Monday, October 31, 2011

मध्यप्रदेष पुलिस खेलों का स्वर्ण जयंती आयोजन ०१ नवम्बर से इंदौर में

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- पुलिस महानिरीक्षक विसबल पष्चिम क्षैत्र श्री डी.एस.सेंगर ने बताया कि स्वर्ण जयंती आयोजन के रूप में समपन्न होने जा रही ५०वीं स्पर्धा दिनांक ०१ नवम्बर से ०४ नवम्बर २०११ तक इंदौर स्थित विभिन्न खेल मैदानों पर संचालित की जायेगी। स्पर्धा की मेजबानी विषेष सषस्त्र बल पष्चिम क्षैत्र द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर ०१ नवम्बर को सायंकाल ०३.०० बजे राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या देवी प्रतिमा के समक्ष सर्वप्रथम खेल मषाल प्रज्वलित कर पुलिस धावकों की टोली को इंदौर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जगत सिंह रवाना करेगें। यह मषाल कृष्णपुरा पुलिया जेल रोड़, पोलोग्राउन्ड चौराहा होते हुए महेषगार्ड स्थित कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी मैदान पहुचेगी जहॉ स्पर्धा का औपचारिक रंगारंग शुभारंभ सायंकाल ०४.०० बजे श्री के.सी.वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक करेगें।
    राज्य स्पर्धा में छः जोनल टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें जिला पुलिस बल जोन जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा इंदौर की चार टीमों सहित विषेष सषस्त्र बल की दो टीमें हैं। कल दिनांक ०१ नवम्बर २०११ को निम्न खेल आयोजित किये जायेगें-

क्रं.    समय    खेल का नाम    लीग मैच    स्थान
१    २०००    बास्केटबॉल पुल-ए    मध्य जोन भोपाल विरूद्व पूर्वी जोन जबलपुर    आरएपीटीसी
२    २१००    बास्केटबॉल पुल-बी    विसबल जबलपुर विरूद्व पष्चिम जोन इंदौर    --०--
३    ०७००    फुटबॉल पुल-ए    पश्चिमजोन इंदौर विरूद्व उत्तरीजोन ग्वालियर    १५वी वाहिनी
४    ०९००    फुटबॉल पुल-बी    विसबल ग्वालियर विरूद्व पूर्वी जोन जबलपुर    --०--
५    १५३०    फुटबॉल पुल-ए    पष्चिम जोन इंदौर विरूद्व विसबल जबलपुर    --०--
६    ०८००    हॉकी पुल-ए    मध्य जोन भोपाल विरूद्व उत्तरी जोन ग्वालियर    प्रथम वाहिनी
७    १०००    हॉकी पुल-बी    विसबल ग्वालियर विरूद्व पूर्वी जोन जबलपुर    --०--
८    १२००    हॉकी पुल-ए    मध्य जोन भोपाल विरूद्व विसबल जबलपुर    --०--
९    १४००    हॉकी पुल-बी    विसबल ग्वालियर विरूद्व पष्चिम जोन इंदौर    --०--
१०    १७००    १०० मीटर फायनल     महिला    आरएपीटीसी
११    १७०५    १०० मीटर फायनल    पुरूष    --०--
१२    ०६००    १०००० मीटर दौड़    पुरूष    --०--
१३    ०७१५    १०००० मीटर दौड़    महिला    --०--
१४    ११००    दौड़ १०० मीटर हीट    पुरूष    --०--
१५    ११३०    दौड़ १०० मीटर हीट    महिला     --०--
१६    १२००    डेक्थलान ४०० मीटर फायनल    पुरूष    --०--
१७        मैराथन फायनल    पुरूष    सुपर कॉरीडोर
                 स्पर्धाओं के कुषल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु १५वीं वाहिनी विसबल परिसर में एक खेल कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक २४१९८८४ है।

०१ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १४ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रूपदास नगर इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहनलाल, कमल, राजू, जयनारायण तथा दिनेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १०.५५ बजे सियागंज रोड़ बैंक के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, विष्णु, श्यामलाल तथा सज्जू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १८.०० बजे नेताजी सुभाष मार्ग इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रवि तथा शेखर चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नूरानी नगर इंदौर निवासी वसीम पिता मोहम्मद युनुस (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को परदेषीपुरा क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी श्रीराम पिता शोभाराम बड़ोदिया (४०) तथा लालापुरा निवासी श्यामलाल पिता सोहनलाल (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की ११०० ग्राम गिली भांग बरामद की गई।   
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे पिपलियाहाना चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बिचोली मर्दाना इंदौर निवासी निरपत पिता प्रताप लोधी (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१४ रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १०.५० बजे संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले इमली बाजार इंदौर निवासी भैरूलाल पिता राजाराम (५४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १६.०५ बजे चितावद काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेन्द्र पिता बाबूलाल (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी रमेष पिता मुन्नालाल टोकनीवाला (५४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।   
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, October 30, 2011

मध्यप्रदेष पुलिस खेलों का स्वर्ण जयंती आयोजन ०१ नवम्बर से इंदौर में

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस महानिरीक्षक विसबल पष्चिम क्षैत्र श्री डी.एस.सेंगर ने बताया कि मध्यप्रदेष पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष इंदौर में होगा। स्वर्ण जयंती आयोजन के रूप में समपन्न होने जा रही ५०वीं स्पर्धा दिनांक ०१ नवम्बर से ०४ नवम्बर २०११ तक इंदौर स्थित विभिन्न खेल मैदानों पर संचालित की जायेगी। स्पर्धा की मेजबानी विषेष सषस्त्र बल पष्चिम क्षैत्र द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर ०१ नवम्बर को सायंकाल ०३.०० बजे राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या देवी प्रतिमा के समक्ष सर्वप्रथम खेल मषाल प्रज्वलित कर पुलिस धावकों की टोली को इंदौर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जगत सिंह रवाना करेगें। यह मषाल कृष्णपुरा पुलिया जेल रोड़, पोलोग्राउन्ड चौराहा होते हुए महेषगार्ड स्थित कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी मैदान पहुचेगी जहॉ स्पर्धा का औपचारिक रंगारंग श    ुभारंभ सायंकाल ०४.०० बजे श्री के.सी.वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक करेगें।
    राज्य स्पर्धा में छः जोनल टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें जिला पुलिस बल जोन जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा इंदौर की चार टीमों सहित विषेष सषस्त्र बल की दो टीमें हैं। हॉकी, हेण्डबॉल, कबड्डी और व्हालीबॉल की प्रतियोगिताएं पोलोग्राउन्ड स्थित प्रथम वाहिनी मैदान में आयोजित की जायेगी जबकि कुष्ती, जूडो मल्हार आश्रम में, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, नेहरू स्टेडियम में, तैराकी की प्रतियोगिताएं महूॅ नाका तरूण पुष्कर में, जम्प एण्ड थ्रो प्रतियोगिताएं १५वीं वाहिनी के महेषगार्ड मैदान में और विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं एरोड्रम रोड़ स्थित आरएपीटीसी मैदान में आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा में जम्प एण्ड थ्रो तथा दौड़ प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेष पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रतियोगी रहेगी। प्रत्येक मैदान पर खेलों का गरिमापूर्ण आयोजन करने हेतु चार अलग-अलग समितिया गठित की गई है जिनमें खेल मैदान प्रबंध समिति और संचालन समिति में मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारी एवं खेल के जानकार कर्मचारियों को मनोनित किया गया है वही सभी खेल मैदानों पर अपायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये इंदौर की विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है।
        स्पर्धाओं के कुषल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु १५वीं वाहिनी विसबल परिसर में एक खेल कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक २४१९८८४ है। इन खेलों का समापन ०४ नवम्बर को सायंकाल १६.०० बजे आरएपीटीसी के महेष गार्ड मैदान पर समारोहपूर्वक किया जावेगा जिसमें मषाल परेड और आतिषबाजी के अलावा खिलाड़ियों का जोषिला निष्क्रमण विषेष आकर्षण होगें। मध्यप्रदेष पुलिस के महानिदेषक श्री एस.के.राउत समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहेगें। राष्ट्रीय पुलिस खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली मध्यप्रदेष पुलिस टीम के लिये दक्ष खिलाड़ियों का चयन भी इंदौर में इसी स्पर्धा के दौरान किया जावेगा। खेल प्रेमी नागरिकों से आग्रह है कि, इन स्पर्धाओं के दौरान अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदानों पर आकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन अवष्य करें।

महिला से बैग छिनकर भागने वाले लूट के दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को फरियादीया शबाना खान पिता मोहम्मद इकबाल खान (२६) निवासी ३४२ जवाहर मार्ग इदांैर की रात्री २०.२५ बजे पटेल ब्रिज से जा रही थी कि तभी बजाज पल्सर मोटरसायकल पर आये दो बदमाषों ने फरियादीया से बैग छिनने का प्रयास किया। फरियादीया द्वारा शोर मचाने पर दोनो बदमाष वहॉ से भाग गये, फरियादीया शबाना ने बदमाषो की मोटरसायकल का नंबर देख लिया था तथा हुलिया पहचान लिया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अतिक अहमद खान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक शेख इब्राहिम खान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मोटरसायकल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाष की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त लूट के दोनो बदमाषो को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमबी/६६४४ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा पकड़े गये उपरोक्त दोनो आरोपियों का नाम पूछते इन्होने अपना नाम १. मोहम्मद असांर पिता अब्दुल सईद (२१) निवासी ७२/८ चंपाबाग इंदौर तथा २. इरफान पिता कमरूद्दीन (२०) निवासी ५३/३ चंपाबाग इंदौर का बताया, जिन्हे सदर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

०१ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ७२ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाग कॉलोनी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अषरफ, साजिद, आरिफ, सलीम, मोहसीन, आबिद, हुसैन, सौरभ, नौषाद तथा युसुफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झूलेलाल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले खुषाल पिता प्रहलाद बंजारा (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे असरावद बुजुर्ग से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता नारायण (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, October 29, 2011

०४ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१९ गिरफ्तारी व ८८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को १९ गिरफ्तारी व ८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर खातीपुरा नाला पुलिया के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बिहारी, रामप्रकाष, पप्पू, घनष्याम, राजू, गौरीषंकर, जगदीष, विष्णु तथा कृष्णा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९,०३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १२३ बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता महेष उर्फ चंगीराम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ७६८ रूपये कीमत की १६८ अद्दी देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे सुखलिया गॉव इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कंडीलपुरा निवासी पप्पू उर्फ महेन्द्र पिता हीरालाल (३२) तथा रिंकू पिता गणेष वर्मा (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८७० रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को १८.४५ बजे सिरपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बापूनगर देवास रोड़ निवासी पंकज पिता तेजप्रकाष (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०३८ रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.४० बजे आरव्हीएम टॉकिज के पास महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुतारखेड़ी निवासी मक्खन पिता मोतीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को १७.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा रोड़ पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी लड्डू पिता जगदीष (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।       
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, October 28, 2011

पुलिस द्वारा, शाजापुर के अपहृत व्यापारी को छुडाया जाकर, अपहरणकर्ता आरोपी को पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने बताया कि षाजापुर के सलारिया गांव के निवासी राजू उर्फ राजेष व्यास व उसके पिता गोकुल अपने गांव से उज्जैन जाने का कहकर दिनांक १३.१०.११ को निकले थे। १४ अक्टूबर की शाम को राजू ने अपने मित्र जीतू को मोबाइल पर बताया कि वह कुछ कार्य से कलकत्ता जा रहा है। दिनांक १८ अक्टूबर को राजू ने जीतू को मोबाइल पर बताया कि उसके साथ धोखा हो गया है, उसे बंधक बना लिया गया है, ०७ लाख रूपयों का प्रबंध करो। गांव वालो को पुनः फोन कर इन्दौर के अपोलो टॉवर पैसे लेकर आने को कहा गया। दिनांक २० अक्टूबर को अपहृतों के परिजनों व्दारा पुलिस को घटना क्रम की जानकारी दी गई।
    एस.एस.पी. इन्दौर व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना तुकोगंज पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया गया। आरोपियो को पकडने एवं अपहृतो को सुरक्षित छुडाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा क्राईम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम मनोज राय एवं टीम ने तुकोगंज पुलिस की मदद से  कार्यवाही शुरू की। आरोपियों व्दारा, अपोलो टॉवर में शेयर व्यापारी अविनाष को रूपये देने हेतु कहा गया था। अपहृतो के परिजन पैसे लेकर अपोलो टॉवर गये, पैसे देते समय क्राईम ब्रांच ने अविनाष को पकड़ा। अविनाष ने पूछताछ में कलकत्ता के दीनदयाल द्वारा अब्दुल मोमीन नामक व्यक्ति द्वारा इंदौर में पैसे भेजने हेतु बताया था।
    निरीक्षक क्राईम जयंत राठौर व थाना प्रभारी तुकोगंज अषोक तिवारी के नेतृत्व में टीम कलकत्ता भेजी गई। कलकत्ता क्राईम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त (अपराध) दमयंती सेन की मदद से संयुक्त अभियान कलकत्ता में चलाया गया। तकनीकी विष्लेषण पर यह पाया गया कि आरोपी अपहृतों को बांग्लादेष सीमा पर स्थित दाषिज दिनाजपुर जिले के कुमारगंज क्षैत्र में रखे हुये है। उनकी जान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आरोपियो द्वारा मांगी गई राषि का आधा हिस्सा रणनीति के तहत्‌ कलकत्ता में दिया गया। आरोपियों की पहचान गोपनीय रूप से की गई। आरोपियों के विष्वास में होने पर २४ अक्टूबर के दिन सियालदह रेल्वे स्टेषन पर ऑपरेषन चलाया गया। आरोपी अब्दुल मोवीन पिता अब्दुल मन्नान निवासी लालगोला जिला मुर्षिदाबाद (पष्चिम बंगाल) को निरीक्षक जयंत राठौर एवं कलकत्ता क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक सलील द्वारा मय रणनीति के तहत्‌ दी गई राषी के धर दबोचा गया।
    थाना प्रभारी तुकोगंज के नेतृत्व में दूसरा दल वर्धमान रेल्वे स्टेषन पर था, जहॉ दबाव के कारण अपहृत राजू व गोकुल को आरोपियों द्वारा छोड़ा गया। अन्य आरोपियों की तलाष में मुर्षिदाबाद में बीएसएफ व स्थानिय पुलिस की मदद से उनके घरों पर दबिष दी गई जो नही मिले थे।
    अपहृत राजू से पूछताछ में आरोपियों के द्वारा उसके परिचित का हवाला देकर पैसे देने के बहाने पष्चिम बंगाल ले जाया गया। वहॉ नारकोटिक्स अधिकारी बनकर उनके साथ मारपीट कर ०७ लाख रूपये की मांग की गई व गॉव में बंधक बनाकर रखा गया।
    पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी अब्दुल मोमीन पूर्व में लखनऊ में ब्राउन शुगर के प्रकरण में बंद हो चुका है। आरोपी अब्दुल मोमीन पूर्व में थाना खजराना क्षैत्र में रह चुका है, थाना खजराना पर उसके विरूद्व नकली नारकोटिक्स अधिकारी बनकर मंदसौर के बद्रीसिंह नामक व्यक्ति को बंधक बनाकर ०४ लाख रूपयें की फिरौती मांगने पर थाना खजराना में अपराध क्रं. ३५९/०९ धारा ४२०,३४२,३८४,१२० बी भादवि का प्रकरण दर्ज हुआ था, उसका ड्रायविंग लायसेंस भी खजराना के पते का बना मिला है।
    आरोपियों के संबंध में म.प्र. के मंदसौर जिले से होना पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों पर पृथक-पृथक १०-१० हजार के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। प्रकरण का खुलासा करने वाले एवं अपहृतों को सुरक्षित छुड़ाने वाले क्राईम ब्रांच इंदौर, तुकोगंज पुलिस एवं कलकत्ता क्राईम ब्रांच ने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हे पुरूस्कृत किया जा रहा है। 

०१ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १५ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ४४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को २.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शास्त्री मार्केट के सामने इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आकाष, राकेष, लाकेष, प्रणव चौकसे, कपिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ००.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अंसारी कॉलोनी पालदा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अकबर, इमरान पिता फिरोज, निखिल, फिरोज, कालू, युसुफ, इमरान पिता अकरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा कुए के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय, शेरू, राहुल, तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कारसदेव नगर आईटीआई स्कूल के पीछे मैदान इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष, राहुल, राजू, कमलेष तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ओमप्रकाष, मनोज, शराफत, मनोहरलाल, नवीन, पंकज,राकेष, मनीष,महेष, राहुल, पूनमचंद, मोहनलाल, धमेन्द्र तथा अनूपकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चौधरी पेट्रोल पंप के पीछे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निसार,संतोष,पीरू,रेवाराम तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को  मुखबिर की सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लखन, महेष पिता नत्थू, मुकेष पिता हिंदू सिंह, अमित पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले षिवकंठ नगर निवासी मोहन पिता मंगू (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाईस्कूल के पीछे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भोला गली महू निवासी अमितेष पिता सोहनलाल (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।       
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, October 27, 2011

उधार दिये रूपए लेने के विवाद में महिला की हत्या


इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २७.१०.११ को दोपहर १.०० के लगभग फरियादी सुनील उर्फ राजेष पिता जयराम उर्फ एकनाथ डोटे नि. गांधी हाल फुटपाथ तथा कीर्ति पति सोनू सोनकर उम्र २० साल नि. लोहा मंडी कच्चे मसानिया, तथा सोनू सोनकर  तीनो गांधी हाल के पास बैठकर खाना खा रहे थे, जो कि कचरा पन्नी बीनने का काम करते है, तभी आरोपी बबलू चौकीदार पिता भूजबल परिहार उम्र ४० साल निवासी गोमा की फेल उनके पास आया और फरियादी सुनील को एक माह पूर्व जमानत के लिये दिये ३००० हजार रूपयो में से बचे १००० हजार रूपए लेने के लिये कहने लगा। सुनील ने दीपावली मनाने के लिये पैसे देने से मना कर बाद में देने के लिये कहा तथा तीनो गांधी हाल से चलकर पुलपर षिव मंदिर के पास आ गया तथा आरोपी बबलू भी उनके पीछे -पीछे आ गया। आरोपी बबलू सुनील की कालर पकड कर झगडा करने लगा तथा दोनो के विवाद को देखकर कीर्ति भी बीच में आ गई तथा सुनील का बचाव करने लगी जिससे आरोपी ने कीर्ति को गालियां देते हुए बीच में से हट जाने को कहा जिससे कीर्ति की भी बहस आरोपी से होने लगी तथा आरोपी बबलू ने अपने थैले में से चाकू निकाल कर गालिया देते हुए कीर्ति को चाकू मारा जो कि कीर्ति की दाहिनी जांघ पर लगा, कीर्ति को सुनील तथा सोनू व्दारा रिक्षे में अस्पताल ले जाया गया तथा बाद में कीर्ति की मृत्यु हो गई। फरियादी सुनील की रिपोर्ट पर से थाना एम.जी.रोड पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा जांच कर अग्रिम आवष्यक कार्यवाही की जा रही है । 

०३ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १० गिरफ्तारी व ४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ३१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआर कम्पाउंड इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र,पल्लू तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, वीरेन्द्र तथा चुन्नीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अषोक नगर का बगीचा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आनंद, राहुल, सुनील तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर काकरिया तिराहा हातोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रिंकु पिता सेवाराम, दिनेष, सगुन, आषीष, दयाराम, को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नन्नूखॉ का बाडा बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भूरा उर्फ धर्मेन्द्र, अर्जुन, विकास, विष्णु पिता भागीरथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५८०रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इमरान पिता मो. अकरम, हमीद पिता मो. शफी, विजय पिता कालू वर्मा, मो.अकरम पिता शेख इब्राहिम, किषोरी पिता इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले करण पिता छगन भील, बंषी भील, रणवीर पिता कमल भील, रवीन्द्र पिता मोहन, राजू, कुंदन पिता राजाराम, फकीरचंद , चुन्नीलाल, कालू पिता मेवालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ५९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा के पीछे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९० प्रिंस नगर निवासी महेष काला पिता तेजराम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर देषी कट्टा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, October 26, 2011

१८ गिरफ्तारी व ६६ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १८ गिरफ्तारी व ६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १५ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १०.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बीजूखेडी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गब्बू पिता हेमराज, राजेष पिता कमल सोनकर, पप्पू पिता गणपत सोनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १९.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर हाट मैदान सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमजान, कमलेष, विषाल, उमाषंकर तथा किषोर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम खुडैल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, बलराम, भीमा, शैलेन्द्र, जगदीष, सुंरेष तथा भूरा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को ८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी पुलिया के पास महू से अवैध शराब बेचते हुये मिले गांगलाखेडी बडगोदा निवासी मो. नासिर पिता मो.सलीम (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ६० लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरसोला पंचायत चौक से अवैध शराब बेचते हुये मिले १८३ सुखलिया निवासी सोमेन्द्र पिता लखनलाल (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१६० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना बडगोदा द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन रोड भगवती ढाबा के पास पिगडम्बर से अवैध शराब बेचते हुये मिले पिगडम्बर निवासी आषीष पिता मनमोहन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५०६ रू कीमत की ४८ क्वाटर  देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २५ अक्टूबर २०११ को ८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी पुलिया के पास महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांगला खेडी बडगोंदा निवासी मो.नासिर पिता मो. सलीम (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, October 25, 2011

०२ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ४० गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ००.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर फूलमंडी हरसिद्धी नगर निगम मैदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले वसीम,लियाकत,मोहम्मद पिता लियाकत, मोहम्मद पिता नाषीर, मोषीन पिता अकील, सलमान पिता सलीम, नौषाद, मोहम्मद पिता वाजिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ५८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तसल्ली ढाबा के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले तसल्ली ढाबा के पास झोपडपट्टी निवासी निर्पत पिता प्रताप लोधी  (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को २२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुगंधा नगर निवासी करण यादव पिता सुरेष यादव तथा सुरेष पिता पृथ्वीपाल यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर जहरीली देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कालोनी एबी रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रमिक कालोनी निवासी राजू पिता बाबूलाल सोनकर (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर रोड बेटमा से अवैध शराब बेचते हुये मिले सागौर निवासी दिलीप पिता राधेष्याम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को ००.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छडौदा रोड गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले रूणजी निवासी राधेष्याम पिता हीरासिंह कलोता  (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०११ को १५.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फूट तालाब के सामने से अवैध शराब बेचते हुये मिले गौतमपुरा निवासी मनोज पिता हुकुमचंद राठौर (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, October 24, 2011

०३ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को ३८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार गवली पलासिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पल्लू, दिनेष, जाकिर, तेजराम, कैलाष तथा विक्रम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद जुबेर, अब्दुल गफ्फार तथा कासीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पितृ पर्वत के पास सांई ढाबा हातोद से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम बड़ा बांगड़दा निवासी सुभाष पिता राधेष्याम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमजी रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७६ सुख सम्प्रदा कॉलोनी निवासी राहुल पिता रंजीत सिंह सिसोदिया (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २३ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजाजी नगर पालदा निवासी तूफान पिता दरयावसिंह (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, October 23, 2011

सोने की चैन छिनकर भागते आरोपिया रंगे हाथ पकड़ी गयी

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १७.३५ बजे फरियादीया शांता पति जी.डी.सोनी (५७) निवासी १७८ टेलीफोन नगर इंदौर की रिपोर्ट पर हरिफाटक झोपड़पट्टी महूॅ निवासी नीता पिता शंकर मराठा (२४) के विरूद्व अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादीया शांता सामान खरीदी करने नंदानगर इंदौर गयी थी। भीड़ का फायदा उठाकर मौका पाकर उपरोक्त आरोपिया नीता फरियादीया के गले से सोने की चैन छिनकर भागने लगी। फरियादी द्वारा देख लेने तथा शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपिया को रंगे हाथो पकडा गया ।
        पुलिस परदेषीपुरा द्वारा आरोपिया नीता पिता शंकर मराठा (२४) निवासी हरिफाटक झोपड़पट्टी महूॅ को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से ०१ सोने की चैन कीमती करीबन ५० हजार की बरामद की गई तथा आरोपिया को न्यायलय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया है।

०३ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को ११ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले उषागंज छावनी इंदौर निवासी अंकीत पिता संतोष कन्नोजे (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १४.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता माधव सोलंकी (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १७.४५ बजे ग्राम रायकुंडा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले हरेसिंह पिता सेवाराम (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर गोल चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर इंदौर निवासी समीर पिता नसीर (२९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६२ सी पंचषील नगर इंदौर निवासी करण पिता भग्गू उर्फ भगवान (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, October 22, 2011

०५ ग्राम गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक २२ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को १४.३० बजे न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी राजू जतेरिया तथा धन्नालाल के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।   
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू गौरी नगर इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०५ ग्राम गांजा कीमती ६० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी राजू पिता बिहारीलाल जतेरिया (४५) निवासी ७४५ न्यू गौरीनगर इंदौर तथा धन्नालाल पिता रामलाल (६०) निवासी १४५ न्यू गौरीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ६६ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ६६ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विक्रम उर्फ नाना पिता भरत सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अक्टूबर २०११ को २१.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाग मंदिर के पास कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले १४ वृंदावन कॉलोनी इंदौर निवासी बाला पिता देवराम (२४), आषीष पिता मनोज शर्मा तथा महेष पिता रामनाथ यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा दिनांक २० अक्टूबर २०११ को २३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४ द्वारकापुरी इंदौर निवासी ललित पिता राजा उर्फ राजेन्द्र (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ पिस्टल ३२ बोर तथा ०१ कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, October 21, 2011

०४ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार बाल विनय मंदिर के सामने परिसर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नितिन तथा चेतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे १ सेक्टर एलआईजी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ऋषि तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रसोमा लेब के सामने भमोरी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता वीरसिंह (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १३.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवती से अवैध शराब ले जाते हुये मिले न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर निवासी रवि पिता रमेष पंवार (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को २०.१५ बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिली यही की रहने वाली सुमन पति प्रेम लोधी (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाड़ा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी कमल पिता लक्ष्मण (२४) तथा सिल्वर कॉलोनी देवास निवासी ओषाब पिता शेख मुख्तियार (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १४.१० बजे बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुकेरी मोहल्ला महूॅ निवासी रईस पिता रषीद (३२) तथा बड़ा बगीचा महूॅ निवासी विनोद पिता गोपाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ छुरा तथा ०१ गंडासा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को ०९.४५ बजे एबीरोड़ मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महूॅ निवासी जादू पिता नाथू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०११ को १९.२० बजे महूॅ इंदौर रोड़ किषनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनियाखेड़ी निवासी रमेष पिता सुभाष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, October 20, 2011



०१ आदतन, ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १३.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर परदेषीपुरा चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गणेष नगर इंदौर निवासी गेंदालाल पिता छोटेलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीत नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ताराचंद्र (३९), रेषमा पति रामानंद (२४) तथा बबीता पति जगमोहन (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२०० रूपये कीमत की ११० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे गोंदीवाला कुऑ चंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले व्यास नगर इंदौर निवासी प्रभात उर्फ पप्पू पिता विक्रम चौहान (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १८.०० बजे झोगालाल पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हरनियाखेड़ी काकड़ निवासी कमल पिता लक्ष्मण (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पालिया निवासी राजेन्द्र पिता जयराम (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, October 19, 2011

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि कल दिनांक १८.१०.११ को पुलिस थाना किषनगंज क्षेत्रांतर्गत पानदा किषनगंज निवासी गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश मांगीलाल ठाकुर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात गब्बू उर्फ मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर (४२) निवासी पानदा थाना किषनगंज के विरूद्व थाना किषनगंज तथा शहर के अन्य थानो पर ०२ हत्या के, अपहरण, आर्म्स एक्ट आदि जैसे कुल ११ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीओपी देपालपुर सालीग्राम संखेड़िया के निर्देषन में थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष मांगीलाल ठाकुर को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ के ०४.३० बजे फरियादी रामेष्वर पिता बाबूराव (४८) निवासी ४९ ए राजनगर इंदौर की रिपोर्ट पर विरेन्द्र पिता भैरूसिंह के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ के ०३.३० बजे फरियादी के पंचमूर्ति नगर इंदौर स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी विरेन्द्र पिता भैरूसिंह ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी विरेन्द्र पिता भैरूसिंह निवासी पंचमूर्ति नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १६.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जगजीवन रामनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिनेष, मुकेष उर्फ संतू तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १९.०५ बजे शंकरपुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बद्दू, रेवा तथा रामसिंग को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मोती चौक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले हरसोला निवासी अनिल पिता पुरूषोत्तम पाटीदार (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संगम नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०८ सी संगम नगर इंदौर निवासी प्रवीण पिता नरेन्द्र तिवारी (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, October 18, 2011

बदमाश अवैध हथियार सहित पकड़ाया

इन्दौर- दिनांक १८ अक्टूबर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि अंजड़ बड़वानी का रहने वाला मदन नामक व्यक्ति अवैध हथियार बेचने की फिराक में डालर मार्केट के पास खड़ा हैं। सूचना पर उप निरीक्षक महेन्द्र परमार व उनकी टीम के सदस्य आरक्षक जितेन्द्र परमार, सुरेश मिश्रा, योगेश को आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया। टीम द्वारा पकड़े जाने पर मदन पिता सोनू चौहान हाल पता नि० अखण्ड नगर इन्दौर के कब्जे से एक ३१५ बोर का कट्टा जप्त किया गया।
        आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम जी रोड सुपुर्द किया गया।

डकैती की योजना बनाते हुए ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग महूॅ नीमच रोड़ धोली पुलिया के मेथवाड़ा पर, कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल द्वारा दो पुलिस पार्टिया बनायी गयी जिसमें सउनि मकवाना, प्रआर. रामचरण, लक्ष्मणसिंह, आरक्षक राजेष पटेल, रामप्रसाद, केषरसिंह, श्रवण, रामविलास तथा जगदीष द्वारा उपरोक्त घटना स्थल महूॅ नीमच रोड़ पहुॅचकर घेराबंदी कर  कार क्रं. एमपी-४१/डी/०१९९ में डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. रफीक पिता अहमद खान (४२) निवासी गांधी नगर उज्जैन २. राजा उर्फ अब्दुल हसन पिता अब्दुल हक (२०) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन ३. विनोद पिता हरदेव कुमावत (२५) निवासी टाटपुरा उज्जैन ४. मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद शमीम (१९) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन तथा ५. शाहिद पिता सलीम खान (२८) निवासी नलियाबाखल उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान तथा कार की तलाषी लेने पर इनके कब्जे से एक ०१ तलवार, ०१ सरिया, ०१ टॉमी, ०२ चाकू तथा ९० लीटर ओपी कीमती ०२ लाख १५ हजार रूपये की बरामद की गई।
        पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट तथा ३४(२) १ क, ४९ ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी राजा उर्फ अब्दुल हसन का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है।

०६ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता बाबूराव जाधव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११७३ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को २२.३५ बजे सैफी होटल के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले दौलतगंज निवासी फारूख पिता नवाब (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को २१.३० बजे रामबाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शाकाल उर्फ ज्वाला पिता जगन्नाथ (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम न्यू गुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले हरभजन पिता नानूराम (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब्जी मंडी नंदलालपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता प्रेमसिंह राजपूत (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १४.४० बजे चंद्रभागा मेनरोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कन्हैया पिता सुरेन्द्र राठौर (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, October 17, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अलवासा रोड़ मार्डन फैक्ट्री के सामने बाणगंगा पहाड़ी के नीचे, कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बाणगंगा राजीव चतुर्वेदी व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना स्थल अलवासा रोड़ से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. राजेष पिता भागीरथ, २. अजय पिता राजकुमार, ३. अष्विन पिता रामधन मराठा, ४. संदीप पिता रामचंद्र चौहान तथा ५. प्रमोद पिता रामनरेष को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक ०३ तलवार, ०१ चाकू तथा ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

३५० ग्राम ब्राउन शुगर कीमती ०५ हजार रूपये की बरामद, ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १७ अक्टूबर २०११ - पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १८.१५ बजे आकाष धानक, राजकुमार चौहान,  मोहम्मद युसुफ तथा अफजल के विरूद्ध धारा २७ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाटर पंप के पास आजाद नगर इंदौर से अवैध रूप से ब्राउन शुगर ले जाते हुये १. आकाष पिता अषोक धानक (२६) निवासी नयापुरा इंदौर, २. राजकुमार पिता नरोत्तम चौहान (२६) निवासी सी १०७ दूसरी पल्टन एपीटीसी बिजासन रोड़ इंदौर तथा ३. मोहम्मद युसुफ पिता जब्बार खान (४०) निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ३५० ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।     पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध धारा २७ एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी अफजल निवासी आजाद नगर इंदौर की तलाष की जा रही है।

बस से बैटरी चुराते हुए ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १८.५० बजे समीर पिता मोहम्मद शमषेर (५०) निवासी २८३ आमवाला रोड़ चंदननगर इंदौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद रहीम तथा हबीब उर्फ रहमान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        कल दिनांक १६ अक्टूबर के १८.०० बजे फरियादी मोहम्मद शमषेर की बस पेट्रोल पंप के सामने फूटी कोठी चौराहा इंदौर पर खड़ी थी। उपरोक्त आरोपियान मोहम्मद रहीम तथा हबीब बस की ०२ बैटरी चुराकर ले जाने लगे। फरियादी व आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर पुलिस की मदद से उपरोक्त आरोपियान को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
        पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान १. मोहम्मद रहीम पिता अब्दुल सत्तार निवासी हरीहर नगर इंदौर तथा २. हबीब उर्फ रहमान पिता फईम निवासी राजस्थान  को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बस की ०२ बैटरी कीमती १० हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ स्थाई, १०७ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १६ स्थाई, १०७ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १८.०५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहामंडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इबादत, अजीज, षिवा, सुनिल, धर्मेन्द्र तथा संजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुबारिक पिता अब्दुल रषीद (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १९.४५ बजे श्री जी वाटिका गार्डन के पास रिंगरोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संजू पिता दिलीप (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को १६.५५ बजे पिल्लेपार चोरल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गंगारा उर्फ सेठू पिता ब्रजलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ चौराहा खजराना से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शांतीनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी अषोक पिता दल्लाजी (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा हाईकोर्ट त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण





इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०११- आज दिनांक १७.१०.११ को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था हाईकोर्ट में चैकिंग के साथ सभी कर्मचारी/अधिकारीयों को ब्रिफ किया गया। इस मौके पर फोर्स के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह रघुवंषी, ट्राफिक निरीक्षक अरविंद तिवारी, ट्राफिक निरीक्षक एच.एस. रघुवंषी, सेनानी होमगार्ड, सुबेदार ईनोद रन्धावा मौजूद थे। पूरे बल ने अपने-अपने कार्य ड्यूटी पर तत्परता से उपस्थिति दर्ज की। जिसमें बम डिस्पोजल स्कवॉड, स्नाईफर डॉग स्कवॉड तथा विडियोग्राफर की मौजूदगी उल्लेखनिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस फोर्स को हर समय अलर्ट रहने का निर्देष दिया गया तथा बताया गया कि तत्परता से कार्य करने पर हर समस्या का समाधान तत्काल सुगमता से संभव हो सकता है।

Sunday, October 16, 2011

चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०४ सोने की चैन बरामद

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज कुमार राय को निर्देशित किया था। इस दौरान श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र का बदमाश अंजुम उर्फ साजिद व उसका एक साथी बबलू उर्फ शाकिर हीरो होण्डा पेशन मो०सा० से चैन स्नैचिंग की बारदात कर रहे है, जो कि पूर्व में थाना जूनी इन्दौर तथा पलासिया में चैन स्नैचिंग बंद हो चुके हैं।
    आरोपियों को पकड़ने के लिये अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम ने निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र०आर० दीपक पंवार, रजाक खान, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी व सैनिक रवि को लगाया तो पेशन मो०सा० से एक संदिग्ध बदमाश अंजुम उर्फ साजिद खान पिता गनी (२२) नि० हिना कालोनी खजराना इन्दौर को टीम ने पकड़कर क्राईम ब्रांच में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी बबलू उर्फ शाकिर नि० देवास के साथ ०४ चैने लूटना कबूल किया। उपरोक्त बदमाष अंजुम उर्फ साजिद की निषादेही पर ०४ सोने की चैन बरामद कर ली गयी हैं। शाकिर की तलाश में कई जगह की गई, किन्तु वह नहीं मिला, उसके मिलने पर और भी चैने मिलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर द्वारा उक्त पुलिस टीम को १० हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गई है।

०७ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२३ स्थाई, १४९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को २३ स्थाई, १४९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल श्रीवास (६८) तथा उमेष पिता गजराज सिंह (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १७.५५ बजे भमोरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, दिगम्बर, प्रदीप, रवि, अभय तथा चिन्टू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, संजय, रमेष, चंदू, कमल तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को ११.५० बजे सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजेन्द्र तथा भोला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुतारखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लक्खू उर्फ लखन पिता पूनमचंद्र (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरलाई चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी डकाच्या निवासी राकेष पिता रमेष (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, October 15, 2011

८४ आटोरिक्षा वाहनों पर तथा १३ टाटा मैजिक वाहनों पर कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने  बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ८४ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।  इस कार्यवाही में आज ४४ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया ,२६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा १४ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में एैसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।
            इस कार्यवाही के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा आज यात्री वाहनो की कार्यवाही के अन्तर्गत १३ टाटा मैजिक वाहनों को रॉग पार्क खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने ,दस्तावेज के अभाव,तथा ओव्हर लोड़  में पकड़ा जाकर थाने में अभिरक्षा में जप्त किया गया । कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।

०२ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२० स्थाई, ०२ फरारी, १३६ गिरफ्तारी व २२५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को २० स्थाई, ०२ फरारी, १३६ गिरफ्तारी व २२५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विदूर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सोनू तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे रामबाग पेट्रोल पंप के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२४ कंडीलपुरा इंदौर निवासी रवि पिता मनोहर वर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमली चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता मुकुन्द (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लॉ कॉलेज इंदौर+ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २९ गुलजार कॉलोनी निवासी अरफराज उर्फ अज्जू पिता सलीम खान (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०११ को ०९.३० बजे पड़ाव चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी हातोद निवासी दिनेष पिता बगदीराम (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, October 14, 2011

ऑटो रिक्षा वाहनो के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११-डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ९१ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।  इस कार्यवाही में आज ४८ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया ,२६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा २२ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में एैसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।

संयोगितागंज पुलिस द्वारा दो नकबजन गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार के बरामद

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-२ श्री महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक ०९/१०/११ को फरियादी नितिन पिता कमल परदेषी (२८) निवासी मयूर नगर गली नं. १० इंदौर अपने घर का ताला लगाकर शाम करीब ०८.३० बजे से १०.३० बजे के बीच भंडारे में गये थे, वापस आकर देखा तो घर का ताला खुला मिला तथा अलमारी का सामान बिखरा पाया। सामान देखने पर सोने, चांदी के जेवरात करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये के चोरी होना पाया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज पर दिनांक ०९.१०.११ को अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना को देखते हुये शुरूआत से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि उक्त चोरी किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा ही की गई है।
        नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज  मोहन सिंह यादव के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.बी.शर्मा, सउनि अषोक सिंह, प्रआर. विक्रम सिंह, आरक्षक सचिन, सतीष, चंदन तथा अमित द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमंत परदेषी तथा रोहित उर्फ गोलू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने फरियादी के मकान से सोने, चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।       
        पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपियो में से एक फरियादी का रिष्तेदार है तथा दूसरा आरोपी उसका दोस्त है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो १. हेमंत पिता विमल परदेषी (२४) निवासी १३/४ कलाली मोहल्ला इंदौर तथा २. रोहित उर्फ गोलू पिता रमेषचंद रायकवार (२२) निवासी मयूर नगर गली नं. १० मकान नं. १५ सी इंदौर को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो की निषादेही पर सोने, चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, बाजूबंद, चैन, मोती, ०१ रानी हार, ०२ हार, ०४ अंगूठी, ०२ जोड़ी कान के टॉप्स, पेंडल, चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

०५ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को ५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेखर, पंकज तथा शेलेन्द्र उर्फ बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २३.१० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लच्छु, अनिल, खुमान तथा आनंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १३.१० बजे ग्राम उमरिया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जोबरा कॉलोनी ग्राम उमरिया निवासी महेष पिता कड़वा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धावली काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता चम्पालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे धीरजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले विजयनगर इंदौर निवासी दीपसिंग पिता ब्रजलाल राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १९.५० बजे नगीन नगर पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही नगीन नगर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता ओमप्रकाष (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यष इंजिनियरिंग चौराहा सांवेर रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद नगर खारचा निवासी विरेन्द्र पिता मोहनलाल (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १३ अक्टूबर २०११ को ११.५५ बजे राजवाड़ा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधा कॉलोनी इंदौर निवासी शेखर पिता राजू वर्मा लोधी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, October 13, 2011

ऑटो रिक्षा वाहनो के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ९१ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।  इस कार्यवाही में आज ४९ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया , २६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा १६ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में ऐसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।

०९ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को ०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचंद मील कंपाउंड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष, प्रकाष तथा सुनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।