Tuesday, January 31, 2012

चोरी करते हुए दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012-  थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 13.15 बजे फरियादी डॉ. शरद पिता किद्गान यादव (25) निवासी 218 तिलक नगर इंदौर की रिपोर्ट पर अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी ग्वालटोली के विरूद्ध धारा 382, 511 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी डॉ शरद यादव की बजाज पल्सर मोटर साइकिल उनके घर के बाहर खड़ी थी। आरोपी अजय उर्फ मोटा ने मोका पाकर चोरी करने की नियत से उक्त मोटर साइकिल का लॉक खोलने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा देख लेने पर आरोपी को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस पलासिया द्वारा आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार थाना एम.आई.जी. क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 17.30 बजे फरियादी महमूद पिता अल मोहम्मद अंसारी (23) निवासी 194/202 अनूप नगर इंदौर की रिपोर्ट पर बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिसको दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी महमूद अमलतास होटल के सामने से जा रहा था तो आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा ने फरियादी का पर्स चुरा लिया जिसे फरियादी द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस एम.आई.जी. द्वारा आरोपी बंटी उर्फ योगेद्गा पिता बबलू निवासी 42 मंगल नगर सुखलिया को गिरफ्तार कर फरियादी का पर्स जिसमें नगदी 200 रूपये बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

04 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 292 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 09 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 292 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील   किये गये


जुऑ की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 22.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अनबर बाग खजराना से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजा उर्फ गब्बर, असरफ खॉं, इकबाल हुसैन, अयाज खान, साकेत, इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 780 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 21.30 बजे शमद्गाान गेट के पास पीठ रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही केरहने वाले प्रकाद्गा पिता मनीराम यादव (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8 हजार 640 रूपये कीमत की 6 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी रेल्वे अस्पताल के पास महू से अवैध शराब बेचते हुये मिले तेजाती मोहल्ला थाना बड़गौदा निवासी शरद पिता सतीष जाधव  (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 500 रूपये कीमत के 50 क्वाटर देद्गाी शराब के बरामद किये गये।
              पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 21.15 बजे बड़ा बस्ती रेल्वे फाटक पुराना गेट के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले पीठ रोड महू निवासी नाद्गाीर पिता उस्मान (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 650 रूपये कीमत की 55 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2011- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2012 को 22.05 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर मूसाखेड़ी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 94 नार्थ मूसाखेड़ी निवासी राहुल पिता राजू गोडाले (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 30, 2012

बालिका सद्गाक्तिकरण योजना ''सबला'' के तहत पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से संबंधित जीवन कौद्गाल प्रद्गिाक्षण आयोजित

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2011-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. साईं मनोहर ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रं. 02 की ओर से दिनांक 30.01.2012 को मध्यान 1 बजे से 3 बजे के बीच राजीव गांधी किद्गाोरी बालिका सद्गाक्तीकरण योजना ''सबला'' के तहत पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से संबंधित जीवन कौद्गाल प्रद्गिाक्षण दिनांक 30 जनवरी 2012 तुकोगंज पुलिस थाना इंदौर पर आयोजित किया गया जिसमें राजेन्द्र नगर सेक्टर की 20 किद्गाोरी बालिकाओं को जीवन कौद्गाल का प्रद्गिाक्षण दिया गया। थाना प्रभारी तुकोगंज अद्गाोक तिवारी ने थाने की संरचना पुलिस सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक की अदोसंरचना तथा प्रत्येक के दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी कम्प्यूटराइस्ड एफ.आई.आर. दर्ज करने की प्रक्रिया थाने में रखे जाने वाले रोजनामचे के बारे में बताया तथा एफ.आई.आर. दर्ज होते से ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी जाने वाली सूचना तंत्र से अवगत करवाया सामान्य अपराध गृसित व्यक्ति को विवेचना के लिये थाने में निरूद्ध किये जाने वचालानी कार्यवाही करने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया। दंगो के दौरान पुलिस के द्वारा रक्षा कवच के स्तेमाल के अतिरिक्त सामाजिक पुलिस इकाई, समाज के प्रति पुलिस के दायित्व, महिला एवं बच्चों के संरक्षण हेतु पुलिस के दायित्व की जानकारी दी गई।
        भ्रमण के दौरान सबला दल की किद्गाोरियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर ने भी किद्गााोरियों के द्वारा पूछे गये प्रद्गनों का उत्तर दिया व पुलिस में भर्ती होने की अहर्ता एवं योग्यता के बारे में विस्तार से बताया एवं एक किद्गाोरी बालिका के प्रद्गन के उत्तर में यह भी बताया की थाना स्तर पर सुनवाई नही होती है तो नगर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क करने की बात बताई, लगभग तीन घण्टे तक तुकोगंज थाना परिषर में ही किद्गाोरी बालिकाओं को प्रद्गिाक्षण दिया। इस अवसर पर भारत शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से इंदौर भ्रमण पर आये संयुक्त सचिव श्री विवेक जोद्गाी ने भी थाना तुकोगंज की सराहना की तथा किद्गाोरी बालिकाओं के समूह से चर्चा की एवं राजीवगांधी किद्गाोरी बालिका सद्गाक्तिकरण योजना (सबला) के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव महोदय के द्वाराकिद्गाोरियों से प्रद्गिाक्षण में पुलिस की कार्य प्रणाली से संबंधित क्या-क्या सीखा इसकी भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर श्री अनुपम राजन आयुक्त महिला एवं बाल विकास म.प्र. श्री अक्षय श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक सुश्री संध्या व्यास, संयुक्त संचालक इंदौर संभाग, श्री महेन्द्र द्विवेदी उपसंचालक, श्री विद्गााल नाडकर्णी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री रजनीद्गा द्गिान्हा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी विद्गोष रूप से उपस्थित थे।
        समूह में जनसेवा नगर, कुंदन नगर, बीजलपुर, भीमनगर की किद्गाोरी बालिकाऐं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा राजेन्द्र नगर के पर्यवेक्षक सम्मिलित थी।

01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 24 गिरफ्तारी व 85 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 06 स्थाई, 24 गिरफ्तारी व 85 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ की गतिविधियों में लिप्त मिले 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2012- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 17.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नयापुरा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शदाब, आबिदा, जफर, मो. जुबेर, असफाक, नरूल, अमीन, वाहिद, यासीन, परवेज, मो. इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 14.00 बजे मसीह स्कूल के सामने क्राउटन रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रवीण, राकेद्गा, मुकेद्गा, तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 16.30 बजे सत्यनारायण का खेत महू रोड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेद्गा, रणछोड़ तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 15.45 बजे सुगनीदेवी कॉलेज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रताप, मनीष तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से665 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलदा घाटी जंगल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता हरिसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपये कीमत की 6 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को 11.00 बजे तलाई नाका गणेद्गा मंदिर के सामने से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता लालचन्द्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2011- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2012 को12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आराधना नगर द्गिाव मंदिर के सामने  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 13 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर निवासी रंजीत पिता रमेद्गा पुरी (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 29, 2012

अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को मादक पदार्थो की तस्करी को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर राजीव गाधी चौराहे पर तस्करी करते हुए 2 तस्करों को मय तूफान गाड़ी के तीन किलो अफीम के साथ आरोपी 1. दीपक पिता सत्यनारायण 25 साल नि0 ग्राम जमूनिया थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर 2. जगदीश पिता किशनलाल 26 साल नि0 सदर को गिरफ्‌तार किया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ को सुपुर्द किया गया।

06 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 02 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 22.20 बजेमुखबिर की सूचना के आधार पर मनोरमागंज इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अद्गाोक, मुकेद्गा, राकेद्गा, सूरज, विजय, देवेन्द्र, मुकेद्गा यादव आदि कुल 23 व्यक्तियों को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 83 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को जवाहर मार्ग से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कटकटपुरा निवासी नरेद्गा पिता कन्हैयालाल (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम सांतेर निवासी गोर्वधन पिता केद्गारसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 625 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कलदिनांक 28 जनवरी 2012 को 17.15 बजे कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता देवीलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी अजय पिता राजू (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को मादक पदार्थो की तस्करी को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर राजीव गाधी चौराहे पर तस्करी करते हुए 2 तस्करों को मय तूफान गाड़ी के तीन किलो अफीम के साथ आरोपी 1. दीपक पिता सत्यनारायण 25 साल नि0 ग्राम जमूनिया थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर 2. जगदीश पिता किशनलाल 26 साल नि0 सदर को गिरफ्‌तार किया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सहायक उप निरीक्षक विजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. तेजसिंह, राजकुमार, आरक्षक सुरेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ को सुपुर्द किया गया।

Saturday, January 28, 2012

कंचन श्री ज्वेलर्स के नौकर से चांदी के जेवर बरामद

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2012- उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27.01.12 को बड़ा सराफा इन्दौर स्थित कंचनश्री ज्वेलर्स के मालिक ललित जैन नि0 सुखदेव नगर इन्दौर ने अपनी दुकान से चांदी के जेवर चोरी होने के संबंध में थाना सराफा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा अपने नौकर पर शंका जाहिर की थी। निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नौकर राम पटेल पिता ताराचंद (20) नि0 ग्राम रोहिणी धनगांव खण्डवा हाल नगीन नगर थाना चंदननगर इन्दौर को पकड़कर पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी गया माल चांदी के 18 जोड़ पायजेब तथा चांदी की बिछुड़ी कुल मश्रुका 90 हजार रू0 का बरामद किया गया। माल बरामद करने में क्राईम ब्रांच के प्र0आर0 नाथूराम दुबे, दीपक पंवार, आरक्षक मनोज राठौड़, चंदरसिंह, रणवीर सिंह, अवधेश अवस्थी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

कुखयात नकबजन अमजद की निशादेही से लाखों का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2012- उप पुलिस अधीक्षक अपराधशाखा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 20.01.12 को कुखयात नकबजन अमजद पिता सुजात अली नि0 बजरंग नगर कांकड़ इन्दौर से क्राईम ब्रांच द्वारा पूछताछ करने पर इन्दौर शहर की नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया गया था, जिससे पूर्व में 08 लाख रू0 का माल बरामद हुआ था। शेष प्रकरणों का माल बरामद करने हेतु, निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को निर्देश दिये गये थे। आरोपी अमजद की निशादेही पर थाना पलासिया के 11 नकबजनी के प्रकरणों एवं थाना एमआईजी, खजराना, लसूडिया के कुल 14 नकबजनी के प्रकरणों में सोने चांदी के जेवरात आदि कुल मश्रुका 12 लाख रू0 का बरामद किया गया हैं। आरोपी से अन्य नकबजनी के प्रकरणों में भी पूछताछ जारी हैं। माल बरामद करने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार एवं उप निरीक्षक वायएस सेंगर (थाना पलासिया), प्र0आर0 नाथूराम दुबे, दीपक पंवार, आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

05 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 74 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 74 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नगीन नगर इंदौर निवासी बाबू पिता गणेद्गा (19) तथामालवीय नगर इंदौर निवासी भवानी पिता प्रभूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार रखे सोनवाय निवासी गोटिया पिता अमरसिंग (33) तथा कल्याणखेड़ी सागोर धार निवासी बंद्गाी उर्फ बनेसिंह पिता अमर सिंह (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 27, 2012

श्रीमति जया रत्नाकर को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया



इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012-श्रीमति जया रत्नाकर को गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय कैलाद्गा विजवर्गीय एवं कलेक्टर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा निम्न कार्य किये गये - महिलाओं एवं बच्चो के स्वास्थय सुधार की दिद्गाा में ट्रेकिंग सिस्टम लागू करके हेल्थ कार्ड बनाये गये। बालिका द्गिाक्षा के क्षेत्र में प्रयास किया गया कि शाला त्यागी बालिकाओं को शाला भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जावे। दो बालिकाओं पर मातायें परिवार नियोजन अपनायें, इसके लिये टोली में जाकर माइक्रो प्लानिंग कर जागृति कार्य किये गये। बच्चो के कुपोषण में सुधार हेतु अन्य विभागो से समन्वय कर शत प्रतिद्गात टीकाकरण एवं ग्रोथ मॉनीटरिंग के विद्गोष प्रयास अटल बिहारी वाजपेयी मिद्गान के अंतर्गत किये गये।

        श्रीमति जया रत्नाकर, म.प्र. राज्य सेवा 2000 बैच की अधिकारी है तथा इनके द्वारा मानव संसाधन विकास के अंतर्गत एमबीए किया गया है।

म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विंग द्वारा मादकपदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया





इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक श्री सर्वजीत सिंह द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने एवं लोगो को इसके सेवन से दूर रखने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया जिसके तारतम्य में संबंधित पम्पलेट्‌स अलग-अलग जिलो को भेजे गये है। उक्त पम्पलेट्‌स गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचत एम.के.जैन द्वारा बच्चो, युवा व आम नागरिको को दिया गया।




मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा डीएसपी. जितेंद्रसिंह को शहर मे राहगीरों से मोबाइल लूट की बढ़ती हुई घटना को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ व उप निरीक्षक अनिता ढाबले की टीम को घटनाओं पर नजर रखने हेतु पाबंद किया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर युवक से मोबाइल 1000 रूपयें में खरीदा गया व मोबाइलबिल का न होने से इंकार करने पर युवक को क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहित पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 22साल निवासी 284,बर्फानीधाम नगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल ( नोकिया,स्पाइस,कार्बन,रिलायंस कंपनी के ) जप्त हुए मोबाइल के संबंध में जानकारी सही न बताने पर सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 18/01/2012 को रात 8:00 बजे करीब विजयनगर में एल.सी.एच.के सामने वाले रोड़ पर स्कुटर एविएटर नं. एम.पी.09/एस.जे./9943 से मोहल्ले का साथी रोहित पिता शंकर बिल्लोरे को बैठाकर ले जा रहा था तभी एक व्यक्ति रोड़ पर टहलते हुए अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए दिखा व मौका देखकर टहलते हुए व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनकर स्कुटर सहित भाग गए।

         आरोपी नीलगिरी कॉलेज में बी.कॉम सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा है एवं पार्ट टाइम मार्केटिंग का काम भी करता है। दोनों आरोपी मोहल्ले में छोटा रोहित व बड़ा रोहित के नाम से जाने जाते है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल कार्बन के-10 ड्‌वेल सिम का एवं चार अन्य मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर को सौपा गया है। जहांजप्त हुए मोबाइल व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठोर, उप निरीक्षक अनिता ढाबले, सउनि. विजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़,द्गिावकरणसिंह चौहान,द्गयाम पटेल एवं रमेद्गा योगेद्गवर की सराहनीय भूमिका रही है।



दो अपराधों में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्रंिसंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना छत्रीपुरा के अप0क्र0 276/11 धारा 4,5,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 एवं थाना चंदननगर का अप0क्र0 944/11 धारा 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 व धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुखय फरार आरोपी शफीक पिता मोह0 रफीक निवास चंदन नगर फरार होकर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर में नाम एवं हुलिया बदलकर रह रहा हैं। उक्त दोनों अपराध में आरोपीकी गिरफ्‌तारी हेतु पु0अ0 पश्चिम इन्दौर द्वारा 5,000/- रू0 एवं 2,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को ग्रीन पार्क कालोनी में दबिश देकर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेद्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, राजेश पाटिल, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर को सुपुर्द किया गया।



03 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीलीकरते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 04 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 118 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।



जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 19.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर बिचोली मर्दाना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेन्द्र, हरिसिंह, श्रवण तथा राजेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेन्द्र, पंकज, अनिल तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है ।



अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी राहुल पिता राम रसीले चोरसिया (22) तथा काटजू कॉलोनी इंदौर निवासी कमल पिता आत्माराम सुनेरिया (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14730 रूपये कीमत की 39 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना बााणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को मरीमाता इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले किला रोड़ इंदौर निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल रघुवंद्गाी (50) तथा कर्मानगर इंदौर निवासी लगन पिता बद्रीलाल प्रजापत (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 18.10 बजे पिपलिया कुम्हार काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले निपानिया काकड़ निवासी दीपक पिता परमलाल कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1830 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 20.20 बजे राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नेहरूनगर राऊ निवासी सुनिल पिता वृदांवन (24) तथा भीमनगर निवासी योगेद्गा पिता सोमसिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 16.30 बजे सातमील से अवैध शराब बेचते हुये मिले नेमावर रोड़ निवासी मुकेद्गा पिता पूनमचंद्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1340 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 18.30 बजे अनूप टॉकीज के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले छोटी भमोरी निवासी ओमप्रकाद्गा पिता रामचंद्र वर्मा (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।





अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2011- पुलिस थाना हातोदद्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवधाम टंकी से अवैध रूप से हथियार रखे यही के रहने वाले हुकुम सिंह पिता प्रहलाद ठाकुर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2012 को 17.30 बजे सागोर रोड़ बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिथमपुर निवासी राजू पिता अमृतसिंह भील (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विंग द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया





इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक श्री सर्वजीत सिंह द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने एवं लोगो को इसके सेवन से दूर रखने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया जिसके तारतम्य में संबंधित पम्पलेट अलग-अलग जिलो को भेजे है जिन्हे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक यातायात पद्गिचत एम.के.जैन द्वारा बच्चो, युवा व आम नागरिको को दिया गया। पम्पलेट्‌स निम्नानुसार है -



मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने अपराध शाखा डीएसपी. जितेंद्रसिंह को शहर मे राहगीरों से मोबाइल लूट की बढ़ती हुई घटना को रोकने हेतु निर्देद्गिात किया। जिस पर निरीक्षक जयंत राठौऱ व उप निरीक्षक अनिता ढाबले की टीम को घटनाओं पर नजर रखने हेतु पाबंद किया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने की नियत से घुम रहा है। जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर युवक से मोबाइल 1000 रूपयें में खरीदा गया व मोबाइल बिल का न होने से इंकार करने पर युवक को क्राइम आफिस लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहित पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 22साल निवासी 284,बर्फानीधाम नगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 5 मोबाइल ( नोकिया,स्पाइस,कार्बन,रिलायंस कंपनी के ) जप्त हुए मोबाइल के संबंध में जानकारी सही न बताने पर सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 18/01/2012 को रात 8:00 बजे करीब विजयनगर में एल.सी.एच.के सामने वाले रोड़ पर स्कुटर एविएटर नं. एम.पी.09/एस.जे./9943 से मोहल्ले का साथी रोहित पिता शंकर बिल्लोरे को बैठाकर लेजा रहा था तभी एक व्यक्ति रोड़ पर टहलते हुए अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए दिखा व मौका देखकर टहलते हुए व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनकर स्कुटर सहित भाग गए।

         आरोपी नीलगिरी कॉलेज में बी.कॉम सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहा है एवं पार्ट टाइम मार्केटिंग का काम भी करता है। दोनों आरोपी मोहल्ले में छोटा रोहित व बड़ा रोहित के नाम से जाने जाते है। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल कार्बन के-10 ड्‌वेल सिम का एवं चार अन्य मोबाइल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर को सौपा गया है। जहां जप्त हुए मोबाइल व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जयंत राठोर, उप निरीक्षक अनिता ढाबले, सउनि. विजेन्द्र जाट, आर. मनोज राठौड़,द्गिावकरणसिंह चौहान,द्गयाम पटेल एवं रमेद्गा योगेद्गवर की सराहनीय भूमिका रही है।

दो अपराधों में फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालनमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्रंिसंह परमार की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना छत्रीपुरा के अप0क्र0 276/11 धारा 4,5,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 एवं थाना चंदननगर का अप0क्र0 944/11 धारा 4/9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि0 2004 व धारा 25 आर्म्स एक्ट का मुखय फरार आरोपी शफीक पिता मोह0 रफीक निवास चंदन नगर फरार होकर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर में नाम एवं हुलिया बदलकर रह रहा हैं। उक्त दोनों अपराध में आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु पु0अ0 पश्चिम इन्दौर द्वारा 5,000/- रू0 एवं 2,000/- रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को ग्रीन पार्क कालोनी में दबिश देकर पकड़ा। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेद्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, राजेश पाटिल, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर को सुपुर्द किया गया।

Wednesday, January 25, 2012

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने क्राईम ब्रांच को हत्या में फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पलासिया के अपराध क्रं. 582/09 धारा 302,201,34 भादवि के हत्या के फरार आरोपी जय उर्फ जयपाल पिता तुलसीराम अहिरवार निवासी - बीना को गिरफ्तार किया जो सैठी नगर में नाम व हुलिया बदलकर रह रहा था। आरोपी ने 2009 में आपने साथी नीलू उर्फ नीलेश के साथ मिलकर पिंकी निवासी - परदेशीपुरा की हत्या अपहरण कर पांच लाख की फिरोती के लिए कर दी थी। आरोपी हत्या दिनांक से ही फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000/- रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम के सउनि. विजेन्द्रसिंह जाट, राजेन्द्रसिंह, प्र0आर0 अनिल, आरक्षक रमेश, योगेश एवं श्याम पटेल, महेश, धर्मेन्द्र, राजेश का सराहनीय योगदान रहा। आरोपीसे पूछताछ जारी है और अपराधों के खुलासा होने की संभावना हैं।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012 - पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 के 15.25 बजे आमवाला रोड़ 12वी गली चंदननगर इंदौर निवासी आसिफ उर्फ नकटा पिता मेहबूब (22) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी आसिफ उर्फ नकटा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 11 से अधिक अपराध जिसमें अवैध हथियार, चोरी, लड़ाई झगड़ा, मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 18 दिसम्बर 2011 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी आसिफ उर्फ नकटा पिता मेहबूब (22) निवासी चंदननगर इंदौर को 24 जनवरी 2012 को 14.40 बजे नाले पार पॉवर हाऊस रोड़ गंगा बगीची तिराहा चंदननगर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कियागया। पुलिस चंदननगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।



07 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 14 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 13.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हंस ट्रेवल्स के पास इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, नवीन तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 16.15 बजे सियागंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गोविंद नगर खारचा निवासी रवि शंकर पिता सीताराम तिवारी (51) तथा कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी ओमप्रकाद्गा पिता चिरंजीवलाल (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 13.40 बजे बस स्टैण्ड मानपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हरिजन कॉलोनी रावजी बाजार निवासी देवराज पिता ताराचन्द (20) तथा गाड़ी अड्‌डा इंदौर निवासी महेद्गा पिता रामगोपाल (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1198 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिसद्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।



अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 22.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू नाका चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले जगदीद्गापुरी कॉलोनी निवासी सन्नी पिता ज्ञानचंद्र (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 55 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 16.50 बजे साजन नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामकिद्गाोर पिता छोटेलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 16.30 बजे ग्राम कवरिया झिरी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बुद्वेसिंह पिता बद्रीलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।



अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2011- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार रखे यही के रहने वाले नारायण पिता बाबूलाल यादव (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा मय कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2012 को 15.30 बजे सुरलाखेड़ी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिल यही के रहने वाले महेद्गा पिता रामप्रसाद मालवीय (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।

पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को हत्या में फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पलासिया के अपराध क्रं. 582/09 धारा 302,201,34 भादवि के हत्या के फरार आरोपी जय उर्फ जयपाल पिता तुलसीराम अहिरवार निवासी - बीना को गिरफ्तार किया जो सैठी नगर में नाम व हुलिया बदलकर रह रहा था। आरोपी ने 2009 में आपने साथी नीलू उर्फ नीलेश के साथ मिलकर पिंकी निवासी - परदेशीपुरा की हत्या अपहरण कर पांच लाख की फिरोती के लिए कर दी थी। आरोपी हत्या दिनांक से ही फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000/- रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम के सउनि. विजेन्द्रसिंह जाट, राजेन्द्रसिंह, प्र0आर0 अनिल, आरक्षक रमेश योगेश्वर एवं श्याम पटेल, महेश, धर्मेन्द्र, राजेश का सराहनीय योगदान रहा।आरोपी से पूछताछ जारी है और अपराधों के खुलासा होने की संभावना हैं।

Tuesday, January 24, 2012

थाना गौतमपुरा क्षैत्रांतर्गत फरकोदा चौपाटी पर ट्रक की टक्कर से मृत अज्ञात महिला के वारीसान की तलाश के संबंध में


इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012- दिनांक 15.12.11 को फरियादी पूनमचन्द्र पिता रणछोड़ निवासी फरकोदा ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात महिला उम्र करीबन 60 वर्ष, रोड़ किनारे फरकोदा चौपाटी पर आ रही थी तो ट्रक क्रं. एमपी-09/एचजी/1059 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर उक्त महिला को टक्कर मारी, जिससे महिला घायल हो गई जिसे ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से एमव्हायएच इंदौर भेजा गया जहां पर ईलाज के दौरान उक्त महिला की मृत्यु हो गई। उक्त अज्ञात महिला के वारीसान की तलाद्गा आसपास के क्षेत्र में की तो कोई पता नही चला है। यदि किसी को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस कंट्रोल रूम/थाना गौतमपुरा पर संपर्क करे।

मृत अज्ञात महिला की जानकारी -

अपराध क्रं. 218/11, धारा 279,337,304ए भादवि

घटना स्थल - ग्राम फरकोदा चौपाटी आम रोड़

घटना दिनांक- 15.12.11 के 12.30 बजे

मृतिका का हुलिया - रंग गेहुआ, चेहरा लंबा, साड़ी ब्लाउज पहने, उम्र करीबन 60 वर्ष

04 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

27 स्थाई, 76 गिरफ्तारी व 261 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 27 स्थाई, 76 गिरफ्तारी व 261 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 19.45 बजेमुखबिर की सूचना के आधार पर गवली पलासिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीद्गा, संजय, आनंद, सुनिल, सुभाष, कैलाद्गा, राहुल, विक्रम, भूरिया तथा नानूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1090 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

         पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 16.00 बजे त्रिवेणी नगर काकड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गंगानगर इंदौर निवासी संजू पिता किद्गानलाल (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम ढाबली से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता गेंदाजी (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2011- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलजार कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार रखे यही के रहने वाले मोन्टू पिता हुमायु शेख (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय कारतूस बरामद की गई।

      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2012 को 06.05 बजे पांच महुआ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिल ग्राम चिकली निवासी बाबू पिता नानू भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।

      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 23, 2012

हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर द्वारा क्राईम ब्रांच को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देद्गा दिये थे। निर्देद्गा के पालन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में निरीक्षक जे.जी.चौकसे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना थाने से हत्या के प्रयास का फरार आरोपी अकरम उर्फ चीना पिता मुन्ना खां निवासी खजराना जो फरार होकर खजराना क्षैत्र में प्लाटो पर कब्जा करना व अवैध वसूली का कारोबार कर रहा है। उक्त अपराध थाना खजराना में अपराध क्रं. 591/11 धारा 307,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्व था जिसमें अकरम उर्फ चीना घटना दिनांक 07.09.11 से ही फरार था। आरोपी के खिलाफ थाना खजराना में पूर्व में भी 14 अपराध पंजीबद्व है। जिसमें लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास आदि गंभीर अपराध है। उक्त आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में टीम के प्रआर. ओमप्रकाद्गा तिवारी, आरक्षक राजभान,बद्गाीर खान, ओंकार शुक्ला, रविन्द्र कुद्गावाह, महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुभाष, राजेद्गा राठौर, दीपक का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी है इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 26 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को 10 स्थाई, 26 गिरफ्तारी व 94 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को 21.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मल्हारगंज थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्याम, अनिल, विष्णु, अनिल, दीपक, अरविंद, दिनेद्गा तथा अन्य 10 को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 33 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को 17.00 बजे महारानी रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद इरफान, प्रेम नारायण, शरीफ तथा विक्रम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को 12.00 बजे पंचवटी कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रजनी, अर्जुन तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा कालासुरा फांटा से अवैध शराब बेचते हुये मिले रोलाय निवासी दिनेद्गा पिता देवकरण (25) तथा विजयपुरा निवासी द्गिावनारायण पिता बनेसिंह कलोता (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2011- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा आज दिनांक 22 जनवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमजी रोड़ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 72 लाबरिया भैरू माली मोहल्ला इंदौर निवासी जस्सू उर्फ जसवंत पिता गणेद्गा विद्गवकर्मा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा तथा 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 22, 2012

03 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थाई, 35 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2012 को 20 स्थाई, 35 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2012- पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कलदिनांक 21 जनवरी 2012 को 16.55 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नंदलालपुरा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जैकी उर्फ विक्की, कमल तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपल्दा से अवैध शराब बेचते हुये मिले धर्मराज कॉलोनी एरोड्रम इंदौर निवासी कुॅवर बहादुर पिता नंदकुमार (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 12 बॉटल रम शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2012 को 18.05 बजे देवेन्द्र नगर पुल के नीचे इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नेमानगर निवासी मलखान पिता खेमसिंह (24) तथा मराठी मोहल्ला निवासी राकेद्गा पिता सत्यनारायण कुद्गावाह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1365 रूपयेकीमत की 39 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जनवरी 2011- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2012 को 19.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजादनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मदीना नगर इंदौर निवासी मुस्तकीम पिता मजहर कुरैद्गाी (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, January 21, 2012

आरोपी कृष्णा नेपाली का स्कैच


थाना - पलासिया         अप0क्र0  57/12          धारा 328,381 भादवि
विवरण- दिनांक 20.01.12 के 16.00 बजे, बी-3 मनीषपुरी एक्स. इंदौर में आरोपी कृष्णा नेपाली नामक नौकर ने अपने मालिक डॉ. आलोक गुप्ता पिता इद्गवरीप्रसाद गुप्ता उम्र 62 साल एवं उनकी पत्नी श्रीमति उषा गुप्ता उम्र 57 साल निवासी बी-3 मनीषपुरी एक्स. इंदौर को जहरीला/नद्गाीला पदार्थ खिलाकर नगदी 01 लाख 50 रूपये, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान ले गया है।

कुखयात नकबजन गिरफ्तार, मंदिरों की चोरी का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में मंदिरों में चोरी के बढ़ते अपराधों की सुरागरसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये थे। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में, निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जय गोपाल चौकसे की टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व नकबजन सुनील उर्फ टार्जन पिता रामसूरत बोरासी (18) नि0 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर एवं उसके 2 साथी रवि बाठा एवं  विजय राणा मंदिरों में चोरी की वारदातों में लिप्त हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी सुनील उर्फ टार्जन बोरासी के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना एरोड्रम क्षेत्र में दिगम्बर जैन मंदिर संगम नगर तथा श्वेताम्बर जैन मंदिर से चांदी के छत्र आदि चुराना कबूल किया तथा उक्त तीनों आरोपियों द्वारा लगभग 6 माह पूर्व सोने की एक चैन महिला के गले से छीनना भीबताया। रवि एवं विजय वर्तमान में जेल में हैं, आरोपी सुनील उर्फ टार्जन ने बताया कि कुछ सामान उसके पास है। आरोपी रवि उर्फ बाटा पिता अयोध्याप्रसाद ठाकुर (24) नि0 बाणगंगा इन्दौर के विरूद्ध थाना बाणगंगा एवं एरोड्रम में चोरी एवं नकबजनी के करीबन 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी विजय राणा पिता बाबूलाल मोची (28) नि0 पीलिया खाल इन्दौर के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर चोरी, नकबजनी एवं अन्य के करीबन 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा सुनील उर्फ टार्जन के विरूद्ध नकबजनी एवं मारपीट के 02 प्रकरण थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध हैं।
        आरोपी को गिरफ्‌तार करने में टीम के प्र0आर0 ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक राजभान, ओंकार शुक्ला, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, सुभाष, राजेश राठौर, दीपक का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी हैं इससे अभी और भी चोरी/नकबजनी के मामलों में माल बरामद होने की संभावना हैं। आरोपी सुनील उर्फ टार्जन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया हैं।

05 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोविंद कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें यही के रहने वाले पंकज पिता सुरेद्गा राजगुरू को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1130 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मेघदूत नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संदीप पिता दुलीचन्द्र जायसवाल (35) तथा परदेद्गाीपुरा इंदौर निवासी द्गिावराम पिता सीताराम (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेद्गवरी कुण्ड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महेद्गा यादव नगर निवासी जितेन्द्र उर्फ छोटू पिता रामस्वरूप् तथा संजय पिता अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 500 रूपये कीमत की 54 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी2012 को 12.30 बजे न्यू पलासिया इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विद्गााल पिता इंदर यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 13.00 बजे मूसाखेड़ी रिंगरोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी अब्दुल रद्गाीद पिता मोहम्मद हुसैन (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपये कीमत की 55 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 09.00 बजे नंदलालपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले पंढरीनाथ निवासी संतोष पिता वेजनाथ जायसवाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2011- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी संजय उर्फ गन्नी पिता रामअवतार यादव (34) तथा ग्राम दुधिया निवासी सचिन पिता रमेद्गा (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 15.40 बजे विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रोद्गान पिता ओमप्रकाद्गा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 20, 2012

कुखयात नकबजन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद







इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में चोरी ,नकबजनी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने  क्राईम ब्रांच को अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व नकबजन अमजद पिता सुजात अली नि0 बजरंग नगर कांकड़ इन्दौर का नकबजनी की वारदातों में लिप्त हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना पलासिया, खजराना, विजयनगर, एमआयजी, लसूडिया, भंवरकुआ क्षेत्रों में बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में एक्टिवा गाड़ी से दिन के समय में घूमकर रेकी करना तथा सूने मकानों में आला नकब से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, लाखों की विदेशी मुद्रा, कैमरा, मोबाईल फोन, डीवीडी आदि चुराना कबूल किया। आरोपी के द्वाराइन्दौर शहर में डेढ़ दर्जन बारदातें करना कबूल की हैं।
         पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी की निशादेही पर करीबन 8 लाख रू0 का माल बरामद हो चुका हैं। आरोपी पूर्व में थाना क्षिप्रा एवं जूनी इन्दौर में नकबजनी की बारदात में गिरफ्‌तार हो चुका हैं। आरोपी ने दमोह की शादीशुदा महिला को भगाकर उससे विवाह किया था। जिसके शौक पूरे करने के लिये आरोपी अनापशनाप पैसे खर्च करता था। आरोपी मुम्बई की मंहगी होटलों में ठहरता था एवं शराब पीने का शौकीन होकर होटलों में अय्‌याशी करता था। आरोपी ने नकबजनी की वारदातों में मिले माल को मुम्बई में बेचना बताया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र0आर0 नाथूराम दुबे, दीपक, रजाक, आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी हैं, इससे अभी और भी नकबजनी के मामलों में माल बरामद होने की संभावना हैं।

रेसकोर्स रोड क्षेत्र मे सरे आम उत्पात मचाकर राहगीरो पर चाकू से हमला कर लूटपाट में आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पकड़े गये

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि इन्दौर सोमवार रात नशे मे धुत बाईक सवार गुण्डो ने रेसकोर्स रोड क्षेत्र मे सरे आम उत्पात मचाया राहगीरो पर चाकू से हमला कर लूटपाट की । बदमाशो के हमले मे घायल तीन लोगों को एमव्हायएच अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर मे नाकेबंदी कर दोपहिया वाहनो की चैकिंग शुरू कर दी थी लेकिन आरोपियो का पता नही चल सका था ।
          हमले मे घायल तीनो व्यक्तियों के नाम शम्भूसिंह, मनोज पिता पूनमचंद निवासी पंचम की फैल तथा कमल पिता श्रीराम निवासी नेहरू नगर है, इन्हे एम्बुलेंस 108 से एमव्हाय पहॅूचाया गया। एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने रात 11.00 बजे रानीसती गेट के समीप कमल को रोका और चाकू मार दिया वह आईसीआईसीआई बैक के राणी सती गेट के समीप स्थित एटीएम मे गार्ड है ।               
              प्रकरण मे अखबारो मे यह खबर प्रमुखता से सनसनी पूर्वक प्रकाशित की गई थी । राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक महोदय एवं शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल स्तर बनाये रखा गया जोअनुसंधान मे काफी सहयोगी साबित हुआ। सहयोगी स्टाफ द्वारा छोटे छोटे साक्ष्य ,शंकाओ एवं विरोधाभाषो का विश्लेषण बुद्धिमतापूर्ण तरीके से किया गया । लंबी पूछताछ एवं अनुसंधान टीम के आत्म विश्वास के आगे संदेहियो ने घुटने टेक दिये और सभी वारदातो को सिरे से उगल दिया इससे पूर्व के अपराध तो पकडे ही गये ,भविष्य मे इनके द्वारा किये जाने वाले अपराधों पर भी रोक लगी। जघन्य अपराध को पकडना पुलिस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था इस अपराध को पकडने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो की महत्वूपूर्ण सहयोग रहा है - राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक प.क्षेत्र झोन क्र02, शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज, कैलाश बारिया थाना प्रभारी सदरबाजार, प्रआर0 केलाश चंदेल, आरक्षक ओमवीर सेंगर, प्रआर0 हरिद्वार, आर0 ओमनारायण शुक्ला, रितुराज, कमल पटेल, सुधीर राय।
विवेचना मे मिली महत्वपूर्ण सफलताऍ :-
1-थाना तुकोगंज के अपराध क्र -  64/12 धारा 307/34 भादवि के सनसनीखेज  अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
2-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि केसनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
3-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
4-लूट के 3 मोबाईल की बरामदगी जो थाना तुकोगंज के अपराध क्र -  64/12 धारा 307/34 भादवि के थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि है ।
 5-थाना सदरबाजार के अ0क्र0 11/12 धारा 302 भादवि के अपराध का खुलासा जिसमे आरोपियो ने खूद अपने साथी की हत्या कर लाश छिपाने का प्रयास किया ।
6-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर.एम0पी0-09/एमक्यू-3371  थाना..अन्नपूर्णा.अ0क्र0.764/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी।    
7-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल/हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर नम्बर.एम0पी0-09/एनडी/7700  थाना..एम0जी0रोड अ0क्र0388/11 धारा379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
8-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा करीश्मा नम्बर.एम0पी0-10/एफ-8999थाना.एम0जी0रोड इन्दौर .अ0क्र0472/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
9-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे नम्बर.एम पी-09/एमएल-4111 थाना.एम0जी0रोड के .अ0क्र0 515/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
10-दो पहिया वाहन मोटर साईकिलन होण्डा स्टेनर नम्बर एम0पी0-09/एमएस-0376 थाना..एम0जी0रोड के अ0क्र0. 421/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की  गयी ।  
11-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस एम0पी0 09 जेवाय 0159 थाना एम0जी0रोड अ0क्र0. 402-11 धारा धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी । 
12-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस स्कूटीनम्बर एम0पी0-09/एसव्हाय-0173 की अपराधियो  से बरामदगी की गयी ।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 209 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 209 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जनवरी 2012 को 19.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा रोड़ नं. 2 इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 40/2 परदेद्गाीपुरा इंदौर निवासी द्गिावनारायण पिता दयाराम जाटव (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।

Thursday, January 19, 2012

वाहन चोर गिरफ्तार, 01 बजाज स्कूटर बरामद

इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक 18.01.12 को थाना सराफा क्षैत्रांतर्गत फरियादी कैलाद्गा पिता राजमल चोपड़ा (58) निवासी 1830 सुदामानगर इंदौर ने रिपोर्ट की कि खुराल काम्पलेक्स गली, सुभाष चौक से उसका बजाज स्कूटर क्रं. एमपी-09/जेएस/3380 चोरी चला गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सराफा पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेद्गा द्विवेदी के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी एस.के.एस. तोमर तथा उनकी टीम के सउनि यादव, आरक्षक राजू सिंग तथा गजेन्द्र द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया तथा पूछताछ की गई तो उसने उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।
    पुलिस सराफा द्वारा आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना नाम माहिद खान पिता इनायत खान (26) निवासी कल्लू मास्टर का मकान गफूर खॉ की बजरिया इंदौर बताया। पुलिस द्वारा आरोपी की निद्गाादेही पर उक्त बजाज स्कूटर क्रं एमपी-09/जेएस/3380 कीमती 10 हजार रूपयें बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ सेआरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी के वाहन बरामद होने की प्रबल संभावना है।

04 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

27 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जनवरी 2012 को 27 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यहवारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2012 को 14.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर खुड़ैल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेद्गा, मुनिया, अब्दुल, हमीद तथा आरिफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1010 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2012 को 14.45 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले महेन्द्र पिता जसवंत (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जनवरी 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 जनवरी 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नाद्रा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गापिता केद्गा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, January 18, 2012

पुलिस की त्वरित कार्यवाही से, सनसनीखेज सिरियल लूट तथा हत्या के प्रकरण का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र राकेद्गा सिंह ने बताया कि दिनांक 16.01.2010 को रात्री 23.30 बजे के करीब कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति प्रथम वाहिनी से लगे हुए व्ही.आय.पी. रोड़ के बस स्टॉप पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है उसके कुछ देर बाद उसके दो दोस्त क्रमद्गाः पिन्टू एवं सुदंरम दीक्षित मोटर साईकिल से लेकर चले गये। करीब 12.30 बजे रात्री भण्डारी अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना सदरबाजार से पुलिस जांच के लिए गई उक्त घायल व्यक्ति के बारे में पहले सूचना दी गई थी कि वह दुर्घटना में घायल हुआ है परन्तु भण्डारी अस्पताल में जांच में पता चला कि उसको चाकू मारा गया है। सुबह 06.50 बजे घायल मनीष सोनगरा उम्र 20 साल निवासी गली नं. 6 नन्दबाग कॉलोनी की रक्तस्त्राव एवं ब्रेनहेमरेज से मृत्यु हो गई जो चाकू लगने के कारण हुआ था। जांच में मामला आने के बाद पुलिस द्वारा पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा एवं सुन्दरम उर्फ छोटे दीक्षित की तलाद्गा की गई परन्तु मनीष की मृत्यु के उपरांत यह दोनो फरार हो गये थे। पुलिस कोदेर रात इन्हे पकड़ने में सफलता मिली, जिस पर इनके द्वारा बताया गया कि मृतक मनीष सोनगरा उनका मित्र था तथा लूटे गये मोबाईल के विवाद में उसे चाकू मारा गया है।
    संपूर्ण घटनाक्रम यह है कि मनीष, पिन्टू, सुन्दरम दीक्षित एक अच्छे मित्र है तथा दिनांक 16.01.2012 को रात्री करीब 21.00 बजे नगर निगम स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर पीने गये तथा शराब पीने के उपरांत मनीष द्वारा कहा गया कि उसे मोबाईल चाहिए तो सुन्दरम दीक्षित (थाना बाणगंगा में उक्त अपराधी के विरूद्व 201 में 4, 2010 में 1 तथा 2009 में 1 प्रकरण कायम है।) ने कहा कि चलो में अभी दिलाता हुॅ। वाहन चलाने की जवाबदारी पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा को दी गई उसके बाद इनके द्वारा जंजीरवाला चौराहा से तुकोगंज थाना क्षैत्र में 3 जगह घटनाऍ घटित की गई घटनाए 22.45 बजे के मध्य घटित की गई जिस पर थाना तुकोगंज में अलग-अलग 3 लूट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण कायम किये गये। वहॉ से भाग कर अपराधी प्रथम वाहिनी के व्ही.आय.पी. रोड़ स्थित गेट के पास पहुॅचने पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया फिर वही पर मोबाईल के बंटवारे आदि को लेकर हुए विवाद के फलस्वरूप चाकू मारा गया और जिसमेंमनीष घायल हो गया। इसके बाद आरोपी पेट्रोल भराकर भी आ गये और घटना की जानकारी मनीष के परीजनों को देने के लिए अपने मित्र राजेद्गा बिहारी को फोन लगाया और उसे एमव्हायएच न ले जाते हुए उसको ईलाज के बहाने पहले अरविन्दो लेकर गये फिर उसे वहॉ से भण्डारी अस्पताल ले गये। (हालाकि मरीमाता चौराहे के पास 108 मिल गया था) इस बीच रक्तस्त्राव के कारण मनीष कोमा में चला गया था और दोनो अपराधी अस्पताल में तब तक साथ रहे जब तक कि उसकी मृत्यु नही हो गई। सुन्दरम दीक्षित के अलावा आरोपी पिन्टू उर्फ सूर्यांद्गा विडियोग्राफी का कार्य करता है जिसे पर्याप्त पैसे भी मिलते है वह कई जगह विडियोग्राफी करने के उपरांत समारोह स्थल से दो पहिया वाहन भी चुराता रहा है। जिससे चोरी के 7 दो पहिया वाहन क्रमद्गाः 2 स्कूटी, 1 अपाचे, 1 हिरोहोण्डा स्पलेन्डर, 1 करिद्गमा, 2 स्टेनर जब्त हुए है। घटना में लुटा गया एक मोबाईल भी जब्त हुआ है। घटना कि प्रकृति एवं पूछताछ से यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपीगण का उद्‌देद्गय लाद्गा को ठिकाने लगाने का था न कि ईलाज कराने का। 108 वाहन आ जाने के कारण उनका यह प्रयास निष्फल हुआ इसकी पुष्टि इस कारण से भी होती है कि वेघायल को एमव्हायएच अस्पताल ले जाने के बजाए अरविन्दो अस्पताल लेकर गये। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेद्गा किया जायेगा जहां से थाना तुकोगंज द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए उनका रिमाण्ड लिया जायेगा। उक्त पूरी कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा के मार्गदर्द्गान में संपन्न हुई । उक्त कार्यवाही में मैदानी स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन- 2 राकेद्गा कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सदर बाजार कैलाद्गा बारिया एवं थाना सदर बाजार के उप निरीक्षक जयंत मर्द्गाकोले, सउनि विजयनाथ पाण्डे, प्रआर. हरिद्वार, कैलाद्गा, आरक्षक ओमनारायण शुक्ला, सुधीर, रामवीर सेंगर, रितुराज, रामेद्गवर एवं कमल यादव द्वारा अत्यंत मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया इस तरह से उक्त गैंग जिसका नेतृत्व सुन्दरम दीक्षित द्वारा किया जा रहा था को पकड़ने में न सिर्फ सफलता मिली अपितु थाना तुकोगंज के तीन गंभीर अपराध सहित सदर बाजार में हत्या व 7 वाहन चोरियों का भी खुलासा हुआ है।
नद्गो से संबंधित अपराध -
1. थाना तुकोगंज- अपराध क्रं. 64/12 कायमी दिनांक - 16.01.12 समय23.00 बजे, धारा 307,34 भादवि, घटना स्थल- रानी सती गेट के पास वायएन रोड़ घटना दिनांक- 16.01.12 के 22.45 बजे, फरियादी- पवन पिता श्रीकृष्ण मीणा निवासी 17 गुन्जन अपार्टमेंट एलआईजी के पास इंदौर मजरूह कमल सिक्युरिटी गार्ड । घटना का संक्षिप्त विवरण - आरोपियों ने मजरूह को जान से मारने की नियत से चाकू से मारकर सीने मे चोट पहुॅचाई।
2. थाना तुकोगंज - अपराध क्रं. 65/12, कायमी दिनांक- 17.01.12 के 02.10 बजे, धारा 394,397 भादवि, घटना स्थल - रेसकोर्स रोड़ बीमा अस्पताल के पास, घटना दिनांक 16.01.12 के 23.00 बजे, फरियादी- पूनमचंद्र पिता भागीरथ निवासी पंचम की फेल, मजरूह मनोज पिता पूनमचंद्र निवासी सदर, विवरण - आरोपियो ने फरियादी का एक मोबाईल छीन कर भाग गये।
3. थाना तुकोगंज- अपराध क्रं. 66/12, कायमी- 17.01.12 के 02.20 बजे, धारा 394 भादवि, घटना स्थल- पंचम की फेल, घटना - 16.01.12 के 23.15 बजे, फरियादी- शम्भू सिंह पिता रंजीत सिंह राजपूत निवासी नई बस्ती पंचम की फेल, विवरण- आरोपियो ने फरियादी का एक मोबाईल छीनकर भाग गये।
4. थाना सदरबाजार- अपराध क्रं. 11/12, कायमी- 17.01.12 के 16.00 बजे, धारा 302भादवि, घटना स्थल- पोलोग्राउन्ड प्रथम बटालियन के सामने बस स्टॉप, घटना- 17.01.12 के 06.50 बजे, फरियादी - शासन द्वारा मृतक मनीष सोनगरा पिता रमेद्गा 20 साल निवासी गली नं. 6 नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर, विवरण- आरोपियों ने धारदार हथियार से मनीष को मारकर घायल किया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मर्ग जांच पर से कायमी की गई।

09 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी2012 को 25 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को 12.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एमव्हायएच टैम्पो स्टैण्ड इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विरेन्द्र, मोहम्मद रद्गाीद, जावेद, शेख मोईन तथा शेख मंसूर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को 12.50 बजे ग्राम भेसलाय से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कालानी नगर निवासी निर्भय पिता शांतीलाल जैन (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को 14.30 बजे ग्राम सिहादिया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें जोगिन्दर पिता करतारसिंह (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ महूॅ से हाथ ठेला पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले किद्गानगंज निवासी नितिन पिता प्रकाद्गा खटीक (22) तथा पीठ रोड़ महूॅ निवासी पप्पी बाई पति राजू वर्मा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 325 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2011- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2012 को 12.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 5 महुऑ सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतेहुये मिले लोहार पिपलिया निवासी रघुनाथ पिता जुगलसिंह ठाकुर (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, January 17, 2012

05 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 170 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 07 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 170 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2012- पुलिस थानाचंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 18.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रामानंद नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, बबलू तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2690 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 11.30 बजे अमलताद्गा होटल के पीछे इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुरेद्गा तथा कालू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 560 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 16.15 बजे रेद्गाम गली इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महादेव, दीपक तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 12.30 बजे बस स्टैण्ड मानपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मानपुर निवासी प्रकाद्गा पिता चंपालाल जाट (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जनवरी 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 20.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दद्गाहरा मैदान महूॅ से मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमक्यू/8808 पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले तेलीखेड़ा महूॅ निवासी मुकेद्गा पिता विष्णु प्रभाकर (30) तथा अजय पिता विजय मिश्रा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 20.40 बजे ऋषिनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले बाणगंगा निवासी बबलू पिता द्गिावराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 740 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 20.15 बजे फोकटपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले मूसाखेड़ी निवासी सूरज पिता विष्णु प्रसाद (20) को पकडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 970 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गई।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी 2012 को 18.30 बजे दतोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता ओंकार सिंह पटेल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।