इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २४ नवम्बर २०११ को राजेन्द्र नगर क्षैत्रांतर्गत धनवंतरी नगर मोड़ के पहले मोटरसायकल पर आये अज्ञात दो व्यक्तियों ने पिस्टल से गोली चलाकर अरूण पिता पांडुरंग मोहते (५१) निवासी राजेन्द्र नगर इंदौर की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर, ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा व उनकी टीम द्वारा घटना स्थल पर तुरंत पहुॅचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यो का संकलन किया गया । फरियादी सुमित पिता जयसिंह हसांवत (३२) निवासी धनवंतरी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध धारा ३०२ भादवि का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया।
इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा मौका मुयाअना कर महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये थे। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी द्वारा रणनीति तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी बाबद विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करना सुनिष्चित किया गया। हत्या में आरोपी अज्ञात होने से मुखबिर मामुर किये गये व कई संदिग्धो से लगातार पूछताछ की गई तो कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाष में आये। अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अरूण मोहते की जबरन कॉलोनी इंदौर में किराये की दुकान है, जो दुकान का मालिक खाली कराना चाह रहा था क्योकि उक्त दुकान काफी पुराने समय से मृतक के दादाजी द्वारा किराये से ली गयी थी तथा जिसका किराया भी मृतक अरूण मोहते द्वारा नाम मात्र का दिया जा रहा था। दुकान मालिक द्वारा कई बार दुकान खाली कराने के प्रयास किये गये थे। उक्त बिन्दु पर कार्य करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विक्की पिता महेष सिप्पी तथा अर्जुन पिता ललित पारवाल को पकडा गया।
उक्त दोनो संदिग्धों से सख्ती से विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने अरूण मोहते की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो १. विक्की पिता महेष सिप्पी (२३) निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर तथा २. अर्जुन पिता ललित पारवाल (२३) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर .३२ बोर का एक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली गयी है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा मौका मुयाअना कर महत्वपूर्ण दिषा निर्देष दिये थे। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी द्वारा रणनीति तैयार कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी बाबद विभिन्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करना सुनिष्चित किया गया। हत्या में आरोपी अज्ञात होने से मुखबिर मामुर किये गये व कई संदिग्धो से लगातार पूछताछ की गई तो कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाष में आये। अनुसंधान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अरूण मोहते की जबरन कॉलोनी इंदौर में किराये की दुकान है, जो दुकान का मालिक खाली कराना चाह रहा था क्योकि उक्त दुकान काफी पुराने समय से मृतक के दादाजी द्वारा किराये से ली गयी थी तथा जिसका किराया भी मृतक अरूण मोहते द्वारा नाम मात्र का दिया जा रहा था। दुकान मालिक द्वारा कई बार दुकान खाली कराने के प्रयास किये गये थे। उक्त बिन्दु पर कार्य करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध विक्की पिता महेष सिप्पी तथा अर्जुन पिता ललित पारवाल को पकडा गया।
उक्त दोनो संदिग्धों से सख्ती से विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने अरूण मोहते की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो १. विक्की पिता महेष सिप्पी (२३) निवासी जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर तथा २. अर्जुन पिता ललित पारवाल (२३) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर .३२ बोर का एक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली गयी है तथा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।