान के समक्ष सहमति तलाशी व कार्यवाही हेतु प्राप्त किया एवं बारा पत्थर की स्ट्रीट लाईट की पर्याप्त रोशनी में स्टॉफ एवं पचान की तलाशी दी गयी बाद में आरोपीगण की विधिवत तलाशी पंचो के समक्ष ली गयी। तलाशी लेने पर रूमालसिंह के पास एक लाल रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ मिला जिसकी चखकर गांजा के रूप में पहचान होने पर परख पंचनामा बनाया गया। पंचो के समक्ष गीला गांजा तौला गया जो कुल 15 किलो ग्राम मिला जिसे सीलबंद किया गया। उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने के बारे में बताया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।  गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई। अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

07 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 62 गरफ्तारी, 255 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 06 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 255 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 39 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थानाजूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 6 बंगला के सामने त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर से कार क्रं. एम-09/एचडी/6713 में सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अन्नू, सन्नी, सत्याराम, विद्गााल तथा एक अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार, कुल 13 हजार 500 रूपयें नगदी, 01 लेपटॉप, 01 रजिस्टर, 05 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  रद्गाीद, हरीद्गा, मुकेद्गा, बादद्गााह, महेद्गा, शाकिर, मुन्ना, विद्गााल, मंजूर, चेतन, प्रवीण तथा संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  आमिर, अकित, रोहित, जुगल, हेमू, जावेद तथा नीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले करामत, राकेद्गा, रोहित, परवेज, देवेन्द्र, मुकेद्गा, गणेद्गा, शाकिर, संजय तथा चंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 740 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को मिश्रावाला रोड चंदननगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भूरू उर्फ अहमद हुसेन पिता बबाूखान (25), सदर निवासी अनवर पिता मो.खान (28), अमवाला रोड चंदननगर निवासी मोह. इमरान पिता मो. सलीम (30) तथा नंदननगर निवासी जावेद पिता सलीम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजाराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 19.00 बजे अद्गारफी नगर खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी फरहान पिता अनवर (19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रगनर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 15.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईआईएम कॉलेज के पास राउ पीथमपुर रोड से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले फनगांव झोपडी थाना मंडलेश्वर खरगौन   निवासी चंदन पिता लक्ष्मण मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार रूपये कीमत की 35 लीटर महुआ की शराब तथा 5 लीटर स्प्रिड बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोखण्डा पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 73 शंकरबाग रावजीबाजार इंदौर निवासी पप्पू पिता धरमदास सिलावट (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 पिस्टल की गयी।   
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, August 27, 2012

चैन स्नेचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- विजयनगर पुलिस द्वारा लूट के आरोपी रामनारायण पिता मेहताबंिसह रधुवंशी (29) निवासी महेश यादव नगर इंदौर एवं रधुनाथ पिता राधेश्याम ठाकुर (27) निवासी 14 मां अम्बिका नगर इंदौर को गिरफतार किया गया व विस्तृत पुछताछ की गयी जिसपर आरोपियो द्वारा स्कीम नं 54 विजयनगर मे एक चैन स्नेंचिग की वारदात करना कबूल किया है।
विशेष उल्लेखनीय है कि अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी द्वारा पुरानी लुट की घटनाओ के मददेनजर विद्गोष स्पेशेल इन्वेस्टीगेशन टीम गठीत करने के आदेद्गा दिये गये थे। उसी आदेश के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक  राजेश दण्डोतिया नपुअ परदेशीपुरा द्वारा अपने नियंत्रण मे टीम गठीत टीम के उपनिरीक्षक एसएस पटेल , सउनि आर एस दण्डोतिय, प्रआर 610 अनिल , आर 540 शैलेन्द्र ंिसह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा , आरक्षक 990 जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया , आर 1493 सौरभंिसह को लूट व बढती घटनाओ की पतारसी व आरोपियो को पकडने हेतु लगया गया था। उक्त टीम द्वारा दिनांक 3.07.12 को स्कीम नं 54 मे फरियादिया नितूखेतान पति प्रकाद्गा खेतान से दिन मे 15.30 बजे एक सोने की चैन करीब 16 ग्राम की चैन स्नेंिचग हो गई थी। जिसपर थाना विजयनगर पर अपराध क्र 557/12 धारा 392 भादवि का कायम किया गया था व विजयनगर थाना क्षेत्र व हीरानगर थाना क्षेत्र दिनांक 25.08.12 को शाम के समय मारूति नगर चौरहे के फरियादिया किर्ती जैन से चैन लुट कर ले गये थ। जिस पर से थाना हीरानगर मे अपराध क्र 400/12 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे ंिलया गया था। वह भी कबूल की है। एवं विजयनगर थाना क्षेत्र की फरवरी 2011 मे दीप जैन की लूट चैन भी कबूल की है। अन्य घटनाओ मे आरेपियो का पीआर लेकर पूछताछ की जावेगी।

सिक्युरिटी गार्ड ही निकला चोर

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- बढती वाहन चोरियो पर अंकुद्गा लगाने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व क्षेत्र श्री दिलीप सोनी साहब के निर्देशानुसार प्रभारी सीएसपी श्री राजेद्गा दण्डोतिया नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी विजयनगर श्री कमल जैन के नेत्तृव मे एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 27.08.12 को सत्यसाई चौराहे पर दौराने वाहन चेकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल पर आता दिखा , जिसकी आगे कीनंम्बर प्लेट पर कीचड लगा होकर नंम्बर अस्पष्ट थे। जिसे रोककर वाहन के कागजात के बारे मे पूछताछ करते गोलमोल जवाब दिया, संदेह होने पर थाने लाकर पुछताछ की, जिसमे पूछताछ मे अपने आप को शालीमार टाउनशिप मे सिक्युरिटी गार्ड बताया तथा अपना नाम अमित चौरसिया पिता अशोक चौरसिया (21) निवासी चौरसिया मोहल्ला गैरतगंज गढी जिला रायसेन हाल 147 मालवीय नगर इंदौर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेते संदेही के पास से एक सैमसंग नोट मोबाईल फोन भी मिला जिसकी कीमत करीब 32000 रू, जिसके संबध मे पूछताछ जारी है। मोटर सायकल टीव्हीएस सेन्टरा रंग लाल वाहन क्रमाक एमपी-09/एलई/3389 के संबध मे पूछताछ करते उक्त मोटर सायकल शालीमार टाउनशिप थाना लसुडिया से चोरी करना बताया है। संदेही अमित चौरसिया शालीमार टाउनशिप मे गार्ड की नौकरी करता था , उसी दौरान उक्त टाउनशिप मे कई बडी बडी चोरी की वारदात धटित हुई है। संदेही से उक्त घटनाओ के अलावा अन्य प्रकरण में भी पूछताछ जारी है।
संदेही वाहन चोर को पकडने मे प्रभारी सीएसपी श्री राजेश दण्डोतिया नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी विजयनगर श्री कमल जैन , सउनि आर एस दण्डोतिया, प्रआर 610 अनिल, आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार, आर 2871 सुरेश, आर 990 जितेन्द्र, आर शैलेन्द्र 2903, आर 1493 सौरभंिसह जादौन का सराहनीय योगदान रहा है।

माननीय गृहमंत्री म.प्र. शासन तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण







एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपियों को 02-02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02-02 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्‌दीक खान ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र. 05/08 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. ईशाक खॉ पिता काले खॉ (50) निवासी रेवाबाग, म. नं. 11 नेवरी रोड देवास 2. बद्रीसिंह पिता पर्वतसिंह (27), निवासी ग्राम नूसराबाद थाना बैंक नोट प्रेस देवास को धारा 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी ईशाक को धारा 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट में 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त कठोर कारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेद्गा पारित किये गये तथा आरोपी बद्रीसिंह को धारा 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट में 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त कठोरकारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेद्गा पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 05 अप्रेल 2008 को नारकोटिक्स सेल इंदौर में पदस्थ निरीक्षक एस.सी बोहित को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला देवास तरफ से दो तस्कर उनकी मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेनडर काले रंग की जिसका नं. एमपी-41/एमए/6503 है से अवैध स्मैक लेकर इंदौर पहुॅचेगें और इंदौर के लाईफ लाइन अस्पताल के आस-पास किसी तस्कर को देगें। सूचना विद्गवसनीय होने से मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर अभियुक्त ईशाक एवं बद्रीसिंह से पूछताछ की गई एवं उन्हे बताया कि उनके पास हेरोईन/स्मैक अवैध रूप से रखी है, तलाशी निकटतम मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी को देना चाहते हो या उन्हे देना चाहतो हो इस पर उन्होने निरीक्षक बोहित को तलाशी दी। तलाशी लेने पर ईशाक के आधिपत्य से 35 ग्राम हेरोईन तथा आरोपी बद्रीसिंह के आधिपत्य से 100 ग्राम हेरोईन बिना वैध अनुज्ञप्ति के प्राप्त हुई। जिस पर से अभियुक्तो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई, मादक पदार्थ कीजप्ती गई तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई। अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 8/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। 

कुखयात गुण्डा पिस्टल सहित पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक (अपराध शाखा) जयगोपाल चौकसे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रावजीबाजार क्षेत्र का गुण्डा अवैध हथियार लेकर थाना एमजी रोड क्षेत्र में घूम रहा है, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम पप्पू पिता धर्मचन्द (28) निवासी 37/7 शंकर बाग इंदौर बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से एक पिस्टल मय 4 कारतूस के मिली। आरोपी के विरूद्ध थानारावजीबाजार एवं संयोगितागंज पर अवैध शराब एवं मारपीट के 5 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कई व्यक्तियों से उसके झगड़े हुए इसलिये वह अपनी सुरक्षा के लिये पिस्टल लेकर घूम रहा था। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्र0आर0 ओमप्रकाश सौलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी, राजभान, महेन्द्रसिंह, रविन्द्र कुशवाह,  का सराहनीय योगदान रहा।

04 आदतन तथा 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 22 गरफ्तारी, 126 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारीवारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2012 को 04 स्थाई, 22 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2012 को 08.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  राजकुमार तथा नरेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 545 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- पुलिस थाना चंदननगर ंद्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2012 को 16.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बार नगर चौराहा के पासरोड चंदननगर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले जीएनटी मार्केट स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी विजय पिता चैनसिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, August 26, 2012

08 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 36 गरफ्तारी, 135 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 07 स्थाई, 36 गिरफ्तारी व 135 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अगस्त 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कलदिनांक 25 अगस्त 2012 को 00.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडागणपति चौराहा मेजिक स्टेण्ड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  संजय, किद्गान, तथा पंकज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 17.05 बजे दोलताबाग का जंगल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, इस्माईल, घनद्गयाम तथा कालू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 352 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 15.30 बजे नयाबसेरा सुलभ काम्प. से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पंकज, भागीरथ कन्हैयालाल तथा रवि को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 305 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अगस्त 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा ंद्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेंटर प्वाइण्ट राउखेडी रोड मांगलिया से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सेजू खुराम पिता इसारदास (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 21.15 बजे ऋषि पैलेस लाल बाउण्ड्री के पास से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले 10 बजरंगबली मंदिर के सामने हरिकृष्ण नगर निवासी शैलेस पिता अरविंद साहू (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अगस्त 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुपर कॉरिडोर भवानीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 10 नागदा आयोध्या बस्ती निवासी अतीक उद्धीन पिता शतबुद्धीन (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 315 बोरका 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।  
        इसी प्रकार पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को   08.00 बजे 58 दुकान के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 228 नेहरू नगर इंदौर निवासी बबलू उर्फ दिनेद्गा पिता राम प्रसाद ठाकुर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 11.30 बजे बडला सब्जीमण्डी खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 196 सम्राठ नगर खजराना निवासी बबला उर्फ सिद्धीकी पिता हाजी मजीद (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
       पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2012 को 14.00 बजे भंवरकुआ चौराहा के पास खण्डवा रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंग बली का मंदिर वाली गली पालदा के पास निवासी वीरेन्द्र पिता अद्गाोक जाटव (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 26 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, August 25, 2012

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव की पुलिस व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- दिनांक 26/08/2012 को म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव स्थानीय उषाराजे स्टेडियम में आयोजित है । इस अवसर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। तीनों स्तरों पर पृथक-पृथक राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में बल लगाया गया है । जंजीरा चौराहा, लेंटर्न चौराहा पर पुलिस के मजबूत पिकेट्‌स लगाए गए हैं । प्रथम बेरीगेट्‌स पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था के साथ विडियोग्राफर एवं सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए गए हैं । यहां से केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा एवं वाहनों को भी उसी बैरीगेट्‌स पर रोक दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त द्वितीय बैरीगेट्‌स पर पुलिस बल तैनात किया गया है । स्टेडियम के मुखय प्रवेश द्वार पर भी पुलिस की व्यवस्था लगाई गई है । इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में भी एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में अलग से पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एवं पिकेट्‌स लगाए गए हैं। सी.सी. टी.वी. कैमरों से संपूर्ण क्षेत्र पर सतत्‌ निगाह रखी जावेगी। क्यू.आर.एफ. तथा कंट्रोल रूम का रिर्जव बल भी अलग से लगाया गया है।
      इसके अतिरिक्त पार्किंग के लिए पृथक से व्यवस्था की गई है । अनाधिकृत व्यक्तियों एवं अनाधिकृत वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । स्टेडियम भवन के बाहर मीडिया के लिए पृथक से एक टेंट लगाया गया है । स्टेडियम भवन में डी.एफ.एम.डी. भी लगाया गया है, जहां पर तलाशी/चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संपूर्ण व्यवस्था में 500 से भी अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों का बल लगाया गया है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दौरान धारा 144 द.प्र.स. मे अतिरिक्त दंडाधिकारी के आदेशानुसार

1. (ए) स्टेडियम परिसर मे 200 मीटर तक बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
  (बी)धारा 144 द.प्र.स. के अंतर्गत किसी भी प्रकार के लायसेंसी हथियार लेकर चलना स्टेडियम परिसर के 2 किलोमीटर के अंदर के क्षैत्र मे प्रतिबंधित है । यदि कोई भी स्टेडियम परिसर के 2 किलोमीटर के अंदर हथियार लेकर घुमता पाया जाता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर हथियार जप्त कर लेगी ।
2. रेसकोर्स  रोड लेंटर्न चौराहा , जंजीरवाला चौराहा, पर आम नागरिक आने से बचे जिससे असुविधा से बचा जा सके ।
3. चुनाव प्रक्रिया मे शामिल व्यक्तियो के वाहनो के अलावा कोई अन्य वाहन रेसकोर्स रोड पर, जंजीरवाला चौराहा एवं लेंटर्न चौराहा के आगे प्रतिबंधित है । वाहन पार्किग व्यवस्था एसजीएसआईटीएस एवं पंचम की फेल मैदान मे रहेगी ।
4. च्ुानाव प्रक्रिया मे लगे व्यक्तियो के वाहनो के लिए विद्गोच्च पास जारी किये गये है।
5. रेसकोर्स रोड (अभय प्रशाल ) तिराहा से इंदौर टेनिस क्लब होकर स्टेडियम की और जाने वाले मार्ग पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं चुनावप्रक्रिया मे लगे व्यक्तियो को छोडकर स्टेडियम परिसर के अंदर प्रवेश निच्चिद्ध रहेगा ।
6. मीडियाकर्मी इंदौर टेनिस क्लब के पास मीडिया एनक्लोजर तक ही आ सकेगे।

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- आज दिनांक 25 अगस्त 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर स्थित सभागार में नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष ने की जिसमें पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, नोडल अधिकारी कम्युनिटींग पुलिसिंग श्री विनय प्रकाश पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस.घुरैया, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेश द्विवेदी सहित नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, सुधीर ऐरन, तरनजीत सिंह छाबड़ा सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बीट संयोजक उपस्थित हुए। नोडल अधिकारी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति को और संगठित कर गुणोत्तर सुधार करने की आवद्गयकता है, इसलिये बीट स्तर से प्रशिक्षण आयोजित कर सदस्यों को और अधिक क्रियाशील किया जावेगा जिससे अपराध की रोकथाम एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में और अधिक सहयोग प्राप्त किया जा सके। सदस्यों में जो सदस्य गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको मध्यप्रदेद्गा शासन द्वारा दिए जाने वाली लाभकारी योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जायेगा। बैठक के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा अपने उद्‌बोधन में कहा गया कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति हमारी ऑख के रूप में हो । आपके मोहल्ला क्षैत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की शुरूआत होती है यदि उसी समय आप हमें इसकी सूचना देते है तो कोई बड़ी घटना शहर में घटित नही होगी। समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये योगदान का दस्तावेजी प्रस्तुतीकरण तैयार किया जावेगा। 26 जनवरी के अवसर पर मुखय कार्यक्रम में रक्षा समिति का एक प्लाटून परेड में शामिल किया जावेगा। विशेष अवसरों पर समिति सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जावेगा। यातायात संयोजक के नवीन पद सृजित किये जावेगें, इसके साथ ही समिति में नये सदस्यों को जोड़ा जावेगा।

उज्जैन का 05 हजार का फरारी ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच व्दारा देशी कट्‌टे सहित इंदौर में गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. अशीष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देश दिये थे ।  इस कार्य हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । इस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माह दिसम्बर-2011 को थाना देवासगेट उज्जैन के अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि का फरार ईनामी आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन अरविन्दो हास्पीटल सांवेर रोड़, में घूमता देखा गया है, मुखबिर व्दारा दी गयी सूचना एवं बताये गये हुलिया के आधार पर उक्त आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गयी जिसने अपना नाम अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन (25) निवासी नागदा जिला उज्जैन का होना बताया तलाशी लेते आरोपी के पास अवैध रूप से एक देशी कट्‌टा मिला  ।
            पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दिसम्बर 2011 में मेरे दोस्त लक्की,शाहिद नरेन्द्र कुमावत ने बड़नगरजाने के लिये एक टवेरा गाड़ी बुक कराने का बोला जिस पर मेरे व्दारा स्टेशन के सामने से उक्त टवेरा गाड़ी को किराये पर तय की, जिसके चालक का नाम राजकुमार था, मै तथा मेरे दोस्त लक्की, शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत उक्त चालक को लेकर बड़नगर में मौसी की तबियत खराब होने का बोलकर गये थे तथा हमने ड्रायवर राजकुमार को मार कर नदी में फैंक दिया था, और गाड़ी टवेरा लेकर भाग गये थे जिसमें लक्की ,शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत पकड़े गये थे तथा घटना में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को भोपाल से बरामद किया गया था और मै भाग गया था।  
         जिस पर पुलिस थाना देवासगेट उज्जैन में अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि कायम किया गया , आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन घटना के बाद से फरार हो गया था,जिसकी तलाश उज्जैन पुलिस व्दारा लगातार की जा रही है,आरोपी के न मिलने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन व्दारा रूपये 5000/-का ईनाम घोषित किया तथा आरोपी के पोस्टर उज्जैन शहर में विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किये जाने की कार्यवाही की गयी थी । इनामी फरारी अपराधी को गिरफ्‌तार करने में निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर, सउनि.विजेन्द्र जाट,सउनि भारत सिंह यादव,प्र.आर.नरेन्द्रसिंह गौर,भगवानसिंह सिसोदिया,आर.रमेश योगेशवर,मनीष तिवारी ,जितेन्द्रसिंह परमार,श्याम पटेल,संतोष सेंगर,सुरेश मिश्रा,जितेन्द्र सेन,महेश पाण्डे , की सराहनीय प्रमुख भूमिका रही। पकड़े गये आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया गया ।

वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम व्दारा आरोपी रितेश पिता दीपसिंह भील (22) निवासी ऋिषि नगर इन्दौर को चोरी की दो मोटरसायकल  (पेशन प्लस तथा हीरोहोण्ड सिडी डॉन) सहित पकड़ा गया ।  टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त वाहनो को थाना एम.जी.रोड़ थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। आरोपी से और भी वाहन बरामद होने की संभावना हैं।आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी.रोड़ के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी,प्र.आर. विजयसिंह,आर0 राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी ,ओम सोलंकी,बसीर खान महेश पाण्डे तथा भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था में आंशिक संसोधन

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- दिनांक 26.08.2012 को होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन की वार्षिक जनरल बॉडी की मीटिंग होगी। मीटिंग के कारण रेसकोर्स रोड़ पर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। जंजीरावाला चौराहा से लेन्टर्न चौराहा की ओर केवल पासधारी वाहन ही जा सकेंगे। एम.पी.सी.ए. के सदस्यों को पास प्रदान किये गये हैं। जंजीरावाला चौराहा की ओर से आने वाले अपने वाहन विवेकानन्द स्कूल में पार्क कर सकते हैं। इसी प्रकार लेन्टर्न चौराहा की ओर से आने वाले अपने वाहन जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्र्क कर सकते हैं। मीडिया, शासकीय वाहन एवं पुलिस वाहनों की पार्किंग भी जीएसआईटीएस में रहेगी।
      यातायात का दबाव अधिक होने पर लेन्टर्न चौराहे से आने वाले यातायात को रेसकोर्स रोड़ पर नहीं जाने दिया जावेगा वह वाहन मालवा मिल चौराहे की ओर भेजा जावेगा। महापौर निवास गली से रेसकोर्स रोड़ का मार्ग पूर्णरुपेण बन्द रहेगा। यह व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होकर मीटिंग समाप्त होने तक अनुमानित रात्रि 22.00 बजे तक रहेगी। रेसकोर्स रोड़ पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जावेगा।

15 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थाई, 120 गिरफ्तारी, 287 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16 स्थाई, 120 गिरफ्तारी व 287 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 12 पथ नवरतन बाग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संविदनगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ योगेद्गा पिता आनंद सोनकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 20.35 बजे कंडिलपुरा राम बगीची इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले घनद्गयाम, नवरतन, धर्मेन्द्र, कालीदास, कैलाद्गा, राजेद्गा तथा सतीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे पुल के पास महूं से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले1830 कोयलाबाखल महूॅ निवासी मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद नसीर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16.00 बजे ग्राम भगोर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले महूॅ निवासी शहबाज पिता नियाज मोहम्मद (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 18.30 बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले टाल मोहल्ला महूॅ निवासी नौद्गााद पिता इरद्गााद (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 21.15 बजे 138 बिचोली मर्दाना से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले घनद्गयाम उर्फ पप्पू मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 12.20 बजे आदर्द्गा बिजासन नगर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिलेपरदेद्गाीपुरा निवासी दीपक पिता नारायण सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 17.50 बजे बिजलपुर आमरोड़ से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले रालामंडल निवासी सोनू पिता दद्गारथ कुद्गावाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कन्नू खॉ का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी मनीष पिता दीपचंद्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।  
        इसी प्रकार पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16.00 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेमरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी विद्गााल पिता महेद्गा वर्मा (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 09.40 बजे निपानिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 222 निपानिया निवासी अनिल पिता रामेद्गवर शर्मा (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 20.35 बजे लक्ष्मी प्रतिमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूकमणी नगर इंदौर निवासी लोकेद्गा पिता मूलचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 10.10 बजे टी चोईथराम से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजपुर गड़बड़ी निवासी अनिल उर्फ छोटू पिता रमेद्गा जायसवाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, August 24, 2012

हत्या के प्रयास के मामले में आरोपियों को 07-07 वर्ष के कठोर कारावास एवं 25-25 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 24 अगस्त 2012- प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्‌दीक खान ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण कं. 329/2011 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. विजय पिता अर्जुन सिंह भाटी (28) निवासी माण्डव जिला धार 2. राजू पिता नारायण सिंह (38) निवासी सदर को धारा 307, 34 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी विजय भाटी को धारा 307 भादवि में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर छः माह के अतिरिक्त कठोर कारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेश पारित किये गये तथा आरोपी राजू चौहान को धारा 307,34 भादवि में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर छः माह के अतिरिक्त कठोर कारावास भुगताये जाने बाबत्‌ आदेश पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पी.एल. मालवीय अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 04 फरवरी 2011 को फरियादी सोनू उर्फ सुनील ने थाना एरोड्रम जाकर रिपोर्ट लिखाई कि वह अंबिका नगर इंदौर में रहता है तथा ऑटो चलाता है, शाम 06.30 बजे अपनी डिस्कवर मोटर साइकिल से संजय भाटी को पीछे बैठाकर घर से जावरा कम्पाउण्ड संजय को डॉक्टर को दिखाने जा रहा था, जैसे ही वह खड़े गणपति मंदिर के आगे ए.पी.टी.सी. सुपर बाजार के पास पहुंचे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्तियों ने आकर ओव्हरटेक किया तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने दोनो के ऊपर तेजाब फेंक दिया जो उसके चेहरे पर, दाहिनी ऑख, मुॅह, छाती, दोनो जांघ, हाथ की कलाई में तथा संजय के चेहरे व गले के पास काफी जल गया। तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति को उसने पहचान लिया उसका नाम विजय भाटी निवासी माण्डू । पुरानी रंजिश को लेकर विजय एवं उसके साथी ने एक मत होकर जान से खत्म करने की नियत से तेजाब फेंककर जला दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना एरोड्रम अपराध धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय पेश किया गया था।

थाना क्षिप्रा के एक प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक निलंबित

इन्दौर -दिनांक 24 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि अवैध रूप से वसूली किये जाने संबधी गंभीर आक्षेपों के परिप्रेक्ष्य में कर्तव्य के विपरीत आचरण प्रदर्शित किये जाने पर प्रधान आरक्षक 105 रविशंकर द्धिवेदी, चौकी मांगलिया , आरक्षक 1593 सुरेन्द्र शर्मा थाना क्षिप्रा, आरक्षक 3009 अनिल ओझा थाना क्षिप्रा, आरक्षक 2010 शैलेन्द्रसिंह चौहान थाना क्षिप्रा, आरक्षक 3092 प्रताप राठौर थाना क्षिप्रा, आरक्षक 275 प्रकाश पटेल चौकी मांगलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र इंदौर सम्बद्ध किया गया।

05 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 79 गिरफ्तारी, 176 जमानतीयवारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2012 को 09 स्थाई, 79 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे लालघाटी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले मदन, गजानंद, मुकेद्गा, ओमप्रकाद्गा, मेहताब तथा गज्जू लाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2012- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2012 को 20.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिद्गान हायर गेट के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 185 विजयश्री नगर निवासी कालू पिता भागीरथ बैरागी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।  
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजीव आवास बिहार निवासी तोद्गिाफ पिता समीर आलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, August 23, 2012

मृतक रवि दांगी के उपचार एवं अपराधियों को गिरफ्‌तार करने की विस्तृत जानकारी


इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2012 - पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि घटना दिनांक 21 अगस्त 2012 को 13.20 बजे अंकित पिता राजेन्द्र अग्रवाल (17) निवासी 143 आनन्दनगर पेट्रोल पम्प के सामने, थाना राजेन्द्रनगर में हमराह दोस्त रवि दांगी पिता सुरेश दांगी के साथ घायल अवस्था में आकर जबानी रिपोर्ट किया कि उसकी धर्म की बहिन नीतू को संजू निवासी अर्जुन नगर मोबाईल फोन कर परेशान करता रहा है एवं अपने साथियों के साथ स्कूल के आस-पास आकर आते-जाते उसे परेशान करता था। इस पर वह संजु को समझाने के लिये अर्जुननगर तरफ गया था, तो राजू ऑटो गेरेज के पास, आनंदनगर में करीब 12.45 बजे संजू निवासी अर्जुननगर द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ आया और उन लोगों से हमारी 10 मिनट तक बहसबाजी हुई फिर अचानक मां बहन की गालियां देते हुये मुझ पर तथा रवि पर चाकू से जान लेवा हमला किया और घटना घटित करके मोटर सायकल से भाग गये। इस पर पुलिस राजेन्द्रनगर पर अपराध क्रमांक 581/12, धारा 307, 294, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। ईलाज के दौरान करीब 2.45बजे रवि पिता सुरेश दांगी, (18) की मृत्यु हो गयी। इस पर प्रकरण में धारा 302 भादवि बढायी गयी।
         प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया कि 1. आरोपी संजू बलाई द्वारा घटना घटित करने के 5 से 7 मिनट के अंतराल बाद साक्षी शरद उर्फ सोनू देवड़ा को 13.20 बजे पर घटना की जानकारी मोबाईल पर बतायी गयी। इससे स्पष्ट है कि घटना लगभग 13.15 बजे पर घटित हुयी है न कि 12.45 बजे जैसा कि फरियादी द्वारा अंदाज से समय अंकित कराया गया।
         2. घटना स्थल से घायलों को थाना राजेन्द्र नगर पहुॅचने में 5 से 7 मिनट लगे जिससे वे 13.20-13.22 बजे तक थाने पहुचे।
   3. साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि पुलिस थाना राजेन्द्र नगर से फरियादी को 108 एम्बुलेन्स द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय 108 एम्बुलेन्स की 13.36 बजे गौपुर चौराहे पर लोकेशन थी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर एवं गौपुर चौराहे के मध्य दूरी लगभग 03 किलोमीटर है तथा उक्त भाग में रोड़ पर अत्यधिक वाहनो का आवागमन होने से 108 एम्बुलेन्स को राजेन्द्र नगर थाने से गौपुर चौराहे तक पहुॅचने में लगभग 10 मिनट लगे होगें। इसका अर्थ है 108 एम्बुलेन्स घायलों को लेकरथाने से 13.26 मिनट पर रवाना हो गयी होगी। इस प्रकार फरियादी को पुलिस थाना प्रागंण में 108 एम्बुलेन्स में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया गया जिसमें करीब 5 मिनट का समय लगा इसी दौरान घायल के मेडिकल फार्म लेखन की कार्यवाही पूरी की जाकर घायलो को जिला अस्पताल अविलंब रवाना किया गया।
          4. साक्ष्यों के आधार पर जिला अस्पताल में दोनो घायलो का प्राथमिक उपचार एवं एमएलसी 13.43 बजे से 13.50 बजे के मध्य होना पाया गया है एवं दोनो घायलो को एमव्हायएच में उपचार हेतु 14.12 बजे एडमिट किया गया था। जिला अस्पताल से एमव्हायएच के मध्य दूरी लगभग 6 किलोमीटर है, एवं इस मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है, इसके बावजूद भी घायलों को जिला अस्पताल से एमव्हायएच में लगभग 20 मिनट में अविलंब पहुचाया गया था।
          5. एम्बुलेन्स 108 के कॉल सेंटर के रिकार्ड के अनुसार दोनो घायलों को 14.25 बजे तक एमव्हायएच इंदौर में समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर भर्ती करा दिया था।
             अतः मिडिया द्वारा लगाया गया आरोप कि घायलों को असंवेदनशील तरीके से थाना प्रागंण में वैधानिक प्रक्रियाओं के लिये लगभग30 से 40 मिनट रखा गया, बेबुनियाद एवं निराधार साबित होता है।      
              पुलिस ने तत्परता से न ही केवल घायलों को उपचार हेतु व्यवस्था की वरन्‌ घटना घटित करने वाले आरोपी संजू पिता अशोक जरमन (19) जाति बलाई निवासी अर्जुननगर एवं अरूण पिता जयसिंह भील (20) निवासी अर्जुननगर को खरगोन से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य आरोपी नरेन्द्र सेन व संतोष सोलंकी को इंदौर में ही गिरफ्तार किया गया। इस तरह चारों आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है।

लेपटॉप सहित 2 आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्‌तार

इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2012 - पुलिस अधीक्षक इन्दौर डॉ.आशीष व्दारा अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को शहर में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो कि चौईथराम मण्डी में दिन में हम्माली का काम करते है तथा रात्रि में मण्डी के अन्दर ही दुकानों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों से  मोबाईल,लेपटाप,तथा अन्य प्रकार की  चोरी की घटना में लिप्त है ।  मुखबिर की सूचना पर संदेही गणेश पिता रमेश उम्र 18 साल,निवासी न्यु प्रकाश नगर झोपड़ पट्‌टी, राजेन्द्र नगर मण्डी के पीछे स्थायी निवासी खण्डवा दादा जी के मंदिर के सामने जबरन कॉलोनी इसका साथी शंकर पिता किशन भील उम्र 18 साल निवासी न्यु प्रकाश नगर झोपड़ पट्‌टी राजेन्द्र नगर मण्डी के पीछे स्थायी निवासी धामनोद बूटी नाला टॉकिज के सामने पुरानी गली ,टीम व्दारा इनसे पूछताछ करने पर इनके व्दारा एक डेल कम्पनी कालेपटॉप चोरी करना कबूल किया गया।  इस गिरोह व्दारा की गयी अन्य चोरी की घटनाओं में भी सक्रिय भूमिका रही,जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच टीम व्दारा अग्रिम पूछताछ हेतु पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है । इन आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी,विजय सिंह,आरक्षक राजभान,बशीर,ओमप्रकाश सोलंकी ,योगेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी महेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह तथा भीमसिंह  की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका है ।

मोटर व्हीकल के व्हीड स्क्रीन (फ्रन्ट रेयर) और सेफ्‌टी ग्लास पर किसी भी प्रकार की फिल्म लगाना प्रतिबंधित

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- माननीय उच्चतम न्यायालय के रिट पिटीशन क्र. 265/2011 में दिये गये निर्णय के पालन में किसी भी मोटर व्हीकल के व्हीड स्क्रीन (फ्रन्ट रेयर) और सेफ्‌टी ग्लास पर किसी भी प्रकार की फिल्म लगाने को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में आज दिनांक 23.08.2012 को इन्दौर शहर के कार डेकोरेटर की बैठक ली गई तथा सभी को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं पुलिस मुखयालय द्वारा किये गये निर्देशो से अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि आदेश की प्रति दुकान के सामने लगाये ताकि वाहन स्वामियों को अवगत कराया जा सके। नियमानुसार जिन वाहनों पर फिल्म लगी थी ऐसे 42 चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की जाकर सभी के प्रकरण माननीय न्यायालय में भेजे गये। यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये स्वयं अपने वाहनो पर लगी फिल्म हटा लें अन्यथा यातायात पुलिस बल चालानी कार्यवाही के साथ-साथ मौके पर ही फिल्म हटाने की कार्यवाही भी करेगी।  रिट पिटीशन की प्रति इन्दौर पुलिस की वेब साईट पर उपलब्ध है।

कुखयात गुण्डा पिस्टल सहित पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एरोड्रम क्षेत्र का गुण्डा अवैध हथियार लेकर घूम रहा है, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति  को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम कालू पिता भागीरथ बैरागी नि0 122 जयश्री नगर इंदौर बताया। पकड़े गये गुण्डे कालू के पास मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से एक पिस्टल मिली।  
आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु  पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लगभग 04 साल पहले आरोपी के दोस्त मुकेश की हत्या हो गयी थी, उसका बदला लेने के लिये आरोपी पिस्टल लेकर आया था। उक्त कुखयात गुण्डे को पकड़ने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव,प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, विजय मिश्रा, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा ।

03 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 66 गिरफ्तारी, 117 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2012 को 04 स्थाई, 66 गिरफ्तारी व 117 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2012 को 19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास महूं से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले मालवा मील परदेद्गाीपुरा निवासी कमल पिता फत्तू सिंह तथा रेल्वे क्रासिंग के पास महू निवासी सुजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 475 रूपये कीमत की 90 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह ग्राउण्उ खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सम्राठ कालोनी खजराना निवासी अहमद पिता हेदर अली तथा सदर निवासी अजहर पिता मोहम्मद अय्यूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 खुकरी तथा 01 छुरा जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, August 22, 2012

07 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 59 गिरफ्तारी, 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21अगस्त 2012 को 16.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अद्गारफी नगर चबूतरे के ऊपर खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले कलीम, खालेद, मो. शफी, मो. खान, जानी तथा मेहमूद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 17.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचौली मर्दाना बायपास रोड से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले राकेद्गा पिता कृष्णा जायसवाल, सन्नी पिता यशवंत मुजाल तथा लखन पिता विक्रम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 05 हजार रूपये कीमत की 70 पेटी देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 21.30 बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम उर्फ उदय पिता गिरधारीलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 159/3 यूको बैंक तिलगनगर निवासी राहुल पिता ज्ञानचन्द्र कोरी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 13.10 बजे पुराना थाना चौराहा धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजू दीदी का मकान ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी आसिफ उर्फ नकटा पिता मेहमूद शेख (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 05.00 बजे आईओसी डिपो के पास प्यारेलाल की दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चेतनलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रायपुर जिला शाजापुर निवासी संतोष पिता बाबूलाल (27) तथा इछावर जिला सीहोर निवासी विष्णु पिता रमेद्गाचन्द्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, August 21, 2012


dq[;kr xq.Ms dks nks fiLVy]nks dkjrwl lfgr dzkbZe czkap us idM+k
bankSj fnukad 21 vxLr 2012 %& iqfyl v/kh{kd ¼eq[;ky;½ bankSj MkW- vk'kh"k Onkjk dzkbZe czkap ds vfrfjDr iqfyl v/kh{kd Jh eukst jk; ,oa vfrfjDr iqfyl v/kh{kd Jh ftrsUnz flag dks 'kgj ukeh fxjkeh xq.Mksa dh yxkrkj /kjidM+ djrs jgus ds funsZf'kr fd;k x;kA mDr dk;Zokgh gsrq fujh{kd vijk/k 'kk[kk t;Urflag jkBkSj ds usr`Ro esa Vhe dk xBu fd;k x;kA Vhe dks eq[kfcj ls lwpuk feyh fd Fkkuk ijns'khiqjk {ks= esa gqdqe pan fey ds ikl dq[;kr xq.Mk voS/k gfFk;kj ysdj ?kwe jgk gS]Vhe us izkIr lwpuk ij Rofjr dk;Zokgh djrs gq, ,d O;fDr  dks ?ksjkcanh dj idM+k ftlls iwNrkN djus  mlus viuk uke fo'kky firk vkuUn ejkBk] ¼22½ fuoklh f'kokth uxj bankSj dk gksuk crk;kA idM+s x;s dq[;kr xq.Mk fo'kky ds ikl ekSds ij gh ryk'kh ysus ij blds ikl voS/k :i ls  2 fiLVy 2 dkjrwl feysA idM+s x;s vkjksih dks vfxze dk;Zokgh gsrq  iqfyl Fkkuk ijns'khiqjk ds lqiqnZ fd;k x;k] vkjksih ls iwNrkN tkjh gSA mDr dq[;kr xq.Ms dks idM+us esa Vhe ds lmfu- fotsUnz tkV] iz-vkj-ujsUnz xkSj] vfuy] vkj{kd jes'k] ;ksxs'oj] ';ke iVsy] Hkxokuflag] euh"k frokjh rFkk egs'k ik.Ms dk ljkguh; ;ksxnku jgkA

नगर पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के पद की पूर्ति हेतु निम्नलिखित नगर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नाम के अनुसार पदस्थ किया जाता है -
क्रं.       नाम निरीक्षक           वर्तमान पदस्थापना        नवीन पदस्थापना
1.     श्री राजेश सहाय              न.पु.अ. इंदौर               न.पु.अ. जूनी इंदौर
2.     श्री राजेश दण्डोतिया        न.पु.अ. इंदौर               न.पु.अ. परदेशीपुरा

थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि एवं थानों में निरीक्षक स्तर के पद की पूर्ति हेतु निम्नलिखित निरीक्षकों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नाम के अनुसार पदस्थ किया जाता है -
क्रं.       नाम निरीक्षक                    वर्तमान पदस्थापना          नवीन पदस्थापना
1.     श्री अजय जैन                        रक्षित केन्द्र इंदौर               था.प्र. पलासिया
2.     श्री शिवपाल सिंह कुशवाह        रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र.चंदननगर
3.     श्री रामनारायण शर्मा              रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र. एमआयजी
4.     श्री योगेश सिंह तोमर              रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र. बाणगंगा
5.     श्री सीताराम यादव                 रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र.मल्हारगंज
6.     श्री अनिल शर्मा                      चौ.प्र. एमव्हायएच            था.प्र. क्षिप्रा
7.     श्री बी.एल. मीणा                    रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र. हातोद
8.     श्री सी.बी.सिंह                        रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र.पंढरीनाथ
9.     निशा जायसवाल                    रक्षित केन्द्र इंदौर              था.प्र. महिला थाना

04 आदतन तथा 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 04 गिरफ्तारी, 67 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को 01 स्थाई, 04 गिरफ्तारी व 67 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 20अगस्त 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डांगर गांव मडी की दीवार के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले तेजराम तथा गणेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिला आरोपी 03 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले झूलेलाल नगर राउ निवासी दिनेद्गा पिता जोर सिंह (20) तथा सोनवाय रोड राउ निवासी कमला बाई पति सीताराम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 100 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को 14.00 बजे ग्राम शक्कर खेडी केलोद हाला पुल के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले परसिया निरंजन (उप्र) निवासी संजय पिता महेन्द्र यादव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को 01.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंडारी क्लीनिक के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 120 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रोहित उर्फ राजा पिता प्रभूदयाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2012 को 12.30 इंदिरा प्रतिमा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चर्च के पास नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी मुन्ना उर्फ अमन पिता दयाराम ढोली (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, August 20, 2012

02 शातिर चोर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, सोने, चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर बढती चोरी एवं नकबजनी की वारदातों कि रोक थाम एवं चोर गिरोह की धर पकड के संबंध में निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पलासिया थाना क्षेत्र में चोरी कि घटना में बडी ग्वालटोली एवं बंगाली चौराहा क्षेत्र के रहनेवाले दो संदिग्ध व्यक्ति  1. विनोद पिता रामसिंह (22) नि. कंधारी नगर बंगाली चोैराहा एवं 2. पप्पू उर्फ्‌ पूडी पिता राजेन्द्र सिंह नि. बडीग्वालटोली इन्दौर संम्मिलित हो सकते है इस पर उक्त संदिग्धो को पकडा गया इन से पुछताछ करते पलासिया क्षेत्र. में उक्त बदमाशो द्वारा पदमावती कालोनी में चोरी करना बताया चोरी गये मश्रुका के बारे में जब पूछताछ की गई तो उन्होने बताया हम दोनो ने मिलकर उक्त कालोनी के मकान से सोने एवं चांदी के जेवर एंवमोबाईल चुराए थे। आरोपीयों को चोरी गये मश्रुका करीब 1,25,000/- रूपये के सोने व चांदी के जेवर एवं चोरी किये मोबाईल सहित पकड़ा गया ।
        आरोपी विनोद उर्फ्‌ टुंडा पिता राम सिंह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। खंडवा में भी उक्त आरोपी चोरी के मामले में गिरफ्‌तार हो चुका हैं एवं रेल्वे पुलिस खंडवा द्वारा लूट के मामले में भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी चोरी करने के आदी हैं, दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त अरोपीयों को पकड़ने में टीम के उनि वाय एस सेंगर, सउनि. विजेन्द्र जाट,सउनि गणेश राम सोलंकी, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह गौर ,आर. भगवान सिंह, मनीष तिवारी, संतोष सिंह सेंगर एवं श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।

02 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए02 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 08 गिरफ्तारी, 50 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 08 गिरफ्तारी व 50 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 15.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सनावदा रोड बेटमा गुमटी के पीदे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रामचन्द्र, जितेन्द्र, रवि तथा नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13  हजार 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कलदिनांक 19 अगस्त 2012 को 15.30 बजे पर गाडी अड्‌डा सिंधी स्कूल के पास गली से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले बरूण, वेदप्रकाद्गा तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 17.30 बजे निकुंज होटल के सामने महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले धीरज तथा आनंद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए मिला आरोपी 07 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पंचद्गाील नगर इंदौर निवासी भय्यू पिता गंगाराम (35), गंगानगर इंदौर निवासी चंदन पिता अनिल (20) तथा सिरपुर कांकड निवासी मो. इमरान पिता मो. अंसार (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 660 रूपयेकीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 12.25 बजे लालगली परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 25 खातीपुरा कॉलोनी इंदौर निवासी प्रतीक पिता नरेन्द्र मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब बेचते हुए मिले पिगडम्बर निवासी सौरभ बाई पति द्गिावद्गांकर चमार (36) तथा भाटखेडी निवासी शायर बाई पति राधाकृष्ण (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 14 क्वाटर देद्गाी तथा 4 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 16.00 बजे नाले के किनारे जोद्गाी मोहल्ला महू से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मोती महल टाकीज के पास महू निवासी विद्गााल पिता जगदीद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 10.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडला खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी कल्लू उर्फ वाहिद (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 08.30 अरनिया खेडी पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता बने सिंह चमार (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, August 19, 2012

बड़ोदियाखान के अंधेकत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2012- थाना सांवेर क्षैत्रांतर्गत दिनांक 09 अगस्त 2012 को इंदौर उज्जैन रोड़ किठोदा फाटे के पास हुई एक महिला की लाश मिली थी। मृतिका की पहिचान सविताबाई पिता हरिसिंह राजपूत (22) निवासी बड़ोदियाखान के रूप में हुई थी। मृतिका का मोबाईल पानी में पड़ा मिला था। पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री ए.एस.कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.वी.शुक्ला व वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन तथा मार्गदशन में थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान व उनकी टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान मृतिका के मोबाईल के आधार पर उक्त घटना का पर्दाफाश  किया।
          घटना दिनांक की रात्रि 02.15 बजे मृतिका सविता के पति विजय द्वारा उसे फोन कर अकेले व बिना किसी को बताये आने का कहकर भष्म आरती में ले जाने के लिये बुलाया गया। सोची समझी साजिश के तहत्‌ मृतिका के पति विजय ने अपने साथी शेलेन्द्र एवं टीपू सुल्तान के साथ मिलकर किठोदा फाटे के पास लोहे की टामी, जो कि टीपू सुल्तान अपनी पंचर बनाने की दुकान से साथ में लेकर आया था से मृतिका के सिर में गंभीर वार कर हत्या करतीनो अपने-अपने स्थानो पर चले गये थे। 
         मृतिका सविता का पति विजय अपनी पत्नी को शादी के समय से ही पसंद नही करता था व घर पर बातचीत भी नही करता था। मृतिका के पक्ष वालो ने आरोपी विजय के घर जाकर दो-तीन बार समझाया परन्तु आरोपी विजय के किसी और लड़की से संबंध होने के कारण पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। आरोपी विजय अक्सर टीवी पर क्राईम पेट्रोल, सीआईडी जैसे सिरियल देखता था जिसके द्वारा सोची समझी साजिश के तहत्‌ अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों 1. विजय पिता भारत सिंह (22) निवासी सिरपुर, 2. दगड़ू उर्फ शेलेन्द्र पिता गणपत सिंह राजपूत (27) निवासी बड़ोदिया खान तथा 3. टीपू सुल्तान पिता हैदर अली (20) निवासी बिहार को गिरफ्तार कर आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त टामी जप्त की गई है। आरोपी दगड़ू उर्फ शेलेन्द्र के पास 3-4 सीम व मोबाईल भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।

09 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतनअपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।