Wednesday, March 31, 2010

पानी भरने के विवाद में युवती की चाकू मारकर हत्या, चार के विरूद्ध प्रकरण,एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ मार्च २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक ३१ मार्च ३०१० को सुबह ७ बजे बक्षीबाग कालोनी इन्दौर निवासी पूनम पुत्री त्रिलोकसिह यादव (१८) को आरोपी हुकम पिता भूरेलाल,संजय, कल्लोबाई, तथा चन्दोबाई से पानी की बात को लेकर विवाद हुआ था,इसी वाद-विवाद के दौरान हुकम ने पूनम पर चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के लिये अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा हुकम, संजय, कल्लोबाई तथा चन्दोबाई के विरूद्ध धारा ३०२.३४ भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हुकम पिता भूरेलाल निवासी बक्षीबाग कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि मृतिका पूनम के घर के सामने खुद का नल लगा है जिस पर से मोहल्ले के लोग पानी भरकर ले जाते थे, गर्मी की बजह से पानी कम आने से इन्होने मोहल्ले वालो को पानी भरने से मना कर दिया था, इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व आपस में विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट इनके द्वारा थाने पर नही की गई थी, आज फिर इसी बात को लेकर आरोपी हुकम ने वाद-विवाद किया और उसके परिवार के सदस्य भी आ गये, इसी बीच हुकम ने पूनम के पेट मे तीन-चार चाकू से वार किये, अन्दर के कमरे मे से मृतिका के पिता दौडकर बाहर आये और आरोपी को पकडना चाहा तो वह उन्हे धक्का देकर भाग गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की घेराबन्दी की गई जो कि बडोदा गुजरात भागने की तैयारी मे था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ मे आरोपी हुकम ने बताया कि सब्जी काटने वाले चाकू से पूनम पर हमला किया है, जो मैने खडखडिया पुल के पास फैंक दिया है, जो पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर खडखडिया पुल के पास उपरोक्त चाकू बरामद कर लिया है, तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा शेष आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मधुमिलन टॉकीज के सामने मुख्य मार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर होने से इस मार्ग के यातायात की सुगमता हेतु विशेष यातायात प्रबंध

इन्दौर- दिनांक ३१ मार्च २०१०- मधुमिलन टाकीज के सामने मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर होने से इस मार्ग का यातायात जो कि मधुमिलन टाकीज के सामने से होकर सीधे सरवटे बस स्टेण्ड की ओर जाता था निर्माण कार्य पूर्ण होने तक इस मार्ग पर चलने वाले यातायात को पटेल प्रतिमा की और जाने वाले एंकाकीमार्ग को दो भागो में विभाजित कर पटेल प्रतिमा के पूर्व तिराहे से बायें तरफ मुडते हुए आगे गवली मन्दिर से दाहिने टर्न कर सीधे सरवटे बस स्टेण्ड पहॅुचने की व्यवस्था की गई है,एवं सरवटे बस स्टेण्ड से सभी यात्री बसो को रेल्वे स्टेशन के सामने से रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामने से होते हुए पटेल प्रतिमा से मधुमिलन होकर भेजा जा रहा है। ऐसे समय तक पटेल प्रतिमा से मधुमिलन जाने वाला यातायात पूर्वानुसार संचालित किये जाने की व्यवस्था है।

०१ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ऋषीपैलेस कालोनी चन्दननगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही चन्दननगर इन्दौर निवासी कालू पिता रामप्रसाद भोई (२५) तथा सुदामानगर इन्दौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ग्राम पिगडम्बर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले लालताप्रसाद पिता अमरसिह (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को भीमनगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली अनिताबाई पति कमल पांचाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।     पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ग्राम मौरूद माचल से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले गणेश पिता काशीराम (२८), तथा ग्राम लिम्बोदी निवासी संगीताबाई पति राजेश (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०.-१० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को कोठारी मार्केट के पास पार्किग में लगी गुमटीयो के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही संचार नगर इन्दौर निवासी प्रणय पिता गिरधारीलाल (३८), तथा राजू पिता वीरेन्द्र यादव (३०) को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई ।पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को रूचि सोया फैक्टरी के गेट के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही शिवाजीनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता नानूराम खत्री (५२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा  सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर ३१ मार्च २०१०- दिनांक ३० मार्च २०१० को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा यही २०५/२ यादवनन्दनगर इन्दौर निवासी श्रीमती ज्योतिबाई (२३) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नवीन पिता पे्रमनारायण परमार, ससुर पे्रमनारायण पिता बद्रीलाल परमार, सास उमाबाई पति पे्रमनारायण परमार, तथा देवर विजय पिता पे्रमनारायण परमार के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती ज्योतिबाई को शादी में उसके पिता द्वारा यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी महिला का पति नवीन   परमार, ससुर पे्रमनारायण, सास उमाबाई तथा देवर विजय परमार द्वारा  दहेज मे नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था।पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपिगणो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, March 30, 2010

भारतीय दण्ड विधान के प्रकरणो में पतासाजी की तीन वर्षीय तुलनात्मक जानकारी

इन्दौर-दिनांक ३० मार्च २०१०- जिला इन्दौर मे भारतीय दण्ड विधान की धाराओ के तहत विगत तीन वर्षो में पंजीबद्ध किये गये प्रकरणो में पतासाजी का प्रतिशत निम्नानुसार रहा है, तपतीश किये गये प्रकरणो में आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
१             २            ३                    ४                      ५                           ६                   ७
वर्ष/ प्रकरण/  जिन प्रकरणो में   जिन प्रकरणो मे    जिनप्रकरणोमें/  खात्मा/   पतासाजी प्रकरणो
    संख्या/  १५७बी जाफो     तपतीश की गई     गिर०की गई।            खारजी/          का प्रतिशत
              की कार्यवाही                                                                   पंेिडग/   
               की गई।                            
०७-    १६८७४       ७०          १६८०४          १२५४६                 ४२५८               ७५
०८-       १९५८७   ४२            १९५४५      १३३४१                   ६२०६                ६८
०९-       १८३०६     ६८           १८२३८         १३३४७                  ४८९१                ७३

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर ३० मार्च २०१०- दिनांक २९ मार्च २०१० को पुलिस थाना महू द्वारा यही यादव मोहल्ला महू निवासी श्रीमती कान्ताबाई पति राजू द्विवेदी (३०) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति राजू पिता द्विवेदी मेहरा के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३,२९४ ,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती कान्ताबाई को शादी में उसके पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी महिला का पति राजू मेहरा दहेज मे नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था।    पुलिस महू द्वारा आरोपी राजू मेहरा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैय्‌याजी होटल चौराहा गेट के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले विजयनगर इन्दौर निवासी अशोक पिता इन्द्रलाल यादव (२०), को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को भागीरथपुरा कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी अजय पिता धरमदास चौहान (१९) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को नारायण बाग सदरबाजार इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गणेशबाग कालोनी इन्दौर निवासी सौदानसिह पिता बापूसिह (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को ग्राम उमरिया   से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले गोपाल पिता मोहन पंवार (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को ग्राम गुलावद फाटा से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले महावीर पिता सेनगिरी (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १५ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को फायरिंग रेंज बडगोदा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद सकील, अब्दुल रफीक, मोहम्मद जुबेर, अरफाक, साजिद सरफराज, मोहम्मद साहेब, तथा असफाक को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को ९/२ गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता घनश्याम मीणा, धमेन्द्र पिता घनश्याम मीणा, धापूबाई पति घनश्याम मीणा तथा श्रीनगर काकड इन्दौर निवासी अब्दुल रहीम पिता करीमखान को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७ हजार ४४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई ।पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २९ मार्च २०१० को पिपल्या कुम्हार चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही शिवाजीनगर इन्दौर निवासी राहुल पिता मनोहर (१९), नन्दानगर इन्दौर निवासी अरूण पिता सुदामाप्रसाद , तथा ग्राम निपानिया निवासी संदीप पिता काशीनाथ (३९) को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार ११५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई ।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 29, 2010

आमरोड पर झगड़ा फसाद करते हुए तीन गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० के १३.३५ बजे इमरानखान पिता इन्दूखान (२१) , देवकुमार पिता सुरेशचन्द्र (२१) तथा राहुल पिता प्रहलाद भण्डारी (२२) के विरूद्ध धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा  की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २८ मार्च २०१० के १३.२५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित मधुमिलन टाकीज के पास आमरोड पर तीनो आरोपीगण आपस में लडाई झगडा कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुऐ कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील





इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी भमोरी  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले ग्राम पड़ाव नलखेड़ी जिला शाजापुर निवासी रामबाबू पिता देवेन्द्र (२०), को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व ०२ कारतूस  बरामद किये गये।    पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को वायएन रोड  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले संगमनगर इन्दौर निवासी आदेश पिता कमलाप्रसाद (२५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को भागीरथपुरा  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता धनपाल गोस्वामी (२०) तथा श्रकर कुम्हार का बगीचा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अजय पिता धरमदास चौहान (१९) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को रेल्वे फाटक के पास भागीरथपुरा इन्दौर से हीरोहोन्डा मोटरसायकल एमपी- ०९/एमडी/३०६७ पर अबैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले हरीश पिता अशोक कुशवाह (२२), निवासी जेलरोड इन्दौर तथा अमित पिता राजेन्द्रसिह (२४) निवासी नगर निगम क्वाटर इन्दौर  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २००  रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस बांणगगा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०५ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को गोकुलधाम परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेश, कबीर, तथा हेमन्त को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को जगन्नाथ नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील तथा छगनलाल को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, March 28, 2010

शातिर नकबजन एंव वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार सोने व चॉदी के जैवरात एंव दो पहिया वाहन बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव ने बताया कि, पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा एक शातिर नकबजन धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज पिता लच्छू उर्फ लक्ष्मीनारायण दर्जी नि एम.पी. नगर भोपाल को गिरफ्तार कर मुल्य ७०,००० के सोने व चॉदी के जैवरात बरामद किये गये है, जिनसे नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन मे  थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है ।    पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, शहर में विगत दिनो हुई नकबजनी की घटनाओं की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) मनोजंिसंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा को लगाया गया था। उक्त टीम को आज एक मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने मे तथा उनके कब्जे से ७०,०००/- रू के सोने व चॉदी के जैवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव ने बताया कि आज दिनांक २८.३.१० को मुखबिर से सूचना मिली की २ व र्ा पुर्व थाना मंल्हारगंज मे नकबजनी के अनेक अपराधो मे गिरफ्तार हुये षातिर नकबजन धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज अपने हाथ मे एक बैग लिये हुये यंषवंत रोड जवाहर मार्ग से सराफा की ओर जा रहा है सूचना पर टीम द्वारा सराफा गली के सामने बजाज खाना चौक मे उक्त आरोपी धमैन्द्र उर्फ धर्मू उर्फ पंकज को पकडा जिसके कब्जे से बैग मे रखा आलानकब (ताला तोडने का औजार) व एक पोलिथिन की थैली मे रखे सोने चॉदी के जैवरात जिसमें सोने के २ सोने मंगलसुत्र  , ४ सोने की लोंग , १ सोने की नथ, १ सोने का पेन्डल, १ सोने की चैन , ३ जोड चॉदी की पायजेब, १ चॉदी की कटोरी, १२ जोड चॉदी बिछिया, २१ चॉदी के सिक्के, जूमला किमती ७०,०००/- रूपये के जप्त किये गये है । आरोपी धमेन्द्र के विरूद्ध खण्डवा,इन्दौर,देवास जिले के विभिन्न थानो मे नकबजनी के दर्जनो अपराध दर्ज है, पूछताछ मे अनेक सनसनी खेज वारदातो के खुलासा होने की भी सम्भावना है । उक्त षातिर नकबजन से द्यषहर की अन्य नकबजनी की वारदातो में पूछताछ की जा रही है । थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम प्र.आर. १९४५ षिवकुमार, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आरक्षक ७७८ राजेश शर्मा, का विशेष योगदान रहा है ।एक अन्य कार्यवाही के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर षातिर वाहन चोर तरूण पिता अनिल अग्रवाल उम्र १९ साल नि. १०६ हुकुमचन्द कालोनी इन्दौर को आज दिनांक २८.३.१० को थाना जूनीइन्दौर के विषेच्च पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटर सायकल हिरो होण्डा पेषन डच्.०९.श्रज्.४४६९ बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है, जॉच करने पर उक्त वाहन  आज से करीबन दिन पूर्व जयराम पुर कालोनी क्षेत्र से चौरी गया था , वाहन स्वामी  रवि पिता किषन चेलानी नि. १७७ जयरामपुर कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर थाना जूनीइन्दौर पर अपराध क्र. ३४२/०९ धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है, षातिर वाहन चोर तरूण अग्रवाल से अन्य मोटर सायकल चोरी की वारदातो के संबंध में सघनता से पूछताछ की जा रही है ।

   

०५ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३२ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३२ गिरफ्तारी व १३१जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३२ गिरफ्तारी व १३१जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त तीन गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम देवगुराडिया से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ग्राम आमलाय निवासी रतनलाल पिता शिवलाल कुमावत (४०), ग्राम दतोदा निवासी अशोक पिता कैलाश (३०) तथा ग्राम मालीखेडी निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेशचन्द्र (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९ हजार ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेडीसन होटल के पास रिंगरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले शिवनगर एक्सटेशन इन्दौर निवासी सादाब पिता आरीफ पटेल (२०), गुलजार कालोनी माणिकबाग इन्दौर निवासी मोहसिन पिता हाजी हैदर (२०) तथा १४ कडावघाट इन्दौर निवासी शकील पिता इकरार एहमद (३७) को पकडा पुलिस द्वारा इन तीनो के कब्जे से एक-एक पिस्टल व ११ कारतूस  बरामद किये गये।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०१० को एमआर-१० रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही एमआर-१९ रोड इन्दौर निवासी मनीष पिता बालमिक मराठा (२५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।    पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०१० को ग्राम जलोदिया पंथ देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही जलोदियापंथ निवासी महेश पिता भगवानसिह (२३) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

 पुलिस भवॅरकुआ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ मार्च २०१० को ग्राम लिम्बोदी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम लिम्बोदी निवासी बनीबाई पति सीताराम (५०), ग्राम रालामण्डल निवासी अजय पिता रामचन्द्र (४८), तथा जानकीबाई पति मंशाराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६० क्वाटर,   देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ मार्च २०१० को ग्राम अनूप टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता हेमराज (४७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार २०० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 27, 2010

हत्या के मामलो में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु १५-१५ हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर-दिनांक २७ मार्च २०१०-पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा द्वारा पुलिस थाना लसूडिया क्षैत्र में दिनांक ४ फरवरी २०१० को अज्ञात बदमाशो द्वारा डॉ. वर्षा वर्मा एवं उनके नौकर श्रीराम मोर्य की डेन्टल क्लिीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी थी, पुलिस लसूडिया द्वारा अपराध क्रंमाक ७६/१० धारा ३०७,३०२,भादवि, के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १५ हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा।
        इसी प्रकार दिनांक ५ फरवरी २०१० को १५.१० बजे डायमण्ड टै्रड सेन्टर गलियारे की पार्किंग आर०एस० भण्डारी मार्ग पर अज्ञात आरोपी द्वारा कुलदीप जैन की गोली मारकर हत्या कर उसका बेग जिसमें जेवरात रखे थे, ले गये। जिसके सम्बध में पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्रंमाक १०८/१० धारा ३९४,३०२भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, सूचना देगा/गिरफ्तार करेगा या इससे सम्बधित सूचना देगा जिससे उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसको १५ हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की जाती है। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा।

चोरी करने का प्रयास चार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक २७ मार्च २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को २३ बजे कल्लू पिता देवीप्रसाद (३५) निवासी १०१/२ सर्वहारानगर इन्दौर, प्रदीप पिता बालकिशन (३०) निवासी २७० शिवनगर इन्दौर, भीमा उर्फ भीमू पिता शिवजीराव (३३)निवासी ९८/२ बजरंगनगर इन्दौर,तथा अन्नू पिता बजरंग प्रसाद (४८) निवासी ८५/२ नेहरूनगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० के २२ बजे थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत गोयल बिहार कालोनी इन्दौर स्थित मैदान मे चोरी करने की नियत से घूम रहे थे। जिन्हे पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस खजराना द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व १६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा/जुऑ खेलते हुए ०७ गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैरूबाबा मन्दिर के पास पंचम की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ७६० गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी संजय पिता नामदेव (३६), तथा रामकिशन पिता मुन्नालाल यादव (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को भील कालोनी मूसाखेडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही भील कालोनी इन्दौर निवासी ननीबाई पति प्रकाश भील (३९) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को कैट चौराहा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गजानन्द, बाबूलाल, सुरेश, तथा मुकेश को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को बायपास गोल चौराहा राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले २५ कोहिनूर कालोनी इन्दौर निवासी मोहसिन पिता एहमद खान (१८) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम तराना आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले श्याम उर्फ राधेश्याम पिता भैरूलाल नायक (३०) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ मार्च २०१० को भावना नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भावना नगर इन्दौर निवासी रामकुवॅरबाई पति छीतरमल (४५), ग्राम माछला निवासी चिमन पिता चम्पालाल, तथा ग्राम नायतामुण्डला निवासी अजय पिता रामचन्द्र (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर, ४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम खुर्दी तालाब के पास मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता रामचन्द्र भील (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २६ मार्च २०१० को ग्राम कटकटखेडी किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता नन्दलाल लोध (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 26, 2010

०५ आदतन अपराधी एवं ७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०४ स्थाई, १९८ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा/जुऑ खेलते हुए चार गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी गोविन्द पिता भैय्‌यालाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को अजनोद रोड राजकुमार की चाय की दुकान के पास से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही तेजाजी चौक सांवेर निवासी राधेश्याम पिता सूरजमल (३९) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को को ग्राम दातोदा बाजार चौक से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही दतोदा निवासी देवकरण पिता भैरूलाल ,तथा राजेश पिता भैरूलाल को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को निरंजनपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले पुरानी बस्ती निरंजनपुर इन्दौर निवासी जगदीश पिता अमरीकसिह (३७) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।    पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को कालानी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले केवल पिता श्याम करोसिया (३२) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को रेल्वे क्रासिंग के पास राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी विक्रम पिता बाबूलाल (२३) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद कियां। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को चमन चौराहा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही लोहार पट्टी देपालपुर निवासी विनोद पिता सत्तूचन्द्र लूनिया (३६) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद कियां। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को ग्राम सोनवाय किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही किशनगंज निवासी राजेश पिता प्रभूलालमाली (२५), तथा लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौर निवासी नारायण पिता विष्णु मराठा (३४) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद कियां। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २५ मार्च २०१० को  डीएलएम के पास क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही यही क्षिप्रा के रहने वाले सुखराम पिता मानसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०१० को ग्राम रायकुण्डा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्यामू पिता सखाराम भील (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर २६ मार्च २०१०- दिनांक २५ मार्च २०१० को महिला थाने पर बडलई रोड इन्दौर निवासी रानी पति संजय चौहान (२१) की रिपोर्ट पर पीथमपुर निवासी इसके पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३२३ ,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती रानी की शादी दिनांक २६ अप्रेल २००७ को हुई थी शादी के  समय रानी के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश,द्वारा दहेज मे नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था।पुलिस महिला थाना द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगण पति संजय पिता शंकरलाल, सास सुशीलाबाई पति शंकरलाल, तथा ननद मन्जुबाई पति महेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, March 25, 2010

आरक्षकों की भर्ती वर्ष २०१० की लिखित परीक्षा दिनांक २८ मार्च २०१० (रविवार)

इंदौर जोन के आरक्षकों की भर्ती वर्ष २०१० की लिखित परीक्षा दिनांक २८ मार्च २०१० (रविवार) को प्रातः ०९०० बजे से १२०० बजे तक आयोजित की जायेगी। इंदौर जोन की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा दिनांक ०८ मार्च से १४ मार्च तक नेहरू स्टेडियम एवं डीआरपी लाईन इंदौर में तथा खरगोन रेंज की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा डीआरपी लाईन खरगोन में आयोजित की गई थी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के उपरांत जो उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं उनको जारी प्रवेश पत्र सहित आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु दिनांक २८ मार्च २०१० रविवार को इंदौर में उपस्थित होना है।
आरक्षक भर्ती परीक्षा निम्नानुसार आयोजित होगी :-

क्र    परीक्षा स्थल     भाग लेने वाले अभ्यर्थी/उम्मीदवार
०१    अभय खेल प्रशाल,रेस कोर्स रोड़,तुकोगंज इंदौर     जिला इंदौर, जीआरपी इंदौर, जिला झाबुआ, जिला अलिराजपुर
०२    बास्केटबाल कांपलेक्स,रेस कोर्स रोड़,तुकोगंज इंदौर    जिला धार, जिला खरगोन, जिला बडवानी,
जिला खण्डवा, जिला बुरहानुपर
    परीक्षा का समय प्रातः ०९०० से दोपहर १२०० बजे तक रहेगा। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र, पेड, लेखन-सामग्री की व्यवस्था स्वयं अभ्यर्थी के द्वारा करके आना है। परीक्षा हॉल में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

मोबाइल फोन चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-२५ मार्च २०१०-पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को २१.३० बजे ग्राम गुर्जरखेडा महू निवासी शैलेन्द्रसिह पिता फूलचन्द्र (२५) की रिपोर्ट पर मोहम्मद आजम खान (३५) निवासी पुलिस लाईन के पास महू के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २४ मार्च २०१० को १७ बजे बस स्टेण्ड महू से फरियादी का एक मोबाइल फोन नौकिया कम्पनी कीमती ४ हजार रूपये का आरोपी मोहम्मद आजम द्वारा चुराकर लिया था, जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस महू द्वारा आरोपी मोहम्मद आजम खान को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोबाइल फोन बरामद लिया व प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २१ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पॉच गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाय.एन. रोड तथा गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ४१ देवनगर न्यू पलासिया इन्दौर निवासी संतोष पिता जगन्नाथ (३०), गोमा की फैल इन्दौर निवासी सुरेश पिता कन्हैयालाल बौरासी (३६), २६५ पंचम की फैल इन्दौर निवासी पारस पिता श्रवणकुमार बैरवा (३१) , तथा ६११ गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी अलकेश पिता रमेश (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को कुमावत मोहल्ला हातोद से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही कुमावत मोहल्ला हातोद निवासी जगदीश पिता गिरधारीलाल कुमावत (३२) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को सिटी बस स्टॉप के पास रेल्वे स्टेशन के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले १७/३ जूनारिसाला इन्दौर निवासी शाहीराव पिता हरीशराव (३७) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद की।    पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को राजीव नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले शोकत अली पिता फरीद अली (२५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को कृषि मंण्डी डोगंरगांव से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही ग्राम केलामी मानपुर निवासी दिनेश पिता नानूराम भील (२६) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २४ मार्च २०१० को ग्राम सेमलिया चाऊ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही दोलताबाद निवासी नवलसिह पिता देवीसिह (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस छत्रीुपरा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को मटन मार्केट गली लाबरिया भैरू इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अकाश पिता भारत भील (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को इन्दिरानगर मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता राधेश्याम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।     पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०१० को चमार मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली मैनाबाई पति बलराम  (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, March 24, 2010

सायकल चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-२४ मार्च २०१०-पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को १४ बजे पप्पू पिता नानूराम प्रजापत (३६) निवासी जनता कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर ईश्वर पिता पुजांजी माली (३५) निवासी हुकमचन्द कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २३ मार्च २०१० को १३.३० बजे महेशनगर इन्दौर की स्टेट बैंक शाखा के सामने से फरियादी की एक सायकल कीमती २ हजार रूपये की आरोपी ईश्वर माली चुराकर ले जा रहा था, जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी ईश्वर माली पिता पूंजाजी माली को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा जुऑ खेलते हुए ०६ गिरफ्तार

पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लूनियापुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही हरजिन कालोनी इन्दौर के रहने वाले मिथुन पिता बाबूलाल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रकाश, रमेश, जितेन्द्र, राजूू वर्मा, तथा राजाराम को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को ग्राम कैलोदिया फाटा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही हरिजन मोहल्ला देपालपुर निवासी दिनेश पिता रमेश (३०) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की।    पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ मार्च २०१० को बाजार चौक सांवेर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नन्दू पिता जगन्नाथ (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को हरिजन मोहल्ला देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम हसंनाबाद देपालपुर के रहने वाले जगदीश पिता भगवानसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०१० को धार रोड छत्रीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी रितेश पिता शेखर कंजर (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर २४ मार्च २०१०- दिनांक २३ मार्च २०१० को महिला थाने पर पदमावती कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती चेतना पति जितेन्द्रसिह चौहान (२५) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति जितेन्द्रसिह पिता गजराजसिह चौहान (२७), सास नन्दाबाई पति गजरासिह चौहान तथा देवर संजयसिह पिता गजराजसिह के विरूद्ध धारा ४९८ ए ,३२३,२९४ ,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती चेतना की शादी दिनांक २५ मई २००९ को हुई थी शादी के समय श्रीमती चेतना के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी पति जितेन्द्रसिह पिता गजराजसिह चौहान (२७), सास नन्दाबाई पति गजरासिह चौहान तथा देवर संजयसिह पिता गजराजसिह द्वारा दहेज मे पॉच लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था। पुलिस महिला थाना द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
       

Tuesday, March 23, 2010

चाकू व कट्टा अडाकर लूट करनें वाले दो बदमाश गिरफ्तार

थाना संयोगितागंज पुलिस ने बायपास रोड पर चाकू व कट्टा अडाकर लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार कर गत्‌ १७ मार्च २०१० को आशिष रिजेन्सी के सामने रिंगरोड से मोटरसायकल से जा रहे युवक से लूटी गई मोटर सायकल व मोबाइल फोन कीमती ३५ हजार रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर व दो देशी कट्टे व चाकू बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक १७ मार्च २०१० के २१.१५ बजे राजा राहुल सेन पिता मातादीन सेन (२९) निवासी ११/१ चन्द्रभागा मेन रोड जूनीइन्दौर जो अपनी मोटर सायकल टीवीएस स्टार एमपी-०९/एमआर/६८४६ से रिगरोड होकर पिपल्या हाना की तरफ जा रहा था उक्त घटना स्थल पर दोनो युवको ने चाकू व कट्टा अडाकर उससे उसका मोबाइल फोन एलजी कम्पनी का, उसका एक बेग, जिसमे कुछ कागजात रखे थे, व मोटर सायकल छीन कर भाग गये थे।घटना पर से थाना संयोगितागंज में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई ।
        पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मकरंद देऊस्कर द्वारा प्रकरण की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री पकंज पाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री जैदी एवं उनकी टीम को लगाया ।
        आरोपीगण द्वारा घटना में एक्टिवा गाडी का उपयोग किया गया था अतः टीम के द्वारा एक्टिवा गाड़ी पर ध्यान केन्द्रित किया गया ।  टीम की लगातार की मेहनत और मुखबिरो से पूछताछ पर पुलिस को यह सूचना मिली कि रोषन पिता महेष भेसारे उम्र २१ साल नि. षिवपार्वती नगर पालदा इन्दौर के पास एक्टिवा गाडी है और उसका एक साथी दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी उम्र १७ साल नि. ग्राम जामनिया भी उसके साथ रहता है ।
        तब पुलिस द्वारा अपना ध्यान दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी पर केन्द्रित कर उसकी निगरानी की गई, तो दो दिन की निगरानी पर दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आयी, जिस पर से संतुष्टि होने पर पुलिस द्वारा रोषन पिता महेष भेसारे एवं दिनेष पिता मनोहर गोस्वामी को पकडकर थाने लाकर सघन पूछताछ की और दोनो आरोपियों से उपरोक्त लूटी गई मोटर सायकल, एलजी कम्पनी का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर व एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है। दोनो आरोपियो से अन्य लूट के मामलो मे पूछताछ की जा रही है, और वारदातो की पतारसी होने की संभावना है पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा उक्त अपराध का पता लगाने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जा रहा है ।

दोनो भाईयों द्वारा अजनवी फिल्म से पे्ररणा लेकर एक को मृत बताकर १५ लाख बीमा राशि हड़पने के लिए ट्रक मे सवारी बिठालकर हत्या, दोनो भाई गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक २३ मार्च २०१० - दिनांक १८ जून २००९ को रात्री मे ११ बजे मे सिमरोल पुलिस को केसरीमल पिता फूलचन्द्र कुमावत निवासी ग्राम सिया थाना बीएनपी देवास ने सूचना दी कि मैं ट्रक नम्बर एमपी०९/केडी ८८४५ में कैला भरकर बुरहानपुर से इन्दौर जा रहा था। ट्रक में मेरा भाई सुनील केबिन मे सो रहा था और मै ट्रक चला रहा था, करीबन रात्री ११ बजे बाई घाट पर ट्रक में स्पार्किंग होने से अचानक आग लग गई। मैने अपने भाई को उठाया पर व नही उठा मै जान बचाकर ट्रक से निकल कर आया हॅू। ट्रक जल रहा है, मेरा भाई सुनील उसी मे जलकर मर गया है। सूचना पर तुरन्त पुलिस मौके पर पहुॅेची फायर ब्रिगेड बुलाई गई, ट्रक पूरी तरह से जल गया, तब आग बुझी ट्रक मे से जला हुआ शव निकाल कर पी०एम० कराया गया, तथा मर्ग जॉच की गई । मर्ग जॉच के दौरान सूचना मिली कि मृतक सुनील जिन्दा है, इस सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि सुनील जीवित होंकर अपने गांव में आता-जाता है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी सिमरोल सी.बी.एस.चढार के नेतृत्व में सउनि परिहार, सउनि, गोयल प्रधान आरक्षक विष्णु पंवार, आरक्षक संजयशर्मा, द्वारा मोहन पाटीदार, तथा राज मोर्य की टीम बनाई , ग्राम सिया में सूझबूझ से आरोपी सुनील पिता फूलचन्द्र कुमावत, व केसरीमल पिता फूलचन्द कुमावत की घेराबन्दी कर पकडा। पूछताछ मे जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपियो ने बताया कि हमने अजनवी फिल्म से पे्ररणा लेकर योजनाबद्ध तरीके से १५ लाख रूपये का एलआईसी से सुनील कुमारावत का बीमा कराया। बीमा करने के बाद बुरहानपुर से इन्दौर के बीच ट्रक क्रमाकर एमपी०९/केडी ८८४५ में कैले भकर लाते समय देशगांव व धनगांव के बीच एक अज्ञात सवारी को बैठाया और ट्रक में व्हील पाने से उसकी हत्या कर के बाई घाट चौरल में ट्रक पर डीजल छिडक कर जला दिया, सुनिल को मृत घोषित कर गांव में उसका अंतिम सस्कार कर दिया तथा बीमा की राशी लेने के लिये प्रयास किया गया। आरोपी से पूछताछ कर अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश किया गया ,आरोपियो द्वारा बताये स्थल पर जानकारी ली गई तो दौडंवा निवासी रेमसिह पिता खूमसिह भीलाला के गुम होने की सूचना थाना भीकनगांव में दर्ज होना पायी गई।ं

०२ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा जुऑ खेलते हुए सात गिरफ्तार

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०१० ७ ओम बिहार कालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले राजेश पिता नारायण प्रसाद, पवन पिता अशोक, सोरभ पिता जगदीश, तथा कमलराज पिता पापा सोनी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८ इजार २९० रूपये नगद व एक टीवी, लेपटॉप, १५ मोबाइल, ५ केलक्यूटर व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०१० को पेट्रोल पम्प के पास पार्क रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले इम्तियाज, यासीन, सागीर, सिकन्दर, साबिर, तथा मुकेश को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०१० को उदयपुरा  इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही नरसिह बाजार इन्दौर निवासी मोहम्मद रमजान पिता मोहम्मद अली अकबर, अजीज खान पिता इकबाल खान,  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९९५ रूपये नगद सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०१० को ग्राम गायकवाड किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही ग्राम बोरखेडा मानपुर निवासी धीरज पिता हजारीलाल (३५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।      पुलिस किशनगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ मार्च २०१० को वायपास रोड सांवेर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही रामसिह का ढाबा सांवेर निवासी मनीष पिता गोविन्दसिह (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।     पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०१० को ग्राम रायकुण्डा मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले माधू पिता सौभानसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर २३ मार्च २०१०- दिनांक २२ मार्च २०१० को महिला थाने पर ८७८ बोहरी सदर मन्दसौर निवासी डिम्पल शर्मा पति ओमप्रकाश शर्मा (२८) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति ओमप्रकाश, मुन्नीबाई, नीताबाई तथा राकेश के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३ ,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती डिम्पल शर्मा की शादी दिनांक १७ अप्रेल २००८ को हुई थी शादी के  समय श्रीमती डिम्पल के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति  ओमप्रकाश, मुन्नीबाई, नीताबाई, तथा राकेश दहेज मे एक लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था। पुलिस महिला थाना द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार दिनांक २२ मार्च २०१० को महिला थाने पर श्रीमती प्रिया पति नवीन काले (२४) निवासी भोले बिहार कालोनी कोदरिया थाना किशनगंज की रिपोर्ट पर ४०६ आवास बिहार कालोनी उत्तराखण्ड निवासी इसके पति नवीन काले, ससुर मधुकुमार, सास सुलोचना बाई, के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३२३ ,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती प्रिया की शादी दिनांक २९ अक्टूबर २००९ को हुई थी शादी के  समय श्रीमती प्रिया के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी आरोपी महिला का पति  नवीन काले, ससुर मधुकुमार, सास सुलोचना बाई, दहेज मे एक लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था। पुलिस महिला थाना द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 22, 2010

पुलिस विभाग में विभागीय पदोन्नती परीक्षा

मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस विभाग में स्वीकृत पदो की संख्या बढाऐ जाने पर विभाग में बढे रिक्त पदो की संख्या पर विभागीय पदोन्नती परीक्षा आयोजित की गई। श्री वैष्णव उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय राजमोहल्ला इन्दौर में दिनांक २० मार्च २०१० को जिला इन्दौर के लिये आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नती हेतु जिला इन्दौर के कुल ४१० प्रतिभागियों ने अपना भविष्य आजमाया एवं दिनांक २२ व २३ मार्च को इन्दौर रेंन्ज के लिये हुई प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नती हेतु जिला इन्दौर, धार, झाबुआ, एवं अलीराजपुर से कुल २९५ प्रधान आरक्षक प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया।

बहला फुसलाकर बालक का अपहरण आरोपी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को २१ बजे १३ मयूरनगर मूसाखेडी इन्दौर  निवासी गोपाल पिता हरचन्द (२४) की रिपोर्ट पर १४८ हीरानगर इन्दौर निवासी अजय पिता कन्हैयालाल (३६) के विरूद्ध धारा ३६३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि घटना दिनांक २१ मार्च २०१० को १९ बजे १११ ई १३ मयूरनगर इन्दौर से फरियादी गोपाल के दो वर्षीय पुत्र कुणाल को आरोपी अजय पिता कन्हैयालाल द्वारा बहला फुसलाकर ले जा रहा था, जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस द्वारा आरोपी अयज पिता कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को गणेश मन्दिर पार्किंग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही यही जय बजरंग नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता लक्ष्मीनारायण (१९), तथा विनोद पिता लक्ष्मीनारयण (२२) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक छूरा बरामद किया गया।     पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को ग्राम गायकवाड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिल यही के रहने वाले बसन्त पिता रमेश लोध (२१) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २१ मार्च २०१० को वीरसावरकर नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ब्रजविहार कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता नरसिह पाटीदार (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को ग्राम खुर्दी मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नीलेश पिता बाबूलाल (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, March 21, 2010

पांच वर्षो से फरार शातिर चोर गिरफ्‌तार, दो मो०सा० बरामद

    पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने अपराध करके फरार बदमाशों को प्राथमिकता के आधार पकड़ने हेतु निर्देषित किया था, जिस पर उन्होंने क्राईम ब्रांच के अति० पुलिस अधीक्षक  अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को ऐसे अपराधियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित करने हेतु टीमों को पाबंद करने हेतु आदेशित किया गया था।
        इसी बीच सूचना मिली कि सन्‌ २००५ में पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा सात नकबजनों को गिरफ्‌तार कर उनके कब्जे से कुल ६ प्रकरणों में चोरी गये सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये थे, किन्तु उस गिरोह का सरगना भगवानसिंह पिता रामसिंह निवासी बुद्ध नगर इन्दौर घटना समय से ही फरार चल रहा हैं एवं इस बीच वह अपना नाम बदलकर सुनील रख लिया हैं। जिसे पकड़ने के लिये सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, प्र०आर० जगदीश, आर० विनोद शर्मा, जितेन्द्रसिंह, अरविन्द द्विवेदी को लगाया गया। टीम को आज सूचना मिली की बदमाश भगवानसिंह एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर जिस पर एमपी ०९ जेके ६९७३ नंबर लिखे हैं, से महू नाके की ओर से जबरन कालोनी की ओर जा रहा हैं, सूचना पर से टीम द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनंद यादव से मदद ली जाकर उनकी टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी भगवानसिंह पिता रामसिंह चौहान उम्र २१ साल नि० ४३५ बुद्ध नगर इन्दौर को पकड़ा जाकर आरोपी के पास मिली मो०सा० के संबंध में पूछताछ किया गया तो आरोपी ने उसे इन्दौर शहर से ही चुराकर लाना बताया, जिसने पूछताछ पर सन्‌ २००५ में अपने साथी १. सुभाष पिता साधुराव मराटा २. विजय पिता श्यामराव ३. मनोहर पिता मधुकर राव ४. संजय पिता रामचंद्र ५. धरमपल उर्फ धम्मा पिता नामदेव ६. सिद्धू पिता महादेव के साथ मिलकर अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई नकबजनियों के संबंध में उसके हिस्से में आया माल इन्दौर शहर में ही अपनी मां गीताबाई के माध्यम से बेचना बताया। आरोपी ने एक अन्य मो०सा० हीरो होण्डा स्प्लेण्डर जेसी ६१८१ को भी चुराकर लाना बताया जो बरामद पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा की गई हैं । आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं, जिससे अन्य नकबजनी व वाहनचोरी की घटनाओं की जानकारी मिलने की संभावना हैं। आरोपी पुलिस थाना अन्नपूर्णा के १. अप०क्र० ६४/०५ धारा ४५७,३८० भादवि, २. अप०क्र० ११३/०५ धारा ४५७,३८० भादवि ३. अप०क्र० २४०/०५ धारा ४५४,३८० भादवि में दिनांक ११.६.०५ से फरार चल रहा हैं। आरोपी को पुलिस थाना अन्न्पूर्णा के सुपुर्द किया जा रहा हैं।

अवैध रूप से संग्रह कर डीजल पेट्रोल बेचने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० के २१.३० बजे ग्राम कुडाना निवासी जीवन पिता अर्जुन खाती, सांवेर निवासी सुनील पिता राधेश्याम खाती, तथा खजराना इन्दौर निवासी समीम पिता साहबुउद्धीन तथा ग्राम जागीर बरलाई इन्दौर निवासी दीपक पिता चन्दीलाल के विरूद्ध धारा ३/७ ई.सी. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।     पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि सांवेर रोड ग्राम कुडाना में अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल की बिक्री की जा रही है, इस सूचना पर सांवेर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० के १९.३० बजे ग्राम कुडाना सांवेर रोड से उपरोक्त चारो आरोपियो को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध रूप से बिक्रय के लिये संग्रह कर रखा १४० लीटर डीजल, व ४० लीटर पेट्रोल बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १०२जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व १०२जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त दो गिरफ्तार

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० को सिख मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी तुलसीराम पिता बाबूलाल (२८), तथा सोमनाथ की जूनीचाल इन्दौर निवासी रामसेवक पिता झुरीलाल (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० को जी.जी. टावर एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही गुरूकुल कालोनी राऊ निवासी दिलीप पिता हीरालाल यादव (१९) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० को निरजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिल ग्राम बारोली निवासी तेजराम पिता रामलाल (२६) , तथा ग्राम कन्नौद निवासी कालू पिता रघुनाथ सिह बंजारा (२१) को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की गई।    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २० मार्च २०१० को कुलकर्णी का भटटा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता तुलसीराम (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २० मार्च २०१० को नगीननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही यही के रहने वाले राजेश पिता भवॅरलाल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २० मार्च २०१० को ग्राम अजनोद सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम बडोदिया खान निवासी सोनू पिता कालूसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।




       

Saturday, March 20, 2010

गांजें की तस्करी में लिप्त दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० के १४.३० बजे नीम चौक गोतमपुरा निवासी मुकेश पिता मांगीलाल (२०) तथा जितेन्द्र पिता मांगीलाल विरूद्ध धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १९ मार्च २०१० को दोनो आरोपीगण मोटर सायकल एमपी ०९/३१६७ पर अवैध रूप से गांजा ले जाते पकडा गया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत का तीन किलो गांजा बरामद कर किया गया है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, १फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १ फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १ फरारी, ५० गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा जुऑ खेलते हुए ०९ गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को नलवखा सुशान्त लॉज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेन्द्र, अनिल, कमल, सतीश तथा मोहन को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को १६४ गणेशपुरी कालोनी खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले राजू पिता भालचन्द्र जायसवाल (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३०० रूपये नगद व दो टी.वी. एक सी.सी.टी.वी. कैमरा, एक टैपरिकार्ड, तथा तीन मोबाईल फोन व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को ट्रान्सपोर्ट नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही राजनगर इनदौर निवासी दिनेश पिता सदाशिव, तथा मनीष पिता राजपुरी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को कृष्णपुरा छत्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता सुरेन्द्र (२२) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १९ मार्च २०१० को मेधदूतनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिल जिला देवास नगर जितेन्द्र पिता मांगीलाल (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।





       

Friday, March 19, 2010

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

इदौर दिनांक १९ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा द्वारा इन्दौर झोन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज श्री पवन श्रीवास्तव, एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन के साथ बैठक ली, जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी, पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा उपस्थित थे। बैठक में अपराधो की समीक्षा की गई, एवं आगामी समय में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशानिर्देश दिये गये। आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं अवैध हथियारो को पकडने के लिये विशेष मुहिम चलाने की हिदायत दी। हिस्ट्रीशीटर एवं फरार अपराधियो के विरूद्ध   कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धारा १५५ की रिपोर्ट पर सम्बधित नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा समीक्षा करने के निर्देश दिये। महिलाओं व बच्चो के मर्गो की समीक्षा  नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा करने के दिशानिर्देश जारी किये गये। गुमइंसानो के प्रकरणो में विशेष रूचि लेकर जॉच पडताल करने की हिदायत दी। अन्धेकत्लो के प्रकरणो को सुलझाने के लिये विशेष टीम गठित कर विवेचना करने की सलाह दी। जिलो में यातायात व्यवस्था सुधारने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। ए.जे.के. के प्रकरणो की जॉच एक माह में पूर्ण करने एवं उनकी समीक्षा पुलिस अधीक्षको द्वारा करने के निर्देश दिये गये। राहत सम्बधी प्रकरणो में सम्बधितो को राहत समय पर प्राप्त हो जाये, ऐसा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

चोरी करने के लिए घर मे घुसे दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० के १४.३० बजे अजयसिह पिता भैरूसिह पाटील निवासी रघुवंशी कालोनी मांगलिया की रिपोर्ट पर  जिला उज्जैन के रहने वाले कैलाश पिता भगवानसिह तथा जिला देवास के रहने वाले किशन पिता ताराचन्द के विरूद्ध धारा ४५७.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ मार्च २०१० की रात्री मे फरियादी के मकान का ताला तोडकर चोरी करने की नियत से अन्दर प्रवेश कर सभी सामान बिखेर दिया फरियादी को मालूम पड जाने पर दोनो आरोपी कैलाश व किशन को मौके पर ही पकड लिया । पुलिस क्षिप्रा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १८ मार्च २०१० को एम.आर.१० रोड इन्दौर से मोटर सायकल क्रमांक एमपी-०९/एमटी/०६६० पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी अचल पिता अशोक तिवारी (२२), तथा अमित पिता नारायण (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार रूपये कीमत की चार पेटी देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को ग्राम महाराजगंज खेडा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम महाराजगंज खेडा निवासी रायसिह पिता राणजीतसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त तीन गिरफ्तार

 पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को ग्राम रायकुण्डा मानपुर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ग्राम रायकुण्डा मानपुर निवासी सुरो पिता नारायण, पूनमचन्द पिता मुरारीलाल, रामकरण पिता शिवनारायण  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित, पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर १९ मार्च २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को १३ बजे सारिका पति लोकेश कुशवाह (२७) निवासी परदेशीपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति लोकेश कुशवाह, ससुर कैलाश कुशवाह, तथा सास ताराबाई पति कैलाश कुशवाह के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती सारिका बाई को शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसका पति, ससुर व सास आये दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।     पुलिस परदेशीपुरा द्वारा उपरौक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

 

Thursday, March 18, 2010

क्र० कोर्ट का नाम फौ०मु०नं० प्रकरण का नाम आरोपी का नाम जमानत तारीख कीमत आरोपी वकील का नाम

                               
क्र०    कोर्ट का नाम    फौ०मु०नं०    प्रकरण का नाम    आरोपी का नाम    जमानत तारीख    कीमत    आरोपी वकील का नाम   
१    श्रीमती शुभ्रासिंह    २५२८९/०९    थाना भंवरकुआ बनाम दीपक बगैरह    विजय    १७.२.१०    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२    जे.एम.एफ.सी.    ४४६/१०    थाना पंढरीनाथ बनाम मो० हारून    बाजिद, हारून, शाकिर        पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३    सी.जे.एम.    २३२७/०२        लल्ला        बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४    श्रीमती वंदना जैन    ७६९/०९        रमेश        पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५    श्रीमती शुभ्रासिंह    ७९३/०४        हरिशंकर        दो हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
६    श्रीमती सोनल पटेल    १४७०३/०९    थाना राजेन्द्र नगर बनाम अस्सू आदि    राकेश     १७.३.१०    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
७    श्रीमती वंदना जैन    ११३२३/०८        विक्रम        पचास हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
८    के.सी. गर्ग सेशन जज    एसटी नं. ३१६/०९    परदेशीपुरा बनाम धरमू     धरमू    १५.३.१०    पच्चीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
९    अति० सीजेएम    अप०क्र० १४५/१०    थाना लसूडिया बनाम बनेसिंह    राजूबाई        सात हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१०    सुश्री तृप्ति पांडे    ४५१६१/०७    थाना बाणगंगा बनाम अशोक    अशोक    २७.१.१०    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
११    संजीव कुमार गुप्ता    ८९९६/०९, ८९९७/०९        हिम्मतसिंह    १.२.१०.    एक लाख रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१२    संजीव कुमार गुप्ता    ९६११, ९६१२/०९    ु    पेमेन्द्र        पन्द्रह हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१३    एस०पी० जोशी    ६८११/०७        हुसैन खान    ९.३.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१४    विशेष न्यायालय एससी/एसटी    ७३/०७        महेश, सोनू        साठ हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१५    विवेक सक्सेना    अप०क्र० १०४/१०    एरोड्रम बनाम धर्मेन्द्र     धर्मेन्द्र        दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१६    एस.के. जोशी    ४१४१/१०        दिनेश    १०.३.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१७    एस.के. जोशी    ८५३/०५        दिनेश    ४.२.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१८    आर्शीवाद भिलाला    १११२०/०८    थाना चंदननगर    पिन्दू, नीलेश        पन्द्रह हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
१९    समीर कुलश्रेष्ठ    २९०७२/०८    बाणगंगा बनाम पंकज आदि    पंकज    १०.३.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२०    एस.के. जोशी    १२५८३/०७        अब्बास    ९.३.१०.    सात हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२१    अशोक कुमार शर्मा    ३३६२/१०    थाना एमआयजी बनाम सोनू            बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२२    जे.एम.एफ.सी.    अप०क्र० ६३/१०        दामोदर    ८.३.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२३    श्रीमती सोनल पटेल    ४८०/०५        काशी प्रसाद, महेश        बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२४    श्रीमती सोनल पटेल    १८१०/०३    थाना खुड़ैल बनाम रउफ     हनूफ, किशोर    ४.३.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२५    श्रीमती वंदना जैन    ४२२१/०६        जीतू    २६.२.१०.    पच्चीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२६    विवेक सक्सेना    अप०क्र० ९१/१०    एरोड्रम बनाम पंकज    रजनीश    ३.३.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२७    पी.पी. मेहरा    ४९६०७/०६            ४.३.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२८    जे.एम.एफ.सी.    १५०८२/०९            २.३.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
२९    एस.के. जोशी    ८६१२, ८६११, ८४१४, ८४६६, ८४६५, ८४६७/०९        मंचल जैन    ५.२.१०.    तीन लाख रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३०    संजीव जैन    १२८०/०९            २५.२.१०.    बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३१    संजीव जैन    २४४७६/०६            २४.२.१०    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३२    विवेक सक्सेना    २८५८९/०९        गिरीश    २३.२.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३३    जे.एम.एफ.सी.    ६२/१०        मो० हुसैन    २३.२.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३४    आर्शीवाद भिलाला    अप०क्र० ११५/१०    थाना मल्हारगंज     सचिन    १९.२.१०.    पन्द्रह हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३५    संजीव कुमार गुप्ता    २४७७९/०८        मलखान    १५.२.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३६    संजीव कुमार गुप्ता    २९५७७/०९        सीताराम सोनी    १८.२.१०    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३७    अशोक कुमार शर्मा    अप०क्र० ८६/१०    थाना संयागितागंज    अंशुल        पन्द्रह हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३८    अशोक कुमार शर्मा    अप०क्र० १८५/१०            १७.२.१०.    बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
३९    अति० सीजेएम    २५४९/१०    थाना लसूडिया बनाम अजय    दिलीपसिंह, रवि, बालाराम, अजय    १५.२.१०.    बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४०    रेल्वे मजिस्ट्रेट    ०३/१०        प्रताप    १०.२.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४१    सुश्री तृप्ति पांडे    ३०५१२/०८    रमेश बनाम ओमप्रकाश        ५.२.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४२    श्रीमती सोनल पटेल    ४५६४/०९    थाना अन्नपूर्णा बनाम पप्पू आदि    पप्पूू    १८.१.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४३    सुश्री तृप्ति पांडे    १२५९५/०४        विजय    ४.२.१०.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४४    सुश्री तृप्ति पांडे    १८३२/०३    थाना खुड़ैल बनाम तेरसिंह    सुमेरसिंह    २८.१.१०.    बीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४५    १२ वे अपर जिला जज    १२८०/०९    थाना अन्नपूर्णा बनाम मनोज            दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४६    आर्शीवाद भिलाला    ४११३४, ४०८२, ४०८३, ४११३३, ४२४१७,४२४१६/०७        प्र०आर० मो० इलियाज व रेणु        एक लाख दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४७    जे.एम.एफ.सी.    १३९५०/०९        प्रकाश    १८.१२.०९    पच्चीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४८    आलोक प्रतापसिंह    २८६५४/०९        भीमेश        पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
४९    संजीव जैन    २८४७१/०९    लसूडिया बनाम राजेश    राजेश        पच्चीस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५०    संजीव कुमार गुप्ता    १७/१०    जूनी इन्दौर बनाम राहुल    राहुल        पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५१    सुश्री तृप्ति पांडे    २९६२९/०९    थाना सराफा बनाम गोपाल    गोपाल    ६.१.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५२    श्रीमती वर्षासिंह    ७२७३/०८    अरविन्द बनाम रवि        १२.११.०९.    पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५३    सुश्री तृप्ति पांडे    ८१०७/०७    थाना बाणगंगा बनाम यदुवेन्द्र    दीपक    ६.१.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५४    विवेक सक्सेना    २६५८७/०९        इमरान     १७.३.१०    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५५    श्रीमती वंदना जैन    ५२६१/१०        विशाल        पांच हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   
५६    श्रीमती सोनल पटेल    २१४०३/०८    धनबहादुर बनाम श्रीमती अर्चना     धन बहादुर    ९.३.१०.    दस हजार रू०    राजेन्द्र कुमार वर्मा   

नकली जमानत देने वाले गिरोह का पर्दाफाष, वकील भी गिरफ्‌तार

पुलिस को पिछले काफी समय से न्यायालय में फर्जी जमानत देने वालों की जानकारी मिल रही थी, जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर को निर्देशन मे क्राईम ब्रांच के अति० पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फर्जी जमानतदारों के गिरोह को पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच की टीम लगाने के लिये निर्देषित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान के नेतृत्व में आरक्षक बलराम तोमर, राजभान, गणेष पाटिल, राजकुमार भदौरिया, विष्वास पाण्डे को योजनाबद्ध तरीके स फर्जी जमानतदार गिरोह का पर्दाफाष करने हेतु लगाया गया। आर० गणेष पाटिल व बलराम तोमर को न्यायालय भेजकर गोपनीय तौर से फर्जी जमानतदार की जानकारी प्राप्त कराई गयी तो ज्ञात हुआ कि कुछ वकील फर्जी पावती तैयार कर तहसीलदार की फर्जी सील लगाकर न्यायालय में जमानतें कराते हैं, जिसमें मुख्य रूप से राजेन्द्र कुमार वर्मा का नाम सामने आया। आरक्षक राजभान तथा विष्वास पाण्डे को राजेन्द्र वर्मा वकील पर निगाह रखने हेतु भेजा गया। इस टीम ने बताया कि वर्मा जी अपने सूटकेस में फर्जी ऋण पुस्तिकाएं एवं शासकीय सीलें रखते हैं।    सूचना की तस्दीक सही होने पर थाना प्रभारी एम०जी० रोड श्री यू०पी०एस० चौहान, सउनि रत्नेष त्रिपाठी, सउनि आर०के० बोरासी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम तैयार कर श्री राजेन्द्र वर्मा वकील का कोर्ट से निकलने का इंतजार करने लगे। शाम करीब ५ बजे वर्मा जी अपनी मो०सा० से सूटकेस लेकर निकले उनका पीछा कर पत्थर गोदाम रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया उनका सूटकेष चैक करने पर उसमें कई फर्जी ऋण पुस्तिकाएं एवं तहसीलदार इन्दौर, तहसीलदार देपालपुर व अन्य शासकीय सीलें भी मिली, जिस पर से थाना एमजी रोड पहुंचकर धारा ४२०, ४६७, ४७१,४६८ भादवि के अंतर्गत प्रथम दृष्टया कार्यवाही प्रारंभ की गयी।   धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण द्यषर्मा  निवासी ११/११ परदेषीपुरा इन्दौर , भागचन्द्र पिता छोटेलाल निवासी पाटनीपुरा इन्दौर तथा हरिओम पिता नन्दूलाल चन्द्रवंषी निवासी बोलाय कला षाजापुर का रहने वाला है । तीनों व्यक्ति कई बार न्यायालय में फर्जी जमानत दे चुके है । इनके पास १०-१० लडकों की टीम है जो नाम बदलकर अलग-अलग न्यायालय में जमानत देने हेतु प्रस्तुत होते है । पूछताछ पर बताया कि प्रतिदिन ३० से ४० जमानतें फर्जी होती है ।     पूछताछ पर श्री वर्मा ने बताया कि वे फर्जी जमानत का कार्य कई वर्षो से कर रहे हैं। उनके साथ कई एजेन्ट जुड़े हुए हैं, जिन्हें न्यायालय में अलग अलग नामों से प्रस्तुत कर फर्जी जमानते करायी गयी। पूछताछ जारी हैं।

हथियारो के जखीरे सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ मार्च २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ मार्च २०१० के प्रातः ७ बजे अवैध हथियारो के क्रय-विक्रय करने वाले गिरोह के चार सदस्यो को हथियारो के जखीरें के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन्दौर व इसके आसपास के इलाको मे अवैध हथियार सप्लाय की लगातार सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी, इसी तारतम्य मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध हथियार लेकर खरगोन से आकर महू मे रूके है, व टै्रन से इन्दौर जायेंगें इस सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर बस स्टेण्ड महू पर इन्हे धरदबोचा, जिसमें वाहिद पिता मोहम्मद यासीन (३३) निवासी ३६ उदयपुरा बम्बई बाजार इन्दौर, मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रसीद (३३) निवासी ८६ उदयपुरा बम्बई बाजार इन्दौर, गुलामनवी पिता गुलाम रसूल (४२) निवासी १२/२ बम्बई बाजार इन्दौर, तथा ऐजाज खान पिता सईद एहमद (३०) निवासी ९८ राजकुमार नगर थाना चन्दननगर इन्दौर, को पकडा। पुलिस ने इनके कब्जे से पॉच रिवाल्वर, चार पिस्टल, तीन देशी कट्टे, तथा १७ कारतूस बरामद किये है, सभी आरोपियो से हथियारो को कहां से लाये और किन-किन को बेचा जाना था, इस सन्दर्भ मे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि गुलामनवी शातिर बदमाश है इसके विरूद्ध १० प्रकरण विचाराधीन है जिसमें मारपीट, बलवा, अपहरण, बम विस्फोट आदि पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर, सउनि आर.पी.एस.जादौन, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र, ब्रन्हानन्द, आरक्षक योगेन्द्र, मुकेश, परमानन्द, मुन्नालाल, विजय, केदार, मोहन, तथा ब्रजेश का सराहनीय योगदान रहा है।

०८ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १७ मार्च २०१० को पटेल ब्रिज के पास छोटी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ३०६/२ द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी मोहित अग्रवाल पिता महेन्द्र अग्रवाल (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०१० को ए.बी.रोड यश ढाबा के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ९९१/१० नन्दानगर इन्दौर निवासी महेश पिता चन्द्रभान धोबी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आराेिपयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १७ मार्च २०१० को भागीरथपुरा एवं ऋषीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ऋषीनगर इन्दौर निवासी अमित पिता रामआधार पाल (१९), तथा विष्णु पिता विध्यासागर , तथा सुन्दर नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता रामगुलाम (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार १७० रूपये कीमत की १४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०१० को गंजीकम्पाउण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सबनीसबाग इन्दौर निवासी विशाल पिता गट्टू आदिवासी (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०१० को जवाहर टेकरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बेस्तीबाई पति मदनलाल भील (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए २३ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १७ मार्च २०१० को ६२/२ गोमा की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ओमप्रकाश, रतनलाल, मुरलीधर, मदनलाल, आशाराम, शेखर, ओमप्रकाश, चेतन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९ हजार ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०१० को गंजी कम्पाउण्ड माता मन्दिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त ६१ पागनीसपागा इन्दौर निवासी सुन्दरसिह पिता हरीसिह लोधी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित, पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर १८ मार्च २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १७ मार्च २०१० को १३ बजे ग्राम बडोली हौज निवासी श्रीमती सविताबाई पति सुरेश (२५) की रिपोर्ट पर ग्राम अजन्दा निवासी इसके पति सुरेश, सुनील, दिलीप, तथा छोटीबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती सविताबाई की शादी तीन वर्ष पूर्व ग्राम अजन्दा निवासी सुरेश के साथ हुई थी। शादी के समय सविता के पिता द्वारा यथा सम्भव दहेज दिया गया था, शादी के बाद से ही सविताबाई के ससुराल पक्ष के उपरोक्त आरोपीगण दहेज मे ५० हजार रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस देपालपुर द्वारा उपरौक्त सभी आरोपियो इसके पति सुरेश, सुनील, दिलीप, तथा छोटीबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।