इन्दौर - दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि नगर ट्रॅांसपोर्ट के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले दीपक पिता मानसिंह (२०) नि. ३९५/२ भागीरथपुरा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध भॉंग बेचते हुए मिले आनन्द पिता गुरदीप पाल तथा रियाज पिता अब्दुल अजीज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपए कीमत की १किलो ३०० ग्राम भॉंग बरामद की गई ।
पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गा्रम मांचल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सतपाल पिता सुरेषसिंह ठाकुर (२९) नि. माचल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.१५ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया शुभम काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले चेतन पिता मुन्नालाल यादव (२४) नि. चंद्रभागा जूनी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५४० रूपए कीमत की ६१ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमओजी लाइन पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले राजेंन्द्र पिता देवेन्द्र तथा कपिल पिता रमेष नेमा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषीन नगर मेनरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बडकिया सचिन के मकान के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले मोहन पिता हरिभान (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब बेचते हुए मिले नाना पिता मगन मानकर तथा सुरेन्द्र पिता जूजू भील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४३० रूपए कीमत की १२४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गन अलग-अलग स्थान से अवैध शराब बेचते हुए मिले माखन पिता नारायण भील , राजाराम पिता जयराम चमार, तथा संतोष पिता जयराम चमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ९०० रूपए कीमत की १२ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध शराब बेचते हुए मिले समन्दर पिता भैरूसिंह गारी, शंकरलाल पिता सिद्धनाथ, कमल पिता रामचन्द तथा कमल पिता रामाजी गिरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५१० रूपए कीमत की १७लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर ढाबा इन्दौर हातोद रोड से अवैध शराब बेचते हुए मिले कल्लू पिता बाबू (३५) नि. ग्राम फूलकराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० रूपए कीमत की १ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध शराब बेचते हुए मिले राजेष पिता हरींिसह कलोता तथा कचरू पिता दुलाजी नि. ग्राम रलायता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३५ रूपए कीमत की १२९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेडी देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले हरिसिंह पिता भीमसिंह गारी (३२) नि. ग्राम अहीरखेडी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८०रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान से अवैध शराब बेचते हुए मिले जितेन्द्र पिता रामेष्वर तथा आषाबाई पति गणेष लोदी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की १३लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पासीपुरा महू से अवैध शराब बेचते हुए मिले प्रह्लाद पिता धन्नालाल कोरी (४०) नि. कटकट खेडी किषनगंज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपए कीमत की ५लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से से अवैध शराब बेचते हुए मिले अंतर सिंह पिता मूलचंद भील तथा देवीसिंह पिता गणपत भील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ८लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले बद्री पिता किषनलाल साहू (४५) नि. जोषीगुराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १६क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।