Thursday, May 31, 2012

25 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन, 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2012 को 24 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कलदिनांक 30 मई 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 सेठी नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी भूपेन्द्र पिता सुरेद्गा बुंदेला (34) तथा नंदानगर इंदौर निवासी कालू पिता दिलीप बाथरी (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 13.25 बजे पिलियाखाल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले राजू पिता इन्द्रपाल (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 16.15 बजे मदीनानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले असरफ तथा अबरार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 19.00 बजे मिल्लत नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रफीक तथा सईद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 15.20 मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले संयोगनगर इंदौर निवासी रईस पिता समद (29) तथा सिरपुर धार रोड़ निवासी मोहम्मद कलाम पिता मुजीबुर  रहमान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 21.30 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता सुंदर (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 19.50 बजे सुमठा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले महेद्गा पिता रामसिंग (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 18.30 बजे ग्राम कमदपुरा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता राधेद्गयाम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 16.45 बजे मरीमाता चौराहा हातोद से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम लोडिया निवासी सुभाष पिता मोहन (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ताड़ी सेठ का ढाबा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगानगर सिरपुर निवासी शरीफ पिता आमीन शाह (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा 12 बोर जप्त  किया गया।
        पुलिस थाना किद्गानगंजद्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 18.20 बजे वेटनरी कॉलेज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गायकवाड़ निवासी अजय पिता मदन चौधरी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, May 30, 2012

24 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

27 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2012 को 27 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2012- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कलदिनांक 29 मई 2012 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सारको ट्रांसपोर्ट लोहा मंडी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 15.30 बजे ग्राम नेवरी तालाब के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेरू, सोहन, रामचंदर तथा मनीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 12.40 बजे न्यू बाम्बे ट्रांसपोर्ट के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हरिजन कॉलोनी निवासी विजय पिता भानू दास (22) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को19.30 मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब बेचते हुए मिली मुरखेडा निवासी श्रीराम पिता राधाकिद्गान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 200 रूपये कीमत की 30 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 12.30 बजे पातालपानी रेस्ट हाउस के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चोरडिया निवासी राधेद्गयाम पिता उदयराम (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 14.00 बजे ग्राम खुरादा से अवैध शराब ले जाते हुए मिली यही के रहने वाले घनद्गयाम पिता मोतीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 560 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 11.30 चन्द्रावतीगंज से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मुकेद्गा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 18.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56 दुकान बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया निवासी राहुल पिता राजकुमार कल्याणे (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त  किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 मई 2012 को 16.25 बजे रामकृष्ण बाग चौराहा अंग्रेजी शराब दुकान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 192 विजय पैलेस इंदौर निवासी नोसाद उर्फ बिल्लू पिता इस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, May 29, 2012

फर्जी ईमेल आई.डी. से लुभावने विज्ञापन व ईमेल भेजकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 28.05.12 को फरियादी मनोज पिता रमेश बोडसे (37) निवासी प्लाट नं. 1154 स्कीम नं. 114 पार्ट 1 न्यू अरिहंत एकेडमी के सामने इंदौर ने एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र जिसमें फर्जी ईमेल आई.डी. का उपयोग कर रूपयें की धोखाधड़ी करने संबंधी आवेदन थाना लसूड़िया पर प्रस्तुत किया जिस पर से डॉ. ओमर अली असूब तथा अब्दुल करीम के विरूद्व अपराध कं्र. 405/12 धारा 420,464,468,470,471 भादवि व 66ए आई टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता के देखते हुए तथा आरोपी के विदेशी नागरिक होने व उसके विदेद्गा फरार होने की संभावना को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के निर्देद्गान में थाना प्रभारी लसूड़िया संतोष सिंह भदोरिया को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राकेश भारती, आर के बैस, आर. लोकेन्द्र, विजयनगर के प्रआर.अनिल, आर. शैलेन्द्र मीणा, शैलेन्द्र सिंह पंवार, सुरेद्गा, सौरव द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फरियादी को साथ लेकर होटल कुमार सत्य सांई चौराहे के पास पहुचे जहा एक विदेशी नागरिक खड़ा था जिसे फरियादी मनोज द्वारा अब्दुल करीम के रूप में पहचाना गया। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अब्दुल करीम पिता फोफाना (39) निवासी कोनाक्री गिनी का बताया, घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि लीबिया में रहने वाले डॉ ओमर अली असूब ने मुझे मनोज गोडसे से 75 हजार रूपये लेने का कहा है तथा भारत आने का अन्य कोई संतोष जनक कारण नही बताया।
          होटल कुमार के सामने से अब्दुल करीम के कब्जे से उसका 01 पास्पोर्ट कं्र. R0144180 जारी दिनांक 17.04.2008, जारी स्थान गिनी, दो नोकिया कंपनी के मोबाईल, 01 मुंबई से इंदौर का बस टिकट व एक बैग जप्त कर, आरोपी अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना विदेशी पंजीयन कार्यालय जिला विशेष शाखा इंदौर के माध्यम से संबंधित दूतावास को देने हेतु दी गयी है। आरोपी अब्दुल करीम ने पूछताछ मे बताया कि उनका एक गु्रप है जो कि लीबिया से संचालित होता है जो फर्जी आईडी के माध्यम से ईमेल भेजकर लोगो को बिजनेस कर करोड़ो रूपये का तत्काल लाभ पहुचाने का झांसा देकर, रूपये लेकर अपने देद्गा भाग जाते है, इसलिए वे लोग बिजनेस के उद्‌देश्य से दो-तीन महीने का वीजा भारत के लिये बनवाते है।

16 आदतन, 34 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन, 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2012 को 32 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 189 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 00.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कर्वतुण्ड नगर खजराना से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा, संदीप तथा भूपेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 1930 बजे कटकट काम्प. के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धमेन्द्र, मोह. शकील तथा मोह. युनूस को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 बजे दरगाह के पीछे सांवेर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये नवाब तथा मंजूर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सराफा द्वाराकल दिनांक 28 मई 2012 को 14.20 बजे क्लाथ मार्केट के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 114 विजयनगरनिवासी राधेद्गयाम पिता मांगीलाल माली (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 17.30 बजे लाल अस्पताल के पींछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त उमरिया किद्गानगंज निवासी महेद्गा पिता कडवा सिंह (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 मुखबिर से मिली सूचना के न्यू गौरी नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मिश्रीलाल पिता सुखलाल (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 100 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         इसी प्रकार पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 17.50 बजेसरकारी स्कूल के पास ढाबली से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता धन्नालाल (22) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 09.35 बजे हाट मैदान टंकी के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिली कालाकुंड सिमरोल निवासी अर्चना पति गंगाराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 19.30 बजे ग्राम मेंमदी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राम पिता किद्गान (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को अरनिया फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरवान पिता बद्रीलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 01.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजबाड़ा चौकी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 163 खिजराबाद खजराना इंदौर निवासी हमीद पिता अ. सलाम (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2012 को 12.30 बजे चोईथराम चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये हाउसिंग बोर्ड पीथमपुर धार निवासी कुलदीप पिता भंवरंिसह हाडा (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा तथा 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, May 28, 2012

लूट के अंधे कत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- इंदौर जिले में दिनांक 12.05.12 को जब यह सूचना प्राप्त हुई की इंदौर के लक्ष्मण टे्रवल्स बंगाली चौराहे की जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 के ड्रायवर सोनू की हत्या कर लूटेरे गाडी लूटकर फरार हो गये है। इस जघन्य घटना की सूचना पर इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर को प्राप्त हुई, तो उन्होने इस जघन्य अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतुु यह केस क्राईम बा्रंच इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को सौपा। जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में क्राइम बा्रंच की टीम निरीक्षक एस आर यादव, सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर अनिल सिलावट, आर बशीर खान, आर धर्मेन्द्र, आर श्याम पटेल, आर विशाल दीक्षित की टीम गठित की गई। इस दौरान लूटी गई जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 जबलपुर में थाना गोहालपुर पुलिस द्वारा चेंकिग के आधार पर धारा 102 में सौरभ जाधव से जप्त कर ली गई थी। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा एक टीम जबलपुर भेजकर संदिग्ध लोगों की जो इस लूट व हत्या की घटना में सलग्न थे, उनकी आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। जिसके आधार पर आशिक पटेल पिता हाजीअल्हानुर पटेल (40) निवासी ग्राम धन्नडखुर्द पीथमपुर एवं विनोद पंडित पिता कन्हैया लाल शर्मा 26 वर्ष नि. ग्राम टोनेरिया थाना एरछ जिला झांसी से पुछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई की घटना के मुखय आरोपी एवं योजना बनाने वाले योगेश चौहान पिता मोहन सिंह चोहान 26 वर्ष नि. 16 श्रीनगर राउ इंदौर और आशिक पटेल तथा विनोद पंडित तीनो अच्छे दोस्त थे। दिनांक 3 एवं 4 मई 2012 को योगेश चौहान ने इन दोनो को जबलपुर से आया हुआ एक बैक ड्राफ्‌ट जोकि साढे तीन लाख रूपये का था, दिखाया और बोला की मुझे एक नई गाडी चार पहिया की जबलपुर भेजना है। गाडी का इंतजाम करो। तब विनोद पंडित ने जोकि पेशे से ड्राईवर है और लक्ष्मण टे्रवल्स मे पहले गाडी चला चुका है ने लक्ष्मण ट्रेवल्स मुलचंदानी का मोबाईल नं 9302101826 योगेश चौहान और आशिक पटेल को दिया। योगेश चौहान ने मोबाईल फोन कर लक्ष्मण ट्रेवल्स की गाडी होशंगाबाद जाने के लिये बुक की जो ट्रेवल्स से जायलो गाडी एमपी 09/बीसी/0410 जिसे सोनू झा ड्रायवर लेकर गया इस गाडी में योजना अनुसार अशोक एवं निशार दोनो नि. घाटा बिल्लोद को पूर्ण तैयारी से हथियार चाकूरस्सी लेकर रवाना किया गया। इस के बाद विनोद पंडित जोकि राजेश चौधरी नि. इंदौर की गाडी चलाता था। गाडी नं एमपी 09/ सीएफ/ 3390 सफेद रंग की लेकर आशिक पटेल और योगेश चौहान के साथ इंदौर से रवाना होकर होशंगाबाद पहुचे। होशंगाबाद पहुचने के पहले रास्ते मे गाडी से योगेश चौहान जायलो गाडी में सवार अपने लोगो से मोबाईल से निरंतर संपर्क में था और यह निर्देश दे रहा था कि ड्रायवर को दारू पिलाते हुये चलो। होशंगाबाद क्रास करने के बाद योगेश चौहान के निर्देश पर गाडी पचमढी रोड पर ले जाई गई और सुहागपुर के पास करणपुर गांव की नहर के पास ड्रायवर सोनू की हत्या कर दी गई तथा मोके पर उपस्थित जबलपुर के सौरभ जाधव पिता रघुवीर सिंह जाधव 27 वर्ष नि. एचआईजी 21 पुनित नगर आधार ताल जिसने उसे ड्राफ्‌ट  दिया था उसके सुपुर्द लूटी गई जायलो गाडी  कर दी। इसके बाद मौके से यह सभी लोग इंडिका गाडी में बैठे और नसरूल्लागंज आकर एक ढाबे में खाना खाया और नेमावर के रास्ते से इंदौर वापस आये और योगेश चौहान को राउ छोडते हुये बाकी सभी साथी को पीथमपुर छोडा। ड्रायवर विनोद पंडित अपने मालिक राजेशचौधरी को यह बोलकर की रतलाम की बुकिग है, मैं रतलाम गाडी लेकर जा रहा हू। इस घटना मे उसे भी यह लालच दिया गया था कि जब ड्राफ्‌ट  केस हो जायेगा तो तुझे भी पैसा दिया जायेगा।
        इस तरह योजना बद्ध तरीके से उपरोक्त आरोपियों ने यह लूट की घटना घटित की है और क्राईम बां्रच की टीम जानकारी एकत्र कर अन्य इसी प्रकार की घटनाओं के बारे में पुछताछ कर रही है। थाना सुहागपुर में इस अंधे कत्ल के संबंध में अपराध क्र 160/12 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में है।

07 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 80 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये,गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मई 2012 को 16 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 80 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 30 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनंदनबाग से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय तथा सुरेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 14.20 बजे खजराना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जमील, नजीर तथा अकरम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 20.00 बजेपागनीसपागा स्कूल के सामने से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले वीरू, टोनी, गणेद्गा, रोनक, वीरेन्द्र, आकाद्गा तथा सुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.45 बजे पानी की  टंकी के नीचे एकता नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, पप्पी, अर्जुन तथा अनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूूं द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.30 बजे सुभाष वकील का खेत पीठ रोड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, गेम, योगेद्गा, राजू, मुन्नालाल, राजेद्गा, जगदीद्गा तथा अनोखी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम मेड ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भंवरसिंह तथा कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कलदिनांक 27 मई 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनीष पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल, रवि पिता कैलाद्गा यादव, अजय पिता श्रीराम तथा दीपक पिता श्रीराम कौद्गाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 900 रूपयें नगदी, 06 मोबाईल फोन, 02 टी.व्ही तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 15.10 मुखबिर से मिली सूचना के पालीवाल धर्मद्गााला के पास हेमल्टन रोड से अवैध शराब बेचते हुए मिले 30 गफूर खां की बजरिया दीपक पिता रामचन्द्र (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 12.05 बजे माणिक बाग पुल कके नीचे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले इन्द्रिरानगर निवासी रवि पता गणपत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.30 बजे सुलभ काम्प. हरिजन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जबरन कॉलोनी निवासी राहुल पिता दिलीप (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 11.00 बजे चन्द्रभागा पुलिया के पास कबूतर खाना से अवैध शराब बेचते हुए मिले 353 जबरन कॉलोनी निवासी हेमराज पिता फततूलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 400 रूपये कीमत की 2 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.35 बजे ई सेक्टर राज नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता उमाद्गांकर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.30 बजे देवेन्द्रनगर न्यू निर्मित बिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता ढालू राम रोकडे (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयेकीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.45 बजे ग्राम ंिडंगावदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता राधाकिद्गान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 07 क्वाटर शराब तथा 04 बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 16.00 बजे ग्राम उतेडिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले चम्पालाल पिता रूपपाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपये कीमत की 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 19.00 बजे ग्राम फली से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अंकित पिता हिन्दू (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 मई 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 12.30 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोल चौराहा आजाद नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अंद्गाु उर्फ दिलावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मई 2012 को 21.30 बजे मालवा मील प्रेस के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यद्गावंत निवासी रोड निवासी सन्नी पिता अरूण (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक 27 मई 2012 को 20.10 यादव नंदनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 21/5 बाणगंगा निवासी आद्गाीष पिता विजय गुप्ता (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा दिनांक 27 मई 2012 को 19.15 बजे बाबू घनद्गयाम दास नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता देवेन्द्र ढोली (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना महूं द्वारा दिनांक 27 मई 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले किरवानी मोह. महूं निवासी रफीक पिता अनवर तथा पेंद्गानपुरामहू निवासी दीपक पिता श्रीरा कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा व 01 खुरपी जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, May 27, 2012

19 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन, 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

37 स्थाई, 32 गिरफ्तारी व 212 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मई 2012 को 37 स्थाई, 32 गिरफ्तारी व 212 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कलदिनांक 26 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा पुल के नीचे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विनोद, लोकेश, रवि, राहुल, यशवंत, कृष्णा तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लालूराम, मोहित, धीरज, हुकुम तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 19.00 बजे छीपा बाखल मस्जिद के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जूनारिसाला निवासी मोह0 सादिक पिता चांद खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1145 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 21.35 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूचि साया के सामने से अवैध शराब रखे हुए मिले यश ओल्ड 223 खजराना निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू पिता सीताराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 हजार रूपये कीमत की 24 बाटल शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बारहा भाई जोशी मोह0 निवासी संतोष पिता हेमराज बाघ्ज्ञ मराठा (21) तथा सेठी नगर भोले नाथ मंदिर के पास निवासी आकाश पिता प्रेम सिंह (22) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 19.00 बजे जीएनटी मार्केट के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनेवाले दिलीप पिता येदु (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 12.205 बजे घनद्गयाम नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता शंकरराव (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 13.30 बजे ग्राम करकोदा जंगल से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दयाराम पिता गंगाराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 12.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता मुन्नालाल चौहान (26) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 1950 बजे महावर नगर मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले लच्छु उर्फ लक्ष्मीनारायण पिता महादेव कोरी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 26 मई 2012 को मंत्री कॉलोनी बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बावडी हाल बेटमा निवासी मदन पिता धनसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 0 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा दिनांक 26 मई 2012 को 21.45 बजे पडाव चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लिम्बोरी गारी निवासी इंदर पिता सत्यनारायण (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।   
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, May 26, 2012

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपयें ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर जोन, श्री जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना जीआरपी गुना के अपराध क्रं. 22/12 धारा 394 भादवि में घटना दिनांक 17.05.12 को फरियादी मोहनसिंह पिता जगन्नाथसिंह रघुवंशी (45) निवासी सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पीपरई जिला अशोकनगर के गुना बीना पैसेंजर ट्रेन से सफर के दौरान रेल्वे स्टेशन रेहतवास पर अज्ञात बदमाशो द्वारा 20 लाख से भरा बैग छिनकर चलती गाड़ी से उतरकर भागते समय देशी पिस्टल से फायर करने पर एक महिला घायल हो गयी थी। रिपोर्ट पर से अपराध सदर कायम किया जाकर अनुसंधान किया गया है।
    दूसरे प्रकरण में दिनांक 03/04/12 को ट्रेन 59389 इंदौर भोपाल पैसेंजर से जिला पुलिस लाईन प्रतापगढ़ राजस्थान के सउनि विरेन्द्र कुमार मय हमराही फोर्स के आरक्षक जब्बर सिंह, जुन्जाराम, गोपालाल, किशनगोपाल के साथ थाना प्रतापगढ़ राजस्थान को अपराध क्रं. 281/09 धारा 8/21,8/28 एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25,4/25,5/25 आर्म्स एक्ट के आरोपी सुनील पिता रमेद्गाचंद्र शर्मा (36) निवासी सीतामऊ प्रतापगढ़ को, जेल से लेकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल दाखिल करने हेतु उक्त ट्रेन से जा रहे थे। रेल्वे स्टेशन काला पिपल जिला शाजापुर पर ट्रेन जब धीरे-धीरे चल रही थी तभी आरोपी ट्रेन से कूदकर भाग गया। फरियादी सउनि विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 44/12 धारा 224 भादवि का थाना जीआरपी में पंजीबद्व किया जाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रकरण का आरोपी कुखयात चुस्त एवं चालाक किस्म का है, इसके विरूद्व थाना सीतामऊ मंदसौर में कई अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
    अतः उक्त दोनो अलग-अलग अपराधो को घटित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक रेल म.प्र. भोपाल द्वारा 10-10 हजार रूपयें की उद्‌घोषणा की गई है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

21 आदतन, 28 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन, 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 166 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2012 को 23 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 166 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेद्गा तोल कांटा द्गिावकंठ नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, पिंटु, राजेद्गा तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे सियागंज पुल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रोड नं. 14 नंदानगर निवासी राज पिता पूरन (21), रेवतीरेंज बाणगंगा निवासी गंगाराम पिता भूरेलाल (55) तथा फिरोजगांधी नगर निवासी सोनू तिवारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 772 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.15 बजे 30 प्रकाद्गा का बगीचा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें प्रकाद्गा का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी धन्नालाल पिता जवाहरलाल (60) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 12.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवदर्शन नगर से अवैध शराब रखे हुए मिले शिवदर्शन रोड मूसाखेडी निवासी राजेद्गा पिता प्रहलाद (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 900 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 20.30 बजे अप्पू का ढाबा कलारिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सीताराम पिता बियावरिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 15.15 बजे अनाजमंडी सांवेर रोड मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले लवकुद्गा मांगलिया निवासी ओमप्रकाद्गा पिता ब्रज किद्गाोर (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 17.15 बजे छोटा बेटमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हजारी पिता गोमा बंजारा (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 5बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 19.30 बजे बडोली होज से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भूराजी पिता ठाकरसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार 50 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.30 बजे ग्राम दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पुरूषोत्तम पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 मई 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रोड नं. 1 नेहरूनगर निवासी आकाद्गा पिता कैलाद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 मई2012 को 04.30 बजे स्मृति टॉकीज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले मानसिंह पिता हटेसिंह  (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम माचल निवासी नरेद्गा पिता प्रकाद्गा (23) तथा रजाक कॉलोनी बेटमा निवासी सुरेद्गा पिता रमेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को 09.00 बजे बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोलखेडा निवासी दारसिंह पिता रामेद्गवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना महू  द्वारा दिनांक 25 मई 2012 को 11.00 बजे बस पीठ रोड महू से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहले वाले आजाद पिता प्रेम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 26 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, May 25, 2012

दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी 07 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय इक्कीसवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय कु. भावना साधौ सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 14/2010 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी प्रवीण उर्फ चीकू पिता मनोहर पंवार (21) निवासी 28 पवन नगर इंदौर को धारा 304 बी भादवि में 7 वर्ष के कठोर कारावास से तथा 1000 रूपयें के अर्थदण्ड से एवं धारा 498ए भादवि में एक वर्ष के कठोर कारावास से तथा 500-500 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
    संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 03/09/2009 को विष्णु पवांर, जया को 100 प्रतिद्गात जली हुयी अवस्था में एमव्हायएच लेकर पहुॅचा था जहा उसकी मृत्यु हो गयी थी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा मर्ग कायम किया जाकर जांच की गई। जांच पर से पता चला कि मृतिका का विवाह प्रवीण से दिनांक 03/12/2008 को हुआ था, विवाह के पश्चात्‌ जया अपने ससुराल पवनपुरी, पति तथा दादी सास के साथ रहती थी। विवाह के एक माह बाद ही उसे पति द्वारा तकलीफ देते हुये 10 लाख रूपयें, दवाई की दुकान खोलने केलिये मांगता था एवं मारपीट कर उसे घर छोड़ दिया था, बाद प्रताड़ना न देने का कहकर वापस ले आया था।
    प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री विमल मिश्रा द्वारा की गयी।

मोबाईल लूट में आरोपी 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा श्री अरूण कुमार शर्मा सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रं. 855/11 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र नागर पिता दुर्गाप्रसाद निवासी 429 गंगा नगर इंदौर को धारा 292 भादवि में दोषी पाते हुये 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
       संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि 8/8/11 को 19 वर्षीय अभियोगी राधा माहेद्गवरी कोचिंग पढ़ाकर अपने घर आ रही थी तभी रास्ते में अपने मोबाईल सेमसंग वेव 533 में म्युजिक ऑन किया तभी एक मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमसी/1309 पर सवार एक व्यक्ति जिसकी आयु 23 से 28 वर्ष थी, अभियोगी से उसका मोबाईल छिनकर भाग गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना के दौरानकॉल डिटेल्स प्राप्त की गयी एवं उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
         प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री उमाशकर अग्निहोत्री अतिरिक्त लोक अभियोजक द्वारा की गयी ।

कुखयात अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इंदौर शहर में अवैध शराब के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठोैर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि जी एन टी मार्केट थाना छत्रीपुरा क्षैत्र से बडे पैमाने पर अवैध शराब ले जा रहे है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. मुकेश पिता माधव भील (28) निवासी सुदामा नगर झोपड पटृी इंदौर 2. धर्मेंद पिता प्रेम मीणा (22) निवासी 222 रामानंद नगर इंदौर के मोटर साईकल सी डी डीलक्स एमपी 09 एन ई 3149 में 10 पेटी देशी शराब किमती लगभग 42000 रू जिसमें आठ पेटी मसाला व दो पेटी दुबारा एक बोरे में ले जाते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया।आरोपी मुकेश थाना अन्नपूर्णा क्षेैत्र का कुखयात शराब तस्कर है इसके विरूध्द थाना अन्नपूर्णा व अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।  आरोपी धर्मेंद  थाना चंदननगर क्षेैत्र का शराब तस्कर है । उक्त अवैध शराब पकडने में सउनि भारतसिंह यादव , प्र.आर. राजकुमार बडोदिया, प्र.आर. तेजसिंह यादव प्र.आर. देवेन्द्रसिंह आर. सुरेश मिश्रा ,अजीतसिंह  का सराहनीय योगदान रहा ।

कुखयात बदमाश संजू मराठा एनएसए में निरूद्ध

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012-  लाबरिया भेरू क्षेत्र के कुखयात बदमाश थाना छत्रीपुरा का सूचीबद्ध गुण्डा संजू मराठा उर्फ संजय पिता शंकरराव मराठा नि लाबरिया भेरू इंदौर पर अवैध हफ्‌ता वूसली, हत्या का प्रयास, डकेती की योजना, मारपीट, गुण्डागर्दी इत्यादि सहित कुल 42 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। प्रतिष्ठित व्यापारियों से अवैध वूसली करने की संजू मराठा की खयाती है गिरोह बनाकर अपने पठ्‌ठो से अवैध वसूली करवाता है क्षेत्र में आतंक है इसकी आपराधिक गतिविधियों से आमजन परेशान है लोग इसकी रिपोर्ट लिखाने एवं इसके विरूद्ध गवाही देने से डरते है कई बार इसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी किंतू इसके आचरण में कोई सूधार नही आया इसनेलगातार अपनी आपराधिक गतिविधियो की जारी रखा। इसके विरूद्ध एन.एस.ए का प्रकरण प्रकरण प्रस्तुत किया था। जिसे जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश के पालन में दिनांक 25-5-2012 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्ध वाधिया ने एन.एस.ए में निरूद्ध कर केन्द्रीय जेल रीवा भेजा है।

22 आदतन, 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन, 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2012 को 26 स्थाई, 55 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानी की टंकी के नीचे पिपलिया कुमार कांकड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, बंटी, उमेद्गा, अद्गाोक, लालचन्द्र तथा सचिन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 17.30 बजे आनंद नगर रेल्वे पटरी के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले कैलाद्गा, प्रकाद्गा, रमेद्गा, गजानंद तथा गौतम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 12.30 बजे ग्राम लिम्बोदी मारी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले दुलसिंह, गंगाराम तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 275रूपयेंनगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 12.25 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लुनियापुरी नसिया रोड पुल के पास से अवैध शराब रखे हुए मिले यही के रहने वाले कैलाद्गा पिता शंकर आदिवासी (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 10.00 बजे मृदन गार्डन के पास कनाडिया खजराना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रतन पिता कालू मानकर (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.0 बजे नार्थ हरसिद्धी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाले जगदीद्गा पिता जीवनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 1 किलो भांग बरामद कीगई।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 13.40 बजे ग्राम डकाच्या कांकड से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता प्रभूलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 16.45 बजे बामाखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता हरिसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 08.00 बजे ग्राम चोरल से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले महेद्गा पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.00 बजे आठमील से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चमार मोहल्ला खुड़ैल निवासी घनद्गयाम पिता रामाजी (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपये कीमत की 07 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर बी खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णबाग निवासी हरीद्गा पिता बाबूलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त की गयी।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 मई 2012 को 21.35 बजे नगीन नगर पुलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 102 संयोगनगर निवासी छोटू उर्फ सुनील पिता देवीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 09 एमएम पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला निवासी राकेद्गा पिता गोपाल (25), मेकेनिक नगर पीथमपुर निवासी मुकेद्गा पिता मांगीलाल (27) तथा छत्रछाया कॉलोनी धार निवासी छोटू पिता बसंत (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा दिनांक 24 मई 2012 को मानपुरथाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिहोद निवासी गोविन्द पिता भागीरथ (30) तथा सांगलाखेडी निवासी निर्भय पिता नाथूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 धारिया जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, May 24, 2012

कुखयात बदमाद्गा इमरान उर्फ बिजर्वा जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- दिनांक 01.08.11 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में गुण्डो एवं निगरानी बदमाद्गा के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के दौरान उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी पंढरीनाथ क्षरा एडीएम महोदय के समक्ष थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाद्गा इरफान उर्फ बिजर्वा पिता अमानत शाह निवासी नयापीठा खाड़ी का जिला बदर पेद्गा किया गया था जिसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर मारपीट करना, अवैध रूप से वसूली करना, घर में घुसकर मारपीट करना तथा तोड़ फोड करना जान से मारने की धौंस देना, गंभीर रूप से चोट़ पहुंचाना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध थे। जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी के आदेद्गा आरोपी को 3 माह के लिए इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिला बदर किया गया।
        थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।

23 आदतन, 36 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन, 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

31 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2012 को 31 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी काम्प. से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लेखराज तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.00 बजे महू हाई स्कूल  से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले नासिर तथा याकूब को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.10 बजे कृष्णापुरी कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से ताद्गा पत्तों द्वाराहार जीत का जुआ खेलते हुए मिले गेंदालाल तथा कमल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 175 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 18.15 बजे तिलक पथ दूध वाला चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मुरलीधर, राजेद्गा, राहुल तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 970 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 21.00 बजे शालीमार टाउनद्गिाप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले पंकज पिता लक्ष्मीनारायण (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.50 बजे 17 मोरसी वाली गली से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें महेन्द्र, विक्रांत तथा सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 491 रूपयें नगदी, 05 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.55 बजे सिरपुर कांकड भेरूमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें यही के रहने वाले भेरूलाल पिता मूलचन्द्र (66) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे पालिया खुर्द के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले कमल पिता गेंदालाल (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे नई आवादी डकाच्या के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संदीप पिता श्यामलाल (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.00 बजे हरिजन मोहल्ला महू से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रामेद्गवर पिता मांगीलाल (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 17.00 बजे फारेस्ट नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें तम्बोली मोहल्लानिवासी सुरेद्गा पिता गोवर्धन (35) तथा मानपुर निवासी प्रकाद्गा पिता अम्बाराम (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 21 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 717 रूपये कीमत की 339 क्वाटर, 34 पाव तथा 8 लीटर देद्गाी शराब तथा 500 ग्राम भांग बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शर्मा टेंट के पास रिंग रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 222 व्यास नगर निवासी रघुवीरसिंह पिता जसवंत सिंह पारदी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 17.40 बजे जूता चप्पल मार्केट रानीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 345 जवाहरमार्ग निवासी जावेद पिता यूनुस (28) तथा रानीपुरा निवासी इम्तियाज उर्फ इन्तु पिता अयाज (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा दिनांक 23 मई 2012 को 11.00 बजे आयओसी डिपो मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंग नगर मांगलिया निवासी दीपक पिता तेजू (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा दिनांक 23 मई 2012 को 16.00 बजे कछलिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हुक्का उर्फ हुकुमसिंह पिता मानसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गई। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

कुखयात बदमाद्गा इमरान उर्फ बिजर्वा जिलाबदर

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- दिनांक 01.08.11 से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर के निर्देद्गान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में गुण्डो एवं निगरानी बदमाद्गा के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के दौरान उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी पंढरीनाथ क्षरा एडीएम महोदय के समक्ष थाना पंढरीनाथ के कुखयात बदमाद्गा इरफान उर्फ बिजर्वा पिता अमानत शाह निवासी नयापीठा खाड़ी का जिला बदर पेद्गा किया गया था जिसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ पर मारपीट करना, अवैध रूप से वसूली करना, घर में घुसकर मारपीट करना तथा तोड़ फोड करना जान से मारने की धौंस देना, गंभीर रूप से चोट़ पहुंचाना आदि विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्ध थे। जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी के आदेद्गा आरोपी को 3 माह के लिए इंदौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिला बदर किया गया।
        थाना पंढरीनाथ के तीन कुखयात बदमाद्गा 1. संतोष पिता सुनील मराठा निवासी कबूतर खाना इंदौर 2. विजय पिता आभाराव उर्फ अद्गाोक गायकवाड़ निवासी सी0पी0 नगर इंदौर 3. गोलू उर्फ फिरोज पिता इकबाल उर्फ इक्का निवासी नयापीठा खाड़ी इंदौर जिनके विरूद्ध थाना पंढरीनाथमें बलवा, दंगा, अवैध रूप से वसूली करना, मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, अवैध हथियार रखना घर में घुसकर मारपीट कर जनता में अपना भय उत्पन्न करना, महिलाओं की लज्जा भंग करना जैस गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिनकी आपराधिक गतिविधियों के देखते हुए थाना पंढरीनाथ से दिनांक 23.05.12 को जिलाबदर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर श्रीमान अपर जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष पेद्गा किया गया।

Wednesday, May 23, 2012

सट्‌टा पर्ची सहित 03 सटोरिये पकडाये

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इंदौर शहर में सट्‌टे के बढते अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक एस.आर. यादव की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि मोरसली गली सराफा थाना क्षैत्र में महेन्द्र उर्फ बाबू बडे पैमाने पर सट्‌टा ले रहा है । इस सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो आरोपियान 1. महेन्द्र पिता देवीलाल कोठारी (52) निवासी 17 मोरसली गली इंदौर 2. सुनील पिता कन्हैयालाल सोनी (40) निवासी हवा बंगला मेनरोड इंदौर 3. विकास पिता केसरी गेहलोत (31) निवासी हुकुमचंद कालोनी इंदौर सट्‌टा पर्ची लेते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से 15 हजार 600 नगदी  तथा लाखों रूपये का सट्‌टे का हिसाब तथा 5 मोबाईल फोन एक केल्कूलेटर बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सराफा के सुपुर्द किया । उक्त सट्‌टा पकडने में निरीक्षक एस.आर. यादव, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. महेन्द्रसिंह, सुभाष सूर्यवंशी, योगेन्द्र चोहान,राजभान का सराहनीय योगदान रहा ।

28 आदतन, 33 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन, 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2012 को 40 स्थाई, 60 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक23 मई 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र, किद्गानलाल, प्रेमचन्द तथा मोहनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 16.00 बजे लिम्बोदी गारी बगीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले बसंत, मेहरबान तथा इंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 14.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल बुजुर्ग से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले संतोष तथा नौद्गााद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 10.40 बजे बाणगंगा नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गली नं. 1 बाणगंगा इंदौर निवासी शंकरलाल पिता गणपत भील (70) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 13.40 बजे हीना पैलेस खाली प्लाट से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिनेद्गा पिता अमीन (20) तथा मोहम्मद आरीफ पिता मोहम्मद रफीक (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 18.30 बजे मालगंज चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी हेमंत पिता भगवतीलाल मुनावत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 22.00 बजे पेनजॉन कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनीष पिता श्रीलाल जायसवाल (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 865 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 23 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 32 हजार 430 रूपये कीमत की 742 क्वाटर तथा 15 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 मई 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 09.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंडी कंपाउंड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले दिलीप नगर निवासी द्वारका पिता गुलाब (35), रावत निवासी कादर पिता भीमसिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2012 को 13.30 बजे जंजीर वाला चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 31/2 गोमा की फेल इंदौर निवासी रमेद्गा पिता बद्रीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक 22 मई2012 को 19.30 बजे आजाद नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद वसीम पिता अमानत खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 16.00 बजे पिपलियाहाना अग्रवाल स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता किद्गाोर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 19.00 बजे वेलोसिटी के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना निवसी राहुल पिता ओमप्रकाद्गा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 11.30 बजे स्कीम नं. 114 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी विजय पिता रघुवीर (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई। 
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 13.00 बजे एमओजी लाईन के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लाबरिया भैरू निवासी जगदीद्गा पितादुलाजी जारवाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 10.40 बजे बिजासन चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचद्गाील नगर निवासी अद्गिवन पिता समाधान मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 22 मई 2012 को 10.30 बजे गायकवाड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ राजवीर पिता राजेन्द्र (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, May 22, 2012

दो आरोपियों को तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं दो हजार के अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012-  जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री एण्केण् स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रंमाक 281/10 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी आनंद पुरोहित पिता दौलतराम निवासी ए एम 2 - 23 सुखलिया इंदौर एवं आरोपी संतोष पिता सुखदेव वानखेडे निवासी 289 इन्द्रा एकता नगर को धारा 466/34 भादवि में दोषी पाते हुये तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
        घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.2009 को फरियदी विवेक उपाध्याय निवासी धनवंतरी नगर इंदौर ने एक लेखी आवेदन पत्र नगर पालिका निगम इंदौर को पेद्गा किया कि 9.11.2009 को दोपहर दैनिक सिटी ब्लास्ट में छपी खबर के अनुसार नगर निगम द्वारा विधायक रमेद्गा मेंदोला एवं कैटरीना कैफ के विवाह प्रमाण पत्र का जारी होना बताया गया एवं साथ ही राहुल गांधी का विवाह प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना प्राप्त हुई है उक्त प्रमाण पत्र नगर निगम विवाह पंजीयन विभागद्वारा जारी नही किया गये है प्रमाण पत्रों ने नगर निगम की सील व साईन की हुबहु नकल कर जाली प्रमाण पत्र कतिपय व्यक्तियों द्वारा दुर्भावना व छवि धूमिल करने के प्रयास के तहत किया गया है। दस्तावेजों के साथ हेरफेर कर संज्ञेय अपराध किया।
        उक्त प्रकरण को माननीय बारहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय द्वारा विचारण किया जाकर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों को धारा 466/34 भादवि में सजा से दंडित किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पीएल मालवीय अति. लोक अभियोजक द्वारा की गयी।

04 बदमाश गिरफ्तार, 02 देशी पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस एवं चाकू बरामद



इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- दिनांक 21 मई 2012 की रात्री 23.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से टेलीफोन से सूचना दी गई कि, जोशी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट झगड़ा हो रहा है, तथा हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। इस सूचना को पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा थाना जूनी इंदौर के बाज स्कवॉड I, II, III में लगे कर्मचारियों को वायरलेस सेट से सूचना दी गई। सूचना पर से तीनो बाज स्कवॉड तत्काल मौके पर गैरेज के सामने बापू नगर पहुॅचे तथा दोनो पक्षो को पकड़ा तथा तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान बदमाश चीकू एवं मुन्ना के पास से 7.62 मैग्जीन युक्त देशी पिस्टल तथा 10 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु थाना मोबाईल से एम.व्हाय.एच. इंदौर रवाना किया गया।
       राहुल पिता दुर्गाप्रसाद (19) निवासी जोशी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर आरोपियान चीकू, मुन्ना, प्रमोद तथा लक्की के विरूद्व अपराध क्रं. 174/12 धारा 294,324,506,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में घायल नितिन पिता दुर्गाप्रसाद को गंभीर चोटे आने से प्रकरण में धारा 307 भादवि बढ़ायी गई, तथा दूसरे पक्ष के वीरकमल पिता किशनलाल (45) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से आरोपियान नितीन, महेश व सिकन्दर के विरूद्व मारपीट का प्रकरण, अपराध क्रं. 175/12 धारा 294,324,323,506,34 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
       अपराध क्रं. 174/12 के आरोपियान 1. मुन्ना पिता मोहनलाल जाटव (28) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी भंवरकुऑ, 2. चीकू उर्फ धनराज पिता वीरकमल जाटव (19) निवासी सदर, 3. मुन्ना तथा 4. प्रमोद को गिरफ्तार कर, बदमाशान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर जूनी इंदौर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर द्वारा जूनी इंदौर थाना के तीनो बाज स्कवॉड में लगे कर्मचारियों जिसमें बाज प्रथम में आरक्षक निलेश क्रं. 2111, नितिन क्रं. 2159, बाज द्वितिय में आरक्षक अजय सेंगर क्रं. 3014, विजय तिवारी क्रं. 395, बाज तृतीय में प्रआर. चंद्रशेखर क्रं. 124 व आरक्षक नरेन्द्र 1632 कों तत्काल मौके पर पहुॅच त्वरित रिस्पांस देने एवं सूझबूझ से कार्यवाही करने तथा घातक हथियार पिस्टल, कारतूस एवं चाकू बरामद करने एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इंदौर शहर में मादक पदार्थो की बढती तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि तीन व्यक्ति सिंगापुर टाउनशिप के पास रेल्वे क्रासिंग पर किसी व्यक्ति को गांजे की डिलेवरी देने के लिए आए है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं लसुडिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को मय मोटरसायकिल क्रं एमपी-13/एमई/3971 के पकडा। जिनके कब्जे से दो बेग में प्लास्टिक की टेप में लिपटे हुए कुल 8 पैकेट, वजन 8 किलोग्राम, गांजा कीमती 1,00,000/- का बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अनिरूद्ध पिता अमरसिंह नि-बांदा, यु.पी, 2. अवध बिहारी पिता रोशनसिंह, नि-सदर, 3. चुन्नुसिंह पिता रामनरेश नि-थाना चिल्हर, जिला बांदा, यू.पी का बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्तआरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया। थाना लसुडिया पर अपराध क्रं 383/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। आरोपियों को पकडने एवं माल बरामद करने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. रजाक, दीपक, रामअवतार, अनिल तथा आरक्षक धमेन्द्र शर्मा,  रणवीरसिंह रघुवंशी, रमेश, जितेन्द्र सेन, श्याम पटेल, सुनील बिसेन, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति तथा लसुडिया थाने के उनि राजेश भारती का सराहनीय योगदान रहा।

09 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन, 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 211, 219 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

36 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारीकिये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2012 को 36 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी भमोरी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल पिता मोहन तथा रविन्द्र पिता राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अन्ना उर्र्फ लक्ष्मीनारायण पिता बापू जी, मसंड उर्फ संजय पिता कैलाशचन्द्र निलेश पिता फूलचन्द्र, प्रकाश पिता कमल सिंह तथा विक्रम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1हजार 198 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 18.20 बजे जगदीशपुरी का ग्राउण्ड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले इरफान पिता पीर मोह0, रईस पिता अहमद हुसैन तथा रइस पिता मोह0 इस्माईल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 20.00 बजे चन्द्रावती गंज से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले राजेश पिता लक्ष्मण तथा दिनेश पिता प्रताप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 10 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार 280 रूपये कीमत की 24 बियर, 109 क्वाटर तथा 15 लीटर देद्गाी शराबबरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- पुलिस थाना सें. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बियरहाउस पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 338 राजीव नगर निवासी सिकन्दर पिता रईस (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 18.30 बजे अंग्रेजी वाईन शाप के पास स्कीम नं. 54 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 124 न्यू अंजनी नगर भमोरी निवासी गुडडू उर्फ दीपक पिता सलवाज (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 12.30 बजे वेटनरी कॉलेज के सामने महूं रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले उमरिया निवासी मुकेश पिता रतनलाल (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को20.50 बजे चेम्बर पेट्रोल पेप गोतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौतमपुरा निवासी जेमसिंह पिता सालिगराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 15.30 बजे ग्राम बावलिया आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रघुराज उर्फ मुंगा पिता चंदन (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, May 21, 2012

19 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 201, 209 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मई 2012 को 20 स्थाई, 14 गिरफ्तारी व 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला धर्मद्गााला के ऊपर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बंटी, ईद्गवर, मोतीलाल तथा हेमंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार 305 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 17.00 बजे कर्बला मैदान नाले के किनारे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले प्रदीप तथा हीरालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 हजार 20 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 14.00 बजे गायकबाड़ अखाड़े के सामने से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अंजू तथा गोलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 15.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रहूफ, हिम्मत, शाकिर तथा मंजूर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 11 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार 290 रूपये कीमत की 109 क्वाटर, 67 पाव तथा 11 लीटर तथा 10 बाटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर द्गिाव मंदिर वल्लभनगर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजकुमार मील परदेद्गाीपुरा निवासी किद्गाोर पिता नारायण (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा दिनांक 20 मई 2112 को 10.40 बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता सीताराम (25) तथा यही के रहने वाले प्रेम पिता पूनमचन्द्र (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 20 मई 2012 को 12.00 बजे रसलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले वीरेन्द्र उर्फ बंटू पिता ब्रिजमन (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, May 20, 2012

28 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन, 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 191, 199 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

51 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मई 2012 को 51 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मई 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वाराकल दिनांक 19 मई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 129 विदूर नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, राजेद्गा, सुधीर, शक्ति, राकेद्गा, अनिद्गा, संतोष को पकड़ा, इनके दो अन्य साथी फरार हो गये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 79 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012 को 13.00 बजे ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अद्गाोक, दद्गारथ, संजय, सुनिल तथा नितिन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012 को 19.00 बजे आाद्गााराम बापू चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पिपल्यापाला निवासी पप्पू उर्फ बाबूलाल पिता मदनलाल नायक (44) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012 को 15.45 बजे रोड़ नं. 5 नेहरूनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी राजेद्गा पिता गौरीद्गांकर (22)को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012 को 15.25 बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संजय पिता मोहनलाल (19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 22 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 251 रूपये कीमत की 05 बियर, 395 क्वाटर तथा 30 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मई 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 मई 2012को 10.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चितावली से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 175 द्गिावनगर बाणगंगा इंदौर निवासी राजेद्गा पिता सीताराम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा दिनांक 19 मई 2012 को 10.05 बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅगॉव निवासी अब्दुल खालीद पिता मोहम्मद यासीन (40) तथा गोकुलगंज महूॅ निवासी इकबाल पिता मोहम्मद यासीन (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा दिनांक 19 मई 2012 को 18.00 बजे स्कीम नं. 74 के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुर्गा कॉलोनी मरीमाता निवासी जितेन्द्र पिता भगवंतराम (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, May 19, 2012

17 किलो 440 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 44 हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 19 मई 2012 - पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 13.05 बजे आलोक पिता बालाराम तथा विरेन्द्र पिता भुवनेद्गवर के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चौराहा से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 17 किलो 440 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 44 हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी आलोक पिता बालाराम (22) निवासी ग्राम कम्बापाड़ा जिला कंदमल उड़ीसा तथा विरेन्द्र पिता भुवनेद्गवर (27) निवासी ग्राम बावड़िया जिला कंदमल उड़ीसा को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

19 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन, 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 181, 189 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

53 स्थाई, 88 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मई 2012 को 53 स्थाई, 88 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद वसीम, आमीर, संतोष, देवचरण तथा संतोष को पकड़ा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4470 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 20.00 बजे गीतानगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले राजेद्गा, मनोज, राहुल, राजकुमार, महेद्गा, मुकेद्गा तथा विकास को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1280 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 08.00 बजे चोईथराम अस्पताल के सामने इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले मोहम्मद हाफिज, शहजाद तथा विनोद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले साई विहार कॉलोनी निवासी दुर्गाप्रसाद पिता रामप्रसाद मालवीय (64), महूॅ निवासी विनोद पिता बंद्गाीलाल माहेद्गवरी (43), जगदीद्गा पिता रामेद्गवर तथा बंडाबस्ती महूॅ निवासी मोहम्मद हाफिज पिता हब्बू (41) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कलदिनांक 18 मई 2012 को 20.00 बजे बड़वाली चौकी के पीछे सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 91 गणेद्गा बाग कॉलोनी निवासी आनंद पिता गोकुल (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 11 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 19.15 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवान सिंह का घर बड़ोदिया खान से अवैध शराब रखे हुए मिले यही बड़ोदिया खान निवासी बाबू उर्फ बगदीराम पिता नाथूसिंह (32) को पकडा गया, इसके दो अन्य साथी राकेद्गा तथा भगवान फरार हो गये। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लाख 91 हजार 800 रूपये कीमत की 140 पेटी विभिन्न कंपनियो की शराब बरामद की गई।
         इसी प्रकार पुलिस थाना सांवेर द्वारा 11.50 बजे सांजदा बड़ोदिया खान रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पिपलिया बेटमा निवासी लाखन पिता बाबूसिंह (28) तथा इसाक पिता मोहम्मद खान को पकड़ा। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 30 हजार रूपयें कीमत की 14 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 11.10 बजे बुद्वनगर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति रवि मराठा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 10.45 बजे उज्जैन गेट सरवटे बस स्टैण्ड से अवैध शराब बेचते हुए मिले डाबर होटल के राहुल पिता  रामरसीले (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 16.40 बजे एबी रोड़ काकरिया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता निहालसिंह भील (36) तथा मानपुर निवासी नरेद्गा पिता रामस्वरूप जायसवाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1230 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 11.40 बजे पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले राजनगर निवासी मोनू पिता अद्गाोक को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 21.20 बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले समाजवाद नगर निवासी प्रकाद्गा पिता कल्याणजी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 875 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 21.10 बजे राहुल गांधी नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता खांडेराव (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 18.15 बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता गोवर्धन (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मई 2012- पुलिसथाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 मई 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नूरी नगर का मैदान आजादनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही नूरीनगर आजाद नगर निवासी रसला पिता मकबूल (30), गुलरेज पिता कय्‌यूम तथा इरफान पिता गुलाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 बोर कट्‌टा, 01 पिस्टल तथा 01 रिवाल्वर जप्त की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 12.10 बजे लुनियापुरा मैदान से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता मोतीराम लुनिया (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 21.15 बजे खातीवाला टैंक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पोस्टल कॉलोनी खातीवाला टैंक निवासी शेरसिंह पिता भागीरथ (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 00.30 बजे साउथ गाडराखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पंकज पिता दुर्गाप्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना हातोद द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 10.30 बजे गोमट गिरी तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंगोनिया निवासी सुरेद्गा पिता रमेद्गा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 18 मई 2012 को 16.40 बजे कोदरिया चौपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जोहेब लाला पिता मोहम्मद इसाक खान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, May 18, 2012

15 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 171, 179 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

37 स्थाई, 01 फरारी, 65 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2012 को 37 स्थाई, 01 फरारी, 65 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 30 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2012- पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनी फेक्ट्री के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कमलेद्गा, विकास, भगवान, बंसीलाल तथा चेतन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 मोबाईल फोन, 08 केलक्यूलेटर, 91 हजार 20 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.50 बजे नार्थ तोड़ा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले शकील, सलीम तथा मोतीराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1430 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 16.30 बजे तिल्लोर खुर्द से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले लखन, राजेद्गा, जगदीद्गा, अर्जुन, दिनेद्गा व अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को एमआईजी थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रवि, राकेद्गा, श्रृष्टि, हजारीलाल, मुकेद्गा, जयराम, किद्गाोर,देवेन्द्र तथा मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले ओमप्रकाद्गा, मुकेद्गा, दादरा तथा नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 505 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2012 को 11.30 बजे शर्मा उपहार गृह से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मानपुर निवासी हरीद्गा पिता पुरूषोत्तम तथा पुरूषोत्तम पिता नंदन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2248 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।