Sunday, January 31, 2010

धार मे हुई डकैती का पर्दाफॉश 06 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख 60 हजार रूपये का मश्रुका बरामद


इन्दौर 31 जनवरी 2010 - महू पुलिस ने धार मे डॉक्टर रमेश सहेता के जानकारी नगर धार स्थित घर पर हुई डकैती का पर्दाफॉश कर 06 डकैतो को हथियारो सहित गिरफ्तार कर नगदी पॉच लाख 10 हजार रूपये एवं लूट गई रकम से खरीदी गई दो इंण्डिका कार एवं एक मोटर सायकल कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये की कुल मश्रुका 11 लाख 60 हजार रूपये की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है। जिला इन्दौर में लूट, डकैती की घटनाओ की पतारसी हेतु एवं पुराने लुटेरे बदमाशो की चैंकिग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव व पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2010 को मुखबिर द्वारा महू पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि करीब दो माह पूर्व धार के जानकारी नगर क्षैत्र मे डॉक्टर रमेश सहेता के घर डकैती की घटना जिन बदमाशो ने घटित की थी उनमे से समरथ, पवन, सुमित, तीनो महू रेल्वे स्टेशन पर खडे है एवं कही जाने की फि    राक में है।

इनके पास पिस्टल व हथियार भी है, इस सूचना पर उन डकैतो की घेराबन्दी कर पकडने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू सत्येन्द्र शुक्ला,एसडीओपी महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी व मुकेश नागर की टीम द्वारा डकैत समरथ, पवन व सुमित को महू रेल्वे स्टेशन पर घेराबन्दी की जिन्होने भागने का प्रयास किया, जिन्हे साहस पूर्वक पकडा गया, सुमित के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मय तीन जीवित कारतूस , समरथ के पास से नगद 40 हजार रूपये व चाकू, तथा पवन के पास से 20 हजार रूपये नगद मिले जिनसे हथियार एवं नगदी के सम्बध मे पूछताछ की गई, जो माह नवम्बर 2009 में धार के जानकीनगर में डॉ0 रमेश सहेता के घर डकैती डालकर 13-14 लाख रूपये लूटने की घटना घटित करना बताये, एवं उपरोक्त रकम लूटा हुआ मश्रुका एवं पिस्टल घटना मे प्रयुक्त करना तथा इस घटना में इनके अन्य साथियो धर्मेन्द्र, लोकेश सोनी, जितेन्द्र, दोलत ठाकुर का भी शामिल होना बताया, इनसे उपरोक्त नगदी मश्रुका एवं पिस्टल, कारतूस, जप्त कर धारा 41(1)एडी, जा.फो./395 भादवि एवं 25/27 आर्म्सएक्ट की कार्यवाही की गई। घटना में आरोपियो की धार से पतारसी व लूटे गये सामान की बरामदगी मे नगर पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह द्वारा सराहनीय योगदान किया गया। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर सुमित से 20 हजार रूपये एवं मश्रुका रकम से खरीदी गई इण्डिका कार नम्बर एमपी09/एचई/9770, तथा एक पेशन मोटर सायकल नम्बर एमपी/09/एमवाय/1841, इनसे जप्त की गई, आरोपी समरथ की निशादेही पर घटना के अन्य अभियुक्त धर्मेन्द्र ,लोकेश,आनन्द, को पकडा जाकर नगदी चार लाख 30 हजार रूपये, तथा लूट की रकम से धर्मेन्द्र द्वारा खरीदी गई एक इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701 जप्त की गई है। इनके साथी आरोपी जितेन्द्र, एवं दोलत ठाकुर, की तलाश की गई जो नही मिले है। इनसे की गई पूछताछ मे पाया गया है कि आरोपी आनन्द, डॉक्टर रमेश सहेता के यहा सहेता अस्पताल में नौकरी करता था इस कारण इसको मालूम था कि डॉ. सहेता के पास अधिक पैसा है, इस बात की जानकारी आनन्द ने समरथ को दी, जिसने ड्रायवर दोलत ठाकुर को बताया फिर समरथ व दोलत ठाकुर ने सुमित धर्मेन्द्र, लोकेश, पवन, को बुलाकर योजना बनाकर दिनाक दिनांक 18 नवम्बर 2009 को करीबन पॉच बजे रात घर मे घुसकर पिस्टल व चाकू तथा टॉमी के बल पर मारपीट कर धमका कर नगदी 14 लाख रूपये लूट ले गये। घटना के बाद आयसर वाहन से भाग गये थे इस दौरान आरोपी जितेन्द्र द्वारा डॉ. सहेता की बच्ची व बच्चे का गला घोंटने की कोशिश भी की थी।
पकडे गये गये आरोपियो के नाम समरथ पिता बाबूलाल मेहतर (30), निवासी महारानी बडा बंगला धार, 2-सुमित पिता श्यामसिह ठाकुर (20) निवासी 56/3 जनता कालोनी इन्दौर, 3- धर्मेन्द्र सिह पिता कैलाशसिह ठाकुर (22) निवासी खुशीपुरा 16 चॉदबड गोदाम हाल शंकरगंज इन्दौर, 4- लोकेश पिता मधुसूदन सोनी (22) निवासी 155 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर, 5- पवन पिता मदन बलाई (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार 6- आनन्द पिता मन्नूलाल मेहतर (22) निवासी महारानी बडा बंगला धार,है।
फरार आरोपी जितेन्द्र पिता देवीसिह भील (24) निवासी ग्राम नवासा थाना सादलपुर जिला धार, 2-दोलत ठाकुर (40) निवासी बडा गणपती के पास इन्दौर।
जप्त शुदा मश्रुका पॉच लाख 10 हजार रूपये, इण्डिका कार नम्बर एमपी-09/एचई/9770, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी।     इण्डिका कार नम्बर एमपी-04/टी/6701, कीमती तीन लाख रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी। मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन नम्बर एमपी-09/एमवाय/1841, कीमती 50 हजार रूपये की जो लूटी गई रकम से खरीदी थी।     कुल 11 लाख, 60 हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया जा चुका है। उपरोक्त डकैत गिरोह को पकडने व लूट गया उपरोक्त नगदी व मश्रुका रकम से खरीदे गये वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ सउनि आर.पी.एस.जादौन, पीएसआई योगेश राज, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द आरक्षक योगेश रांुवंशी आरक्षक मुन्नालाल व मुकेश नागर का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हे पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

शराब माफिया भूरा कंजर उर्फ देवेन्द को रा.सु.का में निरूध कर जेल भेजा

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर हत्या एवं अवैध शराब बेचने के लिए कुख्यात बदमाश भूरा कंजर उर्फ देवेद्र को  एन.एस.ए में निरूध किया। थाना छत्रीपुरा के क्षेत्र के कुख्यात अपराधी, शराब माफिया, डान, भूरा कंजर उर्फ देवेन्द्र पिता गोपीलाल कंजर उम्र ३८ साल नि. कंजर मोहल्ला बियाबानी इंदौर जिस पर विभिन्न थानो पर १५ से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है कुख्यात बदमाश की क्षेत्र में वर्षो से अवैध शराब बेचने के लिए कुख्यात है भूरा कंजर ने विगत वर्ष अवैध शराब बेचने की रंजीश व प्रतिद्वंदता के चलने सरेआम आम रोड़ पर गंगा राठौर पर अपने साथीयो के साथ हमला कर गोलिया से भून डाला था। भूरा कंजर अवैधानिक अनैतिक गतिविधियों के सचालन करने वालो का मुखिया बना हुआ है। क्षेत्र की जनता में भूरा कंजर का भयंकर खौफ है अवैध शराब बेचने का विरोध करने वालो को रास्ते से हटा देता है आम जनता भूरा कंजर के कृत्य से त्रस्त हो गयी थी। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय, श्री राकेश श्रीवास्तव साहब द्वारा भूरा कंजर उर्फ देवेन्द्र के विरूध रा.सु.का के आदेश प्रदान करने पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेश व्यास, ने अपनी टीम के साथ भूरा कर को गिरफ्‌तार कर कलेक्टर महोदय के रासुका के आदेश पर कार्यवाही कर केन्द्रीय जेल भोपाल  भेज दिया है।

०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०३ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को रामबाग बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मल्हारआश्रम इन्दौर निवासी विशाल पिता कृष्णराव (२०)तथा रामबाग इन्दौर निवासी राहुल पिता किशन गोहर (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक संतूर बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १४ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बर्फानीधाम मन्दिर के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रफुल्ल, पप्पू, संतोष, तथा रामेश्वर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस हातोद द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील, मनोहर, कालू, भीलू, किशोर, दाऊ, तथा शरद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को कडावघाट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजू पिता तुलसीराम गुप्ता (३५), तथा छत्रीबाग इन्दौर निवासी मुकेश पिता शिवचरण (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की ।  पुलिस महू द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को मोतीचौक महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मोहम्मद असरफ पिता मोहम्मद कुजीर खांन (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जीतनगर इन्दौर निवासी कुसुमबाई पति राधेश्याम (२८),एकतानगर इन्दौर निवासी परचून पिता हीरालाल (१९), तथा पालदा निवासी सूर्या पिता रामलाल बलाई (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ३० जनवरी २०१० को आजादनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही आजादनगर इन्दौर निवासी श्यामाबाई पति फूलचन्द सिलावट (७०) शान्तीनगर इन्दौर निवासी हरीराम पिता रामचन्द्र (४४), तथा मयूरनगर इन्दौर निवासी राजू पिता पप्पू (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५ क्वाटर ५ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, January 30, 2010

हत्या का ईनामी आरोपी कुख्यात बदमाश गणेश पिता सुभाष कंजर गिरफ्‌तार

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर हत्या के आरोपी कुख्यात ईनामी बदमाश को गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा कों सफलता मिली। थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं. ०९/१० धारा १४७ १४८ १४९ ३४१ ३२४ ३०७ ३०२ भादवि एवं ०७/१० धारा ४५२ ३२३ २९४ ५०६ ३४ भादवि मे फरार आरोपी कुख्यात बदमाश गणेश पिता सुभाष कंजर उम्र २४ साल नि लाबरिया भेरू झोपडपटटी इंदौर ने अपने साथीयों के साथ मिल कर लाबरिया भेरू के पारस पिता नारायण कंजर की आपसी रंजिश में चाकू तलवार गुप्ती से लेस होकर निर्ममता पुर्वक हत्या कर दी थी जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था गणेश कंजर के विरूध छत्रीपुरा सहित शहर के अन्य थानो पर २५ आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसे गिरफ्‌तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम इंदौर ने १००० रू. नगद पुरस्कार की उदघोषणा जारी की थी।  जिसे कड़ी मसक्कत के बाद आज दिनांक ३०.१.०९ को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश व्यास, उनि सुभाष पवार, उनि अजय सोनी, आर. हेमेन्द्र, महिला आर. कुसुम  ने जीएनटी मार्केट तोल काटें के पास घेराबंदी कर धर धबोचा जिससे हत्या में प्रयुक्त खून से सनी गुप्ती बरामद की गयी।

डकैती की योजना बनाते ०६ गिरफ्तार

इन्दौर-२०१०-पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २९ जनवरी २०१० के २१ बजे भण्डारी गार्डन के पास बायपास रोड खजराना इन्दौर से डकैती डालने की योजना बनाते हुए अकरम पिता मुन्नाखान, जफर खान पिता सलीम खान, बबलू पिता रफीक खान, मोहम्मद हुसैन पिता शेरजमा खान, सादिक पिता गुलाब खान, तथा मुन्ना पासी पिता रामदीन पासी को पकडा । पुलिस ने मौके पर से इनके कब्जे से  एक १२ बोर का देशी कट्टा व एक जीवित कारतूस, चाकू, बेसबाल बल्ला, मिर्ची आदि बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण उपरोक्त स्थान पर बेठकर कही डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस खजराना द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

घरेलू गैस टंकियों से गैस निकालते हुए तीन गिरफ्तार, आयसर सहित ३६ गैस टंकिया बरामद

पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० के २१ बजे ग्राम अटाहेडा निवासी महेश पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल, कल्याण पिता सिद्धनाथ, तथा कमल पिता घनश्याम के विरूद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय वितरण विधिनियम की धारा ३.५.६.७.तथा ३/७ ई.सी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अटाहैडा जितेन्द्र के खेत मे उपरोक्त तीनो आरोपीगण आयसर ट्रक एमपी-०९/जी ई/३८२३ में रखी गैस टंकियों से गैस निकाल कर दूसरी खाली टंकियों मे गैस भर रहे थे। पुलिस देपालपुर द्वारा इनके कब्जे से उपरौक्त आयसर ट्रक व ३६ गैस टंकियां तथा गैस भरने के उपकरण आदि सामान बरामद किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०९ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

  पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को हाथीपाला इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले १२२ साउथतोडा इन्दौर निवासी गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।  पुलिस भवरॅकुआ द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को तेजाजीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सोनवाय टेकरी किशनगंज निवासी  सिकन्दर पिता एहमद पटेल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।  पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को किशनगंज पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही  किशनगंज निवासी केशव पिता दुर्गाप्रसाद तथा इसके भाई नीरज पिता दुर्गाप्रसाद (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार व एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को महादेव मन्दिर के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही ६०/६ परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अन्नू पिता रामजीवन (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० ग्राम भांग बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अन्नू को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

  
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुन्ना का मकान ३६ कडाबीन इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गुलाब मोहम्मद, अशोक, मोहम्मद अकरम, बहादुरखांन, मुख्त्यारखान, तथा आमीनखान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सात हजार १३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मन्नालाल बौरासी पिता कन्हैयालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की ।  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को जगजीवनराम नगर सोनी टै्रडर्स के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले उमेश पिता गजराजसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 29, 2010

रिंगरोड़ पर चलित न्यायालय कोर्ट का आयोजन कर मो.व्ही.एक्ट की कार्यवाही ३७ वाहनों पर ४९,८०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर/२९जनवरी २०१०,-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.निवासराव के निर्देषानुसार आज इंदौर यातायात पुलिस व्दारा स्पेषल मजिस्ट्रेट श्री विवके सक्सेना तथा श्री मनीष भट्ट जे.एम.एफ.सी.इंदौर के हमराह उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर रिंगरोड़ के मालवीय पैट्रोल पम्प कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा ६ ट्रक,५मध्यम आकार वाले भार वाहन,९बस वाहन तथा १७कार/जीप/वाहनों सहित कुल ३७ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४९,८००रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया ि क सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय न्यायाधीष महोदय के निर्देषन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग करने वाले तीन कार वाहनों पर,बस में सवारी ओव्हरलोड़िग,पायदान पर सवारी लटकाकर यात्रा कराने वाले,भार वाहनो में उनकी बॉडी से अधिक लम्बाई वाले पाईप,लोहे के सरिये का परिवहन करने वाले,तथा वाहनो के चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट,वर्दी,वाहनों के दस्तावेज न होने पर,चालकों के पास प्रोफेसनल लायसेन्स न होने,रॉग पार्क खड़ी करने,आदेष की अवेहलना तथा वाहनों मे ंपदूषण उत्पन्न करने आदि मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानो ंपर कार्यवाही की गयी है । यातायात पुलिस तथा चलित मोबाईल कोर्ट की इस कार्यवाही को सम्पूर्ण रिंगरोड़ पड़ने वाले चौराहों पर लगातार जारी रखकर मो.व्ही.एक्ट प्रावधानों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देष वरिष्ट पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवासराव व्दारा दिये गये है ।

३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर ३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा को सफलता मिली है। थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं. ३८८/८० धारा ४११ भा,द,वि, मे फरार आरोपी राधेश्याम पिता गंगाराम ढोली उम्र ५७ साल निवासी ग्राम पिपलई जिला उज्जैन को स्थाई वारंट मे गिरफ्‌तार किया गया । इसी प्रकरण में सावित्री बाई पति तेजभानदास सिधीं निवासी सिधीं कॉलोनी उज्जैन की तलाश करते सन्‌ १९८५ मे मृत्यु होना पायी गयी । दोनो आरोपी चोरी का सामान खरीदने के प्रकरण में गिरफ्‌तार किये गये थे जो जमानत पर रिहा होने पर पता बदलकर रहने लगे थे । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश व्यास के द्वारा सहायक उपनिरीक्षक के.एल. राठौर , आर. २१९ प्रहलाद, महिला आर. २७८३ कुसुम टंडन को उज्जैन भेजा व उक्त ३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा को सफलता मिली।

चोरी की पॉच मोटर सायकले बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महू सत्येन्द्र शुक्ला, व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मन्जुलता खत्री के निर्देशन मे थाना प्रभारी क्षिप्रा आर.के.शिवहरे, द्वारा टीम बनाकर टोल टैक्स नाका पर क्षिप्रा पर नाकेबन्दी कर वाहनो की मुस्तेदी से चैंकिग हेतु लगाया गया था। दिनांक २७ जनवरी २०१० को चैंकिग के दौरान सउनि पी.के.पाटिल, आरक्षक सुरेन्द्र , आरक्षक श्याम, आरक्षक सुमेरसिह, एवं टोलटेक्स नाका क्षिप्रा पर लगी पी.सी.आर.वेन मे लगे स्टॉफ द्वारा वाहन चोर अब्दुल रज्जाक पिता कासम खान (३५) निवासी बरछापुरा तहसील आष्ठा जिला सिहोर से चोरी किये गये दो पहिया वाहन हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की एमपी-०९/जेएस/९४३७,हीरोहोण्डा स्लेण्डर काले रंग की एमपी-०९/टी/२५४९, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की बिना नम्बर की एक टीवीएस सेन्ट्रो मोटर सायकल एमपी-०९/एलडी/६७३७,एक हीरोहोण्डा एक्टिवा बिना नम्बर की काले रंग की सहित कुल पॉच वाहन बरामद किये गये हैं बरामद किये गये वाहनो की कीमती ८५००० रूपये बताई गई हैं, पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस द्वारा इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

पॉच लाख रूपये के दहेज की मांग को लेकर प्रताडित,पॉच के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को १३.२० बजे २२ वर्षीय नव विवाहिता की रिपोर्ट पर रघुवंशी कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति राकेश ठाकुर, ससुर रामसिह, सास रमादेवी ,देवर अशोक, तथा ननद रीना बाई के विरूद्ध धारा ४९८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी नवविवाहिता की शादी राकेश ठाकुर के साथ सामाजिक रिती-रिवाज अनुसार दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को हुई थी, शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर ससुराल पक्ष के सभी उपरोक्त आरोपीगण पॉच लाख रूपये की मांग करने लगे मांग की पूर्ति नही होने पर उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे। पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को पुराना थाने के पास चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही आम वाला रोड चन्दननगर इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल अजीज (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर का देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को संयोग नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही श्रीरामनगर इन्दौर निवासी नागेश्वर पिता भूपति ( ३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी नागेश्वर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को ए.बी.रोड भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले महेन्द्र पिता पे्रमचन्द्र (३२),दिनेश पिता बाबूराम (३५), तथा मोहम्मद सादिक पिता नबावखान (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को बुद्धनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश तथा जनार्दन को पकडा तथा इनके कब्जे से २४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को रेजीमेन्ट बाजार महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहन, गेन्डाराम, तथा राजेन्द्र को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, January 28, 2010

पिता-पुत्र पर हमला कर लूटने वाले चारो बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस महू द्वारा आज दिनांक २८ जनवरी २०१० को ००.४० बजे कृष्णकान्त पिता बाबूलाल यादव (६०) निवासी देवपुरी कालोनी गुर्जरखेडा महू जिला इन्दौर की रिपोर्ट पर धीरज शर्मा , चिन्टू, पिन्टू, तथा राकेश के विरूद्ध धारा ३९४, भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक २८ जनवरी २०१० के ००.२० बजे यादव मोहल्ला पुल के पास महू से फरियादी अपना ट्रक लेकर जा रहा था,उक्त चारो आरोपियो ने उपरोक्त ट्रक को दो मोटर सायकलो पर आकर ओवर टैक कर रोक लिया, ट्रक की चॉबी निकाल ली, व चाकू दिखाकर फरियादी कृष्णकान्त को डराया तथा जेब मे रखे नगदी चार हजार रूपये छीन लिये, व फरियादी के लडके शैलेष के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना फरियादी ने महू पुलिस को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर उपरोक्त चारो बदमाश धीरज शर्मा, चिन्टू, पिन्टू व राकेश को हिरासत मे लिया है, तथा इनके द्वारा छीने गये चार हजार रूपये भी पुलिस ने बरामद कर लिये है तथा चारो से गहन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भवाना है।

डकैती की योजना बनाते पॉच गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे  नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २७ जनवरी २०१० के २२.१० बजे अन्नपूर्णा मन्दिर के खाली मैदान के सामने पेड के नीचे डकैती डालने की योजना बनाते हुए सुनील पिता बलराम (३२) निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर, तथा बालदा कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता सुन्दरलाल लोधा (२३), दीपक पिता छगनलाल वर्मा (३१), विजय पिता कैलाश (२७), तथा महूनाका इन्दौर निवासी जगदीश पिता शिवनारायण बलाई (२४) को पकडा । पुलिस ने मौके पर से इनके कब्जे से एक मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/जी/२४५, एक देशी कट्टा चार कारतूस, एक देशी पिस्टल तीन कारतूस, एक रिवाल्वर दो कारतूस, तलवार, चाकू, बीयर की बाटल, माचिस , सिगरेट आदि बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि जगदीश पुलिस थाना छत्रीपुरा का हिस्ट्रीसीटर बदमाश है। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अलमारी का ताला तोडकर जेवर व नगदी चुराने वाला गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० के १८.१५ बजे अमजद खान पिता जम्मूखान (३३) निवासी २०५/३ जूनारिसाला इन्दौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद सिद्धकी पिता मोहम्मद शफी पेन्टर (२५) निवासी २८ गरीब नवाज कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २६ जनवरी २०१० के २०.३० बजे २०५/३ जूनारिसाला इन्दौर स्थित फरियादी के मकान के अन्दर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोडकर चार जोड चॉदी की बिछिया, व दो हजार रूपये नगद आरोपी मोहम्मद सिद्धकी चुराकर ले गया था। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद सिद्धकी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराया गया उपरोक्त सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय,वारन्ट तामील

 न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१० आदतन अपराधी एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

  पुलिस सांवेंर द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को मेन रोड ग्राम चन्द्रावतीगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बडोदा पंथ निवासी घनश्याम पिता सुखराम भील (३५), रघुनाथ पिता रामा भील (३५), तथा भैरूलाल पिता धन्नलाल भील (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित महिला गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को ग्राम असरावद खुर्द से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली शारदाबाई पति रमेश भिलाला ( ३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा महिला आरोपिया शारदाबाई को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए २३ जुऑरी गिरफ्तार

  पुलिस गोैतमपुरा द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को ग्राम डाबरी गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रफीक, मेहमूद, असरफ, साबिर, भूरेखांन, शकील, इदेखांन, तथा मनोज को पकडा तथा पुलिस द्वारा  इनके कब्जे से चार हजार ६४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को पाटनीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भारत, सुरेन्द्र, तथा कादिर को पकडा तथा इनके कब्जे से २९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को जल्लाकालोनी खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले असलम, शकूर, जावेद, शब्बीर, राजा, तथा अब्दुल जावेद, को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार २० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को घनश्यामदास नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पपिया पिता नारायण, तथा राहुल पिता अमृतलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को भीमनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुन्दरलाल , पप्पू, राजेन्द्र, तथा राहुल को पकडा तथा इनके कब्जे से ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, January 27, 2010

जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा  द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को सूर्या अपार्टमेन्ट अन्नपूर्णा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विवेक गोयल, लोकेशराठी, तथा विपुलसिह जाट को पकडा तथा पुलिस द्वारा  इनके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को हरिजन मोहल्ला देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले माखनसिह, मनोजसिह, तथा श्यामलाल को पकडा तथा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कुम्हेडी काकड के रहने वाले पप्पू पिता यशवन्त (१९) को पकडा तथा पुलिस बाणंगगा द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को मायाखेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम मायाखेडी काकड के रहने वाले शिवगिरी पिता बापूगिरी (५०) को पकडा तथा पुलिस लसूडिया द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को बस स्टेण्ड के पास महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले समशेरसिह पिता गोपालसिह ( ३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० को सिरपुर तालाब की पाल  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले अम्बार नगर इन्दौर निवासी यूसुफ पिता मोहम्मद हारूण (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को शान्तीपथ मटन मार्केट इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले त्रिलोकचन्द पिता नन्दू बलाई (४८) निवासी शान्तीपथ मटन मार्केट इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस तुकोगंज  द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को सिटीसेन्टर के पास इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही रानीपुरा के रहने वाले साहिद खान पिता रमजान खान (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ६७ गिरफ्तारी व २४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

गाय चुराकर ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० के ११ बजे कमलेश पिता राजेन्द्रसिह चौहान (२१) निवासी हजूरगंज इन्दौर की रिपोर्ट पर कैलाश पिता श्रीकृष्ण पाल  निवासी गडरिया मोहल्ला इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी कैलाश दिनांक २५ जनवरी २०१० के ९.३० बजे पटेल नगर इन्दौर से पॉच हजार रूपये कीमत की फरियादी की एक गाय चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटर सायकल व पॉच मोबाइल फोन बरामद

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शहर की पार्किगो से मोटर सायकल व वाहनो में रखे मोबाइल फोन चुराने वाले विजय पिता गोविन्द सोनी निवासी नन्दानगर इन्दौर को पकडा। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विजय सोनी से की गई पूछताछ मे इसके कब्जे से तीन मोटर सायकले व पॉच मोबाइल फोन चोरी की शंका में बरामद किये है तथा पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोटर सायकल व मोबाइल फोन आरोपी विजय सोनी ने पुलिस थाना पलासिया, व तुकोगज क्षैत्र से चुराना स्वीकार किया है, विगत दिनो पलासिया क्षैत्र स्थित इन्फोसिस कम्पनी के कार्यालय के कर्मचारियों के वाहन पार्किग में खडे रहते थे, आरोपी विजय सोनी डुप्लीकेट चॉबी से वाहनो का ताला खोलकर चुरा लेता था, तथा वाहनो मे रखे मोबाइल फोन भी चोरी कर लेता था, पुलिस तुकोगंज द्वारा उपरोक्त मोटल सायकलें व मोबाइल फोन के मालिको का पता लगाया जा रहा है। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विजय सोनी से गहन पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी के वाहन व मोबाइल फोन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०१० के १८.३० बजे रविन्दर जाट पिता दशरथ जाट (३०) निवासी जनता कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रविन्दर जाट थाना मल्हारगंज का सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंघित किया गया था जिसका उल्लघन करते हुए आरोपी रविन्दर जाट दिनांक २५ जनवरी २०१० के १८ बजे अंतिम चौराहे के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 25, 2010

गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस थानों का चयन

गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस थानों का चयन किया गया जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र की समिती व्दारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी। सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन कानून एवं व्यवस्था, अपराध अनुसंधान, संम्पत्ति संबधी अपराधों में उत्कृष्ठ बरामदगी, मायनर एक्ट की प्रभावी कार्यवाही तथा थाने के सामान्य कार्य संपादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार रखे गये थे। मूल्यांकन उपरांत समिती व्दारा निम्नलिखित थानों को चयनित किया गया है :-

१. पूर्वी क्षेत्रांतर्गत :- थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा संयुक्त रूप से।

थाना तुकोगंज हेतु थाना प्रभारी श्री डी.के.तिवारी एवं थाना परदेशीपुरा हेतु थाना प्रभारी श्री संतोष भदौरिया पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।


२. पश्चिम क्षेत्रांतर्गत :- थाना राजेन्द्रनगर एवं थाना जूनी इंदौर संयुक्त रूप से।

थाना राजेन्द्रनगर हेतु थाना प्रभारी श्री जयंत राठौर एवं जूनी इदौर हेतु थाना प्रभारी श्री आनंद यादव पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।


३. ग्रामिण क्षेत्रांतर्गत :- थाना सांवेर।

थाना सांवेर हेतु थाना प्रभारी श्री आर.के.मालवीय पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।

अलग-अलग फोन नम्बरों से फोन कर परेशान करने वाला गिरफ्तार

पुलिस वी.केयर,फॉर,यू. प्रभारी दीपिका शिन्दे को आज दिनांक २५ जनवरी २०१० को थाना संयोगितागज क्षैत्र मे रहने वाली एक छात्रा द्वारा शिकायत की थी कि अंशुल मेहता अलग-अलग मोबाइल फोन नम्बरों से काल कर परेशान कर रहा है। जिस पर से पुलिस की वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी दिपिका शिन्दे , प्रधान आरक्षक बालकिशन, आरक्षक दीपक यादव व महिला आरक्षक माया डाबी द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अंशुल पिता संजय मेहता निवासी स्कीम नम्बर ७१ इन्दौर को पकडा, जो कि अक्षय एकेडमी से बी,बी,ए कर रहा है। पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. द्वारा आरोपी अंशुल को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयोगितागज भेजा गया है।

चुनाव के दोरान लायसेन्सी बन्दूक जमा नही करने पर प्रकरण

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० के २३,५५ बजे बाबूसिह पिता रामसिह मण्डलोई ( ८१) निवासी बेगमखेड़ी खजराना इन्दौर के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० जनवरी २०१० को पंचायत चुनाव होने से जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा सभी लायसेन्सी शस्त्रधारियों को पुलिस थाने पर जमा करने के आदेश दिए थे जिसके पालन मे लायसेन्सी शस्त्रधारी बाबूसिह पिता रामसिह मण्डलोई ( ८१) निवासी खजराना इन्दौर ने अपनी १२ बोर की बन्दूक थाने पर जमा नही कर, जिलाधीश महोदय इन्दौर के आदेश का उलंघन करने पर पुलिस खजराना द्वारा बाबूसिह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय,वारन्ट तामील


न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०५ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

फर्जी मतदान करने का प्रयास प्रकरण दर्ज

पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को शासकीय माध्यमिक विध्यालय कक्ष ४ मतदान क्रमांक १४९ को एस. जाफर अली पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर घनश्याम पिता मोतीराम के विरूद्ध धारा १७१ ( घ ) भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक २४ जनवरी २०१० को ग्राम पंचायत चुनाव के दोरान आरोपी घनश्याम पिता मोतीराम द्वारा शासकीय माध्यमिक विध्यालय कक्ष ४ मतदान क्रमांक १४९ पर फर्जी मतदान करने का प्रयास किया पीठासीन अधिकारी को पता चल जाने पर आरोपी घनश्याम पिता मोतीराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

शराब पीने के लिए रूपये नही देने पर मारपीट आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पंढरीनाथ द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को शेखर पिता कैलाश सेन (१८) निवासी जूनीइन्दौर की रिपोर्ट पर ऋषी पिता अर्जुन (२०) निवासी नाथ मोहल्ला इन्दौर के विरूद्ध धारा ३२३,२९४,३४१,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २४ जनवरी २०१० की शाम आरोपी ऋष्ी द्वारा फरियादी शेखर से शराब पीने के लिए रूपये मांगे नही देने पर रास्ता रोक कर मारपीट , गाालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पंढरीनाथ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी ऋष्ी को गिरफ्तार प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सराफा द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को खजूरी बाजार इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सांईबाबा नगर द्वारिकापुरी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता कचरूमल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। इसी तरह राजवाड़ा सिथत आयसीआयसी बैंक के सामने इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले छत्रीपुरा इन्दौर निवासी मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद इकबाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को नगर निगम गेट के पास इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी नितिन पिता राजेश चोहान (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को सुजयगांधी नगर इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता रामप्रसाद कुशवाह (४४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के सामने मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए लूनियापुरा इन्दौर के रहने वाले अशोक पिता भोलाराम (२७) को पकडा तथा पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 24, 2010

९३ हजार रूपये की अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २३ जनवरी २०१० को भैरूघाट बडे मोड के पास जिप्सी कार क्रंमाक एमपी-०९/एचसी/८४३७ में अबैध रूप से अग्रेजी शराब भरकर ले जा रहे मुकेश पिता रमेश मराठा निवासी मूसाखेडी इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९३ हजार रूपये कीमत की २७९ लीटर अग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २३ जनवरी २००९ को ऋषीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले सुमित पिता रामधार पाल तथा स्कीम नं. ५१ इन्दौर निवासी अमित पिता अजयकुमार (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए अरूण पिता शोभाराम (२८) निवासी पॉचू कुम्हार की चाल इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को ग्राम कैलोद पुलिया के पास बडगोंदा से यही कैलोद निवासी महेश पिता विष्णु भील को पकडा तथा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

लाज मे ठहरे व्यक्तियों की सूचना नही देने पर लॉज प्रबन्धक के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के पास स्थित दिलीप लॉज के प्रबन्धक के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०८ जनवरी २०१० को दिलीप लॉज मे रीतेश शर्मा व रोहित नाम के लड़कों को रूकवाया व जिनकी पुलिस थाने पर सूचना नही देकर जिलाधीश महोदय इन्दौर के आदेश का उलंघन करने पर पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिलीप लॉज के प्रबन्धक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २८ गिरफ्तारी व ९२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १८ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड माता जी के ओटले के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही मोतीलाल, तपन, नरेश,रमेश, दुर्गेश, मनोज,राजेश, निर्मल, सुन्दरलाल, अमित, दिनेश, आकाश, संदीप, महेश, मनीष, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ८५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को भीमनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संदीप पिता कुलदीप को पकडा तथा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को किला मैदान शेषाद्री कालोनी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सिकन्दराबाद कालोनी इन्दौर निवासी अकरम पिता आजम (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ व ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को न्यू पलासिया इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पंचम की फैल इन्दौर निवासी लखन पिता रंजीतसिह (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को नगर निगम रिक्सा स्टेण्ड इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही स्कीम नं० १४० इन्दौर निवासी अजय पिता बाजीराव (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २३ जनवरी २०१० को ग्राम भगोरा पंचायत चौराहे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम भगोरा निवासी संजय पिता नाथूलाल माली (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, January 23, 2010

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

 पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को कनाडिया मन्दिर के आगे गढाहाउस के पास से अवैध रूप से शराब मारूती कार में भरकर ले जा रहे जितेन्द्र पिता तेजराम (३२) निवासी ग्राम कनाडिया इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब व १३ नग साडियां बरामद की, जिन्हे चुनाव मे फायदा उठाने के उद्धेश्य से बांटने के लिये ले जा रहा था। इसी प्रकार रिंगरोड चौराहा खजराना इन्दौर से सेन्ट्रो कार सहित नारायण पिता बाबूसिह सोलंकी (३३) निवासी ग्राम सादलपुर जिला धार को पकडा, पुलिस ने इसके कब्जे से भी ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की तथा एक पिस्टल व चार जीवित कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २२ जनवरी २००९ को सुभाष मार्ग स्मृति टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मुकेश पिता चिन्तामण (२३) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२४) निवासी श्रीराम नगर इन्दौर तथा चन्द्रप्रकाश पिता रामबाबू (२८) निवासी स्कीम नं० ७१ इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को न्यू प्रकाश नगर इन्दौर से रोहित पिता राजू (१८) निवासी तेजपुर गडबडी इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०१ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को हम्माल मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही पत्ती बाजार महू निवासी अब्दुल बहाव,मो. नासिर, मोहम्मद मोईन, तथा अब्दुल गनी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले लखन, मोहित, आशिष, तथा कुनाल को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को बादशाह वली दरगाह के पास खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अलताफ पिता सलीम (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को चन्दूवाला रोड चन्दननगर तीसरी गली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मुनब्बर उर्फ मक्कू पिता अनवर हुसैन (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ व ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 22, 2010

मारपीट व हवाई फायर करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस - पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकुमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम सब्जीमण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर मारपीट कर हवाई फायर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर इसके कब्जे एक रिवाल्वर व चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को संजीत पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फल इन्दौर की रिपोर्ट पर आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर तथा महेश पिता रामलाल के विरूद्ध धारा २९४,३२३,३३६,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० जनवरी २०१० को ११ बजे फरियादी संजीत उर्फ संजू पिता लक्ष्मीनारायण कुशवाह (३४) निवासी ७२/३ गोमा की फेल इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियों का चोईथराम सब्जी मण्डी मे टमाटर की खाली केनो के विवाद को लेकर हुए विवाद मे मारपीट कर रिवाल्वर से हवाई फायर कर फरार हो गये थे , पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को केट रोड चौराहे से आरोपी आशिष पिता सुभाष माऊने (२८) नन्दलालपुरा पुरानी सब्जी मण्डी इन्दौर, को गिरफ्तार कर लिया है,तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उपरोक्त रिवाल्वर, खाली कारतूस व एक चाकू बरामद कर लिया है, तथा फरार आरोपी महेश पिता रामलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

हत्या का आरोपी अपने साथी के साथ पिस्टलो सहित गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस - पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को केट रोड चौराहे से महेन्द्र उर्फ गुरू यादव पिता चम्पालाल यादव (२६) निवासी २७ गाडी अड्डा इन्दौर, तथा बन्टी उर्फ जितेन्द्र बैस पिता लक्ष्मणसिह बैस (२६) निवासी १९ रावजीबाजार इन्दौर, को पकडा, पुलिस द्वारा मौके पर दोनो आरोपियो की ली गई तलाशी के दौरान इनके कब्जे से पेन्ट के अन्दर छिपाकर रखी गई एक-एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है तथा उपरोक्त पिस्टलो की खरीद-फरोख्त करने के सम्बध में पता लगाया जा रहा है, ज्ञात हो कि आरोपी महेन्द्र उर्फ गुरू यादव पिता चम्पालाल यादव निवासी गाडी अड्डा रावजीबाजार इन्दौर के विरूद्ध मारपीट, व हत्या करने के मामले में पूर्व से दर्ज प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी हथियार मिलने की प्रबल सम्भावना है।

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस - पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को खेमकरण पिता ज्वालाप्रसाद (२५) निवासी गोमा की फेल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही गोमा की फेल इन्दौर निवासी विनोद पिता प्यारेलाल (२७) तथा ओमप्रकाश पिता प्यारेलाल (२२) के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २२ जनवरी २०१० के २२.३० बजे दोनो आरोपियो ने एक मत होकर कबीट चौक गोमा की फेल इन्दौर मे फरियादी खेमकरण का रास्ता रोककर गालिया दी,मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी । पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस - पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय,वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस - न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

Thursday, January 21, 2010

स्कार्पियों से ५८ हजार की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस खुड़ैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को डाक बंगला के सामने खुड़ैल से अवैध रूप से शराब स्कार्पियो मे भरकर ले जा रहे विकाश पिता राजेन्द्र (२०) निवासी वेलोसिटी टाकीज के पीछे इन्दौर , श्यामलाल पिता नरसिह (१९) निवासी मयूर नगर इन्दौर तथा महेश पिता छोटेलाल (१९) निवासी मयूर नगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८ हजार रूपये कीमत की ४० पेटी बीयर, १० पेटी अग्रेजी व १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुड़ैल द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ११ गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के सामने स्थित उज्जैन गेट से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आजाद पिता रमेशचन्द्र (२६) निवासी पंचम की फेल इन्दौर ,पवन पिता बलराम (२५) निवासी छोटी ग्वालटोली इन्दौर ,वाहिद पिता गफूर (३६) निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर ,विनोद पिता रविन्द्र (३९) निवासी गणेश नगर इन्दौर तथा दिनेश पिता अमीरचन्द्र (४१) निवासी बांणगगा इन्दौर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड व लोधी मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले गणेश पिता हीरालाल (२९), राहुल पिता अमन (२६) , राजेश पिता इन्द्रमल (३९) संजय पिता बाबूलाल तथा बांणगगा निवासी महेश पिता चम्पालाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को ग्राम पीर कराड़िया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हरीश पिता कालूराम (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को चन्द्रगुप्त टाकीज के सामने मालवा मील चौराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले पान्डे का बगीचा एमजीरोड इन्दौर निवासी दिनेश पिता मदनलाल चावला (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, January 20, 2010

हत्या के मामले में फरार, दो हजार रूपये का इनामी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम मण्डी चौराहे से चोरी की मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/०८६६ पर जा रहे संतोष पिता श्रीकृष्ण यादव (२३) निवासी ग्राम छोटी हरदा पुलिस थाना हरदा जिला हरदा, अजय उर्फ कालू पिता भवॅरसिह राठौर (१९) निवासी ग्राम चिकली थाना खातेगांव जिला देवास, तथा दिनेश पिता गब्बूलाल पंवार (२१) निवासी करोंद कॉफी थाना नेमावर जिला देवास को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी संतोंष के कब्जे से एक चाकू , आरोपी दिनेश के कब्जे से एक गुप्ती, तथा मोटर सायकल चला रहे अजय के कब्जे से उपरोक्त मोटर सायकल जो कि इसने जिला उज्जैन से चोरी की थी जो बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि संतोष यादव, के विरूद्ध थाना हरदा में नकली नोट, हत्या, लूट, आदि के कुल ७ प्रकरण पंजीबद्ध है, विगत सात माह पूर्व हरदा में इसने किसी लडकी की हत्या कर दी थी, घटना के समय से ही संतोष फरार था, इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस हरदा को दे दी गई है, जिसे लेने के लिये हरदा पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी कई संघीन वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

कुख्यात गुण्डा रासुका के तहत निरूद्ध

पुलिस बांणगंगा द्वारा दिनांक १९/०१/२०१० को कुख्यात गुण्डा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया है।आरोपी पिन्टू उर्फ सज्जनसिह की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा इसको एक वर्ष की अवधि के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है, ज्ञात हो कि आरोपी के विरूद्ध २१ प्रकरण विभिन्न न्यायालय मे विचाराधीन है, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, लडाई झगडे, २५आर्म्सएक्ट, अवैध वसूली, जबरन कब्जा करना आदि है। पुलिस बाणंगगा द्वारा दिनांक १९/०१/२०१० को कुख्यात गुण्डा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे रखने हेतु सेन्ट्रल जैल भोपाल भेजा गया है।

०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित आठ गिरफ्तार

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को न्यू बोहरा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गांधीनगर इन्दौर निवासी शेलेन्द्र पिता रतनलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ हजार ६०० रूपये कीमत की १८ बोरियों मे भरी ७२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को बिचोली हप्सी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सरदार पिता मांगीलाल (४०), तथा भूरी टैकरी इन्दौर निवासी विजय पिता नारायण (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को पोल्ट्री फार्म के सामने सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम दतोदा के रहने वाले मोहनसिह पिता जालमसिह (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम खुर्दा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सैलिक्स पिता मायकल क्रिश्चन (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम कजलाना से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता तुलसीराम (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम नायता मुण्डला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गब्बर पिता कादरखां, तथा सहजाद पिता हाकमखां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ७७५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप, उत्तम, मुरली, तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को नन्दानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोनू, चन्दरसिह, दिनेश, चवेतन, तथा दिलीपसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को गंजीकम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चिमनबाग इन्दौर निवासी सुन्दरसिह पिता हरीसिह पंवार (६४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को श्यामाचरण शुक्लानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मनोज पिता संतोंष शिन्दे (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को नेहरू पार्क इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सिन्धी मोहल्ला पीथमपुर निवासी उजहरखान पिता मतीन खां (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को लाबरियाभैरू इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले गोलू पिता रामू बरमुुण्डा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को सिरपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गीतानगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता नन्दकिशोर (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, January 19, 2010

सगाई तुडवाने हेतु अपनी ही कोचिंग की छात्रा के ससुराल अनावश्यक मैसेज भेजने वाला संचालक गिरफ्तार

पुलिस वी.केयर,फॉर,यू. प्रभारी दीपिका शिन्दे को आज दिनांक १९ जनवरी २०१० को आवेदक संतोष मरमट ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी की सगाई जहां हुई है, उन्हे कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन से मैसेज कर लडकी के बारे मे अनावश्यक बातें लिखता है, जिससे कि वह सगाई टूट जाऐ। पुलिस की वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी दिपिका शिन्दे , प्रधान आरक्षक बालकिशन, आरक्षक दीपक यादव व महिला आरक्षक माया डाबी द्वारा कार्यवाही करते हुए मैसेज करने वाले आरोपी दीपक पिता रामलाल मरमट (२८) निवासी ३६५कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि आरोपी दीपक कुलकर्णी का भट्टा स्थित ज.ेएम.एस. स्टडी सेन्टर के नाम से कोचिंग चलाता है, लडकी उसकी कोचिंग की छात्रा है। पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. द्वारा आरोपी दीपक को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा भेजा गया है।

१२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२१ गिरफ्तारी व २८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१२ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को ग्राम अर्जुन बडोदा सोनी पेट्रोल पम्प के पास क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही अर्जुन बडोदा निवासी सोहनसिह पिता लालसिह भिलाला (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को ग्राम कोदरिया लोधी मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम गवाडी भील निवासी गुड्डा पिता ज्ञानसिह (१८), तथा राजेश पिता रामकरण (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त दो जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पाटनीपुरा इन्दौर निवासी बलराम पिता नारायण (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को लालगली कार्नर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही परदेशीपुरा के रहने वाले दिलीप पिता हीरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ जनवरी २०१० को राजमोहल्ला महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजमोहल्ला महू निवासी विक्की पिता भोलाराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।पुलिस महू द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, January 18, 2010

कॉग्रेस ÷÷ई'' राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री राहूल गॉधी के नगरागम व्यवस्था हेतु यातायात का विषेष प्रबन्ध

दिनांक १९जनवरी-२०१० को कॉग्रेस ÷÷ई'' पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा सांसद श्री राहुल गॉधी इंदौर नगर आगमन तथा उनके खण्डवा रोड़ विष्वविद्यालय कार्यक्रम को को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग व्दारा विषेष यातायात प्रबन्ध किये गये है । श्री राहुल गॉधी १२.१५ पर एयरपोर्ट पर पहुॅचेगें जहॉ से उनका का काफिला एयरपोर्ट से व्ही.आय.पी.रूट नम्बर-१ होकर किला टर्निग,मरीमाता चौराहा, भण्डारीमील, राजकुमारब्रिज,गॉधीचौक,नेहरूप्रतिमा,व्हाईटचर्च,जीपीओ,नौलखा,भॅवरकुॅआ, से खण्डवा रोड़ विष्वविद्यलाय कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचेगें, बाद कार्यक्रम इसी मार्ग व्ही.व्ही.आय.पी.का विष्वविद्यालय खण्डवा रोड़ से एयरपोर्ट प्रस्थान के लिये सुनिष्चित किया गया । दोपहर १२ बजे से ३ बजे तक व्ही.आय.पी.रूट नम्बर-१ पर यातायात विभाग व्दारा विषेष यातायात पॉईन्ट के साथ ही साथ उनके आवागमन के दौरान इस मार्ग पर यातायात रोकने की व्यवस्था की गयी है,ताकि आमजन को कम से कम परेषानी हो । नगर के आम वाहन चालकों एवं विषेष रूप से षिक्षण संस्थानो से जुड़े वाहनों के चालको से अपील है कि व्ही.व्ही.आय.के आगमन एवं प्रस्थान का समय पूर्व मे ंध्यान में रखकर वैकल्पिक मार्गो पर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें ।

जबरजस्ती मकान पर कब्जा करने व मारपीट करने के मामले मे तीन गुण्डे गिरफ्तार

पुलिस बांणगंगा द्वारा दिनांक १७/०१/२०१० को अभयकुमार पिता गणेशराय निवासी भागीरथपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर राहुल उर्फ बट्का पिता परमानन्द कोरी , विजय उर्फ काला पिता किरणसिह, तथा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनो आरोपियों द्वारा अभयकुमार के घर मे घुसकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी व उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहा। पुलिस बांणगगा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीनो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तथा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई हैं। ज्ञात हो कि ७ जनवरी २०१० को भी उपरोक्त आरोपियो ने फरियादी अभयकुमार के साथ मारपीट कर मकान मे ताला लगा दिया था, उस समय पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया था, उसके उपरान्त दिनांक १५ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा निवासी निर्मला बाई के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी व उसके मकान पर कब्जा करना चाहा था। पुलिस बाणंगगा द्वारा तीनो आरोपिया को हिरासत मे लेकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, १५ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१९ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच गिरफ्तार


पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम बडिया कीमा आरोपी के फार्म हाउस खुडैल में अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बडी भमौरी निवासी आनन्द पिता रामनन्द चोैधरी (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० हजार रूपये कीमत की २० बोरियों मे भरी ७८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम बछोडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता कनीराम (४०), तथा ग्राम नौलाना निवासी अमरसिह पिता रामगोपाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ बाटल २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम कजलाना सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता तुलसीराम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को ग्राम नेहरूवन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले केसरसिह पिता दुर्गाप्रसाद (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १९ जुऑरी गिरफ्तार

 पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को लोधी मोहल्ला मन्दिर के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप, अनिल, जितेन्द्र, राहुल, महेश, अशोक, शौरभ, तथा राजेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नो हजार २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को नाले के पास बिलावली तालाब के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भूपेश, सुनील, लालाबाथम तथा सोहन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को कन्नू पटेल की चाल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले उमेश, विजय, तथा रूपसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ जनवरी २०१० को अजनोद कछालिया मार्ग से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेश, गणेश, कमल, तथा राधेश्याम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को गोटू महाराज की चाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले हेमराज पिता धनराज (२६) तथा लाला का बगीचा इन्दौर निवासी ललित पिता किशोर (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को नील कमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सोमनाथ की चाल इन्दौर निवासी संजय पिता अभिमन्यू कुशवाह (२०), सिद्धनाथ पिता सुरेश वानखेडी (२०), चेतन पिता पे्रमसिह (१८), तथा न्यू पलासिया निवासी करण पिता नन्दकुमार मराठा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन छुरा व एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १७ जनवरी २०१० को गीतानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही चन्दननगर इन्दौर निवासी जब्बार पिता इस्माइल (२०) तथा रानी पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी नदीम पिता मोहम्मद सलीम (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, January 17, 2010

दो वाहन चोर गिरफ्तार ०६ मोटर सायकलें बरामद

पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकज पान्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज एस. एम. जेदी व उनकी टीम के आरक्षक महेन्द्र त्रिपाठी ,मंगेश, शान्तीलाल पटेल, दिनेश त्रिपाठी तथा उमेश द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान व्हाइट चर्च चौराहे से चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे दिनेश पिता रतनलाल मालवीय निवासी ग्राम पेड़मी थाना खुडेल, हाल मुकाम शिवनगर इन्दौर तथा श्याम पिता प्रहलाद निवासी यशोदानगर इन्दौर को पकड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चोरी की ०६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत एक लाख ५० हजार रूपये बताई गई है, उपरोक्त वाहन इन्होने इन्दौर शहर के थाना पलासिया, संयोगितागंज, एमआयजी, व जूनीइन्दौर, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद की गई मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी पूर्व मे भी वाहन चोरी के मामलों मे पकड़े जा चुके है, दोनो आरोपी मोज मस्ती के लिए वाहन चुराते थे जब इनका मन भर जाता तो उक्त वाहन को कहीं भी रास्ते मे छोड़ देते थे । पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

६ आदतन अपराधी एवं ९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से शराब सहित आठ गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय पिता चरणसिह राठौर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से आठ हजार ४०० रूपये कीमत की २८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को अभिलाषा नगर नेमावर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता परमानन्द (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ७२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को ग्राम यशवन्त सागर तालाब की पाल पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिपलोदा निवासी लाखनसिह पिता बद्रीलाल, बाबू पिता कनीराम, सत्यनारायण पिता रावजी कालोता, तथा बासुदेव पिता चैनसिह कालोता को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ३०० रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को गाडरा खेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोलू पिता पुरूषोतम (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को बिनोबानगर धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मनसुखलाल पिता गयाप्रसाद पासी (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को गौरीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोनू , गोपाल, संजय, तथा नवीन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोहर, कुन्जीलाल, दशरथ, पे्रमनारायण, मनोहर, तथा दिलीप को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को जगजीवनराम नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी राहुल पिता मुन्नालाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम पालिाया के रहने वाले दिनेश पिता शिवाजी (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, January 16, 2010

वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार १६ मोटर सायकलें बरामद

पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडकर बडी सफलता अर्जित की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री सत्येन्द्र शुक्ला ,एसडीओपी महू श्री मनीष खत्री ,डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मन्जुलता खत्री के निर्देशन में थाना खुडैल व थाना किशनगंज पुलिस की संयुक्त दस्ते ने वाहन चोर गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी खुडैल ओ.पी.मिश्रा , थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद द्वारा वाहन चोर रविन्द्र पिता हरीसिह सेंधव (२२),निवासी ग्राम बामनखेडी थाना बांगली जिला देवास तथा आरोपी जितेन्द्र पिता मोहनसिह ठाकुर (२५) निवासी इस्लामपुरा थाना बागली जिला देवास हाल कालानीनगर इन्दौर को पकडा, व पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत पॉच लाख रूपये बताई गई है, जो इन्होने इन्दौर शहर के थाना भवॅरकुआ, संयोगितागंज, एमआयजी, एम.जी.रोड, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस थाना संयोगितागंज से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेएम/९४७४, एमपी-०९/एलबी/००८६, एमपी-०९/एलएच/४३१६, एमपी-१०/ई/३२२७, तथा भवॅरकुआ थाना क्षैत्र से चुराई गई मोटर सायकल एमपी-०९/जेबी/७८६० भी बरामद की गई है, शेष मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस खुडैल व किशनगंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है। दोनो वाहन चोरो को पकडने में उपनिरीक्षक परमार, सउनि.गेहलोद, द्धिवेदी,प्रधान आरक्षक ब्रम्हानन्द, जितेन्द्र मिश्रा, अनुरूद्धसिह,कमलसिह, मेहताबसिह, धनसिह, तथा आरक्षक मुकेश नागर , योगेश,विनोद सिह तथा सजय का सराहनीय योगदान रहा है।

०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ८८ गिरफ्तारी व २१६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

२२ आदतन अपराधी एवं २८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से शराब सहित सात गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम आठ मील खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली कमलाबाई पति छगनलाल (५५) तथा मुण्डला तेजकरण निवासी बहादुरसिह पिता घीसाजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को महूनाका चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बारहभाई मोहल्ला निवासी सोनू पिता जीवनलाल पटेरिया (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता मोहनलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को ग्राम कांकरिया हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम खुर्दी खेडी निवासी पे्रमनारायण पिता भवॅरलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को लाबरिया भैरू चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले हिम्मतसिह पिता खज्जूलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को निरजंनपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दिलीप पिता खण्डेराव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से भांग ले जाते हुए दो युवक गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कण्डेलपुरा तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ल जाते हुए शिवाजीनगर मालवामील इन्दौर निवासी ऋषीराज पिता संज्जनसिह (२३), तथा नीरज पिता गोपाल (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ किलोग्राम सुखी भांग कीमती एक हजार ५०० रूपये की बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को जगजीवन राम नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र, ललित, प्रकाश, तथा अजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को नई आबादी हतोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शरद तथा भोलाराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त विजयनगर इनदौर निवासी हेमन्त पिता दशरथ (३२), तथा मोतीतपेला इन्दौर निवासी नरेश पिता जगदीश (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०१० को हीरानगर कलाली के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त नन्दानगर इन्दौर निवासी राकेश पिता रघुवीरसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को दीपमाला ढाबा के सामने बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १७ बी साईनाथ कालोनी इन्दौर निवासी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सलीम (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को हाट मैदान महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजेन्द्रनगर इन्दौर निवासी संतोष पिता दिलीप मराठा (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कालानीनगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही धर्मराज कालोनी इन्दौर निवासी सोरभ पिता अशोक वर्मा (२६)तथा विजयश्रीनगर इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता सीताराम (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाक व एक छुरा बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को उषानगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही महावरनगर इन्दौर निवासी मनोहर पिता दयाराम तथा गोपाल पिता राधाकिशन (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक चाकू बरामद किया। पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता छीतरसिह पारदी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक एक तलवार बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १५ जनवरी २०१० को कालाली के पास धार रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजनगर इन्दौर निवासी सूरज पिता सुभाष सौंलकी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बरछी बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, January 15, 2010

इनकम टेक्स का फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

१. व्यापारी अजय अग्रवाल से धमकाकर वसूले नौ लाख रूपये ।
२. आरोपी में से एक जी.पी.ओ. का कर्मचारी ।
३. बुरहानपुर व इंदौर में पूर्व में भी वारदात करना स्वीकारा ।
फर्जी पुलिस/इनकम टेक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह की पतारसी करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक श्री संजयराणा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव व पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध) श्री मकरंद देउस्कर को दिये थे । इसी कडी में फरियादी अजय अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक से मिले व उन्हें शिकायत किया कि उन्हें विजिलेंस अधिकारी होने का भय बताकर अज्ञात बदमाशों ने नौ लाख रूपये ठग लिऐ है इस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल पतारसी के निर्देश दिये गये थे । श्री मकरंद देउस्कर ने अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । श्री तिवारी ने उप पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्रसिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराज सिंह भदौरिया एवं आर. ओमप्रकाश तिवारी ,दीपक पंवार ,रज्जाक खान ,विजयसिंह एवं मनीष जाट को अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु लगाया तब इस टीम ने अपना जाल बिछाकर पतारसी की तो जानकारी मिली कि दिनांक ८/१/१० को सुबह सफेद रंग की इनोवा पर लाल बत्ती लगाकर वल्लभ नगर के दो व्यक्ति पलासिया तरफ दिखे थे तब क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जाल बिछाकर व्यापारी बनकर फर्जी विजिलेंस अधिकारी को और पैसे देने का लालच दिया तो दो फर्जी विजिलेंस अधिकारी लालच में आकर पुलिस के जाल में फंस गया । प्रारंभिक पूछताछ पर उक्त दोनों बदमाशों से रोचक जानकारी प्राप्त हुई । बदमाशों ने अपना नाम १. राकेश पिता जयराम बुंदेला उम्र ३१ साल निवासी ५७ न्यू देवास रोड़ वल्लभ नगर इंदौर २. संतोष पिता विठ्ठलराव मखर उम्र ३८ साल निवासी १२ पार्क रोड़ वल्लभ नगर इंदौर बताया । संतोष मखर छावनी स्थित जी.पी.ओ. में चपरासी के पद पर पदस्थ है तथा राकेश बुंदेला वाहन चालक है जिसने पूर्व में फरियादी अजय अग्रवाल के यहां भी ड्रायवरी करना बताया इस कारण से राकेश बुंदेला को अजय अग्रवाल के संबध में संपूर्ण जानकारी थी इसी का फायदा उठाते हुऐ राकेश बुंदेला ने अपने साथी संतोष मखर को साथ लेकर अजय अग्रवाल को ठगने का प्लान बनाया तथा प्लान के तहत इनोवा कार ट्रेवल्स से किराये पर ली तथा उस पर लाल बत्ती लगाकर दिनांक ८/१/१० को प्रातः ७.३० बजे अजय अग्रवाल के घर पंहुचे तथा अजय अग्रवाल को बाहर बुलाकर संतोष मखर ने स्वयं को भोपाल का विजिलेंस अधिकारी बताकर धमकी दी कि तुम्हारे घर में दो नंबर के काफी पैसे रखे हुऐ है जिसे जप्त करना है जल्दी निकालकर ले आओ नहीं तो ऐसा केस लगाउंगा कि पूरे परिवार ता उम्र जेल में सडते रहोगे । इस पर फरियादी अजय अग्रवाल काफी घबरा गया तथा उसने घर में रखे नौ लाख रूपये नगद निकालकर उसे दे दिये । उस समय राकेश बुंदेला आगे की सीट पर सिर पर टोपा लगाकर मुंह छिपाकर बैठा रहा । आरोपीगणों ने पूछताछ पर बुरहानपुर तथा इंदौर में कई ओर ठगी करना बताया है । जिसकी तस्दीक की जा रही है । आरोपीगणों से अभी तक कुल चार लाख साठ हजार रूपये नगद बरामद हुए है तथा शेष रकम पोस्ट आफिस एवं बैंक में जमा करना बताया है, जिसकी पासबुक बरामद की गई है । प्रकरण में इनोवा वाहन चालक विमल पटेल निवासी अजनोद की भूमिका की तस्दीक की जा रही है ।