इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र राकेद्गा सिंह ने बताया कि दिनांक 16.01.2010 को रात्री 23.30 बजे के करीब कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति प्रथम वाहिनी से लगे हुए व्ही.आय.पी. रोड़ के बस स्टॉप पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है उसके कुछ देर बाद उसके दो दोस्त क्रमद्गाः पिन्टू एवं सुदंरम दीक्षित मोटर साईकिल से लेकर चले गये। करीब 12.30 बजे रात्री भण्डारी अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना सदरबाजार से पुलिस जांच के लिए गई उक्त घायल व्यक्ति के बारे में पहले सूचना दी गई थी कि वह दुर्घटना में घायल हुआ है परन्तु भण्डारी अस्पताल में जांच में पता चला कि उसको चाकू मारा गया है। सुबह 06.50 बजे घायल मनीष सोनगरा उम्र 20 साल निवासी गली नं. 6 नन्दबाग कॉलोनी की रक्तस्त्राव एवं ब्रेनहेमरेज से मृत्यु हो गई जो चाकू लगने के कारण हुआ था। जांच में मामला आने के बाद पुलिस द्वारा पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा एवं सुन्दरम उर्फ छोटे दीक्षित की तलाद्गा की गई परन्तु मनीष की मृत्यु के उपरांत यह दोनो फरार हो गये थे। पुलिस कोदेर रात इन्हे पकड़ने में सफलता मिली, जिस पर इनके द्वारा बताया गया कि मृतक मनीष सोनगरा उनका मित्र था तथा लूटे गये मोबाईल के विवाद में उसे चाकू मारा गया है।
संपूर्ण घटनाक्रम यह है कि मनीष, पिन्टू, सुन्दरम दीक्षित एक अच्छे मित्र है तथा दिनांक 16.01.2012 को रात्री करीब 21.00 बजे नगर निगम स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर पीने गये तथा शराब पीने के उपरांत मनीष द्वारा कहा गया कि उसे मोबाईल चाहिए तो सुन्दरम दीक्षित (थाना बाणगंगा में उक्त अपराधी के विरूद्व 201 में 4, 2010 में 1 तथा 2009 में 1 प्रकरण कायम है।) ने कहा कि चलो में अभी दिलाता हुॅ। वाहन चलाने की जवाबदारी पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा को दी गई उसके बाद इनके द्वारा जंजीरवाला चौराहा से तुकोगंज थाना क्षैत्र में 3 जगह घटनाऍ घटित की गई घटनाए 22.45 बजे के मध्य घटित की गई जिस पर थाना तुकोगंज में अलग-अलग 3 लूट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण कायम किये गये। वहॉ से भाग कर अपराधी प्रथम वाहिनी के व्ही.आय.पी. रोड़ स्थित गेट के पास पहुॅचने पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया फिर वही पर मोबाईल के बंटवारे आदि को लेकर हुए विवाद के फलस्वरूप चाकू मारा गया और जिसमेंमनीष घायल हो गया। इसके बाद आरोपी पेट्रोल भराकर भी आ गये और घटना की जानकारी मनीष के परीजनों को देने के लिए अपने मित्र राजेद्गा बिहारी को फोन लगाया और उसे एमव्हायएच न ले जाते हुए उसको ईलाज के बहाने पहले अरविन्दो लेकर गये फिर उसे वहॉ से भण्डारी अस्पताल ले गये। (हालाकि मरीमाता चौराहे के पास 108 मिल गया था) इस बीच रक्तस्त्राव के कारण मनीष कोमा में चला गया था और दोनो अपराधी अस्पताल में तब तक साथ रहे जब तक कि उसकी मृत्यु नही हो गई। सुन्दरम दीक्षित के अलावा आरोपी पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा विडियोग्राफी का कार्य करता है जिसे पर्याप्त पैसे भी मिलते है वह कई जगह विडियोग्राफी करने के उपरांत समारोह स्थल से दो पहिया वाहन भी चुराता रहा है। जिससे चोरी के 7 दो पहिया वाहन क्रमद्गाः 2 स्कूटी, 1 अपाचे, 1 हिरोहोण्डा स्पलेन्डर, 1 करिद्गमा, 2 स्टेनर जब्त हुए है। घटना में लुटा गया एक मोबाईल भी जब्त हुआ है। घटना कि प्रकृति एवं पूछताछ से यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपीगण का उद्देद्गय लाद्गा को ठिकाने लगाने का था न कि ईलाज कराने का। 108 वाहन आ जाने के कारण उनका यह प्रयास निष्फल हुआ इसकी पुष्टि इस कारण से भी होती है कि वेघायल को एमव्हायएच अस्पताल ले जाने के बजाए अरविन्दो अस्पताल लेकर गये। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेद्गा किया जायेगा जहां से थाना तुकोगंज द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए उनका रिमाण्ड लिया जायेगा। उक्त पूरी कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा के मार्गदर्द्गान में संपन्न हुई । उक्त कार्यवाही में मैदानी स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन- 2 राकेद्गा कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सदर बाजार कैलाद्गा बारिया एवं थाना सदर बाजार के उप निरीक्षक जयंत मर्द्गाकोले, सउनि विजयनाथ पाण्डे, प्रआर. हरिद्वार, कैलाद्गा, आरक्षक ओमनारायण शुक्ला, सुधीर, रामवीर सेंगर, रितुराज, रामेद्गवर एवं कमल यादव द्वारा अत्यंत मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया इस तरह से उक्त गैंग जिसका नेतृत्व सुन्दरम दीक्षित द्वारा किया जा रहा था को पकड़ने में न सिर्फ सफलता मिली अपितु थाना तुकोगंज के तीन गंभीर अपराध सहित सदर बाजार में हत्या व 7 वाहन चोरियों का भी खुलासा हुआ है।
नद्गो से संबंधित अपराध -
1. थाना तुकोगंज- अपराध क्रं. 64/12 कायमी दिनांक - 16.01.12 समय23.00 बजे, धारा 307,34 भादवि, घटना स्थल- रानी सती गेट के पास वायएन रोड़ घटना दिनांक- 16.01.12 के 22.45 बजे, फरियादी- पवन पिता श्रीकृष्ण मीणा निवासी 17 गुन्जन अपार्टमेंट एलआईजी के पास इंदौर मजरूह कमल सिक्युरिटी गार्ड । घटना का संक्षिप्त विवरण - आरोपियों ने मजरूह को जान से मारने की नियत से चाकू से मारकर सीने मे चोट पहुॅचाई।
2. थाना तुकोगंज - अपराध क्रं. 65/12, कायमी दिनांक- 17.01.12 के 02.10 बजे, धारा 394,397 भादवि, घटना स्थल - रेसकोर्स रोड़ बीमा अस्पताल के पास, घटना दिनांक 16.01.12 के 23.00 बजे, फरियादी- पूनमचंद्र पिता भागीरथ निवासी पंचम की फेल, मजरूह मनोज पिता पूनमचंद्र निवासी सदर, विवरण - आरोपियो ने फरियादी का एक मोबाईल छीन कर भाग गये।
3. थाना तुकोगंज- अपराध क्रं. 66/12, कायमी- 17.01.12 के 02.20 बजे, धारा 394 भादवि, घटना स्थल- पंचम की फेल, घटना - 16.01.12 के 23.15 बजे, फरियादी- शम्भू सिंह पिता रंजीत सिंह राजपूत निवासी नई बस्ती पंचम की फेल, विवरण- आरोपियो ने फरियादी का एक मोबाईल छीनकर भाग गये।
4. थाना सदरबाजार- अपराध क्रं. 11/12, कायमी- 17.01.12 के 16.00 बजे, धारा 302भादवि, घटना स्थल- पोलोग्राउन्ड प्रथम बटालियन के सामने बस स्टॉप, घटना- 17.01.12 के 06.50 बजे, फरियादी - शासन द्वारा मृतक मनीष सोनगरा पिता रमेद्गा 20 साल निवासी गली नं. 6 नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर, विवरण- आरोपियों ने धारदार हथियार से मनीष को मारकर घायल किया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मर्ग जांच पर से कायमी की गई।